कांग्रेस ने भाजपा सरकार की अन्नदाता किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन।◾अन्न दाता किसानों को उनका हक दिलाकर रहेंगे: सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने भाजपा सरकार की अन्नदाता किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन।
◾अन्न दाता किसानों को उनका हक दिलाकर रहेंगे: सुरेन्द्र चौधरी

सागर। भाजपा सरकार की अन्नदाता किसान व जनविरोधी नीतियों व नरयावली विधान सभा क्षेत्र के किसानों के साथ फसलक्षति की राहत राशि वितरण में किये जा रहे भेदभाव के खिलाफ तथा हाल ही में अतिव्रष्टि से प्रभावित हुई फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाकर राहत राशि वितरण किये जानें की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में बस स्टेण्ड परसोरिया में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार आदर्श जैन को सौंपा। प्रदर्शन को संवोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा इस क्षेत्र के अन्नदाता किसानों के साथ भेदभाव किया जाकर फसलक्षति की राहत राशि से वंचित किया गया हैं परिणाम स्वरुप राजस्व सर्किल परसोरिया के विभिन्न ग्रामों के सैकड़ो किसानों को आज भी फसलक्षति की राहत राशि नही मिल सकी हैं। 

श्री चौधरी ने शासन/ प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि  राजस्व सर्किल परसोरिया सहित नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अन्नदाता किसानों को फसलक्षति की राहत राशि का वितरण तथा सोसायटियों के सरल व सुलभ तरीके से पर्याप्त मात्रा में डी.ए.पी खाद वितरण कराने के साथ साथ हाल ही अतिव्रष्टि से प्रभावित हुई फसलों का सर्वे तत्काल कराया जाकर किसानों को राहत राशि का वितरण किया जावे अन्यथा कांग्रेस पार्टी अन्नदाता किसानों को उनका हल दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगी। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा की सरकार इस क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं नतीजन यहां के किसान फसलक्षति की राहत राशि से वंचित हुये हैं जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती हैं। प्रदर्शन का संचालन एवं ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया।

 प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चावड़ा, एन. एस. यू.आई के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक गौर, महेश तिवारी, अभिजीत सिंह ठाकुर,शेख समद, बहादुर लोधी,शरद राजा सेन,अक्षय दुबे, यासीन खान,जयदीप तिवारी, रामसेवक अहिरवार, देवेन्द्र कुर्मी, अफजल खान, भूपेन्द्र लोधी, रघु बंसल, खिलान सिंह, नन्नू बंसल,सुनील सिंह,राजा बुन्देला, एम.आई खान, दीपक कुर्मी आदि ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच राजेंद्र यादव, बद्री प्रसाद शुक्ला,अरविंद जैन, शरद ठाकुर, गुलाब सिंह, नीलेश दुबे,अनिल सोनी,अधरे अहिरवार, देवी महाराज, मुकेश साहू,शकूर खान, शमसेर खान, शेख जावेद कलु,खेत सिंह, अच्छे लाल लोधी, मूरत सिंह, फारुख अली, पप्पू सिंह,कमलेश जैन, रामकुंवर पटेल, गोपाल सिंह, राजू सिंह, गुलाब सिंह,गुलशन आठ्या, पर्वत लोधी, निरपत लोधी,फरीद चच्चा, सोहिल खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

नरेश जैन जी की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा, कांग्रेस जनों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

नरेश जैन जी की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा,  कांग्रेस जनों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि 

◾ नरेश चंद जैन जी को कभी नहीं भुला पाएंगे : स्वदेश जैन (गुड्डू भैया )


सागर 14अक्टूबर 2022 ।जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय पीली बिल्डिंग चमेली चौक बड़ा बाजार में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व और कोषाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वर्गीय नरेश चंद जैन की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि स्वर्गीय नरेश चंद्र जैन जी की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा, जिन लोगों ने हमारी सरकार गिराई और कोरोना काल का भरपूर फायदा लिया, कोरोना काल को नहीं भूल सकते, लोगों ने शासन-प्रशासन की जुल्म सहे है

  जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश  जैन गुड्डू भैया ने कहा कि नरेश जैन जी को कभी नहीं भुला पाएंगे, वह मेरे बड़े भाई तो थे ही लेकिन पिता से कम नहीं थे, पिता के निधन के बाद उन्होंने जो परवरिश और  देखभाल कि उसे भुला नहीं जा सकता।

