Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: हत्या के मामले में आरोपियों को आजीवन कारावास

SAGAR: हत्या के मामले में आरोपियों को आजीवन कारावास
 
सागर ।  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह  द्वारा थाना राहतगढ़ के हत्या के मामले में मृतक मुन्नालाल की हत्या कुल्हाड़ी से चोटें पहुंचाकर अभियुक्त गण द्वारा की गई थी ।उक्त मामले में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त रवि कुमार उर्फ प्रेम को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया ,तथा अन्य अभियुक्त बलराम उर्फ बल्लू बंसल एवं गुलशन धानक को धारा 302/34 में दोषी पाए पर आजीवन कारावास व 1000-1000रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। उपरोक्त मामले में शासन  की ओर  से पैरवी लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी ने पैरवी की ।
Share:

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर : राजस्व मंत्री नेकरोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर :  राजस्व मंत्री नेकरोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

सागर,दिनांक 20 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर आम आदमी के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं क्योंकि छोटे-छोटे काम कराने के लिए लोग टालते रहते हैं जिसके कारण वह काम नहीं हो पाते जिसके कारण कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम देवलचौरी में कहीं श्री राजपूत ने कहा कि आम जनता की समस्याओं को खत्म करने के लिए अब मध्यप्रदेश शासन प्रशासन हर एक ग्राम पंचायत में पहुंच रहा है की आम जनता के लिए अपने छोटे-छोटे कामों के लिए शासकीय कार्यालयों के दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े इन शिविरों में 33 मुख्य योजनाएं है। जिनका लाभ हर पात्र हितग्राही को दिलाने का प्रयास हमारा है आप लोगों को कैंप मैं पहुंच कर अपनी समस्या बतानी है और उसका निराकरण शिविर में आए अधिकारी कर्मचारी करेंगे।

विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान ग्राम किल्लाई, देवलचौरी,बांसा, पडरई तथा ओरिया में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जिनमें बड़े मार्ग ,मंगल भवन, आंगनवाड़ी  भवन सहित अनेकों विकास कार्य शामिल रहे श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है जनता की आवश्यकता एवं मांग पर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। श्री राजपूत ने कहा कि हर गांव में हर घर में टोटी लगाकर पानी पहुंचेगा अब पानी के लिए कोई भी ग्रामवासी परेशान नहीं रहेगा।
इस अवसर पर जैसीनगर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, भाजपा नेता हरनाम सिंह, सरपंच योगेश गोलू पड़रई, जनपद सदस्य दरयाव सिंह, महेष गौतम, छतरसिंह, रमेश पटैल, पं.प्रभात मिश्रा, गजराज, माखन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, कमल लोधी सीहोरा, भगवान सिंह, अवधेष गौतम, रोहित दुबे सरपंच, लक्ष्मी आठिया, अमन गौतम, सरपंच मयंक तिवारी, श्रीराम गौतम, रामक्रेष तिवारी, हीरा पटैल, इंद्राज पटैल, गनेश पटैल, प्रहलाद साहू, जिला पंचायत सदस्य उषा पटैल, हरिशंकर अहिरवार सुरेंद्र अहिरवार, हरनाम, मुन्ना पांडेय, सहित एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

कर्मचारी ही विश्वविद्यालय की वास्तविक कार्य ऊर्जा हैं- प्रो. नीलिमा गुप्ता ◾अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ कुलपति ने किया 'सीधा-संवाद

कर्मचारी ही विश्वविद्यालय की वास्तविक कार्य ऊर्जा हैं- प्रो. नीलिमा गुप्ता 

◾अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ कुलपति ने किया 'सीधा-संवाद


