प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘श्री महाकाल लोक’ का लोकार्पण कर विश्व को समर्पित किया

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘श्री महाकाल लोक’ का लोकार्पण कर विश्व को समर्पित किया


#ShriMahakalLok

उज्जैन । 11 अक्टूबर 2022। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मन्दिर में आज ‘श्री महाकाल लोक’ का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण àकर राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा रिमोट का बटन दबा1 क्यूते ही रंगीन कलावे (रक्षा सूत्र) निर्मित शिव लिंग के रूप में भगवान महाकाल मानों स्वयं प्रकट हो गये। साथ ही पूरा वातावरण शिवमय हो गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘श्री महाकाल लोक’ का भ्रमण कर निर्मित कलाकृतियों को देखा। प्रधानमंत्री ने लोकार्पण के पूर्व श्री महाकाल लोक में उपस्थित साधु-सन्तों का अभिवादन किया।


प्रधानमंत्री श्री मोदी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महाकाल लोक में निर्मित भित्ति चित्रों, स्तंभों एवं प्रतिमाओं में वर्णित शिव लीलाओं की जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री महाकाल लोक में भगवान श्री शंकर की ध्यानस्थ प्रतिमा, सप्तर्षि मंडल आदि का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने ई-कार्ट में बैठ कर 900 मीटर लम्बे ‘श्री महाकाल लोक’ परिसर में निर्मित नयनाभिराम धार्मिक-आध्यात्मिक और शिव लीला पर आधारित कला रूपों का अवलोकन किया।
भारत के विभिन्न हिस्सों से आये लगभग 700 कलाकारों ने अपने नृत्य, गीत और अभिनय  से भगवान शिव की लीलाओं की प्रस्तुति दी। विप्र समूह ने समवेत स्वरों में सस्वर वेद मंत्रों का पाठ किया। भगवान शंकर की लीलाओं की कलाकृतियों, वैदिक मंत्रोच्चार, कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों के बीच श्री महाकाल लोक जीवंत हो उठा।


 भारत सहित दुनिया के 40 देश इस आध्यात्मिक, अलौकिक, अद्वितीय एवं अदभुत अनुभूति के साक्षी बनें।
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में सिंहस्थ-2016 में उज्जैन में विश्व स्तरीय अधो-संरचना का विकास किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में बनारस कॉरिडोर की तर्ज पर अब ‘श्री महाकाल लोक’ बनाया गया है।
 योजना के प्रथम चरण में भगवान श्री महाकालेश्वर के आँगन में छोटे और बड़े रूद्र सागर, हरसिद्धि मन्दिर, चारधाम मन्दिर, विक्रम टीला आदि का विकास किया गया है।
लोकार्पित प्रथम चरण में 350 करोड़ से महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिड-वे झोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है। महाकाल कॉरिडोर के प्रथम घटक में पैदल चलने के लिये उपयुक्त 200 मीटर लम्बा मार्ग बनाया गया है।

 इसमें 25 फीट ऊँची एवं 500 मीटर लम्बी म्युरल वाल बनाई गई है। साथ ही 108 शिव स्तंभ, शिव की मुद्राओं सहित विविध प्रतिमाएँ निर्मित हो चुकी हैं, जो अलग ही छटा बिखेर रही हैं। लोटस पोंड, ओपन एरिया थिएटर तथा लेक फ्रंट एरिया, ई-रिक्शा एवं आकस्मिक वाहनों के लिये मार्ग भी बनाये गये हैं। बड़े रूद्र सागर की झील में स्वच्छ पानी भरा गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि यह पानी स्वच्छ भी रहे।