कार्यक्रम के अंत में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कसन देकर सेवा दल की परंपरा के अनुसार 2 मिनट का मौन धारण कर सभी कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मुकुल पुरोहित जितेंद्र रोहण, राजू राठौर, प्रदीप (पप्पू) गुप्ता, सुरेंद्र चौबे,राजू राठौर,श्रीराम शर्मा, सुरेंद्र सुहाने, शहर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी,रामगोपाल खटीक, लीलाधर सूर्यवंशी, भेयन पटेल, शरद राजा सेन, सुधीर जैन, अरविंद जैन, गुरमीत सिंह इल्ले , दीपक सिंघाई, राशिद खान, पार्षद ताहिर खान नीलूफर चमन महेश
 जाटव,शशि मोहन तिवारी बीना, दिनेश कुमार गुप्ता, गोरेलाल अहिरवार,हरिराम आदिवासी,आशीष चौबे,बिल्ली रजक, धर्मेंद्र तोमर,पंकज सिंघाई, अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर प्रदीप जैन कुल्फी,गोपाल तिवारी, एडवोकेट धन सिंह अहिरवार,अभिनव मिश्रा, रफीक भाई जान,राशिद खान,शालू पठान,साजिद राईन, मुन्ना विश्वकर्मा,प्रदीप राय,हरीश खत्री, यासीन खान शाहपुर,  कोमल जैन, राम कुमार पचौरी, वीरेंद्र राजे, शिवा राजपूत, वीरू चौधरी, कल्लू सेन, शुभम, निखलेस , गजराज निखिलेश, राजा,पप्पूअनेक  कांग्रेस जन मौजूद थे
                  कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मनोज पवार ने एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश सरवैया ने माना
Share:

जबलपुर रेल मंडल की बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने रेल सुविधाओं की रखी मांग र

जबलपुर रेल मंडल की बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने  रेल सुविधाओं की रखी मांग र


जबलपुर/ 14 अक्टूबर 2022। आज शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस हॉल, होटल विजन महल, तिलहरी, जबलपुर में मंडल परिक्षेत्र के माननीय सांसदों के साथ मंडल रेल प्रबंधक की बैठक का आयोजन किया गया ।परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ ही सागर सांसद राजबहादुर सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए ।

उक्त बैठक में सांसद सिंह द्वारा संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं और विस्तार के संबंध में रेलवे स्टेशनों का विस्तार, नवीन निर्माण, मेमू ट्रेन, ट्रेनों के स्टॉपेज, ओवर ब्रिज-अंडर ब्रिज निर्माण, विद्युतीकरण, स्टेशन पहुंच जर्जर मार्गों के संधारण एवं साधारण टिकट पर यात्रा, सीनियर सिटीजन की यात्री सुविधा और रेलवे अप डाउननर्स की यात्री सुविधाओं पर अपनी बात पुरजोर रखी एवं रेल समस्याओं और रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने सुझाव एवं विचार सांझा किए ।

सांसद सिंह ने बैठक में कहा कि सागर स्टेशन से कोरोना की लहर के पहले नियमित, साप्ताहिक समेत सप्ताह में 2 और 3 दिन चलने वाली 32 ट्रेनों का परिचालन किया जाता था जिनमें से कई ट्रेनें बंद चल रही है । ट्रेनों के न चलने से बसों में यात्रियों को सफर करना पड़ रहा है, बसों में भीड़ रहती है जिनमें किराया भी बढ़ चुका है ।
उन्होंने आगे कहा कि सागर बुंदेलखंड का प्रमुख शहर है साथ ही यहां विश्व धरोहर के रूप में डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय स्थित है । संसदीय क्षेत्र के अधिकांश आम नागरिक इलाज एवं अन्य कार्य हेतु नागपुर एवं हैदराबाद स्थित विभिन्न चिकित्सालय/ संस्थानों में जाते हैं । चूंकि सागर से नागपुर या हैदराबाद के लिए कोई सीधी यात्री गाड़ी उपलब्ध नहीं है । उन्होंने अपना सुझाव सांझा करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र के बीना स्टेशन पर यात्री गाड़ी के अनुरक्षण/रखरखाव की संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध है ।

अतः बीना से नागपुर-हैदराबाद के लिए एक यात्री गाड़ी बीना- सागर-दमोह-कटनी-जबलपुर- नैनपुर होकर चलाई जाए जिससे सागर के साथ-साथ दमोह- खजुराहो-जबलपुर-मंडला एवं बालाघाट संसदीय क्षेत्र के समस्त माननीय सांसदों की भी बहु प्रतीक्षित मांग पूरी की जा सके ।
उन्होंने संसदीय क्षेत्र के खुरई विधानसभा के सबसे व्यस्ततम मार्ग खिमलासा रोड के रेलवे फाटक पर घंटों जाम की स्थिति से उबरने के लिए यहां ओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी थी ।
उन्होंने बीना-कटनी रेल सेक्शन की तीसरी रेल लाइन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने एवं दैनिक पैसेंजर दमोह-बीना 51886/ 51815 जो 3 वर्ष से ज्यादा समय से बंद है इसका पुनः सुचारू संचालन प्रारंभ कराए जाने एवं उसे सागर से सुबह 8:00 बजे एवं बीना से शाम  5:00 बजे कराए जाने एवं स्थानीय नागरिकों की मांग पर बीना-कटनी मेमो एक्सप्रेस संख्या-11601 के समय परिवर्तन प्रातः 5 बजे के स्थान पर  प्रातः 8:00 कराए जाने की मांग रखी ।
उन्होंने बीना स्टेशन पर सागर से गुना की ओर जाने वाली एवं बीना स्टेशन पर सागर से झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों के ठहराव की मांग भी रखी ।
उन्होंने रतौना स्टेशन से सागर नगर, कृषि उपज मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर एवं गोदामें नजदीक होने के कारण रतौना में अतिरिक्त रेलमाल लोड-अपलोड प्लेटफार्म सभी भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल करते हुए तैयार करने की मांग रखीं ।
उन्होंने सागर के विकास एवं व्यापारियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सागर रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म हो इस बात को ध्यान में रखकर रेलवे विकास योजना तैयार करें वर्तमान में सागर जैसी बड़ी जगह पर सिर्फ दो प्लेटफार्म ही है दोनों प्लेटफार्म की शेड्स की ऊंचाई बढ़ाई जाए के साथ ही क्षेत्रवासियों को रेलवे सुविधाओं पर सुझाव दिये ।बैठक में परिक्षेत्र के माननीय सांसदों सहित मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर और मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।
Share:

विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में शामिल शिक्षकों का गौर विवि में सम्मान

विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में शामिल शिक्षकों का गौर विवि में सम्मान


सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के शिक्षकों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ 02 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिलने पर विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंटकर उनको सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को शिक्षकों की इस उपलब्धि पर गर्व है.
 विश्वविद्यालय के शिक्षक-वैज्ञानिकों ने पूरे विश्व डॉ. हरीसिंह गौर और उनके द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय को ख्याति दिलाई है. आने वाले समय में शोध एवं अध्ययन के क्षेत्र में हमारा विश्वविद्यालय और अधिक प्रगति करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और पूरी दुनिया में यहाँ के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी विश्वविद्यालय और डॉ. गौर का नाम रोशन करेंगे. इस अवसर पर सभी सम्मानित शिक्षकों ने अपनी शोध-यात्रा को बतलाया और अपने शोध क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्यों को साझा किया. 

गौरतलब है कि स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका और एल्सिवियर पब्लिशर्स द्वारा दुनियाभर के लगभग 1 करोड़ वैज्ञानिकों की सूची में से 02 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई है जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के छह शिक्षक शामिल हैं. इस सूची में फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. एस.पी. व्यास, प्रो. एन. के. जैन, माइक्रोबायोलोजी विभाग के प्रो. नवीन कानगो, वनस्पति विज्ञान के प्रो. एम एल. खान, डॉ. अश्विनी कुमार, रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. विमलेश चंद्रा (वर्तमान में गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत) के नाम हैं. शोध पत्रों की गुणवत्ता, साइटेशन की स्टैण्डर्ड डाईज्ड इन्फोर्मेशन एवं इंडेक्स, को-ऑथरशिप आदि कई मानकों को ध्यान में रखते हुए सूची तैयार की गई है.

कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के महेंद्र बाथम को डॉ अम्बेडकर पुरस्कार मिलने पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए उपहार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया. इसी कार्यक्रम में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला एवं शोध संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के प्रति भी कुलपति ने शुभाशंसा व्यक्त की.
कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने किया. सभी सम्मानित शिक्षकों के शोध उपलब्धियों के बारे में प्रो. उमेश पाटिल ने वाचन किया. मीडिया अधिकारी डॉ विवेक जायसवाल ने आभार ज्ञापन किया.
Share:

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मेलन 14 अक्तूबर से सागर में

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मेलन 14 अक्तूबर से सागर में

सागर। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मेलन 14,15 और 16  अक्तूबर को होटल दीपाली में आयोजित किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश और देश के प्रमुख नेत्र चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर्स हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष डा अशोक सिंघई,सचिव डा प्रवीन खरे, डा कपिल खुराना, सहसचिव डा राजन केसरवानी और कोषाध्यक्ष डा वी के तोमर और डा उमेश पटेल ने आज मीडिया को दी। I
उहोंने बताया कि प्रदेश का 45 वा राज्य स्तरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मेलन  ELKSHI –22  में प्रदेश के करीब 350 डाक्टर और देश के छह संस्थानों से डाक्टर शामिल होंगे। इनमे डा राजीव रमन और डा मोहन राजन ,शंकर नेत्रालय चेन्नई, डा0 भारती सुधानक नई दिल्ली. डा. अभिलाषा बहरानी, नागपूर व डा हर्ष शाह, अहमदाबाद से सम्मेलन में शामिल हो रहे है। इसमें 200 पेपर व अन्य प्रेसेन्टेशन दोगे / सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय मेत्री श्री भूपेन्द्र सिंह  चित्रकूट नेत्र संस्थान के डा वी. के जैन होंगे  इसमें लगभग 200 पेपर, पोस्टr इंस्ट्रक्शन कोल, वीडियो प्रजेंटेशन आदि  कार्यशाला में दिए जाएंगे।

आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना उद्देश्य
मीडिया को बताया गया कि तीन दिनी इस आयोजन का उद्देश्य  नेत्र रोग के इलाज से  संबंधित आधुनिक तकनीकों का आदान प्रदान करना है। ताकि मरीजों को हम बेहतर इलाज मुहैया करा सके। इसमें सर्जिकल और फार्मा कंपनियों भी आ रही है। आयोजन में आंखो की दुर्लभ बीमारियों के इलाज के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इनके इलाज कैसे हो? इन पर विचार विमर्श होगा। इसके साथ ही  पूरे सम्मेलन मे सागर व बुन्देखण्ड की छवि देखने को मिलेगी। बुंदेली परंपरा में कार्यक्रम आयोजित होगा।
Share:

यादव महासभा ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की


यादव महासभा ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की



आज यादव महासभा के द्वारा कटरा जय स्तंभ पर यादव महासभा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम मैं सर्व समाज द्वारा माननीय मुलायम सिंह जी यादव के चित्र के समीप मोमबत्ती जलाकर एवं मुलायम सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने मुलायम सिंह जी को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई जिसमें यादव महासभा के प्रवक्ता शिव शंकर यादव नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव पार्षद रूपेश यादव जितेंद्र रोहण रामगोपाल यादव सिद्दीक राईन रामगोपाल यादव रामावतार यादव भगवानदास यादव गोपी लाल यादव गोपाल मोहन यादव अतुल यादव अभी यादव अनिकेत यादव वासु यादव अनिमेष यादव धर्मेश यादव संतोष लंबरदार लीलाधर यादव अनुज यादव पवन यादव सचिन यादव मार्शल खान रामेश्वर यादव प्रीति यादव शाहिद पहलवान राजा राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Share:

सुभाग्योदय मामला: केस को रि-स्टोरेशन कराने न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत◾कांग्रेस ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग की

सुभाग्योदय मामला: केस को रि-स्टोरेशन कराने न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत

कांग्रेस ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग की

सागर 13 अक्टूबर 2022। सुभाग्योदय जमीन मामले में  प्रशासन की जमकर फजीहत हुई है। अदालत में सरकारी पक्ष रखने कोई अधिकारी ही नही पहुंचा और सरकारी वकील ने भी चूक की। जिसके चलते मंगलवार को चतुर्थ जिला न्यायाधीश सुनील कुमार की कोर्ट ने केस खारिज कर दिया।  करीब 500 करोड़ रुपए की 27 एकड़ नजूल की जगह का मामला है। इसमें शहर के हाई प्रोफाइल लोग जुड़े है। इस चर्चित प्रकरण के खारिज होने से हड़कंप मच गया। कल कलेक्टर दीपक आर्य ने सरकारी वकील को बदला और नजूल अधिकारी को नोटिस जारी किए।आज इसके
 रि-स्टोरेशन कराने के लिए न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया। राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के गृह जिले का यह मामला है। 

सुभाग्योदय मामले में  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा न्यायालय में पुनः कार्रवाई (रि-स्टोरेशन) कराने के निर्देष के तत्काल पश्चात नजूल अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने शासन के अधिवक्ता के साथ प्रकरण को पुनः न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसे न्यायालय  ने विचार के लिए अपने पास सुरक्षित रख लिया है।
शासन के अधिवक्ता श्री महेश दत्त अवस्थी ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा प्रकरण को रि-स्टोरेषन कराने के लिए कहा गया था, जिस पर आज कार्रवाई की गई। प्रकरण को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण को विचार में लेते हुए सुरक्षित रख लिया है। उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा शीघ्र ही इस पर सुनवाई होगी। 

