Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुनि श्री सुधासागर महाराज के दर्शन करने के लिए सागर से सैकड़ों युवा निकले बाइक से

मुनि श्री सुधासागर महाराज के दर्शन करने के लिए सागर से सैकड़ों युवा निकले बाइक से 

सागर। ललितपुर में विराजमान निर्यापक मुनि श्री सुधासागर महाराज के दर्शन करने के लिए सागर से सैकड़ों मोटरसाइकिल पर बैठे जैन समाज के लोगों की बांदरी रजवास बरोदिया और मालथौन में भव्य अगवानी हुई। सुरक्षा की दृष्टि से सागर जिले की पुलिस रैली के आगे आगे जिले की सीमा तक गई। साथ में भाग्योदय से एंबुलेंस में चिकित्सा टीम भी साथ चल रही थी। 


सुबह 7:15 बजे कटरा से रैली की शुरुआत मुनि श्री निरंजन सागर महाराज के सानिध्य में विधायक शैलेंद्र जैन भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना, नेवी जैन, प्रदीप जैन प्रियंका, सटटू कर्रापुर, अशोक पटवारी,आदि के नेतृत्व में शुरू हुई 8:30 बजे बांदरी में सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से अशोक जैन, सुदीप बांदरी, सोनू जैन, नरेश जैन, मुकेश जैन आदि ने पुष्प से अगवानी की। 

रैली में सवार लोगों ने महावीर का शुभ संदेश जियो और जीने दो, जैनम जयतु शासनम बंदे विद्यासागर आदि के नारे लगाते हुए चल रहे थे। सुदेश जैन ,जिनेंद्र चंदेरिया, विकास जैन, नेमीचंद जैन, रानू हडुआ, संजय जैन रजवांस, स्वतंत्र जैन, बरोदिया में जयकुमार जैन मुन्नालाल जैन राकेश जैन,प्रमोद जैन मालथौन में मम्मा जैन योगेश कठरया, रमेश जैन हिरणछिपा, रवि जैन शिपुर, नितिन जैन, सुबोध सतभैया आदि ने रैली की भव्य अगवानी की। ललितपुर में समाज के प्रमुख लोगों का स्वागत सम्मान वहां की समाज के लोगों ने किया इस अवसर पर वर्षा योग के बाद मुनि संघ से सागर आने का निवेदन किया सामूहिक रूप से सभी श्रद्धालुओं ने श्रीफल चढ़ाएं ।

इस अवसर पर मुनि श्री सुधा सागर महाराज ने कहा की पंचायत सभा के चुनाव मतदाताओं से ही होना चाहिए और सब को चुनाव लड़ने का अवसर मिलना चाहिए भले ही उसके लिए पदों के हिसाब उम्र सीमा तय हो जाए। और पंचायत सभा मजबूत होना चाहिए अलग-अलग मंदिरों की कमेटियों से समाज बटी बटी सी दिखती है ललितपुर की जैन समाज एकजुट है इसी प्रकार सागर की जैन समाज को भी एकजुट होना चाहिए सागर में जितने भी जैन मंदिर हैं वह अलग अलग हैं एक मंदिर पंचायत सभा का भी होना चाहिए जो किसी व्यक्ति विशेष का ना होकर पूरी समाज का हो। सागर जैन समाज की ओर से मुकेश जैन ढाना ने अपनी बात रखी है। गुरु दर्श यात्रा का आयोजन महेश बाबा, मनीष नायक, संजय जैन टडा, प्रशांत जैन, आदेश जैन, राकेश निश्चय, सपन जैन, अंकुश जैन आदि सदस्यों ने किया था।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

निजी विवि और सरकार के बीच कुछ याराना संबंध है: रघु ठाकुर ,समाजवादी चिंतक

निजी विवि और सरकार के बीच कुछ याराना संबंध है: रघु ठाकुर ,समाजवादी चिंतक

सागर 18 सितंबर. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय और सरकार के बीच कुछ याराना संबंध हैं. अकेले मालवा अंचल में 8 नए निजी विश्वविद्यालयों की अनुमति दी गई है, शायद इनके दबाव में सागर में राजकीय विवि नहीं बना पा रहे हैं. 
  श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि सागर में राजकीय विश्वविद्यालय की मांग 2009 में मोर्चा द्वारा की गई थी.


