Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम में हुई डा.गौर को भारतरत्न दिलाने की मांग

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम में हुई डा.गौर को भारतरत्न दिलाने की मांग


सागर। कांग्रेस सेवादल परिवार की परंपरानुसार हर माह के अंतिम रविवार को ध्वजरोहण और ध्वजवंदन कार्यक्रम और गांधी चौपाल का कार्यक्रम एक साथ शांति होटल के पास,गोपालगंज में संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण कार्यक्रम महिला कांग्रेस की अध्यक्षा महजबीन अली के कर कमलों से पूर्ण हुआ। इस अवसर पर महजबीन अली ने कहा कि मैं गौरवान्वित हूं कि सेवादल परिवार ने मुझे यह मौका दिया और साथ-साथ उन्होंने नफरत की राजनीति करने वालों पर जमकर प्रहार किया।ध्वजवंदन कार्यक्रम के आयोजक सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक सुनील जैन ने डा.सर हरिसिंह गौर को भारतरत्न दिलाने के लिये 26 नबंवर तक सभी कांग्रेसियों से संघर्ष करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी कांग्रेस जनों ने सहर्ष स्वीकार किया।
आज के ध्वजवंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र सुहाने,अमित दुबे रामजी, अंकलेश्वर दुबे, सुरेंद्र चौबे, रमाकांत यादव, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, रामकुमार पचोरी,महेश जाटव,राहुल चौबे,प्रदीप गुप्ता, शैलेंद्र तोमर,अवधेश तोमर,विमल जैन,शरद पुरोहित,हेमराज रजक, अभिषेक गौर,रजिया खान,पार्षद नीलोफर अंसारी,ताहिर खान,रिचा सिंह, डा. सी.वी.तिवारी,अभिनव मिश्रा,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव, कल्लू पटैल,आनंद हैला वसीम खान,चमन अंसारी, बृजेन्द्र

 नगरिया,राजेश उपाध्याय,उमर खान, जमना सोनी,अनिल सोनी,संजय सहारा, सुनील पावा,लल्ला यादव,सागर साहू, अंकुर यादव,सुमित तिवारी ,अमजद, अशहर,आरिस,राजी, बिट्टू पांडे, बाबी, मोनू,लकी पठान, जावेद मौला,बज्जू, चंद्रभान अहिरवार,संध्या राजपूत,कुर्शीदा बेगम,ऊषा खान,रविया खान,अर्चना कन्नौजिया,हनी खान,गीता अहिरवार, फेमिदा खान, कहकशां, मोहिनी ठाकुर, नहिम बानो,फरिन खान,लक्ष्य कन्नौजिया आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


_______________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : गांधी चौपाल का हुआ आयोजन



SAGAR : गांधी चौपाल का हुआ आयोजन


सागर। गांधी चौपाल का गोपालगंज में आयोजन किया गया । विदित है कि गांधी चौपाल प्रदेश भर में 2 अक्तूबर गांधी जयंती से 30जनवरी तक हर गांव, कस्बें-गली-मोहल्ले में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के आह्वान पर और गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता की मंशानुरूप आयोजित की जा रही है।
गांधी चौपाल का संचालन सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने किया। सर्वप्रथम बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
चौपाल में राष्ट्रपिता बापू के भजनों से वातावरण गांधीमय हो गया।सागर शहर के गांधी चौपाल के प्रभारी और कार्यक्रम के आयोजक अमित दुबे रामजी ने कहा कि तानाशाही और गोडसेवादी ताकतों से लडने के लिये गांधी के दिखाये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।


चौपाल में पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा सरकार तोड़ने का काम करती है और कांग्रेस हमेशा से ही जोड़ने का काम करती है,राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख करते हुये उन्होंने बताया कि देश सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही आगे बढ़ सकता है। अधिवक्ता अंकलेश्वर दुबे ने इस मौके पर गांधीवादी नेता स्व.विठ्ठल भाई पटेल का स्मरण करते हुये नशामुक्ति,देश में एकता-अखंडता पर गांधी जी के सिद्धांतों का उल्लेख किया।
चौपाल को रमाकांत यादव, सुरेंद्र चौबे, आशीष ज्योतिषी,विमल जैन, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,अभिनव मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।चौपाल कार्यक्रम का आभार स्थानीय पार्षद रोशनी वसीम खान ने माना।
कार्यक्रम में सुरेंद्र सुहाने, सिंटू कटारे, रामकुमार पचोरी,महेश जाटव,राहुल चौबे,प्रदीप गुप्ता, शैलेंद्र तोमर,अवधेश तोमर,शरद पुरोहित,हेमराज रजक, अभिषेक गौर,रजिया खान,पार्षद नीलोफर अंसारी,ताहिर खान,रिचा सिंह,डा. सी.वी.तिवारी,नितिन पचौरी, प्रीतम यादव, कल्लू पटैल,आनंद हैला वसीम खान,चमन अंसारी, बृजेन्द्र नगरिया,राजेश उपाध्याय,उमर खान, जमना सोनी,अनिल सोनी,संजय सहारा ,सुनील पावा,लल्ला यादव,सागर साहू, अंकुर यादव,सुमित तिवारी, अमजद, अशहर,आरिस,राजी, बिट्टू पांडे, बाबी ,मोनू,लकी पठान, जावेद मौला,बज्जू, चंद्रभान अहिरवार,संध्या राजपूत,कुर्शीदा बेगम,ऊषा खान,रविया खान,अर्चना कन्नौजिया,हनी खान,गीता अहिरवार, फेमिदा खान, कहकशां, मोहिनी ठाकुर,नहिम बानो,फरिन खान,लक्ष्य कन्नौजिया आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Share:

सदगुरु कबीर महामहोत्सव पंच दिवसीय संत समागम साधना शिविर 04 से 08 नवम्बर तक सागर में

सदगुरु कबीर महामहोत्सव  पंच दिवसीय संत समागम साधना शिविर 04 से 08 नवम्बर तक सागर में


सागर। सत्येश्वर सद्गुरु कबीर साहेब के सत्यदर्शन को उद्घाटित करने के लिए
कबीरदर्शनाचार्य परम पूज्य आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में सद्गुरू कबीर ज्ञानाश्रम परकोटा एवं सद्गुरू कबीर धाम सागर ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में सागर शहर में दिनाँक 04 से 08 नवम्बर 2022 तक पंच दिवसीय विराट सद्गुरू कबीर महा महोत्सव सत्संग समारोह एवं "सद्गुरु कबीर भजनावली पुस्तक" का विमोचन कार्यक्रम  सद्. कबीरधाम, कबीरचौक, राजघाट रोड, सागर में आयोजित किया जा रहा है। इस महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के संत शामिल होंगे। इसके आयोजक विधायक शैलेंद्र जैन है।


आध्यात्म ही जीवन में शांति लाता है

आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब  ने मिडिया को बताया कि यदि विचारो की गहराई से देखा जाए तो मनुष्य सुख शांति की खोज में है। दो धाराएं है विज्ञान वादी और आध्यात्मिक है। आध्यात्मिक धारा धीमे है लेकिन सार्थक है।  दोनो की समीक्षा करे तो विज्ञान की भौतिकवादी धारा सुख दे सकती है लेकिन शांति नहीं। भौतिक विकास किया है तो विनाश भी हो रहा ही। अध्यर्मिक मूल्य नहीं होंगे तो समाज नष्ट हो जायेगा। आध्यात्म अहम है।  उन्होंने कहा कि इसको हटाकर नहीं चल सकते है। आध्यात्मिक मूल्यों वाले शासक अमर है। उनको समाज में आज भी याद किया जा रहा है। भौतिक विकास का बोलबाला है। व्यक्ति का नही हो रहा है।व्यक्ति के निर्माण के लिए आध्यात्मिक मूल्यों की जरूरत है। मानवीय मूल्य की प्रगति के लिए साधु संतो ने काम किया है। कबीर का दर्शन अध्यात्म का मुकुट है। उनका दर्शन सर्वोपरि है।  यह आयोजन बहुउद्देशीय है। 

