चुनाव में जीत हासिल करने पार्टी का मजबूत संगठन सबसे महत्त्वपूर्ण धुरी : अंजू सिंह बघेल◾शहर कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा जल्दी


चुनाव में जीत हासिल करने  पार्टी का मजबूत संगठन सबसे महत्त्वपूर्ण धुरी : अंजू सिंह बघेल

◾शहर कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा जल्दी


सागर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के लिए पीसीसी द्वारा नियुक्त संगठनात्मक प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंची। यहां आकर उन्होंने कांग्रेस कर्यालय राजीव गांधी भवन में पार्टीजनों की बैठक ली तथा वन टू वन चर्चा कर संगठन की मजबूती तथा आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान निवृतमान जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी व प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी प्रीति गौतम समेत वरिष्ठ नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस की संगठनात्मक प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंचकर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां आयोजित बैठक के प्रारंभ में जिला कांग्रेस के स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी ने सूत की माला एवं गुलदस्ता भेंट कर श्रीमती अंजू बघेल का स्वागत किया। बैठक का संचालन तथा आभार प्रदर्शन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया।

 बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी का  मजबूत संगठन सबसे महत्त्वपूर्ण धुरी होता है। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में एकबार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सागर के पार्टी संगठन को मजबूती के साथ खड़े होने और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मैदानी संघर्ष की जरूरत है। उन्होंने आपसी समन्वय और सहयोग की भावना के साथ मजबूत संगठन स्थापित कर भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगे आने का आव्हान किया। 

वन टू वन की चर्चा

प्रदेश प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल ने बैठक के बाद कार्यालय के कक्ष में बैठकर सभी से वन टू वन चर्चा करते हुए संगठन के नए सिरे से गठन और विस्तार को लेकर अलग अलग विचार जाने। उन्होंने पिछले चुनावों में मिली पराजय के कारणों तथा भविष्य में उन चुनौतियों से निपटने के संबंध में भी सुझाव लिए। शाम तक चली इस बैठक के बाद प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल बैठक से निकले तथ्यों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ को अवगत कराने के लिए भोपाल को रवाना हो गई। 
इस मौके पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र सुहाने, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, राज कुमार पचोरी, मुन्ना चोबे, रामकुमार पचोरी, जितेंद्र चावला,शरद पुरोहित, सिंटू कटारे, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, रमाकांत त्ल्यादव, राकेश राय, ऋचा सिंह, नीलोफर अंसारी, आशीष ज्योतिषी, रामगोपाल यादव, बाबू सिंह यादव, राजेश उपाध्याय, बृजेंद्र नगरीय, नितिन पचोरी  पीसीसी के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी, कांग्रेस पार्षद दल, ब्लॉक, मंडलम एवं सेक्टर कमेटियों, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी विभाग, प्रकोष्ठ एवं समितियों के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।उनका नगर आगमन पर प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक पार्षद ताहिर खान, रिचा सिंह, नीलोफर चमन अंसारी, निहित सबलोक आदि ने शहर में प्रवेश के पहले उनकी गरिमामय आगवानी कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

शहर अध्यक्ष की घोषणा जल्दी


प्रभारी अंजू सिंह ने मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि आज प्रारंभिक बैठक संगठन को लेकर हुई है। पार्टीजनों से चर्चा कर जल्दी ही पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट दी जाएगी इसी अक्टूबर माह में सागर के शहर अध्यक्ष की नियुक्ति होगी। त्योहारों के कारण विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि सागर में बहुत मेहनत की जरूरत है। अंतिम छोर के कार्यकर्ताओं से चर्चा करूंगी। जिले में आगामी चुनाव में पार्टी केसे सफल हो।इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। एक बड़ा आंदोलन सागर में कांग्रेस करेगी। इसके पहले संगठन की मजबूती जरूरी है।
Share:

डा गौर विश्वविद्यालय में डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र का शुभारम्भ

डा गौर विश्वविद्यालय में डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र का शुभारम्भ