 उस समय भारत सरकार द्वारा डॉ हरीसिंह गौर विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिए जाने के बाद 1946 से 2009 तक का 800 करोड़ रूपए मप्र सरकार को दिया था.जिससे सागर में राजकीय विवि बनाना था. मगर सरकार द्वारा छतरपुर और छिंदवाड़ा में उसी राशि से विवि बना दिए गए मगर सागर में नहीं बनाया गया. सागर जिले के जनप्रतिनिधि शहर में तो क्रांतिकारी बने रहते हैं, विधानसभा में मौनी बाबा बन जाते हैं. श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी के चीता इवेंट पर कहा कि एक पुरानी कहावत है दुल्हन से महंगा लहंगा को चरितार्थ किया है. उन्होने कहा कि 2009 में तत्कालीन वन मंत्री के अफ्रीके दौरे के दौरान सरकार को चीते भेजने का प्रस्ताव दिया गया था. केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं की, वर्तमान में राजग सरकार द्वारा कांग्रेस के प्रस्ताव को पूरा किया. उन्होने कहा कि चीते की प्रजाति जंगलों में रही है, इसलिए नगरों व शहरों के चीते बाहर निकाले.
उन्होंने कहा कि राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन इस अंचल की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है। इसको बंद करने की कोशिश हो रही है। यदि यह ट्रेन  बंद की जाएगी तो मोर्चा आंदोलन करेगा। 
Share:

नीति, नेता, कार्यकर्ता तीनों के कारण भाजपा जीवंत और वैचारिक संगठनः मंत्री भूपेन्द्र सिंह◾जिला भाजपा की बैठक सम्पन्न

नीति, नेता, कार्यकर्ता तीनों के कारण भाजपा जीवंत और वैचारिक संगठनः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

◾जिला भाजपा की बैठक सम्पन्न

सागर।भाजपा एक वैचारिक, जीवंत और कार्यकर्ता आधारित संगठन है जिसमें पास नीति, नेता और कार्यकर्ता तीनों हैं। यह उपलब्धि विश्व के किसी भी राजनैतिक दल के पास नहीं है जो भाजपा के पास है। महार्षि अरविंदों ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी और आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी के नेतृत्व में उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमारा सौभाग्य है कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं यही हमारा वैभव है। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर जिला भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।_
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कल 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर देश और दुनिया में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मध्यप्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि कल प्रधानमंत्री श्री मोदी जी मध्यप्रदेश में हमारे बीच थे। जिनके मजबूत नेतृत्व में भाजपा देश में शिखर पर है और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। 


मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कल प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर सागर जिले में 445 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। मध्यप्रदेश में 25 हजार कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया, जो कि देश में प्रथम स्थान पर है और इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा को बधाई देता हूं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सब राजनीति के क्षेत्र में कार्य करते हैं। हमें अपने जीवन में राजनीति के अलावा जनसेवा का प्रकल्प जरूर चलाना चाहिए। इससे जन कल्याण होता है और जनता का आशीर्वाद मिलता है। मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्याें का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के कन्याओं के लिए सेवा भाव के चलते ही प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का उदय हुआ। उन्होंने कहा कि लोग अपने अथवा परिजनों, परिचितों के जन्मदिन पर केक काटते हैं, फूल माला पहनाते हैं और मिठाई खिलाते हैं, जिसके कोई मायने नहीं हैं। हम-सबको जन्मदिन पर जनसेवा का कोई प्रकल्प लेना चाहिए। सांसद रहते मैंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर की शुरूआत की थी। इससे सागर के अस्पताल में साल भर रक्त की आपूर्ती बनी रहती है, जिसका लाभ जरूरतमंद गरीब मरीजों को मिलता है। 
     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक जन कल्याण शिविर लगाने का निर्णय लिया है। हर जिले में दो-दो मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। जन कल्याण शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना और मानीटरिंग करना है। उन्होंने कहा कि अनके योजनाएं ऐसी हैं, जिनकी जानकारी अनेक लोगों को नहीं है। अतः ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। अब पंचायतों और नगरीय निकायों में जनप्रतिनिधि हैं। उन्हें भी यह काम करना है। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश भाजपा कोर गु्रप की बैठक में तय किया गया है कि जो भी पद रिक्त हैं, उनमें नियुक्तियां की जायें। सरकार ने विधानसभा में एल्डरमैन एक्ट भी पारित कर दिया है। एल्डरमैन के पद वृद्धि की गई है और लगभग तीन हजार कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां संभव हो सकेंगीं। मंत्री श्री सिंह ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में सागर जिले में बिना किसी विवाद के ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। 

