www.richhariyagroup.com

जनसंत विरंजनसागर जी के सानिध्य में चिकित्सक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

जनसंत विरंजनसागर जी के सानिध्य में  चिकित्सक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित


चिकित्सक पानी के रोगों को ठीक करता है, और संत मन के रोगों को ठीक करते हैं। चिकित्सक नाड़ी पकड़ते हैं और संत जिनवाणी पकड़ते हैं। यदि नाडी और जिनवाणी मिल जाए तो राष्ट्र का कल्याण हो सकता है। यह बात पूज्य जनसंत विरंजनसागर जी महाराज ने चिकित्सक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में गौराबाई दिगम्बर जैन मंदिर ने चिकित्सको को संबोधित करते हुए कही। ज्ञात है कि गौराबाई दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी द्वारा मन्दिर परिसर में चिकित्सक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक  शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत नगर विधायक एवं डॉक्टर अमिताभ जैन,डॉक्टर बी सी जैन द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई। इसके बाद अतिथि चिकित्सको ने अलग अलग विषयो पर व्याख्यान दिए। छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश जैन द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। डॉ मनीष जैन द्वारा धर्म और आर्युवेद पर व्याख्यान दिया गया। डॉक्टर अरुण सराफ द्वारा जोड़ो के रोग और हड्डी में होने वाले दर्द पर व्याख्यान दिया गया। डॉ मधु जैन जी ने पोषण आहार से संबंधित व्याख्यान दिए। डॉक्टर अमिताभ जैन जी द्वारा बीमारियों से कैसे बचे और खानपान कैसा रखें इस पर अपने व्याख्यान दिए गए। नगर विधायक शैलेंद्र जैन जी ने कहा संतों के सानिध्य में चिकित्सकों का यह सम्मेलन अभूतपूर्व है। मैं सभी सम्मानीय चिकित्सक गणों का सम्मान करता हूं। चिकित्सा और आध्यात्म का यह मिलन निश्चित जन कल्याण करेगा। इसके बाद प्रवचन देते हुए छुल्लक विसौम्य सागर जी ने कहा कि जैन धर्म भाव प्रधान धर्म है। इलाज करते वक्त चिकित्सक की भावना स्वच्छ होनी चाहिए। औषधि के साथ विशुद्धि की भी जरूरत है। दवा और दुआ एक साथ काम करती है। 

इसके बाद पूज्य जनसंत विरंजनसागर जी ने कहा कि परमेश्वर जीवन देता है पर चिकित्सक उसे जीवन को सुरक्षित करते हैं। कोरोना काल में संपूर्ण विश्व में इन चिकित्सकों का योगदान देख लिया। उन्होंने कहा डॉ रोग के बाद परहेज बताते हैं मैं रोग के पहले ही परहेज बताता हूं। उन्होंने संपूर्ण चिकित्सकों से अपील की कि वे सभी  चिकित्सा के साथ सेवा और धर्म कार्यों से भी जुड़े रहें। गरीब जनों का कम से कम पैसों में इलाज करें। उन्होंने कहा आप धरती के दूसरे भगवान हैं एवं जन जन के सम्मानीय हैं। संत और चिकित्सक में ज्यादा अंतर नहीं होता दोनों लोगों को ठीक करते हैं। मुनि श्री ने यह भी कहा यदि तुम्हें रोग समझ ना आए तो मेरे पास भेज देना और मुझे रोग समझ में ना आया तो मैं तुम्हारे पास भेज दूंगा। उन्होंने कहा जल्दी ही एक प्रदेश स्तरीय चिकित्सक सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी,डाक्टर राजेश, डाक्टर महेंद्र, डॉ अखिलेष, डॉ अरुण सराफ, डॉ मनीष जैन, डॉक्टर संतोष, डॉक्टर सर्वेश, डॉ अनिल सिंघई, डॉ दिलीप जैन, डॉक्टर दिनेश जैन, एवं नगर के भारी संख्या में गणमान्य डॉक्टर उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफल संचालन राकेश जैन चच्चा जी ने किया। विशेष सहयोगीयों में प्रदीप बिलहरा, संजय सवाई, गायक, रेशू जैन, आदि उपस्तिथ रहे। यह जानकारी चातुर्मास मीडिया प्रभारी कवि अखिल जैन ने प्रेस को प्रदान की
Share:

ट्रांसपोर्ट नगर में पानी, बिजली एवं सीबेज सिस्टम की व्यवस्था प्राथमिकता से करें : चंद्रशेखर शुक्ला

ट्रांसपोर्ट नगर में पानी, बिजली एवं सीबेज सिस्टम की व्यवस्था प्राथमिकता से करें : चंद्रशेखर शुक्ला


सागर। 16 अक्टूबर 2022। ट्रांसपोर्ट नगर में शहर में आने जाने वाले भारी वाहनों के साथ ही उनके चालकों, गाड़ी मालिकों सहित अन्य नागरिकों की आवाजाही भी बढ़ेगी अतः यहां पानी व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सीवेज सिस्टम आदि भी महत्वपूर्ण है इन सभी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से यहां पूरा कराएं। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने रविवार को दिए। वे स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स के साथ इनक्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग, ओल्ड आरटीओ कैंपस, लाखा बंजारा झील,   संजय ड्राइव सड़क, ओल्ड एज होम, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स कांपलेक्स सहित स्मार्ट सिटी के विभिन्न परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा की  ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स कांपलेक्स में ओवर हेड टेंक का भी निर्माण कराएं ताकि आवश्यकता अनुसार स्वच्छ जल आपूर्ति भी की जा सके। यहां स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम का भी ध्यान रखें।

 इनक्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग व ओल्ड आर टी ओ कैंपस में प्लांटेशन व पार्क हेतु चिन्हित स्थलों के पास स्थल उपलब्धता अनुसार बैंच आदि लगा कर व्यवस्थित सिटिंग एरिया डेवलप करें ताकि यहां आने वाले आगन्तुक इस सुव्यवस्थित व सुंदर कैंपस में अपना कार्य होने तक आराम से समय गुजार सकें। उन्हें बैठने की उत्तम व्यवस्था मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर कलर कॉन्बिनेशन के साथ फसाड लाइटिंग आदि से बिल्डिंग को आकर्षक बनाएं। उन्होंने राजघाट रोड पर न्यू आरटीओ के पास बनाएं जा रहे वृद्धा आश्रम एवं बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया और कार्य की बेहतर गुणवत्ता को स्वयं चैक करने हेतु फ्लाइएस ब्लॉक की स्ट्रेंथ भी चैक कराई। उन्होंने सभी इंजीनियरों को कार्य की गुणवत्ता व स्ट्रेंथ का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सभी प्रोजेक्ट इंचार्ज एवं पीएमसी के एक्सपर्ट व इंजीनियर लगातार साइटों की निगरानी करें व कार्य में गति लाएं। उन्होंने कहा की सभी परियोजनाओं में विद्युत संबंधी कार्यों को भी शीघ्रता से कराएं।
उन्होंने लाखा बंजारा झील में बनाई जा रही पाथ-वे की झील साइड आंतरिक बाउंड्री वॉल के निर्माण का भी जायजा लिया और पाथ-वे सहित शेष सभी कार्यों को गति से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संजय ड्राइव सड़क, कनेरा देव कैनाल  आदि के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी एवं पीएमसी के इंजीनियर व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

नेशनल पावर लिफ्टिंग में सागर की बेटी आयुषी ने जीता गोल्ड मेडल, अब भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

 नेशनल पावर लिफ्टिंग में सागर की बेटी आयुषी ने जीता गोल्ड मेडल, अब भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी


सागर.। महाराष्ट्र स्थित नागपुर के चंद्रपुर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता - 2022 में सागर की बेटी आयुषी ने मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। पूरी प्रतियोगिता में उन्होंने तीन गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं। अब वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगीं। इंटरनेशनल फेडरेशन जल्द ही तारीख और स्थान की घोषणा करेगा। वहीं इसी प्रतियोगिता में सागर के बीना निवासी शैलेंद्र एडमिन ने लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। शैलेंद्र एडमिन आयुषी के कोच हैं, जो उन्हें लगातार पावर लिफ्टिंग को लेकर गाइड कर रहे हैं।