ये संत आयेंगे आयोजन में :  पांच दीनी आयोजन में ये संत आयेंगे: परम पू. चरणदास जी बापू (सौराष्ट्र),पू. आचार्य विचार दास जी साहेब (उ.प्र.),पू. महंत श्री आनंददास जी साहेब (चित्रकूट),पू. आचार्य श्री मंगल साहेब (छ.ग.)पू. म. श्री शिवमुनी साहेब (वाराणसी) पू. म. श्री आधार दास साहेब (वाराणसी),पू. म. श्री सुनीलदास साहेब (हरयाणा) ,पू. म. श्री रविन्द्र साहेब, आगरा (उ.प्र.),संत साध्वी मायादेवी जी (उज्जैन) आदि विभिन्न क्षेत्रों से पूज्य संत महापुरूष पधार रहे हैं।


▪️आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब से आशीर्वाद लेते हुए तीनबत्ती न्यूज.काम के एडिटर विनोद आर्य


ये होंगे आयोजन : 
04 नवम्बर से प्रातः 10 बजे से द्वीप प्रज्वलित कर सत्संग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा।
05 नवम्बर को संस्कार साधना शिविर के साथ-साथ बच्चों में, युवाओं में प्रतिभा जागरण हेतु आध्यात्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।
06 नवम्बर शासन प्रशासन से जुड़े मंत्रीगण एवं नगर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अंतर्गत सागर शहर के सभी धर्मों के धर्माचार्यों का संत समागम भी किया जायेगा। 

इनका होगा समागम

जिसमें विशेष रूप से प.पू. अनंतश्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज, रावतपुरा सरकार, श्री श्री 108 म. श्री घनश्यामदास जी महाराज, रामबाग मंदिर,श्री श्री 108 म. श्री राधारमण दास जी महाराज, राजघाट मंदिर, श्री श्री 108 म. श्री रामाश्रयदास जी महाराज, केरबना मंदिर श्री श्री 108 म. श्री नरहरिदास जी महाराज, वृंदावनबाग मंदिर, श्री श्री विपिन बिहारी जी (साथी जी) महाराज श्री श्री ज्ञानी जी गुरूद्वारा श्री गुरूसिंध सभा, भगवानगंज
श्री श्री महंत माता कौशिल्या जी, श्री गुरूद्वारा साहिब, सिंधी कॉलोनी श्री श्री स्वामी ध्यानेश्वर सरस्वती जी (डॉ. विष्णु आर्य) आदि उपस्थित रहेंगे ।
 
यू
इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान तथा स्वच्छ पर्यावरण के अंतर्गत प्लास्टिक निषेध कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। सद्गुरू कबीर आश्रम सागर के आचार्य पू. रामजीवन शास्त्री साहेब जी द्वारा सम्पादित सद्गुरू कबीर भजनावली पुस्तक का प्रकाशन कराया गया है, जिसका भव्य रूप से विमोचन दिनांक- 06 नवम्बर को शायं 4 बजे से किया जायेगा। 

ये होंगे मुख्य अतिथि के रूप में
पांच 
दिवसीय आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भूपेन्द्र सिंह ,मंत्री-नगरीय विकास एवं आवास, गोविंद सिंह राजपूत ,मंत्री- राजस्व एवं परिवहन राजेन्द्र सिंह, मोकलपुर  उपाधक्ष खनिज एवं विकास निगम, राजबहादुर सिंह सांसद गौरव सिरोठिया ,जिलाध्यक्ष- भाजपा, प्रदीप लारिया ,विधायक नरयावली ,श्रीमति संगीता सुशील तिवारी महापौर, वृंदावन अहिरवार ,निगमाध्यक्ष,हीरासिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष,  पी. एल. तंतुवाय ,विधायक हटा,विशेष अतिथि के रूप में नारायण कबीरपंथी, पूर्व मंत्री , लक्ष्मीनारायण यादव, पूर्व सांसद, डॉ. जी. एस. चौबे, विभाग संघचालक R.S.S रजनेश हरवंश सिंह , पूर्व विधायक केवलारी, दीपक आर्य , कलेक्टर सागर, एसपी तरुण नायक, चंद्रशेखर शुक्ला, आयुक्त, न.नि. ,प्रो. डॉ. चंदा बैन, हिन्दी विभागाध्यक्ष, वि.वि. सागर,प्रो. डॉ. आनंद एम. त्रिपाठी, संस्कृत विभा. वि.वि. सागर ,पार्षद शैलेंद्र ठाकुर,पार्षद धमेंद्र खटीक सेठ श्री टीकाराम जी, उद्योगपति- सागर है। 


कबीर दर्शन पर भजन होंगे

इस महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के संत विद्वानों द्वारा कबीर दर्शन पर सत्संग होगा तथा आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा बुंदेलखंडी, मालवी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती शैली के कबीर भजनों का आनंद भी प्राप्त होगा। जिसमें श्री भेरूसिंह जी चौहान (इंदौर) श्री हरगोविंद विश्व, श्री गजाधर सागर श्री शिवरतन यादव , श्री देवीसिंह राजपूत, श्री देवकीनंदन  सकवार, श्री जयंत विश्वकर्मा , श्री दिनेश तंतुवाय, श्री ऋषि जयंत विश्वकर्मा  (सागर) आदि आकाशवाणी-दूरदर्शन के कबीर भजन गायक कलाकार होंगे।
इस अवसर पर सद्गुरु कबीर वांग्मय (साहित्य) का विशाल प्रचार केंद्र तथा सद्गुरू कबीर की जीवन लालाओं की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी। दो दिन पूर्व से बच्चों का साधना संस्कार शिविर, युवा कबीर सैनिकों को प्रशिक्षण तथा अंतिम दिन 34 संकल्प के साथ विविध प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किये जायेंगे। सायं 4 बजे से चौका आरती- सत्संग पश्चात् पूज्य साधु-संतों की भेंट विदाई एवं पाँचों दिन समस्ती अखण्ड भोजन भडारा चलता रहेगा।

आयोजन की सहयोगी प्रमुख समिति

सद्गुरु कबीर समाज उत्थान सेवा समिति, छपारा (म.प्र.)
आदर्श संगठन कोरी समाज, सागर (म.प्र.)
सद्गुरु कबीर ज्ञान आश्रम, समाज किरवई (छ.ग.)
सद्गुरु कबीर जन चेतना सत्संग समिति, ललितपुर (झाँसी, उ. प्र.)
सद्गुरु कबीर पंथ प्रचार समिति, भोपाल (म.प्र.)
सद्गुरु कबीर पंथ महासभा, मण्डला (म.प्र.)
सद्गुरु कबीर आश्रम समिति, झरनावाड़ी (गुजरात)
सद्गुरु कबीर सत्संग समिति आगरा (उ.प्र.)
सद्गुरु कबीर आश्रम मुल्ताई समिति
.सद्गुरू कबीर सैनिक सेवार्थी संघ (म.प्र.)
 सद्गुरू कबीर सैनिक सेवार्थी संघ (यू.पी.)
सद्गुरु कबीर सत्संग महिला मंडल मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़, समस्त कबीर प्रेमी गुरूभक्त हंसजन (म.प्र.) 


