Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई व मालथौन जनपदों के 50 ग्रामों में वाटर शेड परियोजना के लिए 30 करोड़ की राशि स्वीकृत

खुरई व मालथौन जनपदों के 50 ग्रामों में वाटर शेड परियोजना के लिए 30 करोड़ की राशि स्वीकृत


सागर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत वाटर शेड विकास परियोजना के लिए खुरई व मालथौन जनपद के 50 ग्रामों में वाटर शेड विकास परियोजना के लिए 30 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर स्वीकृत की गई इस परियोजना के तहत कुल 18610 हेक्टेयर भूमि उपचारित होगी।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर संचालक जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन भोपाल के द्वारा अनुमोदन के पश्चात वाटर शेड परियोजना में शामिल किए गए 30 ग्रामों में जनपद पंचायत खुरई के खड़ेसरा, खिरिया चित्तर, लहटवास, बलउ, परासरी, नारधा, दरैया, ढीमाढाना, बहरोल, सिंहपुर, घानोरी, बाडोली, बाॅदरी, बरखेडा, गढौली धीरजखुर्द, गोलनी, पाली, धरमपुर, बलोप, धनोरा, गढोला जागीर, विनायठा, जामुनखेड़ी, बूधोन, चौकापठारी ग्राम शामिल किए गए हैं। 
     वाटर शेड परियोजना के लिए जनपद पंचायत मालथौन के 20 ग्रामों में लच्छासर, खटौरा, समसपुर, संजरा, नीमखेड़ा, नोनीया, रेडान मालगुजारी, टिगरा बुजुर्ग, रेडान रैयतवारी, हडली, मडावनमार, बोबई, सागौनी, करके खजुरिया, चककरके खजुरिया, बिजरी, जामूकेशर, मुहली बुजुर्ग, गडोली, नाउढाना ग्राम शामिल किए गए हैं। 
खुरई विधानसभा क्षेत्र की शत प्रतिशत कृषि भूमि को सिंचित करने की दिशा में यह एक और बड़ी उपलब्धि है। इस परियोजना से ऐसे ग्रामों में भी सिंचाई हेतु जलस्तर उपलब्ध हो सकेगा जो पानी की कमी वाले क्षेत्र हैं।


Share:

वृद्धाश्रम, बसस्टैंड एवं स्मार्ट रोड फेस-2 के कार्यों का सीईओ ने लिया जायजा

वृद्धाश्रम, बसस्टैंड एवं स्मार्ट रोड फेस-2 के कार्यों का सीईओ ने लिया जायजा 

सागर। 23 सितंबर 2022। वृद्धाश्रम में सभी निर्माण वृद्धजन की जरूरतों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करें। वृद्धाश्रम बिल्डिंग के परिसर को बाउंड्रीवॉल बनाकर सुरक्षित बनाएं। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने दिए। वे स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स के साथ स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं न्यू आरटीओ के पास बनाए जा रहे सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम, बसस्टैंड और स्मार्ट रोड फेस-2 में शामिल राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ जाने वाली सड़क का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के द्वारा एक मॉडर्न ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का निर्माण किया जा रहा है। यहां रहने वाले वृद्धजन को उनकी जरूरत से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया कराना ही हमारा उद्देश्य है। ताकि वे यहां की सुविधाओं का सहजता से उपयोग कर सुरक्षित माहौल में प्रसन्नता से रह सकें। यहां किए जा रहे प्रत्येक निर्माण को वृद्धजन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए करें। न्यू आरटीओ के पास करीब सवा एकड जमीन पर भूतल और दो-मंजिला सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें लिफ्ट, रैम्प, आपातकालीन सहायता, किचिन, डायनिंग, मनोरंजन, योगा और सामाजिक गतिविधियों के लिए हॉल, पार्क आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं। इसमें 40 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। 