चंद्रपुर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2022 में आयुषी ने ओवर ऑल 395 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने स्कॉट में 155 किलोग्राम और डेटलिफ्ट में 160 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि बैंच प्रेस में 80 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने इस उपलब्धि को पहली ही बार में ही हासिल कर लिया। इसके पहले जबलपुर में आयोजित मप्र स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में आयुषी ने गोल्ड मेडल जीता था। उस दौरान उन्होंने 387.5 किलोग्राम वजन उठाया था। अब वे इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगीं। पावर लिफ्टिंग में बीना गोल्ड मेडलिस्ट और आयुषी के कोच शैलेंद्र एडविन ने बताया कि चंद्रपुर में आयोजित प्रतियोगिता में आयुषी ने 76 कि.ग्रा. सीनियर वर्ग कैटेगरी में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने स्कॉट में 155 किलोग्राम, बैंच प्रेस में 80 किलोग्राम और डेडलिफ्ट में 160 किलोग्राम का वजन उठाया। उन्होंने ओवर ऑल 395 किलोग्राम का वजन उठाकर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। आयुषी ने स्कॉट और डेडलिफ्ट और ओवर ऑल प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। जबकि बैंच प्रेस में उन्हें सिल्वर मेडल मिला। अब वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। आयुषी अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच और पूर्व प्रशिक्षक तरूण को देतीं हैं। आयुषी नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली सागर की पहली महिला खिलाड़ी बनीं

आयुषी सागर जिले में पावर लिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली पहली नेशनल महिला खिलाड़ी बन गई हैं। आयुषी परकोटा निवासी अशोक अग्रवाल की बेटी और भारतीय जनता युवा जिलाध्यक्ष सागर यश अग्रवाल की बहन हैं।

Share:

SAGAR: महंगाई, बेरोज़गारी और सांप्रदायिकता के खिलाफ गांधी चौपाल का हुआ आयोजन


SAGAR: महंगाई, बेरोज़गारी और सांप्रदायिकता के खिलाफ गांधी चौपाल का हुआ आयोजन
सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी के आह्वान पर गांधी जयंती 2 अक्टूबर से 30अक्टूबर तक प्रदेश भर में गांधी चौपाल का आयोजन करेगी। गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता की मंशानुरूप सागर शहर में आज शहर में प्रथम गांधी चौपाल का आयोजन पुराने मोतीनगर थाने के सामने,पं.रविशंकर पार्क के पास किया गया।
सर्वप्रथम चौपाल में गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। गांधी चौपाल में देश की एकता और समरसता के लिये बापू के भजन गाए जाए।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस की प्रभारी श्रीमति अंजू बघेल  ने बापू के बताये  मार्ग पर चलने के लिये समस्त कांग्रेस जन को प्रेरित किया।


पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि गोडसे के अनुयायियों को भी गांधी जी का महिमा मंडन करने की आवश्यकता पड़ने लगी है इससे ही पता चलता है कि गांधी का इस देश में क्या महत्व है।
पूर्व विधायक सुनील जैन भारत जोड़ो यात्रा का महत्व समझाते हुये बताया कि ऐसी एतेहासिक यात्रा देश में स्वतंत्रता के बाद अभी तक नहीं हुई,देश की जनता मंहगाई, बेरोज़गारी और नफरत से त्रस्त हो चुकी है और वह परिवर्तन चाहती है।
म.प्र.कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और गांधी चौपाल के सागर शहर के नवनियुक्त प्रभारी अमित दुबे रामजी ने कहा कि गांधी कभी नहीं मरते गांधी की विचारधारा पर चलकर ही देश आगे बढ़ेगा।


चौपाल को जगदीश यादव, रमाकांत यादव ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पचौरी और आभार संदीप सबलोक ने माना।
गांधी चौपाल के आयोजन में शहर सेवादल सिंटू कटारे ने सभी को गांधी टोपी पहनाकर और सूत की माला से सम्मानित किया। चौपाल में मुख्य रुप से मुकुल पुरोहित,निधी जैन, सुरेंद्र सुहाने, चक्रेश सिंघई,प्रदीप कुमार गुप्ता, जितेन्द्र सिंह चावला,महेश जाटव, जितेन्द्र रोहण,अंकलेश्वर दुबे,शरद पुरोहित, देवेन्द्र तोमर,रंजीता राणा,विजय साहू,राकेश राय,आशीष ज्योतिषी, फ़िरदौस कुरैशी,अशरफ खान,राजू राठौर, इम्तियाज हुसेन, राजाराम सरवैया, निखिल चौकसे, पार्षद रिचा सिंह,चमन अंसारी, ताहिर खान,वसीम खान, महेंद्र दूबे, हरिश्चंद्र सोनवार,नितिन पचौरी, बृजेन्द्र नगरिया, हेमराज रजक,आशीष चौबे, रविन्द्र दुबे,राहुल व्यास, राजेश उपाध्याय,लल्ला यादव,रवि सोनी,अशोक चौधरी, परवेज खान,नीलेश साहू, जाहिद ठेकेदार,शुभम तिवारी,अभिषेक अहिरवार,सिंकदर राईन,सुधीर तिवारी,संजय सहारा,प्रदीप जैन,कुंदन विश्वकर्मा,ठाकुर दास कोरी,महेश अहिरवार,अनिल दक्ष,वीरू चौधरी, रामगोपाल खटीक,सुधीर जैन,सुनील पावा,हेमंत वसंल,बलराम साहू आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


