महंगाई ,बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था से जनता त्रस्त ,बीजेपी के खिलाफ माहोल: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी◾सागर आगमन आत्मीय हुआ स्वागत

महंगाई ,बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था से जनता त्रस्त ,बीजेपी के खिलाफ माहोल: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी

◾सागर आगमन आत्मीय हुआ स्वागत


सागर।  पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा है कि  मध्यप्रदेश में बिगड़े हालातो के चलते माहोल भाजपा के खिलाफ है। भाजपा ने अपने चुनावी वायदे पूरे नही किए।  जनता महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराधो  से त्रस्त है। वही किसान खादबीज को लेकर। कांग्रेस लगातार इन मुद्दों को उठा रही है। कांग्रेस को आपस में मिलजुलकर और अधिक  गतिशील बनने की बनने की जरूरत है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचोरी आज एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इनका सागर आगमन पर कांग्रेस जन ने आत्मीय स्वागत किया। 
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में इस समय गांधी चोपाल 2 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक लगाए जा रही है। जिसमे पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराने के साथ ही आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है। वही उनको निपटाने की कोशिश की जा रही है। इस कार्यक्रम को बढ़िया रिस्पांस मिला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुटता के साथ भाजपा की जन विरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रमक भूमिका निभाएगी और अगले चुनाव में एक बार फिर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लोक कल्याणकारी सरकार की स्थापना होगी।

भारत जोड़ो यात्रा एक अहम पड़ाव

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद चुनाव नही है। देश में फैली नफरत और धार्मिक उन्माद और जातिवाद के खिलाफ के जनांदोलन है। इसको बढ़िया रिस्पांस  मिल रहा है। जनता में उत्साह देखने मिल रहा है।  मध्यप्रदेश में  नवंबर आए में आएगी। कुछ समय बाद सकता है। इसके अलावा प्रदेश में 16 उपयात्राय विभिन्न जिलों से निकलेगी।  ये यात्राएं भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ेगी। 

उन्होंने कहा की नगरीय और पंचायत चुनावों के नतीजों से कांग्रेस निराश नहीं है। लेकिन इनको बढ़ाने की जरूरत है। भाजपा ने  सरकार के बलबूते और जोड़तोड़ से चुनाव जीते है। लेकिन विधानसभा चुनावों में एसा नही होगा। 
 राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर उन्होंने कहा कि पार्टी के कोई भी चुनाव लड़ सकता है। इसके दावेदार में खड़गे जी अनुभवी है और शशि थरूर ऊर्जावान है। वैसे खड़ेगे जी 22 अक्तुबर को एमपी आयेंगे । इसके बाद थरूर जी।
उन्होंने महाकाल लोक कार्यक्रम पर कहा की कांग्रेस अपने इस तरह के कार्यों को कभी प्रचारित नही किया। कमलनाथ सरकार ने 300 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूर किए थे। इन कार्यों का राजनीतीकरण नही होना चाहिए। 
उन्होंने सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा किए जाने वाले मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम की निरंतरता और सक्रियता की सराहना की। 
इस मौके पर सागर प्रभारी अवनीश भार्गव, प्रवक्ता संदीप सबलोक , रेखा चौधरी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे मोजूद रहे। 


सागर आगमन पर कांग्रेस जनों ने किया आत्मीय स्वागत, निवास पर भी मिलने गए

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष  सुरेश पचौरी  एक दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंचे। उनके साथ पीसीसी के सागर जिला कांग्रेस प्रभारी श्री अवनीश भार्गव भी यहां पहुंचे। श्री पचोरी का सर्किट हाउस में और शहर में पहुंचने पर स्वागत किया। श्री पचोरी कांग्रेस नेता सुरेंद्र सुहाने, सुरेंद्र चोबे, संदीप सबलोक और मुन्ना चोबे के निवास पर गए और पार्टीजनों से मुलाकात की। 


