Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौ वंश पर आयी आपदा से बचाव हेतु सभी एकजुट होकर करें सेवा कार्य : शैलेन्द्र जैन विधायक◾ लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु नि:शुल्क टीकाकरण अभियान

गौ वंश पर आयी आपदा से बचाव हेतु सभी एकजुट होकर करें सेवा कार्य : शैलेन्द्र जैन विधायक

◾ लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु  नि:शुल्क टीकाकरण अभियान

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाएं जा रहें जिसके अंतर्गत आज से भाजपा स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ट ने लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु नि:शुल्क टीकाकरण अभियान भोपाल रोड स्थित दयोदय गौ शाला से प्रारंभ किया। जिसमें पशु चिकित्सको से परामर्श उपरांत गौ शाला की गायों को आई आई एल का गोट पॉक्स का टीका लगवाया गया। साथ ही लंबे समय से गौ सेवा कर रहे गौ सेवकों का सम्मान किया गया।
 

टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनुश्री जैन भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया जिला मंत्री सुषमा यादव जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रितेश मिश्रा,दयोदय गौशाला ट्रस्ट अध्यक्ष वीरेंद्र जैन,अर्हम सोशल ग्रुप अध्यक्ष आकाश जैन उपस्थित रहें।
आयोजक प्रासुक जैन ने कहा कि  भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्य करते हैं यह गौ वंश पर आपदा का समय है और गौ हमारे लिए केवल पशु नही बल्कि हमारी आस्था का केंद्र है। इसलिए हम हमारे प्रधानमंत्री जी के सेवा भाव से प्रेरित होकर गौ वंश पर आयी आपदा के समय गौ वंश की रक्षा हेतु सेवा कार्य में जुट गए हैं।
अर्हम सोशल ग्रुप अध्यक्ष आकाश जैन ने कहा कि इस आपदा के समय में गौ वंश की सेवा का संकल्प जो  भाजपा स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ ने लिया है उसे पूरा करने के लिए हमारे ग्रुप के सभी सदस्य पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग करेंगे। 

मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन कहा कि हमारी संस्कृति में गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। गाय की पूजा से ही सबकी पूजा हो जाती है गाय की माता की तरह देखभाल हमारी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है गौ वंश पर आयी इस आपदा के समय में एक जुट होकर बचाव कार्य करना चाहिए ताकि हम इस बीमारी को बढ़ने से  बिना किसी हानि के रोक सकें। 
कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए दयोदय गौ शाला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने कहा कि गौ वंश पर आई आपदा से गौ वंश को बचाने के लिए इस प्रकार सेवा कार्यक्रम पूरे देश में सरकार और स्वयं सेवी संस्थाओं को मिलकर चलाने चाहिए ताकि इस भयंकर आपदा से हम गौ वंश को बचा सकें।
कार्यक्रम में पराग बजाज वारिज तिवारी अमित बैसाखिया इंदु चौधरी  राहुल वैद्य विकास केशरवानी निखिल अहिरवार बाला गोस्वामी  नीलेश जैन अमित जैन दिनेश जैन सचिन राजकमल संजू जैन लकी जैन परांग शुक्ला उपस्थित रहें।
Share:

आईटीआई सागर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन

आईटीआई सागर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन

सागर।  33 मध्य प्रदेश एनसीसी बटालियन सागर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एनएस धाकड़ के निर्देशन में शासकीय संभागीय आईटीआई सागर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन किया गया । जिसमें लेफ्टिनेंट प्रदीप उपाध्याय एनसीसी अधिकारी सागर , नायब सूबेदार विलास, हबलदार कुलदीप राज के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का फिजिकल टेस्ट लेकर उनको एनसीसी में भर्ती किया गया ।

 उक्त भर्ती में उनकी शारीरिक परीक्षण, दौड़, और पुशअप सिटअप की स्पर्धा कराई गई, प्रशिक्षणार्थियों में एनसीसी के प्रति उत्साह देखने को मिला।
Share:

खुरई नपा चुनाव : नगर सरकार भाजपा की बन चुकी, शेष वार्ड भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें: लखन सिंह

खुरई नपा चुनाव : नगर सरकार भाजपा की बन चुकी, शेष वार्ड भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें: लखन सिंह


 खुरई।मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह यहां के महाराणा प्रताप वार्ड और गुरु गोविन्द सिंह वार्ड में जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से रूबरू हुए। श्री सिंह ने मतदाताओं से कहा कि 21 निर्विरोध पार्षदों के साथ भाजपा की नगर सरकार तो बन चुकी है अब आप लोगों को अपने वार्डों के भाजपा पार्षदों को बड़ी लीड के साथ भेज कर अपनी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करना है।_
     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने महाराणा प्रताप वार्ड के मतदाताओं से कहा कि मंत्री भूपेंद्र भैया ने खुरई नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर अहिरवार समाज की बहिन को बैठाने का संकल्प लिया है। आपके वार्ड से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन अशोक अहिरवार को अधिकतम मतों से जिता कर वार्ड का विकास सुनिश्चित करना है। श्री सिंह ने कहा कि आपके सारे लंबित कार्य चुनाव के बाद प्राथमिकता से पूरे होंगे। यहां के नाले को कवर्ड करके यहां गंदगी समाप्त करके सौंदर्यीकरण का कार्य भी करना है। इस अवसर पर सुनील गढ़ौला, मूरत सिंह, शैलेन्द्र नेक्या, आनंद समैया, गजेन्द्र अहिरवार, भरोसी दादा, हरप्रसाद, काशीराम जी, डाॅ पुष्पेन्द्र, दीपक वागले, प्रभु चौधरी, बबलू, प्रकाश, लालसींग पाल, संतोष सिंह, मौजीलाल अहिरवार, खिलान अहिरवार, महेश सेठ सहित अनेक भाजपा नेता एवं आमजन उपस्थित थे। 
     गुरु गोविन्द सिंह वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राशिद खान के पक्ष में मतदाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि राशिद भाई केवल साथ मैं स्वयं इस वार्ड की जिम्मेदारी ले रहा हूं। वो जितने काम बताएंगे वे तो होंगे ही, मैं स्वयं वार्ड में लगातार आकर आपके सारे काम कराऊंगा। दो साल के अंदर खुरई को सबसे सुंदर नगर बनाने का काम करेंगे। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा नगर सरकार भाजपा की बनना तय है शेष वार्डों को बस अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है। 

     इस अवसर पर राजू खान, जमील चच्चा, रफीक कुरैशी, गोविंद कुर्मी, मुकेश चाचा, खरे साहब, निलेश भाई, रफीक कुरैशी, फारूक अहमद, मो वसीम कुरैशी, मो साजिद पठान, शेख जीसान, शेहिब खान, चांद कुरैशी, सैय्यद अजहर, गोलू बागिया, वहीद राईन, इसमत अली, रम्मू रैकवार, भगन्ती रायकवार, जयनारायण रैकवार, कल्लू रायकवार बालचंद, गोविंद रायकवार, हरगोविंद रायकरवार, लखन रायकवार, सूरज रायकवार, सोनू रायकवार, सुरेश रायकवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 


Share:

SAGAR: टी आई सहित सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर चांदी पकड़ने और छोड़ने के लगे थे आरोप

SAGAR: टी आई सहित सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर चांदी पकड़ने और छोड़ने के लगे थे आरोप

सागर। अपने थाना क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर चांदी के जेवरों से भरी कार पकड़ने और छोड़ने के आरोप के मामले में  एसपी तरुण नायक ने जांच कराकर थाना प्रभारी और छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।  इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। 

ये है मामला
सागर जिले के मालथोन टोल नाका पर 12 सितम्बर 22 को शहर के कुछ पुलिसकर्मीओ ने वह पहुंचकर एक कार को रोका और उसकी चेकिंग की। दिल्ली-आगरा रूट से आ रहे सागर के सराफा व्यवसायी इसमें सवार थे। पुलिस ने इन चांदी तस्करों से साठगांठ कर मामला रफा दफा कर दिया।इस मामले में एसपी  तरुण नायक ने एसडीओपी खुरई समीर केरकट्टा को जांच के आदेश दिए। वही भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जांच की बात कही। 

जांच में पाए गए दोषी थानाप्रभारी और पुलिसकर्मी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में अपने कर्तव्य स्थलों से बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर अनाधिकृत चेकिंग करना और घटनाक्रम के संबंध में रोजनामचा में लिखापढ़ी आदि नहीं किए जाने के बिंदु पर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं।  जांच प्रतिवेदन अनुआर प्रधान आरक्षक  मुकेश जाटव, अमित चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, मनीष तिवारी, हेमंत ठाकुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के निर्देशानुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु मालथौन टोल नाके पर क्षेत्राधिकार से परे जाकर, निर्धारित गणवेश के बिना, सादा वर्दी में, बिना सक्षम अधिकारी के संज्ञान में एवं विधिक प्रावधानों के विपरीत अनाधिकृत चेकिंग की गई।
कार में बैठे सराफा व्यापारी किस्सू उर्फ कृष्णकुमार जैन तथा वाहन चालक अनमोल सोनी के कथन के तथ्यों के आधार पर, चेकिंग / तलाशी में, अवैध चांदी परिवहन के साक्ष्य नहीं पाये गये।
इस मामले में निरीक्षक सतीश सिंह द्वारा घटनाक्रम में मुखबिर सूचना से अवगत होने के बावजूद वरिष्ठ अधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारिता के थाना प्रभारी मालयौन को अवगत न कराते हुये क्षेत्राधिकार से परे चेकिंग कार्यवाही कराकर स्वेच्छाचारिता एवं संदिग्ध आचरण के परिणामस्वरूप विभागीय छवि धूमिल हुई।एसपी तरुण नायक ने जांच रिपोर्ट के आधार पर  निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी मोतीनगर एवं प्रधान आरक्षक  मुकेश जाटव, अमित चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, मनीष तिवारी, हेमंत ठाकुर को निलंबित कर दिया।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने दिया था ज्ञापन आईजी को

कल सोमवार को जिलें की विगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों तथा मालथौन टोल प्लाजा पर करोड़ो रूपये की चांदी प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में सागर झेन के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग से मुलाकात कर 
ज्ञापन सौंपा था।सात सूत्रीय ज्ञापन में मालथौन टोल प्लाजा पर करोड़ो रूपये की चांदी पकड़ने व छोड़ने में पुलिस की संदिग्ध भूमिका की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की थी।  

Share:

देवरी: महिला सचिव से अभद्रता, मामला हुआ दर्ज

देवरी: महिला सचिव से अभद्रता, मामला दर्ज

सागर।देवरी विकासखंड की मसूरबावरी ग्राम पंचायत में पदस्थ एक महिला सचिव ने एक व्यक्ति द्वारा की गई अभद्रता से परेशान होकर देवरी थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है की ग्राम मसूर बावरी पंचायत के ही ग्राम मझरिया में सर्वे कार्य के दौरान गाँव के ही कृष्णकांत पचौरी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अभद्रता की गई है।जिसके बाद महिला सचिव सचिव संघ के साथ देवरी थाना पहुँची और देवरी पुलिस को शिकायति आवेदन सौपा,पुलिस ने महिला सचिव की शिकायत पर कृष्णकांत पचौरी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है।
Share:

संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI सागर में मनाया कौशल दीक्षांत समारोह

संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI सागर में मनाया कौशल दीक्षांत समारोह

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सागर में पहली बार प्रशिक्षुओं का कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।विधायक जैन ने अपनी अपनी ट्रेड में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आए बच्चों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज इस संस्थान के लिए और आप सभी के लिए अत्यंत


महत्वपूर्ण दिन है जब हम यहां कौशल दीक्षांत समारोह के लिए एकत्रित हुए हैं,अब तक दीक्षांत समारोह सिर्फ विश्वविद्यालयों में ही आयोजित किए जाते हैं जिनमे देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति भी सम्मिलित हो चुके हैं। आप सभी अपनी अपनी ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर न सिर्फ अपने रोजगार या व्यवसाय का चयन करेंगे अपितु राष्ट्र निर्माण में भी सहयोग करेंगे।
इनको मिले प्रमाणपत्र
 अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण 373 प्रशिक्षणार्थियों प्रमाण पत्र किए गए। इस अवसर पर एनसीवीटी ट्रेड में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने  वाले प्रशिक्षणार्थियों को मोमेटो एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
विभिन्न व्यवसाय प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी निम्न रहे
डीजल मैकेनिक: पुष्पेन्द्र सिंह दागी
ट्रेक्टर मैकेनिक ::अभिषेक अहिरवार
वेल्डर : कपिल प्रजापति
हिन्दी स्टेनो :रश्मि शुक्ला 
फिटर : मनीष लोधी
कोपा : काजोल चढार 
,मोटर मैकेनिक : शरद कुमार
इलेक्ट्रीशियन :माखन पटेल
टर्नर : शक्ति यादव 
आरएसी: रोहित यादव
मशीनिष्ट : राहुल कुशवाहा

समारोह में  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा सम्पन्न कराये गये मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) भोपाल से किया गया। श्री सुनील देसाई, संयुक्त सचालक कौशल विकास क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा उपस्थितअतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया। संस्था की उपलब्धियो को मंच से सामने रखा गया।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर श्री देवेन्द्र पाल सिंह चावला, आईएमसी चेयरमेन पीपीपी, श्री गुलाब समैया आईएमसी चेयरमेन, सभागीय आई टी आई सागर श्री प्रमेन्द्र शर्मा ,सहायक संचालक कौशल विकास, श्री ए के डागौर, प्रशिक्षण अधीक्षक, श्री आर के दुबे प्रशिक्षण अधीक्षक सागर, श्री लखनलाल अहिरवार, प्रशिक्षण अधीक्षक श्री प्रदीप उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी आई टी आई सागर, श्री दीपक बोहरे आई टी आई सागर सहित समस्त आई टी आई स्टाफ, अर्पित जैन,रमन दुबे, पत्रकार बंधु प्रशिक्षणार्थियों के माता पिता एवं पूर्व एवं वर्तमान प्रशिक्षणार्थी आई टी आई सागर उपस्थित रहे।