_________







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


__________
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 तक  

▪️पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
हम अपनी असफलता का ठीकरा समय पर या भाग्य पर फोड़ देते हैं । कहा भी गया है।
कंधों पर उम्मीदों का एक बोझ है साहब, 
हार जाता हूं हर बार, पर जीतना एक रोज है.।

साप्ताहिक राशिफल आपको इसी समय के बारे में बताता है कि इस सप्ताह आपका भाग्य आपकी कितनी मदद करेगा । पंडित अनिल पांडे का आप सभी को नमस्कार । मैं अब आपके सामने 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 की कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी  तक के  सप्ताह की साप्ताहिक राशिफल के बारे में आपको बताऊंगा।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा । इसके उपरांत  मकर कुंभ मीन से होता हुआ 6 नवंबर को रात के 12:30 से मेष राशि में प्रवेश करेगा ।  पूरे सप्ताह सूर्य वृश्चिक राशि में ,मंगल मिथुन राशि में वक्री, बुध तुला राशि में ,गुरु मीन राशि में वक्री, शनि मकर राशि में ,शुक्र तुला राशि में,और राहु मेष राशि में रहेंगे। आइए अब हम राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि 
आप का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । आप दूरदेशी यात्रा पर जा सकते हैं । आपका व्यापार उत्तम चलेगा धन की प्राप्ति होगी कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी भाइयों से संबंध खराब हो सकते हैं । भाग्य आपका साथ देगा । आपके परिश्रम से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं ।
इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 नवंबर लाभप्रद है 5 और 6 नवंबर को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी से करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह मुकदमे में आपकी जीत होगी ।  अगर आप रोगी हैं तो रोग से मुक्ति भी मिल सकती है ।शत्रुओं से संधि होगी । भाग्य आपका अच्छा साथ देगा । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 नवंबर सफलता दायक है ।  31 अक्टूबर को आप कुछ कार्यों में असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का पूरे सप्ताह जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । गलत रास्ते से धन आने का अच्छा योग है । ठीक रास्ते से भी धन प्राप्त होगा ।  आपके संतान की उन्नति हो सकती है । संतान से आपको मदद मिलेगी। छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 31 अक्टूबर तथा 5 और 6 नवंबर लाभदायक है। । 1 और 2 नवंबर को आपके कई कार्य असफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके शत्रुओं का नाश होगा परंतु इसके लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा। आपके पेट और गर्दन में पीड़ा हो सकती है । स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । आप द्वारा सुख की प्राप्ति होगी । कोई बड़ा सामान खरीदा जा सकता है । आपकी आपके कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इस सप्ताह आपका भाग्य आपका बहुत ज्यादा साथ नहीं देगा । इस सप्ताह आपके लिए एक और दो नवंबर उत्तम फलदायक हैं । 31 अक्टूबर तथा 3 और 4 नवंबर को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें ।  गुरुवार को रामचंद्र जी के मंदिर में जाकर उनका दर्शन करें तथा पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके क्रोध में  वृद्धि होगी । भाग्य कम साथ दे सकता है। भाइयों और बहनों के साथ अच्छे बुरे संबंध रहेंगे । संतान से आपको कोई विशेष लाभ नहीं प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 नवंबर उत्तम और लाभकारी है । 1 और 2 नवंबर तथा 5 और 6 नवंबर को आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति होने का बहुत उत्तम योग है । दुर्घटना से बचने का प्रयास करें । आपको अपने पुत्रयों से बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी । अधिकारियों का आपको सहयोग प्राप्त होगा । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके सुख में कमी आएगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 अक्टूबर के दोपहर तक तथा 5 और 6 नवंबर लाभप्रद है । 3 और 4 नवंबर को आप शेयर इत्यादि मैं पैसा ना लगाएं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


तुला राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य के स्थान पर परिश्रम पर ज्यादा भरोसा करें । भाग्य भी आपका ठीक-ठाक साथ देगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । बड़ी गाड़ी ,  मकान या ऐसी ही कोई सुख वर्धक वस्तु आप खरीद सकते हैं। 
मुकदमे में विजय मिलेगी । भाइयों से तकरार होगी ।पेट में पीड़ा हो सकती है । 1 और 2 नवंबर आपके लिए हितवर्धक हैं ।  5 और 6 नवंबर को आपके  कुछ कार्य ही सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी । मुकदमे में विजय प्राप्ति होगी । शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होगी । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य सामान्य है । आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है । आपकी संतान को कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 नवंबर फलदायक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  पूरे सप्ताह विष्णु सहस्रनाम का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि
आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपके पास धन आने का बड़ा सुंदर योग है। संतान से सुख मिलेगा । भाइयों के कष्ट समाप्त होंगे । सन्तान के साथ संबंधों में सुधार होगा । कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । आपके सुख में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए  31 अक्टूबर , तथा 5 और 6 नवंबर लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । अगर प्रमोशन का समय है तो प्रमोशन हो सकता है । आप सुख संबंधी कोई सामग्री क्रय कर सकते हैं। व्यापार में उन्नति होगी । शत्रुओं की पराजय होगी । भाग्य साथ देगा । भाइयों से संबंध खराब हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 1 और 2 नवंबर श्रेष्ठ हैं । 31 अक्टूबर के दोपहर तक का समय आपके लिए कम ठीक  है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर चावल का  दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका था आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । आपके भाग्य में वृद्धि होगी ।  आपका क्रोध भी बढ़ेगा । आपके भाइयों का भला होगा । बहन के साथ आपका संबंध खराब हो सकता है । संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 नवंबर उत्तम है । 31 अक्टूबर के दोपहर के बाद से और 1 और 2 नवंबर को आपको कम कार्यों में सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रहें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि
आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । संतान को कष्ट हो सकता है । भाग्य साथ नहीं देगा । आप दुर्घटना से बचेंगे । आपके पास  धन आने का योग है। आपके सुख में वृद्धि होगी । कार्यालय में आपको परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 31  अक्टूबर के दोपहर तक का समय तथा 5 और 6 नवंबर उत्तम है । 3 और 4 नवंबर को आप कोई भी कार्य करने में सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400




________



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

कैसा रहेगा नया साल 2023 : जाने: मेष, वृष,मिथुन और कर्क राशि का वार्षिक राशिफल▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पांडे

कैसा रहेगा नया साल 2023 : जाने: मेष, वृष,मिथुन और कर्क राशि का वार्षिक राशिफल

▪️ज्योतिषाचार्य अनिल पांडे


नया साल 2023 केसा रहेगा राशियों पर : पढ़े : मेष, वृष,मिथुन और कर्क राशि का वार्षिक राशिफल

 मेष राशि के जातकों का वर्ष 2023 का वार्षिक राशि फल

मेष राशि राशि चक्र की पहली राशि है। मेष शब्द का अर्थ मेढ़ा अर्थात नर भेड़ होता है । इस राशि के तारों को मिलाकर यदि काल्पनिक रेखाएं खींची जाए तो मेढ़े की आकृति बनेगी। इसी आकृति के कारण इस राशि को मेष राशि कहा जाता है। अंग्रेजी में किससे एआईरज (Aries) कहते हैं । यह  शुन्य से 30 अंश तक की होती है । अश्विनी नक्षत्र के चारो चरण , भरणी नक्षत्र के चारों चरण और कृतिका के प्रथम चरण से मिलकर यह राशि बनती है। इस राशि को आज आद्य विश्व तंबूर और आदि नाम भी हैं। 
इस राशि का स्वामी मंगल है। अगर सूर्य इस राशि में निवास करते हैं तो वे उच्च के कहे जाते हैं और अगर शनि निवास करते हैं तो उन्हें नीच का कहा जाता है।  इसका स्वभाव चर है । मेष राशि की प्रकृति  क्रूर है । इस राशि का तत्व अग्नि है ,गुण राजसी  है जाति क्षत्रिय है । यह  रात्रि में बलि होती है । यह पूर्व दिशा की स्वामी है ।  यह राशि पित्त प्रकृति की है।शरीर में शेर और चेहरा पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है । इस राशि के जातक स्वभाव से साहसी ,अभिमानी और मित्रों पर कृपा करने वाले   होते हैं । मेष राशि में उत्पन्न व्यक्ति गंभीर एवं अल्प भाषी , चंचल नेत्रों वाले , धर्म और धन दोनों का मूल्यांकन करने वाले , पाप रहित , राजा को मान्य , जल से डरने वाले , कठोर कार्य करने वाले परंतु विनम्र होते हैं।    इस राशि वालों के लिए शनि बाधक ग्रह होता है । कुंभ राशि बाधक राशि होती है और बृहस्पति इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं। 
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मीन राशि में रहेंगे । 20 अप्रैल  2023 से मेष राशि में गोचर करेंगे । 16 सितंबर 2023 से गुरु मेष राशि में वक्री होंगे तथा 23 दिसंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि वर्ष के प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तथा 20 फरवरी को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 19 जून से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे  । 24 अक्टूबर से शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु वर्ष के प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे । दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को राहु वक्री चाल चलते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मीन राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।


धन उपार्जन:-13 फरवरी से 15 मार्च के बीच में धन आने का  योग बन रहा है ।  अप्रैल ,मई और जून के महीने में भी थोड़ा बहुत धन आ सकता है। इसके अलावा  अगस्त और सितंबर में भी थोड़े धन आने की संभावना है। इसके अलावा जनवरी से लेकर अप्रैल तक  खर्चे अधिक होंगे   । इस वर्ष आपको धन की कमी अप्रैल तक महसूस होगी । जबकि अप्रैल के महीने तक आपके  द्वारा काफी रकम खर्च होगी।
उपाय-आपको प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करना चाहिए ।इसके अलावा गुरुवार का व्रत रखें।

कैरियर:- जनवरी के महीने से आपके कैरियर में   उछाल कायम रहेगा । इस वर्ष आपकी अपने अधिकारियों से लगातार तनाव चलता रह सकता है ।  अक्टूबर के महीने से आपका यह तनाव समाप्त हो सकता है मई जून और जुलाई के महीने में अधिकारियों से आपको थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो सकता है ।
उपाय-इस वर्ष आपको लगातार प्रतिदिन काले कुत्ते को अपने हाथ से रोटी खिलाना चाहिए।

भाग्य:- अप्रैल के बाद आपका भाग्य आपका बेहतर रूप से साथ देगा । परंतु सितंबर 2023 से दिसंबर 2023 तक इस साथ में थोड़ी कमी आएगी । अतः आपको जो भी कार्य भाग्य के भाग्य के कारण नहीं हो रहे हैं उन्हें आप अप्रैल से सितंबर के बीच में करने करने का प्रयास करें । जून और जुलाई के महीने में तथा दिसंबर के महीने में भी आपको भाग्य से मदद मिलेगी
उपाय- किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु की शांति का उपाय करवाएं।

परिवार-परिवार का आशय व्यक्ति का अपना परिवार तथा उसके भाई बहन और माता-पिता होते हैं । मार्च-अप्रैल और भी  में आपका संबंध अपने भाई  से खराब हो सकता है । फरवरी के बाद से आपका अपने बहनों से अच्छा संबंध रहेगा । जुलाई के बाद आपकी संतान  आपका अच्छा सहयोग करेगी ।
उपाय-आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं।
स्वास्थ्य-वर्ष के प्रारंभ में आपके पैर  या पेट में कोई रोग हो सकता है । वर्ष के मध्य और अंत में आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। यह भी संभव है कि किसी कारण बस आपके शरीर से खून बाहर आए जैसे कि आपका कोई ऑपरेशन हो या कोई एक्सीडेंट हो आदि। आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य इस वर्ष गिरावट आ सकती है । इस प्रकार कह सकते हैं कि स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष आपके लिए सामान्य है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप विद्वान ब्राह्मणों से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं।

व्यापार-इस वर्ष व्यापार में आपको अच्छा लाभ होगा । कोई नया व्यापार भी प्रारंभ हो सकता है । व्यापार की दृष्टि से अप्रैल मई तथा  अक्टूबर , नवंबर और दिसंबर के महीने काफी अच्छे हैं । इस वर्ष आपको सरकार से बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलेगी ।
उपाय-आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को गरीब लोगों को कपड़ा या चावल का दान दें।

विवाह-वर्ष 2022 के अप्रैल माह से अविवाहित जातकों के विवाह के बहुत अच्छे अच्छे प्रस्ताव प्राप्त होंगे ।  आपको चाहिए कि आप इन प्रस्तावों पर उचित कार्रवाई तत्काल करें । विशेषकर मई  , नवंबर और दिसंबर के महीने में इस तरह के प्रस्ताव भारी मात्रा में आएंगे । अगर आपकी विंशोत्तरी  दशा ठीक है तो विवाह तय भी हो जाएगा।
उपाय -आपको चाहिए कि घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।

मकान-अप्रैल और मई  के महीने में आपके पास मकान जमीन कार आज खरीदने का अच्छा शुभ अवसर प्राप्त होगा । परंतु इस वर्ष इस तरह के बड़े खर्चे होने की उम्मीद कम है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलानी है। 
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप इस वर्ष गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ प्रतिदिन करें । 


वृष राशि के जातकों का वर्ष 2023 का वार्षिक राशिफल ।

वृष राशि राशि चक्र की दूसरी राशि है। इस शब्द का अर्थ बैल या साढ़ होता है । अंग्रेजी में से (Taurus) कहते हैं इसका विस्तार  30 अंश से 60 तक होता है। कृतिका नक्षत्र की अंतिम तीन चरण , रोहिणी नक्षत्र के चारों चरण तथा मृगशिरा नक्षत्र के पहले दो चरण मिलकर वृष राशि का निर्माण करते हैं इस राशि का स्वामी शुक्र है । राम और चंद्रमा जब इस राशि में गोचर करते हैं तो वे उच्च के कहे जाते हैं । केतू जब इस राशि में गोचर करता है तो वह नीच का कहलाता है । इस राशि का स्वभाव स्थिर है । इसे सोम्य , राशि मानी जाती है। इस राशि का तत्व पृथ्वी है ,गुण राजसी  है जाति वैश्य है । यह रात्रि में बलि होती है । दक्षिण दिशा की स्वामी है । बात संबंधी रोग इसी राशि की वजह से होते हैं ।शरीर में गला और मुख पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। इस राशि के लोग अपने में डूबे रहने वाले विद्या की आकांक्षा रखने वाले तथा अपने कार्य समय से निपटाने वाले होते हैं। सांसारिक कार्यों में दक्ष होते हैं और उनको बुद्धिमत्ता पूर्वक निपटाते हैं। इस राशि में जन्म लेने वाला जातक होगी भोगी दानी पवित्र कुशल महाबली धनवान, तेजस्वी और अच्छे मित्रों वाला होता है । इस राशि वालों के लिए मंगल बाधक ग्रह होता है । वृश्चिक बाधक राशि होती है और शनि तथा शुक्र इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मीन राशि में रहेंगे । 20 अप्रैल  2023 से मेष राशि में गोचर करेंगे । 16 सितंबर 2023 से गुरु मेष राशि में वक्री होंगे तथा 23 दिसंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि वर्ष के प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तथा 20 फरवरी को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 19 जून से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे  । 24 अक्टूबर से शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु वर्ष के प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे । दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को राहु वक्री चाल चलते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मीन राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

धन उपार्जन:-
मां जनवरी फरवरी-मार्च और अप्रैल में तथा सितंबर और अक्टूबर के महीने में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी । अप्रैल के बाद से आपके खर्चे में बड़ी वृद्धि होगी । यह खर्चा किसी शुभ कार्य के लिए होगा । आप अपनी सुख वाली कोई सामग्री खरीद सकते हैं इसके अलावा घर में विवाह का प्रयोजन भी हो सकता है ।
उपाय:-आपको चाहिए कि आप पूरे अप्रैल के बाद पूरे वर्ष भर राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें

भाग्य-वर्ष के प्रारंभ में आपको भाग्य से काफी मदद मिलेगी । आपके बहुत सारे कार्य कम परिश्रम से ही संपन्न हो जाएंगे । इसके उपरांत भाग्य से आपको मदद करना कम हो जाएगा । जून 2023 से अक्टूबर 2023 तक आपको केवल अपने परिश्रम पर यकीन करना होगा ।  इस प्रकार भाग्य के सहारे स्थान पर आपको परिश्रम का सहारा ज्यादा लेना चाहिए।
उपाय - आपको चाहिए कि आप पूरे वर्ष शनिवार का व्रत रखें और शनिवार को शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना भी करें। नीलम टेस्ट करके भी आप पहन सकते हैं।

कैरियर-वर्ष के प्रारंभ में कार्यस्थल पर आप  पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाएगा परंतु फरवरी महीने से आप अपने कार्यालय के एक चमकते हुए सितारे  कहलाए जाओगे । आपको आपके संस्थान से हटाने का भी कुछ लोग प्रयास कर सकते हैं । ऐसे लोगों से आपको पहले से ही सावधान रहना पड़ेगा। फरवरी से मई तक  अधिकारीगण आप को विशेष तवज्जो देंगे। जून से लेकर अक्टूबर तक अधिकारियों की कृपा दृष्टि आप के ऊपर नहीं रहेगी । अतः इस अवधि में आपको अपने जलने वालों से सावधान रहना चाहिए।
उपाय - आपके शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें तथा कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।

परिवार-वर्ष के प्रारंभ दिनों में आपको अपने माता-पिता से प्रचुर स्नेह मिलेगा । फरवरी महीने  बाद में आपकी माताजी या पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आने के कारण आप सभी परिवार के लोग परेशान हो सकते हैं । माताजी का स्वास्थ्य अगस्त और सितंबर के महीने में अच्छा रहेगा । वर्ष के प्रारंभ में यह संभव है कि आपके भाई बहन आपके साथ पूर्ण सहयोग कर सकते हैं । परंतु अप्रैल के बाद में इस सहयोग में कमी आ जाएगी ।  मार्च और अक्टूबर के महीने में आपकी संतान से आपको अच्छा सुख प्राप्त होगा ।  आपकी संतान के लिए अक्टूबर का माह अच्छा रहेगा ।  
उपाय -  आप को गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए।

स्वास्थ्य- वर्ष के प्रारंभ के दिनों में आपका और आपकी जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । अप्रैल के महीने में आपका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा । 
उपाय - आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें।

व्यापार-आपका व्यापार वर्ष के प्रारंभ के दिनों में थोड़ा धीमा हो सकता है परंतु वर्ष के मध्य से आपके व्यापार में तेजी आएगी। यह भी संभावना है कि आप कोई बड़ा व्यापार प्रारंभ करें या अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए और पूंजी निवेश करें।
उपाय -राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन दिन जाप करें । 

मकान कार जमीन आदि-इस बात की पूरी संभावना है कि इस वर्ष अप्रैल महीने के बाद  वृष राशि के जातक अपनी सुख सुविधा वाली कोई वस्तु कैसे मकान कार एयर कंडीशनर आदि खरीदें। इस बात की ज्यादा संभावना अगस्त और सितंबर के महीने में है
उपाय- आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन प्रातः काल स्नान के उपरांत एक तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर गायत्री मंत्र और सूर्य मंत्र के साथ भगवान सूर्य को जल अर्पण करें।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो भगवान सूर्य को जल अर्पण करना है।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप हर माह के प्रथम सोमवार को भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें।


मिथुन राशि के जातकों का वर्ष 2023 का वार्षिक राशिफल 

मिथुन राशि राशि चक्र की तीसरी राशि है। मिथुन का अर्थ होता है जोड़ा अर्थात स्त्री पुरुष का जोड़ा । अंग्रेजी में इसे जैमिनी (Gemini) कहते हैं । इसका विस्तार 60 अंश से 90 अंश तक है ।  मृगशिरा नक्षत्र की अंतिम दो चरण , आद्रा नक्षत्र के चारों चरण तथा पुनर्वसु नक्षत्र के पहले तीन चरण मिलकर मिथुन राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी बुध है । इस राशि में राहु उच्च का और केतु नीच का होता है । इसका स्वभाव द्विस्वभाव है । मिथुन राशि की प्रवृत्ति क्रूर है । इस राशि का तत्व वायु है ,गुण सात्विक  है जाति शूद्र है । यह रात्रि में बलि होती है । पश्चिम दिशा की स्वामी है ।  यह राशि  त्रिधातु  प्रकृति की है।शरीर में कंधा  छाती और फेफड़े पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है । इस राशि का रंग हरा है । इस राशि के लोग विद्या की आकांक्षा रखने वाले तथा शिल्प कला में प्रवीण होते हैं ।।  इस राशि वालों के लिए सूर्य बाधक ग्रह होता है । सिंह राशि बाधक राशि होती है और बुध तथा शुक्र इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।

वर्ष के प्रारंभ में गुरु मीन राशि में रहेंगे । 20 अप्रैल  2023 से मेष राशि में गोचर करेंगे । 16 सितंबर 2023 से गुरु मेष राशि में वक्री होंगे तथा 23 दिसंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि वर्ष के प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तथा 20 फरवरी को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 19 जून से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे  । 24 अक्टूबर से शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु वर्ष के प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे । दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को राहु वक्री चाल चलते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मीन राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

धन उपार्जन - वर्ष के प्रारंभ से ही आपके पास धन की आवक  रहेगी।  गलत रास्ते से धन आने का योग ज्यादा है । अप्रैल के महीने के उपरांत आने की गति थोड़ी तेज होगी। अप्रैल और मई तथा जुलाई और अगस्त के महीने में आपके पास काफी धन आएगा।
उपाय:-आपको पूरे वर्ष भर पर दिन राम रक्षा स्त्रोत और आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करना चाहिए.।

भाग्य-वर्ष के प्रारंभ में आपको भाग्य से  मदद मिलेगी । बाद में आपके सारे कार्य  परिश्रम से ही संपन्न हो पाएंगे । मार्च से आपका भाग्य कम साथ देगा । आपको अपने परिश्रम पर  विश्वास करना होगा ।  इस प्रकार भाग्य के सहारे केस्थान पर आपको परिश्रम का सहारा ज्यादा लेना चाहिए।
उपाय-हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

कैरियर-कैरियर के क्षेत्र में वर्ष के प्रारंभिक काल खंड ठीक रहेगा।  अगर आपके पास कोई नौकरी नहीं है तो जनवरी फरवरी और मार्च के महीने में आपको नौकरी मिल सकती है । कार्यालय में भी आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी । आपको अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है। कार्यालय में कुछ लोगों से आपकी शत्रुता भी हो प्रारंभ हो सकती है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और गुरुवार को या  प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें।

परिवार-पूरे वर्ष भर माता और पिता जी का आशीर्वाद आप को मिलता रहेगा। पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा माताजी का भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा । नवंबर और दिसंबर के महीने में माता जी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य मार्च के महीने में खराब हो सकता है । अक्टूबर तक आपका अपना भाई और बहनों से टकराव हो सकता है  । नवंबर और दिसंबर के महीने में आपका अपने भाई बहनों के साथ टकराव में  कमी आएगी । अप्रैल और मई तथा अगस्त और सितंबर के महीने में आपका अपने भाइयों से उत्तम संबंध रहेगा । भाई और बहनों से आपको मार्च के बाद कम सहयोग मिलेगा । यह भी संभव है कि किसी भाई या बहन से आपकी लड़ाई भी हो जाए । अतः इस संबंध में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
उपाय-हर बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए।

स्वास्थ्य-सामान्यतया आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पूरे वर्ष उत्तम रहेगा। । अगर आप अस्थमा के रोगी हैं तो आपका स्वास्थ्य भी अप्रैल माह से थोड़ा खराब होना प्रारंभ हो जाएगा।
उपाय-कुएं के कछुए को लाइ खिलाएं।

