www.richhariyagroup.com

MP: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

 MP: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


ग्वालियर। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने भिंड के भुजपुरा में पदस्थ पटवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पटवारी हल्का नंबर 22 में पदस्थ है। टीम ने पटवारी के घर के बाहर सड़क पर ही रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। प्लाट नामांतरण कराने के नाम पर राशि मांगी गई थी। यह जानकारी एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव  ने दी। 


आवेदक अजय जयंत पिता श्री शील कुमार जयंत  निवासी अटेर रोड भिंड चंदन पूरा जिला भिंड  से नाना के प्लाट के नामांतरण कराने के एवज में पटवारी मेवाराम शर्मा द्वारा 50 हजार की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की गई।ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह भिंड में उसके निवास पर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त पुलिस पटवारी को शहर कोतवाली थाना में लेकर पहुंची है। पटवारी के खिलाफ र्कारवाई जारी है।  सुबह सुबह पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई से सरकारी महकमें में हड़कंप की स्थिति है।



टीम में उपुअ प्रद्युमन पाराशर ,  निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह नरवरिया ,निरीक्षक भरत किरार,निरीक्षक अंजली शर्मा,  प्रधान आरक्षक धनंजय पांडे ,देवेंद्र पवैया ,हेमंत शर्मा ,आरक्षक ,राजेंद्र सिंह ,विनोद शाक्य ,अमर सिंह गिल, प्रशांत सिंह,सुनील सिंह,बलवीर सिंह एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा।
Share:

पाला बदलकर भाजपा में आए विधायकों की टिकटों पर रहेगा संशय◾सर्वे रिपोर्ट ही बनेगी टिकट का आधार, जीत की संभावना और कई कसौटी पर परखे जाएंगे प्रत्याशी

पाला बदलकर भाजपा में आए विधायकों की टिकटों पर रहेगा संशय

◾सर्वे रिपोर्ट ही बनेगी टिकट का आधार, जीत की संभावना और कई कसौटी पर परखे जाएंगे प्रत्याशी



@राजीव सोनी /भोपाल


भोपाल । मिशन 2023 को लेकर मैदानी तैयारी में जुटी भाजपा अपने सभी मंत्री-विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस करने को तो कह दिया है।  लेकिन उपचुनाव वाली सभी 32 सीटों पर इस बार टिकटों का मामला अनिश्चय के भंवर में है। बताया जाता है कि सत्ता- संगठन ने उन्हें एक बार ही टिकट की गारंटी दी थी लेकिन अब सर्वे रिपोर्ट, जीत की संभावना के साथ और भी
कई फैक्टर निर्णायक होंगे। इनमें से 22 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जो सियासी उथल-पुथल के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई थीं। आधा दर्जन सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई और 4 अन्य भी कांग्रेस की विधायकी छोड़कर भाजपा के टिकट पर उपचुनाव जीत गए। निकाय पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा को कई जिलों से मैदानी स्थिति की रिपोर्ट मिल चुकी है।


कांग्रेस की विधायकी छोड़कर भाजपा में जो लोग आए उनमें से 3 मंत्री सहित 11 तो उपचुनाव में ही खेत रहे। लेकिन जो भाजपा के टिकट पर चुन लिए गए हैं अगले चुनाव में उनके टिकट को लेकर अनिश्चय बना हुआ है क्योंकि उन सभी सीटों के पुराने नेता भी अब पूरी ताकत से अपनी दावेदारी जताएंगे। सूत्रों का कहना है कि पाला बदलने वालों को सिर्फ उपचुनाव में ही टिकट की गारंटी दी गई थी। की मुहिम शुरू की है।


बनेगी तकरार की स्थिति

उपचुनाव वाली 32 में से ज्यादातर सीटों पर टिकट को लेकर सबसे ज्यादा की स्थिति बनेगी। कई सीटों पर पुराने नेता संकेत दे चुके हैं, निकाय चुनाव में खुलेआम बगावत के दृश्य सामने आ चुके हैं इसलिए पार्टी भी यह बात जानती है कि कार्यकर्ताओं पर ज्यादा दबाव नहीं डाल सकते। यही वजह है कि राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने सभी 65 हजार बूथों को मजबूत और 10 फीसदी वोट शेयर बढ़ाने

