सर्वे कार्य की गति धीमी, 5 कर संग्राहकों कारण बताओं नोटिस

सर्वे कार्य की गति धीमी, 5 कर संग्राहकों कारण बताओं नोटिस 


सागर।  नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा नगर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् चल रहे सर्वेे कार्य की वार्डवार समीक्षा करते हुये, निर्देश दिये कि वार्ड को क्षेत्र में बॉटकर सर्वेदल सर्वे कार्य करें ताकि समस्त वार्डो में 10 दिन के भीतर सर्वे कार्य पूरा कर दूसरे चरण का सर्वे कार्य प्रारंभ करें।
वार्डवार किय जा रहे सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा दौरान जिन वार्डो में अपेक्षाकृत प्रगति ना पाये जाने पर उस वार्ड के करसंग्राहक एवं सफाई दरोगाओं को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये साथ योजनाबद्व तरीके से कार्य करें तथा प्रतिदिन किये गये कार्य की प्रतिदिन सायं को समीक्षा भी करें और अगर किसी कर्मचारी द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जाये तो अवगत करायें ताकि संबधित के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।
बैठक में 5 कर संग्राहकों द्वारा किया गया कार्य संतोषप्रद ना पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये।
आगामी सप्ताह में नगर के सभी 48 वार्डो में शिविर आयोजित किये जायेंगे इसके संबंध उन्होने संबंधित अधिकारियों से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये ताकि वार्ड के ऐेसे नागरिक जो केन्द्र व राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से अगर वंचित है तो उन्हें उसी वार्ड में ही लाभ दिया जा सकें।
जनसपंर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर

Share:

Sagar: स्मार्ट सिटी की लापरवाही, सरियों से भरा नाला खुला छोड़ा, डॉक्टर बाइक समेत समा गया , 25 टांके आए पेट में

Sagar: स्मार्ट सिटी की लापरवाही, सरियों से भरा नाला खुला छोड़ा, डॉक्टर बाइक समेत समा गया , 25 टांके आए पेट में


सागर।  स्मार्ट सिटी कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही से एक डॉक्टर मौत के मुंह में पहुंच गया। तिली मार्ग पर निर्माणाधीन नाले और उसमें से निकले सरियों के जाल को खुला छोड़ दिया गया। रात करीब 3 बजे बीएमसी के डॉक्टर बस स्टैंड जा रहे थे, अंधेरे के कारण गड्ढा समझ नहीं आया और बाइक समेत सरियों के जाल पर गिर पड़े, सरिय उनके पेट में घुस गया, हाथ की एक अंगुली कट गई, सिर में भी चोट लगी। 

Smart City Sagar बीच सड़क पर मौत का कुंआ, मप्र के सागर में स्मार्ट सिटी कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण तिली मार्ग पर ग्रेविटी होटल के सामने आधे बने नाले को खुला छोड़ दिया है। जमीन से सरियों का पूरा जाल ऊपर तक तरफ निकला है। बुधवार देर रात बीएमसी से ड्यूटी समाप्त करने के बाद एक डॉक्टर किसी काम से जा रहे थे, बीच सड़क पर मुंह बाये खड़े इस मौत के गड्ढे में वे बाइक सहित समा गए। गनीमत रही कि राह से गुजरते किसी शख्स ने देख लिया और बीएमसी में सूचना दी गई। डॉक्टर के पेट में 25 टांके आए हैं, सिर, हिप्स पैर में भी टांके लगे हैं। हाथ की एक अंगुली कट गई है। 


