SAGAR : कटरबाज गैंग का आतंक, पुलिस ने निकाला जुलूस

SAGAR : कटरबाज गैंग का आतंक, पुलिस ने निकाला जुलूस 


सागर। महानगरों और संगठित गिरोह की तर्ज पर मप्र के सागर में कटरबाजों गैंग सक्रिय है। अब ये गैंग सराफा व्यापारियों के बच्चों को धमकराकर गुंडा टैक्स अर्थात (एक्टॉर्शन मनी) की वसूली कर रहे हैं। करीब छह महीने से ये छोटे व्यापारियों से कटर दिखाकर वसूली भी कर रहे हैं। 
मुंबई के माफिया और उज्जैन के दुर्लभ कश्यप गैंग की तर्ज पर बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय पर अपराधी एक बार फिर सिर उठाने लगे हैं। यहां 0001, 5252 और एक्स एक्स, एक्स करके गिरोह सक्रिय हैं। ये कटरबाज युवाओं की गैंग हैं। इनके निशाने पर सराफा कारोबारी और कारीगर हैं। बाजार में जब-तब कटर अड़ाकर ये वसूली करते भी नजर आते हैं। इनके आतंक और फोन पर मिल रही धमकियों के बाद मामला पुलिस में पहुंचा तो हड़कंप मच गया। रात में दो थानों की पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तर्ज पर 8 कट्टरबाजों को पकड़ लिया और सड़क पर इनका जुलूस निकाल दिया। पूरे बड़ाबाजार और आसपास के इलाको में इनकी गतिविधियां चल रही है। कुछ बड़े लोगो का सरंक्षण भी है। 


मप्र के सागर में इन दिनों कटरबाजों की टीम अब सुनियोजित तरीके से अपराध को अंजाम देने लगी है। बीते दो साल में बड़ा बाजार इलाके में इनका आतंक बना हुआ है। श्रीराम चौक पर चाट-फुल्की, चाय-नाश्ता की दुकानों से जब-तब कटर अड़कार वसूली करते रहे हैं। दर्जनभर से अधिक कटर मारने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अब ये बाकायदा गैंग बनाकर शहर में गुंडा टैक्स की वसूली पर आमदा हो गए। लोगों के चेहरे पर कटर मारने और जान से मारने की धमकी देकर सराफा व्यापारियों और उनके बच्चों को फोन लगाकर धमका रहे हैं। व्यापारी रामस्वरुप सोनी के बेटे अनमोन सोनी ने पुलिस को शिकायत दी है कि कटरबाज गैंग के सदस्य फोन पर धमका रहे हैं और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। 




सराफा व्यापारी संगठित हुए और पुलिस में शिकायत करने पहुंचे थे 

जानकारी अनुसार अनमोल पिता रामस्वरुप सोनी ने कोतवाली तथा शिवा सोनी, उत्कर्ष सोनी सूबेदार वार्ड सहित अन्य कारीगरों ने मोतीनगर थाने में शिकायती आवेदन दिया था। इसके अलावा इन्होंने सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष से मिलकर इस मामले में मदद मांगने पहुंचे थे। जिसके बाद सराफा एसोसिएशन के सदस्य एकत्रित होकर मदद को आगे आए हैं। 

करीब हफ्तेभर से सराफा व्यापारियों के बच्चों और कारीगरों को धमकी मिल रही थीं। एक व्यापारी की दुकान पर जाकर भी कटरबाज गैंग के सदस्य वसूली करने पहुंचे थे, व्यापारी नहीं मिला तो छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देकर आए थे। बीते शाम सराफा में सारे सराफा व्यापारी एकत्रित हुए और उसके बाद सराफा अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे थे। लिखित में दो अलग-अलग आवेदन भी पुलिस को दिए गए हैं। 


पुलिस ने कटरबाजों को पकड़ा और जुलूस निकाल दिया 

शनिवार देर रात पुलिस सराफा व्यपारियों के रुख और आक्रोश को देखकर एक्शन में आ गई। मामले में राजनीतिक लोगों ने भी अधिकारियों को फोन लगाए तो आनन-फानन में मोतीनगर पुलिस ने दो कटरबाजों को उठा लिया, इधर कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बड़ा बाजार के मोहन नगर वार्ड इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए साहू समाज धर्मशाला के पीछे गली से छह कटरबाज गैंग के सदस्यों जिसमें कथित तौर पर एक सरगना भी बताया जा रहा है, उठा लिया। इनका मौके से थाने तक जुलूस भी निकाल दिया गया। पुलिस इन्हें कालर से पकड़कर मारते हुए थाने ले गई थी, ताकि इनकी दहशत कम हो सके। 


