गौर विश्वविद्यालय में "इंटेलेक्चुअल हेरिटेज सेल" का गठन

गौर विश्वविद्यालय में  "इंटेलेक्चुअल हेरिटेज सेल" का गठन


सागर/ भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा "बौद्धिक विरासत" के लिए एक योजना तैयार की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत संवाद, प्रलेखन, अनुसंधान एवं प्रकाशन के साथ विकास, ज्ञान स्रोत तथा नये भारत की दिशा को आकार दिया जाने का प्रयास है। इसके हेतु शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार अपने अन्य सहयोगी मंत्रालयों के साथ मिलकर भारत की भव्यता और दिव्यता से सभी को परिचित कराने के लिए अकादमिक कार्य-योजना को साकार रूप देने के लिये प्रतिबद्ध है।
देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में इस हेतु अनुसंधान परक कार्यक्रम हों और उनका प्रकाशन भी, इसलिए चुनिन्दा श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में "बौद्धिक विरासत प्रकोष्ठ" स्थापित किये जा रहे हैं। इसी श्रंखला में डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के निर्देशन एवं नेतृत्व में "विश्वविद्यालय बौद्धिक विरासत प्रकोष्ठ" का गठन किया गया है, जिसमें प्रो दिवाकर सिंह राजपूत को "मुख्य समन्वयक" नियुक्त किया है। साथ ही 16 विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं सह-समन्वयक भी नियुक्त किये गये हैं, जो निर्धारित समय सीमा में कार्य योजना तैयार करेंगे।
विभिन्न समितियों के समन्वयकों में - मन की बात अध्ययन हेतु समन्वयक डाॅ पंकज तिवारी, गरीब कल्याण योजना समन्वयक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत, शिक्षा एवं कौशल विकास समन्वयक प्रो ए डी शर्मा, नये भारत में स्वास्थ्य क्लस्टर के समन्वयक प्रो संजय जैन, उभरती नारी शक्ति समन्वयक प्रो निवेदिता मैत्रा, वित्तीय समावेशन समन्वयक प्रो जी एल पुन्ताम्बेकर, पर्यावरणीय विकास समन्वयक प्रो आर के रावत, देशज ज्ञान समन्वयक प्रो एडी शर्मा, संस्कृति समन्वयक प्रो बीके श्रीवास्तव, तकनीक सशक्त भारत समन्वयक प्रो जेके जैन, दिव्यांग सशक्तीकरण सबका साथ सबका विकास समन्वयक डाॅ ललित मोहन, सशक्त भारत रक्षा योजना समन्वयक डाॅ धर्मेन्द्र सराफ, खेल समन्वयक डाॅ उत्सव आनंद, सुधार एवं पुनरुत्थान समन्वयक प्रो जीएल पुन्ताम्बेकर, आंतरिक सुरक्षा समन्वयक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत, विदेश संबंधी योजना समन्वयक प्रो हारेल थाॅमस के साथ अन्य शिक्षकों को सह-समन्वयक नियुक्त किया गया है।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने बतलाया कि "बौद्धिक विरासत प्रकोष्ठ" भारत की दिव्यता एवं भव्यता के साथ देशज ज्ञान परम्परा की समृद्धि पर केन्द्रित अनुसंधान परक कार्यक्रम और प्रकाशन के नये आयाम स्थापित करेगा।

Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों ने लिया वैचारिक स्वच्छता"17 सितम्बर नो एब्यूस डे " अभियान का संकल्प

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज  के विद्यार्थियों ने लिया वैचारिक स्वच्छता"17 सितम्बर नो एब्यूस डे " अभियान का संकल्प

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर में डॉ वन्दना गुप्ता ने समाज सेवी बहनों के साथ विद्यार्थियों के बीच वैचारिक स्वच्छता अभियान पर संगोष्ठी की तथा इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।सभी छात्र छात्राओं ने माँ बहन बेटी की गालियाँ न देने का संकल्प लेते हुए इस जनजागृति को समाज में  फैलाने का संकल्प लिया।साथ ही मेडिकल कालेज में सभी सार्वजनिक स्थानों एवं हास्टल में वी क्लब सागर गोल्ड द्वारा वितरित अभियान के पोस्टर विद्यार्थियों ने लगाने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ वन्दना गुप्ता के साथ, डॉ नम्रता फुसकेले, विनीता केसरवानी, प्रीति केसरवानी, जागृति केसरवानी आदि वी क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Share:

SAGAR: पशु पालक अपने पशुओं को घर पर बांधकर रखें, अन्यथा तीन बाद भेज देंगे गौ-शालाओं में : मेयर संगीता तिवारी

SAGAR: पशु पालक अपने पशुओं को घर पर बांधकर रखें, अन्यथा तीन बाद भेज देंगे गौ-शालाओं में : मेयर संगीता तिवारी