सागर. डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं अम्बेडकर फाउंडेशन के साथ एमओयू के तहत विश्वविद्यालय में स्थापित डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र का विधिवत शुभारम्भ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध इतिहासविद एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य प्रो. श्याम बिहारी लाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो आर. एस. वर्मा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा डॉ अम्बेडकर, डॉ गौर और देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ.
केंद्र की समन्वयक प्रो. चन्दा बेन ने स्वागत वक्तव्य देते हुए इस केंद्र के अंतर्गत संचालित किये जाने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए यूपीएससी की नि:शुल्क कोचिंग के उद्देश्यों को बतलाया. सेन्टर की सदस्य डॉ अनुपमा सक्सेना ने डॉ अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र का परिचय प्रस्तुत करते हुए इसके उद्देश्यों एवं संरचना के सन्दर्भ में जानकारी दी.

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विवि में स्थापित डॉ अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र डॉ गौर और डॉ अम्बेडकर के साझा सपने की परिणति है. उन्होंने कहा कि डॉ अम्बेडकर ने ज्ञान की ज्योति जलाई थी और हमें उसी ज्योति के प्रकाश से समाज को लाभान्वित करना है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय डॉ अम्बेडकर के आदर्शों और उनके विचारों के अनुरूप योजना एवं उसके

 क्रियान्वयन करते हुए समाज के विकास में महती भूमिका निभा रहा है. यह केंद्र इसी तरह की योजना का हिस्सा है.  केंद्र की गतिविधियाँ विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों के विकास में काफी महत्त्वपूर्ण साबित होगी. उन्होंने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र के अंतर्गत संचालित निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी एक सपना लेकर आये हैं. सभी विद्यार्थी अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे. 
उन्होंने कहा कि निःशुल्क कोचिंग में प्रवेशित विद्यार्थी विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर कौशल एवं व्यक्तित्व विकास के सभी आयामों को विकसित करें. उन्होंने सभी प्रवेशित विद्यार्थियों को सफल होने के लिए शुभकामनाएं दीं.  
वंचित प्रतिभाओं के आरोहण का रोशन उदहारण बनेगा डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र : प्रो. श्याम बिहारी लाल 

मुख्य अतिथि प्रो. श्याम बिहारी लाल ने कहा कि एक महान दानी और विद्वान् डॉ गौर के द्वारा स्थापित इस विश्वविद्यालय में डॉ अम्बेडकर जैसे महापुरुष के नाम पर स्थापित यह केंद्र न्याय और समता के आदर्शों को समाज में फैलाने का कार्य करेगा. दोनों ही महापुरुष समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई क्षेत्रों में कार्य किया. उन्होंने कहा कि पूर्व में रेमेडियल कोचिंग की व्यवस्था से अलग हटकर सरकार का यह प्रयास समाज के वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्ययन में कोई शार्टकट नहीं होता. मूल विषयों के अध्ययन के साथ-साथ ज्ञान के सभी अनुशासनों को अपने अध्ययन में शामिल करना चाहिए क्योंकि खंडित ज्ञान मनुष्य की मानसिकता को संकुचित कर देता है.   



सामाजिक न्याय और समता के पुरोधा थे अम्बेडकर- डॉ.वर्मा

विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. एस. वर्मा ने सामाजिक न्याय और समता की स्थापना के लिए डॉ. अम्बेडकर के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए अपने अध्ययन को जारी रखा और कई उपाधियाँ हासिल कीं. देश विदेश में उन्हें ‘सिंबल ऑफ़ नॉलेज’ कहा जाता है. उन्होंने कहा कि डॉ अम्बेडकर मानते थे कि शिक्षा व्यक्ति के विकास का साधन है. डॉ अम्बेडकर ने शिक्षित होने, संगठित रहने और अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहने पर बल दिया. विवि में स्थापित यह केंद्र समता के मूल्यों को स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
नशा मुक्ति अभियान पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के विद्यार्थी पुरस्कृत


कार्यक्रम में केंद्र द्वारा आयोजित की गई वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण प्रत्र प्रदान किया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ शालिनी चोइथरानी ने किया और डॉ. सतीश सी. ने आभार ज्ञापन किया. इस अवसर पर प्रो. अशोक अहिरवार, डॉ. कालीनाथ झा, उपकुलसचिव सतीश कुमार, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. आशुतोष, डॉ. बुध सिंह, डॉ विवेक जायसवाल सहित कई शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं सभी नव प्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित थे.
Share:

बिल एंड मेलिंडा गेट्स अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित हुए डॉ सुमित रावत

 
बिल एंड मेलिंडा गेट्स अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित हुए डॉ सुमित रावत 


सागर 01 अक्टूबर 2022।
बीएमसी के एसोसिएट प्रोफेसर एवं वायरोलॉजी के नोडल अधिकारी डॉ सुमित रावत को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाऊंडेशन  की ओर से प्रोफेशनल डेवलपमेंट अवार्ड के लिए चयनित किया गया। यह अवार्ड मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में सबसे उत्कृष्ट रिसर्च के लिए विश्व स्तर पर हर वर्ष प्रदान किया जाता है। डॉ. रावत  मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर  में अवार्ड प्राप्त करेंगे। उन्हें आने-जाने की स्कॉलरशिप व 1000 अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी । पूर्व में भी डॉ. रावत की रिसर्च नेचर बा  ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हो चुकी है। जाने-माने मेडिकल चिकित्सक डॉक्टर बी डी चौरसिया की जयंती के अवसर पर बीएमसी में आयोजित कार्यक्रम में भी डॉक्टर रावत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  डॉक्टर एस के पिप्पल, आई.एम.ए. प्रसिडेंट डॉक्टर मनीष, आईएमए सेक्रेटरी डॉक्टर मनोज साहू, एमटीए अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश जैन, डॉक्टर प्रवीण खरे, डॉक्टर तलहा साद, डॉक्टर मनीष जैन, डॉक्टर उमेश पटेल आदि  सभी चिकित्सक एवं छात्र-छात्राएं  उपस्थित थे।           
Share:

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद अब विधानसभा में जिले को करेंगे कांग्रेस मुक्त: गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष भाजपा◾ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के 326 में से 262 स्थानों पर जीती

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद अब विधानसभा  में जिले को करेंगे कांग्रेस मुक्त: गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष भाजपा

◾ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के 326 में से 262 स्थानों पर जीती


सागर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा धर्म श्री स्थित जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।पत्रकार में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने आज पार्टी कार्यालय में पत्रकारों महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष व्रन्दावन अहिरवार,श्याम तिवारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन उपस्थित रहें।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा की विचारधारा एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान जी की जनकल्याण की योजनाओं का जनमानस में स्वीकारिता स्पष्ट नजर आ रही है। भाजपा आज देश की सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी पार्टी बनकर लोगों के सर्वकल्याण के लिये कार्य कर रही है। जिससे भाजपा के सर्वकल्याण के ध्येय वाक्य से जनमानस में भाजपा की स्वीकारता स्पष्ट दिख रही है। 
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी दल के प्रति स्वीकार्यताभाव के चलते ही प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होेते है जिसके चलते सागर जिले में भी भाजपा की जनमानस में स्वीकारभाव के चलते ही 6 नगर पालिका, 10 नगर परिषदों में कुल 75 भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुये है। जिसमें प्रमुखता से खुरई नगर पालिका में 21 पार्षद, मालथौन में 15, बांदरी में 15, बरोदिया में 15, सुरखी में 2, बिलहरा में 2, शाहपुर में 1 पार्षद, बीना में 2, देवरी में 2 प्रत्याशी नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में सागर जिले से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुये।
साथ ही श्री सिरोठिया ने कहा कि सागर जिले में नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के कुल 326 वार्डो में से 262 वार्डों में भाजपा ने एवं 37 वार्डो में कांग्रेस एवं 27 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। जीते हुये लगभगत सभी निर्दलीय प्रत्याशियों ने भारतीय जनता पार्टी की।


 जनकल्याणकारी नीतियों को दृष्टिगत रखते हुये अपना समर्थन भाजपा को दिया है। वहीं शाहपुर नगर परिषद के कुल 3 कांग्र्रेस के जीते हुये पार्षदों ने भी अपना समर्थन भाजपा को देकर शाहपुर को कांग्रेस मुक्त बनाया है इसी प्रकार खुरई गढ़ाकोटा नगर पालिका एवं बांदरी, बरोदिया, मालथौन भी कांग्रेस मुक्त हुयी है। जिसके लिये भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में सागर जिले में मिली ऐतिहासिक जीत पर सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोप लगाती है चुनाव मे गडब्डियो का। जबकि लोग निर्दलीय लड़े परंतु कांग्रेस से फार्म  नही भरा। इसके लिए  कांग्रेस को आत्म मंथन की जरूरत है।