श्री महाकाल लोक के दूसरे चरण में महाराजवाड़ा परिसर का विकास किया जायेगा, जिसमें ऐतिहासिक महाराजवाड़ा भवन का हैरिटेज के रूप में पुनः उपयोग, कुंभ संग्रहालय के रूप में पुराने अवशेषों का समावेश कर महाकाल मन्दिर परिसर से एकीकरण किया जायेगा। दूसरे चरण के कार्य 2023-24 में पूर्ण होंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राज्य खेल मलखंब का प्रदर्शन देखा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “उज्जैन में श्री महाकाल लोक“ के अवलोकन के दौरान धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ मध्यप्रदेश के राज्य खेल मलखंब के खिलाड़ियों का प्रदर्शन को भी देखा। प्रधानमंत्री ने मलखंब के प्रशिक्षित और दक्ष खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न शारीरिक अभ्यास और क्रियाओं का अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर आगमन पर आत्मीय स्वागत


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री का राज्य शासन की ओर से गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी “श्री महाकाल लोक“ के लोकार्पण के लिए विशेष हेलीकाप्टर द्वारा उज्जैन के लिये रवाना हुए।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, कैलाश विजयवर्गीय सांसद श्री शंकर लालवानी, सांसद सुश्री कविता पाटीदार तथा सांसद श्री गजेन्द्र पटेल, विधायक सर्वश्री रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, 

पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर श्री मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, श्री गौरव रणदिवे तथा श्री राजेश सोनकर ने भी आत्मीय स्वागत किया।

कृतज्ञता जताई मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा "श्री महाकाल लोक" के लोकार्पण के एतिहासिक समारोह के निर्विघ्न सफल होने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने भगवान श्री महाकाल के चरणों में पहुंच कर दर्शन किए और भावपूर्ण कृतज्ञता ज्ञापित की।

Share:

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस : BJYM सागर ने बेटियों को लेखन-पठन सामग्री का किया वितरण

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस :  BJYM सागर ने बेटियों को लेखन-पठन सामग्री का किया वितरण


सागर.। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया की उपस्थिति में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में स्कूल में बालिकाओं को लेखन-पठन सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और मप्र में शिवराज सिंह की सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत न केवल बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार दिया, बल्कि उनके अधिकारों की भी रक्षा करने का काम कर रही है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के प्रति सकारत्मक सोच को बढ़ावा देना है। ताकि वे भी पढ़ सके आगे बढ़ सकें। मप्र में शिवराज सिंह चौहान की सरकार भी लाड़ली लक्ष्मी योजना, लैपटॉप, साइकिल आदि कई योजनाओं को चलाकर बेटियों को सशक्त करने का काम भी कर रही है। आज इस स्कूल की कई बेटियां आगे चलकर इंजीनियर, डॉक्टर, अफसर समेत अन्य कई क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार बालिकाओं की शिक्षा को लेकर संवेदनशील है। इसी के चलते अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि सरकार बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जो मील का पत्थर साबित हो रही हैं। आज के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। दुनिया के कई देशों में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटा की तरह ही बेटियों को पढ़ाएं। ताकि वे भी अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि बेटियों पर बंदिश नहीं लगाएं, उन्हें भी अपने भविष्य को तराशने के लिए आगे आने दें। इस दौरान जिला महामंत्री नितिन सोनी, मंडल अध्यक्ष निखिल अहिरवार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