सागर।  महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने शहर में आवारा रूप से घूमने वाले आवारा पशुओं के कारण आये दिन होने वाली दुघर्टनाओं और यातायात में होने वाली यातायात में होने वाली बाधा को दृष्टिगत रखते हुये ऐसे पशु पालक जिनके पशु घूमते है वह उन्हें घर में बांधकर रखें अन्यथा 3 दिन बाद निगम द्वारा अभियान चलाकर ऐसे पशुओं को पकड़कर गो-शालाओं में बंद करने के निर्देश संबंधितों को दिये है।
दूसरी ओर नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने भी शहर के समस्त पशु पालकों को जो खुले में अपने पशुओं को आवारा छोड़ देते है, उनको अपने बाड़े या घर पर बांधने की हिदायत दी है अन्यथा 3 दिवस पश्चात् जो पशु सड़क पर घूमते पाया गया तो उसे नगर निगम द्वारा पकड़कर जिले की किसी भी गौ-शाला में बंद करा देगा जिसे बाद में छोड़ा नहीं जायेगा। क्योंकि प्रातः देखने में आ रहा है कि पशुपालक जानवरों को खुला छोड़ देते है जिसके कारण उनके द्वारा यातायात बाधित होता है और कई बार पशुओं के आपस में लड़ने से नागरिक भी चोटिल होते है और किनारे खड़े वाहनों को भी क्षति पहुॅचती है, ऐसी घटनायें अक्सर होती है, इसलिये जनहित को देखते हुये पशु पालकों की 3 दिन की हिदायत दी गई है।


इसके साथ ही निगमायुक्त श्री शुक्ला ने सार्वजनिक स्थान पर सुअरों का घूमना प्रतिबंधित है, दूसरी ओर इनके द्वारा गंदगी फैलाई जाने से आस-पास का वातावरण प्रदूषित होता है, जो जनस्वास्थ्य के लिये हानिकारक है, जिसको देखते हुये समस्त सुअर पालकों को हिदायत दी जाती है कि वे अपने जानवरों को घर के बाड़े में बांधकर रखें अन्यथा निगम द्वारा सुअर मालकों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
Share:

गौर विश्वविद्यालय सागर के छात्र प्रताप राज तिवारी भारतीय छात्र संसद में प्रथम

गौर विश्वविद्यालय सागर के छात्र प्रताप राज तिवारी भारतीय छात्र संसद में प्रथम


सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के विधि विभाग के छात्र प्रताप राज तिवारी ने केंद्रीय युवा मंत्रालय एवं एम.आई.टी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा 15 से 17 सितंबर तक आयोजित 12वीं भारतीय छात्र संसद में मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. तीन स्तरों पर चयनित होने के बाद विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद् द्वारा पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद में प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया था. 


सांस्कृतिक परिषद् के समन्वयक डॉ. राकेश सोनी ने बताया कि प्रताप राज तिवारी पूर्व में भी विश्वविद्यालय, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और पुरस्कृत हुए हैं.  विश्वविद्यालय की ओर से छात्र प्रतिनिधि समूह भेजा गया था. उनकी इस सफलता से विश्वविद्यालय परिवार हर्षित है. छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा ने प्रताप राज को बधाई दी.  

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने छात्र प्रताप राज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सफलता से डॉ. सर हरीसिंह गौर के इस विश्वविद्यालय के साथ ही शहर एवं प्रदेश का नाम रोशन हुआ है. विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को अवसर देने में विश्वविद्यालय पूर्ण सहयोग के लिए तत्पर है. सफल होने वाले  विद्यार्थियों से अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे. 

पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद में क़ानून और न्याय राज्य मंत्री श्री एस पी सिंह बघेल, इसरो के पूर्व चेयरमैन कैलाशवादेवो सिवान,  सीबीआइ के पूर्व निदेशक डी आर कार्थिकेयंन, लल्लनटॉप के सम्पादक सौरभ द्विवेदी, प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन, उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे.
Share:

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली बैठक◾हर व्यक्ति तक पहुंचे जनसेवा अभियान का लाभः हीरा सिंह राजपूत