सागर, 19 अक्टूबर 
डा० हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के  समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के द्वारा 'सीधा-संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम ही शुरूआत विश्वविद्यालय के संस्थापक डा० हरीसिंह गौर एवम् वाकदेवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण  कर की गई । 
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए कुलसचिव श्री संतोष  सोहगौरा ने सीधा-संवाद कार्यक्रम की आवश्यकता एवं इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि सक्षम प्राधिकारी के  साथ अनौपचारिक संवाद एक नई प्रथा की शुरुआत है । इस मंच के माध्यम से कर्मचारी एवं अधिकारी अपने मन के उद्गार से सीधे कुलपति को अवगत करा सकते है.  
इस संवाद कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, पुस्तकालय प्रभारी, निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग आदि के साथ विभिन्न कर्मचारियों के द्वारा अपने-अपने प्रभार एवम् सेक्शन की प्रगति एवम् समस्याओं के विषय में अवगत कराया गया ।

कार्यक्रम में अपने अभिभाषण में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय की वास्तविक ऊर्जा उसके कर्मचारी होते है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रगति में रिक्त पड़े हुए पद सबसे बड़ी बाधा है. कार्य के अत्यधिक दबाव के कारण कर्मचारियों को तनाव से भी गुजरना पड़ता है जिसका असर उनकी कार्य-कुशलता पर पड़ता है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए अतिशीघ्र खाली पदों को भरा जायेगा.

 मृतकों के आश्रितों की नियुक्ति की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पिछले वर्षों से कर्मचारियों की रुकी हुई क्रमोन्नति, समय वेतनमान आदि विसंगतियों को   प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा.  
प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि सागर विश्वविद्यालय के कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक विश्वविद्यालय के विकास के प्रति समर्पित है. हमें एक परिवार की भांति एक प्रभार से दूसरे प्रभार, एक शाखा से दूसरी शाखा के बीच समन्वय और जवाबदेही के साथ कार्य सम्पादित करने की आवश्यकता है, ऐसा करके ही हम डॉक्टर गौर के सपनों को उत्कृष्ठता के आधार पर पूरा कर पाएंगे. 
कार्यक्रम के अंत 
कार्यक्रम का सफल सञ्चालन सह-पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. संजीव सर्राफ ने तथा  सुश्री ए.लक्ष्मी ने आभार ज्ञापित किया.
Share:

एमएलबी स्कूल बचाओ सत्याग्रह को हर वर्ग का मिला समर्थन ,सीएम राइज स्कूल अलग खोलने की रखी मांग

एमएलबी स्कूल बचाओ सत्याग्रह को हर वर्ग का मिला समर्थन ,सीएम राइज स्कूल अलग खोलने की रखी मांग
 
 सागर ।  एमएलबी स्कूल की बिल्डिंग और उसके संपूर्ण वजूद को खत्म कर बन रहे सी एम राईज स्कूल को किसी और स्थान पर बनाने की सागर की जनता ने मांग की है। इसको लेकर लगातार जनमानस बन रहा है। सीएम राइज स्कूल बनने पर लडकियो का एक बेहतर स्कूल  खत्म हो जाएगा। लडकियो को दूसरी स्कूलों या निजी स्कूलों में पढ़ना पड़ेगा।  आज सागर विकास नागरिक मंडल द्वारा एमएलबी स्कूल को बचाने एक दिन का सत्याग्रह प्रदर्शन रखा था। जिसे व्यापक समर्थन मिला। 
सत्याग्रह पर आए नागरिकों सागर का कहना है कि सीएम राईज स्कूल से किसी भी व्यक्ति का कोई विरोध नहीं है लेकिन यह स्कूल किसी अन्य स्थान पर खोला जा सकता है। लोगों का कहना है कि सरकार के पास बहुत से ऐसे स्कूल है जो अंतिम अवस्था में है और जिनके पास बहुत सी जगह है सरकार ऐसे स्कूलों में सीएम राइस स्कूल खोल कर उन स्कूलों को नया जीवन दे सकती है लेकिन इसके लिए एमएलबी स्कूल की बलि चढ़ाना कहीं से कहीं तक ठीक नहीं है। सत्याग्रह के मंच से लोगों ने कहा कि वे एमएलबी स्कूल किसी को नहीं देंगे चाहे इसके लिए उनकी जान भी चली जाए। 