डॉक्टर ने बताया पता ही नहीं चला एक पल में गड़डे में समा गए 
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बतौर एसआर पदस्थ डॉक्टर राजेश मीणा रात में बस स्टैंड जा रहे थे, वे अपनी बाइक पर थे, जिला अस्पताल से बस स्टेंड की तरफ ग्रेविटी होटल के सामने सड़क पर स्मार्ट सिटी कंपनी कई महीनों से नाला बना रही है। कंपनी ने आधे नाले को बनाकर आधी सड़क को खुला छोड़ दिया है। सड़क पर कोई बेरिकेट्स या अवरोधक न होने से समझ ही नहीं आया कि सड़क पर मौत मुंह बाये खड़ी है। डॉ. राजेश की बाइक अचानक इस 30 मीटर चौड़े और करीब 20 फीट गहरे नाले में बाइक समेत गिर गए। पूरे नाल में जमीन से लेकर ऊपर तक सरियों का जाल बिछा हुआ है, वे सीधे सरियों पर गिरे और एक सरिया उनका पेट चीरता नीचे से ऊपर की तरफ घुस गया। कई सरिया शरीर में जहां तहां फंस गए। अचानक हुए हादसे के कुछ समय तक वे दर्द का अहसास तक नहीं कर सके। बाद में राह से गुजरते लोगों ने नाले के अंदर से गाड़ी के इंडीकेटर की लाइट और आवाज सुनकर नीचे देख तो दंग रह गए। नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति बीएमसी के लोगों को जानता था, उसने करीब सवा तीन बजे फोन लगाकर सूचना दी, डायल 100 को बुलाया। 

सरियों के बीच उफनते नाले के अंदर उतरकर डॉक्टर को बाहर निकाला
बीएमसी में हाइट्स कंपनी के सुपरवाइजर नीतेश सोनू चुटिले ने बताया कि रात सवा 3 बजे फोन आया तो उन्होंने तत्काल अपने स्टाफ को सूचना दी। 10 से 15 मिनट में दर्जनभर से अधिक लोग बीएमसी की एंबूलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उनके सुरक्षाकर्मियों व अन्य स्टाफ ने नाले में उतरकर डॉ. राजेश मीणा को सरियों के बीच से हाथों-हाथ उठाकर बाहर निकाला और बीएमसी लेकर पहुंचे थे। यहां तत्काल उपचार के बाद ओटी में डॉ. के पेट में करीब 25 टांके आए हैं। एक हाथ की अंगुली कट गई है। सिर में भी टांके लगे हैं। भगवान का शुक्र है इतना खतरनाक हादसा होने के बाद उनकी जान बच गई।


एडिटर: विनोद आर्य
________________
9424437885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 
Share:

Sagar:नगर निगम परिषद सम्मेलन :◾सत्ताधारी भाजपा ने जमकर कोसाटाटा पेयजल और सीवरेज के लापरवाही भरे कामों कोसा◾विधायक ,महापौर सभी जुर्माना लगाने पर सहमत

Sagar:नगर निगम परिषद सम्मेलन :

◾सत्ताधारी भाजपा ने जमकर कोसा
टाटा पेयजल और सीवरेज के लापरवाही भरे कामों कोसा

◾विधायक ,महापौर सभी  जुर्माना लगाने पर सहमत


सागर। नगर निगम  सागर के पहले सम्मेलन की शुरुआत जोरदार रही। सत्तारूढ़ भाजपा के पार्षदों ने टाटा पेयजल योजना और सीवरेज के कामों को आड़े हाथों लिया। दोनो कंपनियों के अधिकारियो पर जवाब देते नही बने। सम्मेलन में मोजूद  विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी और निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भी इनके लापरवाही भरे कामों और गुणवत्ता को लेकर नाराज दिखे । सभी इनकी तय सीमा के बाद जुर्माना लगाने के पक्ष में है। आज के सम्मेलन में स्मार्ट सिटी  सागर की दोनो अहम प्रोजेक्ट के कार्यों की पोल खुल गई। सत्तारूढ़ दल के ज्यादातर पार्षद मुखर थे। वही कांग्रेस पार्षद  दल के नेता बाबू सिंह यादव और पार्षद शशि जाटव ने भी मुद्दे उठाए।

