Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्कूल बस पलटी, एक छात्र की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, 6 गंभीर◾परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के क्षेत्र की घटना◾ड्राइवर कर रहा था लगातार मोबाइल फोन पर बात▪️ कलेक्टर– एसपी पहुंचे, बस मालिक और चालक पर FIR दर्ज करने के निर्देश

स्कूल बस पलटी, एक छात्र की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, 6 गंभीर

◾ सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक

◾परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के क्षेत्र की घटना

◾ड्राइवर कर रहा था लगातार मोबाइल फोन पर बात

▪️ कलेक्टर– एसपी पहुंचे, बस मालिक और चालक पर FIR दर्ज करने के निर्देश

सागर। स्कूल बसों के लगातार हो रहे हादसे के बाद भी स्कूल बस मालिक और चालको की लापरवाहियां सामने आ रही है। सागर जिले  के राहतगढ़ क्षेत्र में बच्चो से भरी एक स्कूल बस पलट गई। जिसमे एक छात्र की मौके पर मौत हो गई । जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। इस स्कूली बस में राहतगढ़ की तीन प्राईवेट स्कूलो के बच्चे ले जाए जा रहे थे। लेकिन बस में बच्चे क्षमता से अधिक थे। जिला प्रशासन पिछले एक महीने से स्कूल बसों की चेकिंग कर रहा है। लेकिन ग्रामीण इलाको में अनदेखी हो रही है। 

तीन निजी स्कूलों के थे बच्चे  ठूंस ठूंस कर भरे थे बस में
सागर जिले के राहतगढ़ विकासखंड में  आज सुबह एक प्राइवेट स्कूल की बस राहतगढ़– खुरई रोड पर ग्राम चंद्रापुर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर  दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक तरुण नायक सहित राजस्व एवं पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे ।जहां उन्होंने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाल कर छह एंबुलेंस से अधिक के माध्यम से राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।
 
इसमें करीब 38 बच्चो को चोटे आई। गंभीर रूप से घायल छह बच्चो को जिला हॉस्पिटल रिफर किया गया। इनमे रामपुरा ग्राम के शैलेंद्र सिंह कक्षा 9 वो के छात्र की मौत हो गई। निजी स्कूल की बस मैं स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़ ,सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल राहतगढ़, एवं लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़ के लगभग 50  से अधिक बच्चे बस में मौजूद थे। 
 
FIR दर्ज करने के दिए निर्देश दिए कलेक्टर ने

कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक  ने बताया कि आज सुबह यह हादसा हुआ है । जानकारी लगते ही  घायल बच्चो को इलाज के लिए राहत और सागर इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा है। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। बस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। 

मोबाइल फोन पर था ड्राइवर व्यस्त


          छात्रा अंकिता विश्वकर्मा

बताया जाता है जब बस पलटी तब ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। छात्रा अंकिता विश्वकर्मा ने रोते रोते बताया कि ड्राइवर लगातार बस  चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। जब बस पलटी तो उस समय भी। ड्राइवर ने कुछ बच्चो को निकाला। फिर भाग निकला। उसकी शिकायत भी पहले हुई है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जताया शोक

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि 
सागर जिले के राहतगढ़ में बच्चों की स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बच्चे के निधन की खबर से मन व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
।। ॐ शांति ।।
स्थानीय प्रशासन ने घायल बच्चों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की है। मैंने निर्देश दिए हैं कि बच्चों के बेहतरीन इलाज में कहीं कोई कसर न छोड़ी जाए।




परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने दिए जांच के निर्देश

राहतगढ़ के चंद्रपुर के पास स्कूल बस दुर्घटना को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कमिश्नर मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य , एसपी तरुण नायक तथा अधिकारियों से बात की तथा निर्देश दिए कि सभी घायल बच्चों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए तथा व्यवस्था की जाए ।श्री राजपूत ने उज्जैन में आयोजित कैबिनेट से अधिकारियों से दूरभाष पर बात की एवं निर्देशित किया कि मामले की पूरी जांच कर घायलों को उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था की जाए।




घटना में हताहत हुए बच्चों के प्रति दुख एवं संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्री राजपूत ने कहा की घटना में घायल हुए बच्चों को 15 -15हजार तथा जिस बच्चे की मृत्यु हो गई है उसके लिए एक लाख की  आर्थिक सहायता परिजनो को दी जाएगी ।मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तथा बीएमसी में घायल बच्चों को भर्ती कराया गया बीएमसी डीन डॉ  आर एस वर्मा,  अधीक्षक  डॉ  सी के पिप्पल से बात कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने निर्देशित किया कि किसी भी बच्चे की इलाज में कोई भी कमी नहीं आनी चाहिए ।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत पहुंचे घायल बच्चों को देखने