सागर के नागरिक, बुद्धिजीवी वर्ग, पत्रकार और पंकज सोनी संयोजक सागर विकास नागरिक मंडल द्वारा आयोजित एक दिवसीय  एमएलबी स्कूल बचाओ सत्याग्रह में पूरे दिन शहर के लोग शामिल होते रहे और मंच से मांग का समर्थन करते रहे। लगभग 500 लोगों ने सत्याग्रह में शामिल होकर एमएलबी स्कूल को बचाने की मांग का समर्थन किया । 
ये हुए शामिल
मंच से भाजपा के श्याम तिवारी, अधिवक्ता अरविंद जैन रवि, उमेश चौबे, अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, अखिलेश दुबे ,राजकुमार धनोरा, रिटायर्ड शिक्षिका ज्योत्सना ठाकुर, कांग्रेस के रवि सोनी, रमाकांत यादव अधिवक्ता पुरुषोत्तम सेन ,कामरेड गोवर्धन पटेल, नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष अरुण मिश्रा, रमेश बौद्ध, भाजपा की श्वेता यादव ,डॉक्टर  रामराज अजय, रानू तिवारी ,श्वेता शर्मा,  पत्रकार पंकज सोनी, वंदना कटारे, विनीता साहू, शिवसेना के पप्पू तिवारी, हेमराज आलू ,पिंक क्लब अध्यक्ष कविता लारिया, रानी वर्मा ,हेमराज सिंह अशोक कुशवाहा ओबीसी महासभा ,मनोज राय ,सीताराम प्रजापति ,भावना रोहन, किरण वाला पाठक ,महेंद्र गौतम ,अमोल सिह राजपूत, संतोष प्रजापति ,राजू स्वर्णकार, हरिओम पांडे, अजाक्स के  गजेंद्र बोहत से आदि ने आदि ने सभा को संबोधित किया ।कार्यक्रम के उपरांत जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार रोहित वर्मा ने ज्ञापन स्वीकार किया और उसे राज्य शासन तक पहुंचाने की बात कही। ज्ञापन स्थल पर सत्याग्रहियों ने तहसीलदार के सामने दो मांगे रखी। पहली मांग एमएलबी स्कूल को पूरी तरह उसी रूप में संचालित करने की जिस तरह वह पहले संचालित होता था वहीं दूसरी मांग सी एम राईज स्कूल को किसी दूसरी जगह खोलने की रखी।

एमएलबी स्कूल बचाओ सत्याग्रह में अरविंद जैन रवि ,लकी पटेल ,यशवंत सिंघई, प्रवीर भट्ट ,अरुण मिश्रा ,ललित साहू , पत्रकार उमेश यादव, शिक्षक उमेश चौबे, राजू स्वर्णकार,  अतुल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, पंडित भगवत शरण, नरेश पाराशर ,गोपाल प्रसाद रजक, हेमंत लढ़िया ,दीपक राय बृज बिहारी चौरसिया एडवोकेट, डॉ पुष्पेंद्र ठाकुर, अजय कुमार छाबड़ा मुकेश मिश्रा ,नीतीश, डॉ हेमंत लारिया, राहुल समेले, संतोष रजक, प्रभात जैन, टोनू निर्मल ,विनय शुक्ला, सूर्यकांत दुबे, मुन्ना लाल यादव, अखिलेश मौर्य, सुरेंद्र सिंह, नारायण सिंह ,अभिनय श्रीवास,  आयुषी ,रीना योगिता, अभय दुबे ,आशीष द्विवेदी कांग्रेस से रमाकांत यादव, अभिषेक नामदेव, अभय कुमार दुबे ,गोवर्धन पटेल, अंशुल , अंकलेश्वर दुबे, अनामिका तिवारी , श्वेता वर्मा ,वंदना कटारे, मनोज राय ,हेमराज सिंह ,निदा,  खुशी ,जितेंद्र पुजारी, तेजराम प्रजापति, संदीप श्रीवास्तव, अंकेश पटेल, आकाश पटेल, डॉ नितिन कुमार जैन ,पंडित रानू तिवारी ,महेंद्र गौतम अमोल सिंह राजपूत, संतोष लोधी, आशीष प्रताप, सुरेंद्र राजपूत, हरिओम पांडे ,मनोज कुमार ,संदीप कुमार, मानवेंद्र मिश्रा, भावना रोहण, रंजीता राणा, गांधाली कदम, जयप्रकाश कुशवाहा, राजेश कुमार ,चंद्र प्रकाश विनय कुमार , मनीषा ,गजेंद्र बोहत,  शैलेश वर्मा, श्रीमती किरण सैनी,  कपिल जैन, मनीष रैकवार,  आनंद मिश्रा , दिनेश चिरवरिया ,बृजेश तिवारी ,अर्पित तिवारी  सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
Share:

कांग्रेस ने श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मनाया जश्न

कांग्रेस ने श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मनाया जश्न

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कांग्रेसजनो ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में तीन बत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष जीत का जश्न मनाते हुये एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। 
शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे, सुरेन्द्र सुहाने, जितेन्द्र सिंह चावला, प्रदीप गुप्ता पप्पू, राकेश राय, मुकुल पुरोहित, अमित दुबे रामजी, सिंटू कटारे,राम कुमार पचौरी, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, गोवर्धन रैकवार,शरद पुरोहित, अशरफ खान, राहुल चौबे,दीपक दुबे, संदीप सबलोक,मुन्ना विश्वकर्मा, शरद राजा सेन, मुकेश खटीक, रमाकांत यादव,ताहिर खान,अबरार सौदागर,  दीपक कुर्मी, मनोज पवार, ब्रजेन्द्र नगरिया, भइयन पटेल, हेमराज रजक,चमन अंसारी, लीलाधर पटेल, राशिद खान, साजिद राइन, नाथूराम चौधरी, प्रदीप जैन, राहुल गर्ग, उमर खान, उत्तम तायड़े,देवेंद्र तोमर, निखिल चौकसे, सन्ना भाईजान, रवि सोनी, अकील सिद्दीकी, सौरभ खटीक,अजय अहिरवार,अभिलाष जैन,वीरेंद्र महावते, राजेश श्रीवास, राजा राय,धर्मेन्द्र यादव, एम आई खान,पवन केशरवानी सहित अनेकों काँग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

गरीबों के मकान बनाने में एमपी देश का दूसरा बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट, पीएम मोदी ने नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को अवार्ड देकर किया सम्मानित

गरीबों के मकान बनाने में एमपी देश का दूसरा बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट, पीएम मोदी ने नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को अवार्ड देकर किया सम्मानित



भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के तहत गरीबों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने में मध्यप्रदेश ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। गुजरात के राजकोट में आयोजित इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव में श्री सिंह को यह अवार्ड दिया गया। मध्यप्रदेश को 8 अलग-अलग श्रेणियों में 10 अवार्ड प्राप्त हुए हैं। जोबट को देश की नंबर वन पंचायत का अवार्ड मिला तो देवास नगर निगम और गोहद नगर पालिका भी देश में अव्वल रहे। वहीं विशेष श्रेणी के तीनों अवार्ड मध्यप्रदेश ने ही हासिल किए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश की इस उपलब्धि के लिए सभी नागरिकों और नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के अधिकारी—कर्मचारियों को बधाई दी है।  

इन श्रेणियों में मिले अवार्ड
बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड

  प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय)में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह को यह अवार्ड प्रदान किया। योजना से जुड़े हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मध्यप्रदेश को यह पुरस्कार मिला है। 