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली बैठक

◾हर व्यक्ति तक पहुंचे जनसेवा अभियान का लाभः हीरा सिंह राजपूत



सागर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे जन सेवा अभियान को जन जन तक पहुंचाना है यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने जैसीनगर में आयोजित बैठक में कही। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति इस अभियान में छूटना नहीं चाहिए, जिसे शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना का लाभ न मिला हो ऐसे हितग्राही जो शासकीय योजनाओं से वंचित रह गए हैं। उन सभी को इस जनसेवा अभियान से जोड़ना है और उन्हें लाभ दिलाना है ।बैठक में श्री राजपूत ने जनपद सीओ, सरपंच ,सचिव, रोजगार सहायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी प्रयास करें। 
इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पांच-पांच अधिकारियों की टीम बनाई गई है। अभियान 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। श्री राजपूत ने कहा कि अभियान के साथ ही संपूर्ण जिले की शासकीय इमारतों, स्कूलों में विद्युतीकरण, खेल मैदान,प्रसाधन की व्यवस्था, मुक्तिधाम के नवीनीकरण जीर्णाेद्धार के कार्य किए जाएंगे पैसे की कमी नहीं है केंद्र तथा राज्य सरकार विकास के लिए भरपूर पैसा दे रही है, बस कार्य करने की आवश्यकता है। कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण कार्य समय सीमा तथा गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। जैसीनगर में आयोजित बैठक में जनपद अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ठाकुर जनपद सीईओ सुरेंद्र कुमार खरे, छतर सिंह ठाकुर, कृष्ण कुमार दुबे, एसडीओपी पी.एल.पटेल, डीपीसी कुर्मी सहित समस्त सरपंच ,सचिव, रोजगार सहायक एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। 

राहतगढ़ से करेंगे जनसेवा अभियान का शुभारंभ

17 सितंबर दिन शनिवार को हीरा सिंह जी राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का शुभारंभ राहतगढ़ से करेंगें। दिन शनिवार को दोपहर 12ः 30 बजे राहतगढ़ जनपद प्रांगण में दोपहर 1ः30 बजे राहतगढ़ वार्ड नंबर 2 मंगल भवन में आयोजित जन सेवा अभियान तथा दोपहर 2ः30 बजे वार्ड नंबर 1 स्टेडियम गेट के पास आयोजित जनसेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। अप. 3ः30 बजे राजस्व एवं परिवहन मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट राहतगढ़ वाटरफॉल में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे, इस अवसर पर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध है।
Share:

सीनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैपिंयनशिप ट्रायल में दीपेश पाण्डे ने जीता कास्य पदक, वर्ल्ड चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

सीनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैपिंयनशिप ट्रायल में दीपेश पाण्डे ने जीता कास्य पदक

 वर्ल्ड चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा


सागर ।खेल परिसर सागर के प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दीपेश पाण्डे ने सीनियर ताईक्वांडो चैम्पियनशिप ट्रायल में कांस्य पदक जीतकर टॅाप-4 में जगह बनाई है। इन टाप-4 खिलाड़ियों का ट्रायल नवम्बर में पुनः किया जावेगा। जिसमें चयनित खिलाड़ी दिसम्बर में चीन के वुक्सी शहर में होने वाली वर्ल्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगें।
       श्री दीपेश पाण्डे की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य,  पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री प्रदीप अबिद्रा द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है। भविष्य में चीन में आयोजित वर्ल्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में चयन हेतु कड़़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने हेतु कहा गया है।
 खेल परिसर के विभागीय प्रशिक्षकों श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्री मंगल सिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह ठाकुर,श्री रंजीत बैन, श्री विवेक सेन आदि द्वारा श्री पाण्डे को बधाई एवं शुभकामना दी गई है।                               
Share:

SAGAR : जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा

SAGAR : जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा


सागर। सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया में आज कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत की चार बार की सदस्य श्रीमती शारदा खटीक ने सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ भारत जोड़ो नफरत तोड़ो यात्रा निकाली। जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद एवं भारत जोड़ो नफरत तोड़ो के नारे लगाते हुए भाजपा सरकार द्वारा फैलाई जा रही नफरत का विरोध किया इस मौके पर जिला पंचायत की सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती शारदा खटीक ने कहा की भाजपा सरकार द्वारा लगातार सभी समाज और सभी वर्गों में नफरत फैलाई.जा रही है। इस  नफरत का विरोध किया जाना चाहिए। 

इस मौके पर जिला पंचायत की सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती शारदा खटीक ने कहा की भाजपा सरकार द्वारा लगातार सभी समाज और सभी वर्गों में नफरत फैलाई जा रही एवं लोगों को आपस में लड़आया जा रहा एवं जातिवाद जैसा जहर समाज में घोला जा रहा है।  जिससे सभी वर्गों एवं सभी समाजों में आपस में नफरत बढ़ रही ।जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो नफरत तोड़ो यात्रा निकाल रही एवं सभी जाति एवं धर्म के लोगों को एक साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  स्वदेश जैन गुड्डू भैया अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस सागर उपस्थित हुए ।