घायल बच्चों को देखने अपने आला अधिकारियों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत बच्चों के समुचित इलाज के लिए एवं तमाम प्रकार की दवाइयां मिले इस हेतु उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए तथा  मृतक बच्चे के परिवार को₹50000 आर्थिक सहायता एवं गंभीर बच्चों को दस दस हजार रुपए की धनराशि तत्काल समुचित इलाज के लिए भेंट  की। श्री राजपूत ने कहा कि दुर्घटना हृदय को दुखी करने वाली है हम अत्यंत दुखी हैं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृतक बच्चे के परिवार को साहस और हिम्मत दे
घायल बच्चे शीघ्र स्वस्थ हो।

राहतगढ़ अस्पताल में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत तथा भाजपा नेता अरविंद सिंह टिंकू राजा बच्चों को देखने के लिए पहुंचे तथा परिजनों से बात कर भरोसा दिलाया कि सभी बच्चों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा एवं किसी भी प्रकार की कोई इलाज में परेशानी नहीं आएगी।

उधर बीएमसी में आकाश सिंह राजपूत तथा आदित्य राजपूत पहुंचे जहां उन्होंने घायल बच्चों के परिजनों से बात की एवं भरोसा दिलाया कि सभी बच्चों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा।

Share:

SAGAR: स्कूली छात्राओं ने किया महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क का शुभारंभ

SAGAR: स्कूली छात्राओं ने किया  महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क का शुभारंभ
 
 सागर। महिलाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम हेतु, सभी थानों में महिला ऊर्जा डेस्क की स्थापना की जा रही है साथ ही आज से जन जागरूकता अभियान "चेतना" का शुभारंभ भी किया गया है  पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक स्‍वयं थाना बेहरोल पहुंचे एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में स्कूल की बच्चियों ने फीता काटकर ऊर्जा महिला डेस्क क  उद्धघाटन किया एंव 1 हफ्ते तक चलने वाले जन-जागरूकता अभियान चेतना का भी शुभारंभ किया।
    सम्पूर्ण  कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं उप पुलिस अधीक्षक निकिता गोकुलवार, थाना प्रभारी बहरोल उपस्थित रहे साथ बहरोल थाने में पदस्थ सभी कर्मचारी महिला डेस्क प्रभारी व ग्रामवासी महिलाये, आशा कार्यकर्ता तथा बहरोल के गणमान्य नागरिक एवं बहरोल हाई स्कूल की सभी शिक्षक व छात्राए उपस्थित रही ।

 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क को इस उद्देश्य से बनाया गया है की महिलाओं को थाने आकर आसानी से थाना परिसर से अलग महिला अधिकारी द्वारा महिलाओं से सम्बंधित शिकायत सुनी जा सके ।इसी क्रम में बहरोल थाना अंतर्गत ऊर्जा महिला डेस्क का शुभारंभ एवं "चेतना "अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में छात्राओं द्वारा  किया गया जिसमें  पुलिस अधीक्षक  के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को महिलाओं के प्रति अपराध न होने देने एंव अगर उनके प्रति कोई अपराध हो रहा है तो पुलिस को तुरन्त शिकायत सूचना देंगे की शपथ दिलाई गई एवं सुनहरे पंख फिल्म दिखाई गई। 

इसके साथ ही जिले के अन्य 08 थाना आगासोद खिमलासा, भानगढ़, खुरई ग्रामीण, छानबीला, बरायठा, खिमलासा, महाराजपुर में भी महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क की शुरुआत आज से की गई है, इसके साथ अब जिले के समस्त थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की स्थापना हो गई है जिले के किसी भी थाने में जाकर महिलाएं थाना परिसर से अलग बने ऊर्जा हेल्पडेस्क भवन में महिला अधिकारी से अपनी शिकायत निसंकोच कर सकती हैं।


 जिले के समस्त थानों में आज से 1 हफ्ते तक चलने वाले जन जागरूकता  अभियान चेतना का भी शुभारंभ  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार किया गया है जो लगातार एक हफ्ते तक महिलाओं में अपराधों के प्रति जागरूकता लाने हेतु जारी रहेगा
Share:

जैन उदासीन आश्रम के पास जलभराव को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से भेंट की

जैन उदासीन आश्रम के पास जलभराव को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से भेंट की



सागर। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी से पंतनगर वार्ड स्थित  जैन उदासीन आश्रम के पास .जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए  भाजपा नेता नेवी जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस संबंध में चर्चा उपरांत महापौर ने नगर निगम के इंजीनियरों को निर्देष दिये कि वे प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण कर पानी निकासी की उचित व्यवस्था हेतु जगह चिन्हित करें जिससे वहॉ पर नाली का निर्माण किया जा सकें।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने महापौर को बताया की उदासी आश्रम के पास पानी के निकास की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा वहां के रहवासियों के घरों में पानी भर जाता है। जिससे वहां के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इस संबंध में सहायक आयुक्त राजेश सिंह ने बताया कि उदासी आश्रम के पास जलभराव होने की जानकारी होने के बाद नगर निगम की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था लेकिन पानी के निकास की उचित व्यवस्था ना होने के कारण वहां पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।