 प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे रेखा चौधरी, सुरेंद्र सुहाने, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक पप्पू गुप्ता रामकुमार पचौरी मुकुल पुरोहित ,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव पार्षद ताहिर खान ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे , मुन्ना चोबे, अशोक श्रीवास्तव, अभिषेक गौर, शारदा खटीक,  जमना प्रसाद सोनी ,अयन


पटेल, राजकुमार पचोरी, जगदीश यादव, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, अंकलेश्वर दुबे,  देवेंद्र कुर्मी, अभिषेक गौर, चंदन सुहाने, शौकत अली रितेश पांडे दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित महिला सेवा दल अध्यक्ष रजिया खान प्रदीप जैन कुल्फी राजाराम सरवैया चक्रेश रोहित रितेश रोहित कुंजीलाल लडिया आदि कांग्रेसजनों ने उनकी भव्य अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया।

  
Share:

अतिवृष्टि में खराब हुई फसलो को देखा विधायक प्रदीप लारिया, मुआवजा का दिया आश्वासन


अतिवृष्टि में खराब हुई फसलो को देखा विधायक प्रदीप लारिया, मुआवजा का दिया आश्वासन


सागर।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री इंजीनियर प्रदीप लारिया
 ने मकरोनिया ग्रामीण मंडल के डुगासरा, परसोरिया, अमोदा, पड़रिया, सानोधा जैसे अनेक ग्रामों का दौरा कर अतिवृष्टि में खराब हुई फसलो का किसानों के खेतों में पहुंचकर किसान भाइयों के साथ उड़द, मूंग, सोयाबीन, जैसी फसलें खराब हुई है मैं हर संभव प्रयास करूंगा  मुख्यमंत्री जी से भी चर्चा करूंगा एवं सभी राजस्व अधिकारी से चर्चा कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।


 साथ में उपस्थित तहसीलदार श्री आदर्श जैन जी मंडल अध्यक्ष दिलीप नायक जी महामंत्री अशोक सिंह पड़रिया किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी जी नरेंद्र सिंह टीलाखेड़ी एवं सभी ग्रामों के सरपंच गण एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण और राजस्व आला अधिकारी उपस्थित रहे
Share:

गुजराती ब्राह्मण परिवारों के संगठन के स्वर्ण जयंती वर्ष पर सम्मान समारोह

गुजराती ब्राह्मण परिवारों के संगठन के स्वर्ण जयंती वर्ष पर सम्मान समारोह

दमोह,9 अक्टूबर। बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज के लिए यह शरद पूर्णिमा विशेष रही । स्थानीय असाटी वार्ड स्थित, गुजराती खेड़ावाल भवन में इस शरद पूर्णिमा को अनेक धार्मिक और सामजिक आयोजन इस अवसर पर हुए । हवन पूजन और परंपरागत गरबे  भक्तिभाव और उत्साह पूर्वक आयोजित हुए   ।
महाराजा छत्रसाल के शासन काल में गुजरात से मध्यप्रान्त में आकर बसे इन गुजराती ब्राह्मण परिवारों के सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी विशेष रुप से आयोजित हुआ ।

इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से पधारे समाज सेवकों और  वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया । इनके अलावा मध्यप्रदेश संगठन के वर्तमान प्रदेश पदाधिकारी भी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित हुए । सम्मानित सदस्यों में  स्थापना वर्ष 1972 में सामाजिक संगठन के  सर्व श्री नारायण शंकर पंड्या,दमोह, छगन लाल दवे,छिंदवाड़ा, अनिल कुमार धगट, एडवोकेट, दमोह, दिनेश मेहता,नोएडा, श्री मेहता,जबलपुर  शामिल रहे । 

वहीं  वर्तमान प्रदेश सामाजिक  संगठन में से उपस्थित वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार धगट, सचिव अविनाश दवे  , जबलपुर, उपाध्यक्ष द्वय श्री गोपाल मेहता,जबलपुर राजेन्द्र दवे, बिलासपुर,  सह सचिव डॉ. नवनीत धगट, सागर का शॉल, श्रीफल, और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । 
दमोह स्थानीय संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अंजना धगट, ने स्थापना वर्ष से वर्तमान तक की सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । सामाजिक क्रियाकलापों में समाजजनों के उल्लेखनीय योगदान की चर्चा की ।