सराफा व्यापारियों ने कहा-पुलिस नहीं पकड़ेगी तो हम सबक सिखाएंगे 

सराफा एसोसिएशन की बैठक देर रात बुलाई गई थी। इसमें निर्णय लिया गया कि कटरबाजों के खिलाफ एसोसिएशन का हर एक सदस्य खड़ा है। इस मामले में पुलिस से पीड़ितों द्वारा अलग-अलग शिकायत करने की बात भी कही गई है। करीब घंटे भर तक चली इस बैठक में व्यापारियों और कारीगरों सहित सदस्यों ने कानूनी कार्रवाई के लिए तो कहा ही साथ ही यह भी कहा कि यदि पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती तो इन कटरबाजों को हम खुद सबक सिखाएंगे। यही बात पुलिस के बड़े अधिकारियों के सामने भी कही गई थी, जिसके बाद पुलिस एकदम से एक्शन में आ गई।
Share:

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को मिले भारतरत्न :मंत्री भूपेंद्र सिंह

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को मिले भारतरत्न :मंत्री भूपेंद्र सिंह



खुरई। संतशिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के निर्यातक श्रमण मुनि श्री संभव सागर जी महाराज के ससंघ पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 6 एकड़ भूमि पर तीन करोड़ रुपए लागत से एक विशाल गौशाला निर्माण की घोषणा की है। दो हजार गौवंश की क्षमता वाली यह गौशाला तीन महीने में बन कर तैयार हो जाएगी। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पिच्छिका परिवर्तन समारोह को जीवदया और जीवरक्षा का प्रतीक आयोजन बताया है। मंत्री श्री सिंह ने आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज को भारतरत्न दिए जाने की मांग भी मंच से रखी।



मुनि संघ को श्रीफल अर्पित कर आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के जयघोष के साथ अपना संबोधन आरंभ करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में जाति असंतुलन दूर करने और देश को विभाजित करने वाली ताकतों को खत्म करने की दिशा में कामन सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) की आवश्यकता है ताकि देश में हरेक नागरिक के कानूनी अधिकार और कर्तव्य समान रहें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज देश की जैन समाज ने संस्कृति, संस्कारों और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अपना और देश का विकास किया है। धर्म पर चलने वाला व्यक्ति ही सफल होता है। आत्मा के प्रकाशयुक्त के रूप में हमारे आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज अस्त्त्विमान हैं, उन्हें भारतरत्न की उपाधि मिलना चाहिए ऐसा मैं मानता हूं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आचार्यश्री विद्यासागर जी उन दुर्लभ संतों में से एक हैं जिनका आशीर्वाद लेने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी जाते हैं।



मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जैन समाज मंदिर निर्माण के माध्यम से देश के सांस्कृतिक वैभव की पुर्नस्थापना का कार्य कर रहा है। ये मंदिर हमारी सांस्कृतिक पुर्नस्थापना के प्रतीक हैं जिन्हें आक्रमणकारियों ने इस मानसिकता से खंडित किया था कि इनकी धर्म और संस्कृति के प्रतीक मिटा देने से ये गुलाम बन जाएंगे। इसलिए आज जितने अधिक संख्या में मंदिर बन सकते हैं बनाए जाने चाहिए।


मंत्री श्री सिंह ने खुरई जैन समुदाय की विशाल उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि आज खुरई में विकास के साथ साथ शांति व्यवस्था बनाने का काम हुआ है जिससे विकास की गति और तेज हुई है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अभी 44 लाख रुपए की लागत से आचार्य श्री विद्यासागर अहिंसा चैराहे का निर्माण कार्य चल रहा है। अब जैन संतों की चर्या और पार्क के लिए दो एकड़ भूमि दी जाएगी। भूमि की कीमत 4 करोड़ के साथ 1.81 करोड़ की लागत से यह स्थान बनेगा जिसका भूमिपूजन आर्यिका रत्न पूर्णमति माता जी ने किया था। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि जैन समाज की मांग पर जैन संतों की चर्या के लिए 12 ऊंची बाउंड्रीवाल के साथ 31 जनवरी तक स्थान बन जाएगा। इसके अलावा उन्होंने शहर के भीतर दो करोड़ रुपए की लागत से जैन धर्मशाला बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि समाज के प्रमुख लोग जैसा निर्माण चाहेंगे वैसी धर्मशाला बना कर दी जाएगी।


मुनि श्री संभव सागर जी ने मंत्री श्री सिंह को मंच पर बुला कर उन्हें आशीर्वाद दिया और उनसे विचार विमर्श भी किया। जैन समाज के प्रतिनिधि जैनेन्द्र गुरहा द्वारा मंत्री श्री सिंह का मंच से सम्मान किए जाने की घोषणा करने पर मंत्री श्री सिंह ने उनसे माइक लेकर सार्वजनिक रूप से कहा कि जिस मंच पर तपस्वी पूज्य जैनमुनि विराजमान हों वहां मंच से मैं अपना सम्मान नहीं करा सकता। तब समाज की ओर से जैनेन्द्र गुरहा ने मंत्री श्री सिंह को अभिनंदन पत्र भेंट किया।


 अभिनंदन पत्र में उल्लेख है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में जैन समाज का कीर्ति स्तंभ बनवाने में सहयोग किया, जेवाइएसएस के लिए दो एंबूलेंस दीं, सात बार गौशाला के लिए बड़ी धनराशि दी। उनके मन में जैन सिद्धांतों, भावनाओं के लिए अनुराग है। श्री गुरहा ने कहा कि मंत्री श्री सिंह की जीवन शैली में पंचव्यसनों का त्याग है और वे प्याज लहसुन का सेवन तक नहीं करते। 24 साल बाद जैन समाज के सदस्य को नगरपालिका खुरई के उपाध्यक्ष पद पर बैठाया और समाज को तीन पार्षद दिए। श्री गुरहा ने अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह की उपलब्धियों, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन सहित आठ अवार्ड मिलने, खुरई को दूसरी सर्वोत्कृष्ट नगरपालिका का स्थान दिलाने और खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक आवास बनवाने के लिए जैन समाज की ओर से अभिनंदन किया। पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम में मुनिसंघ, आर्यिका संघ, ब्रह्मचारी भैया बहिनों के अलावा हेमचंद्र बजाज, विजय जैन वट्टी, प्रकाश सर्राफ, राहुल चैधरी  सहित जैन समाज के गणमान्य प्रतिनिधि, सैकड़ों श्रद्धालु, देशराज यादव, काशीराम टेलर मास्टर, विनोद राजहंस, बलराम यादव, एसडीएम, एसडीओपी, नगरपालिका सीएमओ सहित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
Share:

SAGAR: भारत जोड़ो यात्रा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न , निकलेगी दो उप यात्राएं

SAGAR: भारत जोड़ो यात्रा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न , निकलेगी दो उप यात्राएं

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में "भारत जोड़ो नफरत छोड़ो यात्रा" कन्याकुमारी से कश्मीर तक आयोजित की जा रही है। इसके लिए जिला स्तरीय बैठक भारत छोड़ो यात्रा के जिला संयोजक मुकुल पुरोहित के आह्वान पर आयोजित हुई जिसमें जिलेभर से बनाए गए समन्वय, सह–समन्वयक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि माननीय राहुल गांधी की यात्रा लोगों में आपसी भाईचारा एवं प्रेम बढ़ाने के लिए की जा रही है यह यात्रा मध्यप्रदेश में नवंबर माह में आने वाली है हम सब एकजुट होकर इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्य करें ।पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि यात्रा के माध्यम से हम गांव गांव शहर शहर मोहल्ले मोहल्ले लोगों को कांग्रेस के पक्ष में एकत्रित करें भारत जोड़ो यात्रा निकाले एवं अपने संगठन का विस्तार करें ।


सागर जिले के संगठन के सह प्रभारी अजय दात्रे ने कहा कि इस कार्य को हमें एकजुटता के साथ करना है यह सौभाग्य की बात है की इस जिले से दो उप यात्राएं निकलने वाली हैं जो सागर जिले के मध्यसे होकर राहुल जी की यात्रा की हिस्सेदार बनेंगे,मुकुल पुरोहित ने यात्रा के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि हीरापुर से शाहगढ़, बंडा, बांदरी,खुरई बीना,से होकर कुरवाई तक एवं दूसरी उप–यात्रा गढ़ाकोटा से परसोरिया, मकरोनिया से सागर होकर भापेल जैसीनगर से सुल्तानगंज तक जाने वाली उप यात्राओं के लिए व्यापक तैयारी एवं जन समर्थन जुटाया जाएगा इसमें संविधान की प्रतिलिपि का आदान प्रदान किया जाता रहेगा साथ  इसके लिए शीघ्र वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ यात्रा के रूट को प्रसारित कर लोगों से यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा साथ ही यात्रियों के लिए रुकने के प्रबंध,भोजन व्यवस्था आदि के लिए भी कमेटियां शीघ्र बनाई जाएंगी कांग्रेस के पूर्व प्रभारी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने माननीय कमलनाथ जी दिग्विजय सिंह जी एवं पीसी शर्मा जी का इस यात्रा के संबंध में बताए गए निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया आज प्रदीप पाण्डे ने कांग्रेस पार्टी में अपनी घर वापसी की।
बैठक का संचालन राम कुमार पचौरी ने किया एवं आभार महेश जाटव ने माना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद आनन्द अहिरवार,मुन्ना चौबे, रामजी दुबे,रमाकांत यादव, बाबा राजोरिया ,राजकुमार पचोरी,शारदा खटीक,बुंदेल सिंग बुंदेला, अंकलेश्वर अन्नी दुबे,पप्पू गुप्ता, सिंटू कटारे, राहुल चौबे, मदन सोनी, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर, कमलेश साहू, प्रदीप राय, अशोक भारद्वाज, प्रभु दयाल, महजवीन अली, बृजेंद्र नगरिया देवेंद्र तोमर,विवेक मिश्रा, मिश्र,विनोद यादव,आशीष राजोरिया, राजाराम अहिरवार, दिनेश रिछारिया बांदरी ,मनोज पवार, ठाकुर दास कोरी, इल्ले सरदार,शिवा राजपूत,मार्शल खान, समीर खान, चैतन्य पांडे, असरफ खान,आर आर परासर,मानसिंह चौधरी,राजिया खान,आनन्द हेला,युवराज कोरी,विनोद कोरी, प्रदीप जैन कुल्फी,दिलीप करोसिया, दीनदयाल तिवारी, अंसार खान,शिवा राजपूत अजय दुबे सचिन शर्मा सुभाष ठाकुर राजुल लिटोरिया सहित जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर झील में पेरीफेरी पाथ-वे निर्माण में गति लाएं : कलेक्टर▪️कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी सीईओ के साथ किया ओचक निरीक्षण

सागर झील में पेरीफेरी पाथ-वे निर्माण में गति लाएं : कलेक्टर

▪️कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी सीईओ के साथ किया ओचक निरीक्षण 


सागर। 30 अक्टूबर 2022। लाखा बंजारा झील में पाथ-वे की आंतरिक बाउंड्रीवॉल के निर्माणकार्य में गति लाएं व चकराघाट से दीनदयाल चौक होते हुए चैतन्य हॉस्पिटल तक पाथ-वे की फ़ाइनल लेयर बिछा कर समतलिकरण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने दिए। वे स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि सभी परियोजना कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए अलग-अलग फ्रंट पर टीमों को लगाएं और मशीनरी व मैनपॉवर बढ़ाकर प्रतिदिन की रूपरेखा अनुसार दिन-रात एक साथ सभी कार्यों को कराना प्रारम्भ करें।


 ताकि जल्द से जल्द कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जा सके। उन्होंने झील निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया व झील किनारे चारों ओर बनाएं जा रहे लगभग 5.5 किलोमीटर पाथ-वे की आंतरिक बाउंड्रीवॉल का शेष कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की चकराघाट से तीनमढ़िया, बसस्टैण्ड, दीनदयाल चौक होते हुए चैतन्य हॉस्पिटल तक पाथ-वे पर फ़ाइनल लेयर बिछा कर समतलिकरण करें और जल्द से जल्द इसे चलने लायक बनाएं। 


