आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज का देवलोक गमन, सागर से भक्त मंडल हुआ जयपुर रवाना

आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज का देवलोक गमन, सागर से भक्त मंडल हुआ जयपुर रवाना

सागर। आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज का देवलोक गमन दिनांक 19 सितंबर 2022 के प्रातः 9:00 हो गया है. अंतिम संस्कार 20 सितंबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे विराटनगर, राजस्थान में होगा। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सागर से  लालचंद घोषी, श्री सुरेश कुमार जी सोनी, श्री राजेंद्र कुमार जी जारोलिया, श्री अवतार सिंह जी, श्री शिव नारायण सोनी जी, श्री सचिन घोषी डॉ. शशी ठाकुर, श्रीमती इंदिरा घोषी, सुश्री सत्या घोषी श्री आनंद घोषी, श्री सौरभ घोषी एवं श्री रूप किशोर अग्रवाल रवाना हुए।

 ्श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्रीधर्मेन्द्र जी महाराज सनातन धर्म के अद्वितीय व्ख्याकार,प्रखर वक्ता एवं ओजस्वी वाणी के रामानन्दी संत थे, विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल  में शामिल रहे,1965के गोहत्या बन्द करवाने के आन्दोलन के नेतृत्व कर्ता थे, आचार्य महाराज का पूरा जीवन हिंदी, हिंदुत्व और हिन्दुस्थान के उत्कर्ष के लिए समर्पित रहा है। रामजन्म भूमि आन्दोलन के अग्रणी सन्त थे, उन्होंने अपने पिता महात्मा रामचन्द्र वीर जी महाराज के समान उन्होंने भी अपना सम्पूर्ण जीवन भारतमाता और उसकी संतानों की सेवा में, अनशनों, सत्याग्रहों, जेल यात्राओं, आंदोलनों एवं प्रवासों में संघर्षरत रहकर समर्पित किया है। राजस्थान के विराटनगर में उनका मठ एवं पावनधाम आश्रम है, जहां उनका विधी विधान पूर्वक उनके शिष्यों और अनुयायियों के बीच अन्तिम संस्कार किया जाएगा। गौ सेवा संघ सागर( म. प्र) रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट क्रमांक 48 के संरक्षक थे गो सेवा संघ सागर की स्थापना सन् 1920 में हुई थी गौ सेवा संघ के शताब्दी समारोह में आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज का सानिध्य गौ सेवा संघ सागर को एवं शिष्य परिवार को मिलता रहा है। 

Share:

खुरई नपा चुनाव: अहिरवार समाज की महिला होगी खुरई नगरपालिका की अध्यक्ष◾ कांग्रेस प्रत्याशी रिचा राजपूत भाजपा के समर्थन में मैदान से हटीं ,दो निर्दलीय भाजपा में शामिल

खुरई नपा चुनाव: अहिरवार समाज की महिला होगी खुरई नगरपालिका की अध्यक्ष

◾ कांग्रेस प्रत्याशी रिचा राजपूत भाजपा के समर्थन में मैदान से हटीं ,दो निर्दलीय भाजपा में शामिल


खुरई। नगरपालिका परिषद चुनाव में महावीर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी रिचा राजपूत भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देकर चुनाव मैदान से हट गई हैं। सोमवार को अपना वीडियो बयान देकर रिचा राजपूत ने कहा है कि क्षेत्र में भाजपा की विकास योजनाओं और नीतियों ने लंबे समय से उन्हें आकर्षित किया है। 

     कांग्रेस नेता रिचा राजपूत ने सोमवार की दोपहर खुरई स्थित नवीन मंत्री आवास पहुंच कर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह से मुलाकात की। इसके पश्चात स्थानीय पत्रकारों को बयान देकर उन्होंने महावीर वार्ड की भाजपा प्रत्याशी अनीता इंद्राज सिंह को अपना समर्थन देते हुए सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की। उल्लेखनीय है कि कुल 32 वार्डों में से सिर्फ तीन में ही कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे जिनमें से एक रिचा राजपूत भी भाजपा के पक्ष में चुनावी मैदान से हट गईं। 
कांग्रेस प्रत्याशी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और भाजपा ने खुरई के विकास में जिस समर्पित भाव से योगदान किया है उसे खुरई की जनता ने राजनीति से ऊपर उठ कर एक स्वर में अपना सहयोग व समर्थन दिया है। यहां की जनता सिर्फ विकास चाहती है और विकास के रास्ते में कोई बाधा नहीं आने देना चाहती।

दो वार्डों के निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा की सदस्यता लेकर समर्थन दिया