इस संबंध में महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल के सदस्य एवं नगर निगम के इंजीनियर संयुक्त रुप से उदासी आश्रम के पास जल निकासी की उचित व्यवस्था हेतु स्थल का निरीक्षण करें तथा जगह को चिन्हित करें उसके उपरांत वहां पर नाली का निर्माण किया जाएगा जिससे वहां पर जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी।
 बैठक में सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव सहायक इंजीनियर रमेश चौधरी उपयंत्री राजकुमार साहू एवं प्रतिनिधि मंडल में श्री नेेवी जैन, श्री महेश बिलहरा,राजा भैया जैन, मुकेश जैन ढाना , सुरेंद्र जैन मालथौन ,अरुण जैन बमोरी ,प्रोफेसर पी सी जैन ,एम एल. जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Share:

SAGAR: जिला स्तरीय स्वस्थ बाल स्पर्धा कार्यक्रम सम्पन्न


SAGAR:  जिला स्तरीय स्वस्थ बाल स्पर्धा कार्यक्रम सम्पन्न



सागर, 26 सितम्बर 22
कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए महिला बाल विकास की भूमिका अहम है।  सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वस्थ बाल स्पर्धा कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रविंद्र भवन सभागार में सागर जिले के स्वस्थ बाल स्पर्धा के लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद राज बहादुर सिंह,अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में आप और संगीता सुशील तिवारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कन्याओं का पूजन किया गया, सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि भारत कुपोषण मुक्त रहे इसके लिए महिला बाल विकास द्वारा समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर समुचित प्रयास किए जा रहे हैं और पोषण युक्त भोजन भी वितरित कराया जा रहा है ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि कुपोषण हमारे लिए एक अभिशाप है जब हम निरंतर प्रगति कर रहे हैं विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं इसके बाद भी यदि हमारे बच्चे कुपोषित हैं तो यह हम सभी के लिए सोचनीय विषय है आज हम यहां इकट्ठे हुए हैं इसका मुख्य उद्देश्य कुपोषण के खिलाफ जंग है। मैंने सागर शहर के बच्चों के स्वास्थ्य और कुपोषण के विरुद्ध मुस्कान अभियान चलाकर 0 से 14 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें प्रारंभिक स्तर पर पनप रहे बीमारियों की की जांच कर उन्हें वही ठीक करने का प्रयास किया और यदि आवश्यकता पड़ी तो इनका इलाज किस तरह संस्थान में कराया इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर बच्चों का परीक्षण किया और कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया। उन्होंने कहा कहा कि हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहने जो निरंतर समाज में कार्य कर रही हैं उनकी मांगों को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान चर्चा की है  मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने मुझे आश्वस्त किया है कि जल्दी इनकी मांगों को पूरा करने की घोषणा करेंगे।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जो सक्षम है कोई न कोई आंगनवाड़ी गोद लेना चाहिए इससे ही हमारा भारत कुपोषण मुक्त होगा। कार्यक्रम को सांसद राज बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  का सपना है भारत कुपोषण मुक्त स्वस्थ और स्वच्छता की हमारी आने वाली पीढ़ी एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकें ।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने उपस्थित नौनिहालों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सागर जिले से कुपोषण मुक्त करने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की भूमिका उसके लिए संकल्प लेना चाहिए कि सागर जिले से सब मिलकर कुपोषण मुक्तकर समस्त बच्चों को अच्छी से अच्छा पोषण आहार देकर उनको स्वस्थ बनाएं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीएम श्री अखिलेश जैन मेघा दुबे संगीता शैलेश जैन अनीता अहिरवार जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी श्रीमती सोनम नामदेव संध्या भार्गव साधना खटीक विजय जैन लीला शर्मा संध्या खटीक सुरभि मिश्रा उर्मिला सर्विया उपस्थित रहे।
                               

Share:

सागर इंदौर ट्रांसपोर्ट पर कार्रवाई कर 200 क्विंटल प्लास्टिक जब्त

सागर इंदौर ट्रांसपोर्ट पर कार्रवाई कर 200 क्विंटल प्लास्टिक जब्त 


सागर 26 सितंबर 2022
अमानक प्लास्टिक प्रतिबंध के बाबजूद भी उपयोग बंद नहीं हो रहा था। जिसके  चलते कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा तिलकगंज स्थित सागर इंदौर ट्रांसपोर्ट पर छापा मारकर सैकड़ों कुंटल प्लास्टिक की जब्ती की गई। इस अवसर पर उपायुक्त नगर निगम श्री राजेश ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री आदर्श जैन, श्री आनंद मंगल गुरु, श्री संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि जिया ट्रांसपोर्ट श्री अनिल जैसवानी का है। जोकि बगैर अनुमति प्लास्टिक का व्यापार कर रहे थे। श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की कारवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वह अपना सामान अपने थैली में ही खरीदें प्लास्टिक की थैली ना ले।            
Share:

भाजपा डा. हरिसिंह गौर मंडल की कार्यकारिणी घोषित

भाजपा डा. हरिसिंह गौर मंडल की कार्यकरणी घोषित


सागर। भारतीय जनता पार्टी डा. हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे  ने जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया एवं सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन की सहमति से कार्यकरणी की घोषणा की  हैं जिसमें प्रशांत जैन,राजा भरत पवार,अमित तिवारी,शिरीष ठाकुर को उपाध्यक्ष एवं बंशी केशरवानी,उषा पटेल,मेघा मिश्रा को मंडल मंत्री पद पर नियुक्त किया हैं।
Share:

SAGAR: सांसद विशाल मैराथन दौड़ को लेकर बैठक, विजेताओं का मिलेंगे पुरस्कार

SAGAR: सांसद विशाल मैराथन दौड़ को लेकर बैठक, विजेताओं का मिलेंगे पुरस्कार


सागर।सांसद कार्यालय में 2 अक्टूबर 2022 को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली सांसद विशाल मैराथन दौड़ से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक की रूपरेखा अनुसार मैराथन दौड़ का मार्ग जोगर्स पार्क, कलेक्टर निवास के सामने वाले मैदान, कैंट से आरंभ होकर सिविल लाइन, पीली कोठी, नगर निगम,परकोटा, गौर मूर्ति तीन बत्ती, म्यूनिसिपल स्कूल के मैदान में समापन होगा ।

दौड़ में मैराथन में पांच दौड़ें होंगी ।
प्रथम दौड़ मूक -बधिर पुरुष, दूसरी जूनियर वर्ग 15 वर्ष के बालक,तीसरी 15 वर्ष की बालिका,चौथी सीनियर वर्ग 15 वर्ष से 60 वर्ष तक के पुरुष,पांचवीं 15 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाएं भाग लेगीं ।
प्रत्येक राउंड में 10 टॉप टेन होंगे। प्रथम विजेता को 7000, दूसरे विजेता को ₹5000  एवं तीसरे विजेता को ₹3000 नगद दिए जाएंगे ।
प्रमाण पत्र सर्व समाज समरसता विकास समिति (रजिस्टर्ड) जिला सागर द्वारा वितरण एवं आयोजित की गई है ।
समस्त समाज के  धर्मगुरु, योगाचार्य जी, भंते जी, मुनि जी, ज्ञानी जी, आलिम जी,विशप जी,सिंधी धर्म सभा के संत एवं प्रचारक जी मंच पर विराजमान होंगे ।
कार्यक्रम में सागर सांसद 
राजबहादुर सिंह एवं वरिष्ठ अतिथिगणों की उपस्थिति में मैराथन दौड़ का कार्यक्रम आयोजित होगा ।
बैठक में कार्यक्रम संयोजक गौतम मांडले, संजय दादर, मंगल सिंह यादव, संजय यादव मोंटी, नीरज यादव, रिजवान पठान, विजय सिंह ठाकुर, रोहित पवैया, नीरज यादव,कमलेश कोरी, अभिषेक कनौजिया, गोविंद यादव,पवन यादव, मनोज जाटव, सुनील गोस्वामी एवं आनंद अहिरवार उपस्थित थे ।
Share:

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने की भेंट◾ संगोष्ठी और दीक्षांत समारोह का आमंत्रण दिया

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने की भेंट

◾ संगोष्ठी और दीक्षांत समारोह का आमंत्रण दिया


भोपाल : दिनांक 26 सितम्बर, 2022।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर की कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने मुख्यमंत्री निवास में भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को कुलपति प्रो. गुप्ता ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में सात अक्टूबर को पांच दिवसीय कार्यशाला और शोध संगोष्ठी के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। यह संगोष्ठी शिक्षा, संस्कृति, उत्थान न्यास नई दिल्ली द्वारा विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। संगोष्ठी का विषय “चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व का समग्र विकास” है। इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विद्वतजन, शिक्षा-संस्कृति उत्थान न्यास के पदाधिकारी सहभागिता करेंगे।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने 25 नवम्बर 2022 को हो रहे विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सागर पधारने का आमंत्रण भी दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमंत्रण के लिए कुलपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि सागर विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास है। यह प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना दानवीर डॉ. हरीसिंह गौर के प्रयास से वर्ष 1946 में हो गई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान को कुलपति ने साहित्य भी भेंट किया।

Share:

Archive