उन्होंने कहा की झील में जमा खरपतवार को भी हटवाएं ताकि झील में एकत्र स्वच्छ जल साफ दिखाई दे।  हेरिटेज कंजर्वेशन अंतर्गत सागर किले के नजरबाग़ पैलेस के पुनर्विकास सहित सुंदर लाइटिंग का कार्य करें और झील के पेरीफेरी पाथ-वे से इसके पहुंच मार्ग को भी तैयार कराएं। उन्होंने खेल परिसर में हॉकी टर्फ ग्राउंड, सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक, फुटबॉल ग्राउंड आदि विकास कार्यों का निरीक्षण किया और सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक पर बिटूमीन लेयर को कराकर सिंथेटिक मटेरियल की फाइनल लेयर बिछाने का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए इसके साथ ही फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल वॉलीबॉल मल्टीपल कोर्ट आदि कार्यों में भी गति लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सिटी स्टेडियम ग्राउंड पर रात्रिकालीन खेल सुविधा के लिए लगाई जा रहीं फ्लड लाइट्स का कार्य शीघ्र पूरा करें। साथ ही स्टेडियम बिल्डिंग के सामने व्यवस्थित पार्किंग तैयार करें। यहां इंडोर बिल्डिंग में दी गई खेल सुविधाओं का उन्होंने जायजा लिया व मशीनो की विस्तार से जानकारी ली और दीवारों पर पेंट आदि फिनिशिंग के कार्य व्यवस्थित रूप से करते हुए सभी शेष कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए। 


उन्होंने स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत एसआर-2 सड़क में तिली चौराहे से पाथ-वे निर्माण का जायजा लिया। एसआर-2 सड़क के शेष कार्य  बिटूमिन फ़ाइनल लेयर, व्यवस्थित प्लांटेशन, पेबर ब्लॉक लगाकर पाथ-वे निर्माण, पार्किंग निर्माण, अंडरग्राउंड लाइट्स, स्ट्रीट लाइट्स, रोड मार्किंग, पेंट आदि सभी कार्यों को समय सीमा में पूरे करने के लिए मेनपॉवर व मशीनरी बढ़ाकर गति से कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


______________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गरिमा तिवारी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी:  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गरिमा तिवारी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान



सागर 30 अक्टूबर, 2022 ।उत्कृष्ट विद्यालय सागर की छात्रा गरिमा तिवारी ने राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया । यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इसके पहले जोन स्तरीय प्रतियोगिता अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर में आयोजित हुई थी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करके गरिमा तिवारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई थी। सेमिनार का विषय सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं संभावनाएं थी। इस सफलता पर संस्था के प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने गरिमा को बधाई दी एवं शुभकामनाएं देते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मार्गदर्शी शिक्षक पुष्पा लोधी के मार्गदर्शन में गरिमा को प्राप्त हुई इस उपलब्धि पर संस्था के सभी सदस्यों के साथ-साथ जिला विज्ञान अधिकारी श्री एन के श्रीवास्तव ने बधाई दी।
Share:

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम में हुई डा.गौर को भारतरत्न दिलाने की मांग

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम में हुई डा.गौर को भारतरत्न दिलाने की मांग


सागर। कांग्रेस सेवादल परिवार की परंपरानुसार हर माह के अंतिम रविवार को ध्वजरोहण और ध्वजवंदन कार्यक्रम और गांधी चौपाल का कार्यक्रम एक साथ शांति होटल के पास,गोपालगंज में संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण कार्यक्रम महिला कांग्रेस की अध्यक्षा महजबीन अली के कर कमलों से पूर्ण हुआ। इस अवसर पर महजबीन अली ने कहा कि मैं गौरवान्वित हूं कि सेवादल परिवार ने मुझे यह मौका दिया और साथ-साथ उन्होंने नफरत की राजनीति करने वालों पर जमकर प्रहार किया।ध्वजवंदन कार्यक्रम के आयोजक सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक सुनील जैन ने डा.सर हरिसिंह गौर को भारतरत्न दिलाने के लिये 26 नबंवर तक सभी कांग्रेसियों से संघर्ष करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी कांग्रेस जनों ने सहर्ष स्वीकार किया।
आज के ध्वजवंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र सुहाने,अमित दुबे रामजी, अंकलेश्वर दुबे, सुरेंद्र चौबे, रमाकांत यादव, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, रामकुमार पचोरी,महेश जाटव,राहुल चौबे,प्रदीप गुप्ता, शैलेंद्र तोमर,अवधेश तोमर,विमल जैन,शरद पुरोहित,हेमराज रजक, अभिषेक गौर,रजिया खान,पार्षद नीलोफर अंसारी,ताहिर खान,रिचा सिंह, डा. सी.वी.तिवारी,अभिनव मिश्रा,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव, कल्लू पटैल,आनंद हैला वसीम खान,चमन अंसारी, बृजेन्द्र

