Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अभिषेक गौर कांग्रेस के सम्भागीय प्रवक्ता नियुक्त

अभिषेक गौर कांग्रेस के सम्भागीय प्रवक्ता नियुक्त 


सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ ने सागर संभाग में अभिषेक गौर की सक्रियता को देखते हुए संभागीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। अभिषेक के पिता स्वर्गीय वीरेंद्र गौर 22 वर्षो तक कांग्रेस के प्रवक्ता पद पर रहे।


 अभिषेक गौर ने प्रदेश मीडिया प्रभारी के.के.मिश्रा,एवं प्यूष बबेले के साथ ही साथ पूर्व विधायक सुनील जैन,सुरेंद्र सुहाने, बुंदेल सिंह बुंदेला सुरेंद्र चौधरी  अशोक श्रीवास्तव, रामकुमार पचौरी,मुकुल पुरोहित, अखिलेश केशरवानी ने धन्यवाद दिया। प्रवक्ता बनाए जाने पर,अमित दुबे रामजी,राजकुमार भूपेन्द्र मुहासा पचोरी,राहुल चौबे  सिटू कटारे ने बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की।      
Share:

बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘‘मिराज 2022’’ का आयोजन

बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘‘मिराज 2022’’ का आयोजन

सागर। सागर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘‘मिराज 2022’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी एवं सागर नगर के लोकप्रिय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला जी उपस्थित रहे साथ ही अधिष्ठाता डॉ. आर.एस. वर्मा, अधीक्षक डॉ. एस.के. पिप्पल, डॉ. मनीष जैन, डॉ. उमेश पटैल, सभी विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजित की गई। उपस्थिति अतिथियांे द्वारा एम.बी.बी.एस. की परीक्षा में विभिन्न संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, हमारे इस बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को बने हुए 13 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और सागर शहर सहित पूरे संभाग के रोगियों को एक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हुई है। यहां से निकलने वाले हमारे डॉक्टर देश और प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं साथ ही सागर की स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के प्रयासों से मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारंभ की गई है जिसका शुभारंभ देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के कर कमलों से हुआ है यह कार्य चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि अब तक सारी किताबें इंग्लिश में मौजूद थी ऐसे कई विद्यार्थी हैं अंग्रेजी नहीं आती है उस कारण से वह जो ज्ञान अर्जित करना चाहते हैं उसको पूर्णता तक नहीं पहुंच पाते हैं हिंदी में पाठ्यक्रम उपलब्ध होने से हमारे विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम में निपुण होंगे और एक अच्छे चिकित्सक के रूप में देश और समाज की सेवा कर सकेंगे।

सांसद राज बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग राजनीतिक कार्यक्रमों में जाते हैं। लेकिन आज इस सागर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज के मिराज 2022 वार्षिक उत्सव में उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ। बडे हर्ष की बात है कि, आज एम.बी.बी.एस. की परीक्षा में विभिन्न संकायों के टॉपर को सम्मानित किया गया, जो पूरे देश प्रदेश मंे सागर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करेगें। उन्होनें सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं सागर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज के प्रशासक मुकेश शुक्ला ने संबोधित करते हुये सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी। 

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित द्वितीय शिविरों को देखा

नगर पालिक निगम सागर द्वारा सभी वार्डो में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित द्वितीय शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान सागर नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेन्द्र जैन जी ने सूबेदार, लक्ष्मीपुरा, केशवगंज, पुरव्याऊ वार्ड में आयोजित शिविरों मंे पहुँचकर योजना शाखा की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का जायजा लिया। शिविर में समग्र, संबल, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, लाडली लक्ष्मी योजना आदि विभिन्न योजनाओं के हितग्राही की समस्या का समााधान किया गया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने उपस्थित हितग्राहियों एवं विभिन्न योजनाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की। उन्होंने हितग्राहियों से कहा आप सभी शिविर के माध्यम से मध्यप्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले। इस दौरान संबंधित वार्ड पार्षद एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। तत्पश्चात विधायक शैलेन्द्र जैन ने मोराजी स्कूल पहुँचकर स्मार्ट सिटी अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
Share:

जिस डीएनसीबी स्कूल में पढ़े सीएम पुष्कर धामी वहा पहुंचे, शिक्षक-छात्र सम्मेलन में शामिल

जिस डीएनसीबी स्कूल में पढ़े सीएम पुष्कर धामी वहा पहुंचे, शिक्षक-छात्र सम्मेलन में शामिल 


