नगरीय निकाय चुनाव : मतदान के पूर्व ही खुरई नपा में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया, 32 में से 21 पार्षद निर्विरोध◾ कर्रापुर में 27 ,गढ़ाकोटा में 21, खुरई में 19 अभ्यार्थियों के नाम वापिस ◾गढ़ाकोटा में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी

नगरीय निकाय चुनाव : मतदान के पूर्व ही खुरई नपा में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया, 32 में से 21 पार्षद निर्विरोध

◾ कर्रापुर में 27 ,गढ़ाकोटा में 21,  खुरई में 19 अभ्यार्थियों के नाम वापिस 

◾गढ़ाकोटा  में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी


सागर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत खुरई एवं गढ़ाकोटा  नगर पालिका तथा कर्रापुर नगर परिषद के लिए आगामी 27 सितंबर को निर्वाचन होगा। जिसके तहत आज नाम वापसी एवं अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया गया। नाम वापसी के दिन कुल 67 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन- पत्र वापस लिए गए।  कर्रापुर नगर परिषद में कुल 108 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए थे , जिनमें जांच के उपरांत 103 नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए थे व 5 को निरस्त किया गया था। 103 नाम निर्देशन पत्रों में से 27 अभ्यर्थियों द्वारा आज नाम वापस लिए गए है । अब 76 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में होंगे।
गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद में  86 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे, जिनमें से संवीक्षा के उपरांत 4 नाम निर्देशन पत्र को निरस्त कर कुल 82 अभ्यर्थी शेष बचे थे। नाम वापसी के दिन आज 21 अभ्यर्थियों द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया ।अब गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद में 61 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे ।
इसी प्रकार खुरई नगर पालिका परिषद में 72 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए थे ,जिनमें जांच के उपरांत दो नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए थे तथा 70 अभ्यार्थी शेष थे। आज नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद 19 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन - पत्र वापस लिए गए ।इस प्रकार  खुरई नगर पालिका परिषद में 51 अभ्यर्थी चुनाव मैदान शेष है ।

मतदान के पूर्व ही खुरई नपा में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया, 32 में से 21 पार्षद निर्विरोध


 खुरई नगरपालिका परिषद की चुनावी प्रक्रिया में कुल 32 वार्डों में से 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होना सुनिश्चित हुआ है। इस प्रकार भाजपा ने खुरई नगरपालिका परिषद में मतदान के पूर्व ही दो तिहाई बहुमत से विजय हासिल कर ली है। 
नाम वापसी की अवधि निकल जाने तक 9 वार्डों में  भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध जमा हुए सभी नामांकन फार्म अभ्यर्थियों ने स्वेच्छा से वापस ले लिए। उल्लेखनीय है कि 12 वार्ड फार्म भरे जाने के दिनांक पर ही निर्विरोध हो गये थे क्योंकि वहां सिर्फ भाजपा प्रत्याशियों को ही वार्ड के मतदाताओं ने नामांकन फार्म भरने पर आमसहमति बनाई थी।
सागर जिले की नगरपालिकाओं के चुनाव में यह पहली बार हुआ है कि किसी नगरपालिका में 66 प्रतिशत पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र खुरई की नगरपालिका में हुए विकास कार्यों और समरसता की राजनैतिक पहल से यह स्थिति निर्मित हुई है कि कांग्रेस का मेंडेट लेने 32 वार्डों में से 23 वार्डों में कोई अभ्यर्थी आगे नहीं आया। आज कांग्रेस के कुल 9 प्रत्याशियों में से पांच प्रत्याशी अपने नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गए। परिस्थितियां ऐसी थीं कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्वयं खुले मंच से भाषण देकर कांग्रेस सहित सभी दलों को नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने का आग्रह इस विश्वास के साथ किया था कि यदि क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के प्रति जनता का समर्थन है तो भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी। मंत्री श्री सिंह के प्रति यह जनविश्वास खरा साबित हो रहा है।  मंत्री श्री सिंह ने आमसहमति की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुरई की जनता के विश्वास की विजय बताते हुए पुनः यह संकल्प दोहराया है कि सभी निर्वाचित भाजपा पार्षद अपने वार्डों के विकास कार्यों व हितग्राही मूलक योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों की सूची बना कर रखें जिन्हें चुनावी प्रक्रिया के पश्चात स्वीकृत कर दिया जाएगा। श्री सिंह ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पार्षदों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
ये होंगे 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित

निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित होने वाले वार्डवार प्रत्याशियों में वार्ड 1 सरदार वल्लभ भाई पटेल से श्रीमती सविता हेमंत ठाकुर, वार्ड 3 नेता जी सुभाषचंद्र बोस से श्रीमती सुमन प्रवीण जैन, वार्ड 4 शहीद भगत सिंह से श्रीमती सपना महेश विश्वकर्मा, वार्ड 5 पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से राहुल चौधरी, वार्ड 6 गुरूनानक देव से मनोज शोभाराम राय, वार्ड 8 संत कवरदास से अजित सिंह अजमानी, वार्ड 11 कुशाभाऊ ठाकरे से राजेन्द्र यादव, वार्ड 12 महात्मागांधी से मनोज दुबे, वार्ड 14 डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी से सुनील हरभजन सिंह चंदेल, वार्ड 15 डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम से श्रीमती अंजू रवि रैकवार, वार्ड 17 महारानी लक्ष्मीबाई से श्रीमती सीमा नीतिराज पटैल, वार्ड 18 छत्रपति शिवाजी से देशराज यादव, वार्ड 19 रानी दुर्गावती से बलराम यादव, वार्ड 20 बिहारी जी से श्रीमती मोना धर्मेन्द्र सिंघई, वार्ड 21 पं. कृष्णचंद शर्मा से श्रीमती कीर्ति चौरसिया, वार्ड 22 संत कबीरदास से श्रीमती विनीता राजू आदिवासी, वार्ड 26 आचार्य श्री विद्यासागर से द्वारका जगपाल गौंड़, वार्ड 29 चन्द्रशेखर आजाद से रमेश उमराव साहू, वार्ड 30 पं. अटल बिहारी बाजपेयी से श्रीमती निर्मला गनेश कुशवाहा, वार्ड 31 वीर सावरकर से श्रीमती रोशनी मदन कुशवाहा एवं वार्ड 32 आचार्य विनोवा भावे से श्रीमती नर्वदा जगदीश अहिरवार शामिल हैं।

 गढ़ाकोटा कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी
,कांग्रेस जनों ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मैंडेट किया जमा

जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री स्वदेश जैन गुडडू भैया ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा सागर जिले की नगर पालिका एवं नगर परिषद के कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की है ।

जिसमें नगर पालिका गढ़ाकोटा से 
वार्ड 1. से इशाक, वार्ड क्र. 2 से नन्हीबाई कोरी, वार्ड क्र. 3 से अमित कुमार कोरी, वार्ड क्र. 4 से ममता अहिरवार, वार्ड क्र. 5 से सतीश कुमार, वार्ड क्र. 6 शरीफ, वार्ड क्र. 7 से नेहा, वार्ड क्र. 8 से मुन्नालाल, वार्ड क्र. 9 से अरविन्द, वार्ड क्र. 10 से लक्ष्मी, वार्ड क्र. 11 से अनीता, वार्ड क्र. 12 राजकुमार, वार्ड क्र. 13 से शेख रिजवान, वार्ड क्र. 14 से अशलम खा, वार्ड क्र. 15 जरीना, वार्ड क्र. 16 से मुबारक शहजाद, वार्ड क्र. 18 से लीलाबाई, वार्ड क्र. 19 से गुड्डी बाई, वार्ड क्र. 20 से प्यारेलाल, वार्ड क्र. 21 से कविता, वार्ड क्र. 23 से रीतारानी। 
को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।

              जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन ( गुड्डू भैया ) ने  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई कांग्रेस प्रत्याशी मेंडेट की सूची निर्वाचन अधिकारी के समक्ष गढ़ाकोटा एवं सागर में प्रस्तुत की प्रस्तुत करने वालों में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सह प्रभारी एडवोकेट वीरेंद्र दवे, सुनील जैन पूर्व विधायक,सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित, राम कुमार पचौरी, राजकुमार पचोरी, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, धन सिंह अहिरवार, जतिन चौकसे,जीवन पटेल,कमलेश साहू, मजीद खान, राजेंद्र चौबे, आदेश जैन सेठ, महेंद्र सगोनिया, उक्त आश्य की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री मनोज पवार ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में दी

Share:

SAGAR : पूरे जिले में की गई स्कूल बसों एंव वाहनों की चेकिंग◾स्कूल प्रबंधन लगातार करें मानिटरिंग एसपी तरुण नायक◾ बस चालक एवं स्कूल प्रबंधन को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

SAGAR : पूरे जिले में की गई स्कूल बसों एंव वाहनों की चेकिंग
◾स्कूल प्रबंधन लगातार करें मानिटरिंग एसपी तरुण नायक
◾ बस चालक एवं स्कूल प्रबंधन को दिए आवश्यक दिशा निर्देश



सागर। स्कूली बसों में गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी एवं समस्त से स्कूल संचालक स्कूली बसों की सतत मॉनिटरिंग करें उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पहुंचकर बस संचालकों ड्राइवर क्लीनर को आयोजित बैठक में दिए ।उन्होंने कहा कि यह निर्देश समस्त जिले में तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और यदि किसी भी स्थिति में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो बस संचालक के साथ-साथ दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक  द्वारा अभी हाल ही में प्रदेश के दो जिलों मैं स्कूल बसों में प्रकाश में आई घटनाओं को संज्ञान में लेकर सभी थाना प्रभारियों को आज निर्देशित किया था कि अभियान चलाकर अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी स्कूलो में जाकर स्कूल बसों / अन्य वाहन जिनमे स्कूल के बच्चे आते जाते है को चेक किया जावे।
    पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक ने स्कूल बसों एंव अन्य वाहन में सफर करने वाले बच्चों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए स्वयं सेंट जोसेफ स्कूल पहुंचकर, स्कूल प्रबंधन अधिकारियों एवं बस ऑपरेटर्स, चालक, परिचालक की मीटिंग लेकर सुरक्षा से संबंधित सभी विषयों पर समझाइश देकर आवश्यक निर्देश दिएकि बसों के ड्राइवर एवं अटेंडर का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जावे ।,बच्चों के स्कूल आवागमन हेतु प्राइवेट वाहनों का भी पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाकर संधारण करना स्कूल की जिम्मेदारी होगी । स्कूल बस वाहन चालक का पूर्व में किसी प्रकार का अपराधिक रिकॉर्ड ना रहा हो उसने पूर्व में किसी प्रकार से ही यातायात नियमों का उल्लंघन ना किया हो।

,जिन बसों अगले वाहनों में छात्राएं सफर करती हैं उनमें महिला अटेंडर होना आवश्यक हैयदि किसी कारण से बस या बहन का ड्राइवर बदलता है तो उसका वेरिफिकेशन करवाने के बाद ही बदला जावे।,बसों में सीसीटीवी कैमरे दरवाजे स्पीड गवर्नर फर्स्ट एड किट ( जो कि एक्सपायर ना हो ) फायर एक्सटिंग्विशर एवं फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से होना चाहिए ।
,बसों में बच्चों के लिए अटेंडर अनिवार्य रूप से होना चाहिए इसकी जांच थाना पुलिस के द्वारा भी समय-समय पर निरंतर की जानी चाहिए बच्चों को स्कूल हेतु आवागमन के सभी वाहन का संचालन अवैध रूप से लगी हुई गैस किट से ना हो यह सुनिश्चित किया जावे 
,बच्चों को स्कूल जाने हेतु सभी वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे ना बैठे हो यह सुनिश्चित किया जाए यह भी सुनिश्चित हो कि स्कूल के सामने ज़ेबरा क्रॉसिंग स्पीड ब्रेकर एवं साइन बोर्ड आदि लगे हो ।

 किसी भी स्कूल की कोई भी बस / अन्य वाहन में किसी भी प्रकार के सुरक्षा मानकों की कमी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधक को कार्यवाही शुनिश्चित कर सभी मानकों को पूरा करने उपरांत ही वाहन एंव चालक को नियुक्त करने के निर्देश दिए । साथ-साथ जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया गया है कि उक्त नियमो क पालन न करने वाले  स्कूल प्रबंधन एवं वाहनों  पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जावे। 
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु कहा गया है  आज सुबह से ही पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले के समस्त थाना प्रभारी द्वारा स्वयं स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधन से मिलकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाकर स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई है उक्त चेकिंग लगातार जारी रहेगी।
Share:

SAGAR: भाभी का कुल्हाड़ी से पैर काटने के आरोपी को सात साल की सजा

 SAGAR: भाभी का कुल्हाड़ी से पैर काटने के आरोपी को  सात साल की सजा


सागर। जिला न्यायालय की सप्तम जिला न्यायाधीश श्रीमती किरण कोल जी के न्यायालय द्वारा एक प्रकरण जिमसें न्यायालय सगी भाभी का पेर उसके देवर ने कुल्हाड़ी से काटा तथा धारा 306 भारतीय दंड संहिता का प्रकरण हुआ उसमे आरोपी को 7 वर्ष का कारावास तथा 50000 अर्थदण्ड हुआ,,
घटना दिनाँक 17.10.2018 की है  जब दोपहर 12:00 बजे संत कबीर वार्ड स्थित पर फरियादिया उर्मिला के मकान में जब भ अपने मकान के अंदर थी तब उसका देवर आरोपी गंधर्व सिंह पिता गोविंद सिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उसके घर के अंदर घुस आया एवं संपत्ति के हिस्से को लेकर झगड़ा करने लगा उसी दौरान आरोपी ने श्रीमती उर्मिला पति राम कुमार के पैर में आरोपी ने कुल्हाड़ी से जोरदार प्रहार कर दिया जिससे वह घायल हो गई।

▪️अपर लोक अभियोजक एम डी अवस्थी

 उसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन पैर की हालत गंभीर होने के कारण उसका पैर काट कर अलग करना पड़ा।
 आरोपी के विरुद्ध धारा 326 भारतीय दंड विधान दर्ज किया गया तथा विचारण के उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को आरोपी को 7 वर्ष कारावास 50000 की राशि से दंडित किया गया जुसमे से ₹40000 प्रतिकर फरियादिया उर्मिला को आदेश माननीय न्यायालय द्वारा दिए गया उक्त मामले में अभियोजन कि ओर से अपर लोक अभियोजक श्री एम डी अवस्थी ने पैरवी की।
Share:

SAGAR: सगे भाई को पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की आजीवन कारावास

SAGAR: सगे भाई को पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की आजीवन कारावास 


सागर । सागर की सप्तम जिला न्यायाधीश श्रीमती किरण कोल जी के न्यायालय में आज एक प्रकरण में  हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास तथा अर्थदंड से दंडित किया गया घटना इस प्रकार से है कि दिनांक 3.10.2018 को मृतक सुरेंद्र सिंह पिता बहादुर सिंह निवासी ग्राम बन्नाद थाना सुरखी को बन्नाद के प्रतीक्षालय के पास उसके भाई राहुल सिंह चचेरे भाई भूपेंद्र एवं चाचा प्रथम सिंह द्वारा मृतक को पकड़कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई गई।
 उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक श्री एमडी अवस्थी ने बताया कि बीएमसी अस्पताल में मृतक सुरेंद्र को जली हुई अवस्था में लाया गया था वह 90% जला हुआ था उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट  श्री प्रेम नारायण सिंह ने डॉक्टर से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात उसका मृत्यु पूर्व कथन लेखवध किया था जिसमें मृतक सुरेंद्र ने उसने उसके भाई राहुल सिंह चचेरे भाई भूपेंद्र एवं चाचा प्रथम सिंह द्वारा उसे पकड़कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा देना बताया था इलाज के दौरान सुरेंद्र की मृत्यु हो गई थी जिसके आधार पर आरोपी गणों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया न्यायालय में विचारण के बाद आज दिनाँक को
कि न्यायालय द्वारा अभियुक्त गणों को आजीवन कारावास तथा 5000 के अर्थदंड से दंडित किया गया,,सजा सुनाए जाने के बाद अभियुक्तों को केंद्रीय जेल सागर भेज दिया गया है


Share:

सांसद राजबहादुर सिंह ने किया नरयावली स्टेशन का निरीक्षण

सांसद राजबहादुर सिंह ने किया नरयावली स्टेशन का निरीक्षण

सागर।  सागर संसदीय क्षेत्र के नरयावली रेलवे स्टेशन का सांसद  राजबहादुर सिंह ने अवलोकन किया ।  उन्होंने स्टेशन के अवलोकन के समय स्टेशन पर यात्री सुविधा मुहैया कराने पर एवं महिला प्रसाधन की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया ।
उन्होंने किशनपुरा फाटक गेट नंबर 15 में वर्षा के कारण जलभराव की स्थिति का जायजा लिया । इस अवसर पर उपस्थित रेलवे विभाग के एईएन पी.के. गुप्ता एवं सीनियर सेक्शन ऑफिसर दीपक दुबे को निर्देशित कर  जलभराव की स्थिति में 24 घंटे पंप से पानी निकासी के निर्देश दिए जिससे स्थानीय नागरिकों निर्बाध आवागमन चालू रहे । रेलवे अधिकारियों ने उक्त निर्माण कार्य माह दिसंबर 2022 में पूर्ण कराये जाने हेतु आश्वस्त किया ।
नरयावली स्टेशन के समीप क्षेत्रीय नागरिकों ने सांसद राजबहादुर सिंह का स्वागत किया एवं स्टेशन की समीप सड़क बनाने की मांग की जिस पर सांसद ने उक्त मांग को शीघ्र स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर गुलाब सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि, डॉ नरेंद्र रावत, अशोक सिंह ढाना, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर, चंद्रभान यादव जरारा, मुरारी यादव,कृष्ण कुमार जाट, सरपंच हेमराज अहिरवार बड़ौरा, राम सिंह यादव,पूर्व सरपंच मारा, बलराम साहू पूर्व सरपंच, रामगोपाल सोनी सरपंच कांचरी, कृष्ण मुरारी यादव सरपंच, राम जी राजपूत बसिया,राजू आदिवासी जनपद प्रतिनिधि, रवि यादव एवं के. के. यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।
Share:

भारत को विश्वगुरु जनजाति समाजों की ज्ञान संपदा ने बनाया : फग्गन सिंह कुलस्ते◾जनजाति इतिहास और योगदान को विश्वविद्यालय संरक्षित करेगा : कुलपति◾ गौर विवि में राष्ट्रीय संगोष्ठी

भारत को विश्वगुरु जनजाति समाजों की ज्ञान संपदा ने बनाया : फग्गन सिंह कुलस्ते

◾जनजाति इतिहास और योगदान को विश्वविद्यालय संरक्षित करेगा : कुलपति

◾ गौर विवि में राष्ट्रीय संगोष्ठी


सागर 15 सितंबर, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का योगदान’ पर स्वर्ण जयंती सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार, मुख्य वक्ता श्री नरेन्द्र सिंह मरावी, सामाजिक चिंतक एवं पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग,म.प्र., विषय विशेषज्ञ के रूप में सुश्री दीपिका खन्ना, सहायक निदेशक, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. कार्यक्रम की अकादमिक संयोजक प्रो चन्दा बेन ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम के संयोजंक अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. केशव टेकाम ने संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की.

मुख्य अतिथि फागन सिंह कुलस्ते ने वक्तव्य देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश के विशाविद्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के इतिहास में जनजाति समाज के नायकों के योदगान पर बहुत कम चर्चा होती है. हम सभी जानते हैं कि अंग्रेजों ने भारतीय समाज के साथ काफी दुर्व्यवहार किया. जनजाति समाज के ऐसे असंख्य नायक रहे हैं जिन्होंने बिना कोई समझौता किये हुए अंग्रेजों से लोहा लिया और देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया. आजादी के ऐसे अमर शहीदों को याद करना आवश्यक है जिनको इतिहास में भुला दिया गया. हमें अपनी इतिहास को फिर से देखने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी सही इतिहास से परिचित हो सके. हमें ऐसे महानायकों पर गर्व है और हमें उनसे प्रेरणा लेते हुए देश की उन्नति और प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय जनजाति आयोग के माध्यम से देश में जनजाति समाजों के लिए किये जाने वाले कार्यों को भी बताया.  

अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में जनजाति नायकों के योगदान पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी एक अकादमिक प्रयास है जिसके माध्यम से हम आजादी के ऐसे कई नायकों को जान पायेंगे जिनकी कम चर्चा की जाती है. हम चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से ऐसे नायकों का पुनः स्मरण कर रहे हैं. हमारा प्रयास होगा कि हम ऐसे वीर बलिदानियों की शौर्य गाथा पर शोध-अध्ययन करें. उन्होंने मध्य प्रदेश की भूमि पर जन्मे जनजाति समाज के नायकों के आजादी में योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी क्रान्ति की ज्वाला ने पूरे देश में आजादी के प्रति जूनून पैदा करने का काम किया. उन्होंने रघुनाथ सिंह, रंजन सिंह, बंजारी सिंह, बादल भाई, तिलका मांझी, बिरसा मुंडा जैसे वीर बलिदानियों की चर्चा करते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया.  

विशिष्ट वक्तव्य देते हुए नरेन्द्र सिंह मरावी ने कहा आजादी के जनजाति महानयों की विस्तारपूर्वक चर्चा की और देश के विभिन्न हिस्सों में आजादी के जनजाति समाज के क्रांतिवीरों की गाथा को बतलाया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी जनजाति के नायकों ने देश की आजादी और भारत माँ की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.  उन्होंने कहा कि हर काल खंड में जनजाति समाज के लोगों ने अपने पारंपरिक मूल्यों की रक्षा करते हुए देश की रक्षा के लिए प्राण को न्यौछावर कर दिया. उन्होंने तांत्या भील, बिरसा मुंडा सहित देश के जनजाति समाज के क्रांतिकारियों के द्वारा चलाये गये विभिन्न आन्दोलनों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि देशज ज्ञान की जानकारी के सबसे प्राथमिक समाज जनजाति समाज ही है. इस ज्ञान की समृद्धि और संरक्षण के लिए अकादमिक शोध होना चाहिए ताकि हम अपने पारंपरिक ज्ञान की विरासत को आज के युवा पीढ़ी तक पहुंचा सकें.


विषय विशेषज्ञ डॉ. दीपिका खन्ना ने राष्ट्रीय जनजाति आयोग के गठन, उद्देश्य, इसकी संरचना, कार्य, शक्तियों एवं अन्य जानकारियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को जनजाति समाज के अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने जनजाति समाज के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन पर भी प्रकाश डाला. सामाजी आर्थिक विकास में जनजाति समाज के योगदान की भी उन्होंने चर्चा की.
जनजाति नायकों पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी आयोजित


संगोष्ठी में स्वतंत्रता संग्राम के जनजाति नायकों पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. बड़ी संख्या में  शिक्षकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इतिहास से परिचित हुए. राष्ट्रीय जनजाति आयोग के गठन, संरचना, कार्यों एवं शक्तियों एवं उनके कर्तव्यों पर आधारित वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया.  इस अवसर पर जनजाति नायकों पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता के विजित प्रतिभागियों को मंचस्थ अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. 
कार्यक्रम का संचालन डॉ शालिनी चोइथरानी ने किया. आभार कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने ज्ञापित किया.  कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, शोधार्थी, विद्यार्थी, कर्मचारी गण, शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संगठनों के पधाधिकारी गण, प्रबुद्ध पत्रकार गण, सागर जिला प्रशासन के अधिकारीगण एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग  उपस्थित रहे.
Share:

नगर निगम सागर की चार मेयर इन कॉन्सिल घोषित की महापौर संगीता सुशील तिवारी ने

नगर निगम सागर की चार मेयर इन कॉन्सिल घोषित की महापौर संगीता सुशील तिवारी ने


सागर।  नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम सागर की मेयर इन कॉन्सिल की चार समितियों के प्रभारी सदस्यो की घोषणा कर दी है।  निगम सागर की पूर्व में समितियों को घोषित कर दिया गया था। आज बाकी चार एमआईसी को घोषित किया गया। 
 महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी द्वारा 12 अगस्त 2022 को मेयर-इन-काउंसिल का गठन किया गया था जिसमें 6 सदस्यों को मेयर-इन-काउंसिल में स्थान दिया गया था और षेश 4 रिक्त स्थानों पर नये सदस्यों को षमिल कर लिया गया है और उन्हें विभाग भी आवंटित कर दिये गये है। इस प्रकार 10 सदस्यीय मेयर-इन-काउंसिल में सभी स्थान पूरे हो चुके है।
 आज षेश रिक्त 4 स्थानों पर जिन सदस्यों को मौका दिया गया है उनमें सर्वश्री श्रीमति संगीता शैलेश जैन जलकार्य तथा सीवरेज विभाग, मेघा दुबे वित्त एवं लेखा विभाग, श्रीमति आषारानी नंदन जैन विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, श्री षैलेश केषरवानी स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग शमिल है।