इन 32 सीटों पर हुए थे उपचुनाव, 11 कांग्रेस जीती

ग्वालियर, डबरा, बमोरी, सुरखी, सांची, सांवेर, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर पूर्व, भांडेर, करैरा, पोहरी, अशोकनगर, मुंगावली, अनूपपुर, हाटपिपल्या, बदनावर, सुवासरा, नेपानगर, मांधाता एवं दमोह। इनमें से 22 सीटें सिंधिया के समर्थन में खाली हुई 3 अन्य बाद में रिक्त। जौरा, आगर, ब्यावरा जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर सीटों पर विधायकों के निधन होने से उपचुनाव की नौबत • आई। 32 में से 11 सीटों पर कांग्रेस काबिज हुई।

राजीव सोनी, पीपुल्स समाचार,भोपाल 
Share:

लद्दाख में माइनस 30 डिग्री में भारत मां की रक्षा में शिवपुरी का जवान शहीद◾भारत मां के सेवा में रक्षा करते हुए हार्ट अटैक से निधन

लद्दाख में माइनस 30 डिग्री में भारत मां की रक्षा में शिवपुरी का जवान शहीद

◾भारत मां के सेवा में रक्षा करते हुए हार्ट अटैक से निधन



@रणजीत गुप्ता,शिवपुरी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के एक आर्मी जवान अमर शर्मा का लद्दाख में माइनस 30 डिग्री में भारत मां के सेवा में रक्षा करते हुए हार्ट अटैक से निधन हो गया। सैनिक अमर शर्मा के देशसेवा में शहीद होने की खबर के बाद पूरे जिले में शोक की लहर छाए गई। शिवपुरी जनपद के सिरसौद के खरईभाट के रहने वाले 26 साल के अमर शर्मा की हॉर्टअटैक से समय मौत के बाद इस दुखद समाचार की सूचना शहीद सैनिकों के परिजनों को बुधवार की शाम को दी गई। शाम को इस बात की सूचना आर्मी हेड क्वार्टर से मिली। शिवपुरी के सैनिक अमर शर्मा के शहीद हो जाने के बाद बाद परिजनों का बुरा हाल है और परिवार में मातम का माहौल है। वहीं शिवपुरी के आर्मी जवान के शहीद होने के बाद सोशल मीडिया पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शोक जताया। इसके अलावा मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती ने भी अपनी शोक संवदेनाएं व्यक्त कीं।

शिवपुरी एसडीएम पहुंचे शहीद जवान के घर-

शिवपुरी के आर्मी जवान अमर शर्मा के शहीद होने की खबर के बाद जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम गणेश जयसवाल जवान के घर पहुंचे और उनके परिजनों से बात की और सांत्वना दी। शिवपुरी एसडीएम गणेश जयसवाल ने बताया कि हमने शहीद अमर के घर जाकर संवेदनाएं व्यक्त की हैं और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बताया गया है कि अमर का पार्थिव शरीर 28 अक्टूबर को दोपहर तक शिवपुरी आएगा। अमर का अंतिम संस्कार खरई भाट में ही किया जाएगा।

26 साल के थे अमर-

आर्मी जवान अमर शर्मा का जन्म शिवपुरी के खरई भाट में हुआ था। अमर के पिता पेशे से किसान हैं। 2 साल पहले अमर की शादी हुई थी। उनके दो भाई सतेंद्र शर्मा (24) अरुण शर्मा (22) भी हैं। परिवारजनों ने बताया कि अमर शर्मा ने 2015 में छतरपुर में सेना की भर्ती दी थी। आर्मी में चयनति होने के बाद अमर ने जबलपुर में ट्रेनिंग की। जिसके बाद उसे पहली पोस्टिंग गुवाहाटी में मिली थी। 2 साल गुवाहाटी में रहने के बाद अमर शर्मा की पोस्टिंग लद्दाख में कर दी गई थी। तभी से अमर शर्मा लद्दाख में देश की रक्षा कर रहे थे। अमर के पिता सियाराम शर्मा ने बताया कि 9 नवंबर को कई महीनों बाद अमर घर आने वाला था।  अमर को 2 महीने की छुट्टी मिली थी। अमर की पोस्टिंग भी चेंज हो चुकी थी और नई पोस्टिंग पर उसे छुट्टियां बिताने के बाद पठानकोट में ज्वाइन करना था।
Share:

सदगुरु कबीर कुंभ 4 से 8 नवम्बर तक,तैयारिया का लिया जायजा विधायक ने

सदगुरु कबीर कुंभ 4 से 8 नवम्बर तक,तैयारिया का लिया जायजा विधायक ने

सागर।नगर में आगामी 4 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित होने वाले सदगुरु कबीर कुंभ की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन एवं सदगुरु कबीर आश्रम के आचार्य रामजीवन दास जी शास्त्री साहब ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी सदगुरु कबीर कुंभ जब आयोजित किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की थी,विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पुनः इस कार्यक्रम में आने हेतु सहमति प्रदान की है और 4 से 8 नवंबर  के बीच किसी भी दिन में कार्यक्रम पधार सकते हैं इस अवसर पर कबीर आश्रम से जुड़े हुए सभी लोग उपस्थित थे।
Share:

स्टूडेंट लाइफ की खुली जीप से शहर में घूमे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत

स्टूडेंट लाइफ की खुली जीप से शहर में घूमे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत

सागर । बुंदेलखंड अंचल में दीवाली के बाद लोगो के बीच आपस में मिलना जुलना का कार्यक्रम चलता है।  इसी प्रचलन में एमपी के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत खुली जीप से शहर में मिलने निकले। यह जीप 30 साल पुरानी छात्र जीवन की है। जिसे वे संभलकर रखे है। और जब तब उसे खुद चलाते है। अपने छात्र जीवन में  जीप से डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने जाते थे। 
दीपावली के अवसर पर कई वर्षों बाद गुरुवार को पुनःउसी जीप को स्वयं ड्राईव कर अपने पुराने मित्रों के साथ पुराने मित्रों से मिलने के लिए तीनबत्ती पहुंचे जहां मित्रों के साथ उन्होंने छात्र जीवन की पुरानी यादें ताजा करते हुए चाय का आनंद लिया। छात्र जीवन की यादों में दीपावली के अवसर पर साथ में चलाए गए पटाखों की चर्चा पर खूब ठहाके लगाते हुए मित्रों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए।





पुरानी यादों को ताजा करने के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को आम व्यक्ति की तरह बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था बिना फॉलो वाहन के शहर में दोस्तों के साथ भ्रमण पर निकले थे आलम यह था कि बाजू से गुजर रहे राजस्व एवं परिवहन मंत्री को पहली नजर में कोई पहचान ही नहीं पा रहा था।

तीनबत्ती पर पारिवारिक मित्र प्रफुल्ल चौधरी के निवास पर पहुंचे। उनके साथ कमलेश बघेल, अजय दुबे,राकेश विश्वकर्मा,अजीत नाहर ,निलेश चौधरी, पप्पू फुसकेले आदि साथ में रहे।

Share:

Bhopal: 3 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म करने वाले पिता को शेष जीवनकाल तक आजीवन कारावास की सजा

Bhopal: 3 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म करने वाले पिता को शेष जीवनकाल तक आजीवन कारावास की सजा
 