श्री सिरोठिया ने कहा कि आगामी चुनाव में सागर जिले को कांग्रेस मुक्त करने के लिये सभी कार्यकर्ता पूर्णतः तैयार है और हम निश्चित ही सागर जिले की आठो विधानसभा सीटों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विकासशील एवं जनकल्याणकारी नीतियों एवं बूथस्तर पर देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम जनमानस में भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपार विश्वास से जीतेंगे।

कैलाश विजयवर्गीय आयेंगे कल सागर

साथ ही श्री सिरोठिया ने बताया की कल दिनांक 2-10-2022 को सागर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया हैं जिसमें  भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल होंगे।
 पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने एवं आभार नगर निगम अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार ने व्यक्त किया।
Share:

डॉ.नवनीत धगट के बिजली कंपनी से सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह

डॉ.नवनीत धगट के बिजली कंपनी से सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह 

सागर, 30 सितम्बर,विद्युत मंडल, बिजली कंपनी में 42 वर्ष की सेवाएं और अधिवार्षिकी आयु की पूर्णता पर स्थानीय पावर हाउस परिसर में डॉ. नवनीत धगट का भावपूर्ण सम्मान और विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
सरस्वती पूजन से आरंभ हुए आयोजन में वक्ताओं ने डॉ. धगट के सहकर्मियों, बिजली उपभोक्ताओं से सद्भाव पूर्ण सम्बन्धों और कर्तव्यों के प्रति समर्पण की प्रशंसा की । डॉ. धगट के बिजली कंपनी और समाचार पत्रों, मीडिया से समन्वय सहयोग की भी सराहना हुई ।

 बतौर अनुभाग अधिकारी इनके सफल सेवाकाल के साथ डॉ. धगट के स्वस्थ और सुखद भविष्य की मंगलकामनाएं सभी वक्ताओं ने कीं । कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री रामलखन श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम अध्यक्षता श्री अजय नामदेव, सहायक अभियंता ने की । इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिजली अधिकारियों- कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही ।
सेवानिवृत्तमान डॉ. धगट ने सहकर्मी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।



IMG-20220921-WA0073.jpg
Share:

जैसीनगर जनपद पंचायत के सीईओ सुरेन्द्र खरे के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

जैसीनगर जनपद पंचायत के सीईओ सुरेन्द्र खरे के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश


सागर 30 सितंबर 2022।
जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जैसीनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र खरे के विरूद्व विभागीय जांच के आदेष दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेष में श्री खरे पर हितग्राहीमूलक शासकीय योजनाओं में रूचि न लेने तथा शासन की मंषा के अनुरूप योजनाओं के लक्ष्यों को पूरा करने में असफल होने को मुख्य बिंदु के रूप में शामिल किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र खरे के विरूद्व की जाने वाली विभागीय जांच जिन बिंदुओं पर आधारित होगी उनमें महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं और अभियानों की नियमित समीक्षा/मॉनीटरिंग न करने के कारण योजनाओं की प्रगति प्रभावित होना शामिल है। विगत 17 सितंबर से प्रांरभ हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में श्री खरे द्वारा रूचि न लेने के कारण औसतन आवेदनों की संख्या 25 से भी कम है। 30 सितंबर तक हुए 57 षिविरों के आयोजन में 1393 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए एवं आज दिनांक तक केवल 195 स्वीकृत किए गए। इसी प्रकार 25 षिविरों में ऑनलाइन एंट्री शून्य एवं 6 षिविरों में 10 से कम आवेदन प्राप्त हुए।
विगत 29 सितंबर को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की महत्वूपर्ण वीडियों कान्फ्रेंस में वे बिना अनुमति अनुपस्थित रहे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत 30 जून तक 6 अमृत सरोवर पूर्ण किए जाने थे जबकि अब तक केवल एक अमृत सरोवर का निमार्ण कार्य पूरा किया गया। केवल दो अमृत सरोवर में पौधरोपण किया गया। जनपद पंचायत जैसीनगर अंतर्गत स्वीकृत 20,113 कार्यो में से 15112 कार्य ही पूर्ण किए गए। जिसका प्रतिषत 75.14 है जबकि जिले का कार्य पूर्णता का प्रतिषत 79.20 है। प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2020 के पहले के 22, 2021-22 के 94 एवं आवास प्लस के 53 हितग्राहियों को आज दिनांक तक पहली किष्त जारी नहीं की गई। 2021-22 के 37 आवास प्लस के 58 हितग्राहियों की स्वीकृति हेतु प्रकरण लंबित है। पहली किष्त वाले लंबित 83 हितग्रहियों के खाते अब तक फ्रीज होने की कार्यवाही लंबित है। डिले आवास श्रेणी में से 822 हितगा्रहियों को 45 दिन से अधिक होने के बाद भी दूसरी किष्त की राषि नहीं जारी की गई। इसी प्रकार 1276 हितगा्रहियों को 45 दिन बीतने के बाद भी तीसरी किष्त जारी नहीं की गई।
 
दीनदयाल उपाध्यय राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन  के अंतर्गत वर्ष 2022-23 हेतु 350 स्व सहायता समूह के गठन के लक्ष्य के विरूद्व अब तक केवल 59 समूहों का गठन किया गया। बैंक लिंकेज हेतु जनपद पंचायत जैसीनगर को 8.25 करोड के लक्ष्य के विरूद्व आज दिनांक तक की प्रगति केवल 2.41 करोड़ है। स्वच्छ भारत मिषन योजना ग्रामीण में वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 15 सामुदायिक स्वच्छता परिसर को 31 मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना था। किंतु उस तिथि तक केवल 7 परिसर ही पूर्ण किए गए। वर्ष 2021-22 में 500 से कम आबादी वाले एवं 2000 से अधिक आबादी वाले कुल 45 गा्रमों को ओडीएफ प्लस ग्राम घोषित किया जाना था किंतु वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर केवल 12 ग्रामों को ओडीएफ प्लस राईजिंग श्रेणी में घोषित किया गया। चालू वित्तीय वर्ष में आज दिनांक तक कुल 25 ग्रामों को ओडीएफ ग्राम घोषित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री खरे द्वारा योजनांतर्गत  रूचि न लिए जाने के कारण आज दिनांक तक केवल 25 ग्राम ही ओडीएफ प्लस घोषित हुए है।
इन तथ्यों एवं आंकडों से स्पष्ट होंता है कि जनपद पंचायत जैसीनगर में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र खरे शासन की मंषा के अनुरूप योजनाओं के तहत दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने में असफल रहे है। उनका यह कृत्य मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों की श्रेणी में आता है जो सिविल सेवा नियम 1965 के तहत दंडनीय है। इसी क्रम में श्री सुरेन्द्र खरे के विरूद्व अनुषासानात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
                                                









Share:

SAGAR: युगांतक ग्रुप का सांस्कृतिक गरबा महोत्सव: विधायक और महापौर ने सराहा

SAGAR: युगांतक ग्रुप का सांस्कृतिक गरबा महोत्सव: विधायक और महापौर ने सराहा

 सागर । युगांतक ग्रुप का 20 वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में आज विधायक शैलेंद्र जैन और महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 
इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि गरबा हमारी संस्कृति का प्रतीक है। देवी भक्ति के रूपों को देखन मिलता है। गरबा महोत्सव के आयोजको और प्रतिभागियों को शुभकामनाए देता हू। जिनकी  मेहनत से इतना बढ़िया आयोजन हो रहा है। 





महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि  नवरात्रि पर्व पर धार्मिक उत्सव हमारी परंपराओं को आगे बढ़ाते है। मेरी आप सभी को शुभकामनाएं है। विधायक और महापौर ने कुछ समय तक गरबा की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और सराहना की। इस मौके पार्षद धर्मेंद्र खटीक, प्रासुक जैन, विशाल खटीक, रितेश मिश्रा सहित अनेक लोग मोजूद रहे।  


मेयर संगीता तिवारी के साथ प्रतिभागी प्रियांश आर्य

 सरोज सागर पेलेस में आयोजित महोत्सव में  सामूहिक गरबा के साथ ही एकल और ग्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जा रही है। 


गरबा की आयोजन समिति में हिमांशु कटारे , आशीष जाडिया,शैलेन्द्र तिवारी, योगेश जैन,  दीपक जैन, पंकज भट्ट ,लखन यादव अनिरुद्ध सोनी,चंदन सुहाने,आलोक जड़िया शशी नागवानी रुचि कुलहरा सुनील सोनी,, अर्जुन भट्ट, शालवी जैन आदित्य शर्मा आदि शामिल है। सभी ने अतिथियों का स्वागत किया। 

युगांतक ग्रुप के गरबा महोत्सव के रोजाना फोटो/ वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पेज से)


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR: ट्रेन से यात्रा कर रही महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक स्टेशन पर ,दूसरा हॉस्पिटल में

SAGAR: ट्रेन से यात्रा कर रही महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक स्टेशन पर ,दूसरा हॉस्पिटल में


सागर।  जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 12550 से सफर कर रही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद सागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार कर प्रसव कराया गया। देर रात्रि में जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म पर मोजूद महिलाओ की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया और बच्ची ने जन्म दिया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया । यहां पर महिला ने एक दूसरे बच्चे को भी जन्म दिया है। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे है। करीब आधा घंटा ट्रेन रुकी भी रही। रेलवे पुलिस की इस मानवीय मदद की तारीफ हो रही है। 

जम्मू से छत्तीसगढ़ जा रहे थे पति–पत्नी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के थाना नवागढ़ के निवासी लकेश कश्यप और उसकी गर्भवती पत्नी लक्ष्मी देवी और पड़ोसी सुनील के साथ जम्मू के कटवा पठानकोट से जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से घर के लिए गुरुवार को निकले थे। सफर के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई। कुछ लोगो ने रेलवे हेल्पलाइन को फोन किए। 
सागर रेलवे जीआरपी पुलिस को  यह सूचना दी गई।  रात्रि कालीन ड्यूटी पर जीआरपी के प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह परमार ने  थाना प्रभारी पी के अहिरवार को सूचना दी  पीड़ित महिला की मदद के लिए प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने लगे।

प्लेटफार्म पर मोजूद महिलाओ ने की मदद

प्रधानआरक्षक रघुवीर सिंह परमार ने बताया कि करीब डेढ़ बजे रात को जम्मू तवी ट्रेन आई। इसके कोच  नंबर S–5 को अटेंड किया।  महिला की हालत खराब थी वह दर्द से कराह रही थी। उसे तत्काल सागर के प्लेटफार्म पर उतारा। रेल्वे स्टेशन पर अन्य ट्रेन का इंतजार कर रही यात्री महिलाओ को बुलाकर के उस महिला की मदद के लिए चारो तरफ से साड़ी लगवाकर परदा जैसा बनवाया। महिला की ओट  डिलिवरी कराई। लक्ष्मी देवी ने एक बेटी को जन्म दिया। उसे और दर्द हो रहा था और वह  वेहोश हो गई । आरपीएफ के ASI बी पी पांडे भी आए। उन्होंने मौके पर 108 एम्बुलेंस को सूचना दी । यहा पर डीएचआई जननी एक्सप्रेस आई । इसके चालक अभयराज और लोगो की मदद से  बेहोसी हालात में महिला एवं बच्ची दोनो को जिला अस्पताल डफरिन में ले जाकर भर्ती कराया । हॉस्पिटल में थोड़ी देर बाद दुसरे बच्चे ने जन्म लिया कुछ देर बाद महिला को होश आ गया।
स्टेशन पर प्रसव के दौरान ट्रेन करीब आधा घंटे रुकी रही। उसके पति लोकेश ने सामान आदि उतारा। जम्मू में साथ में मजदूरी कर रहे और पड़ोसी सुनील ने बताया कि हम लोग छत्तीसगढ़ साथ जा रहे थे। एक बेटी पहले से है। सागर में डिलेवरी के बाद जिला  हॉस्पिटल में सभी स्वस्थ्य है। दूसरा बच्चा थोड़ा कमजोर है। फिलहाल रेलवे की इस मानवीयता की लोग सराहना कर रहे है। 


Share:

Archive