इसके बाद उन्होंने न्यू आरटीओ के पास ही बनाए जा रहे पेरीफेरी बस स्टैंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बसस्टैंड पर बसों में चढ़ते-उतरते समय यात्री बारिश, धूप आदि से सुरक्षित रहें, इसका विशेष ध्यान रखते हुए प्लेटफार्म का निर्माण करें। बस स्टैंड परिसर की सड़कों के किनारे और रोटरी आदि पर सुंदर प्लांटेशन करें ताकि बस स्टैंड की सुंदरता और बढ़े व ध्वनि और वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इसके परिसर को भी बाउंड्रीवॉल बनाकर सुरक्षित बनाएं।
इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट रोड फेस-2 में शामिल राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क को यहां से गिरधारीपुरम जाने वाली सड़क से जोड़ें। राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ तक दोनों ओर 9-9 मीटर कैरिज-वे सहित बनाई जा रही इस सड़क की लम्बाई 3200 मीटर है। इस सड़क के सुव्यवस्थित निर्माण के बाद नागरिकों को आवागमन के लिए यहां 6-लेन सड़क की सुविधा मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी टीम लीडर व एक्सपर्टस सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR ऑटो में छूटा साहिल जैन का बैग, ऑटो ड्राइवर साहिर खान ने दिखाई ईमानदारी, बेग किया वापस

SAGAR ऑटो में छूटा साहिल जैन का बैग, ऑटो ड्राइवर साहिर खान ने दिखाई ईमानदारी, बेग किया वापस


सागर। इंदौर से साहिल जैन किसी आवश्यक कार्य से सागर आए थे, उन्होंने सागर में जाने आने हेतु ऑटो लिया था, ऑटो से बीएमसी के सामने से तीनबत्ती तक जाते समय तीन बत्ती पर उतर गए पर बैग ऑटो में ही छूट गया था, जिसमें उनके काफी जरूरी दस्तावेज और कीमती सामान था साहिल जैन घबराते हुए पुलिस कंट्रोल रूम सागर पहुंचे उन्होंने बताया मेरा बैग ऑटो में छूट गया है,मेरी मदद करे  तत्काल वायरलेस सेट द्वारा शहर की सभी मोबाइलो एंव थानों को  बताया गया बैग ऑटो में छूटा है यदि कोई ऑटो ड्राइवर बैग वापस करता है तो कंट्रोल रूम को सूचित करने का कष्ट करें।  साथ ही सीसीटीवी में ऑटो को देखा गया, ऑटो में उतरते हुए साहिल दिख भी गए थे। आगे ऑटो क पता लगाने  के पहले ही ऑटो ड्राइवर साहिर खान स्वयं बस स्टैंड पहुंचे जहां पर पुलिस ड्यूटी में तैनात रमेश गुरु को उन्होंने बेग वापस किया। रमेश गुरु द्वारा कंट्रोल रूम बताया गया कि बैग मिला है एवं आटो ड्राइवर साहिर खान के साथ कंट्रोल रूम पहुंचकर साहिल को बैग वापस किया। साहिल ने चेक करके अपने सारे डॉक्यूमेंट और कीमती सामान पूरा होना बताया साहिल जैन  पुलिस एवं ऑटो ड्राइवर साहिर खान को बहुत धन्यवाद देकर खुशी-खुशी वापस अपने शहर इंदौर रवाना हो गए।
Share:

महाकालेश्वर कॉरिडोर के लोकार्पण की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न

महाकालेश्वर कॉरिडोर के लोकार्पण की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न

उज्जैन। शुक्रवार को भगवान महाकालेश्वर काॅरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर त्रिवेणी संग्रहालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री व वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में कहा कि यह आयोजन पूर्ण रूप से धार्मिक आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी की यह इच्छा है कि कार्यक्रम के आयोजन की समिति बने। समिति में उज्जैन के प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक और सन्तों को शामिल किया जाये। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आयोजन समिति के सदस्य हेतु नामांकन कलेक्टर को सौंपे जायें। समाज का हर वर्ग इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहिये। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री द्वारा समिति की बैठक भी ली जायेगी। 

 महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन-अर्चन किया

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंत्री श्री सिंह द्वारा नन्दी हॉल से भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये गये। इस अवसर पर एडीएम श्री संतोष टैगोर, एसडीएम श्री संजीव साहू, महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अन्य अधिकारी कर्मचारी और भक्तगण उपस्थित रहे।


Share:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की सागर जिले की समीक्षा◾ पीएम आवास में लापरवाही बरतने वालों पर करे सख्त कारवाई◾ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने बनाए योजना◾माफियाओं से मुक्त जमीन पर बनाएं स्वराज कॉलोनी◾26 जनवरी तक पूर्ण करें लाखा बंजारा झील का काम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की सागर जिले की समीक्षा
  पीएम आवास में लापरवाही बरतने वालों पर करे सख्त  कारवाई