भोपाल।  न्‍यायालय श्रीमती पदमा जाटव, 18वें एडीजे, विशेष न्‍यायालय भोपाल के द्वारा थाना खजूरी सडक , भोपाल के अपराध क्रमांक 09/22 में (आरोपी) रामबाबू चन्‍द्रवंशी को धारा 376 (क,ख), 376 (2)एन, 376 (2)एफ भादवि एवं 5एम,एन,एल/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में प्रत्‍येक धारा में क्रमश: शेष प्राकृतिఀक जीवनकाल तक आजीवन कारावास एवं 50,000-50,000 रूपये कुल 1,50,000 रूपये अर्थदण्‍ड, से दण्डित किया गया । उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री टी पी गौतम, श्रीमती सरला कहार, श्रीमती मनीषा पटेल, द्वारा की गयी। 
घटना का विवरण 
घटना सं‍क्षिप्‍त में इस प्रकार है कि पीडिता की माता दिनांक 01/01/2022 को थाना खूजरी सडक में उपस्थित होकर सूचना दी कि वह भोपाल की निवासी है एवं घरेलू काम करती हूं आज से करीबन 20 दिन पहले मेरी लडकी ने मुझे बताया था कि प्रायवेट पार्ट में दर्द हो रहा था तब मैने उसके कपडे उतारकर देखा था तो उसकी अंडर वियर में खून लगा था तथा प्रायवेट पार्ट में भी खून लगा हुआ था एवं उसके प्रायवेट पार्ट में कट के निशान थे तब मैने खून साफ करके बोरोप्‍लस लगा दिया था कल दिनांक 31/12/2021 को दोपहर 01बजे करीबन मैं घर पर सौ रही थी तब मेरी बालिका के पापा उसे उसके साथ दुकान पर लेकर चले गये थे रात्रि में 08 बजे करीबन मेरी लडकी ने मुझे बताया कि उसके प्रायवेट पार्ट देखा जो गंदा हो रहा था तथा उसमें वीर्य लगा हुआ था जिसको मैने कपडे से साफ कर दिया था मेरे पति आरोपी रामबाबू ने मेरी बेटी के साथ गलत काम किया तब मैने पति आरोपी रामबाबू से पुछा तो वह मुझे डराने धमकाने लगा फिर मैने यह बात अपने परिवार वालो को बताई उसके बाद कार्यवाही करने के लिये थाना खूजरी सडक में उपस्थित होकर घटना बताई जिसके आधार पर थाना द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना पूर्ण होने पर चालान माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। विशेष न्‍यायालय द्वारा अभियोजन साक्ष्‍य, तर्को एवं दस्‍तावेजों के आधार पर अपराध को प्रमाणित पाते हुऐ आरोपी को उक्‍त दण्‍ड से दण्डित किया गया।
 जनसम्‍पर्क अधिकारी भोपाल संभाग श्री मनोज त्रिपाठी, जिला अभियोजन कार्यालय, भोपाल ने यह जानकारी दी।


Share:

स्टेडियम, खेल परिसर की सुविधाओं से निश्चित ही सागर बड़े खेलों की मेजबानी करने में सक्षम बनेगा: मंत्री भूपेंद्र सिंह◾सागर में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, डेयरी विस्थापन होगा जल्दी

स्टेडियम, खेल परिसर की सुविधाओं से निश्चित ही सागर बड़े खेलों की मेजबानी करने में सक्षम बनेगा: मंत्री भूपेंद्र सिंह
◾सागर में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, डेयरी विस्थापन होगा जल्दी

सागर। 27 अक्टूबर 2022। राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर मैदान के निर्माण और शहर में अन्य खेल सुविधाओं के विकास से आगामी समय में निश्चित ही सागर भी राष्ट्रीय स्तर के खेलों की मेजबानी कर सकेगा। यहां के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया होने से खेल में सागर अग्रणी बनेगा। उक्त विचार नगरीय प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री भूपेंद्र सिंह ने व्यक्त किए। वे सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम सागर के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।


 स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट्स जिनका भूमिपूजन व लोकार्पण 26 नवंबर तक किया जाना है, उन्हें शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने वर्किंग वुमन हॉस्टल, इनक्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग, सिटी स्टेडियम, अटल पार्क में अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा का अनावरण, स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत एसआर-2 तिली चौराहे से सिविल लाइन तक, संजय ड्राइव सड़क, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम आदि स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं सहित नगर निगम की डेयरी विस्थापन परियोजना आदि की विस्तार से समीक्षा की और अन्य विभागों की परियोजनाएं जो इस दौरान लोकार्पित की जा सकती हैं उनकी सूची तैयार कर उनको भी पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिटी स्टेडियम के पास पार्किंग निर्माण करें और स्टेडियम के सभी गेटों को एक थीम पर एक साइज में तैयार करें। जिससे स्टेडियम का भव्य स्वरूप दिखेगा। उन्होंने कहा कि परकोटा वॉल पर पेनलिंग का कार्य कराने के साथ ही पेनलिंग के अंदर लाइटिंग कराएं। इससे दीवार की सुंदरता और बढ़ेगी। 


