Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजको एवं पदाधिकारीयों की घोषणा


SAGAR: भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजको एवं पदाधिकारीयों की घोषणा


सागर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर की सहमति से एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष  श्री गौरव सिरोठिया  की अनुशंसा पर सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वीरेन्द्र पाठक ने जिला सह संयोजक एवं पदाधिकारीयों की घोषणा की है।


Share:

जिला चिकित्सालय को और सुंदर बनाने के होंगे प्रयास : मंत्री भूपेंद्र सिंह◾पूर्वजों की स्मृति में किए गए दान से बड़ा कोई महादान नही : रघु ठाकुर◾अपने पुरखों की याद में किया गया दान अभूतपूर्व :महापौर संगीता तिवारी ◾ अस्पताल को मिले तीन प्राइवेट रूम

जिला चिकित्सालय को और सुंदर बनाने के प्रयास होंगे: मंत्री भूपेंद्र सिंह

◾पूर्वजों की स्मृति में किए गए दान से बड़ा कोई महादान नही : रघु ठाकुर

◾अपने पुरखों की याद में किया गया दान अभूतपूर्व :
महापौर संगीता तिवारी
                                             
◾ अस्पताल को मिले तीन प्राइवेट रूम


सागर 28 सितंबर 2022।
जिला चिकित्सालय को और सुंदर बनाने के समस्त प्रयास किए जाएंगे। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने जिला चिकित्सालय अस्पताल में तीन दानदाताओं के द्वारा डफरिन अस्पताल में बनाए गए तीन कमरों के लोकार्पण के अवसर पर मुंबई से वर्चुअल मोबाइल के माध्यम से संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, कलेक्टर  दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिषेक ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. दिवाकर मिश्रा, डॉ. रविंद्र सिलाकारी, कृष्णा सिंह, शिवराज सिंह, डॉ. सुरेश आचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद थे ।
जिला चिकित्सालय के डफरिन अस्पताल में तीन समाजसेवियों दिवाकर मिश्रा द्वारा स्वर्गीय बाला प्रसाद मिश्रा,  कृष्ण सिंह द्वारा भागबाई राजपूत, डॉ. राजेंद्र सिलाकारी द्वारा श्रीमती गिरिजा देवी सिलाकारी एवं हरिवल्लभ सिलाकारी की स्मृति में बनाए गए तीन कमरों के लोकार्पण के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय की संपूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और इसके विकास की जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरी की जाएगी ।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दानदाताओं द्वारा किए गए कार्य जनचेतना का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य हम सबको मिलकर करना चाहिए। इससे हमारे साथ-साथ गरीब व्यक्तियों को लाभ होता है और पीड़ित व्यक्ति को अच्छी व्यवस्था प्राप्त होती है ।

वरिष्ठ समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर ने कहा अपने पुरखों की याद में इस प्रकार के कार्य करें जिससे पूरे समाज को लाभ हो और आज जो कार्य जिला चिकित्सालय में इन कमरों को बना कर दिया गया है यह अविश्वसनीय रहेगा।
उन्होंने कहा कि समाज को लाभ हो ऐसे कार्य करें उन्होंने कहा दान देने की परंपरा बनाने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए क्योंकि दान देने से व्यक्ति को आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है और इस छोटे से दान से बड़ी सी बड़ी कठिनाई को दूर किया जा सकता है। उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि आज तेरहवी प्रथा खत्म होना चाहिए क्योंकि तेरहवी करने से पैसों का अपव्यय होता है उसी पैसे से यदि इस प्रकार के कार्य किए जाएं जिससे कि समाज के हर व्यक्ति को लाभ होगा उन्होंने कहा पुरखों की याद में आज इस कार्य को किया जा रहा है।श्री रघु ठाकुर ने कहा जिला चिकित्सालय में ऐसा बैंक खाता प्रारंभ करना चाहिए जिससे जन सहयोग की राशि जमा की जा सके और आवश्यकता पड़ने पर जिसका उपयोग किया जा सके।
 उन्होंने जिला चिकित्सालय की सराहना करते हुए कहा कि भारत में ऐसा पहला जिला चिकित्सालय होगा जहां कोविड काल में एक भी मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा किंतु जिस डॉक्टर ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई आज वही डॉक्टर हम सबके बीच नहीं है ।
उन्होंने कहा कि डॉ. डी.के. गोस्वामी महान डॉक्टर थे जिन्होंने 24 घंटे अपनी सेवाएं देकर कोविड-19 सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचाई उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां चिकित्सालय में जगह एवं दवा एवं इलाज के अभाव था ।वही हमारे जिला चिकित्सालय में कलेक्टर के मार्गदर्शन में अच्छा से अच्छा इलाज किया गया और स्वस्थ होकर मरीजों को घर भेजा गया।


 महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि श्राद्ध पक्ष खत्म हो गया है किंतु आज यह कार्य पितरों की याद में किया गया यह अविश्वसनीय है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य करने से ना केवल हमारे पूर्वज खुश होते हैं बल्कि दूसरों को भी लाभ प्राप्त होता है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासकीय चिकित्सालय ही आपदा के समय वरदान साबित होते हैं क्योंकि जब अत्यधिक आपदा आती है तो निजी चिकित्सालय अपने द्वार बंद कर लेते हैं उस समय

 केवल जिला चिकित्सालय ही वरदान के रूप में खड़ी मिलती है और अच्छा इलाज प्रदान किया जाता है।
 उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में 8 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के द्वारा जीर्णोद्धार के कार्य किए जा रहे हैं यह कार्य पूरे भारतवर्ष की स्मार्ट सिटी  में से अलग है क्योंकि मंत्री श्री सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय को अच्छे से अच्छा चिकित्सालय बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में सभी कार्य हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय की जो बेसिक कार्य हैं जैसे शौचालय लाइट पेयजल को दुरुस्त किया जा रहा है इस अवसर पर स्वागत भाषण डॉक्टर दिवाकर मिश्रा द्वारा दिया गया।
  डॉ. राजेंद्र सिलाकारी एवं शिवराज सिंह द्वारा अपने पूर्वजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर साहिबा नासिर ने किया जबकि आभार सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान ने माना।
                                  
Share:

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और सांसद राजबहादुर के बड़े भाई जितेंद्र सिंह का निधन

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और सांसद राजबहादुर के बड़े भाई जितेंद्र सिंह का निधन


सागर। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री जितेंद्र सिंह "बबलू भैया" निवासी ग्राम भड़राना, तहसील बंडा, जिला सागर का आज 28 सितंबर को दुखद निधन हो गया । वे सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह के बड़े भाई थे। 
जितेन्द्र सिंह सांसद राजबहादुर सिंह के बड़े भाई और हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह के छोटे भाई थे ।



जितेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार आज 28 सितंबर को शाम 4:00 बजे ग्राम भड़राना में होगा । जितेंद्र सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । जिनमें पत्नी श्रीमती आशा सिंह सहित पुत्र शिवम सिंह,पुत्रियां रूपाली, शिवानी और साक्षी सिंह शामिल  है ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांसद श्री राजबहादुर सिंह के अग्रज के निधन पर ‍किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री राजबहादुर सिंह के अग्रज श्री जितेंद्र सिंह बबलू भैया के निधन पर ‍ शोक व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवगंत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Share:

डॉ गौर विवि इंटेलेक्चुअल हेरिटेज सेल की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर मंथन

डॉ गौर विवि इंटेलेक्चुअल हेरिटेज सेल की बैठक में आगामी कार्ययोजना पर मंथन 



सागर।"हम कुछ ऐसे क्लस्टर तैयार करने के लिए रूपरेखा बना सकते हैं, जो सभी के लिए रोल माॅडल बन सकें। शिक्षा, शोध एवं सामाजिक सरोकार से सम्बद्ध विभिन्न आयामों के माध्यम कुछ नवाचारों को अपनाने की जरूरत है।" ये विचार दिये प्रो नीलिमा गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में।आज प्रशासनिक भवन सभा कक्ष में विश्वविद्यालय बौद्धिक विरासत प्रकोष्ठ की बैठक  कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम संयोजक और प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत  ने पिछले दिनों हुई बैठकों की प्रगति से अवगत कराया।
सभी क्लस्टर के समन्वयकों ने अपने विचार रखे। 

