मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने की भेंट◾ संगोष्ठी और दीक्षांत समारोह का आमंत्रण दिया

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने की भेंट

◾ संगोष्ठी और दीक्षांत समारोह का आमंत्रण दिया


भोपाल : दिनांक 26 सितम्बर, 2022।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर की कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने मुख्यमंत्री निवास में भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को कुलपति प्रो. गुप्ता ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में सात अक्टूबर को पांच दिवसीय कार्यशाला और शोध संगोष्ठी के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। यह संगोष्ठी शिक्षा, संस्कृति, उत्थान न्यास नई दिल्ली द्वारा विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। संगोष्ठी का विषय “चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व का समग्र विकास” है। इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विद्वतजन, शिक्षा-संस्कृति उत्थान न्यास के पदाधिकारी सहभागिता करेंगे।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने 25 नवम्बर 2022 को हो रहे विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सागर पधारने का आमंत्रण भी दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमंत्रण के लिए कुलपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि सागर विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास है। यह प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना दानवीर डॉ. हरीसिंह गौर के प्रयास से वर्ष 1946 में हो गई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान को कुलपति ने साहित्य भी भेंट किया।

Share:

SAGAR:, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह का तबादला, निगम आयुक्त छिंदवाड़ा बने

SAGAR:, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह का तबादला, निगम आयुक्त  छिंदवाड़ा बने


सागर । सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत का तबादला हो गया है उन्हें छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम का निगम आयुक्त बनाया गया है तो निगम आयुक्त हिमांशु सिंह को छिंदवाड़ा से भोपाल में संयुक्त संचालक बनाया गया है ।
बता दें कि सागर में स्मार्ट सिटी शुरू होने के साथ ही राहुल सिंह को सीईओ बनाकर भेजा गया था 4 साल से भी ज्यादा लंबा समय होने के बाद उनका तबादला किया गया है । बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के द्वारा चार अधिकारियों को स्थानांतरण किया गया है ।
हालांकि सागर स्मार्ट सिटी का सीईओ कौन होगा इसका इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि नए सीईओ की नियुक्ति का आदेश अभी जारी नहीं हुआ है
Share:

SAGAR : प्याज घोटाले में फरार चल रहे 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



SAGAR : प्याज घोटाले में फरार चल रहे 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

" वर्ष 2019 में प्याज भावांतर योजना में हुए करोड़ों रुपए के फर्जी दस्तावेज घोटाले में पुलिस ने 8 आरोपियों को 420 तहत विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।"


सागर। सागर जिले के देवरी कला के कृषि उपज मंडी  में वर्ष 2019 में प्याज भावांतर योजना मैं करोड़ों रुपए के तथाकथित फर्जी दस्तावेज घोटाले में जांच के बाद देवरी पुलिस थाने में मंडी कर्मचारियों और सब्जी व्यापारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई थी ।जिसमें 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था ।और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, 3 साल बाद जब पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले की समीक्षा बैठक में लंबित मामलों में एसपी को कार्यवाही के निर्देश दिए थे,जिस पर देवरी थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जिसमें सात सब्जी व्यापारी एवं एक कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है ।

जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें अजय सिंह रजक 30 वर्ष निवासी रहली कंप्यूटर ऑपरेटर ,इसके अलावा सब्जी व्यापारी फूल सिंह पिता छोटेलाल पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरसलेयां, परसोत्तम लोधी उम्र 37 वर्ष निवासी पृथ्वी वार्ड देवरी ,देवेंद्र पटेल 41 वर्ष निवासी बेलढाना, देवकीनंदन पिता कन्हैया  लाल पटेल उम्र 35वर्ष  बाजार वार्ड निवासी देवरी, राजेंद्र पिता विजय सिंह छीपा 52 वर्ष निवासी सुखचेंन वार्ड,अनुराग पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी समनापुर सेठ, प्रताप पिता बाबू सिंह लोधी 52 वर्ष निवासी बेलढाना के नाम शामिल हैं। जिन पर 6 जनवरी 2020 को तत्कालीन मंडी सचिव रामचरण ठाकुर द्वारा कथित प्याज घोटाले में धारा 420, 467, 468, 471 ,34 ,आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कराया था। इस मामले में अभी 9 मंडी कर्मचारी, 8 सब्जी व्यापारी फरार चल रहे है। थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि जिन लोगों के नाम पर अपराध दर्ज है उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। एक कर्मचारी और सब्जी व्यापारी चल रहे हैं। फरार जिनमें तत्कालीन मंडी सचिव संतोष दुबे एएसआई कैलाश दुबे, एएसआई बृजेश कुमार तिवारी, एएसआई अशोक कुमार ठाकुर, एएसआई आनंद मेहर, जयंत पांडे, अभिलाष सोनी ,हरीकृष्ण, ए एस आई इरफान खान, एवं व्यापारी फर्म रोशनी, फार्म सरमन किसान एंड कंपनी, जय गुरुदेव फर्म एंड ट्रेडिंग कंपनी, परी ट्रेडिंग कंपनी ,फर्म हरि ओम ट्रेडर्स, फर्म कृतिका फल सब्जी ट्रेडिंग , फर्म श्री लक्ष्मी ट्रेडर्स ,फर्म कुशवाहा ट्रेडर्स इन सभी के संचालक ।
Share:

खुरई नपा :ढाई अरब से ज्यादा के पीएम आवास बने हैं, सबसे ज्यादा अनु जाति समाज को मिले : लखन सिंह

खुरई नपा :ढाई अरब से ज्यादा के पीएम आवास बने हैं, सबसे ज्यादा अनु जाति समाज को मिले : लखन सिंह

     *खुरई।* पूरे खुरई नगरपालिका क्षेत्र में 2.52 अरब रुपए के 10500 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा आवास अहिरवार समाज को मिले हैं। सिर्फ महाराणा प्रताप वार्ड में 20 करोड़ के पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं। यह तथ्य मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने यहां के महाराणा प्रताप वार्ड में आयोजित नुक्कड़ सभा में बोलते हुए मतदाताओं के सामने रखे। 

     मंत्री प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि योजनाएं लाने और दक्षता से क्रियान्वित करके हर परिवार को लाभ पहुंचाना भी बहुत जटिल और पसीना बहाने वाला काम होता है। पात्र और सही हितग्राहियों तक उनका अधिकार पहुंचाने की सच्ची भावना मन में हो तो सारी व्यवस्था ठीक काम करने लगती है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप वार्ड की हर सड़क और नाली पक्की बनाने के लक्ष्य पर काम हुआ है। जो भी काम बाकी दिख रहे हैं उनके टेंडर पहले ही लग चुके हैं जो सबकी जानकारी में हैं। 
      श्री सिंह ने वार्ड की जनता से कहा कि कांग्रेस को 60 साल वोट दिया है सबने। जितने समर्पित भाव से भाजपा और मंत्री भूपेंद्र भैया ने विकास किया उसकी मिसाल नहीं मिलेगी। आज उनको कुछ देने का समय आपका है तो आप महाराणा प्रताप वार्ड की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन अशोक अहिरवार के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी आशीर्वाद प्रदान करें।  

       हितग्राही सम्मेलन में सभा को अनु जाति मोर्चा अध्यक्ष संतोष अहिरवार, दीपक बागले ने भी संबोधित किया। सभा में जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, विक्रम राठौर , श्रीमती मुन्नी बाई पूर्व पार्षद, रामसिंह दाऊ, श्रीमती उर्मिला प्रभू अहिरवार, सुरेन्द्र पाल, गोवर्धन माथे, मीना, शैलेन्द्र नेक्या, मुन्ना पटेल, राजबाई माताजी, जमील खान, राजेंद्र चौरसिया, रमेश चाचा, सुश्री सीमा, मानक दाऊ, राजीव अहिरवार, काशीराम मिस्त्री, शहीद खान, पप्पू पटेल, लालसिंह पाल, गनेश पटेल, रवि शर्मा, रामशास्त्री शुक्ला, राहुल चौधरी, वीरू अहिरवार,सहित स्थानीय वार्डवासी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। उपस्थित थे।


Share:

SAGAR : बंदूक चलने से बच्चे की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

SAGAR : बंदूक चलने से बच्चे की  मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप 
 