व्यापार- आपके धन भाव में गुरु चांडाल योग बन रहा है परंतु आपको उसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है गुरु चांडाल योग के दौरान आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है आपको छोटे-मोटे उपाय करने होंगे । गुरु चांडाल योग अप्रैल महीने से प्रारंभ होगा । इसके अलावा जून और जुलाई का महीना भी  आपके व्यापार के लिए ठीक हो सकता है ।
उपाय-गुरु से मजबूत करने के लिए आपको पुखराज की अंगूठी विधि पूर्वक धारण करनी होगी

विवाह-मिथुन राशि के अविवाहित जातकों  के विवाह संबंध  के लिए अप्रैल मई-जून जुलाई और अगस्त के महीने उत्तम हैं । इसके अलावा मई के महीने में भी विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे ।   इस समय इन जातकों के लिए बहुत सारे वैवाहिक संबंध आएंगे उन पर विचार होगा और अगर दशा अंतर्दशा अनुकूल है तो हो ही जाएंगे। 
उपाय -ब्राह्मणों को पीले वस्त्र का और पुखराज की अंगूठी को धारण करें । 

मकान कार और सुख-सुविधा के यंत्र-
मकान कार और सुख सुविधा  की सामग्री जैसे एयर कंडीशनर आदि  जनवरी और  फरवरी में खरीदने का संयोग बन रहा है । अगर आप इसकी प्लानिंग कर रहे हैं तो इस समय यह योजना आवश्यक रूप से पूर्ण हो जाएगी । इसके अलावा मार्च अप्रैल एवं मई 2023 में भी संयोग बन रहे हैं ।
उपाय-हर बुधवार को आपको गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए।

उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको गाय को बुधवार को हरा चारा खिलाना चाहिए।
आपकी सभी तरफ से रक्षा के लिए सभी संकटों से मुक्ति करने के लिए आपको हर् सोमवती अमावस्या तथा हर महीने की पहली अमावस्या को भगवान शिव का रुद्राभिषेक और गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ किसी विद्वान और योग्य ब्राह्मण से करवाना चाहिए। 


_______________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



_______________________

कर्क राशि का वर्ष 2023 का राशिफलर्क राशि के जातकों का वर्ष 2023 का वार्षिक राशिफल 

कर्क राशि राशि चक्र की चौथी राशि है। कर्क का अर्थ केकड़ा होता है । इस राशि का प्रसार 90 अंश से 120 अंश तक होता है । अंग्रेजी में इसे कैंसर (Cancer) कहते हैं । इस राशि को कर्कट चतुर्थ और कुलीर भी कहते हैं । पुनर्वसु नक्षत्र का अंतिम चरण , पुष्य नक्षत्र के चारों चरण तथा अश्लेषा नक्षत्र के चारों चरण मिलकर कर्क राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी चंद्रमा है । इसका स्वभाव चर स्वभाव है । कर्क राशि की प्रकृति सोम्य है । इस राशि का तत्व जल है ,गुण सात्विक  है जाति ब्राम्हण है । यह रात्रि में बलि होती है । यह उत्तर दिशा की स्वामी है ।  यह राशि  कफ  प्रकृति की है।शरीर में हृदय के अलावा,उदर ,सीना और गुर्दे पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के लोग लोगों का स्वभाव भौतिक सुखों में लगे रहना लज्जालु स्थिर गति और समयानुसार निर्णय लेना होता है । इस राशि में जन्म लेने वाला जातक कार्य करने वाला , धनवान , शूरवीर , धार्मिक , गुरु का प्रिय , सिर का रोगी , बुद्धिमान , दुर्लभ शरीर वाला , सभी कार्यों का ज्ञाता , भयंकर क्रोधी , निर्बल , दुखी अच्छे मित्रों वाला होता है । इस राशि वालों के लिए शुक्र बाधक ग्रह होता है । वृष राशि बाधक राशि होती है और मंगल और चंद्रमा इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।

वर्ष के प्रारंभ में गुरु मीन राशि में रहेंगे । 20 अप्रैल  2023 से मेष राशि में गोचर करेंगे । 16 सितंबर 2023 से गुरु मेष राशि में वक्री होंगे तथा 23 दिसंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि वर्ष के प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तथा 20 फरवरी को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 19 जून से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे  । 24 अक्टूबर से शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु वर्ष के प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे । दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को राहु वक्री चाल चलते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मीन राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

धन उपार्जन-
 इस वर्ष आपके पास धन आने का सामान्य योग है। गलत रास्ते से धन आने का योग है ।   जुलाई ,नवंबर और दिसंबर के महीने में अच्छी धनराशि आपको प्राप्त होगी । अक्टूबर तक आपके खर्चे भी बहुत रहेंगे। इस समय आपको संभल कर अपना धन व्यय करना चाहिए।
उपाय-आपको चाहिए कि आप कुए के कछुए को लाई खिलाए और कोढ़ी को दान दें ।

कैरियर-
दूरस्थ स्थानांतरण का योग नहीं है । यह संभव है कि आपका कार्य इसमें बदल जाए।  आप के विवाद बढ़ेंगे । अप्रैल के बाद कार्यालय में आपका रुतबा बढेगा । इस वर्ष आपको बाद विभाग से बचना चाहिए। आप बगैर किसी काम के भी इस वर्ष अपने अधिकारियों से संग्राम कर सकते हैं। अगर आप बहुत दिमाग से बचेंगे वाद विवाद से बचेंगे तो आपका प्रमोशन भी हो सकता है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

भाग्य-
अप्रैल तक आपका भाग्य आपकी लगातार मदद करेगा । अप्रैल माह तक  आप जो कुछ भी प्रयास करेंगे सभी  प्रयास सफल होंगे ।आपको सभी पेंडिंग कार्य को संपन्न करने का प्रयास करना चाहिए। इस प्रकार से कर्क राशि वालों को किसी भी काम को करने के लिए अप्रैल के बाद  विशेष परिश्रम करने होंगे। 28 अक्टूबर के बाद आपका भाग्य आपकी बिल्कुल मदद नहीं करेगा।
उपाय-गुरुवार का व्रत रखें और राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें।

परिवार-
इस वर्ष आपके पिताजी या माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । यह भी संभव है कि आपकी अपने माता पिता जी से कुछ वाद विवाद हो जाए। भाई बहनों से आपके संबंध सामान्य रहेंगे अर्थात जैसे चल रहे हैं वैसे ही रहेंगे। अगर आपके पिताजी या माताजी 70 साल से ऊपर के हैं इस अवधि में आपको उन पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा ।आपको अपने संतान से  सहयोग नहीं मिलेगा । 
उपाय-किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु और केतु के शांति का उपाय करवाएं।

स्वास्थ्य-
इस वर्ष अप्रैल 2023 तक आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । मई 2023  से    स्वास्थ्य में थोड़ी कमजोरी आएगी । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी मई 2023 से जून 2023 तक थोड़ा तक थोड़ा नरम गरम चलता रहेगा । जून 2023  के बाद जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
उपाय-आपको चाहिए कि आप मोती की माला धारण करें।

व्यापार-
फरवरी 2023  में आपका व्यापार अपनी बुलंदियों पर होगा । अगर ग्राहक से ठीक से वार्तालाप करोगे तो आपका व्यापार पूरे साल भर उत्तम रहेगा । इसके अलावा आपका व्यापार मई महीने से धीरे धीरे प्रगति करेगा। यह वर्ष आपके व्यापार के लिए अत्यंत उत्तम वर्ष है । इस वर्ष में आपको चाहिए कि आप अपना व्यापार लगातार आगे बढ़ायें।
उपाय-आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