सागर 18 अक्टूबर 2022
जीवन में संकल्प के आगे विकल्प न हो तो सिद्धि अपने आप मिलती है। ध्येय बनाकर काम किया जाए तो कठिन से कठिन मंजिल आसान होती है। उक्त विचार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने डीएनसीबी स्कूल में आयोजित शिक्षक-छात्र सम्मेलन में व्यक्त किए । इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया, पूर्व विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर, श्री प्रभु दयाल पटेल, लेफ्टिनेंट जनरल श्री सी वंशी पोनप्पा, ब्रिगेडियर नवनीत जरियाल, ब्रिगेडियर साईं प्रसाद सिस्टला, कर्नल अविनाश, कमांडेंट उमंग कुमार चौधरी, मेजर नवजीत सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,  पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, छावनी परिषद की सीईओ श्रीमती श्रेया जैन सहित छावनी परिषद के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं, शिक्षक मौजूद थे।


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्र-शिक्षक सम्मेलन में कहा कि मैं अभी भी अपने बचपन की यादें नहीं भूला हूं ,जब साइकिल से स्कूल आता था। तब एक बार मेरा बस्ता साइकिल की चक्की में फस जाने के कारण में गिर गया और हाथ में फैक्चर हो गया था। मेरे पिताजी तत्काल आर्मी अस्पताल ले गए एवं फैक्चर होने पर प्लास्टर चढाया गया ।
उन्होंने उस समय के दौरान स्कूल के पास की बाबा चाट की बहुत ही प्रशंसा की और कहा कि हम लोग रिसेस होने पर बब्बा की चाट खाने जरूर जाते थे। उन्होंने अपनी बचपन की अनेक यादें शेयर की।


  मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जीवन में संकल्प के साथ यदि विकल्प नहीं रहता है तो सिद्धि अपने आप प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी कार्य असंभव नहीं होता बस मन में संकल्प होना चाहिए और उसे करने की क्षमता। जीवन में यदि कोई भी कार्य  ध्येय बनाकर किया जाए तो मंजिल अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि समाज, प्रदेश, देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए मैं आगे बढ़ा हूं और हमेशा सम्मान करता रहूंगा।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि स्कूल की ख्याति प्रदेश, देश एवं विश्व के शिक्षा पटल पर अंकित हो, ऐसी मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि डीएनसीबी स्कूल के सभी बच्चे अच्छी से अच्छी जगह पहुंचे, इसके लिए मैं हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि धरती से आसमान छूने एवं साधारण से असाधारण कार्य वही लोग करते हैं जिनके मन में संकल्प, प्रण एवं इच्छाशक्ति होती है ।


उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक साधारण परिवार से होते हुए भी आज एक कुशल शिल्पी की तरह नए भारत का निर्माण कर रहे हैं । प्रधानमंत्री श्री मोदी के कारण ही पूरे देश का नाम पूरे विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मैं डीएनसीबी स्कूल के कोने-कोने से अभिभूत हूं।

उन्होंने बड़े ही भावुक शब्दों में कहा कि यह स्कूल बहुत ही असाधारण और अभिभूत है मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मैं कोई राजनीति का प्रोफ़ेसर नहीं हूं लेकिन इस स्कूल के संस्कार के कारण ही आगे बढ़ पाया हूं। इस स्कूल एवं सागर की भूमि को मैं नमन करता हूं और शीघ्र ही में अपने बच्चों के साथ अपने पिता एवं बच्चों के दादा की कर्म स्थली पर अवश्य आऊंगा।


मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जीवन में सब कुछ लौट सकता है किंतु समय कभी नहीं लौटता। मैं चाहूं तो मुख्यमंत्री होते हुए भी विद्यार्थी बनकर पढ़ाई नहीं कर सकता किंतु अन्य माध्यम से पढ़ाई अवश्य कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के समय केवल पढ़ाई करें और खेल के समय केवल खेलें भी यदि पढ़ाई के साथ खेल आप करेंगे तो दोनों पर आगे नहीं बढ़ पाएंगे। उन्होंने कहा खूब पढ़े और खूब आगे बढ़े ।
उन्होंने समस्त अपने गुरुजनों से कहा कि आप सभी इसी प्रकार की अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर के विद्यार्थियों को खूब आगे बढ़ाएं। इसके लिए मैं आपसे प्रार्थना करता हूं ।इसके पूर्व संस्था के प्राचार्य श्री रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने स्कूल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । मुख्यमंत्री श्री धामी ने स्कूल की अटल टिंकरिंग लैब एवं स्मार्ट क्लास रूम पहुंचकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं छात्र-छात्राओं शिक्षकों से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा सरस्वती पूजन की गई। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बधाई नृत्य एवं देशभक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां की गई ।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला परियोजना अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, श्री निर्मल सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
       