डाॅ पंकज तिवारी, प्रो दिवाकर सिंह राजपूत, प्रो संजय जैन, प्रो निवेदिता मैत्रा, प्रो जी एल पुन्ताम्बेकर, प्रो आर के रावत, प्रो जे के जैन, डाॅ ललित मोहन, डाॅ धर्मेन्द्र सराफ, डाॅ सुमन पटेल, डाॅ अभिषेक जैन, प्रो आशीष वर्मा आदि ने अपने विचार, प्रगति और जिज्ञासायें रखी। जिनके संबंध में कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने संबंधित दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया।
बैठक में प्रो जी एस गिरि, प्रो श्वेता यादव, प्रो अस्मिता गजभिये, डाॅ नीलू रावत, डाॅ ऊषा राणा, डाॅ गौतम प्रसाद, डाॅ किरण माहेश्वरी, डाॅ सुनीति वालिया, डाॅ संजय बारोलिया, डाॅ बबलू राय, डाॅ सी पी उपाध्याय, डाॅ किरण, डाॅ पूनम, डाॅ शालिनी, डाॅ देशमुख, डाॅ योगेश आदि उपस्थित रहे।प्रो नीलिमा गुप्ता ने सभी के प्रयासों की सराहना की। प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया।
Share:

महाकाली मंदिर में चढ़ाया चांदी का मुकुट पावर लिफ्टर आयुषी ने ,गोल्ड मेडल जीतने पर

महाकाली मंदिर में चढ़ाया चांदी का मुकुट पावर लिफ्टर आयुषी ने ,गोल्ड मेडल जीतने पर

सागर।  नवरात्रि के पावन पर्व पर पावर लिफ्टिंग मैं गोल्ड प्राप्त करने वाली सागर की पहली महिला खिलाड़ी आयुषी अग्रवाल ने तकरीबन एक साल पहले आयुषी ने मां महाकाली चमेली चौक माता से मन्नत मांगी थी कि पावरलिफ्टिंग में अगर मुझे गोल्ड मेडल प्राप्त होता है तो मैं अपने खुद के व्यय पर अपनी सैलरी से मैया को चांदी का मुकुट अर्पण करूंगी इस उपलब्धि के बाद आयुषी ने आज अपने पूरे परिवार के साथ चमेली चौक की काली मंदिर आकर माता रानी को 2 किलो चांदी का मुकुट एवं भव्य चुन्नी अर्पण की ।



इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयुषी के पिताजी श्री अशोक अग्रवाल , माताजी नीलू अग्रवाल  डॉक्टर रिचा शर्मा ,प्रदीप अग्रवाल ,अमन अग्रवाल ,इंदु अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल ,कैंडी अग्रवाल महाकाली कमेटी के सदस्य पप्पू गुप्ता जी लक्ष्मण सिंह ठाकुर भगवानदास सोनी जमुना सोनी अरविंद पटवा शुभम पटवा नितेश नितेश पन्या हरिशंकर सोनी शिवम सेन जगदीश सोनी अजय तिवारी सोनल सोनी पुनीत अनुज गुप्ता राम गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे ।

Share:

स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह रिलीव, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला सम्हालेंगे सीईओ का भी कार्यभार

स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह रिलीव, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला सम्हालेंगे  सीईओ का भी कार्यभार

सागर। 27 सितंबर 2022। राज्य शासन द्वारा 26 सितम्बर 2022 को सागर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत का छिंदवाड़ा तबादला किया गया है। शासन के निर्देशानुसार सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने मंगलवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद से रिलीव होने के साथ ही निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला को सागर स्मार्ट सिटी सीईओ का चार्ज सौंपा। निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला अब सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी का भी कार्यभार सम्हालेंगे। राहुल सिंह कल बुधवार  को छिंदवाड़ा नगर निगम कमिश्नर का पद भार ग्रहण करेंगे।
Share:

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आया अनिल जेसवानी◾प्लास्टिक पन्नी विक्रेता की गोदाम एवं घर को किया गया सील

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आया अनिल जेसवानी
◾प्लास्टिक पन्नी विक्रेता की गोदाम एवं घर को किया गया सील

सागर 27 सितंबर 2022।
अमानक प्लास्टिक प्रतिबंध के बाबजूद भी उपयोग बंद नहीं हो रहा था। जिसके  चलते कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, उपायुक्त श्री राजेश सिंह ठाकुर द्वारा आज पुनः राज अनिल जेसवानी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। कल जेसवानी की सागर इंदौर ट्रांसपोर्ट पर छापा मारकर सैकड़ों क्विंटल प्लास्टिक की जब्ती की गई।


