CMHO डॉ. डी के गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
◾ सीएम शिवराज सिंह, मंत्री गोपाल भार्गव,रघु ठाकुर ने जताया शोक
◾स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में हुई मौत , उच्च स्तरीय जांच,
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र
सागर । सागर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी और मध्यप्रदेश शासकीय एसोसिशन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार गोस्वामी का शनिवार रात निधन हो गया। डॉ. गोस्वामी को मालथौन से 10 किमी पहले हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (वेंटीलेटर) न होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। करीब एक घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर उन्हें सीपीआर देते रहे और जब तक सागर से डॉक्टरों की टीम मालथीन पहुंची तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मंत्री गोपाल भार्गव ,सागर कमिश्नर और कलेक्टर सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है।
पिता के श्राद्ध के लिए ग्वालियर जा रहे थे डॉ. गोस्वामी
जानकारी के अनुसार डॉ. देवेंद्र कुमार गोस्वामी अपनी पत्नी डॉ. रीमा गोस्वामी और बेटी के साथ कार से ग्वालियर जा रहे थे। ग्वालियर में रविवार को उनके पिता का श्राद्ध था। डॉ. गोस्वामी के पिता की मौत पिछले वर्ष ही हुई थी। ग्वालियर जाने के लिए वे रात करीब 9 बजे घर से रवाना हुए थे। डॉ. गोस्वामी खुद ही कार चला रहे थे। इस बीच मालथौन से करीब 10 किमी पहले उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्होंने गाड़ी रोकी और बेहाश हो गए। इसके बाद उनकी पत्नी डॉ. रीमा गोस्वामी ने 108 एंबुलेंस पर फोन किया। एंबुलेंस से उन्हें जब मालथीन सीएससी ले जाया गया। तब उनकी सांसें चल रही थी। इसके बाद मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर देना शुरू किया। लेकिन पर्याप्त दवाएं और उपकरण न होने के कारण उन्हें इंक्यूवेट नहीं किया जा सका। करीब एक घंटे तक डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की टीम मालथीन पहुंची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस से मकरोनिया स्थित राय हॉस्पिटल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। बताया जाता है कि डॉक्टर गोस्वामी के शव को उनके पैतृक निवास ग्वालियर ले जाया जाएगा। जहां उनका रविवार को अंतिम संस्कार होगा।
मौत की सूचना लगते ही शहर के डॉक्टर पहुंचे हॉस्पिटल
डॉ. देवेंद्र गोस्वामी को हार्ट अटैक आने की खबर सबसे पहले बीएमसी के डॉ. अमर गंगवानी, डॉ. मनीष जैन और डॉ. अजीत असाठी को मिली थी। ये तीनों जब तक मालथौन पहुंचे तब तक डॉ. गोस्वामी दम तोड़ चुके थे। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से मकरोनिया स्थित डॉ. राय हॉस्पिटल लाया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक डॉ. नीना गिडियन, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. संतोष राय, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. प्रतीक पटैरिया, डॉ. अनुराग जैन, डॉ. आदित्य दुवे, डॉ. अजय यादव, डॉ. अभिषेक ठाकुर, डॉ. अंशुल नेमा और डॉ. मनीष राय आदि पहुंचे। जहां ईसीजी के बाद मृत घोषित किया गया।
चार महीने पहले बने थे सागर सीएमएचओ
कोविड में कई जानें बचाने वाले टीवी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र गोस्वामी चार माह पहले ही 26 मई 2022 को सागर के सीएमएचओ बने थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में सीएससी और पीएससी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे इन्हें सुधार पाते इससे पहले ही वे खुद सिस्टम का शिकार हो गए।
दिनभर रहे कार्यक्रमो में
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत डाक्टर गोस्वामी दिनभर अनेक कार्यक्रमों में व्यस्त रहे । ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में उन्होंने प्रमाणपत्र भी
दांनकर्तायो को दिए। महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने बताया कि कल कार्यक्रम के दौरान चर्चा भी हुई। बढ़िया डाक्टर थे। इस दौरान उन्होंने जनपद अध्यक्ष सविता प्रथ्वी सिंह को ब्लड डोनेशन का प्रमाणपत्र दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जताया शोक
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि
सागर जिले के CMHO श्री @DevendraDr जी के कल रात हृदयाघात से असामयिक निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
रघु ठाकुर सं रक्षक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने शोक व्यक्त किया