     कार्यक्रम को सांसद राजबहादुर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, वृन्दावन अहिरवार, श्रीमती संध्या भार्गव, श्रीमती लता वानखेड़े प्रभुदयाल पटैल, नारायण कबीरपंथी, डा. सुशील तिवारी जाहर सिंह, हरीराम सिंह, कमलेश बघेल, इंदु चैधरी, अर्पित पाण्डेय, डा. वीरेन्द्र पाठक, श्याम तिवारी, मेघा दुबे, शैलेश केशरवानी, विक्रम सोनी, रूपेश यादव, वैभवराज कुकरेले, मनीष चैबे, कपिल कुशवाहा, सौरभ, दिलीप नायक, आफीसर यादव, शुभम तिवारी बीना, नारायण सिंह लोधी बांदरी, कमल कुर्मी सीहोरा, अमित राय राहतगढ़, रामलखन सिंह ठाकुर केसली, शशि कैथोरिया, अमित नायक रहली, गोविंद पटैल रहली, सुधीर यादव गढ़ाकोटा, राजू आठ्या, देवेन्द्र ठाकुर शाहपुर, विवेक मिश्रा बण्डा, भैयाराम लोधी दलपतपुर, जगन्नाथ गुरैया, काशीराम यादव, देवेन्द्र कटारे, मोनू चैहान, सोमेश जड़िया, मोंटी यादव, देवेन्द्र सिंह हिल्गन, जयकुमार सोनी, पुनीत जैन शाहगढ़, भरत सिंह सेमरा उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला भाजपा के ऐसे सदस्यों को सम्मानित किया गया जो जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए हैं। 

Share:

महापौर सम्मेलन 20 और 21 सितम्बर 22 को अहमदाबाद में , महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी होगी शामिल

महापौर सम्मेलन 20 और 21 सितम्बर 22 को अहमदाबाद में , महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी होगी शामिल


सागर। गुजरात के अहमदाबाद में आगामी 20 और 21 सितम्बर 22 को दो दिवसीय  राष्ट्रीय महापौर /उप महापौर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मुख्य अतिथि के रूप में  इसका वर्चुअल उद्घाटन उदबोधन देंगे । इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और  आवास और शहरी  कार्यमंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी की गरिमामय में उपस्थिति मार्गदर्शन दिया जाएगा। महापौर सम्मेलन में नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी शामिल होंगी और सागर की विकास और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेगी। 


महापौर श्री मति संगीता तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय महापौर सम्मेलन में देशभर के महापौर हिस्सा लेंगे । यह आयोजन काफी अहम है। इसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के शहरी विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों और योजनाओ के बारे में विस्तार से जानने का मोका और मार्गदर्शन मिलेगा। इसके साथ ही हम सभी को  एक मंच पर शहरी विकास के अनुभवों को साझा करने का अवसर मिलेगा।  उन्होंने बताया की नगर निगम सागर के विकास कार्यों को लेकर फोटो प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर  केंद्रीय मंत्री से भेंटकर सागर के विकास कार्यों और आगामी योजनाओ पर चर्चा  करेंगे।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 19 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक @ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  19 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक 

@ पंडित अनिल पांडेय


 जय श्री राम
 कहां गया है।
 हमारे भाग्य में सब कुछ है देखो,
 कभी मंजिल पहचान करके देखो ।
 वक्त तो लगेगा ही ऊंचाइयों तक पहुंचने में,
 अपने हौसलों को कभी तो बढा कर देखो।
 हमारे भाग्य में सब कुछ है परंतु सही समय पर कार्यक्रम करके कार्य करके हम आगे बढ़ पाएंगे और यही सही समय बताने में मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपकी सहायता करूंगा।
 आप सभी को मेरा नमस्कार । आज मैं आपको 19 सितंबर से 25 सितंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 ई शक संवत 1944 के अश्वनी कृष्ण पक्ष की नवमी से अश्वनी कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक का राशिफल बताने जा रहा हूं।
 इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा । कर्क और सिंह से होता हुआ 25 सितंबर को 11:54  दिन में कन्या राशि में प्रवेश करेगा।  पूरे सप्ताह सूर्य कन्या राशि में रहेगा । मंगल वृष राशि में रहेगा । बुध गुरु और शनि क्रमशः कन्या मीन और मकर राशि में वक्री रहेंगे । शुक्र प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा तथा 24 तारीख को 8:56 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेगा । राहु मेष राशि में रहेंगे। आइए हम राशि वार राशिफल की चर्चा करें ।

मेष राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका  साथ देगा । दुर्घटनाओं से सावधान रहने की आवश्यकता है । संतान का सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । 20 सितंबर के दोपहर के बाद से 21 और 22 सितंबर आपके लिए उत्तम और फलदायक है । 25 सितंबर को आपको सचेत रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  में प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि

इस सप्ताह आपकी संतान आपका विशेष रुप से सहयोग करेगी । आपके स्वास्थ्य में कमी आ सकती है । जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके सुख में कमी आ सकती है । माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  23 और 24 सितंबर आपके लिए शुभ एवं फलदायक हैं । आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर पर जाकर भिखारियों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का  शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके शत्रुओं का पतन होगा । आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । भाइयों से संबंध अच्छे रहेंगे । बहनों के साथ संबंध में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 सितंबर एवं 20 सितंबर के दोपहर तक तथा 25 सितंबर लाभदायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन अर्चन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपके स्वभाव में क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है । कृपया अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। धन थोड़ी मात्रा में आ सकता है । संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा । शत्रुओं का पतन होगा । 20 के दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । 19 तारीख और 20 तारीख के दोपहर तक का समय आपके लिए सावधान रहने का है । अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो कोई गलत निर्णय ले सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।



सिंह राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का उत्तम योग है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य के स्थान पर परिश्रम से आपके कार्य संपन्न होंगे । कार्यालय में आपको  थोड़ा कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 सितंबर सफलता दायक हैं । 20 सितंबर के दोपहर के बाद से 21 और 22 सितंबर को आपको सावधान होकर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति होगी । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो सकेगा । भाग्य के स्थान पर परिश्रम से आपके कार्य संपन्न होंगे । आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी-थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 19 एवं 20 सितंबर के दोपहर तक का समय तथा 25 सितंबर का समय उत्तम फलदायक है । 23 और 24 सितंबर को आपको कम कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी । सामान्य धन ही प्राप्त होगा । सुख में कमी आएगी । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख हितवर्धक हैं । 25 सितंबर को आप को सावधान रहने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का अच्छा योग है । कार्यालय में आपको अपने सहयोगियों से कम सहयोग प्राप्त होगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 अगस्त मंगल दायक है । 19 सितंबर और 20 सितंबर के दोपहर तक का समय सावधान रहने योग्य है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गौ माता को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
 इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में अधिकारियों से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य सामान्य  है । शत्रु पराजित होंगे ।सुख में वृद्धि हो सकती है । यह सप्ताह आपके लिए 19 तथा 20 की दोपहर तक और 25 सितंबर लाभप्रद है । 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख को आप कोई भी कार्य पूरी सावधानी से ही करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर किसी ब्राह्मण को सफेद वस्त्र का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।  संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा। । धन आने का योग है ।। भाइयों से स्नेह बढ़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख सितंबर शुभ और लाभदायक है   । 19 ,20 की दोपहर तक, 23 और 24 सितंबर को आप को कम कार्यों में सफलता प्राप्त होगी ।  अतः सावधान रहें। । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शिव जी का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है धन आएगा कार्यालय में आपको सफलताएं प्राप्त होगी इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 सितंबर हितवर्धक है । 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख तथा 25 तारीख को आप को सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सोमवार को विशेष रूप से तथा  प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके  जीवन साथी का समय उत्तम है । उनको कई कार्यों में सफलता मिल सकती है । आपका अपने भाइयों बहनों के साथ तनाव हो सकता है । शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी। ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 की दोपहर तक तथा 25 तारीख उत्तम है ।  23 और 24 सितंबर को आपको कम सफलताएं प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख समृद्धि और वैभव प्राप्त हो।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400
Share:

शंकराचार्य जी की अंतिम विदाई.......◾ब्रजेश राजपूत / ग्राउंड रिपोर्ट

शंकराचार्य जी की अंतिम विदाई.......