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने बनाए योजना

◾माफियाओं से मुक्त जमीन पर बनाएं स्वराज कॉलोनी

◾26 जनवरी तक पूर्ण करें लाखा बंजारा झील का काम
                                               -  

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज प्रातः निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सागर जिले में संचालित विकास कार्यों, हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सागर प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है। यहाँ का विकास आदर्श स्वरूप में हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जन-प्रतिनिधि और शासकीय अमला प्रभावी रूप से गतिविधियाँ संचालित करें। विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा पर सुनिश्चित किया जाए। विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। शासकीय कार्यों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण हो। यह सुनिश्चित करें कि प्रतिमाह जिले में जन-प्रतिनिधियों विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी अधिकारियों की बैठक अवश्य हो, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण और समय-सीमा में उनकी पूर्णता के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। यह सुनिश्चित करें कि "मुख्यमंत्री जन सेवा" अभियान में कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। लंपी वायरस के प्रकरणों पर निगरानी रखें।

प्रदेश में चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के जिन 4 लाख हितग्राही के आवास पूर्ण हो गए हैं, उन्हें 28 सितम्बर को गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसी प्रकार जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं, उन्हें 30 सितम्बर को लेपटॉप के लिए 25-25 हजार रूपए की राशि वितरित की जाएगी। जो लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ महाविद्यालय में प्रवेश कर रही हैं, उनके लिए 8 अक्टूबर को कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी उज्जैन में श्री महाकाल परिसर में शिव-सृष्टि का लोकार्पण करेंगे। इस दिन प्रदेश के सभी मंदिरों में कार्यक्रम होंगे। इन सभी राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जिलों को राज्य स्तर से जोड़ना है। इन कार्यक्रमों का जन-जन को शिक्षित करने और सूचनाओं के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। सागर जिला भी इन कार्यक्रमों में पूर्ण उत्साह और सक्रियता से भाग ले।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिले में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, अमृत सरोवर, राजीव आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्वास्थ्य व्यवस्था, जन शिकायत निवारण, सड़कों की स्थिति, विद्युत व्यवस्था, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, यातायात व्यवस्था सहित कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

जलजीवन मिशन का ध्यान रखे
मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन में सागर जिले में 32.61 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने के लिए चरणबद्ध गतिविधियाँ जारी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निर्माण कार्य तथा सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। मिशन में बसाहटों में जल आपूर्ति का स्थाई समाधान सुनिश्चित करना है। यह आवश्यक है कि कार्य जनता के संतोष के अनुरूप हो और उन्हें लंबे समय तक घर में जल की सुविधा उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिले में जल स्तर बढ़ाने के लिए तालाब, स्टॉपडेम आदि बनाने उपयुक्त स्थान और गाँवों का चयन कर कार्य किये जायें। बरसात का पानी रोकने के लिए उपुयक्त स्थानों पर संरचनाएँ बनाने के लिए व्यवहारिक योजना बना कर कार्य किया जाए। बताया गया कि सागर जिले में अमृत सरोवर के लिए 110 स्थल का चयन कर लिया गया है। इनमें से 108 स्थान पर कार्य आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमृत सरोवर प्रधानमंत्री श्री मोदी की कल्पना के अनुसार ही आकार लें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
पीएम आवास में लापरवाही बरतने वालों पर करे सख्त कारवाई

बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 5 हजार 504 और ग्रामीण क्षेत्र में 96 हजार 571 आवास पूर्ण हुए हैं। प्रतिमाह 800 आवास पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है। आवास प्लस के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान की ओर से बधाई पत्र भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पीएम आवास के हितग्राहियों के खाते में किश्त डालने के लिए पैसा माँगने संबंधी 489 शिकायतें सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त हुई हैं। दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। बताया गया कि 6 रोजगार सहायक की सेवा समाप्त की गई और 7 सचिव को निलंबित किया गया है। एक रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के आधार नंबर बदल कर अपने रिश्तेदारों के खातों में राशि डालने के प्रकरण में उसके विरूद्ध एफ.आई.आर. की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोजगार सहायक द्वारा जिन व्यक्तियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के हक का पैसा डाला गया है, उन व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा आवास योजना की राषि में अनियमिता करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस कार्रवाई कर उनको जेल भेजें।