अखिल भारतीय बाल साहित्यकार समिति का गठन

अखिल भारतीय बाल साहित्यकार समिति का गठन

सागर। आजादी के अमृत महोत्सव में महाकवि महर्षि वाल्मीकि जयन्ती एवं अखिल भारतीय साहित्य  परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर "अखिल भारतीय बाल साहित्यकार समिति" की नींव  कवि एवं साहित्यकार समाजसेवी डॉ वन्दना गुप्ता द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर में रखी गयी।संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संस्था संरक्षक एवं संस्थापक डॉ वन्दना गुप्ता ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में नयी पीढ़ी के किशोर किशोरियों में राष्ट्रपरक चिंतन,भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति सजगता और सकारात्मक लेखन का बोध जागृत करना, उनकी सृजनात्मक क्षमता के विकास के दृष्टिकोण से इस समिति का गठन किया गया है ।बाल साहित्यकारो की प्रतिमाह की बैठक में उन्हें साहित्य लेखन की प्रत्येक विधा के बारे में विद्वानों द्वारा मार्गदर्शित किया जायेगा जिससे उनकी लेखनी में उत्तरोतर सुधार एवं प्रगति होगी।भविष्य में समाज एवं राष्ट्र के कल्याण हेतु वह सहयोगी बनेंगे। बैठक के संचालन का पूर्ण कार्य स्वयं बाल साहित्यकार ही करेंगे।   समिति के पदाधिकारियों का विधिवत चयन किया गया, सर्व सम्मति से अध्यक्ष के रूप में नेहा अहिरवार,उपाध्यक्ष शुभि जैन,सचिव जयदीप कुर्मी, सहसचिव अंकिता दुबे, कोषाध्यक्ष मेघा प्रजापति बने।
  समिति के मार्गदर्शन का दायित्व विद्यालय की आचार्या श्रीमती अंजु देवलिया,आचार्य श्री प्रदीप सुभेदार एवं प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार खरे को सौंपा गया । निम्न विद्यार्थियों आस्था जैन, रक्षा चढ़ार, वैष्णवी गुप्ता, जैन , महक चौधरी ,निशा साहू रितु दांगी, अनुष्का बडोनिया ,रंजना कोरी ,अंजलि, पिंकी यादव हिमांशी कुर्मी निशा कुर्मी,  परी जैन, कंचन कुर्मी, शिवरतन राजपूत, अतुल गौर शिवांश सेन, आकाश गुप्ता, अक्षय जैन, अनिकेत उमरे, आर्यन साहू लोकेश चौधरी समिति सदस्य बने।इस बाल साहित्यकार समिति में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के  किसी भी विद्यालय के साहित्य में रुचि रखने वाले विद्यार्थी सदस्य बन सकते हैं। कई भैया एवं बहनों ने कविता प्रस्तुत की।
विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी व आचार्य परिवार इस आयोजन के साक्षी बनें।अंत में डॉ वन्दना गुप्ता ने सभी बाल साहित्यकारो को बधाई दी एवं आभार प्रधानाचार्य मनीष खरे जी ने दिया।
Share:

पिता जन्म लेने दो मुझको नही करो बध की तैयारी : डॉक्टर सिरोठिया◾ गर्ल्स डिग्री कालेज में युवा उत्सव शुरू

पिता जन्म लेने दो मुझको नही करो बध की तैयारी : डॉक्टर सिरोठिया
◾ गर्ल्स डिग्री कालेज में युवा उत्सव शुरू

सागर। शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में महाविद्यालय स्तर-युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समय आपके जीवन का स्वर्णिम काल है। आप इन अवसरों को प्रयोग कर अपना व्यक्तित्व निखार सकते हैं। आप प्रतिस्पर्धा करें, पर स्पर्धा न करें।

 आज अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजन और अधिक सार्थक हो गया है अध्ययन और स्पर्धाएँ आपको सम्पूर्ण व्यक्तित्व प्रदान करेंगी। डॉ. सिरोठिया ने अपनी 20 वर्ष पूर्व लिखित कविता ‘‘पिता जन्म लेने दो मुझको, नहीं करो वध की तैयारी।’’ को सुनाया और कहा बेटियाँ बेटों से ज्यादा अच्छी संतान होती हैं। 

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. इला तिवारी ने कहा एक सार्थक प्रयोजन हेतु यह आयोजन शासन द्वारा संचालित करता है। उत्कृष्टता महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है, इस वर्ष उससे भी अधिक सुखद परिणाम निकलें, इस हेतु छात्राओं को शुभाशीष देती हँू। डॉ. अंजना चतुर्वेदी ने कहा कि व्यक्तित्व को बहुमुखी बनाएँ जहाँ आप समाज से सीख भी सकते है। डॉ. सिरोठिया इसका जीवंत उदाहरण हैं। 