उन्होंने कहा की शहर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रिडेंसिफिकेशन अंतर्गत विभिन्न विकासकार्यों को कराने की भी रूपरेखा तैयार करें। जिसमें छोटे-छोटे कार्य शहर को सुंदर बनाने के लिए किए जा सकें। म्यूनिसिपल स्कूल में एक प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए जिसमें ग्राउंड स्तर पर पार्किंग की सुविधा सहित प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर कमर्शियल एक्टिविटीज प्लेस तैयार किया जा सके। नया बाजार में भी तीन मंजिला भवन शापिंग कॉम्प्लेक्स के लिए तैयार करने को कहा, जिससे शहर में व्यवस्थित पार्किंग सहित लोगों को अधिक दुकानें व्यापार के लिए उपलब्ध होंगी और शहर का विकास तेजी से होगा।
सागर स्मार्ट सिटी के कई विकास कार्यों का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज सागर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने हेरिटेज प्रोजेक्ट नजरबाग, लाखा बंजारा पाथ वे, पुराना आरटीओ परिसर स्थित इंक्यूबेशन सेंटर वह वर्किंग वूमन हास्टल का बारीकी से निरीक्षण किया। 

मंत्री श्री सिंह ने परकोटा वार्ड स्थित किला प्रांगण के एतिहासिक नजरबाग पैलेस के 39 लाख रु की लागत से हो रहे जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। यहां से लाखा बंजारा तालाब के एलीवेटेड कारीडोर की प्रगति को देखा। साथ ही पाथ वे और विभिन्न घाटों के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्य को समझा। यहां उन्होंने पार्षद व स्थानीय निवासियों से आ रही समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 

मंत्री श्री सिंह ने पुराना आरटीओ परिसर में 15 करोड़ की लागत से बन रहे इंक्यूबेशन सेंटर का अवलोकन किया। निर्माण के अंतिम चरण में चल रहे इस सेंटर से नगर के स्टार्टअप और कौशल प्रशिक्षण संबंधित कार्यों का संचालन होगा। मंत्री श्री सिंह ने सेंटर की ऊपरी मंजिलों तक पहुंच कर इसकी सुविधाओं और गुणवत्ता को देखा। 

इसी के समीप 2.12 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हो चुके अत्याधुनिक कामकाजी महिला हास्टल का निरीक्षण करते हुए मंत्री श्री सिंह ने इसके शापिंग एरिया, सिक रूम आदि अलग अलग सुविधाओं के विषय में पूछताछ की और महिला सुरक्षा की दृष्टि से प्रश्न पूछ कर आश्वस्त हुए। बताया गया कि इसमें 36 आवासीय कक्ष हैं जिनमें कामकाजी महिलाओं को सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता के साथ आवासीय सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इन सभी विकास कार्यों का लोकार्पण आगामी 26 नवंबर को आयोजित सागर गौरव दिवस पर होना प्रस्तावित किया गया है।

डेरी विस्थापन : दिसंबर तक पूरा करें डेयरी स्थल के समस्त कार्य- मंत्री भूपेंद्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने रतौना स्थित डेयरी विस्थापन प्रोजेक्ट स्थल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रतौना में डेयरी व्यवसायों को प्लाट की आवंटन प्रक्रिया आरंभ करने के लिए शीघ्र ही निगम परिषद की बैठक बुलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि 15 दिसंबर तक डेयरी विस्थापन के लिए आवश्यक संरचनात्मक कार्य पूरे किए जा कर आवंटन के लिए स्थल उपलब्ध हो जाएगा। वास्तविक कीमत पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर डेरी विस्थापन स्थल रतौना में भूखंड उपलब्ध कराए जाएं साथ ही 30 दिसंबर तक समस्त आवश्यक कार्य पूर्ण किए जाएं।

 उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह गुरुवार को 8 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित हो रही डेरी विस्थापन स्थल का निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगरनिगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला लक्ष्मण सिंह, नेवी जैन, जगन्नाथ गुरैया, राहुल साहू  सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद थे। रतौना ग्राम में 18 हेक्टेयर में बन रही 8 करोड रुपए से अधिक की राशि की डेरी विस्थापन स्थल का मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि डेरी विस्थापन की समस्त कार्य दिसंबर तक पूर्ण किए जाएं ।
उन्होंने कहा कि जिसमें प्रमुख रुप से रोड पानी बिजली सीवर लाइन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि डेयरी मालिकों को शीघ्र नोटिस दिए जाएं जिसमें पहले आओ पहले पाओ ऑफर के साथ वास्तविक कीमत पर प्लाट उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि डेयरी स्थल पर किसी भी प्रकार का लाभांश ना लेते हुए वास्तविक कीमत पर ही प्लाट उपलब्ध होंगे।  
मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि डेयरी मालिकों को दीपावली ऑफर के अवसर पर यह प्लाट दिए जाएं जिससे कि डेयरी मालिक आकर अपना प्लाट शुरू कर सकें और अपना कार्य प्रारंभ कर सकें ।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी डेयरी 1 जनवरी से यहां प्रारंभ हों जिससे कि सागर स्वच्छ सुरक्षित हो सके।
परियोजना के प्रतिनिधि श्री अनुराग सोनी ने बताया कि 18 हेक्टेयर में 392 डेयरी मालिक अपनी डेयरी स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि यहां एक हजार, 2000, 6000 स्क्वायर फुट की प्लाट उपलब्ध होंगी उन्होंने बताया कि सभी भूखंड पशुओं की संख्या की आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराए जाएंगे।