माफियाओ से मुक्त कराई जमीन पर बनाए सुराज कालोनी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में जहाँ हितग्राही आवासीय पट्टा माँग रहे हैं, वहीं उन्हें भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएँ। बताया गया कि जिले में 98.2 प्रतिशत प्रसव संस्थागत रूप से हो रहे हैं। कुल 37 वाहन, एंबुलेंस 108 की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 822 शिविर लगना है,‍जिनमें से 320 शिविर लग गए हैं। कानून-व्यवस्था में माफिया से 168 करोड़ रूपये लागत की 625 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस भूमि पर गरीबों के लिए सुराज कॉलोनी विकसित की जाए।

यातायात व्यवस्था सुधारने बनाए ठोस योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाने के निर्देश दिए। बताया गया कि सागर नगर में ट्रेफिक की स्थिति में सुधार के लिए दो बस स्टेण्ड, ट्रांसपोर्ट नगर, डेयरी एवं आरा मशीन जैसी गतिविधियों के लिए शहर के बाहर व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सागर नगर के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए जन-प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर कार्य-योजना को मूर्तरूप दिया जाए।

जनप्रतिनिधियों के साथ बनाए समन्वय 
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सागर जिले के विकास के लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिले के तीनों मंत्री, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों  के समन्वय के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करें। जिससे सागर का संपूर्ण विकास किया जा सके उन्होंने कहा कि जो भी कार्य चल रहे हैं उनकी सतत मॉनिटरिंग संभागायुक्त, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी निरंतर करें ।
सभी फ्लाई ओवर जल्दी बनाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में बीना खुरई मकरोनिया में बन रहे आरोबी, फ्लाईओवर की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी फ्लाई ओवरों का कार्य शीघ्र करें। उन्होंने मकरोनिया फ्लाईओवर का कार्य एक माह के अंदर पूर्ण कर यातायात प्रारंभ करें। उन्होंने मकरोनिया गढ़पहरा रोड की भी समीक्षा की।
सागर झील का काम 26 जनवरी तक करे पूरा
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वार सागर की लाखा बंजारा झील के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित यह कार्य 26 जनवरी तक पूर्ण करें। बीना कुरवाई रोड पर बन रहे आरओबी पर उन्होंने प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई को निर्देशित किया कि यह कार्य शीघ्रता से किया जाए जिससे आवागमन सुचारू एवं शुगम हो सके।

स्ट्रीट वेंडर योजना को सराहा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन स्ट्रीट वेंडरों को ₹10000 की राशि ऋण दिया गया है उनको ₹10000 की राशि अदा करने पर ₹20000 का ऋण प्रदान किया जावे। उन्होने सागर नगर निगम ₹10000 की राशि में मध्य प्रदेश में दूसरे स्थान एवं ₹20000 की। ऋण राशि प्रदान करने पर सागर भारत में पांचवें स्थान रहने पर सागर जिले की सराहना की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संतुष्टि पूर्ण निराकरण समय सीमा में करें।

बिजली बिलों में नहीं हो गड़बड़ी


 मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि बिजली जाने की एवं बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि जहां ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं वहां तत्काल 3 दिवस के अंदर ट्रांसफार्मर बदले जाएं एवं नगरीय निकायों में ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में 3 से 5 घंटे में ट्रांसफार्मरों को बदला जावे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 24 हजार करोड रुपए की सब्सिडी बिजली के लिए उपलब्ध करा रही है ।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि इस अभियान में समस्त जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिविर आयोजित किए जाएं एवं उनको पूर्ण जानकारी दी जाए जहां नगरीय निकाय चुनाव होना है वहां नगरीय निकाय चुनाव के तत्काल पश्चात शिविर आयोजित किये जाएं।

822 शिविर लगाए जाएंगे : कलेक्टर

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 822 शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें 31 अक्टूबर तक समस्त पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी में वितरित होने वाले मिड डे मील एवं पोषण आहार समय पर गुणवत्तापूर्ण वितरित हो इसकी कमिश्नर कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी निरंतर मानिटरिंग करें । कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सागर जिले में 2633 आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगातार मिड डे मील एवं पोषण आहार समय पर प्रदान किया जा रहा है इसके लिए लगातार मानिटरिंग भी की जा रही है।
जिले में 161 करोड़ की जमीन कराई मुक्त : एसपी

पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने जानकारी दी कि सागर जिले में 161 करोड रुपए  से अधिक की राशि की 625 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है एवं लगातार माफियाओं पर कार्रवाई जारी है।

सीएमएचओ के निधनपर जताया शोक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समीक्षा बैठक के अंत में सागर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. गोस्वामी की असमय निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


 ये रहे बैठक में मोजूद           

इस अवसर पर सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन एवं प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री शैलेंद्र जैन,  प्रदीप लारिया, संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर  दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक  तरूण नायक नगर निगम कमिश्नर  चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, ज्वाइंट कमिश्नर  अनिल द्विवेदी, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत सहित समस्त विभागों के विभाग अधिकारी मौजूद थे ।
Share:

गौ पूजन कर प्रारंभ कराया टीकाकरण, भाजपा नेताओं ने

गौ पूजन कर प्रारंभ कराया टीकाकरण, भाजपा नेताओं ने


सागर। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु भाजपा स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसे गौ शाला से प्रारंभ  किया गया था टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन टीकाकरण पुरानी सब्जी मंडी के पास चलाया गया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी प्रदेश मंत्री के सागर जिला प्रभारी आशीष दुबे जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी टीकाकरण आयोजक प्रासुक जैन गौ सेवक पारंग शुक्ला, सिद्धार्थ शंकर शुक्ला, वासु चौबे ने गौ पूजन कर टीकाकरण अभियान प्रारंभ कराया।
गो सेवक पराग शुक्ला ने बताया कि 
टीकाकरण अभियान में पशु चिकित्सको के परामर्श उपरांत गायों को आई. आई.एल का गोट पॉक्स टीका लगाया गया एवं उनके सींग पर कलर द्वारा चिन्ह बनाया गया ताकि उनकी पहचान की जा सके। 

सेवा पखवाडा के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ द्वारा चलाये जा पशु सेवा कार्यक्रम की अतिथियों द्वारा जमकर तारीफ की गई  साथ ही  ।उन्होंने प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत कराने की बात कही। टीकाकरण अभियान में जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श अग्रवाल अंशुल हर्षे,नीरज चौरसिया,गोलू श्रीवास्तव,वासु चौबे,राहुल वैद्य लकी जैन राकेश लारिया नितिन साहू जय श्री चढ़ार,रश्मि कुशवाहा, सुदर्शनी, वैभव यादव उपस्थित रहें।



Share:

पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में होगा शक्ति चेतना जनजागरण शिविर, 3, 4, 5 अक्टूबर को◾ एक लाख से अधिक धर्मयोद्धा करेगे महाशक्ति शंखनाद : अजय अवस्थी

पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में होगा शक्ति चेतना जनजागरण शिविर,  3, 4, 5 अक्टूबर को

◾ एक लाख से अधिक धर्मयोद्धा करेगे महाशक्ति शंखनाद : अजय अवस्थी 

सागर । भगवती मानव कल्याण संगठन एक अखिल भारतीय रजिस्टर्ड जनकल्याणकारी अध्यात्मिक संगठन है, जिससे देश-विदेश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। यह संगठन समाज में आपसी भाईचारा बनाने, नशामुक्त, मांसाहारमुक्त, चरित्रवान, चेतनावान, पुरुषार्थी एवं परोपकारी समाज का निर्माण करने के साथ ही जातिभेद, छुआछूत, सम्प्रदायिकता आदि समाजिक बुराईंयों को दूर करके, सभी जाति-धर्म-सम्प्रदाय को एकसूत्र में पिरोते हुये समाज के बीच अध्यात्मिक वातावरण निर्मित करके लोगों को मानवता के पथ पर बढ़ाने का कार्य कर रहा है। उपर्युक्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु संगठन समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में शक्ति चेतना जनजागरण शिविरों एवं यात्राओं का आयोजन करता है। इन आयोजनों में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक-संचालक धर्मसम्राट् युग चेतना पुरुष सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के सान्निध्य में लाखों लोग एक साथ सम्मिलित होते हैं।
इसी सन्दर्भ में भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव अजय अवस्थी ने बताया कि ऋषियों की पुण्यधरा भारत देश को धर्म-अध्यात्म के क्षेत्र में विकासोन्मुख बनाने और मानवजीवन को दिव्यचेतना से परिपूर्ण करने के लिए ऋषिवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा 23 जनवरी 1997 को शुभमुहूर्त में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम की स्थापना की गई और वहाँ 15 अप्रैल 1997 से अनन्तकाल के लिए श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ प्रारम्भ कराया गया तथा विगत 25 वर्षों से यह क्रम दिन-रात, 24 घंटे अनवरत जारी है।