◾ब्रजेश राजपूत / ग्राउंड रिपोर्ट 

श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क के जंगल से चीतों के आने की तैयारियों की रिपोर्ट बनाकर बाहर नेटवर्क में आये ही थे कि अभिषेक का फोन बज उठा। सर आपका फोन नहीं लग रहा जबलपुर के अजय आपसे बात करना चाह रहे हैं। चलो बात करता हूं मगर इससे पहले कि किसी को फोन लगाएं अजय ही फोन पर थे दूसरी तरफ। सर स्वरूपानंद जी के निधन की खबर आ रही है तकरीबन साढे तीन बजे उन्होंने देह त्यागी है मगर चलाने से पहले एक बार अपनी तरफ से कन्फर्म कर लें। सुन कर ही होश उड गये। 
जंगल की इस खबर को खत्म नहीं कर पाये कि दूसरी बडी खबर आ धमकी। आनन फानन में झोंतेश्वर आश्रम में अपने संपर्कों को फोन लगाया मगर शोक की घडी में भला कौन फोन उठाता। नरसिंहपुर में एसपी को फोन लगाया मगर उनका भी जवाब था कि खबर तो है हमने आश्रम भेजा है खबर पक्की करने आप पांच मिनिट भर रूक जायें। मगर बैचेनी भरे दो मिनिट गुजरते ही अजय ने आश्रम के अंदर की तस्वीर भेज दी जिसमें स्वामी जी की पार्थिव देह पर फूल माला चढ़ाई गयी थी। 
बस फिर क्या था अगले कुछ मिनिट के अंदर ही हमारे चैनल की स्क्रीन पर वो फोटो के साथ खबर चल रही थी हिंदू धर्म के सबसे बडे धर्म गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का निधन। थोडी देर बाद ही हम फोनो पर इस दुखद खबर की जानकारी दे रहे थे। इस बीच में लगातार अपडेट भी आते जा रहे थे। शंकराचार्य जी की अंत्येष्टि अगले दिन यानी कि 12 तारीख को होनी थी आश्रम परिसर में ही। 
हमने श्योपुर से निकल शिवपुरी होते हुये भोपाल का रास्ता पकडा ही था कि कह दिया गया जितनी जल्दी हो सके कल झोंतेश्वर पहुंचकर आपको ही स्वामी जी की कवरेज करनी है। टीवी के लिहाज से वहां सब कुछ था। देश के सबसे प्रतिष्ठित धर्म गुरु का निधन उसके बाद उनकी समाधि की प्रक्रिया, स्वामी जी के अंतिम दर्शन को आये हजारों श्रद्धालु, उसके बाद उनकी संपत्ति और उनके उत्तराधिकार की कहानी यानिकी कहने को बहुत कुछ। मन में ये सब उमड घुमड रहा था और जब भोपाल में घर पहुंचे तो रात के बारह बज रहे थे। घर में आते ही कल जाने की बात बता दी गयी। घर आने की खुशी तनाव में बदल गयी कि सुबह जल्दी उठकर जाना है। 

अगली सुबह साढे नौ बजे हम तीन सौ किलोमीटर चलकर झोंतेश्वर के परमहंसी आश्रम परिसर में थे। स्वामी जी के निधन का शोक हर ओर पसरा था। लोग चुपचुप आश्रम में टहल रहे थे। नरसिंहपुर जिले का होने के कारण इस आश्रम में मेरा आना बचपन से था। अपने स्कूली दिनों से लेकर विश्वविद्यालय में पढने के दौरान भी यहां आया हूं। पिछली बार यहां दो साल पहले आया था जब राम जन्मभूमि का फैसला आना था और स्वामी जी का लाइव कवरेज हमें करना था। ढेरो स्मृतियां आश्रम से जुडी थी। कल्पना करना मुश्किल हो रहा था कि जंगल में बने इस आश्रम की प्राणवायु स्वामी स्वरूपानंद अब नहीं रहे। मंदिर परिसर के पास ही श्रद्धेय स्वामी जी की देह को फूल माला से सजाकर बैठा दिया गया था। जहां श्रद्धालु कतार लगाकर उनके दर्शन कर रहे थे। बद्रिकाश्रम और द्वारका पीठ के शंकराचार्य निन्यानवे वर्ष की आयु पूरी कर मृत्यु को प्राप्त हुये थे इसलिए उनकी इस भरी पूरी आयु कर देह त्यागने पर संतोष तो कर रहे थे मगर उनके ना रहने पर दुख भी जता रहे थे। नेताओं के आकर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी था। पुलिस प्रशासन का पूरा जोर भी वीआईपी के आने और उनके सुरक्षित वापसी में ही था। पहले कमलनाथ, फिर शिवराज सिंह फिर विवेक तन्खा और उनके बाद प्रहलाद पटेल आये दिग्विजय सिंह के आने का कार्यक्रम जारी हुआ मगर वो आ ना सके। दोपहर दो बजे स्वामी जी की देेेह के सामने ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और स्वामी सदानंद का अभिषेक कर उनको स्वरूपानंद का उत्तराधिकारी घोषित कर। एक एक पीठ का प्रमुख बनाया गया। अविमुक्तेश्वरानंद को बद्रिकाश्रम तो सदानंद को द्वारका पीठ का शंकराचार्य बनाने की घोषणा स्वरूपानंद के सचिव स्वामी सुबुद्धानंद ने की। इन तमाम अनुष्ठान और प्रक्रियाओं के बीच पानी रूक रूककर लगातार गिर ही रहा था। जिससे बचने श्रद्धालु छांह तलाशते और फिर पार्थिव शरीर के सामने आ खडे होते। करीब तीन बजे स्वामी जी की देह को पालकी पर बैठाकर राजराजेश्वरी मंदिर की परिक्रमा करायी गयी और उसके बाद मंदिर के बगल में ही पार्क में उनकी समाधि के लिये रात में ही खोद लिये गये फूलों से सजे गड्ढे के पास लाया गया। हर आदमी इस पार्क में प्रवेश चाह रहा था जिसे रोकने पुलिस को काफी मेहनत करनी पड रही थी। 