मुख्यमंत्री श्री धामी ने सहपाठियों के साथ खूब की मस्ती
सागर 18 अक्टूबर 2022
  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डीएनसीबी स्कूल में पहुंचकर अपने सहपाठियों के साथ न केवल फोटोग्राफी की बल्कि अपने विद्यार्थी जीवन की यादें ताजा करते हुए मस्ती भी की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सहपाठी, जिन्होंने एक क्लास रूम में एक बेंच पर बैठकर पढ़ाई की, आज वह मुख्यमंत्री श्री धामी को अपने बीच पाकर न केवल प्रफुल्लित थे बल्कि पूरे उत्साह में थे।
  मुख्यमंत्री श्री धामी के सहपाठी श्री अतिन चौकसे, श्री सुजीत चौकसे ,श्री संजय विश्वकर्मा ,श्री सलीम खान ,श्री महेश ने मुख्यमंत्री श्री धामी के साथ फोटोग्राफी की एवं उनका 51 किलो के फूलों की माला से स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किया ।
मुख्यमंत्री श्री धामी के सहपाठियों ने स्कूल प्रांगण में उनके साथ स्वल्पाहार भी किया एवं पुरानी यादें ताजा की । सहपाठी श्री अतिन चौकसे ने बताया कि आज हम बड़े ही अभिभूत हैं जब मेरा एक सहपाठी देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में उच्च पद पर आसीन है और हम सबके बीच में यहां मौजूद है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपने समस्त सहपाठियों एवं गुरुजनों को देवभूमि उत्तराखंड आने का न्यौता भी दिया।
                                
मुख्यमंत्री श्री धामी शुरू से ही होनहार रहे              - प्राचार्य श्री त्रिपाठी
सागर 18 अक्टूबर 2022
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शुरू से ही होनहार एवं राजनीति के गुण वाले व्यक्ति थे। उक्त विचार संस्था के प्राचार्य एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के शिक्षक श्री रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने व्यक्त किए । प्राचार्य श्री रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि जब मैंने 1988 में पुष्कर का एडमिशन किया था, तब से ही मुझे लगता था कि यह बच्चा अवश्य ही कुछ अलग करेगा उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 1988 का पुष्कर अपने पिता सूबेदार शेर सिंह के साथ जब विद्यालय में अपने नाम लिखाने के लिए आया, तब मैंने पुष्कर का सामान्य परिचय लिया एवं जानकारी प्राप्त की पुष्कर का एडमिशन होने के बाद जब कक्षा में अध्ययन कार्य प्रारंभ हुआ, तब से ही लगने लगा कि यह बच्चा कुछ अलग ही है और आज यह स्पष्ट हो गया कि पुष्कर देव भूमि उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बन गए हैं और आज हम सबके बीच में जब मुख्यमंत्री के रूप में मौजूद हैं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सेवानिवृत्त शिक्षकों श्री ओपी सूर्यश, श्री आनंद श्रीवास्तव, श्री आरके यादव, श्री पी.के. नामदेव सहित अन्य शिक्षकों का सम्मान किया ।
                                  
Share:

रजिस्ट्रियो सहित की सूची सहित सभी अवैध कॉलोनियों की जानकारी प्रस्तुत करें : आयुक्त नगर निगम

रजिस्ट्रियो सहित की सूची सहित सभी अवैध कॉलोनियों की जानकारी प्रस्तुत करें : आयुक्त नगर निगम



सागर। 18 अक्टूबर 2022। अवैध कॉलोनीयों के कारण अव्यवस्थित शहरीकरण से नागरिकों को होने वाली असुविधाओं व समस्याओं को रोकने के उद्देश्य के साथ सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में तहसीलदार श्री राहुल वर्मा सहित विभिन्न हल्कों के पटवारी व नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा की सागर शहर की प्रत्येक कॉलोनी का गहन निरीक्षण करें व वर्ष 2016 तक विकसित हुई कॉलोनीयों एवं 2016 के बाद विकसित हुई कॉलोनीयों की अलग-अलग सूची तैयार करें। ऐसे कॉलोनी विकासकर्ताओं द्वारा बिना कॉलोनाईजर का लायसेंस लिए, बिना भूमि के व्यपवर्तन, बिना ग्राम एवं नगर निवेश की अनुमति के, बिना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तथा निम्न आय वर्गों के लिए भू-खण्डों/भवनों का प्रावधान किए, बिना विकास अनुमति, बिना आश्रय शुल्क का भुगतान किए, बाह्य विकास यथा- रोड, नाली, सीवरेज, जलप्रदाय, विद्युत लाइन आदि की व्यवस्था किए बगैर, आंतरिक विकास यथा- भूमि का समतलीकरण, प्रस्तावित मार्गों का सीमांकन, पुलियों का निर्माण, पार्क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ओवरहेड टैंक, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ठोस आपशिष्ट प्रबंधन आदि किए बिना कृषि भूमि को खण्ड-खण्ड प्लाट के रूप में विक्रय किया गया हो और मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292 एवं मध्यप्रदेश नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम 2021 के उपबंधों का पूर्णतः अनुपालन नहीं करती पाई जावें उन अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्रीयों की सूची सहित सभी जानकारी प्रस्तुत करें। ताकि इस प्रकार के सभी अवैध कॉलोनीजारों पर सख्त से सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।
Share:

SAGAR: बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न,

SAGAR: बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न,


सागर। धर्म श्री स्थित भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई बैठक में बैठक में 
प्रदेश मंत्री श्री लखन दांगी भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष व्रन्दावन अहिरवार पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सिलारपुर जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे स्वयं सेवी संस्थान प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन मंचासीन रहें।

बैठक में स्वागत उदबोधन देते हुए लक्ष्मण सिंह सिलारपुर ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा किये गए सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी साथ ।उन्होंने सभी मंडल अध्यक्ष गणों से जल्द से जल्द पूरी कार्यकारणी घोषित करने का आग्रह किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया  ने संबोधित करते हुऐ  कहा कि  भारतीय जनता पार्टी में सभी मोर्चों महत्वपूर्ण है लेकिन पिछडा वर्ग मोर्चा की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं
पिछड़ा वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है जिसके लिए सरकारों द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रहीं हैं प्रत्येक योजना का संपूर्ण लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल सके जिसकी चिंता हम सभी को करनी हैं योजनाओं की जानकारी के साथ साथ सरकार द्वारा किये जा जन हितैषी कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाकर हमें मोर्चा में नए सदस्यों को शामिल कर  भारतीय जनता पार्टी और मोर्चा का विस्तार करना है।

मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री लखन सिंह दांगी जी ने संगठन के आगामी कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व की मंशानुरूप हमें बूथ स्तर की सभी समितियों का निर्माण हमें अभिलंब करना निर्माण हो साथ ही सभी पदाधिकारियों के निरंतर बूथ स्तर के प्रवास कार्यक्रम तय किये जायें ताकि आमजन से हमारा संवाद लगातार बना रहे और सरकार की सभी योजनाओं संपूर्ण का लाभ हम उन्हें दिला सकें।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री राहुल नामदेव ने एवं आभार चंद्रभान लोधी ने व्यक्त किया
बैठक में प्रमुख रूप से  पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री भरत सिंह सेमरा  जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर साहू भूपेंद्र नामदेव विनोद विश्वकर्मा विश्वनाथ महदेले  लोकमान सिंह अंकित विश्वकर्मा चंद्रभान लोधी मंडल अध्यक्ष सुमित यादव कमल चौरसिया आकाश प्रजापति मंडी बामोरा अध्यक्ष विशाल कुर्मी बंडा अध्यक्ष अमन सिंह लोधी एवं अपेक्षित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने दी।
Share:

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को परेशान करने पर पर्यवेक्षक को नोटिस

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को परेशान करने पर पर्यवेक्षक को नोटिस

सागर 18 अक्टूबर 2022
आयुक्त नगर निगम ने जन सेवा अभियान के दौरान मोराजी क्षेत्र के भ्रमण मे महिला बाल विकास परियोजना शहरी 01 की पर्यवेक्षक श्रीमती सुरभि मिश्रा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में निर्देशित किया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जावे। उन्हें यथोचित मार्गदर्शन प्रदान कर जनसेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों, शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। पर्यवेक्षक का यह कृत्य शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है। जो कि म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम के प्रतिकूल होने से कदाचरण की श्रेणी में आता है। साथ ही म०प्र० सिविल सेवा के नियम के अंतर्गत दंडनीय भी है।
पर्यवेक्षक से उक्त कृत्य के संबंध में 2 दिवस में लिखित रूप में उत्तर प्रस्तुत करने को कहा गया है। समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में पर्यवेक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।                
Share:

SAGAR: 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया◾लोकायुक्त ने पकड़ा तो रोने लगा पटवारी

SAGAR: 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी  पकड़ाया

◾लोकायुक्त ने पकड़ा तो रोने लगा पटवारी 

सागर।  सागर जिले के परसोरिया सर्किल अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परसोरिया के पटवारी सौरभ जैन को आज लोकायुक्त पुलिस सागर ने 7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया । बता दें कि देबग्राम परसोरिया के सोनू अहिरवार को पटवारी सौरभ जैन द्वारा बंदी बनाने की एवज में ₹8000 की रिश्वत मांगी थी।