वन्देमातरम के साथ हुई बैठक शुरू

 निगम परिषद का पहला साधारण सम्मेलन  निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार की अध्यक्षता में महापौर श्रीमति संगीता  तिवारी, विधायक शैलेन्द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि डॉ. सुषील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला एवं समस्त पार्षदगण की उपस्थिति में राष्ट्रगीत वंदेमात्रम के बाद प्रारंभ हुआ। जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये। 
टाटा कंपनी का कामों को लेकर घेरा सभी ने

बैठक में टाटा कंपनी द्वारा शहर में किये जा रहे कार्यो के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । चर्चा के दौरान परियोजना प्रबंधक अर्बन लालचंद कुरेठिया और टाटा कंपनी के अधिकारियों ने परिषद को जानकारी दी कि जनवरी 2023 से 6 जोन के वार्डो में पेयजल की सप्लाई कर दी जायेगी। सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डॉ.सुशील तिवारी ने कहा कि परिषद में चर्चा होने के उपरांत मैं सभी पार्षदों की पीढ़ा को देख रहा हूॅ, उनकी यह पीढ़ा बाजिब है, जनता इनके जबाब से संतुष्ट नहीं है । अधिकारियो में आत्मविश्वास की कमी साफ दिख रही है। अगर दिसंबर तक काम पूर्ण ना किया जाय तो इनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावे। 

निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि जिन पार्षदों के वार्ड में पाईपलाईन नहीं डाली गई वे महापौर को लिखकर दें जिससे पाईप लाईन जोड़ी जा सकें। टाटा कंपनी के अधिकारी लिखित में दें कि दिसंबर 2022 तक कितने जोनों का कार्य पूर्ण कर करके देंगे। सीवरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्याे के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें पार्षदों ने अपने-अपने सुझाव दिये। विधायक शैलेन्द्र जैन  ने कहा कि
सीवरेज और टाटा के कामों में तालमेल नहीं है। जिसके चलते पूरे शहर में खुदाई हुई। ठीक ढंग से रिस्टोरेशन भी नही हुआ। जनता आज भी परेशान है। अनेक दफा बैठको में भी यह बात सामने आई। बेहतर होगा की रिस्टोरेशन का पैसा निगम ले ले और खुद सड़क बनाए उन्होंने कहा क सीवर लाईन के कार्यो में कई विसंगतियॉं है जैसे एस.टी.पी.का कार्य बाद में करना था वो पहिले किया गया। इसलिये दिसंबर तक सीवर प्रोजेक्ट का भी कार्य करने का आष्वासन लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.कं.के अधिकारियों द्वारा लिखित में दिया जाय।दोनो कंपनियों के लिखित में लिया जाए।  निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने निर्देष दिये कि कंपनी अधिकारी लिखित मंे पत्र दें और कार्य करते समय ध्यान रखें कि नालियॉं चोक ना जिससे जलभराव की समस्या ना हो। चर्चा में पार्षद पं.विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल , श्री शैलेष केषरवानी, धर्मेन्द्र खटीक, शैलेन्द्र ठाकुर, याकृति जड़िया, बाबूसिंह यादव (बब्बू), मेघा दुबे, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, सुलेख राय,देवेन्द्र अहिरवार ने भाग लिया। सभी ने जमकर इनको घेरा। पार्षद शैलेंद्र ठाकुर ने तो स्पष्ट कहा की दोनो काम धरातल पर  नही है। आंकड़ों में जरूर काम दिखा रहे है। 


सीवर लाईन कनेक्शन के चार्ज पर हुई चर्चा

सीवर परियोजना अंतर्गत निगम अंषदान की राषि 30 करोड़ की शासन से मांग अनुदान के रूप में करने हेतु निर्णय लिया गया कि कार्यो को पूर्ण करने हेत शासन से अनुदान की मांग की जावे एवं कार्यो में तेजी लाने हेतु कनेक्षन शुल्क की राषि 3000/- प्रति कनेक्षन लिये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि यह राषि उपभोक्ताओं से किष्तों में लेने हेतु महापौर, विधायक एवं निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त एवं पार्षद एक साथ चर्चा कर निर्णय लेंगे। 

लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.कोल्हापुर ठेकेदार सीवरेज योजना की एस.डी.की राषि 10,58,10,108/- की मांग की गई इस संबंध में पी.एम.सी.एजिस इंडिया के अभिमत अनुसार तथा विभागीय तकनीकी अधिकारियों की टीप अनुसार सामान राषि की बैंक गारंटी ली जाकर एस.डी.राषि की वापिसी की स्वीकृति महापौर परिषद के प्रस्ताव की पुष्टि की गई। 

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा शौचालयों के साथ निर्मित दुकानों के अंतरण के लिये तृतीय ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें कृष्णगंज दुकान क्रमांक 3 प्रथम तल की उच्चतम आफर की स्वीकृति तथा शेष दुकानों के लिये प्रतिस्पर्धा का अभाव होने से पुनः निविदा जारी करने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा किये गये निर्णय की पुष्टि की गई। 

डीडी कांप्लेक्स के बाहर के दुकानदारों को दुकान देने पर चर्चा

डी.डी.काम्पलेक्स की शेष दुकानों के लिये चतुर्थ निविदा आमंत्रण में 10 आफर में से समिति के प्रतिवेदन अनुसार भूतल पर दुकान क्रमांक 8 को निरस्त करते हुये भूतल पर 9 दुकानों हेतु प्राप्त उच्चतम आफर की स्वीकृति हेतु महापौर परिषद के निर्णय की पुष्टि की गई। इस दौरान डीडी कांप्लेक्स के बाहर बैठे दुकानदारों को दुकान आवंटित करने की भी चर्चा हुई। इनके आदालती केस है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत क्रास सब्सिडी एकत्रित करने हेतु मेनपानी स्थल के पास 30 प्रतिषत प्रस्तावों की स्वीकृति की अनुषंसा महापौर परिषद द्वारा की गई। जिसकी परिषद द्वारा पुष्टि की गई। .मुख्यमंत्री जी की घोषणा अंतर्गत होने वाले कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु पूर्व स्वीकृत दरों पर डी.पी.आर.तैयार कराये जाने की महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गइर्, जिसकी परिषद द्वारा पुष्टि की गई। 
स्मार्ट सिटी सागर द्वारा विभिन्न 9 स्थानों पर महिला सुविधा गृह के साथ-साथ दुकानों का निर्माण किया गया, म.प्र.नगर पालिक निगम अंचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 अनुसार गठित समिति द्वारा 9 दुकानों का आरक्षण कलेक्टर गाईड लाईन अनुसार दुकानों की आफसेट कीमतो का निर्धारण किया गया जिसकी स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा दी गई। परिषद द्वारा पुष्टि की गई। 
स्टेडियम दीवाल से लगी रिक्त दुकान क्रमांक 44 एवं 46 जो कि अनु.जाति एवं जनजाति के वर्ग के लिये आरक्षित है जिसकी तकनीकी शाखा के इंजीनियर द्वारा कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार दोनों दुकानों की आफसेट कीमत रू. 7,13,067/- निर्धारित की गई जिसकी स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई। जिसकी परिषद द्वारा पुष्टि की गई तथा महापौर परिषद कार्यवृत की पुष्टि गई। 
निधन पर शोक जताया 

बैठक में सागर सांसद श् राजबहादुरसिंह के मझले भाई श्री जितेन्द्रसिंह (बबलू) के एवं नगर निगम के पूर्व नेताप्रतिपक्ष श्री प्रभूदयाल बिल्थरिया के आकस्मिक निधन होने परिषद द्वारा पर दो मिनिट का मौन धारण कर उन्हें श्रंद्वाजलि दी गई।
बैठक में समस्त पार्षदगण, सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, आनंद मंगल गुरू, संजय तिवारी, लेखापाल शरद बरसैया, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार सहित टाटा कंपनी, सीवर प्रोजेक्ट ,रेमकी एवं नगर निम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  