सूची इस प्रकार है: 
Share:

अपनी भाषा में बोलना सामाजिक कर्तव्य है: ध्रुव शुक्ल◾हिन्दी दिवस पर श्यामलम् ने किया व्याख्यान माला और सम्मान समारोह का वार्षिक आयोजन

अपनी भाषा में बोलना सामाजिक कर्तव्य है:  ध्रुव शुक्ल
◾हिन्दी दिवस पर श्यामलम् ने किया व्याख्यान माला और सम्मान समारोह का वार्षिक आयोजन 


सागर।  नगर की सक्रिय संस्था श्यामलम् ने 14 सितंबर को हिन्दी दिवस पर व्याख्यान माला और हिन्दी सेवी सम्मान समारोह का भव्य और गरिमामय आयोजन  कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के सभागार में किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रसिद्ध कवि साहित्यकार ध्रुव शुक्ल ने व्याख्यानमाला के विषय "भारत की बोली" पर अपने 
शोधपरक और प्रभावी व्याख्यान में‌ कहा कि अपनी भाषा में बोलना सबसे बड़ा सामाजिक कर्तव्य है और हम अपनी भाषा में परिपक्व होते होते आज यहां तक आ गए हैं कि हमने एक अपरिभाषित ईश्वर को भी परिभाषित किया हुआ है, तो अगर हमने ईश्वर को खुद परिभाषित किया हुआ है तो हम उसको दूर जाकर कहीं क्यों खोजते हैं ! उसकी परिभाषा हमारे पास है तो हम उससे जो भी आशा करते हैं और जो ईश्वर हमने रचा है अपने ईश्वर से प्रार्थना करें।  गांधीजी हिंदी में यह गुण देखते थे कि वह भाषा पूरे देश में संप्रेषणीय होती है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम दूसरी भाषाओं का आदर न करें। हम दूसरी भाषाएं भी सीखें लेकिन अपनी मातृभाषा में और एक ऐसी भाषा में जो पूरे देश में संप्रेषित होती है,उसमें विमर्श करने की आदत डालें। 
हम अनुवाद की भाषा से बचें। हम अंग्रेजी में पहले न सोचें। हम अपनी भाषा में सोचें। भले ही उसका दूसरी भाषा में अनुवाद करें। अपनी बात दूसरों को बताएं। इस अर्थ में हिंदी दिवस मनाना अधिक महत्वपूर्ण होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.सुरेश आचार्य ने अपनी विशिष्ट शैली में वक्तव्य देते हुए उपस्थित सभागार में हास्य की बारिश कर दी। उन्होंने कहा कि बोलियां ही सुसंस्कृत होकर भाषा बनती हैं। 

हिंदी के उत्थान में भारतेंदु हरिश्चंद्र का अप्रतिम योगदान है। खड़ी बोली मूलतः दिल्ली, मेरठ और बागपत से आई, उसे साहित्यकारों ने संवारा। गालिब हों या मीर सब हिंदुस्तानी बोली उर्दू के रचनाकार हैं। निराला, प्रसाद और महादेवी से बुंदेली रचनाकारों तक हिंदी की क्रमशः सुसंगत धारा प्राप्त होती है। अंग्रेजी भी उर्दू की तरह हिंदी की एक शैली है। उन्होंने उपस्थित जनों से राजभाषा दिवस के अवसर पर हिंदी को संवारने का प्रण करने की अपील करते हुए कहा यह भारत माता की सच्ची सेवा होगी।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के कुलाधिपति डॉ अजय तिवारी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हिंदी राजभाषा से राष्ट्रीय भाषा बने यह संकल्प हमें करना चाहिए।‌ हिंदी भाषा बोलने में सरल,सहज और समझ से युक्त भाषा है। विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम की सह संयोजक संस्था कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के प्राचार्य डॉ. जीएस  रोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी पहले बोलचाल की भाषा थी लेकिन अब रोजगार की भाषा भी है क्योंकि शासन द्वारा भी अनेक पद हिंदी के लिए निकाले जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रो.जी. एल. पुणतांबेकर तथा कथाकार कवयित्री डॉ. सुश्री शरद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पूजन एवं कवयित्री डॉ.चंचला दवे द्वारा सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति से हुई। मुख्य आयोजक संस्था श्यामलम् के अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। मंचासीन अतिथियों का सूत की माला, श्रीफल व पुस्तकें भेंट कर स्वागत उमा कान्त मिश्र, डॉ. सुश्री शरद सिंह, डॉ. आशुतोष गोस्वामी एवं हरी शुक्ला कोषाध्यक्ष ने किया। बुंदेली गायक शिवरतन यादव ने कवि ध्रुव शुक्ल द्वारा लिखित प्रकृति चित्रण पर काव्य रचना का सुमधुर गायन किया।‌ कार्यक्रम का व्यवस्थित एवं सुचारु संचालन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अमर कुमार जैन ने तथा आभार प्रदर्शन श्यामलम् सह सचिव संतोष पाठक ने किया। 