--
Govind Sirvya

Share:

डिजिटल बैंकिंग से सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ मिलेंगी शीघ्रता से व्यवस्थाएं : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल◾सागर में डिजिटल यूनिट बैंकिंग का हुआ लोकार्पण

डिजिटल बैंकिंग से सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ मिलेंगी शीघ्रता से व्यवस्थाएं : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल

◾सागर में डिजिटल यूनिट बैंकिंग का हुआ लोकार्पण

सागर 16 अक्टूबर 2022। डिजिटल बैंकिंग से सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ शीघ्रता से व्यवस्थाएं  मिलेगी।  डिजिटल बैंकिंग को समझने के लिए जागरूकता अभियान भी  प्रारंभ होगा। ये विचार केंद्र सरकार में  खाद्य प्रसंस्करण, जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सागर में डिजिटल बैंकिंग यूनिट के लोकार्पण के अवसर पर  व्यक्त किए । इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री शशि मिश्रा, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा सहित बैंक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।डिजिटल बैंकिंग यूनिट का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण के अवसर पर सागर में  केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज सागर सहित मध्य प्रदेश में  आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में 25 शहरों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट शाखाओं का चयन किया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ,वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का हृदय से धन्यवाद देता हूं।


 उन्होंने कहा कि इस सुविधा से बैंकिंग क्षेत्र में हुई पारदर्शिता एवं शीघ्रता से व्यक्तियों को सुविधाएं मिल सकेंगी ।उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरती आज प्रधानमंत्री जी को कोटि-कोटि धन्यवाद प्रेषित करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय डिजिटल बैंकिंग का महत्व समझ में आया था,जब व्यक्ति घरों के बाहर नहीं निकल सकते थे और उनको अनेक आवश्यकताएं महसूस होती थी तब डिजिटल बैंकिंग ने सहयोग प्रदान किया था ।उन्होंने कहा कि  डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से बिचौलियों से बचा जा सकता है एवं साइबर क्राइम भी कम होंगे ।उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जन जागरूकता के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे कि व्यक्तियों को उनके प्रश्नों का जवाब मिल सके। उन्होंने कहा कि यह बैंक 24 घंटे 365 दिन खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि  इसके माध्यम से ऑनलाइन लोन मिल सकेगा ।

साथ ही ऑनलाइन  डिजिटल खाता शाखा से तत्काल प्रारंभ किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिससे जन सामान्य के साथ-साथ व्यापारियों ,छात्रों के स्व सहायता समूह के सदस्यों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह देश और गति से आगे बढ़ेगा । मानव हक की सुरक्षा को को सुरक्षित करना सबसे बड़ा मानव धर्म है।  श्री पटेल ने डिजिटल बैंकिंग शाखा का निरीक्षण किया एवं  समस्त बैंक अधिकारियों कर्मचारियों एवं कियोस्क के कर्मचारियों से चर्चा की एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की।  श्री पटेल ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक डिजिटल बैंकिंग सेवा पहुंचाना केंद्र सरकार का संकल्प है । इसे शीघ्र ही पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

 इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग से बैंक क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा ।उन्होंने कहा कि आज सागर गौरवान्वित हो रहा है जब सागर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदत्त डिजिटल बैंकिंग शाखा का लोकार्पण किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि इस शाखा के प्रारंभ होने से न केवल समय की बचत होगी बल्कि साइबर क्राइम  से भी बचा जा सकेगा । उन्होंने कहा कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जाए एवं स्कूल कॉलेजों में इसकी जानकारी भी प्रदान की जाए। सांसद श्री सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बुंदेलखंड की इतने पिछड़े क्षेत्र को इस सेवा के लिए चुना।
 कार्यक्रम के पूर्व में फील्ड जनरल मैनेजर यूनियन बैंक श्री रूप लाल मीणा ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भानु राणा ,जिला पंचायत सदस्य  सर्वजीत सिंह, श्री शैलेश केशरवानी, श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री सुधीर यादव, श्री लक्ष्मण सिंह ,श्री अरविंद तोमर ,श्री श्याम नेमा ,श्री विनय मिश्रा , क्षेत्रिय महाप्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भोपाल अंचल श्री रूप लाल मीना, एसएलबीसी महाप्रबंधक श्री तारसेम सिंह जेरा,सहायक महाप्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्वालियर क्षेत्र श्री विनय श्रीवास्तव,  मुख्य प्रबंधक श्री गौरव कुमार और श्री सौरभ पहारिया, लीड बैंक मैनेजर श्री दीपेंद्र यादव सहित गणमान्य नागरिक, बैंक अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


 डिजिटल बैंकिंग शाखा में ये मिलेंगी सुविधाएं


ये डीबीयू ब्रिक एंड मोर्टार आउटलेट होंगे जो लोगों को विभिन्न प्रकार की डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेंगे जैसे कि बचत खाता खोलना, बैलेंस-चेक, प्रिंट पासबुक, फंड ट्रांसफर, सावधि जमा में निवेश, ऋण आवेदन। , जारी किए गए चेक के लिए भुगतान रोकने के निर्देश, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करें, खाते का विवरण देखें, करों का भुगतान करें, बिलों का भुगतान करें, नामांकन करें और बहुत कुछ करें।


इसके अलावा, ये डीबीयू ग्राहकों को पूरे वर्ष बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं तक किफायती और सुविधाजनक पहुंच प्रदान करने में सक्षम होंगे। ये डीबीयू डिजिटल वित्तीय साक्षरता भी फैलाएंगे और साइबर सुरक्षा जागरूकता और सुरक्षा उपायों पर ग्राहक शिक्षा पर विशेष जोर दिया 

सागर में डिजिटल बैंकिंग इकाई का उद्घाटन


आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत के 75 जिलों में 75 डीबीयू की स्थापना की घोषणा की गई थी। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में वित्तीय समावेशन का  75 डिजिटल बैंकिंग इकाईयों  (डीबीयू) को राष्ट्र को समर्पित किया। ये डीबीयू सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थापित किए जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डिजिटल बैंकिंग का लाभ भारत के कोने-कोने तक पहुंचे।
सागर में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद राजबहादुर सिंह और महापौर संगीता तिवारी की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।  

Share:

मैंने उस बिटिया को डंडा क्यूं मारा.....◾ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

मैंने उस बिटिया को डंडा क्यूं मारा.....

◾ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

मुझे अपनी पुलिस की नौकरी में होने पर उस दिन पहली बार पछतावा हुआ। जब मैंने उस अपनी बिटिया जैसी दिखने वाली बेटी पर ही डंडा चला दिया। ये हमारे पुराने मित्र थे जो इंदौर पुलिस में डीएसपी हैं और लंबे समय बाद उज्जैन में मुझे मिले तो कमरे में चाय पीते पीते ये अफसोस जता गये। और सुना गये अनसुना किस्सा। 
उस दिन इंदौर में पीएससी दफतर के बाहर पढे लिखे बेरोजगार छात्र छात्राओं का प्रदर्शन था। हम पुलिस हमेशा की तरह बिना किसी भाव के प्रदर्शनकारियों की निगरानी में खडे थे। मैं भी उस दिन मौके पर था हमारी मांगे पूरी करो के नारों के बीच करीब पांच सौ लोग पीएससी के पुराने रिजल्ट जारी करो और नयी भर्ती लाओ के नारे लगा रहे थे। हम भी अपने विश्वविद्यालय में ऐसे ही धरने प्रदर्शन करते थे तो मुझे पुराने दिन याद आ रहे थे। मगर उस भीड़ में मेरा ध्यान खींच रही थी लंबे काले बालों वाली वो लडकी। जिसके नैन नक्श हूबहू मेरी बेटी छुटकी जैसे ही थे। जो इन दिनों दिल्ली में पढ रही है। 

