Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: चाचा ने दो सगे भतीजों की लाठियो से पीट पीटकर की हत्या

SAGAR: चाचा ने दो सगे भतीजों की लाठियो से पीट पीटकर की हत्या


सागर। सागर जिले के देवरी इलाके के गौरझामर थाना क्षेत्र में चाचा ने फ़िल्मी स्टाइल में अपने सगे दो भतीजों का मर्डर कर दिया। दरअसल चाचा ने करीब दो दर्जन गुंडों के साथ अपनी भाभी और दो भतीजे को खदेड़कर बरकोटी बस स्टैंड के पास लाठियां और राडों से इस कदर पीटा की दोनों भतीजों को शरीर में गंभीर चोटें आई थी। जिनके हाथ-पैर फैक्चर हो गए थे। उन्हें देवरी के अस्पताल में भर्ती करने के बाद बीएमसी रैफर किया था। जहां दोनों भाई रामबाबू और राजा बाबू ने दम तोड़ दिया।  सगे भाइयों की जान जाने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना को पुरानी रंजिश पर से अंजाम दिया गया।

सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद की रंजिश में चाचा ने गुंडों के साथ मिलकर अपने ही दो भतीजों को लाठी-डंडों से इतना पीटा की दोनों की अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामले में पंचनामा बनाकर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार रामबाबू पुत्र रूपसिंग ठाकुर उम्र 26 साल और राजाबाबू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी बिजौरा का अपने चाचा से विवाद चल रहा था।

मंगलवार को रंजिश के चलते चाचा ने करीब दो दर्जन गुंडों के साथ बरकोटी तिगड्डा पर दोनों भाइयों को घेर लिया। जहां उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर डंडे, लोहे की रॉडों से पीटा। दोनो को  बिजोरा से बरकोटी तक दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ा। जब दोनों भाई सुरेंद्र सिंह के घर में घुस गए तो वहां दो जीपों से पहुंचकर करीब दो दर्जन गुंडों ने जमकर लाठियां और लोहे की रॉड बुरी तरह पीटा। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें मरा हुआ समझकर मारपीट करने वाले भाग गए। यही नहीं बचाने गयी माँ रेखा रानी
से भी पिटाई की गयी। मौके पर पहुंचे पिता रूप सिंह ने डायल 100 को सूचना दी। उनको देवरी अस्पताल में इलाज के बाद घायलों को बीएमसी भेजा था। जहां रामबाबू और राजा बाबू का दम निकल गया। मामले में पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर मामले की   जाँच शुरू कर दी है आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
Share:

SAGAR: पत्रकार पर हुए प्रकरण दर्ज को लेकर, पत्रकारों ने जताई आपत्ति

SAGAR: पत्रकार पर हुए प्रकरण दर्ज को लेकर, पत्रकारों ने जताई आपत्ति

सागर । सागर जिले में  पत्रकारों पर मामले दर्ज किए जाने के मामले सामने आ रहे है। आज पत्रकारों ने एक मामले एसपी को ज्ञापन दिया और पत्रकारों को झूठे फसाने की बात रखी।
मामला सागर जिले का है ।जिसमें एक पत्रकार द्वारा कार्टून के माध्यम से अभिव्यक्ति की गई लेकिन पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर दिया गया जबकि वास्तविकता में ऐसा कोई मामला नहीं था।पत्रकार गजेंद्र ठाकुर द्वारा एक व्यवस्था को कार्टून के माध्यम से चिन्हित किया था। लेकिन पुलिस के खिलाफ बोलने पर पत्रकार को कानूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ा। गजेंद्र ठाकुर के खिलाफ जैसीनगर थाना पुलिस द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर 295 ए ,153 ए, 505 का मामला पंजीबद्ध कर दिया
मामला दर्ज होने के बाद पत्रकार एकजुट हुए और  एसपी को ज्ञापन सौंपा के माध्यम से मांग की गई कि इस प्रकार से पत्रकारों पर यदि प्रकरण बनाए जाएंगे तो पत्रकार कार्य नहीं कर पाएंगे पत्रकारिता एवं कार्टून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत आता है लेकिन पुलिस द्वारा संविधान के अनुरूप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता ने उक्त मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश पुलिस को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कर एफआईआर रद्द करने की मांग की है।
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव ने गाए दिवारी गीत , मोनियो का बढ़ाया उत्साह

मंत्री गोपाल भार्गव ने गाए दिवारी गीत , मोनियो का बढ़ाया उत्साह

सागर। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में दीवाली के बाद लोकगीतों और मोनिया  नाच खूब ग्रामीण अंचलों में होता है। गोवर्धन मेला में गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए मोनियों के द्वारा दीवाली  लोक गीत गाया जाता है।



दीपावली के अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मेलों का आयोजन परंपरानुसार किया जाता है।  लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री श्री गोपाल भार्गव रहली के पटना ककरी में आयोजित मेले में शामिल  हुए और दिवारी गीत गाकर मौनियो का उत्साहवर्धन किया ।आयोजित मेले में सम्मिलित होकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। आयोजन में रहली नपा अध्यक्ष देवराज सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र जारोलिया, प्रह्लाद यादव सहित गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए ।
Share:

नायब तहसीलदार निलंबित, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते◾ सागर कमिश्नर ने दिए आदेश

नायब तहसीलदार निलंबित, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते
◾ सागर कमिश्नर ने दिए आदेश


सागर, 26 अक्टूबर 2022
कमिश्नर सागर संभाग  श्री मुकेश शुक्ला ने  कलेक्टर  पन्ना के प्रस्ताव पर  श्री रविशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार गुनौर एवं प्रभारी तहसीलदार रैपुरा (तत्का० ना०तह० वृत्त सलेहा तहसील गुनौर) जिला पन्ना को निलंबित कर दिया है। नायब तहसीलदार  के विरूद्ध  पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन सागर  में दर्ज अपराध में अभियोग पत्र  विशेष न्यायालय पन्ना में प्रस्तुत किया गया है।
श्री रविशंकर शुक्ला नायब तहसीलदार गुनौर एवं प्रभारी तहसीलदार रैपुरा (तत्का० ना०तह० वृत्त सलेहा तहसील गुनौर) जिला पन्ना को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 ( 1 ) बी के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
  श्री शुक्ला के निलंबन काल में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला पन्ना निर्धारित किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री शुक्ला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।     

ये है मामला 

लोकायुक्त पुलिस ने 25 जनवरी 22 को गुन्नौर नायब तहसीलदार रवि शंकर शुक्ला ने ब्रजबिहारी प्रजापति से जप्त बालू से भरे ट्रेक्टर-ट्राली को छोड़ने के एवज में 35 हजार रुपये की मांग की थी। सौदा 25 हजार में तय हुआ।नायब तहसीलदार प्रजापति पर पैसों के लिए दबाब बनाने लगा। इससे तंग आकर प्रजापति ने सागर लोकायुक्त से शिकायत की।टीम ने पहले मामले की जांच की और फिर योजना बनाकर उनकी घर जा पहुंची। जैसे ही नायब तहसीलदार ने प्रजापति से रिश्वत के पैसे लेने के लिए हाथ बढ़ाया उसे रंगेहाथों धर दबोचा। नायब तहसीलदार के हाथ धुलवाए गुलाबी हो गए।इसके बाद टीम उसे गुन्नौर थाना ले गई ।फिलहाल कार्रवाई जारी है। नायब तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। 
Share:

मोनियो के रंग में रंगे मंत्री गोविंद राजपूत ,दिवारी लोक गीत गा कर किया नृत्य

मोनियो के रंग में रंगे मंत्री गोविंद राजपूत ,दिवारी लोक गीत गा कर किया नृत्य

सागर,दिनांक 26 अक्टूबर 2022। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसी नगर में आयोजित गोवर्धन मेला में पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना की क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए मोनियों के साथ दीवाली  लोक गीत गाकर क्षेत्रवासियों का उत्साह वर्धन किया  । इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोवर्धन मेला का आयोजन कोरोना महाबीमारी के कारण 2 वर्षों तक नही  हो पाया था लेकिन भगवान गोवर्धन की कृपा से अब हम इस बीमारी से बहुत कुछ मुक्त हो चुके हैं ।


                ◾देखे वीडियो



श्री राजपूत ने कहा कि मेला हमारी समृद्ध परंपरा का प्रतीक है दिवाली के बाद गोवर्धन मेला में मोनिया आते हैं जो अपनी परंपरा के अनुसार मेले में शामिल होकर दिवारी लोक गीत गाते है, क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि की कामना करते हैं यह परंपरा पूरे देश में सिर्फ बुंदेलखंड में ही है जो हमारी समृद्धशाली परंपरा का प्रतीक है जिसे इसी तरह गरिमामय तरीके से हमेशा हम मनाते रहेंगे श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों को दीपावली तथा गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए मुनियों के साथ दीवारी लोक गीत गाया तथा मोनियो के साथ नृत्य किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया मोनियों का सम्मान,साथ में नाचे भी


जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने टिकीटोरिया में आयोजित मोनियां नृत्य,दीवारी लोकगीत में शामिल होकर नृत्य किया एवं दीवारी गीत गाया। श्री राजपूत द्वारा इस अवसर पर मोनियांे का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की जिला पंचायत अध्यक्ष ने कामना करते हुए दीपावली तथा गोवर्धन पूजन की शुभकामनाएं दी।
Share:

दमोह: तिहरा हत्याकांड: प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत मृतकों के प्रति शोक संवेदनायें व्यक्त की◾8 लाख 25 हजार रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे

दमोह:  तिहरा हत्याकांड:  प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत मृतकों के प्रति शोक संवेदनायें व्यक्त की

