Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : डॉ. अभिषेक ठाकुर को CMHO का प्रभार सौपा

SAGAR : डॉ. अभिषेक ठाकुर को CMHO  का प्रभार सौपा


सागर 21 सितंबर 2022
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुख्यचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार डॉ. अभिषेक ठाकुर को सौपा है। डॉ. देवेन्द्र गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर का दिनांक 17 सितंबर 2022 को आकस्मिक निधन हो जाने के कारण प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर का चालू कार्य आगामी आदेश पर्यन्त डॉ. अभिषेक ठाकुर, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय सागर को सौंपा गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा
Share:

नगरीय निकायों में समय-सीमा में करें संविदा नियुक्तियाँ◾ नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने चलाएँ अभियान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह



नगरीय निकायों में समय-सीमा में करें संविदा नियुक्तियाँ

◾ नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने चलाएँ अभियान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह


भोपाल : 21 सितम्बर, 2022।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को अधिनिमय के प्रावधान के अनुसार पट्टा देने के संबंध में अभियान चलाया जाए। मंत्री श्री सिंह ने यह निर्देश भी दिये हैं कि मध्यप्रदेश नजूल भूमि निर्वतन निर्देश 2020 के प्रावधान अनुसार आवासीय पट्टाधारियों को भूमि का मालिकाना हक देने के संबंध में अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव एक सप्ताह में भेजें।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना) अधिनियम 1984 में नगरीय क्षेत्रों में आवासीय भूमि के पट्टे देने का प्रावधान है। इसके अंतर्गत 2017 में विशेष अभियान चला कर पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किये गये। इसके बाद वर्ष 2021 में भी आवासीय भूमि के पट्टे देने के निर्देश जारी किये गये थे।  


नगरीय निकायों में समय-सीमा में करें संविदा नियुक्तियाँ

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों में कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिये नगर पालिका संविदा सेवा नियम-2021 के अनुसार समय-सीमा में संविदा नियुक्ति करें। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में जूनियर इंजीनियर, एकाउंट एक्सपर्ट, फायर बिग्रेड मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता सहायक पर जल्द नियुक्ति करने की जरूरत है। नियमित पद जो विगत 6 माह से रिक्त हों उनमें राज्य शासन अथवा सार्वजनिक उपक्रम से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकती है।
श्री सिंह ने कहा कि संविदा नियुक्ति के लिये चयन प्रक्रिया का पालन करें। नगर पालिक निगमों में संविदा के पदों की भर्ती के लिये आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकस तथा नगर पालिका परिषद और नगर परिषद के लिये संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास से अनुमति प्राप्त की जानी है।

*30 नवम्बर तक पूरी करें चयन प्रक्रिया*

मंत्री श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी नगरीय निकायों में 28 सितम्बर, 2022 तक जरूरी पदों का आकलन कर लिया जाये। सभी जरूरी प्रक्रियाएँ पूरी कर 18 अक्टूबर, 2022 तक नगरीय निकायों द्वारा संविदा पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी करें और 30 नवम्बर, 2022 तक चयन प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करें। 


Share:

कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे: हीरासिंह राजपूत◾कमिष्नर ग्रामीणों से चर्चा कर ली योजनाओं के संबंध में जानकारी◾ ग्राम बिचपुरी में शिविर आयोजन

कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे:  हीरासिंह राजपूत

◾कमिष्नर ग्रामीणों से चर्चा कर ली योजनाओं के संबंध में जानकारी

◾ 
ग्राम बिचपुरी में शिविर आयोजन


सागर, 21 सितंबर 2022।
राज्य सरकार के महत्वकांक्षी अभियान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न हितग्राही मूलक 32 योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को  लाभ देने लिए षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में सागर जिले के विकासखंड राहतगढ की ग्राम पंचायत बिचपुरी में प्रथम षिविर का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला, जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य, और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन श्री क्षितिज सिंघल, ने षिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से योजनाओं से लाभान्वित होने की मैदानी स्थिति के संबंध में जानकारी ली।


षिविर में बताया गया कि ग्राम में 437 परिवार है। 105 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन मिल रही है।, 59 बेटियों को गांव की लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है, गांव में 232 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये है, जिसमें 189 पूर्ण हो चुके है, 331 खातों में प्रधानमंत्री सम्माननिधि मिली है। राषन का खाद्यान मिल रहा है। षिविर में नामांतरण बंटवारे के संबंध में भी जानकारी ली गई, कि किसी का काई प्रकरण तो नहीं है
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने षिविर में कहा कि राज्य सरकार की मंषा है, कि प्रत्येक परिवार को योजनाओं को लाभ मिले । कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसका प्रथम षिविर आज बिचपुरी से शुरू हो रहा है। षिविर में बिचपुरी वासियों ने कहा कि उन्हें राषन का खाद्यान लेने दूसरे गांव जाना पडता है, जिसपर षिविर में ही बिचपुरी में राषन मिलने की व्यवस्था कर दी गई।


षिविर में कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने कहा कि विभिन्न 32 हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सर्वेदल से विभिन्न योजनाओं में लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राहियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देष दिए कि आग्रामी 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दूसरे षिविर में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
  उन्होंने हितग्राहियों कस्तूरी बाई, सुनील अहिरवार और रामेष्वर अहिरवार से पूछा कि उन्हें कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लोहगड़िया समाज की कस्तूरी बाई ने बताया कि उसके परिवार में तीन सदस्य है और उसे 30 किलो खाद्यान मिल रहा है, संबंल कार्ड बन गया है, पेंषन मिलती है, स्वामित्व योजना के तहत पटटे दिए गये है।  
  सुनील अहिरवार ने बताया कि उसकी माता जी को वृध्दावस्था पेंषन मिल रही है, परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, उसके घर शौचालय बन चुका है, आयुषमान कार्ड का भी लाभ मिल रहा है, संबंल कार्ड बन चुका है, कोविड वैक्सीनेषन भी हो चुका है। इसी प्रकार रामेष्वर अहिरवार ने बताया कि उसे बीपीएल का खाद्ान्न मिलता है, उसके परिवार में बेटी को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है, और प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित है।
 कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सर्वे में जिनका नाम आया है उन्हें आगामी 14 अक्टूबर को लगने वाले षिविर में योजनाओं का लाभ दिया जाए।
षिविर में लोहगडिया परिवार की एक महिला नैना बाई ने बताया कि उसका भाई शेरू मूकबधिर है, और उसके परिवार के पास राषन कार्ड भी नहीं है। कलेक्टर श्री आर्य ने राषन कार्ड बनाने और मूकबधिर को निषक्ता का प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देष दिए।
षिविर में 32 योजनाओं की जानकारी दी। षिविर में एसडीएम श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेष प्रजापति तथा कृषि, महिला बाल विकास, उद्योग सहकारिता, पंचायत ग्रामीण विकास, षिक्षा, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
                          



Share:

रेल उपयेागकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक,सदस्य अनुराग प्यासी ने रखी रेल सुविधाओं को बढ़ाने की मांग

रेल उपयेागकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक,सदस्य अनुराग प्यासी ने रखी रेल सुविधाओं को बढ़ाने की मांग


जबलपुर।पश्चिम मध्य रेल (पमरे) मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल उपयेागकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।पश्चिम मध्य रेल समिति के मंडल भोपाल मंडल जबलपुर मंडल कोटा मंडल के सदस्य उपस्थित रहेबैठक में रेल सुविधाओं और इनसे जुड़े  मसलों पर चर्चा हुई। सदस्यो ने अपने प्रस्ताव रखे। 

महाप्रबंधक ने वर्ष 2021-22 के दौरान पश्चिम मध्य रेल द्वारा प्राप्त की गई कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियांे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय रेल के परिचालन अनुपात में पश्चिम मध्य रेल ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ष 2021-22 में पमरे का परिचालन अनुपात 72 प्रतिशत रहा है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में अगस्त माह तक इसे और बेहतर बनाते हुए पमरे का परिचालन अनुपात 69.49 प्रतिशत है। साथ ही पश्चिम मध्य रेल ने वर्ष 2020-21 में 4676 करोड़ तथा वर्ष 2021-22 में 5809 करोड़ रूपये की ओरजिनेटिंग आय अर्जित की है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में अगस्त माह तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए पमरे ने 3148 करोड़ रूपये की ओरजिनेटिंग आय अर्जित कर ली है। 


बैठक में सदस्य अनुराग प्यासी ने रखी ये मांगे

रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य अनुराग प्यासी ने सागर संसदीय क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं  को विस्तार से रखा और इन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया।रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य अनुराग प्यासी ने रेल मंत्रालय को भेजे प्रमुख प्रस्तावों और मांगो में सागर से पुणे और नागपुर जाने कोई भी सीधी ट्रेन को लेकर मांग रखी। ल सुविधा से कनेक्टिविटी मिले इस हेतु -

1. लखनऊ से नागपुर/ इतवारी के लिए दैनिक सुपर फास्ट ट्रेन निम्न लिखित 2 रेलमार्ग से चलाकर Covrage Provide प्रदान किया जाय। 
(a) लखनऊ से कानपुर, गोविंदपुरी, भीमसेन, घाटमपुर, हमीरपुर, भरूआ सुमेरपुर, रागौल, खैरार, बांदा, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, आगासौद, मालखेड़ी, खुरई,सागर, मकरोनिया, पथरिया,दमोह, मुंडवारा,जबलपुर,घन्सौर,नैनपुर, बालाघाट,गोदिंया होते हुए इतवारी नागपुर के लिए सप्ताह में चार दिन लखनऊ से नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाये। 
(b) लखनऊ से कानपुर, गोविंदपुरी, बिन्नौर,तिलौची, पुखरायाँ, कालपी, उसरगांव,उरई,ऐट,चिरगांव,पारीछा,वीरांगना लक्ष्मीबाई जक्शन झांसी, ललितपुर, आगासौद,मालखेड़ी, खुरई, जरूवाखेड़ा 
,सागर,मकरोनिया,गनेशगंज,दमोह,बांदकपुर,जबलपुर,घन्सौर,नैनपुर,कैवलारी,सिवनी,छिंदबाड़ा,शिकारपुर,भंडारकुण्ड, सौसर,सांवनेर,पाटनसावंगी से होते हुए इतवारी नागपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन लखनऊ से नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाये।

2.सागर से पुणे आने जाने के लिए ट्रेन हेतु प्रस्तावित रीवा पुणे एक्सप्रेस अथवा  जबलपुर से/ कटनी से/ सिंगरौली से/ दमोह से/प्रयागराज इलाहाबाद से पुणे के लिए सप्ताह में चार दिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन वाया दमोह सागर बीना इटारसी खंडवा मनमाड़ रेलमार्ग से परिचालित की जाये। 

क्षिप्रा ट्रेन करे नियमित

बहुप्रतीक्षित इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस को त्रि-साप्ताहिक से सातों दिन दैनिक ट्रेन बनाकर परिचालित कर माननीय पूर्व रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल की घोषणा को सत्य चरितार्थ करें।  
इन बंद ट्रेनों की हो शुरुआत

इसके अतिरिक्त कटनी, दमोह, सागर, बीना, रेलमार्ग पर कोरोना काल संक्रमण के कारण जो ट्रेनें बंद की गई है, उनका पुन: परिचालन आरंभ किया जायें। जो निम्नलिखित है- 
⭕ 11701-02 (जबलपुर इंदौर त्रि-साप्ताहिक इंटरसिटी)  JBP-INDB TRI WK
⭕ 04189-90 (जबलपुर खजुराहो त्रि-साप्ताहिक स्पेशल) KURJ-JBP -"- 
⭕ 01707-08 (जबलपुर अटारी द्वि-साप्ताहिक ) JBP-ATT  BI WK
⭕ 09305-06 (इंदौर पटना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल) INDB PNBE -"-
⭕ 19809-10 (जबलपुर कोटा दैनिक एक्सप्रेस) JBP-KOTA DAILY
⭕ 14719-20 (बिलासपुर बीकानेर साप्ताहिक अन्त्योदय) BSP-BKNR WK
⭕ 22895-96 (दुर्ग फिरोजपुर  साप्ताहिक अन्त्योदय ) DURG-FZR -"-
⭕ 02883-84 (दुर्ग निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल) DURG-NZM TRI WK
⭕ 19413-14 (कोलकाता अहमदाबाद साप्ताहिक) KOAA-ADI WK
⭕ 08061-62 (शालीमार जयपुर साप्ताहिक स्पेशल) SHM-JP -"-
⭕ 51601-02 (कटनी बीना दैनिक पैसेंन्जर ) KTE-BINA DAILY  
⭕ 51603-04 (बीना कटनी दैनिक पैसेंन्जर ) BINA-KTE DAILY
⭕ 51885-86 (दमोह बीना दैनिक पैसेंन्जर ) DMO-BINA -"-
इसके साथ ही  पूर्व सरकारों ने स्पेशल हॉलीडे ट्रेनों के सफल परीक्षण उपरांत नियमित ट्रेन बनाकर चलाया है। इसमें से जबलपुर-अटारी, जबलपुर खजुराहो, शालीमार जयपुर, इंदौर पटना, दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शत्-प्रतिशत् सफल रहा है। केवल जबलपुर-खजुराहो अधिक ठंड वाले वाले मौसम में ओवर नाइट ट्रेन होने के कारण असफल रही है यदि इसे दिन में परिचालित किया जाता है तो यह सफल रहेगी। अत: समस्त स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में आंशिक सुधार करते हुए नियमित ट्रेन बनाकर चलायें।
Share:

गौ वंश पर आयी आपदा से बचाव हेतु सभी एकजुट होकर करें सेवा कार्य : शैलेन्द्र जैन विधायक◾ लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु नि:शुल्क टीकाकरण अभियान

गौ वंश पर आयी आपदा से बचाव हेतु सभी एकजुट होकर करें सेवा कार्य : शैलेन्द्र जैन विधायक

◾ लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु  नि:शुल्क टीकाकरण अभियान

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाएं जा रहें जिसके अंतर्गत आज से भाजपा स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ट ने लंपी वायरस से गौ वंश की रक्षा हेतु नि:शुल्क टीकाकरण अभियान भोपाल रोड स्थित दयोदय गौ शाला से प्रारंभ किया। जिसमें पशु चिकित्सको से परामर्श उपरांत गौ शाला की गायों को आई आई एल का गोट पॉक्स का टीका लगवाया गया। साथ ही लंबे समय से गौ सेवा कर रहे गौ सेवकों का सम्मान किया गया।
 

टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनुश्री जैन भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया जिला मंत्री सुषमा यादव जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रितेश मिश्रा,दयोदय गौशाला ट्रस्ट अध्यक्ष वीरेंद्र जैन,अर्हम सोशल ग्रुप अध्यक्ष आकाश जैन उपस्थित रहें।
आयोजक प्रासुक जैन ने कहा कि  भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्य करते हैं यह गौ वंश पर आपदा का समय है और गौ हमारे लिए केवल पशु नही बल्कि हमारी आस्था का केंद्र है। इसलिए हम हमारे प्रधानमंत्री जी के सेवा भाव से प्रेरित होकर गौ वंश पर आयी आपदा के समय गौ वंश की रक्षा हेतु सेवा कार्य में जुट गए हैं।
अर्हम सोशल ग्रुप अध्यक्ष आकाश जैन ने कहा कि इस आपदा के समय में गौ वंश की सेवा का संकल्प जो  भाजपा स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ ने लिया है उसे पूरा करने के लिए हमारे ग्रुप के सभी सदस्य पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग करेंगे। 

मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन कहा कि हमारी संस्कृति में गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है। गाय की पूजा से ही सबकी पूजा हो जाती है गाय की माता की तरह देखभाल हमारी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है गौ वंश पर आयी इस आपदा के समय में एक जुट होकर बचाव कार्य करना चाहिए ताकि हम इस बीमारी को बढ़ने से  बिना किसी हानि के रोक सकें। 
कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए दयोदय गौ शाला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने कहा कि गौ वंश पर आई आपदा से गौ वंश को बचाने के लिए इस प्रकार सेवा कार्यक्रम पूरे देश में सरकार और स्वयं सेवी संस्थाओं को मिलकर चलाने चाहिए ताकि इस भयंकर आपदा से हम गौ वंश को बचा सकें।
कार्यक्रम में पराग बजाज वारिज तिवारी अमित बैसाखिया इंदु चौधरी  राहुल वैद्य विकास केशरवानी निखिल अहिरवार बाला गोस्वामी  नीलेश जैन अमित जैन दिनेश जैन सचिन राजकमल संजू जैन लकी जैन परांग शुक्ला उपस्थित रहें।
Share:

आईटीआई सागर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन

आईटीआई सागर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन

सागर।  33 मध्य प्रदेश एनसीसी बटालियन सागर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एनएस धाकड़ के निर्देशन में शासकीय संभागीय आईटीआई सागर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती का आयोजन किया गया । जिसमें लेफ्टिनेंट प्रदीप उपाध्याय एनसीसी अधिकारी सागर , नायब सूबेदार विलास, हबलदार कुलदीप राज के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का फिजिकल टेस्ट लेकर उनको एनसीसी में भर्ती किया गया ।

 उक्त भर्ती में उनकी शारीरिक परीक्षण, दौड़, और पुशअप सिटअप की स्पर्धा कराई गई, प्रशिक्षणार्थियों में एनसीसी के प्रति उत्साह देखने को मिला।
Share:

खुरई नपा चुनाव : नगर सरकार भाजपा की बन चुकी, शेष वार्ड भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें: लखन सिंह

खुरई नपा चुनाव : नगर सरकार भाजपा की बन चुकी, शेष वार्ड भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें: लखन सिंह


 खुरई।मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह यहां के महाराणा प्रताप वार्ड और गुरु गोविन्द सिंह वार्ड में जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से रूबरू हुए। श्री सिंह ने मतदाताओं से कहा कि 21 निर्विरोध पार्षदों के साथ भाजपा की नगर सरकार तो बन चुकी है अब आप लोगों को अपने वार्डों के भाजपा पार्षदों को बड़ी लीड के साथ भेज कर अपनी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करना है।_
     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने महाराणा प्रताप वार्ड के मतदाताओं से कहा कि मंत्री भूपेंद्र भैया ने खुरई नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर अहिरवार समाज की बहिन को बैठाने का संकल्प लिया है। आपके वार्ड से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन अशोक अहिरवार को अधिकतम मतों से जिता कर वार्ड का विकास सुनिश्चित करना है। श्री सिंह ने कहा कि आपके सारे लंबित कार्य चुनाव के बाद प्राथमिकता से पूरे होंगे। यहां के नाले को कवर्ड करके यहां गंदगी समाप्त करके सौंदर्यीकरण का कार्य भी करना है। इस अवसर पर सुनील गढ़ौला, मूरत सिंह, शैलेन्द्र नेक्या, आनंद समैया, गजेन्द्र अहिरवार, भरोसी दादा, हरप्रसाद, काशीराम जी, डाॅ पुष्पेन्द्र, दीपक वागले, प्रभु चौधरी, बबलू, प्रकाश, लालसींग पाल, संतोष सिंह, मौजीलाल अहिरवार, खिलान अहिरवार, महेश सेठ सहित अनेक भाजपा नेता एवं आमजन उपस्थित थे। 
     गुरु गोविन्द सिंह वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राशिद खान के पक्ष में मतदाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि राशिद भाई केवल साथ मैं स्वयं इस वार्ड की जिम्मेदारी ले रहा हूं। वो जितने काम बताएंगे वे तो होंगे ही, मैं स्वयं वार्ड में लगातार आकर आपके सारे काम कराऊंगा। दो साल के अंदर खुरई को सबसे सुंदर नगर बनाने का काम करेंगे। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा नगर सरकार भाजपा की बनना तय है शेष वार्डों को बस अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है। 

     इस अवसर पर राजू खान, जमील चच्चा, रफीक कुरैशी, गोविंद कुर्मी, मुकेश चाचा, खरे साहब, निलेश भाई, रफीक कुरैशी, फारूक अहमद, मो वसीम कुरैशी, मो साजिद पठान, शेख जीसान, शेहिब खान, चांद कुरैशी, सैय्यद अजहर, गोलू बागिया, वहीद राईन, इसमत अली, रम्मू रैकवार, भगन्ती रायकवार, जयनारायण रैकवार, कल्लू रायकवार बालचंद, गोविंद रायकवार, हरगोविंद रायकरवार, लखन रायकवार, सूरज रायकवार, सोनू रायकवार, सुरेश रायकवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 


Share:

SAGAR: टी आई सहित सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर चांदी पकड़ने और छोड़ने के लगे थे आरोप

SAGAR: टी आई सहित सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर चांदी पकड़ने और छोड़ने के लगे थे आरोप

सागर। अपने थाना क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर चांदी के जेवरों से भरी कार पकड़ने और छोड़ने के आरोप के मामले में  एसपी तरुण नायक ने जांच कराकर थाना प्रभारी और छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।  इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। 

ये है मामला
सागर जिले के मालथोन टोल नाका पर 12 सितम्बर 22 को शहर के कुछ पुलिसकर्मीओ ने वह पहुंचकर एक कार को रोका और उसकी चेकिंग की। दिल्ली-आगरा रूट से आ रहे सागर के सराफा व्यवसायी इसमें सवार थे। पुलिस ने इन चांदी तस्करों से साठगांठ कर मामला रफा दफा कर दिया।इस मामले में एसपी  तरुण नायक ने एसडीओपी खुरई समीर केरकट्टा को जांच के आदेश दिए। वही भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जांच की बात कही। 

जांच में पाए गए दोषी थानाप्रभारी और पुलिसकर्मी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में अपने कर्तव्य स्थलों से बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर अनाधिकृत चेकिंग करना और घटनाक्रम के संबंध में रोजनामचा में लिखापढ़ी आदि नहीं किए जाने के बिंदु पर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं।  जांच प्रतिवेदन अनुआर प्रधान आरक्षक  मुकेश जाटव, अमित चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, मनीष तिवारी, हेमंत ठाकुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के निर्देशानुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु मालथौन टोल नाके पर क्षेत्राधिकार से परे जाकर, निर्धारित गणवेश के बिना, सादा वर्दी में, बिना सक्षम अधिकारी के संज्ञान में एवं विधिक प्रावधानों के विपरीत अनाधिकृत चेकिंग की गई।
कार में बैठे सराफा व्यापारी किस्सू उर्फ कृष्णकुमार जैन तथा वाहन चालक अनमोल सोनी के कथन के तथ्यों के आधार पर, चेकिंग / तलाशी में, अवैध चांदी परिवहन के साक्ष्य नहीं पाये गये।
इस मामले में निरीक्षक सतीश सिंह द्वारा घटनाक्रम में मुखबिर सूचना से अवगत होने के बावजूद वरिष्ठ अधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारिता के थाना प्रभारी मालयौन को अवगत न कराते हुये क्षेत्राधिकार से परे चेकिंग कार्यवाही कराकर स्वेच्छाचारिता एवं संदिग्ध आचरण के परिणामस्वरूप विभागीय छवि धूमिल हुई।एसपी तरुण नायक ने जांच रिपोर्ट के आधार पर  निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी मोतीनगर एवं प्रधान आरक्षक  मुकेश जाटव, अमित चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, मनीष तिवारी, हेमंत ठाकुर को निलंबित कर दिया।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने दिया था ज्ञापन आईजी को

कल सोमवार को जिलें की विगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों तथा मालथौन टोल प्लाजा पर करोड़ो रूपये की चांदी प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में सागर झेन के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग से मुलाकात कर 
ज्ञापन सौंपा था।सात सूत्रीय ज्ञापन में मालथौन टोल प्लाजा पर करोड़ो रूपये की चांदी पकड़ने व छोड़ने में पुलिस की संदिग्ध भूमिका की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की थी।  

Share:

Archive