सिद्धाश्रम के हुए 25 साल

श्री अवस्थी जी ने कहा  ब्यौहारी अनुविभाग क्षेत्र, जिला-शहडोल (म.प्र.) में धर्मधुरी के रूप में स्थापित अध्यात्मिक स्थली पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम पर आस्था के पर्व शारदीय नवरात्र की महत्त्वपूर्ण तिथियों- अष्टमी, नवमी, विजयदशमी (3, 4, 5 अक्टूबर 2022) को युगपरिवर्तनकारी त्रिदिवसीय विशाल शक्ति चेतना जनजागरण शिविर ‘महाशक्ति शंखनाद’ का आयोजन किया गया है। वर्ष 2022 का यह शिविर अतिमहत्त्वपूर्ण है, क्योंकि सिद्धाश्रम स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और ऋषिवर सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की संकल्पित युगपरिवर्तन की यात्रा निरन्तर गतिमान है।

 ‘महाशक्ति शंखनाद’ शिविर अहम

उन्होंने बताया की  यह ‘महाशक्ति शंखनाद’ शिविर इसलिए भी अतिमहत्त्वपूर्ण होजाता है, क्योंकि देश में व्याप्त अनीति-अन्याय-अधर्म, जातिभेद, छुआछूत, सम्प्रदायिकता, भय-भूख-भ्रष्टाचार समाप्त हो और सत्यधर्म की पुनर्स्थापना हो सके, इस संकल्प को लेकर सद्गुुरुदेव जी महाराज के सान्निध्य में 01 लाख से अधिक धर्मयोद्धा इस शिविर में सामूहिक रूप से महाशक्ति शंखनाद करेंगे, जिसका सम्पूर्ण चराचर जगत् साक्षी बनेगा। निश्चय ही इस शंखनाद की गूँज से एक पवित्र वातावरण निर्मित होकर अनीति-अन्याय-अधर्म पर विराम लगना प्रारम्भ होगा। इन्हीं लक्ष्यों को लेकर परम पूज्य गुरुवरश्री के द्वारा तीन धाराओं- भगवती मानव कल्याण संगठन, पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को प्रवाह दिया जा रहा है।

नशा और मांसाहार से मुक्ति का संकल्प
उन्होंने बताया की ऋषिवर के आशीर्वाद एवं तीनों धाराओं के अथक प्रयासों का परिणाम है कि अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने नशे-मांसहार से मुक्त होकर सच्चरित्रता का जीवन धारण करके माता भगवती आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बा की साधना-आराधना को अपने जीवन का अंग बना लिया है, जिससे उनके जीवन में सुख-शांति का प्रादुर्भाव हुआ है।
 इस भौतिकवादी युग में, जब चारों ओर अनीति-अन्याय-अधर्म व्याप्त है, शीर्ष सत्ता के साथ ही प्रदेश सरकारों ने शराब के कारोबार को राजस्व का मुख्य जरिया बना लिया है, जिसके चलते अपराध चरम पर हैं, मानवता चीख रही है, ऐसी विषम परिस्थिति में ऋषिवर सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज, सनातन धर्म व ऋषिपरम्परा को निभाते हुए अपने तप बल, कर्म, वाणी व सरल साधारण धार्मिक नियमों से धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संकल्पबद्ध हैं और इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में लगभग एक लाख धर्मयोद्धा, आपश्री के शिष्य अपना तन-मन-धन न्यौछावर करने के लिए तत्पर हैं।