◾8 लाख 25 हजार रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे



सागर 26 अक्टूबर 2022। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज  दमोह जिले के ग्राम देवरान पहुंचकर घटित घटना के संबंध में मृतकों के प्रति शोक संवेदनायें व्यक्त की। मंत्री श्री राजपूत ने घटित घटना के संबंध में परिजनों से चर्चा कर जानकारी ली और परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा मृतकों की दिन- तेरहवीं से लेकर परिजनों के बच्चों की पढ़ाई तक की हर सुविधाओं के लिये मदद सरकार करेगी। इस मौके पर उन्होंने 8 लाख 25 हजार रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र परिजनों को सौंपे। इस मौके पर कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, एसडीएम पथरिया अंजली द्विवेदी, पूर्व विधायक लखन पटेल मौजूद थे।
            प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है, उन्होंने कहा जाकर पूरे परिवार से मिले, मृतक के परिजनों के साथ पूरी सरकार खड़ी है, पूरा प्रशासन खड़ा हुआ है, कल से कमिश्नर, आई.जी., कलेक्टर और एस.पी. सभी लोग पूरी तरीके से जो घटना घटी है, उस पर नजर रखे हुये है, घटना के बाद चार अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं और जो तीन फरार बताए जा रहे हैं, उन्हें भी जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने पुलिस बहुत तेजी से लगी हुई है ।


            प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा आज परिवार के लिए सहायता राशि दी है, पूरे परिवार को लगभग 8 से 9 लाख रूपये दिये गये है । 3 लाख जो मृत हुए हैं उनकी पत्नी के हाथों में सौंपे हैं, बच्चों की पूरी पढ़ाई सरकार द्वारा कराई जाएगी, सरकार पूरा सहयोग करेगी। मृतकों के दिन-तेरहवीं की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा यह जो घटना घटी है बहुत ही दुखद है।
 प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने घटना स्थल का जायजा लिया और पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मंत्री श्री राजपूत ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से घटना के संबंध में चर्चा की।
            इस अवसर पर एडीशनल एसपी शिवकुमार सिंह, एसडीओ पुलिस आरपी रावत, भरत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
Share:

गौवंश सुरक्षित करने गौ अभ्यारण होगा तैयार◾जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित

गौवंश सुरक्षित करने गौ अभ्यारण होगा तैयार

◾जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित



सागर 26 अक्टूबर 2022।
सागर जिले में गौवंश सुरक्षित करने के लिए गौ अभ्यारण को तैयार किया जाएगा। उक्त निर्णय जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक में लिया गया। बैठक में सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सागर प्रतिनिधि श्री पृथ्वी सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल समिति के सदस्य एवं सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खनिज प्रतिष्ठान समिति की राशि से जिले में गौवंश को सुरक्षित करने के लिए विशाल गौ अभ्यारण तैयार किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम 15 दिवस में जगह को चिन्हित किया जाए। बैठक में अर्जिनि, आमेट, जैसीनगर में बिलहरा, खामकुवा, बीना में देवल, केसली की जगह पर चर्चा की गई, एवं जगह का निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि गोवंश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर अनेक वाहन दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि यह जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत गौवंश बचाने के लिए गौ अभ्यारण तैयार किया जाए। जिसपर सभी समिति सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की ।
      समिति सदस्यों ने स्कूलों में पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं करने पर भी चर्चा की गई। सभी संबंधित समिति सदस्यों ने सभी संबंधित विभागों को जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से गौ अभ्यारण की अतिरिक्त संबंधित कार्ययोजना के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि प्रस्तावों को भेजते समय उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता के विषयों का ध्यान रखें। ऐसे विषयों का चयन करें जिससे सामुदायिक लाभ मिले। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे उच्च प्राथमिकता वाले विषयों का चयन करें जिन्हे वर्तमान में संचालित योजनाओं या विभागीय बजट के माध्यम से नहीं किया जा सकता है।
  जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज साधन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जिला खनिज प्रतिष्ठान नियम 2016 लागू किए गए हैं। प्रतिष्ठान का मुख्य उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास हेतु प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना तथा समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए स्कीमें तथा योजनाएं तैयार किया जाना है। उच्च प्राथमिकता के क्षेत्रों में 60 प्रतिशत निधि का उपयोग किया जाना प्रावधानित है, जबकि अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र में 40 प्रतिशत का प्रावधान है। उच्च प्राथमिकता में पेयजल प्रदाय, पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य कल्याण, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निःशक्तजन कल्याण, कौशल विकास तथा स्वच्छता सम्मिलित है। अन्य प्राथमिकता के क्षेत्रों में भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं वाटर शेड विकास, खनन क्षेत्रों में पर्यावरण की गुणवत्ता की बढ़ोत्तरी हेतु अन्य कोई उपाय सम्मिलित हैं।
     बैठक में खनिज अधिकारी श्री अनित पंड्या, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, सहायक आयुक्त ट्राइबल श्री आर.के. श्रोति सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
                            
Share:

SAGAR: स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शार्ट फिल्म सेंट्रल मिनिस्ट्री ने की शेयर की

SAGAR: स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शार्ट फिल्म सेंट्रल मिनिस्ट्री ने की शेयर की 
 

सागर। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी सागर द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर बनाई गई शॉर्ट फिल्म को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।


स्मार्ट सिटी मिशन के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई इस फिल्म में स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बता रहे हैं। इस तरह कमांड सेंटर के कार्यों को बेहतर व दूसरों के लिए अनुकरणीय मानते हुए ही मंत्रालय ने इसे शेयर किया है।







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

Archive