यहां चल रहे नगरपालिका परिषद के चुनाव में सोमवार को दो वार्डों के निर्दलीय प्रत्याशियों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यों से प्रेरित होकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन दे दिया।  प्रत्याशियों ने भाजपा की सदस्यता भी ले ली। वार्ड क्रमांक दस संत रविदास वार्ड के प्रत्याशी अशोक अहिरवार तथा वार्ड क्रमांक 13 अवंतीबाई वार्ड की श्रीमती सीता रानी/ रामा पंडा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

     सोमवार को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के समक्ष संत रविदास वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी अशोक अहिरवार ने भाजपा की सदस्यता करते हुए भाजपा के प्रत्याशी जयराम अहिरवार को अपना समर्थन दे दिया। रानी अवंतीबाई वार्ड से निर्दलीय श्रीमती सीता रानी रामा पंडा ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कुसुम विनोद राजहंस को अपना समर्थन देकर भाजपा को विजयश्री बनाने का संकल्प लिया। मंत्री प्रतिनिधि ने भाजपा का दुपट्टा पहना कर दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि खुरई का कोई भी वार्ड मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यों में पीछे नहीं रहेगा। सभी की भावना विकास के पक्ष में है जिसे भाजपा के नेतृत्व में ही पूरा किया जा सकता है।

*अहिरवार समाज की महिला होगी खुरई नगरपालिका की अध्यक्ष, मंत्री प्रतिनिधि ने की घोषणा


 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई में चल रहे रहे नगर पालिका परिषद चुनाव के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है खुरई नगरपालिका परिषद का आगामी अध्यक्ष अहिरवार समाज से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बावत मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी ने अपनी सहमति जताई है। 

     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई नगर के विवेकानंद वार्ड, बिरसामुंडा वार्ड, रानी अवंतीबाई वार्ड एवं आंबेडकर वार्ड में सम्मेलन को संबोधित किया। आंबेडकर वार्ड में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेंद्र भैया ने घोषणा की है कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित खुरई  नगर पालिका की आगामी महिला अध्यक्ष अहिरवार समाज की होंगी। जिन वार्डों में अहिरवार समाज के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उन प्रत्याशियों में से नाम तय करके अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी। 

उन्होंने कहा कि नगर में 11 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। नगर में चारों ओर विकास की धारा बही है। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुरई में सबसे ज्यादा आवास स्वीकृत हुए हैं। लखन सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेंद्र भैया को दिन-रात खुरई के विकास की चिंता रहती। वह निरंतर खुरई के विकास के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं ला रहे हैं। अब चुनाव में मात्र औपचारिकता शेष रह गई है। नगर पालिका में भाजपा ने बहुमत प्राप्त कर लिया है। मंत्री भूपेंद्र भैया द्वारा नगर में कराए गए विकास कार्यों के चलते अन्य दलों को खुरई के 21 वार्डों में कोई प्रत्याशी नहीं मिले। इन 21 वार्डों में सभी पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मंत्री प्रतिनिधि ने वार्डों में जनसंपर्क कर भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन मांगा।

     इस अवसर पर हरचंद पटैल, सोमत पटैल, श्रीराम पटैल, राजेन्द्र पाण्डेय, इस्तफाक खान, गाविंद यादव, जगदीश सिंह, अशोक अहिरवार, कृष्णकुमार अहिरवार, ओमकार चढ़ार, सुनील अहिरवार, मनीष अहिरवार, पूरनलाल अहिरवार, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, नंदलाल अहिरवार, नीलेश ठाकुर, मुन्नालाल प्रजापति, नरेन्द्र चढ़ार, मुन्ना ठाकुर, विवेकनंद वार्ड से अनिता रविनायक, धर्मेन्द्र राय, अमन रंधावा, जोशी जी, सुरेन्द्र, संतोष पटैल, विरजू राजपूत, रमेश शर्मा, ओमप्रकाश चैबे, अतुल यादव, वीरन यादव, हरपाल, पप्पू पटैल, रामसींग सेन, मोती सेन, मोनू जैन, महेन्द्र बोहरे, नंदकिशोर, सीता अहिरवार, मिट्ठू त्रिपाठी, सतेन्द्र ठाकुर, धनीराम साहू, विरसामुंडा वार्ड से जमना अहिरवार, मथुरा रैकवार, राकेश राजपूत, ऊधम सिंह ठाकुर, मनोहरलाल जी, गोविंद राजपूत, गोविंद यादव, प्रेमसींग विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, प्रसादी सेन, राहुल राय, श्रीमती बसंती रैकवार, राहुल राय, रानी विश्वकर्मा, संतराम राजपूत, नेतराम प्रजापति, प्रतीक अहिरवार, मुकेश आदिवासी, सौरभ सोनी सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता एवं प्रभारी उपस्थित रहे। 