डॉ. सुनील श्रीवास्तव ने कहा - बेटियाँ दो परिवार की आधार होती हैं। हमारे महाविद्यालय की छात्राऐं महाविद्यालय की उपाधि के अनुरूप उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करती हैं एवं महाविद्यालय की रोशनी समाज में बिखरेती हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रश्मि दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ. श्वेता ओझा ने किया। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9 बजे से डॉ. तरूणा नाथ, डॉ. अंजली दुबे, डॉ. प्रतिभा रिछारिया, डॉ. सीमा दांगी, श्रीमती नरगिस खान, श्रीमती दीपिका तिवारी द्वारा किया गया। निर्णय डॉ. रेनुबाला शर्मा, डॉ. बिन्दु श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि मलैया द्वारा किया गया।


 वृक्तता का आयोजन डॉ. सरिता जैन, डॉ. बिप्पू रजक, डॉ. विकास चंद त्रिपाठी, डॉ. विपिन कुमार दुबे, कु. दीपिका सूर्यवंशी, द्वारा किया गया। निर्णय डॉ. सुनील श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिमा खरे, डॉ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता डॉ. अंजना नेमा, डॉ. बिप्पू रजक, डॉ. सीमा दांगी, डॉ. दीपिका, डॉ. विपिन, डॉ. विकास द्वारा आयोजित की गई। 


एकल गायन शास्त्रीय डॉ. रजनी दुबे, डॉ. मोनिका, डॉ. सिम्मी, श्री धमेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित की गई निर्णय डॉ. ए.एच. अंसारी, डॉ. प्रेम चतुर्वेदी, डॉ. हरिओम सोनी द्वारा किया गया। समूह गायन भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. शक्ति जैन, डॉ. मोनिका, डॉ. सिम्मी, श्री धमेन्द्र सिंह द्वारा निर्णय डॉ. प्रतिमा खरे, डॉ. बिन्दु श्रीवास्तव, डॉ. अंशु सोनी द्वारा किया गया। एकल गायन पाश्चात्य एवं समूह गायन पाश्चात्य डॉ. अश्विनी सूर्यवंशी, डॉ. बिप्पू, डॉ. मनीष, श्री भूपेन्द्र एवं आभास तिवारी, श्री अभिषेक समैया द्वारा आयोजित की गई। निर्णय डॉ. निशा इंद्र गुरू, डॉ. ए.एच. अंसारी, डॉ. दीपा खटीक द्वारा किया गया। एकल वादन परकुशन एवं नान परकुशन का आयोजन डॉ. मालती दुबे, डॉ. सुनीता आर्य, डॉ. दीप्ति जैन, श्री अभिषेक, श्री भूपेन्द्र द्वारा किया गया। निर्णय डॉ. रेनुबाला शर्मा, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. अंजना नेमा द्वारा किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने समस्त प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्ण सहभागिता की।      

Share:

श्री महाकाल लोक का लोकार्पणभक्ति में लीन हो सागर ◾ वृंदावन बाग मंदिर 11000 दीपों से रोशन हुआ ,गजराज की हुई पूजा

श्री महाकाल लोक का लोकार्पण
भक्ति में लीन हो सागर 

◾ वृंदावन बाग मंदिर 11000 दीपों से रोशन हुआ ,गजराज की हुई पूजा



प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उज्जैन के श्री महाकालेष्वर मंदिर में
पूजा-अर्चना एवं आरती की



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उज्जैन में ‘श्री महाकाल लोक’ के लोकार्पण से पूर्व श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पूजा-अर्चना की। विधि-विधान से पं. घनश्याम शर्मा ने पूजन करवाया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी सायं 6 बजे श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुँचे। सफेद धोती, अंग-वस्त्र, केसरिया दुपट्टा, माथे पर त्रिपुण्ड और गले में रूद्राक्ष की माला धारण किये हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरे भक्ति-भाव से भगवान श्री महाकाल का पूजन एवं आरती की। उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर का जप एवं ध्यान भी किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित थे।



सागर हुआ भक्ति में लीन

उज्जैन के श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर आज सागर संभाग के सभी जिले भगवान महाकाल की भक्ति में लीन हो गये। षिव मंदिरों सहित अन्य मदिरों में भक्तगण, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थ्ति में भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हुए। प्रत्येक विकासखंड स्तर पर षिव मंदिर तथा अन्य मंदिरों में एलईडी के माध्यम से लोगों ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में निर्मित महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भगवान महाकाल के पूजन कार्यक्रम को लाइव देखा। 