 उपस्थित वक्ताओं ने दमोह में मध्य प्रदेश की स्थापना के बाद से प्रारंभ हुए सामाजिक संगठन के विगत से वर्तमान तक की प्रगति और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, आगामी योजनाओं और सुझावों पर ध्यान आकर्षित किया । महानगरों में सामाजिक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया । दिवंगत समाज सेवकों को श्रद्धांजली व्यक्त करने दो मिनिट का मौन रखा गया ।

कार्यक्रम संचालन दमोह संगठन सचिव सौरभ सेलट ने किया और प्रवीण पंड्या ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया ।  दमोह सामाजिक संगठन के सर्व श्री आलोक ठाकर,विवेक जोशी,राजेश दवे, श्रीमती रोली सेलट की  सम्मिलन आयोजन में प्रमुख भूमिका रही ।

 
Share:

इंदौर, हरदा, डिंडौरी और सागर में खुलेंगी सायबर तहसीलें : मंत्री गोविंद राजपूत

इंदौर, हरदा, डिंडौरी और सागर में खुलेंगी सायबर तहसीलें : मंत्री गोविंद राजपूत


सागर, 09 अक्टूबर 2022।

सीहोर एवं दतिया जिले से सायबर तहसील के रूप में एक अभिनव प्रयोग करने वाले मध्यप्रदेश राज्य इस पायलेट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद योजना के द्वितीय चरण में इसे इंदौर, हरदा, डिंडौरी और सागर में लागू करने जा रहा है। सागर में 10 अक्टूबर से सायबर तहसील प्रारंभ भी हो जाएगी, उसके बाद बांकी तीन जिलों में भी प्रारम्भ हो जाएगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सायबर तहसील लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का इकलौता राज्य है, जिसने इस अभिनव प्रयोग के जरिए लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आशातीत सफलता पाई है। श्री राजपूत ने कहा कि द्वितीय पायलेट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद हम इसे पूरे राज्य में लागू करने की योजना बना रहे हैं। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की इस अभिनव योजना के बहुत ही सुखद परिणाम आए हैं। श्री राजपूत ने कहा कि हमने अविवादित नामांतरण /बटवारे के प्रकरणों को सरलता से निपटाने के लिए सायबर तहसील का गठन किया था। जिस जिले में सायबर तहसील कार्य करेगी उस जिले के लोगों को अविवादित नामांतरण/बटवारे के प्रकरणों के लिए तहसील कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन कर के ऐसे अविवादित नामांतरण/बटवारे के प्रकरणों का निराकरण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए बहुत बड़ा कदम है।

दूसरे राज्य करने आ रहे हमारा अध्ययन :
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश के सायबर तहसील की परिकल्पना इतनी बेहतर है कि अन्य राज्यों के राजस्व महकमें का दल इसकी संरचना और कार्यप्रणाली के अध्यन के लिए मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में देश के दूसरे राज्य भी राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश की सायबर तहसील के कान्सेप्ट को लागू करेंगे। श्री राजपूत ने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के सेकेंड फेज की सफलता का आंकलन करने के लिए हम 6 महीने तक इसके परिणाम का अध्यन करेंगे, और फिर पूरे प्रदेश में लागू करेंगे।