 भाजपा की सदस्यता ली

खुरई के वार्ड क्रमांक 13 रानी अवंतीबाई वार्ड में जनसंपर्क के दौरान मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के समक्ष सदस्यता लेने वाले युवा कार्यकर्ता रोशन कुशवाहा, भागीरथ सेन, महिपाल सिंह परिहार, अंकित कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, सोमित ठाकुर, राधे कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा, सेन्टी कुशवाहा, कृष्णकांत कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, विवेक विश्वकर्मा, सलमान खान, नरेन्द्र चढ़ार, नरेन्द्र चढ़ार, पवन कुशवाहा, मान सिंह राजपूत, गोलू कुशवाहा, नरेश रजक, अनिल चढ़ार सहित अनेक लोग शामिल हैं। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सभी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया है। 




Share:

संवैधानिक मूल्‍यों के प्रति जागरूकता और आत्‍म बोध विकसित करने की पहल◾ मध्‍य प्रदेश के 15 पत्रकारों को ‘विकास संवाद संविधान फैलोशिप’

संवैधानिक मूल्‍यों के प्रति जागरूकता और आत्‍म बोध विकसित करने की पहल

◾ मध्‍य प्रदेश के 15 पत्रकारों को ‘विकास संवाद संविधान फैलोशिप’  


भोपाल। संवैधानिक मूल्‍यों के प्रति जागरूकता और बोध विकसित करने के उद्देश्‍य से मध्‍य प्रदेश के 15 पत्रकारों को ‘विकास संवाद संविधान फैलोशिप 2022’ प्रदान की गई है। विभिन्‍न क्षेत्रों, मीडिया संस्‍थानों और अनुभव वाले ये 15 पत्रकार इस फैलोशिप के दौरान संवैधानिक मूल्‍यों पर संवाद, व्‍यवहारिक पहल, पैरवी और संविधान के प्रति अपना बोध विकसित करने की दिशा में कार्य करेंगे।


एक सामाजिक विकास, शोध, दस्तावेजीकरण और संवाद समूह के रूप में कार्यरत संस्‍थान विकास संवाद ने यह फैलोशिप प्रदान की है। फैलोशिप के लिए प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों से प्राप्‍त एवं आमंत्रित आवेदनों में से विषय विशेषज्ञों की जूरी तथा संवाद प्रक्रिया उपरांत 15 वकीलों का चयन किया गया। विषय विशेषज्ञों की जूरी में मप्र के वरिष्‍ठ पत्रकार-संपादक श्री चंद्रकांत नायडू, लब्‍धप्रतिष्ठित संपादक श्री एनके सिंह और ख्‍यात पत्रकार सुश्री श्रावणी सरकार ने आवेदकों के अवधारणा नोट तथा उनके अनुभव, संवैधानिक मूल्‍यों के प्रति समझ और इस दिशा में अब तक किए गए कार्यों के आधार पर फैलोशिप के लिए पत्रकारों का चयन किया है। 


इनको मिली फेलोशिप 
एक वर्ष की ‘विकास संवाद संविधान फैलोशिप 2022’ के लिए प्रदेश के वरिष्‍ठ पत्रकार कीति राणा और केएस शाइनी को वरिष्‍ठतम श्रेणी में फैलोशिप के लिए आमंत्रित किया गया है। ये अपने पत्रकारिता में अपने सुदीर्घ अनुभव के आधार पर संवैधानिक मूल्‍यों के प्रति सक्रिय समामज तैयार करने में सहायता करेंगे।

वरिष्‍ठ पत्रकार श्रेणी में अमिता नीरव (स्‍वतंत्र पत्रकार/साहित्‍यकार, इंदौर), अनूप दत्‍ता (स्‍वतंत्र पत्रकार, भोपाल), ममता यादव (संस्‍थापक संपादक मल्‍हार मीडिया, भोपाल), सचिन चौधरी (संस्‍थापक संपादक बुंदेली बौछार, भोपाल) शिफाली पांडे (वरिष्‍ठ संवाददाता, ई टीवी भारत, भोपाल), शुभम बघेल (स्‍थानीय संपादक, पत्रिका, शहडोल), योगेश पांडे (विशेष संवाददाता, दैनिक भास्‍कर, भोपाल) तथा फोटो जर्नलिस्‍ट अबरार खान (चीफ फोटोग्राफर, नवदुनिया, भोपाल) का चयन किया गया है। 


युवा पत्रकार श्रेणी में अक्षय नेमा (जिला ब्‍यूरो प्रमुख, देशबंधु, नर्मदापुरम्), काशीराम वरकड़े (स्‍वतंत्र पत्रकार, मंडला), काशिफ काकवी (प्रदेश प्रतिनिधि, न्‍यूज क्लिक, भोपाल), रुचि वर्मा (वरिष्‍ठ संवाददाता, द सूत्र, भोपाल) और सतीश भारतीय (स्‍वतंत्र पत्रकार, सागर) का चयन हुआ है।

विकास संवाद के निदेशक एवं सचिव सचिन जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत के संविधान की प्रस्तावना में निहित है कि, संविधान की स्थापना का मूल उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय, प्रतिष्ठा, अवसर की समानता तथा स्‍वतंत्रता प्रदान करना है। मगर यह तथ्‍य भी किसी से छिपा नहीं है कि समान न्‍याय व्‍यवस्‍था, समानता, स्‍वतंत्रता जैसे संवैधानिक मूल्‍यों का क्रियान्वयन होने में अब भी कई पड़ाव शेष हैं। संवैधानिक मूल्‍यों के प्रति सजगता हमारे आम क्रियाकलापों में शामिल नहीं होती है। इस अंतर को पाटने के लिए सक्रिय संवेदनशील वकीलों के समूह की भी आवश्यकता महसूस की गई है जो कि वंचित एवं शोषित वर्गों के हक की आवाज को बुलंद कर सकें। उनके संवैधानिक मूल्‍यों के प्रति अधिक संवेदनशील हो सके। संवैधानिक मूल्‍य क्‍या हैं यह जानेंगे और इन्‍हें समझेंगे तो संविधान को सर्वोच्‍च दर्जा देने के लिए समाज को प्रेरित कर पाएंगे। यह फैलोशिप संवैधानिक मूल्यों पर सोचने, समझने, संवाद करने, सीखने-समझने के लिए दो तरफ़ा प्रक्रिया होगी, जिसमें फेलो वकील साझा तरीके से संवैधानिक मूल्‍यों के प्रति चेतना और अपना कथानक विकसित कर पाएंगे।

 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 


Share:

अच्छे इंसान के कर्म याद रहते हैं: रघु ठाकुर


अच्छे इंसान के कर्म याद रहते हैं:   रघु ठाकुर


सागर।  तुलसी स्मृति न्यास सागर में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें नागरिक संघर्षमोर्चा के संघर्षशील साथी स्वर्गीय राम शंकर पुरोहित एवं सागर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ डी के गोस्वामी के निधन पर  श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभी लोगों ने डॉक्टर गोस्वामी एवं पुरोहित जी के चित्र को पुष्पांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर श्री रघु ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय राम शंकर पुरोहित  एक सच्चे समाजवादी एवं समर्पित व्यक्ति थे 1973 से हमारे साथ संपर्क में आएऔर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के रूप में कार्य शुरु किया । अनेक बार हमारे साथ आंदोलन में जेल में रहे 1983 मैं जब हम लोगों ने ललितपुर टीकमगढ़ रेल लाइन मांग की शुरुआत की थी तब भी लगभग 20 दिन ललितपुर जेल में रहे । एक सच्चे साथी जो सदैव अपने साथियों की चिंता करते थे और उनके सुख दुख में सहयोग करते थे पिछले 12 साल से वे लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के कार्यालय में रहते थे और काम संभालते थे । मोर्चा के हर कार्यक्रम में अग्रणी रहते थे । मोर्चा के हर धरने में लोगों को दिल्ली साथ में लेकर आते थे । पिछले 1 वर्ष से बीमारी से कमजोर थे इसके बाद भी उन्होंने ना पार्टी ऑफिस छोड़ा और ना पार्टी का काम  ।9 सितंबर को वह हँसते बात करते इस दुनिया से विदा हो गए ।
स्वर्गीय डां डी के गोस्वामी मानवता के पर्याय थे । उन्होंने चिकित्सा को धंधा नहीं बनाया । उनका उद्देश्य था बीमार व्यक्तियों की सेवा करना। कोरोना कॉल में दिन रात लोगों की सेवा करते  थोड़े ही समय को अपने घर जाते थे। सैकड़ों  कोरोना पीड़ितों को उन्होंने जीवन दान दिया । मेरा उनका परिचय लगभग 30 वर्ष पहले गुना में हुआ था। उनके मामा श्री दिनेश गुरु समाजवादी साथी थे । छात्र जीवन से डॉ गोस्वामी समाज वादी विचार और आचरण के थे। उन्होंने कभी प्राइवेट चिकित्सा नहीं की । कोरोनापीड़ितों की सेवा करते हुए श्री गोस्वामी कोरोना ग्रस्त हो गए थे परंतु बीमारी की हालत में भी वे मरीजों की सेवा में लगे रहे।लाखों लोगों में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो अपने कर्तव्य के प्रति इतना त्यागी व  जुनूनी हो। उनका अचानक निधन केवल सागर के लोगों की नहीं बल्कि गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए अपूर्णनिय छति है । नियति की यह कैसी क्रुरता है कि अच्छे लोग जिन्हें समाज और देश को आवश्यकता है उन्हें हमसे छीन लिया।
श्रद्धांजलि सभा को डॉक्टर बद्दी प्रसाद रामकुमार पप्पू गुप्ता सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारेश्री राम सेवा समिति के विनोद तिवारी बंडा से महेश  भरत पटेल हीरालाल चौधरी आप के  डी के सिंह खत्री सुरेंद्र सुहाने नितिन पचौरी मूरत सिंह यादव अवनीश चौबे अंकित पांडे भरत पटेल इंद्रपाल सिंह एंथनी लाल चन्द्र घोषी लल्ला महेश् श्रीवास्तव शिवराज सिंह कपिल पचौरी प्रभु दयाल मिश्रा मोतीलाल पटेल मिथुन अंकित अग्रवाल मनोज रामकुमार पचौरी रामकिशन चौरसिया पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे।रामकुमार पचौरीने संचालन किया।