विवाह-अविवाहित जातकों के लिए जनवरी और फरवरी के महीने अत्यंत उत्तम है। इस  अवधि में विवाह के नए प्रस्ताव आएंगे तथा अगर प्रत्यंतर दशा उत्तम है तो शादी भी हो जाएगी । आपको चाहिए कि आप इस समय अपनी कुंडली को किसी विद्वान ब्राह्मणों को दिखाएं और उसके द्वारा बताए गए उपाय करें।
उपाय-कुंडली की विवेचना के उपरांत विद्वान ब्राह्मणों द्वारा बताए गए उपायों के अलावा जनवरी और फरवरी के महीने में शुक्रवार के दिन आपको मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान देना चाहिए।

मकान-मकान कार और सुख-सुविधा की अन्य चीजें को प्राप्त करने की आपको बहुत इच्छा रहेगी । परंतु अप्रैल के महीने तक यह इच्छा सफल नहीं हो सकेगी ।अप्रैल के बाद अर्थात मई महीने से संयोग बनने प्रारंभ होंगे । अगर आपकी  विंशोत्तरी दशा  अच्छी है  मई से सितंबर 2023 के बीच  में आपकी इच्छा पूर्ण हो सकती है। इसके अलावा नवंबर और दिसंबर महीने में भी सुख सुविधा की बड़ी चीजें खरीदने का संयोग बन सकता है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप गरीबों को सफेद वस्त्र का दान दें ।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो गरीबों के बीच आपको वस्त्र का दान देना चाहिए।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से शनि की शांति का उपाय वर्ष में दो बार करायें ।
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।
______________________

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400
______________________&
Share:

पत्नी को जलाकर मारने वाले पति को आजीवन कारावास


पत्नी को जलाकर मारने वाले पति को आजीवन कारावास

शाजापुर।  न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपी  कामिल खॉ पिता मकबूल खॉ उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नांदनी थाना कालापीपल जिला शाजापुर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवंं 2000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । 
 सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 04/12/2020 को आयशा बी पति कामील खॉ उम्र 27 वर्ष निवासी नांदनी की जलने से जश अस्पलताल शुजालपुर मण्डीप से तहरीर प्राप्त हुई। जिस पर जश अस्पताल पहुंच कर पीडिता आयशा बी के कथन पुलिस ने लिये। पीडिता ने अपने कथन में पति कामिल खॉ के द्वारा जान से मारने की नियत से  माचिस से काडी निकालकर उसके कपडों में आग लगा दी होना बताया जिससे  वह जल गई। मृतिका के कथन के आधार पर थाना कालापीपल पर  अपराध पंजीबद्व किया गया। ईलाज के दौरान दिनांक 08/12/2020 को उसकी मृत्यु होने से धारा 302 भादवि का ईजाफा कर अपराध का अनुसंधान किया गया ।  पुलिस द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान उपंरात सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया । 

माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण में आई अभियोजन साक्ष्य व  तर्को से सहमत होते हुये आरोपी को दोषी पाते हुये दोषसिद्ध किया गया।    
उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी माननीय उपसंचालक ‘’अभियोजन’’ महोदया शाजापुर सुश्री प्रेमलता सोलंकी जी के मार्गदर्शन में  श्री संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की गई । 



Share:

सीएम शिवराज सिंह ने बिजावर में की अनेक घोषणाएं▪️सटई को तहसील बनाया जाएगा,▪️शासकीय कैलेण्डर में मौनिया महोत्सव होगा शामिल▪️पर्यटन स्थल के रूप में घोषित होगा जटाशंकर धाम▪️मुख्यमंत्री ने मौनिया नृतक दलों के साथ नृत्य भी किया

सीएम शिवराज सिंह ने बिजावर में की अनेक घोषणाएं
▪️सटई को तहसील बनाया जाएगा,

▪️शासकीय कैलेण्डर में मौनिया महोत्सव होगा शामिल

▪️पर्यटन स्थल के रूप में घोषित होगा जटाशंकर धाम

▪️मुख्यमंत्री ने मौनिया नृतक दलों के साथ नृत्य भी किया


सागर 29 अक्टूबर 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को छतरपुर जिले की तहसील बिजावर में आयोजित मौनिया नृत्य महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मौनिया महोत्सव बुंदेलखण्ड की संस्कृति को प्रदर्शित करता है। यह महोत्सव हमें आनंद और उल्लास के साथ जीवन जीने का संदेश देता है। मौनिया महोत्सव को शासकीय कैलेण्डर में शामिल किया जाएगा और धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री बिजावर के जानकी निवास मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री राजेश शुक्ला, बड़ामलहरा विधायक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, विधायक चंदला श्री राजेश प्रजापति, पूर्व मंत्री श्रीमति ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति विद्या अग्निहोत्री और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बिजावर में विकास कार्यों के लिए 18 करोड़ की राशि स्वीकृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि सटई को तहसील बनाया जाएगा। शासकीय कैलेण्डर में मौनिया महोत्सव को शामिल कर धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजावर में पुनः सिविल अस्पताल शुरु होगा, आईटीआई, बस स्टैण्ड और स्टेडियम भी बनेगा। उन्होंने सटई के अस्पताल को उन्नयन करने की घोषणा भी की। महाविद्यालय में इसी साल से बी.कॉम और बीएससी की कक्षाएं शुरू होगी। बिजावर में एकलव्य विद्यालय शुरू करने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखण्ड की धरती पर अनेक तीर्थ स्थल हैं। मध्यप्रदेश का केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित कर रुके हुए विकास कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश पर आए गौवंश के संकट का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अधिक से अधिक गौशाला बनाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने समाज से गौ संरक्षण में सहयोग की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि म.प्र. की धरती पर कोई भी गरीब बिना राशन के नहीं रहेगा। अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराकर राहत राशि व फसल बीमा का लाभ दिलाने की उन्होंने घोषणा की। केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री चैहान ने कहा कि जिन किसानों की जमीन भू-अर्जन में आएगी उन सभी को उचित मुआवजा राशि दी जाएगी। गांव-गांव के प्रत्येक घर में पाइप लाइन बिछाकर टोंटीयुक्त नल से पानी दिया जाएगा। इस योजना पर लगातार काम चल रहा है।


श्री चौहान ने बताया कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ कॉलेज में पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी। उन्होंने नागरिकों को दोनों हाथ ऊपर उठवाकर चार महत्वपूर्ण संकल्प दिलवाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी को आने दें, क्योंकि बेटी है तो कल है। मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले को फांसी की सजा दिलाई जाएगी। बिजली और पानी की बचत करें आमजन, नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर अपने गांव को नशामुक्त कराएं तथा कोई भी नशा न करे।
इस अवसर पर विधायक श्री राजेश शुक्ला ने बिजावर विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा सिविल अस्पताल, बस स्टैण्ड, स्टेडियम, आईटीआई, जटाशंकर धाम, कॉलेज में बीकॉम और बीएससी की कक्षाएं, सटई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के संबंध में मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन में श्री मलखान सिंह ने दिया। इसके पहले विधायक श्री राजेश शुक्ला, श्री दिलीप अहिरवार, श्री राकेश पाठक आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया विधायक श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह शॉल श्रीफल भेंट किया तथा उन्हें मोर मुकुट पहनाया। बाद में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मौनिया नृतक दलों के साथ ताल से ताल मिलाकर नृत्य किया। समारोह में 200 से ज्यादा नृतक दल शामिल हुए। अंत में आभार पूर्व राज्य मंत्री श्रीमति ललिता यादव ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री मानवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक श्री पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, श्रीमति रेखा यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमति पूजा आशीष दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी वीर सिंह यादव, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमति अर्चना सिंह, अरविंद पटेरिया, मुकेश चैधरी, श्री करूणेन्द्र प्रताप सिंह, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनुराग, डीआईजी श्री विवेकराज सिंह, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., एसपी श्री सचिन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बिजावर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान  बिजावर के मोनिया महोत्सव में शामिल होने के लिए शनिवार को बिजावर पहुंचे। खजुराहो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा बिजावर हेलीपैड आगमन पर जनप्रतिनिधों सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री श्री  चौहान   का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, श्री राजेश प्रजापति सहित कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेकराज सिंह, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा उपस्थित रहे।             





