SAGAR: तीनों नगरीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न ,मतदान का प्रतिषत 74.27 रहा
◾मंत्री गोपाल भार्गव ने किया मतदान
सागर 27 सितंबर 2022।
सागर जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद खुरई, गढाकोटा और नगर परिषद कर्रापुर में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिले में मतदान का प्रतिषत 74.27 रहा। जिसमें पुरूष मतदाताआें का मतदान प्रतिषत 77.82 और महिला मतदाता का प्रतिषत 70.46 रहा। जिले में कर्रापुर में मतदान का प्रतिषत 82.66 खुरई में 80.38 और गढाकोटा 67.89 प्रतिषत रहा।
नगर परिषद कर्रापुर में कुल मतदाताआें 13642 में 7219 पुरूष और 6422 महिला मतदाता और एक अन्य में से कुल 11277 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 6084 जोकि 84.28 प्रतिषत है इसी प्रकार मतदान में भाग लेने वाले महिलाओं की संख्या 5193 है जो 80.86 प्रतिषत है। कर्रापुर में मतदान का प्रतिषत 82.66 रहा।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद खुरई में कुल मतदाताआें 15445 में 7830 पुरूष और 7615 महिला मतदाता है। इनमें कुल 12415 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 6714 जोकि 85.75 प्रतिषत है इसी प्रकार मतदान में भाग लेने वाले महिलाओं की संख्या 5701 है जो 74.87 है। खुरई में मतदान का प्रतिषत 80.38 रहा।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद गढाकोटा में कुल मतदाताआें 32710 में 16982 पुरूष और 15726 महिला मतदाता और अन्य मतदाता 2 है। इनमें कुल 22206 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 12130 जोकि 71.43 प्रतिषत है इसी प्रकार मतदान में भाग लेने वाले महिलाओं की संख्या 10076 है जो 64.07 प्रतिषत है। गढाकोटा में मतदान का प्रतिषत 67.89 रहा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। मतदान में युवाओं बुजुगों और महिलाओं ने उत्साह के साथ बडी संख्या में मतदान किया।
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने अपने गृह नगर में किया मतदान
गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मतदान किया।
मतदान के बाद श्री भार्गव ने कहा कि समस्त मतदाताओं को मतदान करना चाहिए। जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है। मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।
मतदान करने में दिव्यांग भी पीछे नहीं
जिले के तीन नगरीय निकायों खुरई, गढाकोटा और कर्रापुर में मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। मतदान करने में दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे। खुरई के मतदान क्रमांक केन्द्र 14 में दिव्यांग मनोज कुमार लारिया ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि जब भी मतदान होता है वे पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लेते है।
गढाकोटा में 102 साल के श्री बाबूलाल चौधरी ने मतदान किया
गढाकोटा में 102 साल के श्री बाबूलाल चौधरी ने मतदान किया
गढाकोटा में पार्षद पद के उम्मीदवारों में से पार्षद के चयन के लिए हुए मतदान में 102 साल के श्री बाबूलाल ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया।