सिमी आतंकियों को आजीवन कारावास एवं 10 वर्ष की हुई सजा◾लगभग 9 वर्ष बाद 4 आतंकियों को किया गया दण्डित

सिमी आतंकियों को आजीवन कारावास एवं 10 वर्ष की हुई सजा

◾लगभग 9 वर्ष बाद 4 आतंकियों को किया गया दण्डित


भोपाल ।  न्‍यायालय श्री रघुवीर पटेल विशेष न्‍यायाधीश (एन आई ए), भोपाल  ने सिमी के 4 आतंकियों को जिसमें अबु फलज को धारा 307, 468 भादवि 25, 27 आर्म्‍स एक्‍ट में 10 वर्ष कारावास व 10 हजार रू अर्थदण्‍ड, इरफान नागौरी को धारा 307 भादवि 25/27 आर्म्‍स एक्‍ट में 10 वर्ष का कारावास व 10 हजार रू का जुर्माना एवं उमेर दण्‍डोती तथा मो. सादिक को धारा 4/5 विस्‍फोटक पदार्थ अधिनियम, धारा 16 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप  निवारण अधिनियम के अनतर्गत तिहरे आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया । उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय एवं निरेन्‍द्र शर्मा, विक्रम सिंह विशेष लोक अभियोजक द्वारा की गयी।
 
घटना का विवरण

संक्षिप्‍त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 01/10/13 को अबु फैजल व उसके साथी खण्‍डवा जेल म.प्र. से जेल की दीवार फांद कर फरार हो गये थे। ए टी एस आई जी को  सूचना प्राप्‍त हुई कि खण्‍डवा जेल से फरार सिमी के आतंकी महाराष्‍ट्र और मध्‍यप्रदेश के समीपवर्ती जिले में आने वाले है। ए टी एस की टीम सेंधवा पहुंची जहां पर दिनांक 23,24 दिसम्‍बर 2013 के दर्मियानी रात को अबु फैजल और इरफान नागौरी तथा खालिद अहमद की ए टी एस से मुठभेड हुई जिसमें तीनों लोगों ने टीम पर जानलेवा हमला किया तीनों लोगों को पकड लिया गया और उनसे पिस्‍टल तथा कारतूस बरामद हुऐ। उनसे पूछतांछ में उन्‍होने बताया कि विस्‍फोटक उन्‍होंने सादिक निवासी सौलापुर को दे दिया है। सादिक को पकडा और उससे पूछतांछ की तो उसने विस्‍फोटक का उमेर दण्‍डोती के पास होना बताया। उमेर दण्‍डोती को पकडा तो उससे पिस्‍टल, जिलेटिन राड, डायनामाईट बरामद हुआ। पूछतांछ में उन्‍होंने अन्‍य आरोपियों का भी साथ में होना बताया। ए टी एस ने 9 लोगों के विरूद्ध चालान विशेष न्‍यायालय (एन आई ए) में पेश किया गया। अन्‍य आरोपी फरार थे। फरार आरोपियों की पुलिस मुठभेड में मृत्‍यु हो गई थी। अभियोजन ने अपने पक्ष समर्थन में 36 साक्षियों के साक्ष अंकित कराई गई। न्‍यायालय ने 4 आरोपीगणों को दोषसि‍द्ध तथा 4 आरोपीगणों को दोषमुक्‍त किया गया।  यह जानकारी  जनसम्‍पर्क अधिकारी,लोक अभियोजन श्री मनोज त्रिपाठी 
ने दी। 
Share:

पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे का कांग्रेस से इस्तीफा, जल्द हो सकते भाजपा में शामिल◾नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह दे चुके है भाजपा में आने का निमंत्रण

पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे का कांग्रेस से इस्तीफा, जल्द हो सकते भाजपा में शामिल

◾नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह दे चुके है भाजपा में आने का निमंत्रण

 
 
सागर । बुंदेलखंड अंचल की राजनीति में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है।  जिले मैं कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और  खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नाम लेटर जारी कर यह जानकारी दी है ।  उनका इस्तीफा जब हुआ तब खुरई नगरपालिका के चुनाव हो रहे है। यह बची खुची कांग्रेस के मात्र 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।  भाजपा समर्थित 21 पार्षद निर्विरोध चुनाव जीतेंगे। 