Share:

गौर जयंती पर सागर का गौरव दिवस मनेगा भव्य रूप में◾आयोजन को लेकर हुई बैठक

गौर जयंती पर सागर का गौरव दिवस मनेगा भव्य रूप में
◾आयोजन को लेकर हुई बैठक


     
 गौर जयंती पर 26 नवंबर को सागर का गौरव दिवस मनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।  इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक श शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रतिनिधि डॉ. सुबोध जैन, कुलसचिव श्री संतोष सहगोरा, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित स्वयंसेवी संस्थाओं राजनीतिक राजनीतिक धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे ।
 26 नवंबर को गौर जयंती के अवसर पर सागर की गौरव दिवस मनाए जाने के निर्णय के उपरांत नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश के बाद शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि गौर जयंती एवं सागर के गौरव दिवस के अवसर पर संपूर्ण बुंदेलखंड के साथ सागर जिले में दीपावली जैसी गौर दिवाली मनाई जाए और पूरे घरों पर रोशनी हो उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोग जो भी हैं। वह सिर्फ डॉ. गौर के कारण हैं जिनके द्वारा अपनी गाढ़ी कमाई से शिक्षा का मंदिर विश्वविद्यालय की स्थापना की। उन्होंने कहा कि गौर जयंती के अवसर पर सात दिवसीय गौर सप्ताह आयोजित किया जाए। जिसमें की विभिन्न प्रकार की विधाओं की कार्यक्रम हो उन्होंने कहा कि डॉक्टर गोर की जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि मैंने भारत रत्न प्रदान करने के लिए लोकसभा में चर्चा के दौरान अपनी बात रखी थी अभी जिस पर निर्णय होना बाकी है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर सहित जिले वासियों की भागीदारी के साथ डॉक्टर को भारत रत्न दिलाने के लिए फिर से कार्यवाही शुरू की जाएगी ।सांसद श्री सिंह ने बैठक के दौरान कहां की सागर जिले के समस्त रेलवे स्टेशनों पर डॉक्टर गौर के छायाचित्र लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मकरोनिया रेलवे स्टेशन का नाम डॉ. हरिसिंह गौर करने के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया है।
 विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि डॉ. गौर की जयंती एवं सागर के गौरव दिवस का आयोजन भूतो ना भविष्यति होगा और यह कार्यक्रम सागर के इतिहास में अपना नाम अंकित कर ऐतिहासिक होगा । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार हमें सागर का गौरव दिवस मनाने का अवसर डॉक्टर गौर जयंती पर प्राप्त हुआ है जिससे पूरा सागर गौरवान्वित है । उन्होंने कहा कि सागर की गौरव दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनजागृति एवं प्रचार प्रसार किया जाएगा ।
       उन्होंने कहा कि गौर जयंती के अवसर पर सागर नगर निगम के 48 वार्डों में क्लस्टर तैयार कर शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि डा. गौर मूर्ति तक पहुंचेगी वहां से विश्वविद्यालय के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि गौर जयंती एवं सागर के गौरव दिवस पर दीपावली के समान गौर जयंती मनाई जाए इसके लिए आज से ही प्रयास प्रारंभ किए जा रहे हैं हम सभी का दायित्व है कि इस में भाग लेकर सागर के गौरव दिवस का कार्यक्रम अभूतपूर्व बनाएं।
         महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि सागर के व्यक्तित्व दिवस को सागर का गौरव दिवस मनाने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसके लिए समस्त शहरवासियों को बधाई ,उन्होंने कहा कि हमें एवं हमारे बच्चों को इतिहास कभी नहीं भूलना चाहिए इतिहास ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है । उन्होंने कहा कि आज डॉ. गौर की जीवनी को न केवल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। बल्कि नगर निगम की 48 भागों में बनाए गए पार्कों में डा. गौर के चित्र के साथ उनकी जीवनी भी अंकित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नगरवासी अपने अपने घरों पर दीपावली की तर्ज पर रोशनी करें नगर निगम के द्वारा संपूर्ण सागर शहर की सजावट की जाएगी ।उन्होंने कहा कि गौरव दिवस के अवसर पर गौर मेला आयोजित होगा जिसमें बुंदेली परिजनों के साथ डॉक्टर गौर के आदर्शों एवं उनके व्यक्तित्व पर आधारित सामग्री को दर्शाया जाएगा ।
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार सागर का गौरव दिवस 26 नवंबर डॉ. गौर की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस को सफल बनाने के लिए आप सभी आयोजन समिति के सदस्य हैं ।उन्होंने कहा कि गौरव दिवस एवं गौर जयंती को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरा सागर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गौरव  दिवस कि आयोजन के संबंध में समितियों का गठन किया जाएगा और इसकी लगातार समीक्षा की जाती रहेगी जिसमें आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा  आयोजित बैठक में डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रतिनिधि डॉ सुबोध जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा 21 नवंबर से 26 नवंबर तक विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं एवं 25 नवंबर को संध्या समय में गौर मूर्ति तीन बत्ती पर दीप प्रज्वलन भी किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्कूल कालेज एवं विश्वविद्यालय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ संतोष सहगोरा ने कहा कि सागर विश्वविद्यालय का नाम पूरे विश्व पटल पर अंकित है और सागर  वासियों को डॉ हरिसिंह गौर के नाम से जाना जाता है । उन्होंने कहा कि गौर जयंती के अवसर पर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को डॉ. गौर रत्न से सम्मानित किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मैत्री क्रिकेट मैच भी आयोजित होंगे ।
 स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी, श्री शैलेंद्र ठाकुर, राजू टंडन, श्री लक्ष्मण सिंह, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. इला तिवारी, डॉ. इमरान सिद्दीकी, डॉ. अमर चंद जैन, डॉ. अमर कुमार जैन, विनोद सनोदिया, पं. शिव नारायण शास्त्री, श्री नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, श्री सतविंदर सिंह दुग्गल, श्री राम प्रसाद विश्वकर्मा, श्री रविंद्र अवस्थी, श्रीमती लवप्रीत सिंह, श्री हेमराज, श्री पप्पू तिवारी, शिवसेना श्री भरत तिवारी ,डॉ. संदीप सबलोक, श्री समीर जैन, डॉ. संजीव शराब, श्री मुकेश साहू पत्रकार, श्री पंकज सोनी, श्री अतुल तिवारी  वरिष्ठ समाजसेवी एवं इंजीनियर फोरम के श्री प्रकाश चौबे, श्री दिलीप मलैया, श्री अजीत कुमार जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों ने अपने अपने विचार रखें।     

गौर  दीवाली के रुप में मनाए गौर गौरव दिवस मंत्री  भूपेंद्र सिंह 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर का जिस प्रकार का गौरव था उसी गौरव को ध्यान में रखते हुए आज हम सागर का गौरव दिवस मना कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दीपावली के त्यौहार पर हम सभी अपने घरों पर रोशनी करते हैं रंगोली सजाते है एवं नए नए परिधान पहनते हैं ,उसी प्रकार 26 नवंबर  हरिसिंह गौर की जन्म जयंती एवं सागर गौरव दिवस के अवसर पर अपने अपने घरों पर रोशनी करें रंगोली सजाएं एवं नए परिधान पहने । उन्होंने समस्त सागर वासियों से अपील की कि डॉ गौर जयंती के अवसर पर सागर गौरव दिवस के लिए आगे आएं एवं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए गौरव दिवस मनाकर सागर को  गौरवान्वित करें।
             
Share:

Archive