Share:

गौर जयंती पर मनाया जाएगा सागर का गौरव दिवस , मुख्यमंत्री आयेंगे विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण : मंत्री भूपेंद्र सिंह◾ म्युनिसिपल स्कूल के बनेग मल्टीप्लेयर पार्किंग, कामर्शियल कांप्लेक्स

गौर जयंती पर मनाया जाएगा सागर का गौरव दिवस , मुख्यमंत्री आयेंगे विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण :  मंत्री भूपेंद्र सिंह

◾ म्युनिसिपल स्कूल के बनेग मल्टीप्लेयर पार्किंग, कामर्शियल कांप्लेक्स

सागर। आगामी 26 नवंबर डा हरिसिंह गौर की जयंती पर सागर का गौरव दिवस भव्यता और समारोहों के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान को भी आमंत्रित किया जा रहा है जो सागर स्मार्ट सिटी व नगरनिगम प्रशासन सहित अनेक विभागों के लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। यह घोषणा मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में की है।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सागर का गौरव दिवस पर होने वाले विभिन्न तरह के आयोजनों की रूपरेखा बनाने और उन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए शहर और यह वार्ड स्तर पर आयोजन समितियां बनाई जाएंगी जिनमें सभी वर्गों, क्षेत्रों से गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। गौरव दिवस के कार्यक्रम से नगर के प्रत्येक नागरिक की  भागीदारी होगी। सभी घरों में रंगोली, सजावट, दीप प्रज्वलन, नगर में भव्य सजावट, आतिशबाजी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।  


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को गौरव दिवस पर जिन कार्यों का लोकार्पण होगा उनमें प्रमुख रूप से रतौना स्थित डेयरी शिफ्टिंग कांप्लेक्स लागत 8 करोड़ रु, वर्किंग वूमन हास्टल 2.12 करोड़ रु, इंक्यूबेशन सेंटर 15 करोड़ र, मकरोनिया रेलवे ओवर ब्रिज 18 करोड़ रु, सिटी स्टेडियम 15 करोड़ रु, पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की अटल पार्क में प्रतिमा लागत 1 करोड़ रुपए, तिली - सिविल लाइंस स्मार्ट रोड लागत 58.78 करोड़ रु, संजय ड्राइव से कनेरा पुल तक रोड 12 करोड़ रु, स्टार्म वाटर ड्रैनेज सिस्टम 52 करोड़ रुपए के अतिरिक्त अन्य विभागों के भी विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन होंगे।
समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आज सागर शहरी पीएम आवास के 546 हितग्राहियों के लिए किश्त के रूप में 546 लाख रु सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खाते में पहुंचाए गये हैं।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि म्युनिसिपल स्कूल के एक हिस्से में मल्टीप्लेयर पार्किंग, उसके ऊपर कामर्शियल कांप्लेक्स, पीछे मैदान व स्कूल भी रहेंगी। उन्होंने बताया कि नया बाजार के मल्टीस्टोरी शापिंग कांप्लेक्स का प्लान बन कर आ गया है। इस तीन मंजिला कांप्लेक्स में तीन गुना अधिक दूकानें बनेंगी अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा और नगरनिगम की आय भी बढ़ सकेगी। उन्होंने कहा कि कुछ विकास कार्यों को रीडेंसीफिकेशन के अंतर्गत भी लिया जा रहा है।
पत्रकार वार्ता में  सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्रशेखर शुक्ला,नेवी जैन  आदि उपस्थित रहे।
Share:

Archive