विश्व पशु दिवस:घायल गायों के लिए अमेरिका से आ रहे है क्रत्रिम खुर◾ डेढ़ दशक से पशु सेवा में लगे है पशुसेवा समिति

विश्व पशु दिवस:घायल गायों के लिए अमेरिका से आ रहे है क्रत्रिम खुर

◾ डेढ़ दशक से पशु सेवा में लगे है पशुसेवा समिति


सागर ।  गाय सहित अन्य आवारा पशुओं का निशुल्क उपचार करने में शहर के युवाओं की एक टीम देड़ दशक से सक्रिय है, जो पशु पक्षियों जिसमें कबुतर से लेकर गाय, कुत्ता, बिल्ली अन्य पक्षियों तक अब तक 15 हजार से अधिक पशुओं का उपचार कर चुके है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि निरीह पशुओं को उपचार के लिऐ अब टीम को बड़ी मदद मिल रही है। जिसमें गाय के पैरों के लिए घायल होकर निकले हुए खुर अमेरिका से क्रत्रिम खुर मंगाये जा रहे है। उल्लेखनीय है कि शहर के युवाओं की यह टीम पशुसेवा समिति के नाम से आवार पशु पक्षियों की सेवा कर रही है। यह टीम सागर सहित जिले के दूर-दूर स्थानों पर जा कर धायल पशुओं की जानकारी मिलने पर मैके पर पहुंच उपचार करते है।

टीम के सदस्य बताते हैं कि अनेक बार धायल पशुओं उपचार हेतु गाड़ी में रखकर धर पर लाना पड़ता है। फिर उल्लेखनीय है कि युवाओं की यह टीम किसी से अर्थिक मदद नहीं लेती, समिति का कोई भी सदस्य पशु चिकित्सक नहीं है, यह लोग पशुओं की चिकित्सा सर्जरी इत्यादि यूटूब पर देखकर पारंगित हो गया है।
पशु सेवा समिति के बासू चौबे बताते है स्थानीय समाज सेवी एवं दवा व्यवसायी इस कार्य हेतु निशुल्क दवाएँ एवं सामग्री देकर सहयोग करते हैं। (सर्जरी) एक अन्य सदस्य पारंग शुक्ला ने बताया कि सड़को पर आवारा पशुओं के कारण हो रही घटनाओं के देखते हुए समिति के सदस्यों द्वारा पशुओं के उपचार के तुरंत बाद उनके गले में रेडियम बैल्ट बाधने का काम भी किया जा सकता है ताकि वह दूर से दिख जाये या समिति को रेडियम बैल्ट दिल्ली के एक वरिष्ट अधिकारी द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराये जाते है। इन दिनों लिम्पी नामक वायरल रोग जमकर फैला है इस महामारी का उपचार इनकी समिति के द्वारा करोना काल के पिछले वर्ष के दौरान लाकडाउन की स्थिति में सदस्यों द्वारा किया गया है।

लाकडाउन में पशुओं का उपचार व भोजन की व्यवस्था लगातार सेवा में इस टीम के द्वारा की गई हैं। पशु सेवा समिति के प्रमुख सदस्य बासू चौबे, पारंग शुक्ला, अंशुल तिवारी, लकी जैन, सिद्धार्थ शुक्ला, अमन भारद्वाज, दीपाशु जोशी विकास यादव मनीष यादव टीनू श्रीवास्तव आदि पशु सेवा में लगे हुए हैं।
Share:

आर्ट एंड कामर्स कालेज की जनभागीदारी प्रबंध समिति की बैठक में हुए अनेक निर्णय

आर्ट एंड कामर्स कालेज की  जनभागीदारी प्रबंध समिति की बैठक में हुए अनेक निर्णय


सागर।शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर की जनभागीदारी प्रबंध समिति की सामान्य परिषद की बैठक का आयोजन माननीय विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य अतिथि में तथा दीपक आर्य कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गईl प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने पूर्व बैठक का कार्यवाही विवरण का वाचन किया साथ ही एजेंडे अनुसार महाविद्यालय विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखें विधायक शैलेंद्र जैन ने वर्तमान समय की आवश्यकतानुसार जीएसटी एवं टैली अकाउंटिंग के सर्टिफिकेट कोर्स जनभागीदारी से चलाने के लिए निर्देश दिए और समिति ने सर्वसम्मति से उसे पारित किया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति दीपक आर्य ने कहा कि महाविद्यालय के मुख्य द्वार को बहुत सुंदर बनाया जाए क्योंकि यह किसी भी संस्था फर्स्ट इंप्रेशन होता हैl