सागर के वृंदावन बाग मंदिर के  साथ ही जिले के समस्त मंदिरों में भी कार्यक्रम किये गये। जहां जनप्रतिनिधियों सहित पुरोहित, पुजारी एवं गणमान्य नागरिक एवं आमजन मौजूद थे। इस अवसर पर पुजारियों, धर्म गुरु एवं जनप्रतिनिधियों ने मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलित किए।  साथ ही गजराज हाथी की पूजा अर्चना की गई। 

इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी,   महंत श्री नरहरिदास जी वृंदावन   महंत जी वृंदावन बाग, पं ब्रजेश,  पं भागवत कृष्ण  महराज,  पं रामचरन तिवारी, पं शिवनारायण तिवारी, भरत तिवारी, रम्मू तिवारी, पप्पू तिवारी, दिनेश तिवारी ,शिव चरण शास्त्री, पं नवीन बिहारी, पं कुंज बिहारी, पं बाजपेयी,, जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, , पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री सुधीर यादव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल , प्रभुदयाल पटैल, , लक्ष्मणसिंह, देवेन्द्र फुसकेले,  श्याम तिवारी, नवीन भट्ट, पं.विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, श्री शैलेश केशरवानी,  सुधीर यादव ,रूपेष यादव, मेघा दुबे, कंचन सोमेष जड़िया,संगीता शैलेष जैन, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, आषारानी जैन, अनीता रामू ठेेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, रूबी पटैल, मनीष चौबे, रानी अहिरवार,, सूरज घोषी, पूर्व पार्षद श्री नरेष यादव, प्रषांत जैन, सोना कनई पटैल,सरिता, विषाल खटीक तहसीलदार श्री रोहित वर्मा  बाग, पुजारी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं पुजारी पुरोहित संघ के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित किए गए। भगवान महाकाल मंदिर के श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। जिले वासियों ने अपने-अपने घरों में भगवान महाकाल के नाम से एक-एक दीपक रोशन किया तथा भजन-कीर्तन और पूजा अर्चना की। जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर जहां 11000 दीपों से मंदिर को रोशन किया गया। साथ ही समस्त विकासखंड स्तर पर मंदिर में एलईडी के माध्यम से श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को दिखाया गया।

 पूरे जिले में विशेष मंदिरो में विषेष सजावट के साथ पूजा-अर्चना की गई।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर समस्त मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। सागर जिला सहित समस्त 11 विकास खंडों के मंदिरों में साफ-सफाई, रंग रोगन के बाद आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। समस्त विकास खंडों में एलईडी के माध्यम से बड़े-बड़े मंदिरों को चयनित कर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया ।


कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जिले का मुख्य कार्यक्रम बस स्टैंड स्थित वृंदावन बाग मंदिर में आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में  धार्मिक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें जिले के पुरोहित पुजारी संघ एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही, उन्होंने अपने विचार भी व्यक्त किये। वृंदावन बाग मंदिर में एक बड़ी एलईडी भी लगाई गई थी, जिसमें संगोष्ठी के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए लोकार्पण कार्यक्रम को दिखाया गया। कार्यक्रम के उपरांत एवं समापन के अवसर पर विशाल प्रसादी वितरण किया गया।
सागर में वृंदावन बाग मंदिर में भगवान जगन्नाथ स्वामी के मंदिर के अतिरिक्त बाघराज मंदिर, हरसिद्धि देवी, परेड मंदिर हनुमान जी, भूतेश्वर शंकर मंदिर , राहतगढ़ में बनैनी घाट में शंकर जी का मंदिर ,बीना के कटरा में शंकर मंदिर, बंडा में पंचमुखी मंदिर हनुमान मंदिर ,रहली में टिकीटोरिया में देवी जी का मंदिर, रानगिर में देवी जी का मंदिर ,पंढरपुर विट्ठल जी का मंदिर ,गढ़ाकोटा में जगन्नाथ स्वामी जी का मंदिर  ,खुरई में डोहेला मंदिर में भगवान शंकर का मंदिर, काली शेड मंदिर, मालथौन में वैष्णो देवी मंदिर, रजवास में हनुमान मंदिर, बांदरी में हनुमान मंदिर, देवरी में श्री खंडेराव का मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर सहित समस्त मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस अवसर पर नगर निगम के समस्त वार्ड पार्षद, भक्तगण एवं धर्म प्रेमी बंधु बडी संख्या मे मौजूद थे।  


सागर जिले के गढ़ाकोटा में श्री जगदीश स्वामी मंदिर में उज्जैन के श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर भव्य और आकर्षक कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर  श्री महंत हरिदास, श्री महंत कमलापत दास, समस्त पार्षद गण , श्रद्धालु एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 
                      

Share:

डॉ. ममता तिमोरी ने सागर सीएमएचओ का पदभार ग्रहण किया

डॉ. ममता तिमोरी ने सागर सीएमएचओ का पदभार ग्रहण किया


सागर 11 अक्टूबर 2022
डॉ. ममता तिमोरी निश्चेतना विशेषज्ञ ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला का पदभार ग्रहण किया । डॉ. अभिषेक ठाकुर, द्वारा नवागत डॉ. ममता तिमोरी निश्चेतना विशेषज्ञ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर डॉ. शशि ठाकुर उपसंचालक, डॉ. ज्योति चौहान सिविल सर्जन, डॉ.जागृति पाण्डे, डॉ. एस.आर. रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. एन.के.सैनी, डॉ. एम.एल.जैन, डॉ. अचला जैन, डॉ. शैफाली जैन, श्रीमति जॉली साबू डीपीएचएनओ, डॉ. शैलेष डेहरिया डीपीएम, राजेश श्रीवास्तव जिला लेखा प्रबंधक एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर फसलें लहराते हुए जमकर किया प्रदर्शन◾भाजपा सरकार का किसान व जन विरोधी चेहरा उजागर : सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर फसलें लहराते हुए जमकर किया प्रदर्शन

◾भाजपा सरकार का किसान व जन विरोधी चेहरा उजागर : सुरेन्द्र चौधरी


सागर। भाजपा सरकार की अन्नदाता किसान व जनविरोधी नीतियों तथा नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के किसानों के साथ फसल क्षति की राहत राशि वितरण में किए जा रहे भेदभाव के खिलाफ, छावनी केण्ट क्षेत्र में वर्षों से रह रहे सैकडों परिवारों को बेदखली के नोटिस दिए जाने के विरोध में सैकडों कांग्रेसियों ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में सागर कलेक्ट्रेट पर फसले लहराते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पूर्व बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरयावली, सागर ग्रामीण एवं मकरोनिया के तत्वाधान में स्थानीय पहलवान बब्बा मंदिर के समीप से एकत्रित होकर भाजपा सरकार की अन्नदाता किसान व छावनी केण्ट वासी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा।

 प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार अन्नदाता किसानों को फसल क्षति की राहत राशि के वितरण में भेदभाव कर रही है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि विगत दिवस सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की गई फसल क्षति की राहत राशि के वितरण में नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के हजारों किसान राहत राशि से वंचित हुए है। श्री चौधरी ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के छावनी केण्ट क्षेत्र में पीढि दर पीढि वर्षों से रह रहे सैकडों परिवारों को छावनी प्रशासन द्वारा दोहरी नीति अपनाते हुए बेदखली के नोटिस दिए जा रहे है जिससे भाजपा सरकार का छावनी केण्ट वासी व अन्नदाता किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। श्री चौधरी ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के किसानों को पर्याप्त खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जाकर उनकी बर्बाद हुई फसलों की फसल क्षति की राहत राशि का वितरण किया जावे तथा छावनी क्षेत्रवासियों को दिए गए बेदखली के नोटिस तत्काल निरस्त किए जाकर उन्हें नगर निगम व ग्राम पंचायतों की तरह आवासीय पट्टे दिए जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी अन्नदाता किसान व छावनी केण्ट वासियों को उनका हक दिलाने उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। 