विशेष श्रेणी अवार्ड ।इस श्रेणी के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने अलग-अलग कार्यों के लिए तय किए गए तीनों अवार्ड मध्यप्रदेश ने ही कब्जा जमाया। बेस्ट स्टेट फॉर कन्वर्जेंस अवार्ड में मध्यप्रदेश को गुजरात के साथ संयुक्त रूप से दिया गया। इसी श्रेणी में बेस्ट स्टेट फॉर कंडक्टिंग आईईसी एक्टिविटी में मप्र को झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के साथ अवार्ड दिया गया। जबकि बेस्ट परफार्मिंग एसएलटीसी अवार्ड के​ लिए मप्र को उत्तरप्रदेश व गुजरात के साथ विजेता घोषित किया गया। तीसरी श्रेणी में सिटी लेवल पर मुनिसिपल अवार्ड प्रदान किए गए। इसमें नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद तथा बेस्ट सीएलटीसी अवार्ड शामिल थे। देवास नगर निगम को बेस्ट परफा​र्मिंग मुनिसिपल में दूसरा, गोहद नगर पालिका को भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि अलिराजपुर की जोबट नगर परिषद को अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बेस्ट सीएलटीसी अवार्ड भी देवास नगर निगम, गोहद नगर पालिका एवं जोबट नगर परिषद को विशेष श्रेणी और मुनिसिपल अवार्ड नगरीय विकास विभाग एवं संबंधित निकायों के अधिकारियों ने प्राप्त किए। 

मंत्री भूपेंद्र सिंह  ने राजकोट में आयोजित इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव में प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा मध्यप्रदेश को पीएमएवाय योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों में दूसरा स्थान मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। श्री सिंह ने इस अवार्ड का हकदार प्रदेश की जनता और नगरीय निकायों के सफाई कर्मचारियों को बताया। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस योजना ने गरीब परिवारों का जीवन स्तर बदलने का काम किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी संवेदनशीलता के साथ इस योजना को मिशन के रूप में लिया है। राज्य सरकार प्रत्येक गरीब को मकान उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। इसके लिए  तेज गति से शहरों में झुग्गीबस्तियों में रहने वाले लोगों को पक्के आवास उपलब्ध कराए गए हैं। इससे गरीबों के जीवन स्तर में सुधार आया है। विशेषकर महिलाओं का आत्मसम्मान और सम्मान भी बढ़ा है। मध्यप्रदेश को आज मिला अवार्ड योजना में बेहतर काम करने का एक पारितोषिक है। साथ ही हमें संकल्प शक्ति के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है, ताकि मध्यप्रदेश गरीबों को झुग्गी से निकालकर एक सम्मानजनक आवास देने की दिशा में अव्वल आ सके। नगरीय विकास मंत्री ने अपनी-अपनी श्रेणी में प्रथम और द्वितीय अवार्ड पाने वाले सभी निकायों के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है।
Share:

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान: मंत्री गोविंद राजपूत ने दी करोड़ो की सौगात



मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान:  मंत्री गोविंद राजपूत ने दी करोड़ो की सौगात

◾जन सेवा शिविर में घर बैठे हो रहा आम जनता का हर कामःगोविंद सिंह राजपूत



सागर,दिनांक 19 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम पीपरा, भैंसा ,बिचपुरी,सीहोरा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल होकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी तथा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू होने से अब ग्राम वासियों के घर बैठे सब काम हो रहे हैं फिर चाहे वह आयुष्मान कार्ड बनना हो ,वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि जैसे अनेकों कार्य अब आपके गांव में ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं ।यह शिविर गांव में 2 बार लगाया जाता है प्रथम शिविर में अधिकारी कर्मचारी ग्राम वासियों के आवेदन लेते हैं तथा दूसरे शिविर में काम करके देते हैं। श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं है हर गांव में विकास कार्य चल रहे हैं नल जल योजना के माध्यम से 1 वर्ष के भीतर पूरी विधानसभा के हर गांव में हर घर में पाइप लाइन द्वारा पानी पहुंचेगा पानी की समस्या के कारण हमारे क्षेत्र की माताएं बहने परेशान थी लेकिन अब नल जल योजना के माध्यम से आपकी यह परेशानी खत्म होने वाली है ।