Share:

गोबर के दिये बनाकर महिलाएं आर्थिकस्वालंबन की ओर आगे बढ़ रहीं◾दिवाली पर गोबर से बने दीपक करेंगे घर आंगन रोशन◾विचार समिति द्वारा बनवाए जा रहे हैं गोबर के दिये

गोबर के दिये बनाकर महिलाएं आर्थिक
स्वालंबन की ओर आगे बढ़ रहीं

◾दिवाली पर गोबर से बने दीपक करेंगे घर आंगन रोशन

◾विचार समिति द्वारा बनवाए जा रहे हैं गोबर के दिये


सागर। गाय के गोबर से तैयार होने वाले दियों की बाजार में बहुत मांग बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण है कि यह दिए प्राकृतिक होने के साथ-साथ बाद में इनका अपशिष्ट शेष नहीं होता, बल्कि गमलों में यह खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता हैं। इसके लिए विचार संस्था तेजी से महिला समूहों के साथ कार्य कर रहा है। 


विचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने मीडिया को बताते हैं कि समिति दो वर्षों से गोमय उत्पाद पर कार्य कर रही है। 750 महिलाएं 6.50 लाख से अधिक गोबर के दियों का निर्माण कर चुकी हैं। इस वर्ष के दियों की खासियत यह है कि यह दिया गोबर से बने होने के बावजूद आग नहीं पकड़ते हैं। इसलिए यह पूर्णतः सुरक्षित हैं। यह पानी में तैर सकते हैं औसतन 45 मिनिट से सवा घंटे तक जलते हैं एवं बहुत सुंदर हैं।

शास्त्रों के मुताबिक गौमाता के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है । दीवाली पर घरों को रोशन करने के लिये जलाये जाने वाले मिट्टी के दियों के स्थान पर इस बार गोबर के दियों से घर-आंगन रोशन होंगे। रंग-बिरंगे गोबर के ये दीए पहली बार बाजार में आ भी गए हैं।

उन्होंने बताया की इस दीपक के जलने से घर में हवन की खुशबू महकेगी। जिससे घर के वातावरण को पटाखों की गैस को कम करने में सहायक होगी। दीये को दीपावली में उपयोग करने के बाद जैविक खाद बनाने उपयोग में लाया जा सकता है। दीये के अवशेष को गमला या कीचन गार्डन में भी उपयोग किया जा सकता है। इसलिए गोबर के दिये को ईको फ्रेंडली माना जाता है। अब हम इन उत्पादों को बनाने में आत्मनिर्भर हो चुके हैं। जिसमें महिलाओं को घर बैठकर गोबर से विभिन्न उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण समिति द्वारा दिया व महिलाओं ने बड़े ही रुचि के साथ इस कार्य को सीखा । इन उत्पादों के माध्यम से महिलाएं आर्थिक स्वालंबन की ओर आगे बढ़ेगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

