भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है : जगदीश यादव◾गांधी चौपाल का हुआ आयोजन

भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है :  जगदीश यादव
◾गांधी चौपाल का हुआ आयोजन


सागर , 13अक्टूबर 2022 । जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ  के निर्देश पर ग्राम चंदामाऊ में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं गांधी चौपाल सागर जिला प्रभारी जगदीश यादव ने कहा कि आज देश मे मॅहगाई सुरसा के मुँह की माफिक़ बढ़ रही है और सरकार उसे नियंत्रित करने में नाकाम है इसका कारण हमें समझना होगा
जो सरकार आज सबसे  मजबूत होने का दावा करती है वह मॅहगाई नियंत्रित क्यों नहीं कर सकती? में आपको बताना चाहता हूँ की जब उद्योगपतियों से सरकार मिल कर काम कर रही हो तो मॅहगाई से हुई कमाई में कमीशन बीच में आ जाता है और इस कारण सरकार उद्योगपतियों के साथ मिल कर काम करने लगती है और मॅहगाई से नियंत्रण खो देती है
                कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गांधी चौपाल से प्रभारी ठाकुरदास कोरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश सरवैया, जिला कांग्रेस के महामंत्री धन सिंह अहिरवार, रामगोपाल खटीक, पूरन लाल अहिरवार,कुंजी लाल अहिरवार, भागीरथ अहिरवार राजेंद्र अहिरवार,शिबू, गोपी, मुन्नालाल, रामा,मंगल, हीरालाल, मोहम्मद राजा सेठ,बालकिशन प्रहलाद  चौधरी, फकीरी,तुलसीराम, हरकिशन अहिरवार, मेंबर काशीराम, पुष्पेंद्र, भूपेंद्र, वीरेंद्र, शेक इरसाद, अरमान खान, समीर अली, सोहेल अली,बलिराम, संतोष अहिरवार, श्याम लाल अहिरवार, सुंदर, रामलाल, तोलाराम, किशोरी, भुजबल,लक्ष्मीनारायण बंसल हरप्रसाद अहिरवार  आदि अनेक ग्रामीण जन मौजूद थे
 कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री मनोज पवार ने किया आभार प्रदर्शन अरविंद बुद्ध ने माना
Share:

शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय के छात्रावास निर्माण हेतु 3.20 करोड़ की राशि मंजूर

शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय के छात्रावास निर्माण हेतु 3.20 करोड़ की राशि मंजूर

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से सागर की शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय के कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है उल्लेखनीय है शासकीय कन्या महाविद्यालय नवीन भवन का निर्माण आरटीओ रोड पर किया गया है भवन के एक्सटेंशन हेतु विधायक जैन के प्रयासों से 9 करोड 90 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी जिसमें छात्रावास भवन निर्माण सम्मिलित था परंतु जिस स्थान पर कॉलेज भवन निर्माण किया जा रहा है उसकी भौगोलिक स्थिति के आधार पर पूर्व में बनाया गया प्लान और डिजाइन फिट नहीं बैठ रही थी इस कारण महाविद्यालय भवन की रीडिजाइन कर नए स्वरूप में बनाया गया और बेसमेंट से लेकर प्रथम तल तक की नवीन डिजाइन के आधार पर उसकी कास्ट बढ़ गई और छात्रावास भवन की राशि भी उसमें समाहित हो गई तब विधायक जैन द्वारा माननीय मंत्री मोहन यादव जी से छात्रावास भवन के निर्माण हेतु राशि की मांग की थी इसी आधार पर 3.20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, विधायक जैन ने बताया अब यह भवन कन्या महाविद्यालय की एक शाखा ना होकर अपने आप में महाविद्यालय का स्वरूप लेता जा रहा है यहां एक अच्छा केंपस निर्मित होता जा रहा है और यहां पर हम स्मार्ट सिटी द्वारा खेल ग्राउंड और पार्क का निर्माण भी करा रहे है 
 उन्होंने ने बताया कि माननीय मंत्री मोहन यादव जी द्वारा सागर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम में शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय का नाम बदलकर यमुना ताई ठाकुर के नाम से करने की घोषणा की थी बहुत जल्द हम इस महाविद्यालय को सागर की महान दानवीर यमुना ठाकुर के नाम से  जानेंगे।
Share:

सुभाग्योदय मामले के खारिज केस को री-स्टोरेशन कराने की तैयारी, अधिवक्ता बदला◾कलेक्टर ने नजूल अधिकारी समेत तीन को शो-कॉज नोटिस

सुभाग्योदय मामले के खारिज केस को री-स्टोरेशन कराने की तैयारी, अधिवक्ता बदला

◾कलेक्टर ने नजूल अधिकारी समेत तीन को शो-कॉज नोटिस



सागर 12 अक्टूबर 2022
बहुचर्चित सुभाग्योदय जमीन मामले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा न्यायालय में पुनः कार्रवाई ( री - स्टोरेशन) करने के आदेश किए हैं। साथ ही उन्होंने इस मामले में हुई प्रशासनिक चूक के मद्देनजर प्रभारी नजूल अधिकारी सुश्री मिश्रा, आरआई श्री के.के. श्रीवास्तव और महेंद्र कुमार नापित को शोकॉज नोटिस दिए हैं।

 इस मामले में उन्होंने जिला लोक अभियोजक एवं इस मामले में पैरवी कर रहे अधिवक्ता से भी प्रकरण की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जिसके बाद अधिवक्ता से केस के समस्त दस्तावेज वापस लेते हुए जिला लोक अभियोजक श्री एम.डी. अवस्थी को सौंप दिए गए। अब इस प्रकरण में शासन की तरफ से एड. श्री अवस्थी पैरवी करेंगे। दूसरी ओर शासन की ओर से अधिवक्ता श्री अवस्थी ने बताया कि इस मामले में री-स्टोरेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में गवाह उपस्थित न होने के कारण मामले को खारिज कर दिया गया था।
Share:

गौर विवि के फिजीकल ट्रैंनिंग इंस्ट्रक्टर महेन्द्र कुमार बाथम को मिला डॉ बी आर अम्बेडकर सम्मान

गौर विवि के फिजीकल ट्रैंनिंग इंस्ट्रक्टर  महेन्द्र कुमार बाथम को मिला डॉ बी आर अम्बेडकर  सम्मान


सागर। डॉ हरिसिंह गौर वि वि शारीरिक शिक्षा विभाग के फिजीकल ट्रैंनिंग इंस्ट्रक्टर श्री महेन्द्र कुमार बाथम को डॉ बी आर अम्बेडकर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य एवं योगदान के लिए वर्ष 2022 का डॉ बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरुष्कार से सम्मानित किया गया ।यह कार्यक्रम नई दिल्ली के लोधी एस्टेट मे स्थित इंडिया हेबिटेट सेंटर मे आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम मे लेफ्टिनेट जनरल श्री राजीव भल्ला, अर्जुन अवार्डी श्री दिनेश भारद्वाज पदम्श्री श्री जितेंद्र सिंह शंटी एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एव पूर्व सांसद श्री दुष्यन्त गौतम की मौजूदगी श्री महेन्द्र कुमार बाथम को पुरुष्कार प्रदान किया गया ।
ज्ञातव्य है कि श्री महेन्द्र  कुमार बाथम  वि वि के खेल विभाग को 19 साल  से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैँ ।
उनकी इस उयलब्धि पर माननीया  कुलपति महोदया प्रो नीलिमा गुप्ता, निदेशक शारीरिक  शिक्षा विभाग डॉ उतसव आनंद, कुलसचिव श्री संतोष सहगौरा, सहायक निदेशक डॉ सुमन पटेल, विनय शुक्ला, अनवर खान एवं विश्व विद्यालय के  प्रशासनिक अधिकारियो , कर्मचारियों ने बधाई  दी ।
Share:

विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में डॉ. गौर विश्वविद्यालय के छः शिक्षक

विश्व के सर्वश्रेष्ठ  वैज्ञानिकों की सूची में डॉ. गौर विश्वविद्यालय के छः शिक्षक 

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के छह शिक्षकों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ 02 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिला है. स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका और एल्सिवियर पब्लिशर्स द्वारा दुनियाभर के लगभग 1 करोड़ वैज्ञानिकों की सूची में से 02 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई है जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के छह शिक्षक शामिल हैं. इस सूची में फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. एस.पी. व्यास, प्रो. एन. के. जैन, माइक्रोबायोलोजी विभाग के प्रो. नवीन कानगो, वनस्पति विज्ञान के प्रो. एम एल. खान, डॉ. अश्विनी कुमार, रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. विमलेश चंद्रा (वर्तमान में गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत) के नाम हैं.  
इस सूची के अनुसार विज्ञान के 22 क्षेत्रों और 176 उपक्षेत्रों से संबंधित वैज्ञानिकों का डाटाबेस तैयार किया गया जिसमें उन वैज्ञानिकों को शामिल किया गया जिनके साल भार में कम से कम पांच शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं. इस रिसर्च में साइटेशन की स्टैण्डर्ड डाईज्ड इन्फोर्मेशन एवं इंडेक्स, को-ऑथरशिप को आदि को ध्यान में रखते हुए सूची को तैयार किया गया है. एल्सिवियर प्रकाशन एवं स्कोपस विश्व स्तर के साईंटेशन डेटाबेस का रख रखाव करते हैं और यह शोध की गुणवत्ता को प्रमाणित करने वाली विश्व स्तर की मानक संस्थाएं हैं. यह सूची 01 सितंबर 2022 तक के डेटाबेस के आधार पर जारी की गई है. 
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने शिक्षकों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. 
प्रो. नवीन कानगो
प्रो. नवीन कानगो माइक्रोबायोलोजी के विभागाध्यक्ष एवं अकादमिक अफेयर्स के निदेशक हैं. हैं और इनका शोध कार्य सूक्ष्म जैवीय एन्जाइम्स का स्वास्थ्यवर्धक प्री-बायोटिक, बायो-एथेनोल एवं एंटीकैंसर दवा बनाने पर आधारित है. इसके अंतर्गत सूक्ष्मजीवों से फर्मेंटेशन द्वारा एन्जाइम्स का निर्माण किया जाता है.  

डॉ. अश्विनी कुमार
डॉ. अश्विनी विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं. इनका शोधकार्य पौधों की उत्पादकता को बढ़ाने एवं हानिकारक पेस्टिसाइड के दुष्प्रभाव को कम करने के वैज्ञानिक फार्मूले को तैयार करने पर चल रहा है. इनका नाम इस सूची में लगातार तीसरी बार शामिल हुआ है.
प्रो. एम. एल. खान
विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं. इनका शोध कार्य पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण एवं वानिकी से संबंधित है. इनके निर्देशन में मध्य प्रदेश की जैव विविधता से जुड़ी तीन शोध परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. 

Share:

युवा उत्सव आयोजन: कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक द्वारा छात्राओं ने दिया सन्देश

युवा उत्सव आयोजन: कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक द्वारा छात्राओं ने दिया सन्देश


सागर 12.10.2022: शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में आयोजित युवा उत्सव 2022-23 में छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित एकांकी में अपने जीवंत अभिनव से दर्शकों में जोश भरा। चित्रकला प्रतियोगिता प्रातः 08ः30 बजे से प्रारम्भ हुई। इस प्रतियोगिता में डॉ. दीपा खटीक के संयोजन में 16 छात्राओं ने विश्व प्रकृति दिवस पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उत्कृष्टत चित्र उकेरे। मिमिक्री प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. रश्मि दुबे ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अभिनय करवाया। इसमें छात्राओं ने संदेश दिया कि विदेश में गए बच्चों के माता पिता किस पीड़ा में जीवन व्यतीत करते हैं। मूक अभिनय एवं हास्य नाटिक डॉ. बिन्दु श्रीवास्तव के संयोजन में सम्पन्न हुई। इन दोनों विधाओं में छात्राओं ने अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध किया। दोपहर 02ः00 बजे से प्रश्न मंत्र संपन्न हुआ। इसमें छात्राओं ने उनसे पूछे गए प्रश्नों के अपने ज्ञान के बल पर उत्तर दिए। इसी प्रकार कार्टूर्निंग दोपहर 03ः30 बजे से संपन्न हुई। प्रश्न मंच एवं कार्टूनिंग के संयोजक श्री राजकुमार अहिरवार एवं डॉ. अंशु सोनी रहे। 

दिनांक 11.़10.2022 को आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये गये