समिति सदस्य प्रकाश चौबे ने कहा यह मुख्य द्वार 10 फीट अंदर से बनाया जाना चाहिए जिससे विद्यार्थियों को गेट के बाहर वाहन के इंतजार के लिए जगह मिल सकेl नेक कमेटी के आगमन के पूर्व महाविद्यालय परिसर के भवनों की रंगाई पुताई करवाने की स्वीकृति भी समिति ने प्रदान की। विद्यार्थियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए महाविद्यालय में एक छात्र वह छात्रा आधुनिक प्रसाधन बनवाने की भी अनुमति समिति ने दी । नेक कार्य हेतु एनर्जी ऑडिट ग्रीन ऑडिट पर्यावरण ऑडिट जेंडर ऑडिट कराने की भी अनुमति प्रदान की गई साक्षी बॉटनिकल गार्डन में 25 सीमेंट की कुर्सी लगवाने के लिए भी समिति ने सहमति प्रदान की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि राजाराम सैनी प्रकाश चौबे सीए आरडी बरोलिया पूर्व छात्र पार्षद रितेश तिवारी विधायक प्रतिनिधि नितिन बंटी शर्मा पुरुषोत्तम चौरसिया दिलीप  भलावी उपस्थित थे बैठक का संचालन एवं आभार जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ अमर कुमार जैन ने कियाl
शासकीय कन्या महाविद्यालय की बैठक में मुख्य रूप से निर्मित की गई नवीन महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य के लिए ई ई पी आई यू  को तलब किया गया और भवन में पाई गई कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए और कलेक्टर दीपक आ रहे द्वारा इसकी विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए, महाविद्यालय में स्थित ओल्ड हॉल को हैरिटेज लुक देते हुए उसके जीर्णोद्धार स्वरूप बनाने के लिए सहमति प्रदान की गई, प्राचार्य डॉ इला तिवारी,आनंद तिवारी,संजय खरे उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर 26 करोड़ से अधिक की राशि वितरित

SAGAR:  अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर 26 करोड़ से अधिक की राशि वितरित


सागर 03 अक्टूबर 2022
हर संकट के समय मध्यप्रदेष सरकार किसानों के साथ है। आपदा के समय हर संभव प्रयास कर उससे बाहर निकालने का कार्य किया गया है। उक्त विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों को 202 करोड़ रुपए की राषि सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरित करते समय सागर की एनआईसी में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यक्त किए ।
वर्चुअल कान्फ्रेंस में विधायक श्री प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, एसएलआर श्री आदित्य सोनकिया सहित हितग्राही एवं अधिकारी मौजूद थे। अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जहां भोपाल से प्रदेश के 19 जिलों के प्रभावित व्यक्तियों को 202 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई, वही राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के एनआईसी में उपस्थित होकर प्रदेशवासियों को संबोधित किया।


  उन्होंने किसानों से कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार संकट के समय आपके साथ खड़ी है। अतिवृष्टि जैसी आपदाओ के संकट को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी संकट में अकेले नहीं रहने दिया जाएगा, उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
  श्री राजपूत ने कहा कि सागर में अतिवृष्टि के कारण जिन ग्रामों के ग्रामवासियों की फसलें, मकान एवं पशु हानि हुई थी, उनके लिए आज 26 करोड़ से अधिक की राशि  वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी जो अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुए हैं और वंचित हैं, उनको भी हित लाभ प्रदान किया जाएगा।
                                  
मुआवजा राषि पाकर संजय बोला -
मामा जी आपने हम सभी की हर संभव मदद की



मामा जी आपने आपदा के समय आगे आकर हम सभी की मदद कर संकट से उभार दिया है, इसके लिए हम आपको हृदय से धन्यवाद देते हैं। आशा करते हैं कि आप हम सभी को इसी तरह आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे जिससे शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त होता रहेगा। उक्त विचार सागर जिले के बीना विकासखंड के ग्राम वारमाईंन निवासी श्री संजय विश्वकर्मा ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई चर्चा में व्यक्त किए।
  बीना निवासी श्री संजय विश्वकर्मा ने कहा कि मामा जी आपके द्वारा हमें न केवल आयुष्मान कार्ड ,नलकूप, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ ,थ्रेशर, सिंचाई पंप, उज्जवला योजना बलराम तालाब ,स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक के प्रमाण पत्र का लाभ प्राप्त हो रहे है बल्कि अन्य लाभ भी आसानी से प्राप्त हो रहे है। इसके लिए हम आपका एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को हृदय से धन्यवाद देते हैं।
  उन्होंने कहा कि आज मुझे अतिवृष्टि से हुए नुकसान के 23,000 से अधिक की राशि प्राप्त हुई है, इसके लिए पुनः धन्यवाद। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जब संजय से पूछा कि आपको अतिवृष्टि के समय किसी पटवारी व तहसीलदार ने पैसों की मांग तो नहीं की, तब संजय ने बताया कि नहीं मामा जी, हमारे यहां विधायक श्री महेश राय, तहसीलदार, पटवारी ने ग्राम में आकर सभी ग्रामवासियों के साथ अतिवृष्टि का सर्वे किया था और बताया था कि यह सर्वे में आपको इतना नुकसान हुआ है तब हम लोगों ने संतुष्ट होकर कहा था कि हां ठीक है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि सर्वे की लिस्ट ग्राम पंचायत भवन में चस्पा की गई थी कि नहीं, तब संजय ने बताया कि जी मामा, ग्राम पंचायत भवन में चस्पा कर ग्राम पंचायत में सभी को पढ़कर सुनाई भी गई थी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संजय से कहा कि तुम सही कह रहे हो कि कलेक्टर के दबाव में आकर बात कर रहे हो, मेरी कसम खाकर बताओ। तब संजय ने कहा नहीं मामा जी, मैं सही सही कह रहा हूं। विधायक जी मेरे और ग्रामवासियों के साथ हमेशा रहे हैं। सर्वे पूरी तरह सही हुआ है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम भड़राना पहुंच कर स्व श्री जितेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी◾ श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम भड़राना पहुंच कर स्व श्री जितेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी

◾ श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को
  
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज सांसद श्री राजबहादुर सिंह के ग्राम भड़राना स्थित निवास पहुंच कर उनके मझले भैया दिवंगत श्री जितेंद्र सिंह जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 
 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्व श्री जितेंद्र सिंह जी के आकस्मिक निधन से मैं और मेरा पूरा परिवार अत्यधिक दुखित है, उनके श्री चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दे।


श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को
  
सागर सांसद राजबहादुर सिंह के मझले भाई जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री जितेंद्र सिंह, "बबलू" (भड़राना-बंडा) का दिनांक 28.09.2022 को असमय निधन हो गया था।उनके पुण्य स्मरण में दिनांक 6.10.2022, गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु सांसद कार्यालय, बंगाली काली तिराहा, गोपालगंज, सागर में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है।


Share:

लेहदरा से ढाना रिंग रोड का काम जल्दी शुरू कराने के लिए महापौर ने केंद्रीय मंत्री गडकरी और कलेक्टर को लिखा पत्र

लेहदरा से ढाना रिंग रोड का काम जल्दी शुरू कराने के लिए महापौर ने केंद्रीय मंत्री गडकरी और कलेक्टर को लिखा पत्र


सागर। लेहदरा से ढाना तक प्रस्तावित सागर रिंग रोड-2 का काम जल्दी लगाने के लिए महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन मंत्री गडकरी और कलेक्टर को पत्र लिखा है। महापौर ने मंत्री गडकरी को भेजे पत्र में लिखा है मध्यप्रदेश में आपके द्वारा महत्वपूर्ण शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं सागर में शहर के भीतर से बायपास/ रिंग रोड के छूटे हुए भागों का निर्माण भारतमाला परियोजना में शामिल किया गया था। इसी के तहत सागर शहर के छूटे हुए भाग लेहदरा से ढाना तक को भी शामिल किए जाने और शीघ्र अनुमोदन देने के लिए मैं आपका सागर की जनता की ओर से एवं व्यक्तिगत तौर पर आभार व्यक्त करती हूं।

 इस मार्ग के निर्माण से सागर शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों के चलते होने वाली दुर्घटना एवं प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। शहर में यातायात भी सुगम होगा। प्रस्तावित सागर रिंग रोड-2 का लेहदरा से ढाना तक के एलाइनमेंट को जिस तरह अनुमोदित किया गया है, उसमें आम जनता को न्यूनतम क्षति एवं विस्थापन होने की संभावना है। यह सराहनीय है। मेनपानी से जोड़ी हुई लिंक रोड से शहर की जनता को आवागमन में सुविधा होगी एवं सम्पूर्ण विकास होने के आयाम बनेंगे। इस पत्र के बाद महापौर ने कलेक्टर से मिलकर एक पत्र दिया।

 इसमें उन्होंने लिखा है कि सड़क परियोजना एवं राजमार्ग, मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतमाला परियोजना में 
लेहदरा से ढाना तक बायपास निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। इस निर्माण कार्य से सागर शहर में यातायात सुगम होने के साथ-साथ दुर्घटना एवं प्रदूषण से राहत मिलेगी। लिहाजा यह निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की कार्यवाही करें।
Share:

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन 

सागर। श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज सागर द्वारा भगवानगंज स्थित पाटीदार समाजवाड़ी भवन में विगत ५८ वर्षो से निरंतर परंपरागत नवरात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