 नगरिया,राजेश उपाध्याय,उमर खान, जमना सोनी,अनिल सोनी,संजय सहारा, सुनील पावा,लल्ला यादव,सागर साहू, अंकुर यादव,सुमित तिवारी ,अमजद, अशहर,आरिस,राजी, बिट्टू पांडे, बाबी, मोनू,लकी पठान, जावेद मौला,बज्जू, चंद्रभान अहिरवार,संध्या राजपूत,कुर्शीदा बेगम,ऊषा खान,रविया खान,अर्चना कन्नौजिया,हनी खान,गीता अहिरवार, फेमिदा खान, कहकशां, मोहिनी ठाकुर, नहिम बानो,फरिन खान,लक्ष्य कन्नौजिया आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


_______________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : गांधी चौपाल का हुआ आयोजन



SAGAR : गांधी चौपाल का हुआ आयोजन


सागर। गांधी चौपाल का गोपालगंज में आयोजन किया गया । विदित है कि गांधी चौपाल प्रदेश भर में 2 अक्तूबर गांधी जयंती से 30जनवरी तक हर गांव, कस्बें-गली-मोहल्ले में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के आह्वान पर और गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता की मंशानुरूप आयोजित की जा रही है।
गांधी चौपाल का संचालन सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने किया। सर्वप्रथम बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
चौपाल में राष्ट्रपिता बापू के भजनों से वातावरण गांधीमय हो गया।सागर शहर के गांधी चौपाल के प्रभारी और कार्यक्रम के आयोजक अमित दुबे रामजी ने कहा कि तानाशाही और गोडसेवादी ताकतों से लडने के लिये गांधी के दिखाये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।


चौपाल में पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा सरकार तोड़ने का काम करती है और कांग्रेस हमेशा से ही जोड़ने का काम करती है,राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख करते हुये उन्होंने बताया कि देश सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही आगे बढ़ सकता है। अधिवक्ता अंकलेश्वर दुबे ने इस मौके पर गांधीवादी नेता स्व.विठ्ठल भाई पटेल का स्मरण करते हुये नशामुक्ति,देश में एकता-अखंडता पर गांधी जी के सिद्धांतों का उल्लेख किया।
चौपाल को रमाकांत यादव, सुरेंद्र चौबे, आशीष ज्योतिषी,विमल जैन, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,अभिनव मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।चौपाल कार्यक्रम का आभार स्थानीय पार्षद रोशनी वसीम खान ने माना।
कार्यक्रम में सुरेंद्र सुहाने, सिंटू कटारे, रामकुमार पचोरी,महेश जाटव,राहुल चौबे,प्रदीप गुप्ता, शैलेंद्र तोमर,अवधेश तोमर,शरद पुरोहित,हेमराज रजक, अभिषेक गौर,रजिया खान,पार्षद नीलोफर अंसारी,ताहिर खान,रिचा सिंह,डा. सी.वी.तिवारी,नितिन पचौरी, प्रीतम यादव, कल्लू पटैल,आनंद हैला वसीम खान,चमन अंसारी, बृजेन्द्र नगरिया,राजेश उपाध्याय,उमर खान, जमना सोनी,अनिल सोनी,संजय सहारा ,सुनील पावा,लल्ला यादव,सागर साहू, अंकुर यादव,सुमित तिवारी, अमजद, अशहर,आरिस,राजी, बिट्टू पांडे, बाबी ,मोनू,लकी पठान, जावेद मौला,बज्जू, चंद्रभान अहिरवार,संध्या राजपूत,कुर्शीदा बेगम,ऊषा खान,रविया खान,अर्चना कन्नौजिया,हनी खान,गीता अहिरवार, फेमिदा खान, कहकशां, मोहिनी ठाकुर,नहिम बानो,फरिन खान,लक्ष्य कन्नौजिया आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Share:

सदगुरु कबीर महामहोत्सव पंच दिवसीय संत समागम साधना शिविर 04 से 08 नवम्बर तक सागर में

सदगुरु कबीर महामहोत्सव  पंच दिवसीय संत समागम साधना शिविर 04 से 08 नवम्बर तक सागर में


सागर। सत्येश्वर सद्गुरु कबीर साहेब के सत्यदर्शन को उद्घाटित करने के लिए
कबीरदर्शनाचार्य परम पूज्य आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में सद्गुरू कबीर ज्ञानाश्रम परकोटा एवं सद्गुरू कबीर धाम सागर ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में सागर शहर में दिनाँक 04 से 08 नवम्बर 2022 तक पंच दिवसीय विराट सद्गुरू कबीर महा महोत्सव सत्संग समारोह एवं "सद्गुरु कबीर भजनावली पुस्तक" का विमोचन कार्यक्रम  सद्. कबीरधाम, कबीरचौक, राजघाट रोड, सागर में आयोजित किया जा रहा है। इस महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के संत शामिल होंगे। इसके आयोजक विधायक शैलेंद्र जैन है।