गुणवता का रखा जाता है ध्यान

महिलाओं द्वारा बनाए गए गुणवत्तापूर्ण दिए टीम द्वारा एकत्र किए जाते हैं एवं अन्य सभी जानकारियां उन्हें दी जाती है। इन सभी दिए पर बेस कलर के बाद कलाकृतियां उकेरी जाती हैं। सभी महिलाओं को दिए अनुसार भुगतान किया जाता है। रंग-बिरंगे दिए पैकिंग करके तैयार किए जा रहे हैं। गोमय आधारित रंग-बिरंगे दिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं। ऑफलाइन के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं एवं ऑनलाइन खरीदने के लिए WWW.VICHARSAMITI.IN  पर जाकर Shop पर क्लिक करें।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

जो क्षमा करते हैं, वे वीर नहीं महावीर हैंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह◾विश्व क्षमा वाणी दिवस मनाने के विधायक शैलेन्द्र जैन के प्रस्ताव का मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया समर्थन◾सामूहिक क्षमापना महोत्सव आयोजित

जो क्षमा करते हैं, वे वीर नहीं महावीर हैंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

◾विश्व क्षमा वाणी दिवस मनाने के  विधायक शैलेन्द्र जैन के प्रस्ताव का मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया समर्थन

◾सामूहिक क्षमापना महोत्सव आयोजित

सागर। सकल जैन समाज द्वारा आयोजित सामूहिक क्षमापना महोत्सव में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जो क्षमा करते हैं, वे वीर नहीं महावीर हैं। धर्म साधना की प्रक्रिया में क्षमा का महत्व स्थापन भगवान महावीर की महान देन हैं। कहा गया है कि ’क्षमा वीरस्य भूषणम्’ अर्थात क्षमा वीरों का आभूषण है। 

जैन हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित सामूहिक क्षमापना महोत्सव में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मुनि श्री विरंजन सागर जी महाराज और आर्यिका रत्न दृढ़मति माता जी तथा उनके संघ में विराजित मुनि व आर्यिकाओं के चरणों में नमन करते हुए कहा कि उनके किसी व्यवहार से यदि किसी को कष्ट पहुंचा हो तो हाथ जोड़कर उससे क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि जीवन में अभिमान हमें क्षमा मांगने और क्षमा करने से रोकता है। लेकिन हमें स्मरण रखना चाहिए कि अभिमानी की सदैव दुर्दशा होती है। रावण, कौरव, कंस सभी का अभिमान टूट गया। महाभारत में प्रसंग है कि भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को सौ बार क्षमा किया था लेकिन उसके अभिमान के कारण 101वीं बार गलती करने पर भगवान श्रीकृष्ण ने उसका वध किया था। 


मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षमा मांगने और क्षमा करने से हमारे जीवन में सरलता आती है, माधुर्य आता है। क्षमा का भाव जीवन में आने से हम धर्म के योग्य बनते हैं। क्षमा, दया और करूणा के बिना मनुष्य अपूर्ण है। हमारी अराधना और प्रार्थना का आरंभ भी तभी होता है, जब हृदय क्षमा के भाव से भरा हो। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षमा पर्व मनाते समय अपने मन में छोटे-बड़े का भेदभाव न रखते हुए सभी से क्षमा मांगना इस पर्व का उद्देश्य है। आज देश और दुनिया में जो शांति है, उसका श्रेय जैन धर्म को जाता है। क्योंकि जैन धर्म हम सबको सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाता है। 

विधायक के प्रस्ताव का समर्थन

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वे विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं कि विश्व क्षमा दिवस होना चाहिए। इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश और मध्यप्रदेश की सरकार पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज के आशीर्वाद से चल रही है। इसलिए विश्वास है कि देश भर में तो क्षमा दिवस मनाया ही जाना आरंभ हो ही जाएगा। 
 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शैलेन्द्र जैन के रूप में सागर की जनता ने एक ऐसा विधायक चुना है, जो सागर के विकास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। सागर में विकास के जो काम चल रहे हैं, विश्वास है कि वे एक साल में पूरे हो जाएंगे। और हम सबको एक नया सागर देखने को मिलेगा। उन्होंने महोत्सव में उपस्थित प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का स्वागत किया।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री संधान सागर जी द्वारा लिखित दो पुस्तकों का विमोचन मंच से किया। बाहुबली कालोनी के जैन बंधुओं ने साफा पहना कर अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के संयोजक सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि जैन समाज का सूक्ष्म मंत्र है क्षमा वाणी पर्व ,जैसे हम व्यक्तियों से गलतियां होती हैं वैसे ही देशों से भी होती हैं ।

अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रस्ताव भेजा जाए कि जिस प्रकार 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है उसी प्रकार किसी एक दिवस को विश्व क्षमा दिवस के रुप में मनाया जाए। विधायक जैन के इस प्रस्ताव को कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी सराहा तथा इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की बात की,

 सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्री  ओमप्रकाश सकलेचा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे ज्ञान में यह बात आती है यदि विज्ञान धर्म के बिना आता है तो वह विनाश का कारण बनता है और धर्म के साथ विकास का, विज्ञान की शुरुआत भारत के प्राचीन शास्त्रों से होती है बस हम इस ज्ञान विज्ञान को संभाल नहीं पाए और यह विदेशी हो गया, उन्होंने कहा कि क्षमा ही धर्म का दूसरा नाम है।
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैन समाज हमेशा से समाज के पद प्रदर्शन का कार्य करता रहा है चाहे लड़की की शादी के लिए लड़के को लेकर लड़की के यहां जाने की बात हो या दिन में शादी करने का, यह सब कार्य आज सारी समाज  अपना रही है।
पूज्य आर्यिका दृढ़ मति माताजी ने अपने प्रवचन में बताया कि, मिलाने से हमारी शक्ति बहुत बढ़ती है क्षमा ऐसी ही शक्ति है जो देने से व्यक्ति  व्यक्तित्व में बदल  जाता है, हम साधु दिन में तीन बार क्षमा मांगते हैं तो श्रावको को कम से कम एक बार तो यह कार्य करना चाहिए।
पूज्य मुनि श्री विरंजनसागर जी महाराज ने कहा कि क्षमा दुश्मनी को समाप्त करती है क्षमावाणी अंतरंगता का पर्व है इसे मनाने से रोम-रोम पुलकित हो जाता है क्षमा वास्तव में उनसे मांगना चाहिए जिन से बैर है ऐसा करके आप भव भव की दुश्मनी से बच जाएंगे।

ये रहे मोजूद

सांसद राजबहादुर सिंह, जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, सुरेश जैन, नेवी जैन, कपिल मलैया,अनिल जैन नैनधरा, अशोक जैन पिड़रुआ, देवेन्द्र फुसकेले, ऋषभ समैया, पार्षद रूपेश यादव, रानी अहिरवार, शैलेन्द्र ठाकुर, प्रदीप राधेलिया, महेश बिलहरा, अजय जैन लंबरदार, ऋषभ बांदरी, केही जैन, विनय मलैया,श्रीकांत जैन, सुभाष जैन खाद, निकेश गुप्ता, महेश जैन, सुनील जैन, संतोष जैन, सुनील सराफ, राजा भैया सराफ प्रदीप रंधेलिया प्रदीप समैया सुरेंद्र जैन कर्रापुर वीरेंद्र जैन माल्थोन सौरभ जैन बूंद अमित जैन रामपुरा क्रांति कुमार सराफ महेश जैन,सुनील जैन छाया, मनोज मोहित संतोष पटना अजीत मलैया ऋतुराज , दिनेश जैन ऑटो पार्ट्स सुमित मोदी , प्रमोद सिंघई अमित बसाखिया,  कपिल नाहर, प्रासुक जैन श्रीकांत जैन पराग बजाज दीपक जैन राकेश बजाज ऋषभ लालो राजकुमार मिनी अशोक जैन पिराडुआ



Share:

मुनि श्री सुधासागर महाराज के दर्शन करने के लिए सागर से सैकड़ों युवा निकले बाइक से

मुनि श्री सुधासागर महाराज के दर्शन करने के लिए सागर से सैकड़ों युवा निकले बाइक से 

सागर। ललितपुर में विराजमान निर्यापक मुनि श्री सुधासागर महाराज के दर्शन करने के लिए सागर से सैकड़ों मोटरसाइकिल पर बैठे जैन समाज के लोगों की बांदरी रजवास बरोदिया और मालथौन में भव्य अगवानी हुई। सुरक्षा की दृष्टि से सागर जिले की पुलिस रैली के आगे आगे जिले की सीमा तक गई। साथ में भाग्योदय से एंबुलेंस में चिकित्सा टीम भी साथ चल रही थी। 


सुबह 7:15 बजे कटरा से रैली की शुरुआत मुनि श्री निरंजन सागर महाराज के सानिध्य में विधायक शैलेंद्र जैन भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना, नेवी जैन, प्रदीप जैन प्रियंका, सटटू कर्रापुर, अशोक पटवारी,आदि के नेतृत्व में शुरू हुई 8:30 बजे बांदरी में सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से अशोक जैन, सुदीप बांदरी, सोनू जैन, नरेश जैन, मुकेश जैन आदि ने पुष्प से अगवानी की। 