प्रदर्शन का संचालन एवं ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ खान ने किया। प्रदर्शन में पूर्व विधायक सुनील जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह चावडा, देवेन्द्र कुर्मी, शरद पुरोहित, प्रहलाद पटैल, राकेश राय, मुकुल पुरोहित, शरद राजा सेन, बाबू सिंह यादव, सिन्टू कटारे, गोवर्धन रैकवार, विजय साहू, राहुल चौबे, राजा बुन्देला, पुष्पेन्द्र सिंह, ऋषभ जैन, आर.आर. पाराशर , रमाकांत यादव, अशपाक सैयद, मुकेश खटीक, दीपक दुबे, धनसिंह अहिरवार, बी.डी. पटैल, ब्रजेन्द्र नगरिया,सुरेन्द्र करोसिया, अभिनव मिश्रा, मनोज पवार, ठाकुरदास कोरी, रवि सोनी, अमोल सिंह, दीपक कुर्मी, संदीप चौधरी, अबरार सौदागर, एम.आई. खान, राजेश श्रीवास, कोमल सिंह, अजय अहिरवार, जैद खान, रोहित वर्मा, समीर खान, हर्षबर्धन कुर्मी, संदीप यादव, रामबाबू, सौरभ लोधी, मुकेश सूर्यवंशी, दीप्ति चौधरी, मुल्ले चौधरी, अक्षत कोठारी,मोहन अहिरवार, सरफराज पठान, कदम सिंह, सत्यभान सिंह, भूपेन्द्र कुर्मी, नंदकिशोर भाती, असलम मंसूरी, कमल जैन,राहुल जैन, नरेन्द्र सेठी राजपूत, सुरेन्द्र राजपूत,राहुल खरे, सहिन्द्र राठौर, इदरीश खान, बाबू खान, बहादुर लोधी,खिलान सिंह, भैयाराम, रामअवतार सिंह, अच्छेलाल चौधरी, एड. वीरेन्द्र चौधरी, गुडडू रैकवार, अमोल सिंह, चंगे चौधरी, हरप्रसाद पटैल, फरीद खान, अब्बू ठाकुर, अभीजीत ठाकुर, जयकुमार अहिरवार, राजेन्द्र सिंह, अकबर राईन, बिहारी कुर्मी, संदीप कुमार, राकेश अहिरवार, संदीप यादव, सहित अनेकों कांग्रेसजन  मौजूद थे।
Share:

सागर के दिव्यांशु बिहार सिविल जज में सेकंड टॉपर


          
सागर के दिव्यांशु बिहार सिविल जज में सेकंड टॉपर



सागर 10 अक्टूबर 2022
सागर ने फिर अपनी प्रतिभा को निखार कर पूरे देश को चौंका दिया है जब शिक्षक शिक्षिका का एक साधारण से परिवार के चिराग ने बिहार पीएससी द्वारा आयोजित सिविल जज की परीक्षा में सेकंड आकर अपने परिवार के साथ पूरे सागर शहर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया गोपालगंज सागर निवासी श्री आनंद मुकुंद गुप्ता प्राचार्य इमानुएल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के सुपुत्र श्री दिव्यांशु गुप्ता का बिहार सिविल जज में चयन हुआ है ।


दिव्यांशु ने बिहार सिविल जज परीक्षा में द्वितीय स्थान पर आकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया दिव्यांशु की माता श्रीमती अनीता गुप्ता राजाखेड़ी माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं दिव्यांशु के 87 वर्षीय दादा श्री बालमुकुंद गुप्ता रिटायर्ड हेड मास्टर जबकि दादी गृहणी है दिव्यांशु के चाचा बीएसएनएल भोपाल में वरिष्ठ अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।


ं दिव्यांशु ने अपनी सफलता पर अपने दादा दादी पापा मम्मी एवं अपने छोटे भाई आर्चित गुप्ता को श्रेय दिया है। उन्होंने 2018 में दिल्ली से कोचिंग की उसके बाद से वह घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी करते रहे ।
 

Share:

Archive