कलेक्टर ने नजूल अधिकारी समेत तीन को शो-कॉज नोटिस दिए

बहुचर्चित सुभाग्योदय जमीन मामले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा न्यायालय में पुनः कार्रवाई ( री - स्टोरेशन) करने के आदेश किए हैं। साथ ही उन्होंने इस मामले में हुई प्रशासनिक चूक के मद्देनजर प्रभारी नजूल अधिकारी सुश्री मिश्रा, आरआई श्री के.के. श्रीवास्तव और महेंद्र कुमार नापित को शोकॉज नोटिस दिए हैं।
इस मामले में उन्होंने जिला लोक अभियोजक एवं इस मामले में पैरवी कर रहे अधिवक्ता से भी प्रकरण की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जिसके बाद अधिवक्ता से केस के समस्त दस्तावेज वापस लेते हुए जिला लोक अभियोजक श्री एम.डी. अवस्थी को सौंप दिए गए। 

कांग्रेस ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग की

राज्य सरकार को अरबों रुपए का नुकसान पहुंचाने वाले सुभाग्योदय भूमि घोटाले में जिला प्रशासन की संदिग्ध भूमिका और न्यायालय की अवमानना पर राज्य सरकार समय सीमा में कार्यवाही कर दोषियों को दंडित करें।
 जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से उक्त मांग करते हुए कहा है कि सागर के इतिहास में सुभाग्योदय भूमि घोटाला अब तक का सबसे बड़ा घोटाला और भ्रष्टाचार है। इस घोटाले में सत्ता से जुड़े कई राजनेता और भूमाफिया सन्लिप्त है। जिसकी शिकायत शासन और माननीय न्यायालय स्तर पर विभिन्न मंचों की ओर से की गई थी। इन शिकायतों पर माननीय न्यायालय ने उक्त भूमि के खरीद-फरोख्त पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की थी। लेकिन इस मामले में न्यायालय के समक्ष दस्तावेज और जानकारी नहीं रखने की कलेक्टर समेत पूरे जिला प्रशासन की सोची समझी लापरवाही सामने आई है। जिस कारण न्यायालय ने उक्त मामले को खारिज कर दिया है और इस घोटाले को छूट मिल गई है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को जमीन के नीचे गाड़ने के बड़े-बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस घोटाले पर पर्दा डालने के लिए न्यायालय में आवश्यक दस्तावेज और शासन की तरफ से मजबूत पक्ष नहीं रखने के लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों पर अपनी कथनी अनुसार समय सीमा में कार्यवाही करने का साहस दिखाएं और उन्हें दण्डित कराएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में विभिन्न मोर्चों पर विरोध कर शासन और प्रशासन की कथनी व करनी का खुलासा करेगी।
             सुभाग्योदय भूमि घोटाले में हुई उक्त लापरवाही पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ ही एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिलोकी कटारे पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे श्रीमती किरण मिश्रा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी पार्षद बब्बू यादव ताहिर खान ऋचा सिंह नीलोफर चमन अंसारी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक गोवर्धन रैकवार रमाकांत यादव जमना प्रसाद सोनी आशीष ज्योतिषी भईयन पटेल डॉ सीबी तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी अजय अहिरवार साजिद राइन रूपनारायण तोता यादव आदिल राइन वीरेंद्र राजे जाहिद ठेकेदार नाथूराम चौधरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तो जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ तीखा विरोध दर्ज किया जाएगा।
Share:

SAGAR: राशन की दुकान में अनियमितताएं मिली, FIR दर्ज

SAGAR: राशन की दुकान में अनियमितताएं मिली, FIR दर्ज 

सागर 13 अक्टूबर 2022
उचित मूल्य दुकान मड़ावनपायक की जांच में वितरण में गंभीर अनियमितता पाई गई। दुकान में स्टाक में अंतर मिला गेहू 142.28 कि., चावल 170.73 कि., शक्कर 44 कि., नमक 7.06 कि., मूंग 3.65 कि. और चना 3.03 कि., कम पाया गया। उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार खाद्यान्न प्रदाय नहीं किया गया। बोर्ड एंव अन्य सूचनाओं का नियमानुसार प्रर्दशन नहीं किया गया। अनुविभागीय अधिकारी मालथौन के द्वारा राशन दुकान मड़ावनपायक में गंभीर अनियमिताओं के कारण विक्रेता अनिल यादव के विरूद्ध प्रथम सूचना प्रतिवेदन पुलिस थाना मालथौन में दर्ज कराये जाने के आदेश के आधार पर विक्रेता के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराई गई।                                  
Share:

Archive