डॉ गोस्वामी के निधन की सूचना से मैं आहत हूँ। ऐसे मानवीय इंसान बहुत कम मिलते हैं। कोरोना काल में अपनी चिंता किये बगेर रात रात भर मरीजों की देखभाल करना ईमानदारी बेमिसाल सेकड़ो के जीवन बचाने वाला आज खुद चला गया। नियति को रोकना सम्भव नहीं है पर यह नियति का अन्याय है।
मेरे समाजवादी साथी गुना के दिनेश गुरु के वे भांजे थे। और छात्र जीवन से मेरे परिचित थे। मैं उन्हें अश्रु पूर्ण श्रृद्धाञ्जलि देता हूँ। उनके परिवार के लिए अपनी शोक संवेदनाएं भेजता हूँ।
लोकनिर्माण मंत्रीगोपाल भार्गव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि
जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री देवेंद्र गोस्वामी जी के आकस्मिक निधन का समाचार बेहद दुखद है। कर्तव्यनिष्ठ, विनम्र, सरल -सहज डॉ गोस्वामी ने कोरोना काल के दौरान जिला चिकित्सालय में मरीजों के इलाज में बेहद संजीदा भूमिका निभाई। डॉ गोस्वामी की सागर जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में पदस्थापना होने से जिले की बीमार और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के ठीक होने की संभावनाएं जागी थीं किंतु क्रूर काल के चक्र ने एक बेहतरीन डॉक्टर, अधिकारी और इंसान को जिले से छीन लिया।
डॉ गोस्वामी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और उनके परिजनों को यह वज्राघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
डॉ गोस्वामी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और उनके परिजनों को यह वज्राघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
संभागायुक्त, कलेक्टर ने सीएमएचओ के निधन पर श्रद्धांजलि दी
संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सीएमएचओ डा. डी. के. गोस्वामी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉक्टर गोस्वामी के निधन पर सागर को अपूरणीय क्षति हुई है ,जिसको कभी पूरा नहीं किया जा सकता। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि डॉक्टर गोस्वामी न केवल अच्छे चिकित्सक थे, बल्कि अच्छे प्रशासक के तौर पर सीएमएचओ का कार्य कर रहे थे।
सीएमएचओ सागर के साथ साथ वे मध्य प्रदेश शासकीय डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे।उनका अंतिम संस्कार रविवार को उनके गृह नगर ग्वालियर में किया जाएगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में सी. एम. एच ओ डॉ. गोस्वामी की हुई मौत की हो उच्च स्तरीय जांच,
पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के गोस्वामी की गत 17 सितम्बर की रात्रि में सागर से ग्वालियर जाते समय मालथौन से दस किलों मीटर पहले हार्ट अटैक आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जीवन रक्षक उपकरणों के अभाव में हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच शासन स्तर से वरिष्ठ चिकित्सीय दल से कराई जाकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को 06 बिन्दु का पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि ( 1 ) डॉ. डी. के गोस्वामी के साथ यात्रा में उनकी पत्नी डॉ रीमा गोस्वामी द्वारा दूरभाष पर एम्बुलेंस को सूचित करने का समय एवं एम्बुलेंस उपलब्ध होने के समय की जांच ( 2 ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इमरजेंसी ड्यूटीरत डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की जांच ( 3 ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रोटोकॉल अनुसार उपलब्ध आवश्यक दवाइयों एवं जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता की जांच। ( 4 ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द में विगत 06 माह में जिला स्टोर सागर एवं क्रय समिति द्वारा क्रय की गई दवाइयों एवं जीवन रक्षक उपकरणों के बिल बाऊचर,गुणवत्ता तथा उक्त क्रय की गई दवाओं एवं उपकरणों का सत्यापन किस सक्षम अशिकारी द्वारा कब किया गया की जांच। ( 5 ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अन्टाइटमेंट फण्ड एवं रोगी कल्याण समिति फण्ड राशि किन - किन मदो पर व्यय की गई तथा व्यय करने की सक्षम अधिकारी द्वारा दी गई स्वीकृति की जांच। ( 6 ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन सिलेण्डर की मांग पूर्ति बाऊचर एवं सिलेंडर का परीक्षण बी. एम. ओ मालथौन द्वारा कब- कब किया गया हैं तो सी. एम. एच. ओ कार्यालय को परीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत / प्रेषित कब तक किये गया उक्त विन्दुओं की सूक्ष्म जांच की जाकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जावें।