Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: लेबर इंस्पेक्टर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,इंदौर लोकायुक्त की कार्यवाही

MP: लेबर  इंस्पेक्टर 10 हजार की  रिश्वत लेते गिरफ्तार,इंदौर लोकायुक्त की कार्यवाही इंदौर। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इंदौर ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय इंदौर संभाग इंदौर ने श्रम निरीक्षक मनोज सिंह तोमर को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फर्म में लेबर खातों को लेकर रिश्वत मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक  फरियादी शिवानी शर्मा पिता श्री संतोष शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी 53,संजय नगर इंदौर  के अनुसार उसकी एक...
Share:

जनसंत विरंजनसागर जी के सानिध्य में चिकित्सक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

जनसंत विरंजनसागर जी के सानिध्य में  चिकित्सक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित चिकित्सक पानी के रोगों को ठीक करता है, और संत मन के रोगों को ठीक करते हैं। चिकित्सक नाड़ी पकड़ते हैं और संत जिनवाणी पकड़ते हैं। यदि नाडी और जिनवाणी मिल जाए तो राष्ट्र का कल्याण हो सकता है। यह बात पूज्य जनसंत विरंजनसागर जी महाराज ने चिकित्सक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में गौराबाई दिगम्बर जैन मंदिर ने चिकित्सको को संबोधित करते हुए कही। ज्ञात है कि गौराबाई दिगम्बर...
Share:

ट्रांसपोर्ट नगर में पानी, बिजली एवं सीबेज सिस्टम की व्यवस्था प्राथमिकता से करें : चंद्रशेखर शुक्ला

ट्रांसपोर्ट नगर में पानी, बिजली एवं सीबेज सिस्टम की व्यवस्था प्राथमिकता से करें : चंद्रशेखर शुक्ला सागर। 16 अक्टूबर 2022। ट्रांसपोर्ट नगर में शहर में आने जाने वाले भारी वाहनों के साथ ही उनके चालकों, गाड़ी मालिकों सहित अन्य नागरिकों की आवाजाही भी बढ़ेगी अतः यहां पानी व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सीवेज सिस्टम आदि भी महत्वपूर्ण है इन सभी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से यहां पूरा कराएं। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर...
Share:

नेशनल पावर लिफ्टिंग में सागर की बेटी आयुषी ने जीता गोल्ड मेडल, अब भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

 नेशनल पावर लिफ्टिंग में सागर की बेटी आयुषी ने जीता गोल्ड मेडल, अब भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सागर.। महाराष्ट्र स्थित नागपुर के चंद्रपुर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता - 2022 में सागर की बेटी आयुषी ने मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। पूरी प्रतियोगिता में उन्होंने तीन गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं। अब वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगीं। इंटरनेशनल फेडरेशन जल्द ही...
Share:

SAGAR: महंगाई, बेरोज़गारी और सांप्रदायिकता के खिलाफ गांधी चौपाल का हुआ आयोजन

SAGAR: महंगाई, बेरोज़गारी और सांप्रदायिकता के खिलाफ गांधी चौपाल का हुआ आयोजन सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी के आह्वान पर गांधी जयंती 2 अक्टूबर से 30अक्टूबर तक प्रदेश भर में गांधी चौपाल का आयोजन करेगी। गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता की मंशानुरूप सागर शहर में आज शहर में प्रथम गांधी चौपाल का आयोजन पुराने मोतीनगर थाने के सामने,पं.रविशंकर पार्क के पास किया गया।सर्वप्रथम चौपाल में गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण...
Share:

डिजिटल बैंकिंग से सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ मिलेंगी शीघ्रता से व्यवस्थाएं : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल◾सागर में डिजिटल यूनिट बैंकिंग का हुआ लोकार्पण

डिजिटल बैंकिंग से सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ मिलेंगी शीघ्रता से व्यवस्थाएं : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल◾सागर में डिजिटल यूनिट बैंकिंग का हुआ लोकार्पण सागर 16 अक्टूबर 2022। डिजिटल बैंकिंग से सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ शीघ्रता से व्यवस्थाएं  मिलेगी।  डिजिटल बैंकिंग को समझने के लिए जागरूकता अभियान भी  प्रारंभ होगा। ये विचार केंद्र सरकार में  खाद्य प्रसंस्करण, जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने...
Share:

मैंने उस बिटिया को डंडा क्यूं मारा.....◾ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

मैंने उस बिटिया को डंडा क्यूं मारा.....◾ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत मुझे अपनी पुलिस की नौकरी में होने पर उस दिन पहली बार पछतावा हुआ। जब मैंने उस अपनी बिटिया जैसी दिखने वाली बेटी पर ही डंडा चला दिया। ये हमारे पुराने मित्र थे जो इंदौर पुलिस में डीएसपी हैं और लंबे समय बाद उज्जैन में मुझे मिले तो कमरे में चाय पीते पीते ये अफसोस जता गये। और सुना गये अनसुना किस्सा। उस दिन इंदौर में पीएससी दफतर के बाहर पढे लिखे बेरोजगार छात्र छात्राओं...
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक◾पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल  : 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक◾पंडित अनिल पांडेय जय श्री रामपंडित सोहनलाल द्विवेदी जी ने  लिखा है "लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती""कोशिश करने वालों की हार नहीं होती"और आपके कार्य को सिद्ध करने में भाग्य  की मदद करता है । पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । दिनांक 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की सप्तमी से कार्तिक  कृष्ण पक्ष...
Share:

www.Teenbattinews.com