आध्यात्म ही जीवन में शांति लाता है

आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब  ने मिडिया को बताया कि यदि विचारो की गहराई से देखा जाए तो मनुष्य सुख शांति की खोज में है। दो धाराएं है विज्ञान वादी और आध्यात्मिक है। आध्यात्मिक धारा धीमे है लेकिन सार्थक है।  दोनो की समीक्षा करे तो विज्ञान की भौतिकवादी धारा सुख दे सकती है लेकिन शांति नहीं। भौतिक विकास किया है तो विनाश भी हो रहा ही। अध्यर्मिक मूल्य नहीं होंगे तो समाज नष्ट हो जायेगा। आध्यात्म अहम है।  उन्होंने कहा कि इसको हटाकर नहीं चल सकते है। आध्यात्मिक मूल्यों वाले शासक अमर है। उनको समाज में आज भी याद किया जा रहा है। भौतिक विकास का बोलबाला है। व्यक्ति का नही हो रहा है।व्यक्ति के निर्माण के लिए आध्यात्मिक मूल्यों की जरूरत है। मानवीय मूल्य की प्रगति के लिए साधु संतो ने काम किया है। कबीर का दर्शन अध्यात्म का मुकुट है। उनका दर्शन सर्वोपरि है।  यह आयोजन बहुउद्देशीय है। 

ये संत आयेंगे आयोजन में :  पांच दीनी आयोजन में ये संत आयेंगे: परम पू. चरणदास जी बापू (सौराष्ट्र),पू. आचार्य विचार दास जी साहेब (उ.प्र.),पू. महंत श्री आनंददास जी साहेब (चित्रकूट),पू. आचार्य श्री मंगल साहेब (छ.ग.)पू. म. श्री शिवमुनी साहेब (वाराणसी) पू. म. श्री आधार दास साहेब (वाराणसी),पू. म. श्री सुनीलदास साहेब (हरयाणा) ,पू. म. श्री रविन्द्र साहेब, आगरा (उ.प्र.),संत साध्वी मायादेवी जी (उज्जैन) आदि विभिन्न क्षेत्रों से पूज्य संत महापुरूष पधार रहे हैं।


▪️आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब से आशीर्वाद लेते हुए तीनबत्ती न्यूज.काम के एडिटर विनोद आर्य


ये होंगे आयोजन : 
04 नवम्बर से प्रातः 10 बजे से द्वीप प्रज्वलित कर सत्संग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा।
05 नवम्बर को संस्कार साधना शिविर के साथ-साथ बच्चों में, युवाओं में प्रतिभा जागरण हेतु आध्यात्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।
06 नवम्बर शासन प्रशासन से जुड़े मंत्रीगण एवं नगर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अंतर्गत सागर शहर के सभी धर्मों के धर्माचार्यों का संत समागम भी किया जायेगा। 

इनका होगा समागम

जिसमें विशेष रूप से प.पू. अनंतश्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज, रावतपुरा सरकार, श्री श्री 108 म. श्री घनश्यामदास जी महाराज, रामबाग मंदिर,श्री श्री 108 म. श्री राधारमण दास जी महाराज, राजघाट मंदिर, श्री श्री 108 म. श्री रामाश्रयदास जी महाराज, केरबना मंदिर श्री श्री 108 म. श्री नरहरिदास जी महाराज, वृंदावनबाग मंदिर, श्री श्री विपिन बिहारी जी (साथी जी) महाराज श्री श्री ज्ञानी जी गुरूद्वारा श्री गुरूसिंध सभा, भगवानगंज
श्री श्री महंत माता कौशिल्या जी, श्री गुरूद्वारा साहिब, सिंधी कॉलोनी श्री श्री स्वामी ध्यानेश्वर सरस्वती जी (डॉ. विष्णु आर्य) आदि उपस्थित रहेंगे ।
 
यू
इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान तथा स्वच्छ पर्यावरण के अंतर्गत प्लास्टिक निषेध कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। सद्गुरू कबीर आश्रम सागर के आचार्य पू. रामजीवन शास्त्री साहेब जी द्वारा सम्पादित सद्गुरू कबीर भजनावली पुस्तक का प्रकाशन कराया गया है, जिसका भव्य रूप से विमोचन दिनांक- 06 नवम्बर को शायं 4 बजे से किया जायेगा। 