सूत्रों के मुताबिक अरुणोदय चौबे जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं । पिछले एक महीने से चोबे के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं थी।  एक हफ्ते पहले खुरई में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुले मंच से अरुणोदय चौबे को भाजपा में शामिल होने का आमंत्रण दिया था ।


वही पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेजे गए पत्र में लिखा है कि मैं करीब 30 वर्षों से निरंतर कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहा हूं परंतु हाल ही में पार्टी के हमारे खुरई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जो बर्ताव हुआ है उसमें मैं व खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता दुखी हैं अतः में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभारी जिला टीकमगढ़ व प्रदेश कांग्रेस के सदस्य के पद से इस्तीफा दे रहा हूं

माना जा रहा है कि पिछले दिनों खुरई में हुए सेल्फी कांड के बाद से ही पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे अपने कार्यकर्ताओं के साथ खुद को अकेला महसूस कर रहे थे इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का साथ नहीं मिलने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है ।
अरुणोदय चौबे 2008 में खुरई से विधायक रहे हैं उन्होंने भूपेंद्र सिंह को मात देकर चुनाव जीता था तो वह इसके बाद 2013 और 2018 में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लगातार दो बार उन्हें शिकस्त दी है ।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने ली समितियों और संस्थाओं के सदस्यों की बैठक

जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने ली समितियों और संस्थाओं के सदस्यों की बैठक



सागर 15 सितम्बर 2022
महिला बाल विकास के डीपीओ और जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री ब्रजेश त्रिपाठी ने बाल कल्याण समिति के सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित चाइल्ड लाईन, आईसीपीएस के सदस्यों की बैठक लेकर बाल हितों का ध्यान और पालन करवाने पर चर्चा की ।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बैठक के दौरान सभी सदस्यों से बाल अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में सकारात्मक तरीके से काम करने, देखरेख और संरक्षण के जरूरतमंद बालकों के हितों पर ध्यान देने की  अपेक्षा व्यक्त की। डीपीओ श्री त्रिपाठी ने चाइल्ड लाईन सहित विभिन्न आश्रमों के प्रमुखों से उनके यहां पर आने वाले बच्चों की संपूर्ण देखरेख सहित उनके अधिकारों पर ध्यान देने और किशोर न्याय अधिनियम का पालन करने की सलाह दी। साथ ही बाल हित के लिये स्वयं भी हमेशा उपलब्धता की बात कही।  श्री त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को उनके अधिकार मिल सके ,इस दिशा में कोई कोताही न बरती जाये और हमेशा 24 घंटे काम किया जाये ताकि जिले का कोई भी बच्चा, जिसे सहायता की आवश्यकता है, वह अपने अधिकार पाने से वंचित न रह जाये।

बैठक के दौरान विभिन्न खामियों की बात सामने आने पर डीपीओ श्री त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों- कर्मचारियो को चेतावनी भी दी और आगे से कार्यो में सुधार करने की बात कही। वहीं बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों से उनकी समस्याओं व परेशानियों पर चर्चा कर उनका अतिशीघ्र हल निकालने की बात कही। बैठक के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शुक्ला, श्रीमती क्लीं राय, अंजनी मोहन नायक, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सुश्री वंदना तोमर, श्रीमती मंजू माला सिंह सहित चाइल्ड लाईन, सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: सरपंच एवं सचिव के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर अपर कलेक्टर न्यायालय भेजा गया,72 लाख की गड़बड़िया मिली थी

SAGAR:  सरपंच एवं सचिव के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर अपर कलेक्टर न्यायालय भेजा गया,72 लाख की गड़बड़िया मिली थी

सागर 15 सितम्बर 2022। ग्राम पंचायत पडऱई को शासन द्वारा जारी की गयी राशि का दुरुपयोग मनमाने तरीके से व्यय करने पर तत्कालीन सरपंच एवं सचिव के विरूद्व न्यायालय अपर कलेक्टर को प्रकरण भेजा गया है। ग्राम पंचायत पड़रई के निर्माण कार्यों में राशि 7224444 रूपये का आहरण कर वित्तीय अनियमितता की जाने के संबंध में प्रतिवेदन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भेजा गया था। अनियमितता के संबंध में जिला पंचायत के द्वारा को सरपंच एवं सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे। सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत पडरई द्वारा उत्तर नहीं दिया गया था जिस पर तत्कालीन सरपंच श्री वीरेन्द्र सिंह को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गयी । तत्कालीन संरपच श्री वीरेन्द्र सिंह एवं तत्कालीन सचिव श्री कमल अहिरवार ग्राम पंचायत पडरई के विरूद्ध न्यायलय, अपर कलेक्टर जिला सागर में धारा 89 के तहत प्रकरण भेजा गया है ।                       
Share:

नगरीय निकाय चुनाव : मतदान के पूर्व ही खुरई नपा में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया, 32 में से 21 पार्षद निर्विरोध◾ कर्रापुर में 27 ,गढ़ाकोटा में 21, खुरई में 19 अभ्यार्थियों के नाम वापिस ◾गढ़ाकोटा में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी

नगरीय निकाय चुनाव : मतदान के पूर्व ही खुरई नपा में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया, 32 में से 21 पार्षद निर्विरोध

◾ कर्रापुर में 27 ,गढ़ाकोटा में 21,  खुरई में 19 अभ्यार्थियों के नाम वापिस 

◾गढ़ाकोटा  में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी


सागर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत खुरई एवं गढ़ाकोटा  नगर पालिका तथा कर्रापुर नगर परिषद के लिए आगामी 27 सितंबर को निर्वाचन होगा। जिसके तहत आज नाम वापसी एवं अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया। नाम वापसी के दिन कुल 67 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन- पत्र वापस लिए गए।  कर्रापुर नगर परिषद में कुल 108 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए थे , जिनमें जांच के उपरांत 103 नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए थे व 5 को निरस्त किया गया था। 103 नाम निर्देशन पत्रों में से 27 अभ्यर्थियों द्वारा आज नाम वापस लिए गए है । अब 76 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में होंगे।
गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद में  86 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे, जिनमें से संवीक्षा के उपरांत 4 नाम निर्देशन पत्र को निरस्त कर कुल 82 अभ्यर्थी शेष बचे थे। नाम वापसी के दिन आज 21 अभ्यर्थियों द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया ।अब गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद में 61 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे ।
इसी प्रकार खुरई नगर पालिका परिषद में 72 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए थे ,जिनमें जांच के उपरांत दो नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए थे तथा 70 अभ्यार्थी शेष थे। आज नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद 19 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन - पत्र वापस लिए गए ।इस प्रकार  खुरई नगर पालिका परिषद में 51 अभ्यर्थी चुनाव मैदान शेष है ।

मतदान के पूर्व ही खुरई नपा में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया, 32 में से 21 पार्षद निर्विरोध


 खुरई नगरपालिका परिषद की चुनावी प्रक्रिया में कुल 32 वार्डों में से 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होना सुनिश्चित हुआ है। इस प्रकार भाजपा ने खुरई नगरपालिका परिषद में मतदान के पूर्व ही दो तिहाई बहुमत से विजय हासिल कर ली है। 
नाम वापसी की अवधि निकल जाने तक 9 वार्डों में  भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध जमा हुए सभी नामांकन फार्म अभ्यर्थियों ने स्वेच्छा से वापस ले लिए। उल्लेखनीय है कि 12 वार्ड फार्म भरे जाने के दिनांक पर ही निर्विरोध हो गये थे क्योंकि वहां सिर्फ भाजपा प्रत्याशियों को ही वार्ड के मतदाताओं ने नामांकन फार्म भरने पर आमसहमति बनाई थी।
सागर जिले की नगरपालिकाओं के चुनाव में यह पहली बार हुआ है कि किसी नगरपालिका में 66 प्रतिशत पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र खुरई की नगरपालिका में हुए विकास कार्यों और समरसता की राजनैतिक पहल से यह स्थिति निर्मित हुई है कि कांग्रेस का मेंडेट लेने 32 वार्डों में से 23 वार्डों में कोई अभ्यर्थी आगे नहीं आया। आज कांग्रेस के कुल 9 प्रत्याशियों में से पांच प्रत्याशी अपने नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गए। परिस्थितियां ऐसी थीं कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्वयं खुले मंच से भाषण देकर कांग्रेस सहित सभी दलों को नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने का आग्रह इस विश्वास के साथ किया था कि यदि क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के प्रति जनता का समर्थन है तो भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी। मंत्री श्री सिंह के प्रति यह जनविश्वास खरा साबित हो रहा है।  मंत्री श्री सिंह ने आमसहमति की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुरई की जनता के विश्वास की विजय बताते हुए पुनः यह संकल्प दोहराया है कि सभी निर्वाचित भाजपा पार्षद अपने वार्डों के विकास कार्यों व हितग्राही मूलक योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों की सूची बना कर रखें जिन्हें चुनावी प्रक्रिया के पश्चात स्वीकृत कर दिया जाएगा। श्री सिंह ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पार्षदों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
ये होंगे 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित

निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित होने वाले वार्डवार प्रत्याशियों में वार्ड 1 सरदार वल्लभ भाई पटेल से श्रीमती सविता हेमंत ठाकुर, वार्ड 3 नेता जी सुभाषचंद्र बोस से श्रीमती सुमन प्रवीण जैन, वार्ड 4 शहीद भगत सिंह से श्रीमती सपना महेश विश्वकर्मा, वार्ड 5 पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से राहुल चौधरी, वार्ड 6 गुरूनानक देव से मनोज शोभाराम राय, वार्ड 8 संत कवरदास से अजित सिंह अजमानी, वार्ड 11 कुशाभाऊ ठाकरे से राजेन्द्र यादव, वार्ड 12 महात्मागांधी से मनोज दुबे, वार्ड 14 डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी से सुनील हरभजन सिंह चंदेल, वार्ड 15 डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम से श्रीमती अंजू रवि रैकवार, वार्ड 17 महारानी लक्ष्मीबाई से श्रीमती सीमा नीतिराज पटैल, वार्ड 18 छत्रपति शिवाजी से देशराज यादव, वार्ड 19 रानी दुर्गावती से बलराम यादव, वार्ड 20 बिहारी जी से श्रीमती मोना धर्मेन्द्र सिंघई, वार्ड 21 पं. कृष्णचंद शर्मा से श्रीमती कीर्ति चौरसिया, वार्ड 22 संत कबीरदास से श्रीमती विनीता राजू आदिवासी, वार्ड 26 आचार्य श्री विद्यासागर से द्वारका जगपाल गौंड़, वार्ड 29 चन्द्रशेखर आजाद से रमेश उमराव साहू, वार्ड 30 पं. अटल बिहारी बाजपेयी से श्रीमती निर्मला गनेश कुशवाहा, वार्ड 31 वीर सावरकर से श्रीमती रोशनी मदन कुशवाहा एवं वार्ड 32 आचार्य विनोवा भावे से श्रीमती नर्वदा जगदीश अहिरवार शामिल हैं।

 गढ़ाकोटा कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी
,कांग्रेस जनों ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मैंडेट किया जमा

जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री स्वदेश जैन गुडडू भैया ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा सागर जिले की नगर पालिका एवं नगर परिषद के कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की है ।

जिसमें नगर पालिका गढ़ाकोटा से 
वार्ड 1. से इशाक, वार्ड क्र. 2 से नन्हीबाई कोरी, वार्ड क्र. 3 से अमित कुमार कोरी, वार्ड क्र. 4 से ममता अहिरवार, वार्ड क्र. 5 से सतीश कुमार, वार्ड क्र. 6 शरीफ, वार्ड क्र. 7 से नेहा, वार्ड क्र. 8 से मुन्नालाल, वार्ड क्र. 9 से अरविन्द, वार्ड क्र. 10 से लक्ष्मी, वार्ड क्र. 11 से अनीता, वार्ड क्र. 12 राजकुमार, वार्ड क्र. 13 से शेख रिजवान, वार्ड क्र. 14 से अशलम खा, वार्ड क्र. 15 जरीना, वार्ड क्र. 16 से मुबारक शहजाद, वार्ड क्र. 18 से लीलाबाई, वार्ड क्र. 19 से गुड्डी बाई, वार्ड क्र. 20 से प्यारेलाल, वार्ड क्र. 21 से कविता, वार्ड क्र. 23 से रीतारानी। 
को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।

              जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन ( गुड्डू भैया ) ने  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई कांग्रेस प्रत्याशी मेंडेट की सूची निर्वाचन अधिकारी के समक्ष गढ़ाकोटा एवं सागर में प्रस्तुत की प्रस्तुत करने वालों में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सह प्रभारी एडवोकेट वीरेंद्र दवे, सुनील जैन पूर्व विधायक,सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित, राम कुमार पचौरी, राजकुमार पचोरी, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, धन सिंह अहिरवार, जतिन चौकसे,जीवन पटेल,कमलेश साहू, मजीद खान, राजेंद्र चौबे, आदेश जैन सेठ, महेंद्र सगोनिया, उक्त आश्य की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री मनोज पवार ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में दी

Share:

SAGAR : पूरे जिले में की गई स्कूल बसों एंव वाहनों की चेकिंग◾स्कूल प्रबंधन लगातार करें मानिटरिंग एसपी तरुण नायक◾ बस चालक एवं स्कूल प्रबंधन को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

SAGAR : पूरे जिले में की गई स्कूल बसों एंव वाहनों की चेकिंग
◾स्कूल प्रबंधन लगातार करें मानिटरिंग एसपी तरुण नायक
◾ बस चालक एवं स्कूल प्रबंधन को दिए आवश्यक दिशा निर्देश



सागर। स्कूली बसों में गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी एवं समस्त से स्कूल संचालक स्कूली बसों की सतत मॉनिटरिंग करें उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पहुंचकर बस संचालकों ड्राइवर क्लीनर को आयोजित बैठक में दिए ।उन्होंने कहा कि यह निर्देश समस्त जिले में तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और यदि किसी भी स्थिति में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो बस संचालक के साथ-साथ दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक  द्वारा अभी हाल ही में प्रदेश के दो जिलों मैं स्कूल बसों में प्रकाश में आई घटनाओं को संज्ञान में लेकर सभी थाना प्रभारियों को आज निर्देशित किया था कि अभियान चलाकर अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी स्कूलो में जाकर स्कूल बसों / अन्य वाहन जिनमे स्कूल के बच्चे आते जाते है को चेक किया जावे।
    पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक ने स्कूल बसों एंव अन्य वाहन में सफर करने वाले बच्चों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए स्वयं सेंट जोसेफ स्कूल पहुंचकर, स्कूल प्रबंधन अधिकारियों एवं बस ऑपरेटर्स, चालक, परिचालक की मीटिंग लेकर सुरक्षा से संबंधित सभी विषयों पर समझाइश देकर आवश्यक निर्देश दिएकि बसों के ड्राइवर एवं अटेंडर का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जावे ।,बच्चों के स्कूल आवागमन हेतु प्राइवेट वाहनों का भी पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाकर संधारण करना स्कूल की जिम्मेदारी होगी । स्कूल बस वाहन चालक का पूर्व में किसी प्रकार का अपराधिक रिकॉर्ड ना रहा हो उसने पूर्व में किसी प्रकार से ही यातायात नियमों का उल्लंघन ना किया हो।

,जिन बसों अगले वाहनों में छात्राएं सफर करती हैं उनमें महिला अटेंडर होना आवश्यक हैयदि किसी कारण से बस या बहन का ड्राइवर बदलता है तो उसका वेरिफिकेशन करवाने के बाद ही बदला जावे।,बसों में सीसीटीवी कैमरे दरवाजे स्पीड गवर्नर फर्स्ट एड किट ( जो कि एक्सपायर ना हो ) फायर एक्सटिंग्विशर एवं फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से होना चाहिए ।
,बसों में बच्चों के लिए अटेंडर अनिवार्य रूप से होना चाहिए इसकी जांच थाना पुलिस के द्वारा भी समय-समय पर निरंतर की जानी चाहिए बच्चों को स्कूल हेतु आवागमन के सभी वाहन का संचालन अवैध रूप से लगी हुई गैस किट से ना हो यह सुनिश्चित किया जावे 
,बच्चों को स्कूल जाने हेतु सभी वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे ना बैठे हो यह सुनिश्चित किया जाए यह भी सुनिश्चित हो कि स्कूल के सामने ज़ेबरा क्रॉसिंग स्पीड ब्रेकर एवं साइन बोर्ड आदि लगे हो ।