 जिसकी शिकायत आवेदक ने नवरात्रि के पहले ही  दिन 26 तारीख को की थी ।जिसके बाद सागर लोकायुक्त ने आवेदन लेकर उसी दिन से जांच शुरू कर दी थी ।वही पटवारी ने ₹1000 की रिश्वत पहले ही दिन ले ली थी और वही 18 तारीख को बंदी देने की बात कही थी और बाकी पैसे उसी दिन ले लेंगे।



इसी के चलते आज पटवारी सौरभ जैन द्वारा परसोरिया आरआई आँफिस  में 7000 की रिश्वत ली रिश्वत लेते ही लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पटवारी को पकड़ लिया ।वही पटवारी का रो रो कर बुरा हाल है।लोकायुक्त टीम में  उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े,निरीक्षक के पी एस बेन, प्रआर.अजय क्षेत्री, आशुतोष व्यास,ब्रिक्रम सीगं,राघविन्द सीगं,एवं ब्रिजेन्द सीगं आदि शामिल थे।

Share:

सुभाग्योदय मामला: 75 पेशियां हुई नही पहुंचा प्रशासन◾जिला लोक अभियोजक रामवतार तिवारी ने बताई प्रशासनिक लापरवाही, मुख्यमंत्री तक मामला संज्ञान में पहुंचाया

सुभाग्योदय मामला: 75 पेशियां हुई नही पहुंचा प्रशासन
◾जिला लोक अभियोजक रामवतार तिवारी ने बताई प्रशासनिक लापरवाही, मुख्यमंत्री तक मामला संज्ञान में पहुंचाया

सागर।  300 करोड़ की सुभाग्योदय जमीन मामले में तूल पकड़ लिया है । अदालत में पेशियों पर पूरे समय वादी शासन के लगातार गैरहाजिर रहने के कारण मामला खारिज हो गया। इसमें
प्रशासन की जमकर फजीहत हुई है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने सरकारी वकील को बदला और नजूल अधिकारी को नोटिस जारी किए। इसके रि-स्टोरेशन कराने के लिए न्यायालय में आवेदन भी दिया है । इस  मामले  की पैरवी से हटाए गए जिला लोक अभियोजक रामवतार तिवारी ने सुभाग्योदय मामला में मामले में आज मीडिया के सामने प्रशासन की लापरवाही और इसकी पैरवी कर रहे पूर्व  अतिरिक्त लोकाभियोजको की चूक को बताया। 
उन्होंने बताया कि  इस मामले को जिला प्रशासन मीडिया ट्रायल बना दिया। 9 जनवरी 2017 को अदालत में बाद प्रस्तुत हुआ था। जिसमे जमीन का बैनामा। शून्य घोषित कराना था। इसमें कलेक्टर और नजूल अधिकारी वादी थे। अब्दुल कादिर सहित अन्य के खिलाफ मामला था। इस दीवान कुल 75 पेशियां हुई। लेकिन किसी भी पेशी पर सरकारी अधिकारी साक्ष्यों के साथ उपस्थित नहीं हुए। पूर्व के लोक अभियोजको ने भी इस केस को लड़ने से इंकार किया। इसके अलावा बिना फाइल के पेशियां चलती रही। 
उन्होंने कहा कि यदि वादी यानि शासन अपना पक्ष रखने में गैर हाजिर रहता है तो इसमें वकील कहा से दोषी है।  मेने कही भी लापरवाही नहीं की है। अपने दायित्व को पूरी जिम्मेदारी से निभाया है। मेरी कभी भी मंशा  नही रही है कि सरकार को किसी भी तरह की कोई क्षति पहुंचे। जिन्होंने पूर्व में गलतियां की उनके बारे में सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए।
सरकारी अधिवक्ता रामवतार तिवारी ने कहा कि में चाहता हू कि इसकी पूरी तरह से जांच होना चाहिए। सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला को पूरे मामले से अवगत कराया है। इसके अल्वा मुख्यमंत्री और विधि विभाग को भी पूरा मामला भेजा है । इसकी जांच कराई जाए कि सुभाग्योदय मामले में चूक कहा हुई है। में इसके लिए तैयार हूं। जिस तरह से मुझे  प्रशासन नेमीडिया में प्रचारित किया उस व्यवस्था मुझे दुख  पहुंचा। इसलिए मीडिया के सामने आया हूं। 

 






 
Share:

Archive