आज अनिल जैसवानी की तिलक गंज स्थित गोदाम एवं घर पर कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान घर एवं दुकान गोदाम पर ताला लगा पाया गया। अनुविभाग अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा अनिल जेसवानी को मोबाइल पर बुलाया गया किंतु फोन रिसीव नहीं किया गया 2 घंटे इंतजार के बाद मकान गोदाम को सील किया गया ।श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि गत दिवस पगारा स्थित गोदाम को भी सील किया गया था उन्होंने बताया कि पगारा में गोदाम पर बिजली चोरी का मामला भी दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि यदि कल 11ः00 बजे तक अनिल जेसवानी उपस्थित नहीं होता है तो पंचनामा बनाकर कार्रवाई की जाएगी   ।
इस अवसर पर श्री आनंद मंगल गुरु श्री संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि यह दुकाने एव घर श्री अनिल जैसवानी के है।जोकि बगैर अनुमति प्लास्टिक का व्यापार कर रहे थे। श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की कारवाई  निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वह अपना सामान अपने थैली में ही खरीदें प्लास्टिक की थैली ना ले ।             
Share:

SAGAR: तीनों नगरीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न ,मतदान का प्रतिषत 74.27 रहा◾मंत्री गोपाल भार्गव ने किया मतदान

SAGAR: तीनों नगरीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न ,मतदान का प्रतिषत 74.27 रहा
◾मंत्री गोपाल भार्गव ने किया मतदान

सागर 27 सितंबर 2022।
सागर जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद खुरई, गढाकोटा और नगर परिषद कर्रापुर में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिले में मतदान का प्रतिषत 74.27 रहा। जिसमें पुरूष मतदाताआें का मतदान प्रतिषत 77.82 और महिला मतदाता का प्रतिषत 70.46 रहा। जिले में कर्रापुर में मतदान का प्रतिषत 82.66 खुरई में 80.38 और गढाकोटा 67.89 प्रतिषत रहा।


  नगर परिषद कर्रापुर में कुल मतदाताआें 13642 में 7219 पुरूष और 6422 महिला मतदाता और एक अन्य में से कुल 11277 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 6084 जोकि 84.28 प्रतिषत है इसी प्रकार मतदान में भाग लेने वाले महिलाओं की संख्या 5193 है जो 80.86 प्रतिषत है। कर्रापुर में मतदान का प्रतिषत 82.66 रहा।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद खुरई में कुल मतदाताआें 15445 में 7830 पुरूष और 7615 महिला मतदाता है। इनमें कुल 12415 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 6714 जोकि 85.75 प्रतिषत है इसी प्रकार मतदान में भाग लेने वाले महिलाओं की संख्या 5701 है जो 74.87 है। खुरई में मतदान का प्रतिषत 80.38 रहा।



इसी प्रकार नगर पालिका परिषद गढाकोटा में कुल मतदाताआें 32710 में 16982 पुरूष और 15726 महिला मतदाता और अन्य मतदाता 2 है। इनमें कुल 22206 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 12130 जोकि 71.43 प्रतिषत है इसी प्रकार मतदान में भाग लेने वाले महिलाओं की संख्या 10076 है जो 64.07 प्रतिषत है। गढाकोटा में मतदान का प्रतिषत 67.89 रहा।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। मतदान में युवाओं बुजुगों और महिलाओं ने उत्साह के साथ बडी संख्या में मतदान किया।
              
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने अपने गृह नगर में किया मतदान

गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मतदान किया।
 मतदान के बाद श्री भार्गव ने कहा कि समस्त मतदाताओं को मतदान करना चाहिए। जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है। मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।

मतदान करने में दिव्यांग भी पीछे नहीं

जिले के तीन नगरीय निकायों खुरई, गढाकोटा और कर्रापुर में मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदान करने में दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे। खुरई के मतदान क्रमांक केन्द्र 14 में दिव्यांग मनोज कुमार लारिया ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि जब भी मतदान होता है वे पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लेते है।
                  
गढाकोटा में 102 साल के श्री बाबूलाल चौधरी ने मतदान किया

 गढाकोटा में पार्षद पद के उम्मीदवारों में से पार्षद के चयन के लिए हुए मतदान में 102 साल के श्री बाबूलाल ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया।
                           
Share:

Archive