क्र. विधा प्रथम द्वितीय तृतीय
1 रंगोली नाम - रश्मि अहिरवार
कक्षा - एमएससी तृतीय सेमेस्टर भौतिक 
मो. नं. - 8959724955 नाम - शालिनी सेन
कक्षा - बीए द्वितीय वर्ष
मो. नं. - 9303378535 नाम - रीना अहिरवार
कक्षा - बीएससी तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 9301886008
2 वक्तृता नाम - कु. हेमा सेंगर
कक्षा - एमए तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी
मो. नं. - 9144541999 नाम - कु. अंजनी श्रीवास्तव
कक्षा - एमए तृतीय सेमेस्टर
मो. नं. - 9144986395 नाम - कु. प्राची जैन
कक्षा - बीएससी तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 8305802512
3 वाद-विवाद पक्ष नाम - कु. प्राची जैन
कक्षा - बीएससी तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 8305802512 नाम - कु. प्रेरणा सिरवानी
कक्षा - बीए द्वितीय वर्ष
मो. नं. - 8463802534 नाम - कु. अंजनी श्रीवास्तव
कक्षा - एमए तृतीय सेमेस्टर
मो. नं. - 9144986395
वाद-विवाद विपक्ष नाम - कु. कुमकुम जैन
कक्षा - एमए तृतीय सेमेस्टर भूगोल
मो. नं. - 7089034709 नाम - कु. हेमा सेंगर
कक्षा - एमए तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी
मो. नं. - 9144541999 नाम - कु. काजल पटेल
कक्षा - बीएससी तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 9098963592
4 एकल गायन शास्त्रीय नाम - ऐश्वर्या दुबे
कक्षा - बीए प्रथम वर्ष 
मो. नं. - 9589587131 नाम - आस्था लहरिया
कक्षा - बीए तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 9340894300 नाम - रूचि चौबे 
कक्षा - बीए तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 8817464371
5 समूह गायन भारतीय नाम - रूचि चौबे एवं समूह
कक्षा - बीए तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 8817464371 नाम - वैष्णवी रजक एवं समूह
कक्षा - बीएससी द्वितीय वर्ष 
मो. नं. - 9171624126 नाम - मयूरी यादव एवं समूह
कक्षा - बीकॉम तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 9301716593
6 एकल गायन पाश्चात्य नाम - तृप्ति यादव
कक्षा - बीए तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 7489770627 नाम - हर्षिता खटीक 
कक्षा - बीए तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 9109524624 नाम - अमरीन खान
कक्षा - एमएससी प्रथम सेमेस्टर 
मो. नं. - 7999939639
7 समूह गायन पाश्चात्य नाम - तृप्ति यादव एवं समूह
कक्षा - बीए तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 7489770627 नाम - संगीता जाटव एवं समूह
कक्षा - बीएससी तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 9893794278 -
8 एकल वादन नानपरकुशन नाम - आस्था लहरिया
कक्षा - बीए तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 9340894300 नाम - आयुषी कुशवाहा 
कक्षा - एमए प्रथम सेमेस्टर 
मो. नं. - 8349739911 -
9 एकल वादन परकुशन नाम - रूचि चौबे 
कक्षा - बीए तृतीय वर्ष 
मो. नं. - 8817464371 - -



Share:

SAGAR: तीन नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख तय, पीठासीन अधिकारी नियुक्त

SAGAR: तीन नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव की तारीख तय, पीठासीन अधिकारी नियुक्त


सागर 12 अक्टूबर 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगर पालिका परिषद खुरई एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद कर्रापुर के निर्वाचन के पश्चात प्रथम सम्मिलन की अध्यक्षता एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की है। नगर पालिका खुरई के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खुरई, नगर पालिका परिषद गढाकोटा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गढाकोटा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। कर्रापुर नगर परिषद के लिए तहसीलदार, सागर को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। खुरई नगर पालिका परिषद का सम्मिलन एवं निर्वाचन 15 अक्टूबर , गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद तथा कर्रापुर नगर परिषद का सम्मिलन एवं निर्वाचन 17 अक्टूबर को होगा। सम्मिलन व निर्वाचन की कार्यवाही तीनों परिषद में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी।
                                   
Share:

SAGAR : सस्ते लोन के झांसे में नहीं आने की अपील की प्रशासन ने

SAGAR : सस्ते लोन के झांसे में नहीं आने की अपील की प्रशासन ने


सागर 12 अक्टूबर 2022।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से असामान्य रूप से रिटर्न या सस्ते लोन देने वाली गैर-वित्तीय संस्थाओं के प्रति सावधान और सचेत रहने का आग्रह किया है। आम नागरिकों से ऐसी संस्थाओं के पंजीयन के प्रति जागरूक रहने एवं उनकी प्रमाणिकता के संबंध में पहले जाँच पड़ताल करने की अपील की गयी है। उल्लेखनीय है की लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए है। 
ऐसी संस्थाओं के जमाकर्ताओं के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। सभी संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे समय-समय पर ऐसी संस्थाओं में जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम और अनियमित जमा प्रतिबंध अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।
जमाकर्ताओं और आम जनता और सरकार के बीच परस्पर विश्वास बनाने रखने के लिये दोषी संस्थाओं पर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं।
                                          
Share:

Archive