ये होंगे मुख्य अतिथि के रूप में
पांच 
दिवसीय आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भूपेन्द्र सिंह ,मंत्री-नगरीय विकास एवं आवास, गोविंद सिंह राजपूत ,मंत्री- राजस्व एवं परिवहन राजेन्द्र सिंह, मोकलपुर  उपाधक्ष खनिज एवं विकास निगम, राजबहादुर सिंह सांसद गौरव सिरोठिया ,जिलाध्यक्ष- भाजपा, प्रदीप लारिया ,विधायक नरयावली ,श्रीमति संगीता सुशील तिवारी महापौर, वृंदावन अहिरवार ,निगमाध्यक्ष,हीरासिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष,  पी. एल. तंतुवाय ,विधायक हटा,विशेष अतिथि के रूप में नारायण कबीरपंथी, पूर्व मंत्री , लक्ष्मीनारायण यादव, पूर्व सांसद, डॉ. जी. एस. चौबे, विभाग संघचालक R.S.S रजनेश हरवंश सिंह , पूर्व विधायक केवलारी, दीपक आर्य , कलेक्टर सागर, एसपी तरुण नायक, चंद्रशेखर शुक्ला, आयुक्त, न.नि. ,प्रो. डॉ. चंदा बैन, हिन्दी विभागाध्यक्ष, वि.वि. सागर,प्रो. डॉ. आनंद एम. त्रिपाठी, संस्कृत विभा. वि.वि. सागर ,पार्षद शैलेंद्र ठाकुर,पार्षद धमेंद्र खटीक सेठ श्री टीकाराम जी, उद्योगपति- सागर है। 


कबीर दर्शन पर भजन होंगे

इस महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के संत विद्वानों द्वारा कबीर दर्शन पर सत्संग होगा तथा आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा बुंदेलखंडी, मालवी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती शैली के कबीर भजनों का आनंद भी प्राप्त होगा। जिसमें श्री भेरूसिंह जी चौहान (इंदौर) श्री हरगोविंद विश्व, श्री गजाधर सागर श्री शिवरतन यादव , श्री देवीसिंह राजपूत, श्री देवकीनंदन  सकवार, श्री जयंत विश्वकर्मा , श्री दिनेश तंतुवाय, श्री ऋषि जयंत विश्वकर्मा  (सागर) आदि आकाशवाणी-दूरदर्शन के कबीर भजन गायक कलाकार होंगे।
इस अवसर पर सद्गुरु कबीर वांग्मय (साहित्य) का विशाल प्रचार केंद्र तथा सद्गुरू कबीर की जीवन लालाओं की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी। दो दिन पूर्व से बच्चों का साधना संस्कार शिविर, युवा कबीर सैनिकों को प्रशिक्षण तथा अंतिम दिन 34 संकल्प के साथ विविध प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किये जायेंगे। सायं 4 बजे से चौका आरती- सत्संग पश्चात् पूज्य साधु-संतों की भेंट विदाई एवं पाँचों दिन समस्ती अखण्ड भोजन भडारा चलता रहेगा।

आयोजन की सहयोगी प्रमुख समिति

सद्गुरु कबीर समाज उत्थान सेवा समिति, छपारा (म.प्र.)
आदर्श संगठन कोरी समाज, सागर (म.प्र.)
सद्गुरु कबीर ज्ञान आश्रम, समाज किरवई (छ.ग.)
सद्गुरु कबीर जन चेतना सत्संग समिति, ललितपुर (झाँसी, उ. प्र.)
सद्गुरु कबीर पंथ प्रचार समिति, भोपाल (म.प्र.)
सद्गुरु कबीर पंथ महासभा, मण्डला (म.प्र.)
सद्गुरु कबीर आश्रम समिति, झरनावाड़ी (गुजरात)
सद्गुरु कबीर सत्संग समिति आगरा (उ.प्र.)
सद्गुरु कबीर आश्रम मुल्ताई समिति
.सद्गुरू कबीर सैनिक सेवार्थी संघ (म.प्र.)
 सद्गुरू कबीर सैनिक सेवार्थी संघ (यू.पी.)
सद्गुरु कबीर सत्संग महिला मंडल मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़, समस्त कबीर प्रेमी गुरूभक्त हंसजन (म.प्र.) 


_________







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


__________
Share:

Archive