 निगमाध्यक्ष ने परिषद बैठक के दौरान पार्शदों के सुझाव लिये

 निगम परिषद की बैठक के दौरान पृथक से पार्षदों के सुझाव निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार द्वारा सुने गये इस मौके पर महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुषील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला उपस्थित रहें। सुझावों के दौरान पार्षद श्री षिवषंकर यादव ने गौर नगर वार्ड में स्थित गुरू घासीदास कालोनी में पेयजल की समस्या बतायी पार्षद सुश्री मेघा दुबे ने चंद्रषेखर वार्ड में रिपटा और गणेष मंदिर के पास पानी की समस्या बतायी तो परकोटा वार्ड पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर ने कबीर आश्रम के पास प्रेषर ना होने से पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया, पार्षद याकृति जडिया ने नलो के खोलने का समय निर्धारित करने का सुझाव दिया तो तिली वार्ड पार्षद श्री मनोज चौरसिया ने तिली चौराहा के पास रोड पर लीकेज होने की समस्या बतायी। जिसके संबंध में निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने समस्याओं को नोट कर यथा शीघ्र हल करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। 

बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में हुई चर्चा के दौरान पार्षदों ने वार्डो में सफाई कर्मचारियों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित कराया एवं सफाई मित्रों और दरोगाओं से पूरे व्यवस्थित तरीके से कार्य कराने का सुझाव दिया। स्वच्छता एवं ठोस अपषिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी श्री शैलेष केषरवानी ने रेमकी कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यो और कमियों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुये कहा कि कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों और वाहनों की सूची महापौर, निगम अध्यक्ष और स्वच्छता एवं ठोस अपषिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी को दी जाय। इस विषय पर निगम अध्यक्ष ने भी रेमकी कंपनी के अधिकारियों को ठीक से करने के निर्देष दिये। सफाई मित्रों की अनुकम्पा नियुक्ति में विलंब को ठीक ना मानते हुये शीघ्र करने के निर्देष दिये। सफाई मित्रों की कमी पूरा करने के निर्देष दिये। 


एडिटर: विनोद आर्य
________________
9424437885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 

Share:

पूर्व जिंप सदस्य जितेंद्र सिंह ने निधन पर श्रद्धांजलि सभा◾कुलपति ,मंत्री,विधायक महापौर,कलेक्टर एसपी आदि ने श्रद्धांजलि

पूर्व जिंप सदस्य जितेंद्र सिंह ने निधन पर श्रद्धांजलि सभा
◾कुलपति ,मंत्री,विधायक महापौर,कलेक्टर एसपी आदि ने श्रद्धांजलि


सागर।  सागर सांसद राजबहादुर सिंह के मझले भाई जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री जितेंद्र सिंह,"बबलू  भैया" का असमय निधन दिनांक 28 सितंबर 2022 को हो गया था.आज उनके स्मरण में सांसद कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित करने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ.
श्रद्धांजलि सभा में सागर संसदीय क्षेत्र के हजारों स्वजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा के मोक्ष एवं शांति की कामना कर शोक संतप्त परिवार को सहानुभूति प्रगट की.

