कला की अभिव्यक्ति के लिए प्रतिभाएँ संसाधनों की मोहताज नहीं होती : विधायक◾दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन

कला की अभिव्यक्ति के लिए प्रतिभाएँ संसाधनों की मोहताज नहीं होती : विधायक
◾दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन

सागर 21.10.2022: शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में आज दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन समापन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक माननीय श्री शैलेन्द्र जैन सम्मिलित हुए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘कला की अभिव्यक्ति के लिए प्रतिभाएँ संसाधनों की मोहताज नहीं होती। यदि प्रतिभाओं को अपनी कला को दिखाने के लिए उचित मंच मिल जाये तो वह बहुत आगे जा सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि युवा उत्सव का यह मंच विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सबसे अच्छा साधन है।
 महाविद्यालय के टाउन हॉल के जीर्णोद्धार के विषय में बताया कि जनभागीदारी के माध्यम से इसका जीर्णोद्धार कर रहे हैं शुरुआती तौर पर विधायक निधि से ₹3 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
 सिटी बस के संचालन के संबंध में विधायक जैन ने बताया कि 2 माह के अंदर बसों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा और इससे नवीन कन्या महाविद्यालय भवन तक छात्राओं को पहुंचने में कोई असुविधा नहीं होगी।

 महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. इला तिवारी ने कहा कि ‘‘छात्राओं द्वारा इस आयोजन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन उनमें आत्मविश्वास बढ़ाता है।’’ डाॅ. रश्मि दुबे ने कहा कि ‘‘युवा उत्सव विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रदर्शन का एक साझा मंच है।
कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. अंजना चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं के बारे में बताया कि ‘‘योवन, मन की एक अवस्था है, इसका शरीर से कोई संबंध नहीं है।’आज के कार्यक्रम की प्रथम विधा के रूप में समूह गायन भारतीय का आयोजन हुआ। इस विधा में निर्णायक के रूप में श्रीमती मालती सेन, श्री शिवरतन यादव एवं श्री प्रवीण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। 
इसके पश्चात् एकल नृत्य शास्त्रीय एवं समूह लोक नृत्य विधाओं का रंगारंग आयोजन हुआ। इन विधाओं के निर्णायक के रूप में सुश्री तृप्ति गुप्ता, श्री बाबूलाल साहू, श्री नवीन सोनी एवं राहुल स्वर्णकार उपस्थित रहे। 


आज के युवा उत्सव समापन कार्यक्रम में श्री लक्ष्मण सिंह, उच्च शिक्षा विभाग से विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी डाॅ. नीरज दुबे, डाॅ. आर.के. गोस्वामी, डाॅ. विशाल खटीक, श्री वीरेन्द्र खटीक महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डाॅ. अनिल शर्मा, डाॅ. रेखा बख्शी एवं महाविद्यालय परिवार से डाॅ. सुनील श्रीवास्तव, डाॅ. सुनीता सिंह, डाॅ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर, डाॅ. अरविंद बोहरे,


 डाॅ. प्रतिमा खरे, डाॅ. सुनीता त्रिपाठी, डाॅ. संजय खरे, डाॅ. ए.एच. अंसारी, डाॅ. शैलेष आचार्य, डाॅ. अंजना नेमा, डाॅ. पद्मा आचार्य, डाॅ. हरिओम सोनी, डाॅ. अपर्णा चाचोंदिया, डाॅ. शीतांषु राजौरिया, डाॅ. श्वेता ओझा, श्री आशीष रैकवार, कु. प्रगति बिल्थरे, डाॅ. बिप्पू रजक, डाॅ. प्रहलाद अहिरवार, कु. शुभांजलि रैकवार आदि उपस्थित रहे। 



Share:

SAGAR: पुलिस के अमर शहीदों को श्रध्दांजलि दी गई

SAGAR: पुलिस के अमर शहीदों को श्रध्दांजलि दी गई


सागर 21 अक्टूबर 2022।बटालियन परिसर सागर में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुशोभन बनर्जी (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एवं निदेशक जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर द्वारा विगत एक वर्ष में कर्तव्य की बलिवेदी में शहीद हुये 264 अधिकारियों, कर्मचारियों के नामों का वाचन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये एवं परेड द्वारा शहीद स्मारक पर शहीदों को सलामी दी गई।


इस अवसर पर श्री अनुराग, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, श्री दीपक आर्य कलेक्टर श्री तरूण नायक पुलिस अधीक्षक, डॉ. श्री रविन्द्र वर्मा सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल, श्री विक्रम सिंह कुशवाहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मंजूलता यादव उप सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल, श्री अमित कुमार वट्टी सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल, श्रीमति शिवाली चतुर्वेदी सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल, के अनुरक्ति साबनानी सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल एवं जिले के समस्त पुलिस इकाईयों के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित शहीदों के परिजनों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई।


कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री प्रो. चन्द्रप्रभा जैन, जेएनपीए सागर द्वारा एवं परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर श्री पुष्पेन्द्र सिंह मरावी निरीक्षक, सहायक परेड कमाण्डर श्री राहुल पाण्डे, उप निरीक्षक 10वीं वाहिनी विसबल सागर के द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम के व्यवस्थापक श्री राकेश नामदेव, सामग्री अध्यक्ष 10वीं वाहिनी विसबल सागर रहे।
उक्त अवसर पर 16 जुलाई 1991 में नक्सलवाद क्षेत्र बालाघाट में शहीद हुए आर. स्व. श्रीकृष्ण अहिरवार की पत्नी श्रीमति पुष्पादेवी, स्व. श्री रविन्द्रनाथ द्विवेदी की पुत्री मंदाकिनी द्विवेदी, स्व. श्री तारकेश्वर पाण्डे की पत्नी श्रीमति उमादेवी पाण्डे, स्व. श्री रामचरण की पत्नी श्रीमति धनवंति बाई. स्व. श्री संतोष सिंह की पत्नी श्रीमति रामदेवी एवं जिला बल सागर के शहीद स्व. श्री शिवलाल कुशवाहा के पुत्र श्री विजय शंकर कुशवाहा, स्व. श्री रामभरोसे के पुत्र श्री चन्द्रभान ज्योतिषी, स्व. श्री. जयगोविन्द सिंह यादव के पुत्र श्री नंदजी यादव, स्व. श्री के.सी. तिवारी के पुत्र राकेश तिवारी, स्व. श्री श्यामलाल दुबे की पत्नी श्रीमति राधाबाई, स्व. श्री दिनेश दुबे की पत्नी श्रीमति किरण दुबे को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।


पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस के उन अमर शहीदों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजली अर्पित की जाती है जिन्होंने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर देश को गौरवान्वित किया है। ऐसे अमर शहीदों के परिजनों को भी शहीद दिवस पर सम्मानित कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की जाती है।
                                 
Share:

बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन को सांसद राजबहादुर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन को सांसद  राजबहादुर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

सागर। दीपावली के अवसर पर सागर संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है.
ज्ञात हो कि 14 अगस्त 2022 को जबलपुर रेल मंडल की बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को प्रारंभ कराए जाने की पुरजोर मांग रखी थी.
आज इस ट्रेन का शुभारंभ बीना स्टेशन से सांसद राजबहादुर सिंह ने बीना विधायक महेश राय एवं जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं ट्रेन से ही संसदीय क्षेत्र के अंतिम स्टेशन मकरोनिया तक यात्रा भी की.
बीना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई इस नई मेमो स्पेशल ट्रेन का खुरई, जरुआखेड़ा,नरयावली सागर एवं मकरोनिया में स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

प्रतिदिन परिचालित होने वाली नई ट्रेन से सागर संसदीय क्षेत्र सहित बीना-कटनी रेल खंड के लाखों नागरिकों को यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी. नई ट्रेन चलने से लोगों में खुशी की लहर व्याप्त हुई.

इस विशेष अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार,घनश्याम साहू, अमर प्रताप सिंह,विजय हुरकट, भूपेन्द्र ठाकुर, दामोदर राय, राजा बाबू यादव, लक्ष्मण सिंह, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, संध्या भार्गव, मनीष चौबे, विकास बेलापुरकर, राजकुमार जैन, पार्षद नरेश यादव,  विनोदचोक्से राजेश केसरवानी, डब्बू साहू,पार्षद रानी चौधरी,संतोष दुबे, राजीव सोनी, रामू ठेकेदार, एड.हेमंत गोस्वामी, संतोष ठाकुर जनपद सदस्य, उपेंद्र सिंह सिंगपुर, मनोज बाधवानी, राहुल माहेश्वरी, दिलीप नायक जरूवाखेड़ा, श्रेयांश सराफ, चंद्रशेखर व्यास, राघवेंद्र सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष नरयावली, मुरारी यादव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, ऑफिसर यादव, कैलाश यादव, जनपद अध्यक्ष राजू आदिवासी, साहबराज यादव एवं पूरनसिंह रघुवंशी सहित सांसद टीम, गणमान्य नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
Share:

हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य: गोविंद सिंह राजपूत

हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य: गोविंद सिंह राजपूत

सागर। मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ग्राम पंचायत झिला,पचमा तथा खेजरा माफी पहुंचे जहां उन्होंने अपने उद्बोधन में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार हर ग्रामवासी को शहर वासी को छोटी-छोटी समस्याओं से मुक्त कराने के लिए योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर ग्राम पंचायत में शिविर लगा रही है श्री राजपूत ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले तथा हर परिवार हर गांव समस्याओं से मुक्त हो उन्होंने आवाहन किया कि सभी लोग जागरूक बने तथा शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लें क्योंकि यह शिविर नहीं समस्याओं का समाधान शिविर है जिन समस्याओं के लिए आप कई दिनों तक सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों के चक्कर लगाते थे अब इस शिविर के माध्यम से वह समस्याएं आपकी चंद दिनों में ही समाप्त हो जाएंगी। हर ग्राम पंचायत में दो बार शिविर लगाए जा रहे हैं प्रथम शिविर में आवेदन लेकर अधिकारी जाएंगे तथा दूसरे शिविर में यह अधिकारी आपकी समस्याओं का निदान करके लाएंगे।

 इसलिए सभी लोग शिविर का लाभ लें और अपने आवेदन अपनी समस्याएं अधिकारियों तक पहुंचाएं श्री राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लोग आवेदन नहीं लिख सकते हैं उनके आवेदन तथा समस्याएं अधिकारी खुद लिखे और जल्द से जल्द उनका निराकरण करें।

चार करोड़ की लागत से खुलेगी अस्पताल

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान ग्राम पंचायत झिला ,  तथा खेजरा माफी में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा 4 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य अस्पताल का भूमि पूजन किया इन अस्पतालों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध रहेंगे तथा प्रसव की सुविधा भी होगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र की माताओं ,बहनों को दूर अस्पताल में ना जाना पड़े इस के अलावा
  ग्राम पंचायतों में मंगल भवन  , कचरा गाड़ी,सहित  सड़क रोड का भूमि पूजन कर विकास कार्यों की बड़ी सौगात क्षेत्रवासियों को दी ।साथ ही हर ग्राम पंचायत में चल रहे नल जल योजनाओं के कार्यों को लेकर क्षेत्रवासियों को जागरूक रहने को कहा श्री राजपूत ने कहा कि ग्राम पंचायत में हो रहे सभी काम आपके लिए हैं और आपको ही इसकी निगरानी करना है जो ठेकेदार, कर्मचारी ठीक से काम ना करें उसकी शिकायत करें क्योंकि यह काम एक बार होते हैं इसलिए इनकी निगरानी करना आपका दायित्व है क्योंकि यह कार्य आपके लिए ही है।
इस अवसर पर  सरपंच राजकुमार राजपूत, जनपद सदस्य शैतान सिंह राजपूत, देवेंद्र सिंह, रामबाबू दुबे, भाजपा नेता नीरज शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमित राय, विनोद ओसवाल, नगर पालिका राहतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू राय, विनोद कपूर ,गोविंद सिंह बटयावदा, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र श्रीवास्तव ,अजब सिंह इमरत कुशवाहा ,श्री राम पटेल , साबिर खान ,संदेश जैन ,निसार खान मंगल सिंह, देवूअहिरवार, राजेंद्र कुर्मी, मोहन कुर्मी ,पहलाद विश्वकर्मा सहित एसडीएम, तहसीलदार ,सीईओ ,पटवारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

रेलवे में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त हुए विनोद चौकसे

रेलवे में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त हुए विनोद चोकसे


सगा सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह  ने श्री विनोद  चौकसे  को सागर संसदीय क्षेत्र के लिए रेलवे मे अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सांसद ने इस आशय का एक पत्र जारी किया है। 
पत्र के मुताबिक विनोद चोकसे सांसद प्रतिनिधि के रूप में रेलवे से संबंधित बैठको में हिस्सा ले सकेंगे।


सांसद प्रतिनिधि विनोद चोकसे ने  सांसद श्री राजबहादुर सिंह  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाएं को बढ़ाने का काम करूंगा। 
Share:

टैक्स एडवोकेट परेश वर्मा को रूस के मकरिया विश्वविद्यालय ने डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया

 टैक्स एडवोकेट परेश वर्मा को रूस के मकरिया विश्वविद्यालय ने डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया     


जबलपुर/नई दिल्ली:  जबलपुर के प्रतिष्ठित टैक्स एडवोकेट परेश वर्मा को रूस के मकरिया विश्वविद्यालय ने डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।   टैक्सेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए  इण्डिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित समिट एवं एवार्ड सेरेमनी में  परेश वर्मा को पी एचडी (टेक्सेशन) की उपाधि प्रदान की गई है। परेश वर्मा ने भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर प्रणाली का महत्व विषय पर उनके शोध पर  रूस के  मकरिया विश्वविद्यालय ने डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को भी सम्मानित किया।      