शारदीय नवरात्र में माँ आधशक्ति के नौ रूपों की (नौरता) की उपासना हमारी गुजराती परंपरा में सदियों से चली आ रही है। मिट्टी का गरबा (छिद्रो वाला घट) में दीपक जलाकर और गरबा को मध्य में स्थापित करके गोलाकार सर्कल में गरबा नृत्य करते हुए माँ जगदम्बा की भक्तिमय आराधना की जाती है यही हमारी प्राचीनतम गरबा परंपरा एवम उनका विशेष महत्व है।

आज गरबा गुजरात राज्य से निकलकर देश के कोने कोने में प्रचलित हो गया है, बहुत सी जगहों पर गरबा का व्यवसायीकरण हो गया है पर हमारे यहाँ का गरबा आज भी हमारी सदियों पुरानी उसी परंपराओं को निभाता चला आ रहा है।हमारे नवरात्रि आयोजन में प्रथम दिन माताजी की घट स्थापना महा अष्टमी को हवनपूजन एवं दशहरा के दिन विधि विधान से देवी विसर्जन किया जाता है।

 समाज के छोटे छोटे बच्चो से लेकर युवा एवं बड़ी उम्र के पुरुष एवं महिलाएं उत्साह व भक्तिभाव से नौ दिन गरबा नृत्य से माँ अम्बे की उपासना करते है।
 इस नवरात्रि के भव्य गरबा आयोजन को देखने सागर शहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पधार रहे है।आज नवरात्रि के सातवे दिन हमारे समाज की युवा विंग प्रगति युवा महिला मंडल द्वारा विशेष गरबा की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे अपने सागर शहर के विधायक श्री शैलेंद्रजी जैन ने खूब सराहा।
आज के इस गरबा आयोजन के अतिथि विशेष सागर शहर विधायक  शैलेंद् जैन ,सागर नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठियाआदि रहे ।इस मौके पर इनका स्वागत किया गया।


-

Share:

नवरात्रि : बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा महोत्सव

नवरात्रि : बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा महोत्सव

सागर। 18 वीं शताब्दि के पूर्वार्ध में 1740 के आसपास,   राजा छत्रसाल के शासनकाल में गुजरात के उमरेठ के पास से कुछ गुजराती ब्राह्मण परिवार नर्मदा मार्ग से होते हुए  पन्ना आये ।
ये परिवार  बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण कहलाते हैं ।  शुरुआती दौर में ये  पन्ना के हीरों के काम में लगे । कालांतर में इन में से अनेक परिवार हटा,दमोह, सागर,जबलपुर, सतना, हरदा,होशंगाबाद जैसे नगरों में बसे । शत-प्रतिशत शिक्षित, दहेज प्रथा से मुक्त इन परिवारों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमाया । देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई ।

ये गुजराती ब्राह्मण परिवार शताब्दियों बाद भी अपनी कुल परंपराओं का निर्वाह कर रहे हैं । शारदेय नवरात्रि के दौरान इनके देवी आराधन गरबे, आज अपने परंपरागत मूल और शुद्ध स्वरूप में भक्ति भाव से आयोजित होते हैं ।
चकराघाट, सागर स्थित इन परिवारों की आराध्य देवी श्री मल्ली माता मंदिर और समाज भवन में इस नवरात्रि गरबों का यही स्वरूप देखने में आ रहा है ।

Share:

1100 मीटर चुनरी यात्रा निकाली, जगह जगह हुआ स्वागत


1100 मीटर चुनरी यात्रा  निकाली, जगह जगह हुआ स्वागत


सागर। मोती नगर चौराहे से हरसिद्धि मां को चढ़ाई 1100  मीटर की चुनरी
थाना मोती नगर क्षेत्र से निकाली गई चुनरी यात्रा बड़ा बाजार सरस्वती मंदिर होते हुए एवं काकागंज से हरसिद्धि माई बाघराज मंदिर में मां हरसिद्धि को 1100 मीटर की चुनरी चढ़ाई चुनरी यात्रा में भक्त पैदल चलकर मां को तपती धूप में चुनरी लेकर मां हरसिद्धि बाघराज मंदिर में चुनरी यात्रा का समापन हुआ बड़ी संख्या में भक्तों ने चुनरी यात्रा में भाग लिया।

यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई बाघराज मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा का आयोजन प्रजापति समाज और हरसिद्धि माता भक्त मंडल के द्वारा किया गया।
यात्रा जैसे ही रामबाग मंदिर प्रांगण पहुंची वहां कांग्रेस सेवादल ने पुष्प वर्षा की गयी और चुनरी की पूजा अर्चना कर सभी की सुख समृद्धि की प्रार्थना की गयी।




कांग्रेस सेवादल परिवार की तरफ से शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,नितिन पचौरी, अरविंद घोषी,राकेश गुप्ता,विपिन साहू,आदर्श यादव,जगदीश रजक,
नीरज गुप्ता,पकंज गोलंदाज,विक्की सोनी,यश कटारे,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।



Share:

Archive