शिवराज कैबिनेट में स्वीकृत हुआ था 700 करोड़ :
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने महाकाल लोक पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस सोते-सोते जागने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक कॉरिडोर के निर्माण के लिए 700 करोड़ की धनराशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में मंजूर हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री का विशेष प्रयास था। श्री राजपूत ने कहा कि सच्चाई यह है कि कॉरिडोर के निर्माण में कांग्रेस का कोई योगदान नहीं है, यह सारा प्रयास प्रदेश की भाजपा सरकार का है। मंत्री श्री राजपूत  ने कहा कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कॉरिडोर का शुभारंभ करने आ रहे हैं, जिस वजह से प्रदेश ही नहीं देश-विदेश में भी इसकी चर्चा हो रही है, तथा लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस वजह से कांग्रेस अनर्गल प्रचार कर रही है। श्री राजपूत  ने कहा कि भाजपा ही देश की एकमात्र पार्टी है, जिसने सनातन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश-प्रदेश के धार्मिक स्थलों का विकास एवं उन्नयन तथा जीर्णोद्वार या नए कॉरिडोर बनाने का काम किया है। यह सभी कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हिंदुत्व की परंपरा को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को भूल नहीं पाएगी जनता :
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि देश-प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सतही प्रयासों को कभी भूल नहीं पाएगी। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि देश-प्रदेश में जितने भी धार्मिक स्थल हैं, उनके उन्नयन को लेकर पिछले 70 सालों में कोई प्रयास नहीं किए गए। मध्यप्रदेश ही नहीं, देश में जितने भी बड़े धार्मिक स्थल हैं उनको संरक्षित करने और संवारने का काम मोदी सरकार में हुआ है। अयोध्या और काशी का उदाहरण देते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अयोध्या में 500 साल पुराने विवाद को सुझाने का कार्य नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में कॉरिडोर का निर्माण एवं अब उज्जैन में महाकाल लोक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथों होने जा रहा है। यह हम सब के लिए हर्ष और गौरव का क्षण हैं।


Share:

सागर पुलिस का हेल्पलाइन नम्बर जारी, अवैध शराब विक्री एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दे, नाम गोपनीय रखा जायेगा

सागर पुलिस का हेल्पलाइन नम्बर जारी, अवैध शराब विक्री एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दे, नाम गोपनीय रखा जायेगा

सागर। पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की विक्री को रोकने के लिये गंभीरता से लेते हुये सभी प्रकार के प्रयास करते हुये नवाचार के रूप में एक हेल्प लाईन नंबर जारी किया है। जिसमें जनता के किसी भी व्यक्ति के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की विक्री की सूचना दी जा सकती है, सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी सर्वथा गोपनीय रखी जायेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं फेसबुक लाईव आकर जनता से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु अपील की गई कि जिले में अवैध मादक पदार्थ विक्री एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में आपका भी वहुमूल्य सहयोग पुलिस को प्रदान करें, इसी उद्देश्य से जनता के लिये सूचना देने हेतु हेल्प लाईन नंबर जारी किया जा रहा है।, उक्त नंबर पर कॉल करके एवं वाट्सअप पर सूचना देकर भी जानकारी दी जा सकती है।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रहेंगी शिकायते तुरन्त होगी कार्यवाही

अवैध गतिविधियों की सभी शिकायते वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रहेंगी हेल्प लाईन की कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किये गये है, जिसमें शिकायत मिलने के बाद शिकायत को संबंधित थाना प्रभारी के पास भेजा जाकर तुरन्त कार्यवाही की जावेगी, शिकायत की मानिटरिंग भी लगातार की जावेगी।शिकायत मिलने के तुरन्त बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुचकर शिकायत की सत्यतता का परीक्षक करेंगे और गड़बड़ी पाये जाने पर कार्यवाही करेंगे। शिकायत के निराकरण में किसी तरह की शंका या समस्या होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने के निर्देश भी जारी किये गये। इसके साथ ही की गई कार्यवाही का विवरण हेल्प लाईन टीम को देना आवश्यक होगा।
आमतौर पर जनता के व्यक्तियों द्वारा गोपनीयता भंग होने के कारण पुलिस को सूचना देने में डरते है, इसी उद्देश्य से सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देश जारी किये गये है, कोई भी व्यक्ति हेल्प लाईन नंबर पर सूचना दे सकता है, उसका नाम औ नंबर गोपनीय रखा जायेगा।
Share:

दंगल हमारा पारंपरिक खेल ही नहीं विरासत भी :हीरा सिंह राजपूत◾ ग्राम रानीपुरा में आयोजित हुई दंगल प्रतियोगिता


दंगल हमारा पारंपरिक खेल ही नहीं विरासत भी :हीरा सिंह राजपूत

◾ ग्राम रानीपुरा में आयोजित हुई दंगल प्रतियोगिता 
 
सागर। दंगल ,कुश्ती हमारा  पारंपरिक खेल ही नहीं विरासत भी है जिससे हमारी पहचान है दंगल खेलने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है और स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन होता है यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के अवसर पर कहीं श्री राजपूत ने कहा कि रानीपुरा में दंगल कमेटी के अध्यक्ष दुलारे उस्ताद ने हमारे इस पारंपरिक खेल के प्रति युवक-युवतियों का रुझान बढ़ाया है तथा इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर बुंदेलखंड ही नहीं प्रदेश भर में हमारे क्षेत्र का नाम किया है जिसके कारण रानीपुरा में आयोजित प्रतियोगिता पूरे प्रदेश में जानी जाती है और प्रदेशभर से खिलाड़ी आते हैं ।
श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हरियाणा के बाद बुंदेलखंड में इस तरह की प्रतियोगिताएं दंगल के लिए संजीवनी है और बड़ी बात यह है कि इस खेल में अब बेटों के साथ हमारी बेटियां भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं यह हमारे लिए फक्र की बात है बेटियों द्वारा दिखाए गए दंगल के दाव बेटों से कम नहीं थे आज हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है दंगल खेलने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ हष्ट पुष्ट रहता है श्री राजपूत ने आयोजक समिति के अध्यक्ष, उस्ताद तथा सदस्यों को प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देते हुए ग्राम रानीपुरा क्षेत्रवासियों की मांग पर स्टेडियम के लिए 5लाख की जिला पंचायत की ओर से घोषणा करते हुए कहा कि रानीपुरा में व्यवस्थित स्टेडियम बनेगा जहां हमारे क्षेत्र के बच्चे खेलों में अपना नाम करेंगे स्टेडियम में प्रैक्टिस कर के देश दुनिया में खेलने के लिए जाएंगे ।

श्री राजपूत द्वारा प्रतिभागियों के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, जनपद  सदस्य मोंटी यादव, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, महेश कनौआ, संतोष तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे जिन्होंने दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया।
Share:

SAGAR; मिलावटी मावा पकड़ा 200 किलो, मिठाई दुकान पर मिला

SAGAR; मिलावटी मावा पकड़ा 200 किलो, मिठाई दुकान पर मिला


सागर। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा शरद पूर्णिमा त्योहार के दृष्टिगत मावा एवं मावा लड्डू की जांच हेतु अभियान चलाया गया जिसमें मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार झांसी उत्तर प्रदेश से पीतांबरा ट्रांसपोर्ट की बस से लगभग 2 कुंटल मावा एवं कुंदा सागर शहर में खपाने के लिए लाया गया था जप्त किया गया।


 जब माल बस से उतरवाकर रिक्शे द्वारा कटरा जामा मस्जिद स्थित प्रतिष्ठान सोमू बीकानेर मिष्ठान भंडार जा रहा था। माल का पीछा किया गया एवं जैसे ही प्रतिष्ठान के कारखाने में माल पहुंचा टीम द्वारा समस्त संदेहास्पद माल को पकड़ लिया गया पूछने पर प्रतिष्ठान के संचालक राज नारायण पाठक एवं मौके पर प्रभारी उनके पुत्र राजयश पाठक होना पाया गया। स्माल मौके पर जप्त कर लिया गया है एवं मावा एवं कुंदे के नमूने जांच हेतु भेजे गए जांच रिपोर्ट के आधार पर संचालकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का मिष्ठान विक्रेताओं से अनुरोध है कि दीपावली त्यौहार में भिंड मुरैना ग्वालियर क्षेत्र से मिलावटी मावा लेने से बचें।
Share:

Archive