सर पानी ले लीजिये हमारे ड्राइवर ने ठंडी पानी की बोतल जब मुझे दी तो मैं उसे लेकर उस लड़की के पास गया और कहा लो बेटा पानी पियो बहुत गर्मी है। उसने मुस्कुराकर थैंक्यू अंकल कहा। अब मैंने उससे बात शुरू कर दी। उसने बताया कि वो रायसेन जिले के सिलवानी कस्बे में किसान परिवार की है और पिछले कुछ साल से इंदौर में पढ रही है। स्कूल में अच्छे नंबर आये तो पिता जी से जिद कर इंदौर आ गयी पढने तो पीएससी की 2019 की परीक्षा में प्री और मेंस निकाला था इंटरव्यू की तारीख का इंतजार है। फिर 2020 में पीएससी का प्री दिया पास कर मेंस दिया मगर अब तक उसका रिजल्ट भी नहीं आया तो 2021 में फिर पीएससी प्री दिया और उसका भी रिजल्ट रूका है। बोली तीन साल में तीन परीक्षा दी तीनों में पास मगर अब ओवर एज होने के कगार पर हूं। घर वाले भी अब मेरा करियर नहीं मेरी शादी की चिंता करते हैं। कहां प्रशासनिक अधिकारी बनने के सपने इतने सालों में संजोये थे मगर धूप में धक्के खा रहे हैं। कब आप लाठी डंडे मारकर भगा दोगे कोई भरोसा नहीं।

 कोई सुनवाई नही है हम पढे लिखे काबिल छात्र छात्राओं की। उस पर हम किसी वर्ग कोटे में नही आते तो और दिक्कत है। आप बताइए क्या करें कितने सालों तक पीएससी ही देते रहें।  
यदि पास नहीं होते तो मन मानकर घर बैठ जाते मगर हम मेहनत से परीक्षा पास कर रहे हैं मगर सरकार नौकरी नहीं दे पा रही। ऐसे में ये सब ना तो क्या करें बताइये ये उस लडकी का सुलगता सवाल था जो उसने मुझ पर उछाल दिया था। हडबडाकर मैंने कहा बेटा तुम्हारी बात एकदम सही है मगर क्या ऐसे विरोध प्रदर्शन से क्या हासिल होगा। अंकल आप अपनी बेटी से कहते हो पढो मैंने पढ़ाई की अब रिजल्ट नहीं आ रहे तो अपने हक के लिये कुछ तो करना होगा। पीएससी दफतर के सामने प्रदर्शन करते हैं तो आप कहते हैं भोपाल जाओ वहां भी हम सब मामा मुख्यमंत्री के पास भी गये थे मगर दरवाजे से ही खदेड दिये गये। 
अच्छा आप यूं समझिये कि आप मेरे पापा हैं आपने मुझे पेट काटकर पढाया लिखाया और अब इंदौर भेज दिया पढने मैंने भी मेहनत की। ग्रेजुएशन किया। फिर पीएससी दी प्रिलिम्स निकाला मेंस निकाला अब नौकरी कब मिलेगी कोई बताने वाला नहीं है। ये सरकार हमारी काबिलियत की नहीं धीरज की परीक्षा ले रही हैं। आप मेरे पापा के तौर पर क्या सोचते हैं। बोलिये। 
नहीं ये तो गलत है यदि परीक्षा ली है तो तय समय पर रिजल्ट आना होगा ये मैं बोल गया। वो होशियार लडकी फिर बोली यदि सरकार आरक्षण के नियमों में फंसने पर नगरीय और पंचायत चुनावों के लिये रास्ता निकाल लेती है तो हम बेरोजगारों के लिये क्यों नहीं ऐसा करती। क्योंकि अब नेताओं के बच्चे सरकारी नौकरियों के लिये भर्ती परीक्षा नहीं देते सीधे चुनाव लड़कर सरकार में शामिल हो जाते है। समझे आप। अंकल हमें आप के बेटे बेटी समझ कर सहानुभूति रखिये और प्रदर्शन करने दीजिये। 