           कार्यक्रम में हिन्दी में उल्लेखनीय रचनाकर्म के लिए गैर हिंदी भाषी लेखकों को दिया जाने वाला "श्यामलम् हिन्दी सेवी सम्मान" 2022 मराठी मूल की लेखिका शास. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीना की पूर्व हिन्दी प्राध्यापक डॉ. संध्या सरवटे को प्रदत्त किया गया। उपरोक्त के अलावा इस वर्ष प्रारंभ किए गए दो नए सम्मानों में पं. श्याम‌ मनोहर गोस्वामी स्मृति प्रथम "मानस मर्मज्ञ सम्मान" से छोटी राम कहानी के चर्चित प्रवक्ता ध्रुव शुक्ल भोपाल तथा डॉ.वर्षा सिंह स्मृति प्रथम "युवा रचनाकार सम्मान" से आलोचना के लिए युवा समीक्षक  व लेखिका डॉ. सुजाता मिश्र सागर को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप शाॅल,श्रीफल, साहित्यिक पुस्तकें, पुष्प गुच्छ, अभिनंदन पत्र एवं सम्मान निधि भेंट की गई। जीवन परिचय वाचन डॉ. अमर कुमार जैन, आनंद मंगल बोहरे, रमाकांत शास्त्री, श्री राम सेवा समिति अध्यक्ष डॉ विनोद तिवारी, मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन सागर के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने तथा अभिनंदन पत्रों का वाचन क्रमशः श्यामलम् सचिव कपिल बैसाखिया, मध्य प्रदेश लेखिका संघ सागर की अध्यक्ष श्रीमती सुनीला सराफ और स्वर‌ संगम एवं प्रीत अध्यक्ष हरी सिंह ठाकुर ने किया।

           कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्धजन, कॉलेज के विद्यार्थी एवं स्टॉफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिनमें वीनू राणा, आर के तिवारी, मुन्ना शुक्ला,डॉ आशीष द्विवेदी, अंबिका यादव,
रमेश दुबे, जे सी श्रीवास्तव, पूरन सिंह राजपूत,ज ला प्रभाकर, सतीश पांडे, पी आर मलैया, मुन्ना रावत, जगदीश पाठक, उदय खेर, महेश श्रीवास्तव, एम के खरे, डॉ अतुल श्रीवास्तव, डॉ बी डी पाठक, महेंद्र प्रताप तिवारी, प्रदीप पांडेय, असरार अहमद, डॉ आर आर पांडे,कुंदन पाराशर, राकेश मिश्रा, अशोक रायकवार, नीलरतन पात्रा, मुकेश तिवारी, गौरव राजपूत, प्रभात कटारे, राकेश मिश्रा, टी आर त्रिपाठी, राम कुमार दुबे, संध्या सरवटे, नसीम बानो, ममता भूरिया, ज्योति विश्वकर्मा, उषा बर्मन, सुमन झुड़ेले, सुश्री नवाथे, डॉ संगीता मुखर्जी, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ मधु स्थापक, डॉ गोपा जैन,डॉ रंजना मिश्रा आदि के नाम प्रमुख हैं।
Share:

Archive