रैली में सवार लोगों ने महावीर का शुभ संदेश जियो और जीने दो, जैनम जयतु शासनम बंदे विद्यासागर आदि के नारे लगाते हुए चल रहे थे। सुदेश जैन ,जिनेंद्र चंदेरिया, विकास जैन, नेमीचंद जैन, रानू हडुआ, संजय जैन रजवांस, स्वतंत्र जैन, बरोदिया में जयकुमार जैन मुन्नालाल जैन राकेश जैन,प्रमोद जैन मालथौन में मम्मा जैन योगेश कठरया, रमेश जैन हिरणछिपा, रवि जैन शिपुर, नितिन जैन, सुबोध सतभैया आदि ने रैली की भव्य अगवानी की। ललितपुर में समाज के प्रमुख लोगों का स्वागत सम्मान वहां की समाज के लोगों ने किया इस अवसर पर वर्षा योग के बाद मुनि संघ से सागर आने का निवेदन किया सामूहिक रूप से सभी श्रद्धालुओं ने श्रीफल चढ़ाएं ।

इस अवसर पर मुनि श्री सुधा सागर महाराज ने कहा की पंचायत सभा के चुनाव मतदाताओं से ही होना चाहिए और सब को चुनाव लड़ने का अवसर मिलना चाहिए भले ही उसके लिए पदों के हिसाब उम्र सीमा तय हो जाए। और पंचायत सभा मजबूत होना चाहिए अलग-अलग मंदिरों की कमेटियों से समाज बटी बटी सी दिखती है ललितपुर की जैन समाज एकजुट है इसी प्रकार सागर की जैन समाज को भी एकजुट होना चाहिए सागर में जितने भी जैन मंदिर हैं वह अलग अलग हैं एक मंदिर पंचायत सभा का भी होना चाहिए जो किसी व्यक्ति विशेष का ना होकर पूरी समाज का हो। सागर जैन समाज की ओर से मुकेश जैन ढाना ने अपनी बात रखी है। गुरु दर्श यात्रा का आयोजन महेश बाबा, मनीष नायक, संजय जैन टडा, प्रशांत जैन, आदेश जैन, राकेश निश्चय, सपन जैन, अंकुश जैन आदि सदस्यों ने किया था।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

निजी विवि और सरकार के बीच कुछ याराना संबंध है: रघु ठाकुर ,समाजवादी चिंतक

निजी विवि और सरकार के बीच कुछ याराना संबंध है: रघु ठाकुर ,समाजवादी चिंतक

सागर 18 सितंबर. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय और सरकार के बीच कुछ याराना संबंध हैं. अकेले मालवा अंचल में 8 नए निजी विश्वविद्यालयों की अनुमति दी गई है, शायद इनके दबाव में सागर में राजकीय विवि नहीं बना पा रहे हैं. 
  श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि सागर में राजकीय विश्वविद्यालय की मांग 2009 में मोर्चा द्वारा की गई थी.


 उस समय भारत सरकार द्वारा डॉ हरीसिंह गौर विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिए जाने के बाद 1946 से 2009 तक का 800 करोड़ रूपए मप्र सरकार को दिया था.जिससे सागर में राजकीय विवि बनाना था. मगर सरकार द्वारा छतरपुर और छिंदवाड़ा में उसी राशि से विवि बना दिए गए मगर सागर में नहीं बनाया गया. सागर जिले के जनप्रतिनिधि शहर में तो क्रांतिकारी बने रहते हैं, विधानसभा में मौनी बाबा बन जाते हैं. श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी के चीता इवेंट पर कहा कि एक पुरानी कहावत है दुल्हन से महंगा लहंगा को चरितार्थ किया है. उन्होने कहा कि 2009 में तत्कालीन वन मंत्री के अफ्रीके दौरे के दौरान सरकार को चीते भेजने का प्रस्ताव दिया गया था. केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं की, वर्तमान में राजग सरकार द्वारा कांग्रेस के प्रस्ताव को पूरा किया. उन्होने कहा कि चीते की प्रजाति जंगलों में रही है, इसलिए नगरों व शहरों के चीते बाहर निकाले.
उन्होंने कहा कि राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन इस अंचल की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है। इसको बंद करने की कोशिश हो रही है। यदि यह ट्रेन  बंद की जाएगी तो मोर्चा आंदोलन करेगा। 
Share:

Archive