
सीनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैपिंयनशिप ट्रायल में दीपेश पाण्डे ने जीता कास्य पदक वर्ल्ड चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
सागर ।खेल परिसर सागर के प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दीपेश पाण्डे ने सीनियर ताईक्वांडो चैम्पियनशिप ट्रायल में कांस्य पदक जीतकर टॅाप-4 में जगह बनाई है। इन टाप-4 खिलाड़ियों का ट्रायल नवम्बर में पुनः किया जावेगा। जिसमें चयनित खिलाड़ी दिसम्बर में चीन के वुक्सी शहर में होने वाली वर्ल्ड ताईक्वांडो...