श्री राजपूत द्वारा ग्राम पीपरा भैंसा, बिचपुरी,सीहोरा में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया जिसमें मंगल भवन रोड निर्माण अस्पताल भवन जैसे बड़े कार्य शामिल रहे ग्राम भैंसा में स्कूल की छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की।
इस अवसर पर इस अवसर पर ग्राम पिपरा सरपंच रोहित शाह चंद्रभान सिंह प्रकाश दुबे नारायण सिंह लोधी जगदीश अहिरवार राजकुमार सिंह कमल सिंह हरिनारायण से हैं रोहित पटेल राहुल प्रजापति मुकेश सेन राधेश्याम लोधी श्याम पटेल अरविंद सिंह बाबू पटेल कमल से हैं प्रमोद पटेरिया मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल सरपंच जगदीश साहू बबलू पटेल मनोज सतीश पटेल सरपंच प्रकाश रानी रामजी पटेल महेंद्र प्रताप बलराम साहू सहित स्वास्थ्य विभाग से डॉ नीना गड़ियन, ममता तिमोरी सीएमएचओ, डीपीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Share:

सुरखी में मूल भाजपाई प्रताड़ित, मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ लगाए आरोप निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार सिंह धनौरा ने◾निष्कासन से दुखी नेता रो पड़े

सुरखी में मूल भाजपाई प्रताड़ित, मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ लगाए आरोप निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार सिंह धनौरा ने
◾निष्कासन से दुखी नेता रो पड़े

सागर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ जमकर आरोप निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार सिंह धनौरा ने लगाए है।  आज मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व जिला मंत्री राजकुमार अपने निष्कासन को लेकर मीडिया में सामने रो पड़े। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा में जमकर राजनीति गर्माई है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह धनौरा ने पिछले महीने सोसल मीडिया पर पोस्ट चलाई । इससे मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ लिखा। इस पर भाजपा हाईकमान  ने उनको पद से हटाने के बाद पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया । 

मंत्री गोविंद राजपूत के दबाव में हुई कार्यवाई

निष्कासित नेता राजकुमार सिंह ने आज  मीडिया को बताया कि  मंत्री गोविंद सिंह के दबाव में पार्टी द्वारा उन पर कार्यवाही की है । वे पिछले 30 सालो से भाजपा में विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की सेवा करते रहे। उन्होंने कहा कि मेनेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जी. पी. नड्डा जी के परिवाद भाई-भतीजावाद की बात को आगे बढ़ने का कार्य कर रहा था। मुझे इस आधार पर पाटी नेतृत्व ने ६ वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया । यह उचित नहीं है। 
उन्होंने आरोप लगाया की सुरखी में भाजपा के मूल कार्यकर्ता उपेक्षित और प्रताड़ित हो रहे है। सुरखी में भ्रष्टाचार की पर है। सुरखी में विकास नहीं विनाश हो रहा है। जो कांग्रेसी नेता मंत्री के साथ बीजेपी में शामिल हुए। वे सभी उपकृत हो गए। वही मंत्री ने अपने परिवार के लोगो जिलापंचायत से लेकर जनपद तक काबिज कर दिया। वर्तमान में सुरखी का मूल भाजपाई कार्यकर्ता हाशिए आर चला गया। उन पर अपराधिक मामले दर्ज कराए जा रहे है । पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव नहीं लड़ने दिया गया । सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पुराने भाजपा कार्यकर्ता ऐसे महसूस कर रहे है जैसे पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दु कर रहे है। 
निष्कासित नेता राजकुमार सिंह ने मंत्री गोविंद राजपूत और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और जांच की मांग की। उहोंने कहा कि अभी में क्षेत्र का दौरा करके सभी से कर चर्चा कर रहा हू। इसके बाद चुनाव लडूंगा। 






मीडिया के सामने रो पड़े राजकुमार धनौरा

अपने निष्कासन से दुखी राजकुमार सिंह धनौरा का मीडिया सामने  दर्द  छलका। इस दौरान वे रो पड़े। राजकुमार का दर्द था कि  में 30 साल से पार्टी में हू और चंद साल पहले बीजेपी में आए नेता निष्कासित करा रहे हैं । मुझे अपनी जान का खतरा है। इसके साथ ही झूठे मामले दर्ज कराए जाने की आशंका भी है। 




Share:

Archive