इस अवसर पर मान.श्री गोविंद सिंह राजपूत,मंत्री राजस्व एवं परिवहन,सागर विधायक शैलेन्द्र जैन,राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, उपाध्यक्ष खनिज निगम,महापौर संगीता तिवारी,सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि,कलेक्टर दीपक आर्य,पुलिस अधीक्षक तरूण नायक,बीना विधायक महेश राय,कुलपति डॉ.नीलिमा गुप्ता,प्राक्टर चंदा बेन,एग्जाम कंट्रोलर सुरेन्द्र गादेवार, डीईओ अखिलेश पाठक,सिविल सर्जन डॉ.ज्योति चौहान,डॉ.प्रदीप चौहान, पत्रकार विनोद आर्य, अभिषेक यादव, राहुल सिलाकारी, डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी,लक्ष्मण सिंह,राजकुमार सिंह धनोरा,पार्षद नरेश यादव,शैलेंद्र ठाकुर, नईम खान,संगीता जैन,शैलेश केशरवानी, संजय दुबे,रुपेश यादव,हेमंत यादव,रानी अहिरवार,अशोक चकिया, सोमेश जड़िया,
याकृति जड़िया,जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिंद्रा,पूर्व विधायक लखन पटेल पथरिया,डॉ सुखदेव मिश्रा,पप्पू गुप्ता,राजेश सैनी, राजेश केशरवानी, श्याम तिवारी, नवीन भट्ट,मनीष चौबे, विक्रम सोनी,बबलू कमानी,लालचंद नागवानी,कमल हसरेजा,मुन्ना रैकवार, बलराम दुबे,पप्पू श्रीवास्तव,ऋषि मिश्रा,पंडित विपिन बिहारी महाराज, सुरेश जाट,गौतम मांडले,साहब राज यादव,डॉ वीरेंद्र पाठक,मुकेश जैन ढाना,बबलू राय,अंजय यादव सदर,
एड.कृष्णवीर सिंह,एड.श्वेता यादव, एड.वीरेंद्र ठाकुर,डॉ. बृजेंद्र सिंह, एड.सोमनाथ रैकवार, समर्थ दीक्षित, रघुराज सिंह,पूरन सिंह रघुवंशी,अरविंद भट्ट,  राजकुमार नामदेव,संदीप बोहरे, नईम खान,संदीप वैद्य रजवास, संध्या भार्गव जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा,यश अग्रवाल,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, हरगोविंद विश्व,सचिन तिवारी,योगेंद्र सोलंकी,संजय चौकसे,अरविंद अहिरवार,विनोद चौकसे,महेंद्र विक्रम सिंह,नीलेश राय,संग्राम सिंह पीपरा, अनिल सिंह सेंगर,मनोज पटेल, राजाराम सैनी,शैलेश जैन,अभिनव ठाकुर बीना, श्याम बिहारी तिवारी,पुष्पेंद्र सिंह,सत्यम त्रिपाठी,भरत सिंह ठाकुर,शौर्य अग्रवाल, शरद अग्रवाल,सतीश जोशी, रामस्वरूप सिंह पड़ारसोई, राजकुमार पटेल,राजीव सोनी, आकाश ठाकुर,एड.आकाश शुक्ला,संतोष दुबे,विनोद सोनी, रामेंद्र सिंह, मनोज शुक्ला जोंटी, नदीम बाबा, जुझार सिंह,राजू तिवारी,विनोद

खरे,के.के.जाट खैरा, प्रशांत जैन, कुलवंत सिंह, संजीव सिंह दांगी,कमल सिंह दांगी,कृपाल सिंह दारुखेड़ी, बृजेंद्र सिंह दरबार,अमरजीत सिंह बग्गा, डॉ.एम.डी.त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य, एड.राघवेंद्र सिंह दांगी, रवि पंथी, किशोर सिंह दांगी, धर्मेंद्र कुर्मी,अशोक सिंह ढाना, मनीष पटवा बरोदिया,आसाराम कुशवाहा,राजेश धाकड़ रावन, राममोहन बघेल,ऋषिराज तिवारी सरपंच,जितेन्द्र सिंह धनौरा, कोमल यादव बरोदियाकलां, चंद्रभान दांगी बाबई,सुरेन्द्र ठाकुर, हफीज खान,गोलू श्रीवास्तव, सुषमा यादव,विष्णु खटीक, रामेश्वर नामदेव,कृष्ण मुरारी यादव सरपंच,डब्बू साहू,प्रेम नारायण तिवारी, मुकेश तिवारी, अशोक जैन, कृष्ण मुरारी यादव युवा मोर्चा अध्यक्ष, प्रकाश जैन, बाटू दुबे,देवाशीष दुबे,राजेंद्र सिंह बन्नाद,प्रासुख जैन सहित गणमान्य नागरिकों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया ।