सागर । जिले के खुरई में बच्चे को गोली लगने से जान जाने का मामला सामने आया है इस सनसनीखेज घटनाक्रम में दोस्त के पिता पर गोली मारने के आरोप लगे है। घटना के बाद से संदेही पिता पुत्र फरार है। घटना खुरई के शिवाजी वार्ड में स्थित बड़े तालाब के फुट्टा घाट की है।
बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय राघव उर्फ राघवेंद्र यादव अपने 14 साल पड़ोसी के साथ तालाब किनारे खेल रहा था। तभी गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने यहां राघव को मृत पाया। राघव के पिता रामेश्वर यादव का कहना है कि उनका बेटा पड़ोस में रहने वाले यश तिवारी के साथ खेल रहा था। मैं गोली चलने की आवाज सुनकर मौक पर पहुंचा तो देखा कि मेरा बेटा जमीन में पड़ा है। पड़ोसी रोशन तिवारी के हाथ में उसकी 312 बोर बंदूक है। रामेश्वर यादव ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी रोशन ने बेटे को गोली मारी है। तो लोगो का यह भी कहना है की खेल खेल में गोली चली है।
मामले की जांच की जा रही है

सूचना मिलते ही एएसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और शहरी थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर राघव के शव अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि खेल-खेल में बच्चों के हाथ से ही गोली चली है। शहरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि राघव यादव की गोली लगने से उसकी मौत हो गई है। अभी मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर नाबालिग और उसके पिता पर केस दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।


सूचना मिलते ही एएसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और शहरी थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर राघव की डेड बॉडी को अस्पताल पहुंचाया। वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है की बंदूक किसकी है कैसे चली, किसने चलाई।


Share:

वृक्ष हमें पीढ़ियों तक प्राणवायु प्रदान करते है : सांसद राजबहादुर सिंह◾पितृपक्ष में पुरखों की याद में वृक्षारोपण

 वृक्ष हमें पीढ़ियों तक प्राणवायु प्रदान करते है : सांसद राजबहादुर सिंह

◾पितृपक्ष में पुरखों की याद में वृक्षारोपण

सागर । सागर सांसद राज बहादुर सिंह की अनूठी पहल पर पितृपक्ष में अपने परिजनों के पुण्य स्मरण में वृक्षारोपण और उनके पुख्ता संरक्षण का मनोभाव अनुकरणीय है ।वर्ष 2020 में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की विशेष उपस्थिति में पितृपक्ष में शुरू किया गया नवाचार अब जन आंदोलन बन गया है ।

विगत 2 वर्षों में उनकी पहल पर रोपित गुलमोहर एवं वानस्पतिक महत्व के पौधे अब वृक्ष का आकार लेने लगे हैं ।
आज तीसरे वर्ष पितृपक्ष पर एकता कॉलोनी, वृंदावन वार्ड में धार्मिक महत्व के कदम के 20 पौधे परिजनों द्वारा अपने दिवंगतों के स्मरण में रोपित किए गए । सभी परिजनों ने पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ लेकर इस आंदोलन का हिस्सा बने । आयोजित कार्यक्रम अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है । 
मान्यता है कि इन दिनों श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करने पर या फिर वृक्षारोपण करने पर हमारे पितर प्रसन्न हो जाते हैं ।
हमारे जतन करने पर जब वहीं पौधा वृक्ष बनता है उस वृक्ष को देखकर हम अपने पुरखों को याद करते हैं ।
हमारे द्वारा रोपित वहीं वृक्ष हमें पीढ़ियों तक प्राणवायु प्रदान करते हैं ।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि वृक्ष लगाकर उन्हें पूर्ण संरक्षण एवं संवर्धन करना बेहद कठिन कार्य है । इस धारणा को सांसद सिंह के संकल्प ने चरितार्थ कर दिखाया ।

वरिष्ठ भाजपा सुशील तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति पितृपक्ष में वृक्षों को लगाता है वह अपनी बीती हुई तथा आने वाली पीढ़ियों के सभी पितृकुलों का उद्धार कर देता है ऐसा शिव पुराण में वर्णन आता है ।उन्होंने सांसद सिंह की अनूठी पहल का स्वागत किया ।