नवरात्रि में जनकल्याणकारी चिंतन होगा

 शारदीय नवरात्र पर आयोजित इस शिविर के तीनों दिवसों में उपस्थित जनसमुदाय को, जहाँ ऋषिवर सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के अध्यात्मिक व जनकल्याणकारी चिन्तनों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा, वहीं शिविर के द्वितीय दिवस 04 अक्टूबर को सायं 04 बजे आपश्री के पावन सान्निध्य में उनके 01 लाख से अधिक शिष्य व भक्त सामूहिक रूप से श्महाशक्ति शंखनाद्य करेंगे, जो विश्व रिकॉर्ड के रूप में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जायेगा।   सिद्धाश्रम स्थापना के स्वर्णिम 25 वर्ष पूर्ण होने के बाद यह जो ‘महाशक्ति शंखनाद’ होगा, वह निश्चय ही अनीति-अन्याय-अधर्म का पोषण करने वालों के लिए विनाशकारी और सत्यधर्म के अनुयायियों के लिए मंगलकारी सिद्ध होगा।
 विदित हो कि शिविरों में दिए गए सद्गुरुदेव जी महाराज के चिन्तन, निर्देशन उनके शिष्यों एवं समाज के लिए प्रेरणास्पद रहे हैं, क्योंकि आपका हर कार्य सत्यधर्म व अध्यात्मिक चेतना की स्थापना, धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और मानवता की सेवा के लिए तथा पापाचार में लिप्त मनुष्यों के उद्धार के लिए समर्पित है। आपश्री का मानवता को संदेश है कि ‘‘यह मानवजीवन अमूल्य है, इसे व्यर्थ न गवायें। सद्कर्म ही हमें जीवंत बना सकते हैं, जबकि दुष्कर्म जन्म-जन्मांतर तक पीड़ा पहुँचाते रहते हैं। आसुरीशक्तियों से घबड़ायें नहीं, क्योंकि हर युग में असुरत्व का विनाश हुआ है और इस कलिकाल में भी होगा। केवल अपनी आत्मशक्ति को जाग्रत् करने की जरूरत है।’’
 श्री अवस्थी जी ने समाज के सभी लोगों का आवाहन किया है कि शक्ति आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र पर्व की महत्त्वपूर्ण तिथियों-अष्टमी, नवमी, विजयदशमी पर दिनांक 3, 4, 5 अक्टूबर 2022 को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में आयोजित शक्ति चेतना जनजागरण शिविर, महाशक्ति शंखनाद में शामिल होकर माता आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बे की कृपा और सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज से कर्ममय व सानन्द जीवन का आशीर्वाद प्राप्त करें. शिविर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल ठडज्ञै एवं ईश्वर टीवी चैनल पर अपराह्न 3 से 6 बजे तक तथा सुदर्शन टीवी न्यूज चैनल पर सायं 04ः30 से 05ः30 बजे तक किया जायेगा।


   


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : शहर कांग्रेस अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी भंग▪️11 साल बाद हटी अध्यक्ष रेखा चौधरी

SAGAR : शहर कांग्रेस अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी भंग
▪️11 साल बाद हटी अध्यक्ष रेखा चौधरी


सागर। कांग्रेस हाईकमान ने सागर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने करीब 11 साल से अध्यक्ष पद पर थी। उनको हटाए जाने की लम्बे समय से कोशिश चल रही थी। इस आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी कर दी है। 


कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने एक पत्र जारी किया। इसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  श्री कमलनाथेजी ( पूर्व मुख्यमंत्री ) के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी सागर के अध्यक्ष पद सहित समस्त शहर कांग्रेस कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।

11 साल रही रेखा चौधरी अध्यक्ष

शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी करीब 11 साल अध्यक्ष रही । काफी लंबे कार्यकाल में उनको हटाने भी खूब प्रयास किए गए। उनके हटने के बाद नए अध्यक्ष की दावेदारी के लिए कांग्रेस में लाबिंग शुरू हो गई है। पिछले कुछ महीने में अनेक नेता कमलनाथ से मिल चुके है। विधानसभा चुनाव 23 के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष की भूमिका अहम होगी। 

मेने सभी से मिलकर अध्यक्ष पद का दायित्व निभाया : रेखा चौधरी

एक दशक से  अध्यक्ष रही रेखा चौधरी ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया मेने पूरी मेहनत और लगन से निभाया। अभी पार्टीजनों का साथ लेकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया है। पार्टी हाईकमान जिसे भी अध्यक्ष बनाएगी उनका साथ  निभाऊंगी। एसएन कांग्रेस मुझे आगे भी जो  दायित्व सौंपेगी उसको निभाऊंगी। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Archive