 स्वदेश जैन ने कहा कि  भाजपा के लोग कैसे आम जनों को गुमराह कर जिला एवं प्रदेश में सभी समाजों में नफरत का जहर घोल रहे एवं लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे है। जिससे सभी को बचना चाहिए एवं सभी को सद्भाव एवं भाईचारे का परिचय देना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारी जतिन चौकसे ,गणेश पटेल गंभीरया महेंद्र साहू पार्षद जित्तू खटीक सुधीर तिवारी, सुनील जैन ,मुकुल पुरोहित ,सिंटू कटारे , पप्पू गुप्ता, निर्मला सप्रे, कमल चौधरी ,सुरेंद्र सुहाने ,अजय अहिरवार ,दीपक दुबे ,अभिषेक गौर ,रिंकू खटीक राकेश खटीक संजय खटीक राजू राठौर राजेश गुरु दिव्यांशु गुरु सुमित तिवारी मोहन बंसल राकेश रजक बिहारी सेन अमोल सिंह राजपूत मनोज पवार संजय रोहिताश ठाकुर दास कोरी उत्तम तावडे अनीता सविता संगीता आशा जैन ,कमल रानी रेखा रानी सुरभि आदि मोजूद थे।


Share:

SAGAR : लाठी से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

SAGAR : लाठी से मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास


सागर। जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण में न्यायाधीश श्रीमान् अनुज कुमार, अपर सत्र न्यायाधीश देवरी के न्यायालय ने लात, घूसों व लाठी से मारपीट कर उमरिया मुहल्ला टड़ा निवासी राजा उर्फ रहीश की हत्या करने वाले अभियुक्त कमलेश पिता बारेलाल प्रजापति निवासी ईदलपुर को भादंवि की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा व 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किये जाने का दंडादेश पारित किया। राज्य शासन की ओर से पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी लक्ष्मीप्रसाद कुर्मी ने की।

मामला इस प्रकार है कि दिनांक-02.01.2021 को फरियादी तनु उर्फ फैजल ने थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक-02.01.2021 की सुबह 9 बजे बल्लू मिस्त्री की दुकान के सामने टड़ा में उसके पिता राजा उर्फ रहीश खान उम्र 36 साल ने आरोपी कमलेश प्रजापति को गाना गाने से मना किया तो इस बात पर से कमलेश मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगा और जान से मारने की नीयत से लाठी, लात व घूसों से मारपीट करने लगा। लाठी, लात व घूसों से मारपीट करने से राजा उर्फ रहीश की मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर से सीएचसी केसली परिसर में देहाती नालसी एवं देहाती मर्ग इंटीमेशन लेख कर प्राथमिक शव पंचनामा की कार्यवाही की जाकर मृतक का पीएम सीएचसी केसली में कराया गया। मृतक का शव पीएम के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। उक्त आधार पर आरोपी कमलेश प्रजापति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु सिर में आई चोट के कारण कार्डियोरेस्पीरेटरी अरेस्ट होने के कारण होना बताया। घटनास्थल का नक्शा तैयार कर घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद साक्षियों एवं मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ कर कथन लेख किये गये। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विवेचना पूर्ण होने के उपरांत चालान तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया।

        न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किए। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए मामला संदेह से परे प्रमाणित पाये जाने पर न्यायालय ने अभियुक्त कमलेश प्रजापति को आजीवन कारावास की सजा से दंडित करने का आदेश पारित किया।



                    
नाबालिग लड़की को छेड़ने वाले आरोपी को 3 साल का कठोर करावास

सागर। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट/तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति नीलम शुक्ला सागर के न्यायालय ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त विनोद पिता घनश्याम सेन उम्र 22 वर्ष निवासी थाना अंतर्गत बीना जिला सागर को भादंवि की धारा 354, पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 तथा एससीएसटी एक्ट की धारा 3(1)(w)(i), 3(2)(va) के तहत 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000-1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किये जाने का दंडादेश पारित किया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रिपा जैन ने की।

मामला इस प्रकार है कि अभियोक्त्री ने थाना बीना में रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक-01.12.2021 को वह जब सुबह 7 बजे स्कूल जा रही थी तभी अभियुक्त विनोद खेन पीछे से आया और बुरी नियत से उसके बांये हाथ की कलाई को पकड़ कर बोला कि मेरे साथ रेल्वे लाईन के पास चलो तुमसे बात करनी है। अभियोक्त्री दौड़कर वहां से आ गई और स्कूल से वापिस जाने के बाद उसने अपने माता पिता को सारी घटना बताई। अभियोक्त्री की रिपोर्ट पर से थाना बीना में अभियुक्त विनोद सेन के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। विनोद सेन को गिरफ्तार किया गया, सभी साक्षियों के बयान लिये जाकर तथा संपूर्ण विवेचना के उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया गया।

 न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किए। न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए मामला संदेह से परे प्रमाणित पाये जाने पर न्यायालय ने अभियुक्त विनोद सेन को भादवि, पॉक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में 3-3 साल के सश्रम कारावास व अर्थदण्ड का दंडादेश पारित किया।

Share:

Archive