स्वामी जी की पार्थिव देह को पालकी से उतार कर नीचे बैठाया गया। पवित्र जल और दूध से अभिषेक कर दंडी सन्यासी की पहचान स्वरूपानंद जी की दंडी तोडी गयी। कपाल क्रिया हुयी। इसके बाद उनकी देह को नमक से ढका कर उसके उपर मिटटी की परत जमायी गयी और उसे स्वच्छ लाल वस्त्र से ढक कर उनके करीबी साधुओं ने परिक्रमा की। 
जब ये सारे अनुष्ठान चल रहे थे तो उपर से पानी बरस रहा था तो इस सारे अनुष्ठानों को करने वाले और देखने वालों की आंखों में भी धार बनकर आंसू बरस रहे थे। फूल मालाओं से सजे समाधि स्थल पर खडे लोग भी उस वक्त अपने को धन्य मान रहे थे कि उन्होंने हिंदू समाज के इस सबसे लंबी आयु वाले संत की समाधि क्रिया को करीब से देखा। हमने भी बरसते पानी में बिना अपने को बचाये लाइव कमेंट्री की और इस अविस्मरणीय क्षण को कैमरे ओर अपनी स्मृति में कैद कर लिया जो लंबे समय तक भुलाना मुश्किल होगा। ओम शांति


◾ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़.  भोपाल
Share:

CMHO डॉ. डी के गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने से निधन◾ सीएम शिवराज सिंह, मंत्री गोपाल भार्गव,रघु ठाकुर ने जताया शोक◾स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में हुई मौत , उच्च स्तरीय जांच,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र

CMHO डॉ. डी के गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

◾ सीएम शिवराज सिंह, मंत्री गोपाल भार्गव,रघु ठाकुर ने जताया शोक

◾स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में  हुई मौत , उच्च स्तरीय जांच,
पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र


सागर । सागर के  मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी और मध्यप्रदेश शासकीय एसोसिशन  के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार गोस्वामी का शनिवार रात निधन हो गया। डॉ. गोस्वामी को मालथौन से 10 किमी पहले हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (वेंटीलेटर) न होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। करीब एक घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर उन्हें सीपीआर देते रहे और जब तक सागर से डॉक्टरों की टीम मालथीन पहुंची तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। उनके निधन पर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मंत्री गोपाल भार्गव ,सागर कमिश्नर और कलेक्टर सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है। 


पिता के श्राद्ध के लिए ग्वालियर जा रहे थे डॉ. गोस्वामी
जानकारी के अनुसार डॉ. देवेंद्र कुमार गोस्वामी अपनी पत्नी डॉ. रीमा गोस्वामी और बेटी के साथ कार से ग्वालियर जा रहे थे। ग्वालियर में रविवार को उनके पिता का श्राद्ध था। डॉ. गोस्वामी के पिता की मौत पिछले वर्ष ही हुई थी। ग्वालियर जाने के लिए वे रात करीब 9 बजे घर से रवाना हुए थे। डॉ. गोस्वामी खुद ही कार चला रहे थे। इस बीच मालथौन से करीब 10 किमी पहले उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्होंने गाड़ी रोकी और बेहाश हो गए। इसके बाद उनकी पत्नी डॉ. रीमा गोस्वामी ने 108 एंबुलेंस पर फोन किया। एंबुलेंस से उन्हें जब मालथीन सीएससी ले जाया गया। तब उनकी सांसें चल रही थी। इसके बाद मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर देना शुरू किया। लेकिन पर्याप्त दवाएं और उपकरण न होने के कारण उन्हें इंक्यूवेट नहीं किया जा सका। करीब एक घंटे तक डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की टीम मालथीन पहुंची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस से मकरोनिया स्थित राय हॉस्पिटल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। बताया जाता है कि डॉक्टर गोस्वामी के शव को उनके पैतृक निवास ग्वालियर ले जाया जाएगा। जहां उनका रविवार को अंतिम संस्कार होगा।
मौत की सूचना लगते ही शहर के डॉक्टर पहुंचे हॉस्पिटल