   बतादें कि जबलपुर निवासी परेश वर्मा एक प्रतिष्ठित कर अधिवक्ता हैं । जिनके पास लगभग 25   सालों का टैक्सेशन के क्षेत्र का अनुभव है । श्री वर्मा जबलपुर टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रह चुके हैं। कर क्षेत्र में कार्य करने को लेकर उत्सुक नयी पीढ़ी को भी प्रशिक्षित करने का कार्य भी कर रहे हैं। उनकी सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता हमेशा से सराहनीय रही है।
Share:

विश्वविद्यालय के तीन विभागों को मिलेंगे नए भवन, कुलपति ने किया भूमिपूजन

विश्वविद्यालय के तीन विभागों को मिलेंगे नए भवन, कुलपति ने किया भूमिपूजन 

सागर, 20 अक्टूबर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फ़ाईन आर्ट्स एवं परफॉर्मिंग आर्ट्स, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान तथा अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान   विभाग के नवीन एकीकृत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। यह भवन नैनोटेक्नोलॉजी भवन के समीप बनेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने भूमिपूजन कर भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि नए भवनों के निर्माण से विश्वविद्यालय को और अधिक विस्तार मिलेगा और विद्यार्थियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। इस अवसर पर कुलसचिव संतोष सौहगौरा, अधिष्ठाता डॉ. ललित मोहन, विवि यंत्री राहुल गिरी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. सीपीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता सर्वेश तिवारी ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में बनकर उपयोग के लिए तैयार होगा।
Share:

व्यापारी समन्वय एवं सामंजस्य के साथ व्यापार करें : शैलेंद्र जैन◾तीन पहिया चार पहिया वाहनों का प्रवेश 24 अक्टूबर तक रहेगा बंद

व्यापारी समन्वय एवं सामंजस्य के साथ व्यापार करें : शैलेंद्र जैन
◾तीन पहिया चार पहिया वाहनों का प्रवेश 24 अक्टूबर तक रहेगा बंद

सागर।सभी फटकर स्थाई एवं थोक व्यापारी आपसी समन्वय सामंजस्य के साथ अपना व्यापार करें एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाएं उक्त विचार विधायक श्री शैलेंद्र जैन कटरा पुलिस चौकी में आयोजित व्यापारियों की बैठक में व्यक्त किए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्थाई दुकानदारों के लिए उनकी दुकान तक पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही है जिससे कि उनकी दुकान तक दुकानदार आसानी से पहुंच सके उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार बड़ा त्यौहार है और कटरा बाजार में ही सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध होती है जिससे पूरा सागर शहर कटरा में आकर खरीदारी करता है उन्होंने कहा कि सभी शहर वासियों को एवं दुकानदारों को सामान खरीदने एवं विक्रय करने में आसानी हो इसके लिए यह बैठक आयोजित कराई की गई थी और बैठक के पश्चात निर्णय हुआ कि सभी स्थाई दुकानदारों की दुकान तक पहुंचने के लिए जगह दी जाएगी जिससे कि  दुकान तक ग्रह पहुंच सके।

मस्जिद की चारों तरफ स्थाई दुकानदारों को ग्राहकों के लिए दुकान तक पहुंचने के लिए जगह दी जाएगी उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक आर्य आज कटरा चौकी में आयोजित विधायक श्री शैलेंद्र जैन की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक में व्यक्त किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा उपायुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण अस्थाना यातायात थाना प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
कटरा पुलिस चौकी में आयोजित बैठक में व्यापारी महासंघ की ओर से विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर अस्थाई दुकानदारों की दुकानों तक ग्राहकों को पहुंचने में असुविधा हो रही है किसके लिए जगह चिन्हित की जाए जिससे कि ग्राहक आसानी से स्थाई दुकान तक पहुंच सके जिससे दुकानदारों का व्यापार प्रभावित ना हो विधायक श्री शैलेंद्र जैन  के प्रस्ताव पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्देश दिए कि आज रात्रि में ही फुटकर दुकानदारों की दुकानों के बीच में से स्थाई दुकानदारों की दुकान तक पहुंचने के लिए कुछ मीटर के अंतर से जगह दी जाए जिससे ग्राहक दुकानों तक पहुंच सके ।

पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने कहा कि 22 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक प्रातः 8 बजे से लेकर रात्रि 10  बजे तक 3 पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा उन्होंने कहा कि यह प्रवेश तीन मढ़िया से प्रतिबंधित रहेगा ।
नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं निगम एवं पुलिस विभाग के सहयोग से सुनिश्चित की जाए जा रही है उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके मद्देनजर यातायात एवं आवश्यक वस्थाएं को सुनिश्चित किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि दीपावली तक पुलिस बल के साथ नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता लगातार मानिटरिंग करेगा।
Share:

Archive