 किसी भी स्कूल की कोई भी बस / अन्य वाहन में किसी भी प्रकार के सुरक्षा मानकों की कमी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधक को कार्यवाही शुनिश्चित कर सभी मानकों को पूरा करने उपरांत ही वाहन एंव चालक को नियुक्त करने के निर्देश दिए । साथ-साथ जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया गया है कि उक्त नियमो क पालन न करने वाले  स्कूल प्रबंधन एवं वाहनों  पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जावे। 
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु कहा गया है  आज सुबह से ही पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले के समस्त थाना प्रभारी द्वारा स्वयं स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधन से मिलकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाकर स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई है उक्त चेकिंग लगातार जारी रहेगी।
Share:

SAGAR: भाभी का कुल्हाड़ी से पैर काटने के आरोपी को सात साल की सजा

 SAGAR: भाभी का कुल्हाड़ी से पैर काटने के आरोपी को  सात साल की सजा


सागर। जिला न्यायालय की सप्तम जिला न्यायाधीश श्रीमती किरण कोल जी के न्यायालय द्वारा एक प्रकरण जिमसें न्यायालय सगी भाभी का पेर उसके देवर ने कुल्हाड़ी से काटा तथा धारा 306 भारतीय दंड संहिता का प्रकरण हुआ उसमे आरोपी को 7 वर्ष का कारावास तथा 50000 अर्थदण्ड हुआ,,
घटना दिनाँक 17.10.2018 की है  जब दोपहर 12:00 बजे संत कबीर वार्ड स्थित पर फरियादिया उर्मिला के मकान में जब भ अपने मकान के अंदर थी तब उसका देवर आरोपी गंधर्व सिंह पिता गोविंद सिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उसके घर के अंदर घुस आया एवं संपत्ति के हिस्से को लेकर झगड़ा करने लगा उसी दौरान आरोपी ने श्रीमती उर्मिला पति राम कुमार के पैर में आरोपी ने कुल्हाड़ी से जोरदार प्रहार कर दिया जिससे वह घायल हो गई।

▪️अपर लोक अभियोजक एम डी अवस्थी

 उसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन पैर की हालत गंभीर होने के कारण उसका पैर काट कर अलग करना पड़ा।
 आरोपी के विरुद्ध धारा 326 भारतीय दंड विधान दर्ज किया गया तथा विचारण के उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को आरोपी को 7 वर्ष कारावास 50000 की राशि से दंडित किया गया जुसमे से ₹40000 प्रतिकर फरियादिया उर्मिला को आदेश माननीय न्यायालय द्वारा दिए गया उक्त मामले में अभियोजन कि ओर से अपर लोक अभियोजक श्री एम डी अवस्थी ने पैरवी की।
Share:

SAGAR: सगे भाई को पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की आजीवन कारावास

SAGAR: सगे भाई को पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की आजीवन कारावास 


सागर । सागर की सप्तम जिला न्यायाधीश श्रीमती किरण कोल जी के न्यायालय में आज एक प्रकरण में  हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास तथा अर्थदंड से दंडित किया गया घटना इस प्रकार से है कि दिनांक 3.10.2018 को मृतक सुरेंद्र सिंह पिता बहादुर सिंह निवासी ग्राम बन्नाद थाना सुरखी को बन्नाद के प्रतीक्षालय के पास उसके भाई राहुल सिंह चचेरे भाई भूपेंद्र एवं चाचा प्रथम सिंह द्वारा मृतक को पकड़कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई गई।
 उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक श्री एमडी अवस्थी ने बताया कि बीएमसी अस्पताल में मृतक सुरेंद्र को जली हुई अवस्था में लाया गया था वह 90% जला हुआ था उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट  श्री प्रेम नारायण सिंह ने डॉक्टर से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात उसका मृत्यु पूर्व कथन लेखवध किया था जिसमें मृतक सुरेंद्र ने उसने उसके भाई राहुल सिंह चचेरे भाई भूपेंद्र एवं चाचा प्रथम सिंह द्वारा उसे पकड़कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा देना बताया था इलाज के दौरान सुरेंद्र की मृत्यु हो गई थी जिसके आधार पर आरोपी गणों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया न्यायालय में विचारण के बाद आज दिनाँक को
कि न्यायालय द्वारा अभियुक्त गणों को आजीवन कारावास तथा 5000 के अर्थदंड से दंडित किया गया,,सजा सुनाए जाने के बाद अभियुक्तों को केंद्रीय जेल सागर भेज दिया गया है


Share:

Archive