Share:

कर्रापुर नगरपंचायत : जिला पंचायत सदस्य ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार

कर्रापुर  नगरपंचायत : जिला पंचायत सदस्य ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार


सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कर्रापुर में नगर पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत की चार बार की विजेता श्रीमती शारदा खटीक जी ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 8 से मोहन अहिरवार वार्ड क्रमांक 3 से मालती रंजीत अहिरवार एवं वार्ड क्रमांक 5 से मोहन पटेल के समर्थन में जनसंपर्क किया एवं वार्ड के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए समर्थन मांगा इस दौरान शारदा खटीक ने बताया की कर्रापुर नगर पंचायत के अंतर्गत कोई विकास कार्य नहीं हुआ भाजपा सरकार ने विगत 18 वर्षों में इस क्षेत्र की अनदेखी की यहां के वार्डों में कोई साफ सफाई नहीं है ना ही यहां के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला मतदाताओं से अपील की कि हमारे कॉन्ग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाएं ।आपके वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से जिला संगठन प्रभारी मनोज पवार कलावती अहिरवार रंजीत अहिरवार हम्मीर सिंह मोहन पटेल गंगाराम अहिरवार इदरीश खान सुरेंद्र राजपूत पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर अवधेश सिंह प्रेम नारायण उपाध्याय नरेंद्र सिंह गणेश पटेल आदि उपस्थित रहे ।

Share:

SAGAR : दुष्कर्म के आरोपी को दस साल की सजा

SAGAR : दुष्कर्म के आरोपी को दस साल की सजा


सागर।  न्यायालय सागर में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश  दिनेश सिंह राणा के न्यायालय द्वारा बलात्कार तथा आपराधिक गृहअतिचार के प्रकरण में आरोपी को बलात्कार के आरोप में 10 वर्ष सश्रम कारावास तथा आपराधिक ग्रहअतिचार हेतु 5 वर्ष का सश्रम कारावास और ₹ 1000 -1000 जुर्माने की सजा सुनाई ।
सागर में आज प्रकरण क्रमांक 13/2019 के आरोपी सरमन चढ़ार पिता गणेश चढ़ार निवासी ग्राम राजौआ थाना मोती नगर सागर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(1) बलात्संग तथा धारा  450 आपराधिक ग्रह अतिचार  का दोषी मानते हुये 10 वर्ष तथा 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 1000-1000 रुपये जुर्माना की का दंडादेश दिया गया। 
उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने बताया कि घटना दिनाँक  जब 4/12/2018 की रात्रि की है जब फ़रियादिनी पीड़िता अपने घर में अकेली थी, उसका पति रात्रि 8:30 बजे खेत पर पानी देना चला गया था उस समय आरोपी सरमन पीड़िता के घर में घुसा जिससे उसकी नींद खुल गयी आरोपी उसके और पलंग चढ़ गया और जबरदस्ती करने लगा जब बह चीखी तो पीड़िता के मुंह में साड़ी ठूंस कर उसके सारे कपड़े उतार कर उसके साथ में बलात्कार का अपराध किया लगभग आधा घण्टे तक आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्संग किया जब उसका पति और घटना देखी उसे बचाया जब आरोपी भागने लगा तो लकड़ी टीन इत्यादि से टकराकर बह गिर गया और पीड़िता के पति ने आरोपी को पकड़ा,जिसकी रिपोर्ट म मोतीनगर थाने में कई गयी।
 दौरान विचारण प्रकरण में आरोपी सरमन चढ़ार को आपराधिक गृह अतिचार तथा बलात्संग हेतु दोषी पाया गया, और माननीय न्यायालय ने सजा सुनाते हुए आरोपी को धारा 376(1)भारतीय दंड संहिता में 10 वर्ष का सश्रम कारावास और ₹1000 जुर्माना तथा इसी के साथ प्रकरण में धारा 450 भारतीय दंड संहिता में 5 वर्ष का सश्रम कारावास 1000 रुपये जुर्माना का दंड सुनाया गया।निर्णय में यह भी सम्मिलित किया गया कि उक्त राशि जमा होने पर प्रतिकर के रूप में 2000 रुपये पीड़िता को प्रदान की जाये,आज आरोपी को केंद्रीय जेल भेजा गया,दौरान विचरण आरोपी के जेल में रहने की अवधि की समायोजित( मूल सजा में से उतने दिन हटाने)का आदेश दिया गया।
उक्त प्रकरण में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने पैरवी की।
Share:

Archive