उस लडकी की बातें सुन कर मेरे दिमाग के तार हिल गये और मैं दूर खडा हो सोचने लगा कल को मेरी बेटी भी पढने और परीक्षा पास करने के बाद यही सवाल पूछेगी तो क्या कहूंगा। मगर ये क्या अचानक ही बदहवासी का आलम बन गया। 
कुछ प्रदर्शनकारी छात्र दफतर परिसर में घुसने लगे ऐसे में पुलिस के डंडे चल उठे मैं भी उलटे पैर भागा और जो पहला डंडा एक लड़के पर घुमाया ही था कि सामने कोई लडकी आ गयी और वो उसे जा लगा ..धड़ाक ..मगर ये क्या ये तो वही लड़की वही थी जो थोडी देर पहले मुझे पापा समझ कर परेशानियां समझा रही थीं। डंडे की चोट खाने के बाद आंसू भर कर उसने मुझे भरपूर नजरों से देखा। उसकी नजरें शायद यहीं बोल रहीं थी क्या पापा आप भी अपनी बेटी को ही मार रहे हैं। उस दिन के बाद से मेरा मन नहीं लग रहा है सोचता हूं इन पढे लिखे बेरोजगार काबिल बच्चों का क्या कसूर है। 

◾ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़, भोपाल
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक◾पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल  : 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक

◾पंडित अनिल पांडेय

जय श्री राम
पंडित सोहनलाल द्विवेदी जी ने  लिखा है
 "लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती"
"कोशिश करने वालों की हार नहीं होती"
और आपके कार्य को सिद्ध करने में भाग्य  की मदद करता है । पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । दिनांक 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की सप्तमी से कार्तिक  कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी  तक  के सप्ताह में भाग्य आपकी कहां-कहां मदद करेगा यह बताने के लिए मैं साप्ताहिक राशिफल लेकर आपके पास पहुंच रहा हूं।
सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा कर्क और सिंह से गोचर करता हुआ 22 अक्टूबर को 7:16 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेगा।
इस सप्ताह के प्रारंभ में सूर्य कन्या राशि में रहेगा तथा 18 तारीख के 9:43 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा इसी प्रकार सप्ताह के प्रारंभ में शुक्र कन्या राशि में रहेगा तथा अट्ठारह के ही 9:10 रात तुला राशि में प्रवेश करेगा पूरे सप्ताह मंगल मिथुन राशि में और बुध कन्या राशि में रहेंगे गुरु मीन राशि रहेगा शनि मकर राशि में वक्री रहेगा मेष राशि रहेगा।
आइए अब राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह मेष राशि के अविवाहित जातकों के यहां पर शादी के सुंदर प्रस्ताव आएंगे। अगर  विंशोत्तरी दशा में योग ठीक हैं  तो शादी तय भी हो जाएगी । स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । व्यापार अच्छा चलेगा । भाग्य साथ देगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अक्टूबर शुभ एवं लाभदायक हैं । 23 अक्टूबर को आपको कई कार्यों में सफलता प्राप्त नहीं होगी। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि
आपको इस सप्ताह महिलाओं से अच्छा सहयोग मिलेगा। आपके संतान को उन्नति प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  धन की कमी बन सकती है । भाग्य साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 20 ,21 और 22 अक्टूबर सफलता दायक हैं । इन तारीखों में आप अधिकांश कार्यों में सफल रहोगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके पास उसके वस्तुओं में बढ़ोतरी होगी अर्थात आप नई कार नया ऐसी नया फेस ऐसी कोई नई चीज खरीद सकते हैं आपके संतान की उन्नति होगी संतान के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे धन की मात्रा में काफी वृद्धि होगी भाग्य कम साथ देगा दुर्घटना हो सकती है उस से सावधान रहें इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 अक्टूबर फलदाई एवं लाभप्रद हैं शनिवार को व्रत रखें और उस दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर सात बार परिक्रमा करें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । आप अपने सुख हेतु कोई नई सामग्री का क्रय कर सकते हैं । व्यापार उत्तम चलेगा । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य से कम मदद मिलेगी ।  भाइयों से संबंध अच्छे रहेंगे । आपके जीवन साथी  को कष्ट हो सकता है । एक भाई से संबंधों में गिरावट आएगी या आपके एक भाई को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 18 और 19 अक्टूबर को आपको अधिकांश कार्यों में सफलता मिलेगी । 17 अक्टूबर को आपको कई कार्यों में असफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने जीवन साथी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपके पास धन की आवक ज्यादा होगी। व्यापार उत्तम चलेगा । आपके क्रोध में वृद्धि होगी । भाग्य सामान्य रहेगा । शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है । परंतु उनसे कोई डरने की आवश्यकता नहीं है । पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 20 21 और 22 अक्टूबर उत्तम और लाभप्रद हैं । इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता प्राप्त होगी । 18 और 19 अक्टूबर को आपके कई कार्य असफल हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अति उत्तम है । उनका स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । हर जगह सफलताएं प्राप्त होंगी । भाग्य अच्छा साथ देगा । धन की प्राप्ति होगी । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । कार्यालय में आपका अपने अधिकारियों से संघर्ष हो सकता है । दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 17 अक्टूबर तथा 23 अक्टूबर उत्तम फलदायक है । 20 ,21 और 22 अक्टूबर को आप कार्यों को करने का प्रयास न करें । उस दिन आप जिन कार्यों करने का प्रयास करेंगे उसमें कई में आपको  असफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें तथा मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों का स्वास्थ्य सप्ताह थोड़ा नरम थोड़ा गरम रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति में मजबूती आएगी । अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । भाग्य से कम मदद प्राप्त होगी । कचहरी के कार्यों में असफलता का योग है । भाइयों से संबंध ठीक होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अक्टूबर लाभप्रद है । इस दिन कार्यों में सफलता का भी योग है । 23 अक्टूबर को आपको कोई भी कार्य बहुत संभलकर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने और अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके कुंडली के गोचर में धन आने का उत्तम योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । कचहरी के कार्य में सफलता प्राप्त होगी । आपके संतान को और बहनों  को कष्ट होगा । आपको दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए । आपके लिए 20, 21 और 22 अक्टूबर  लाभप्रद और सफलता दायक है ।  20 ,21 और 22 को आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे । 17 अक्टूबर को आपको कोई भी कार्य बहुत सचेत होकर करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह धन प्रदान करने वाला है । इस सप्ताह आप जिन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करेंगे वे आगे चलकर के आपको अत्यंत  धन प्रदान करेंगी । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 अक्टूबर अद्भुत और लाभदायक हैं । 18 और 19 अक्टूबर को आपको सचेत रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । सुख के साधनों में कमी आएगी । भाग्य आपका बहुत  साथ देगा  । व्यापार में वृद्धि का योग है । शत्रु परास्त होंगे । कचहरी के कार्य में सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अक्टूबर लाभप्रद और   सुविधादायक है । 17 अक्टूबर तथा 20 ,21 और 22 अक्टूबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें और शिवजी का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। अगर आप छात्र हैं तो पढ़ाई में बाधा आ सकती है । संतान आपका सहयोग नहीं करेगी । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  । धन की सामान्य प्राप्ति ही संभव है ।  इस सप्ताह आपके  लिए 20 , 21 और 22 अक्टूबर उत्कृष्ट है । आपको इन दिनों का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। । अट्ठारह 19 और 23 अक्टूबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को अंजाम देना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा । आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । गलत रास्ते से धन आने का योग है । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । विवाह संबंधों में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 17 अक्टूबर तथा 23 अक्टूबर उन्नति दायक है । 20, 21 और 22 अक्टूबर को आपके कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें , तथा प्रतिदिन भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख समृद्धि और वैभव प्राप्त हो।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400
Share:

भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष पद से हटाए गए राजकुमार सिंह धनौरा को पार्टी से निष्कासित किया◾राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ सोसल मीडिया पर किया था दुष्प्रचार

भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष पद से हटाए गए राजकुमार सिंह धनौरा को पार्टी से निष्कासित किया

◾राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ सोसल मीडिया पर किया था दुष्प्रचार


सागर। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद  से हटाए जाने के बाद उनको पार्टी हाईकमान ने पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।  निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार सिंह धनौरा ने सुरखी स्थानीय विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा उठाया था और अभियान चलाया। इसके साथ ही परिवहन मंत्री  गोविंद राजपूत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट भी की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजकुमार सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया। प्रदेश कार्यालय मंत्री भगवान दास सबनानी ने इसकी जानकारी दी। 


राजकुमार सिंह धुनोरा के निष्कासन कार्यवाही के आदेश के अनुसार राजकुमार सिंह द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मध्य प्रदेश शासन के मंत्री . गोविन्द सिंह राजपूत के विरोध में सोशल मीडिया के माध्यम से दुर्भावनावश जो पोस्ट डाली जा रही हैं। वह अनुचित है एवं आपकी अनास्था को प्रकट करता है। यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है एवं इससे पार्टी की छवि धूमिल भी हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मा. विष्णुदत्त शर्मा जी द्वारा आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 06 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।




Share:

Archive