डॉ. देवेंद्र गोस्वामी को हार्ट अटैक आने की खबर सबसे पहले बीएमसी के डॉ. अमर गंगवानी, डॉ. मनीष जैन और डॉ. अजीत असाठी को मिली थी। ये तीनों जब तक मालथौन पहुंचे तब तक डॉ. गोस्वामी दम तोड़ चुके थे। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से मकरोनिया स्थित डॉ. राय हॉस्पिटल लाया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक डॉ. नीना गिडियन, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. संतोष राय, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. प्रतीक पटैरिया, डॉ. अनुराग जैन, डॉ. आदित्य दुवे, डॉ. अजय यादव, डॉ. अभिषेक ठाकुर, डॉ. अंशुल नेमा और डॉ. मनीष राय आदि पहुंचे। जहां ईसीजी के बाद मृत घोषित किया गया।



चार महीने पहले बने थे सागर सीएमएचओ

कोविड में कई जानें बचाने वाले टीवी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र गोस्वामी चार माह पहले ही 26 मई 2022 को सागर के सीएमएचओ बने थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में सीएससी और पीएससी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे इन्हें सुधार पाते इससे पहले ही वे खुद सिस्टम का शिकार हो गए।

दिनभर रहे कार्यक्रमो में


मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत  डाक्टर गोस्वामी दिनभर अनेक कार्यक्रमों में व्यस्त रहे ।  ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में उन्होंने प्रमाणपत्र भी 
दांनकर्तायो को  दिए। महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी ने बताया कि कल कार्यक्रम के दौरान चर्चा भी हुई। बढ़िया डाक्टर थे। इस दौरान उन्होंने जनपद अध्यक्ष सविता प्रथ्वी सिंह को ब्लड डोनेशन का प्रमाणपत्र दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जताया शोक

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि 
सागर जिले के CMHO श्री @DevendraDr जी के कल रात हृदयाघात से असामयिक निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!


 रघु ठाकुर सं रक्षक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने शोक व्यक्त किया

डॉ गोस्वामी के निधन की सूचना से मैं आहत हूँ। ऐसे मानवीय इंसान बहुत कम मिलते हैं। कोरोना काल में अपनी चिंता किये बगेर रात रात भर मरीजों की देखभाल करना ईमानदारी बेमिसाल  सेकड़ो के जीवन बचाने वाला आज खुद चला गया। नियति को रोकना सम्भव नहीं है पर यह नियति का अन्याय है। 
मेरे समाजवादी साथी गुना के दिनेश गुरु के वे भांजे थे। और छात्र जीवन से मेरे परिचित थे।  मैं उन्हें अश्रु पूर्ण श्रृद्धाञ्जलि देता हूँ। उनके परिवार के लिए अपनी शोक संवेदनाएं भेजता हूँ।

लोकनिर्माण मंत्रीगोपाल भार्गव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि
जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री देवेंद्र गोस्वामी जी के आकस्मिक निधन का समाचार बेहद दुखद है। कर्तव्यनिष्ठ, विनम्र, सरल -सहज डॉ गोस्वामी ने कोरोना काल  के दौरान जिला चिकित्सालय में मरीजों के इलाज में बेहद संजीदा भूमिका निभाई। डॉ गोस्वामी की सागर जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में पदस्थापना होने से जिले की बीमार और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के ठीक होने की संभावनाएं जागी थीं किंतु क्रूर काल के चक्र ने एक बेहतरीन डॉक्टर, अधिकारी और इंसान को जिले से छीन लिया।
डॉ गोस्वामी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और उनके परिजनों को यह वज्राघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