एडिटर: विनोद आर्य
________________
9424437885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 
Share:

SAGAR: दुर्गा प्रतिमा चल समारोह में टला बड़ा हादसा,दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई थी अधिक ,बिजली के तारों से टकराई ट्राली : देखे: वीडियो


SAGAR: दुर्गा प्रतिमा चल समारोह में टला बड़ा हादसा,दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई थी अधिक ,बिजली के तारों से टकराई ट्राली


सागर। नवरात्रि पर श्री दुर्गा विसर्जन का चाल समारोह आज दूसरे दिन भी चल रहा है। एक बड़ा हादसा इस दौरान टल गया। सागर के सबसे व्यस्त इलाके बड़ा बाजार से एक दुर्गा प्रतिमा निकल रही थी। उसको ट्रेक्टर ट्राली पर ले जा रहे थे। प्रतिमा की हाइट अधिक होने और ट्राली को सजाने के कारण इसकी ऊंचाई और अधिक बढ़ गई। पूरे रास्ते में बिजली और अन्य केबिलो को उठाने के लिए दुर्गा समिति के सदस्य साथ में चल रहे थे। 



बड़ा बाजार में  श्री बिहारी जी मंदिर के पास बिजली के तार से ट्राली से छू गए।  इस दौरान ऊपरी हिस्से से चिंगारियो निकल गई। आग भी पकड़ ली। इस दौरान भगदड़ मच गई। ट्राली के साथ चल रहे लोग उतर भाग निकले। वही  दो युवक ने ऊपर ही बुझाने के प्रयास किए। जान की बाजी लगाकर इस हादसे को टला। यही  नहीं आसपास के लोगो ने काली जी फंसने पर छतों से रस्सी आदि डालकर केबिल को ऊपर। खींचा। इसी दौरान  केबिल टूट गई।  इस दौरान हादसे के डर से बिल्डिंगों पर खड़े लोगो ने खिड़किया तक  बंद कर ली। ऊपर से किसी ने वीडियो भी बना लिया। अब घटना का विडियो वायरल हो रहा है। जो भी देखता है  सहर जाता है।

◾एडिटर: विनोद आर्य
________________
9424437885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 

Share:

51 फुट ऊंचे रावण का पुतलादहन, धीरे धीरे जला पुतला

51 फुट ऊंचे रावण का पुतलादहन, धीरे धीरे जला पुतला


सागर। नगर निगम द्वारा दशहरा पर्व के मौके पर पीटीसी ग्राउंड सागर में 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। बारिश के चलते पुतला नमी पकड़ गया। जिसको थोड़ी से मशक्कत के बाद जला । उसके साथ शुरू हुई आतिशबाजी लगभग १५ मिनट तक चलती रही जिससे पूरा आसमान विभिन्न रंगों से प्रकाश मान हो गया रावण दहन के पूर्व  भजन संध्या का कार्यक्रम शुरूआती हुआ ।


जिसमें राधे राधे संकीर्तन मंडल द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।
तत्पश्चात कार्यक्रम के  अतिथि  विधायक श्री शैलेंद्र जैन महापौर श्रीमती संगीता डॉक्टर सुशील तिवारी निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं पार्षदों ने  प्रतीकात्मक रूप से भगवान  राम लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर भगवान श्री रामचंद्र जी द्वारा तीर छोड़कर रावण का दहन किया गया  जो नाभि में तीर लगते ही रावण का पुतला धू धू कर जल उठा  । इस मौके भगवान राम के आकर्षक स्वरूप  में हर्षित पांडे और लक्ष्मण के रूप में रामा पांडे थे। 


इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने समस्त नगरवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आस्था एवं धर्म के आगे कोई भी विकट परिस्थिति नहीं आती इसीलिए आप हजारों की संख्या में यह कार्यक्रम देखने आए हैं अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और भव्य तरीके से मनाया जाएगा ।
महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने दशहरे के पर्व की सभी नगर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक यह पर्व शक्ति पूजा का पर्व है ।

 उन्होंने कहा कि नगर निगम सागर ने स्वच्छता अभियान में 13 वी  रैंक पाई है इसलिए इसलिए आज के दिन सभी नगरवासी संकल्प लें कि वह गंदगी रूपी रावण को खत्म कर स्वच्छता पर विजय पाएंगे और सागर नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक लाकर सागर का नाम देश में रोशन करेंगे  ।

उन्होंने  फिर से नगर वासियों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर नगर निगम के सभी एमआईसी सदस्य सभी पार्षद गण जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के सभी अधिकारी गण एवं हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Share:

कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना कर दशहरा पर्व मनाया

कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना कर दशहरा पर्व मनाया

  सागर 05 अक्टूबर 2022
परंपरागत रूप से पुलिस लाइन में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा पूजा अर्चना कर दशहरा पर्व मनाया गया।

 साथ ही सभी शस्त्र एवं वाहनों की भी पूजा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।                     
Share:

लेहदरा–ढाना बायपास मार्ग के अनुमोदन के लिए जताया आभार सांसद ने◾ कार्य जल्दी शुरू कराने सांसद ने लिखा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र

लेहदरा–ढाना बायपास मार्ग के अनुमोदन के लिए जताया आभार सांसद ने

◾ कार्य जल्दी शुरू कराने सांसद ने लिखा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र


सागर। सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री  श्री नितिन  गडकरी को एक पत्र लिखकर आभार जताया है। सांसद राजबहादुर सिंह ने इस कार्य को जल्दी शुरू कराने का आग्रह भी किया है ।
सांसद ने पत्र में लिखा कि  मध्यप्रदेश में आपके द्वारा महत्वपूर्ण शहरों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं सागर में शहर के भीतर से बायपास / रिंग रोड के छूटे हुये भागों का निर्माण भारतमाला परियोजना में सम्मिलित किया गया था. उक्त परियोजना के अन्तर्गत मेरे संसदीय क्षेत्र में सागर शहर के छूटे हुए भाग (लहदरा से ढाना तक) को भी सम्मिलित किये जाने से उत्साहित होते हुए शीघ्र अनुमोदन देने के लिए में आपका सागर की जनता की ओर से एवं व्यक्तिगत रूप से आभार अभिव्यक्त करता हूँ ।

उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग के निर्माण से सागर शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों के चलते दुर्घटना एवं प्रदूषण से मुक्ति अवश्य ही मिलेगी. साथ ही शहर में यातायात की सुगमता होगी। प्रस्तावित सागर रिंग रोड-2 (लहदरा से ढाना तक) के एकरेखण (एलाइनमेंट) को जिस तरह अनुमोदित किया गया है, उसमें आम जनता का न्यूनतम क्षति/विस्थापन होने की संभावना है, जिसकी सराहना प्रकट करता हूँ एवं मेनपानी से जोड़ी हुई लिंक से शहर की जनता को आवागमन में सुविधा होगी एवं सम्पूर्ण विकास होने के आयाम बनेगें ।


उल्लेखनीय है पिछले दिनों महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भी केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को इसी आशय का पत्र लिखा था। इसके साथ ही कलेक्टर सागर को पत्र लिखकर  लेहदरा ढाना बायपास का कार्य जल्दी शुरू कराने का अनुरोध किया था।
Share:

Archive