इस अवसर पर पार्षद शैलेंद्र सिंह, पार्षद शैलेश जैन, पार्षद सोमेश जड़िया, मन्नू कक्का, देवराज चन्नी,राजाराम सैनी, आलोक गौतम,बबलू राय, अनिल जैन नैनधरा, सूर्यांश तिवारी,आकाश श्रीवास्तव, सचिन दुबे लल्ला, एड.आकाश शुक्ला, राजेंद्र सिंह बन्नाद,अरुण सिंह राजपूत, इंदु चौधरी, अरुण श्रीवास्तव पप्पू, मोनू सिंह, रमाकांत मिश्रा, डॉ. राजू सेन, राजू तिवारी, पंचरत्न, अनुराग ताम्रकार, राम मिश्रा, संदीप बोहरे, दिनेन्द्र पांडे,अनिल पुरोहित,सुरेश ठाकुर, दीपक रैकवार, कविंद्र राय, योगेश शर्मा एवं नदीम खान सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
Share:

समस्या विहीन बनेगा सुरखी विधानसभा क्षेत्र :गोविंद सिंह राजपूत

समस्या विहीन बनेगा सुरखी विधानसभा क्षेत्र :गोविंद सिंह राजपूत


सागर। मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में कोई भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए जीरो टारगेट लेकर मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में काम करना है सुरखी विधानसभा क्षेत्र को समस्या विहीन बनाना हमारा लक्ष्य है   अधिक से अधिक लोगों के काम अधिकारी, कर्मचारी  निपटाएं ,नहीं तो खुद निपटने को तैयार हो जाएं यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम घूघर में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान कही।

श्री राजपूत ने  कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एक ऐसा अभियान है जिसमें ऐसे पात्र हितग्राहियों को लाभ देने का कार्य किया जाएगा जो किसी कारण से महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं इसको लेकर पूरी सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हर जगह शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि हमारे क्षेत्र वासियों की समस्याओं का निराकरण उनके गांव में हो सके हमारे क्षेत्र के लोग अपने कामों के लिए अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर ना लगाएं इस उद्देश्य को लेकर हर ग्राम पंचायत में यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जहां अधिकारियों का पूरा दल पहुंचेगा और आपकी समस्याओं का निराकरण करेगा।


एक ही स्थान पर दो बार लगेंगे शिविर

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का शिविर सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि यह एक ऐसा अभियान है जिसमें लोगों की समस्याओं का निराकरण उनके गांव में होगा श्री राजपूत ने कहा कि यह शिविर एक ही गांव में दो बार लगाए जाएंगे पहली बार में लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे तथा दूसरी बार में उसी स्थान पर शिविर लगाकर अधिकारी कर्मचारी लिए गए आवेदनों की जानकारी लोगों को देंगे कि उनके आवेदनों पर क्या कार्यवाही अब तक हुई है। इसके लिए इसके लिए हर ग्राम पंचायत में शिविर की रिपोर्टिंग करने के लिए अध्यक्ष ,महामंत्री तथा बीएलए नियुक्त किए गए हैं जो शिविर की जानकारी हम तक पहुंचाएंगे श्री राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लोग आवेदन लेकर नहीं आ रहे हैं उनकी समस्या सुनकर अधिकारी कर्मचारी खुद आवेदन बनाएं और उनकी समस्या का निराकरण करें।
ग्राम गुरु घर में लगभग 126 आवेदन आए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा शिविर 18 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

 करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 10हजार करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम घूघर में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जिनमें रोड निर्माण ,आंगनवाड़ी, भवन पंचायत भवन ,पानी की टंकी आदि शामिल है।
इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरनाम सिंह, जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, साहब सिंह ,गुड्डा शुक्ला ,राज किशोर तिवारी ,अरुण दुबे ,अर्जुन पटेल ,सरपंच गीता ,जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल ,उदय सिंह, योगेंद्र ,अभिषेक रोहण, रवि सोनी भैया राम ,मोती लाल पटेल, मंसाराम पटेल, शीतल जैन गोरेलाल पटेल ,छतर सिंह भगवान दास, तखत सिंह सहित एसडीएम ,तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिविर में मौजूद रहे।
Share:

Archive