संभागायुक्त, कलेक्टर ने सीएमएचओ के निधन पर श्रद्धांजलि दी

संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सीएमएचओ  डा. डी. के. गोस्वामी के निधन पर  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला  ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉक्टर गोस्वामी के निधन पर सागर को अपूरणीय क्षति हुई है ,जिसको कभी पूरा नहीं किया जा सकता। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि डॉक्टर गोस्वामी न केवल अच्छे चिकित्सक थे, बल्कि अच्छे प्रशासक के तौर पर सीएमएचओ का कार्य कर रहे थे।
सीएमएचओ सागर के साथ साथ वे मध्य प्रदेश शासकीय डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  भी थे।उनका अंतिम संस्कार रविवार को उनके गृह नगर ग्वालियर में किया जाएगा।


स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में सी. एम. एच ओ  डॉ. गोस्वामी की हुई मौत की हो उच्च स्तरीय जांच,
पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के गोस्वामी की गत 17 सितम्बर की रात्रि में सागर से ग्वालियर जाते समय मालथौन से दस किलों मीटर पहले हार्ट अटैक आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जीवन रक्षक उपकरणों के अभाव में हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच शासन स्तर से वरिष्ठ चिकित्सीय दल से कराई जाकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को 06 बिन्दु का पत्र लिखा है।

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि ( 1 ) डॉ. डी. के गोस्वामी के साथ यात्रा में उनकी पत्नी डॉ रीमा गोस्वामी द्वारा दूरभाष पर एम्बुलेंस को सूचित करने का समय एवं एम्बुलेंस उपलब्ध होने के समय की जांच ( 2 ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इमरजेंसी ड्यूटीरत डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की जांच ( 3 ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रोटोकॉल अनुसार उपलब्ध आवश्यक दवाइयों एवं जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता की जांच। ( 4 ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द में विगत 06 माह में जिला स्टोर सागर एवं क्रय समिति द्वारा क्रय की गई दवाइयों एवं जीवन रक्षक उपकरणों के बिल बाऊचर,गुणवत्ता तथा उक्त क्रय की गई दवाओं एवं उपकरणों का सत्यापन किस सक्षम अशिकारी द्वारा कब किया गया की जांच। ( 5 ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अन्टाइटमेंट फण्ड एवं रोगी कल्याण समिति फण्ड राशि किन - किन मदो पर व्यय की गई तथा व्यय करने की सक्षम अधिकारी द्वारा दी गई स्वीकृति की जांच। ( 6 ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन सिलेण्डर की मांग पूर्ति बाऊचर एवं सिलेंडर का परीक्षण बी. एम. ओ मालथौन द्वारा कब- कब किया गया हैं तो सी. एम. एच. ओ कार्यालय को परीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत / प्रेषित कब तक किये गया उक्त विन्दुओं की सूक्ष्म जांच की जाकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जावें।
 
Share:

अग्रवाल समाज ने महालक्ष्मी वरदान दिवस मनाया

अग्रवाल समाज ने महालक्ष्मी वरदान दिवस मनाया

सागर । अग्रवाल समाज सागर द्वारा महालक्ष्मी पर्व को महालक्ष्मी वरदान दिवस के रूप मे मनाते हुए गुलाब बाबा मंदिर परिसर मे कुलदेवी महालक्ष्मी जी का आरती पूजन एवं हवन आयोजित कर  कर विश्व शांति,सभी की खुशहाली और समृद्धि की कामना की गई |
समाज के प्रवक्ता मोहन अग्रवाल ने बताया कि कोविड काल के दो वर्ष के उपरान्त बाद पुनः अग्रवाल समाज द्वारा कुलदेवी महालक्ष्मी के वरदान दिवस पर विश्व शांति और सभी की समृद्धि व खुशहाली की कामना हेतु हवन का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे समाज के महिला पुरुष और बच्चो ने सम्मिलित होकर हवन मे आहुति प्रदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया |

हवन पूजन मे समाज के वरिष्ठ राजकिशोर अग्रवाल,सीताराम अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,सुधीर अग्रवाल,शिवकुमार भीमसरिया,कमल अग्रवाल,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल,लखनलाल अग्रवाल,वीरेन्द्र अग्रवाल,घनश्याम अग्रवाल,शरद अग्रवाल,रूपकिशोर अग्रवाल राकेश गर्ग,अमित पोद्दार,अंशुमान अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,हेमन्त पोद्दार,आशीष अग्रवाल,शरद पोद्दार,अभिषेक अग्रवाल,हिमांशु अग्रवाल गौरव अग्रवाल आकाश अग्रवाल,
रामशंकर अग्रवाल,अंकित अग्रवाल, श्रीमती शरद अग्रवाल,मुकुल अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,लता अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल,रूचि पोद्दार,रितु अग्रवाल,रिया अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मे समाजजन शामिल हुए |
Share:

Archive