www.richhariyagroup.com

कांग्रेस ने सागर कलेक्ट्रेट पर जमकर बोला हल्ला◾बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, श्रमिकों व आमजनों की विभिन्न मांगों का 11 सूत्रीय ज्ञापन सौपा

कांग्रेस ने सागर कलेक्ट्रेट पर जमकर बोला हल्ला

◾बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, श्रमिकों व आमजनों की  विभिन्न मांगों का 11 सूत्रीय ज्ञापन  सौपा


सागर। भाजपा सरकार में आसमान छू रही मंहगाई, बढती बेरोजगारी, किसानों, आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं एवं म.प्र. वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को निजी हाथों में सौपे जाने के विरोध में तथा म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की लम्बे समय से लंबित मांगों के निराकरण की मांग को लेकर सैकडों कांग्रेसियों ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियो ने सागर कलेक्ट्रट पर जमकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पूर्व सैकडों कांग्रेसी ब्लाक कांग्रेस कमेटी नरयावली, सागर ग्रामीण, मकरोनिया, सदर, युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में स्थानीय पहलबान बब्बा मंदिर के समीप एकत्रित होकर भाजपा सरकार के खिलाफ भाजपा सरकार की युवा, किसान, आमजन व श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए महामहीम राज्यपाल के नाम 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर एवं एस.डी.एम. श्रीमति सपना त्रिपाठी को सौपा। 

हल्ला बोल प्रदर्शन के दौरान बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। हल्ला बोल प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में युवा किसान श्रमिक व आमजन परेशान है। मंहगाई लगातार आसमान छू रही है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस व खाद्यान्न सामग्री के दामों में लगातार मूलबृद्धि की जा रही है। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को निजी हाथों में सौपने पर उतारू है तथा म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण आश्वासनो के बाद भी नहीं किया जा रहा है। भाजपा की सरकार युवा, किसान, श्रमिक, दैनिक वेतन भोगी व आमजन विरोधी सरकार है। 


कार्यक्रम का संचालन एवं ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ खान ने किया। कार्यक्रम में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन (गुडडू भैया), पूर्व विधायक सुनील जैन, बरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, सुरेन्द्र सुहाने, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, देवेन्द्र कुर्मी, फिरदोस कुरैशी, शरद पुरोहित, पिछडा वर्ग अध्यक्ष शरद राजा सेन, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, अनु.जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया, अजय अहिरवार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष राजा बुन्देला, एन. एस. यू.आई. जिलाध्यक्ष अक्षय दुबे, विधानसभा अध्यक्ष संदीप चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला सप्रे,  एड. महजबीन अली, रजिया खान, आदि ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड. अंकलेश्वर दुबे, राकेश राय,अमित रामजी दुबे, अखलेश मोनी केशरवानी, सुरेन्द्र चौबे, गोर्वधन रैकवार, ऋषभ जैन, सौकत अली, श्रीमति प्रिमला सिंह राजपूत, विजय साहू, रमाकांत यादव, मुकेश खटीक, दीपक दुबे, श्रीमति रिचा सिंह, श्रीमति रोशनी बसीम खान, गोल्डी केशरवानी, अभिषेक गौर, आर. आर. पारासर, अब्दुल रफीक गनी,  रवि सोनी, राजू राठौर, बृजेन्द्र नगरिया, राजेश उपाध्याय, पंकज सिंघई, बी.डी. पटैल, हेमराज रजक, चमन अंसारी, दुलारे यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, निखिल चौकसे, सुनील भदौरिया, एड. धनसिंह, अबरार सौदागर, अंकित तिवारी, अभिषेक पाठक, एम.आई. खान, दीपक कुर्मी, धीरेन्द्र चौधरी, मनोज पवार, ठाकुर दास कोरी, शहजाद निहारिया, राजेश श्रीवास, कोमल सिंह, अनिल अहिरवार, कमल जैन, गब्बर पठान, पवन केशरवानी, अनिल कुर्मी, बलराम साहू, बिहारी कुर्मी, डॉ. महमूद खान, जयदीप तिवारी, सागर साहू, सुदीप पटैरिया, रोहित वर्मा, अजीत सिंह, दिलीप रावत, समीर मकरानी, जमना सोनी, डॉ. दिनेश पटैरिया, गंगाराम अहिरवार, रूपम उमाहिया, रोशन अनुरागी, सुल्तान सिंह, वीरेन्द्र महावते, पवन जाटव, एम.आई. खान, हर्षबर्धन कुर्मी, अभय सिंह, गज्जूभाई अहिरवार, नाथूराम चौधरी, धीरज खरे, अफजल खान, दिनेश पटैरिया, रामसेवक अहिरवार, रघु वंशल, खिलान सिंह, दुर्गेश अहिरवार, सन्ना भाईजान, प्रीतम अहिरवार, शिवराज सिंह, दुर्गेश अहिरवार, अजय कुमार, लेखराज चौधरी, कपिल कुमार, महेन्द्र दुबे, सचेन्द्र बाल्मीकि, सुमित करोसिया, सुनील पावा, अनिल दक्ष, हरप्रसाद अहिरवार, सिकंदर  राईन, शहनशाह खान, अशोक कुर्मी, हल्लू भाई, संदीप यादव, हल्लू भाई, प्रियंका तिवारी, रविन्द्र सिंह, रामबाबू, दिनेश पटैल, हरिदयाल कुर्मी, श्रीमति विमला, मुकेश सूर्यवंशी, विक्की चौधरी, कल्याण सिंह, गौरव घोसी, गोपाल तिवारी, मदन सेन, मौहशीन खान, रूपचंद, लखन अहिरवार, राजकुमार, युनिस खान, नियाज अहमद, डॉ. जीवनलाल, रोहित कुमार, कमल चौधरी, कैलाश अहिरवार, कमलेश तिवारी, रघुनाथ आदिवासी, राशिद बाबा, अक्षत कोठारी, छोटेलाल, आशिफ खान, आशीष चौरसिया, कृष्णा सेन, देवेन्द्र चौधरी, देवराज तिवारी, रामगोपाल खटीक, पप्पू चौधरी, सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Share:

केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपानगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में



केशरवानी समाज को  पिछड़ा वर्ग में शामिल करने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में



सागर। केशरवानी समाज ने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने नगरीय प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को   सौंपा ज्ञापन।नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने  का मख्यमंत्री से आग्रह किया।

केशरवानी समाज के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में केसरवानी समाज संख्या बड़ी है। बावजूद इसके आज तक हमारी राजनीतिक भागीदारी शून्य के बराबर है। आज केशरवानी समाज जाग चुका है। जगह-जगह गांव स्तर पर बिरादरी के लोगों को संगठित करने का काम किया जा रहा है। लोग अपने अधिकारों को समझने लगे हैं।  प्रशासनिक समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष केशरवानी ने कहा कि केसरवानी समाज की संख्या देश में लगभग एक करोड़ है। लेकिन यह जाति शैक्षणिक, सामाजिक, राजनैतिक रूप से बहुत पिछड़ी है। आज भी समाज मे कई परिवार ऐसे हैं जो तंगी के कारण अपना परिवार नही चला पाते है।
काका कालेलकर समिति ने केशरवानी जाति को पिछड़ी जाती माना था। और 1994 में बिहार सरकार और राज्य विभाजन के पश्चात झारखंड सरकार ने 2012 में केसरवानी को अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण प्रदान किया है।  केशरवानी समाज हर व्यक्ति भाजपा का  समर्थक है और ऐसे में यदि प्रदेश के लाड़ले मुख्यमंत्री हमारे समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करते है समाज और समाज का हर व्यक्ति उनका सदा आभारी रहेंगे।

केशरवानी समाज के सरक्षक राजकमल केशरवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समाज के लोगों एवं छोटे  व्यापारियों के साठ वर्ष की आयु पूरी होने पर सरकार की ओर से कुछ सहायता देने की मांग पर विचार करने का आग्रह किया।  

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपने में  विशेष सहयोग सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा के सुशील तिवारी का रहा।  इस अवसर पर समाज के जेपी  गुप्ता, , प्रहलाद केशरवानी,विकास केशरवानी,टिंकू केसरवानी, अनिल केशरवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।


-
Share:

SAGAR : महिला मोर्चा 75 आंगनवाडी गोद लेकर बनाएगा आदर्श आंगनवाड़ी

SAGAR : महिला मोर्चा 75 आंगनवाडी गोद लेकर बनाएगा आदर्श आंगनवाड़ी

सागर। जिला भाजपा कार्यालय सागर में महिला मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न की गई। बैठक में मुख्य विषय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से लेकर 25 दिसंबर स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस तक आदर्श आंगनवाड़ी अभियान चलाया जाएगा जिसमें महिला मोर्चा की प्रत्येक बहन 1-1 आंगनवाडी गोद लेकर उन्हें आदर्श आंगनवाड़ी बनाएंगे ।

बैठक की मुख्य अतिथि महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर और आजादी के अमृत महोत्सव के चलते हमें पूर्ण सेवा भाव से अपने बच्चों की तरह आंगनवाड़ी को भी हर प्रकार से सर्व सुविधा युक्त और आदर्श ढांचा प्रदान करना होगा और जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा प्रत्येक बहन को आंगनवाड़ी की हर छोटी-बड़ी मूलभूत सुविधाओं का साफ सफाई का और बच्चों के पोषण आहार का पूर्ण ध्यान रखना होगा निरंतर सेवा समर्पण भाव से संगठन के प्रति और देश के प्रति समर्पित रहकर इस अभियान को पूर्ण करना होगा।

बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्याम तिवारी  वरिष्ठ नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष  लक्ष्मण सिंह एवं श्री जगन्नाथ गुरैया
 महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ,महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति दुबे   महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्वेता त्यागी जी अयोध्या गोदारा , सुश्री मेघा दुबे , जिला मंत्री सुषमा यादव जी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा शैलबाला सुनरिया, श्रीमती प्रतिभा चौबे समस्त पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष एवं समस्त जिला कार्यकारिणी महिला मोर्चा उपस्थित रहे संचालन जिला मीडिया प्रभारी जय श्री चढ़ार ने किया आभार महिला मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री सुनीता रैकवार जी ने माना।
Share:

झील में पानी के बीच दिखने लगा एलीवेटेड कॉरिडोर का वृहद आकार

झील में पानी के बीच दिखने लगा एलीवेटेड कॉरिडोर का वृहद आकार

-◾ पाइल व पिलर निर्माण के बाद अब डेक स्लैब डालकर सड़क निर्माण का कार्य हुआ शुरू


सागर। 13 सितंबर 2022। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महत्वपूर्ण परियोजना चकराघाट से दीनदयाल चौराहा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का झील में पानी के बीच वृहद आकार अब दिखने लगा है। कुल 1.2 किलोमीटर लम्बे एवं दोनों ओर पाथ-वे सहित 14 मीटर चौड़े बनाए जा रहे इस एलीवेटेड कॉरिडोर के पाइल व पिलर निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है और अब इन पिलरों पर गर्डर लांच कर एलीवेटेड कॉरिडोर की सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जा चुका है। दीनदयाल चौराहे की ओर से एलीवेटेड कॉरिडोर के लांच किए जा चुके गर्डरों पर डेक स्लैब डालकर एलीवेटेड कॉरिडोर की फाइनल लेयर का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है। इस एलीवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से शहर के एक छोर पर बसे वार्ड- बड़ा बाजार, पुरव्याउ, बरिया घाट, लक्ष्मीपुरा, काकागंज आदि को सीधे दीनदयाल चौराहे से जोड़कर दूरी को कम किया जा सकेगा। 

साथ ही परकोटा सड़क आदि पर पड़ने वाले ट्रैफिक दबाव को 60 प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा। इस एलीवेटेड कॉरिडोर पर ट्रैफिक का एक बड़ा हिस्सा डायवर्ट होने से परकोटा सड़क पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। लोग कम समय में जिला हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य इमरजेंसी वाले स्थानों तक पहुंच सकेंगे। इस एलीवेटेड कॉरिडोर पर पैदल यात्रियों के लिए बनाए जा रहे पाथ-वे पर घूमते हुए झील के सुंदर नजारे का भी पथिक आनंद ले सकेंगे।
Share:

दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमा तैयार करने में परिजन की राय अहम् :PWD मंत्री गोपाल भार्गव ◾परिजन के साथ प्रतिमाओं के क्ले-मॉडल का किया अवलोकन


दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमा तैयार करने में परिजन की राय अहम् :PWD  मंत्री गोपाल भार्गव 

◾परिजन के साथ प्रतिमाओं के क्ले-मॉडल का किया अवलोकन

भोपाल : 13 सितंबर, 2022। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मंत्रालय प्रांगण में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं को लगाए जाने के पूर्व, उनके परिजन की प्रतिमा के स्वरूप निर्धारण में राय अहम् है। इसी क्रम में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री वीरेन्द्र सखलेचा के सुपुत्र तथा सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, स्व. श्री कैलाश जोशी के पुत्र, स्व. श्री गोविन्द नारायण सिंह के पुत्र श्री अशोक नारायण सिंह के साथ मूर्तिकार श्री श्याम पंडित द्वारा तैयार किए गये क्ले-मॉडल का निरीक्षण किया। 
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएँ एक साथ मंत्रालय परिसर में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मंत्रालय भवन परिसर में गैलरी तैयार की जा रही है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान परिजन द्वारा दिए गये सुझावों पर अमल कर क्ले-मॉडल पुन: तैयार कराये जाए तथा अन्य दिवंगत मुख्यमंत्रियों के परिजनों को भी अवलोकन कराया जाये।

प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई ने बताया कि मंत्रालय भवन प्रांगण में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री गण की अर्धप्रतिमा लगाए जाने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा एक करोड़ 3 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर की गई है। मूर्तियों के निर्माण के लिए मैसर्स कंसर्व भव-नई दिल्ली को निविदा प्रक्रिया द्वारा कार्य आदेश दिया गया है। निर्माण एजेन्सी द्वारा भोपाल में मण्डीदीप में केम्प आफिस में मूर्तियों के क्ले-मॉडल तैयार किए जा रहे हैं।

इन पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्रियों की लगाई जाएंगी प्रतिमाएँ

मंत्रालय भवन परिसर में स्व. पं. रविशंकर शुक्ल, स्व. श्री भगवत राव मंडलोई, स्व. श्री कैलाश नाथ काटजू, स्व. श्री द्वारकाप्रसाद मिश्र, स्व. श्री गोविन्द नारायण सिंह, स्व. श्री राजा नरेश चंद्र सिंह, स्व. श्री श्यामाचरण शुक्ल, स्व. श्री प्रकाशचंद सेठी, स्व. श्री कैलाश जोशी, स्व. श्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा, स्व. श्री सुन्दरलाल पटवा, स्व. श्री अर्जुन सिंह, स्व. श्री मोतीलाल वोरा तथा स्व. श्री बाबूलाल गौर की प्रतिमा लगाई जाएगी। 
Share:

जिला चिकित्सालय का दबाव कम करने अन्य चिकित्सालय को बनाएं सशक्त : संभागायुक्त ◾पन्ना और टीकमगढ़ जिले की प्रगति पर जताई चिंता ◾स्वास्थ्य ,महिला बाल विकास की संभागीय समीक्षा बैठक

 

जिला चिकित्सालय का दबाव कम करने अन्य चिकित्सालय को बनाएं सशक्त : संभागायुक्त 

◾पन्ना और टीकमगढ़ जिले की प्रगति पर जताई चिंता 

◾स्वास्थ्य ,महिला बाल विकास की संभागीय समीक्षा बैठक 

सागर।  संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने जिला चिकित्सालय का दबाव कम करने अन्य चिकित्सालय को सशक्त बनाने के निर्देष दिये है, । संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता अभियान  प्रारंभ करने एवं कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों को  चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में  इलाज शुरू कराने के लिए भी कहा है। पूरी पारदर्शिता के साथ शीघ्रता से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की नियुक्ति करेगें संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला आज स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की संभागीय समीक्षा बैठक में समीक्षा कर दिये ।
इसअवसर पर अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती शीतला पटले ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल त्रिवेदी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ, नीना गीड़ियन डॉ बीके खरे श्री पीएल प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके गोस्वामी, श्री बृजेश त्रिपाठी सहित संभाग के अन्य जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।
 संभागीय समीक्षा बैठक में संभागायुक्त श्री शुक्ला ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में अत्याधिक दबाव होने के कारण अन्य चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों को सशक्त बनाए, जिससे जिला चिकित्सालय का दबाव कम हो सके संस्थागत प्रसव कराने के लिए संपूर्ण सागर संभाग में जन जागरूकता अभियान चलाएं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंपलेट एवं बैनर वितरित करें।
 उन्होंने कहा कि शिशु एवं मातृ मृत्यु दर रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जावे और शिशु एवं गर्भवती माताओं का आवश्यक टीकाकरण समय-समय पर किया जाएं इसी प्रकार से शुरू से गर्भवती माताओं का पंजीयन एवं अनमोल पोर्टल पर उनकी एंट्री आवश्यक रूप से की जावे । श्री मुकेश शुक्ला ने निर्देश दिए कि समस्त जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सालयों में निशुल्क दवाओं का वितरण किया जाए। दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने दवाओं के लिए 6 माह का स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए। ,उन्होंने आवश्यक जांचों के लिए भी कहा कि सभी जाचे समय पर की जावे।

टीकमगढ़ में भ्रूण परीक्षण पर चिंता

संभागायुक्त ने भ्रूण परीक्षण न हो इसके लिए कहा कि समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लगातार मानीटरिंग करें एवं अलग से सेल का गठन करें। उन्होंने टीकमगढ़ मैं भ्रूण  परीक्षण की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक 6  माह में आयोजित होने वाले दस्तक अभियान के तहत जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा एवं टीकाकरण सुनिश्चित किया जावे।
 संभागायुक्त श्री शुक्ला ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्डों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त जिलों में लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरों पर शिविर आयोजित किए जाएं उन्होंने कहा कि संभाग में 55 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है, इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाए।
 उन्होंने निर्देश दिए कि 17 सितंबर से होने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएं । 

पन्ना जिले की प्रगति पर नाराजगी

श्री शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में  पन्ना जिले की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि आगामी 3 माह में प्रगति संतोषजनक न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी।
महिला बाल विकास की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराएं। इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से एक सर्वे भी कराया जाए, जिससे संभाग के समस्त बच्चों को पोषित एवं अति कुपोषित बच्चों में चिन्हित किया जा सके एवं इलाज किया जा सके।
  कमिश्नर श्री शुक्ला ने संभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं की भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भर्ती होने से आंगनवाड़ी केंद्र सुचारू रूप से संचालित होंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा की । श्री शुक्ला ने लाडली लक्ष्मी के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर एवं बैंक खाते नंबर को अपडेट किया जाए। जिससे शिक्षा पोर्टल के माध्यम से उनको समय-समय पर शासन की अन्य छात्रवृत्तियो का लाभ प्राप्त हो सके।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी केंद्र की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त जिला अधिकारी एक-एक आंगनवाड़ी केंद्र अवश्य अडॉप्ट करें। इसके लिए जिले के जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों प्रतिनिधियों को जानकारी देकर आंगनवाड़ी को अडॉप्ट करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी केंद्र की योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है और हमें संभाग की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों को अडॉप्ट करके उनको पूर्ण रूप से सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने पूरक पोषण आहार एवं आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति एवं उपलब्धता की कमी की भी समीक्षा की।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती शीतला पटले ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल त्रिवेदी को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक माह संभाग के विभिन्न चिकित्सालयों का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर  आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
Share:

SAGAR : नगरीय निकाय चुनाव: 11 नामांकन पत्र निरस्त

SAGAR : नगरीय निकाय चुनाव:  11 नामांकन पत्र निरस्त



सागर 13 सितंबर 2022 । नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत  जिले में आगामी 27 सितंबर को 3 नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न होंगे। 12 सितंबर तक नाम निर्देशन- पत्र जमा करने के बाद आज उनकी जांच (सवींक्षा) की गई।
 संवीक्षा के उपरांत 11 नाम निर्देशन- पत्र निरस्त  विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। नगर पालिका परिषद खुरई में 32 वार्डों के लिए 72 नाम निर्देशन-पत्र जमा हुए थे ,जिनमें 2 नाम निर्देशन-पत्र को निरस्त किया गया। कुल 70  नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य किए गए।


 गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद के 23 वार्डों के लिए 86 नाम निर्देशन- पत्र जमा किए गए थे, जिनमें चार नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए। 82 उम्मीदवार के नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए।
इसी प्रकार कर्रापुर नगर परिषद के 15 वार्डो के लिए 108 नाम निर्देशन- पत्र जमा हुए थे ,जिनमें से 5 नाम निर्देशन - पत्र को निरस्त किया गया। कुल 103 नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए। इस प्रकार दो नगरपालिका तथा एक नगर परिषद में 255 उम्मीदवार के नाम निर्देशन पत्र- सही पाए गए।
Share:

SAGAR: अमृत योजना के तहत नगरीय निकायों में पेयजल के लिए 53 करोड़ की कार्य योजना तैयार

SAGAR: अमृत योजना के तहत नगरीय निकायों में पेयजल के लिए  53 करोड़  की कार्य योजना तैयार


सागर 13 सितंबर 2022
जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में पेयजल के लिए कार्ययोजना तैयार करने, समस्याओं के निराकारण एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल रिव्यू एंड मॉनिटरिंग कमेटी (डीएलआरएमसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 153 करोड रूपये से अधिक की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई। बैठक में मंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, नगर पालिका देवरी की अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन, बीना की अध्यक्ष श्रीमती लता सकवार, बंडा अध्यक्ष वैभवराज कुकरेले, मालथौन अध्यक्ष जंयत सिंह, बांदरी अध्यक्ष श्रीमती सुधा लोधी, सुरखी अध्यक्ष श्रीमती सीता, बरोदिया कला अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी, शाहगढ अध्यक्ष श्रीमती राधा बाबूलाल खटीक, नगर परिषद बिलहरा की अध्यक्ष श्रीमती कमलेष रानी, कार्यपालन यंत्री नगरीय विकास श्री एलएल तिवारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी  स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत, तथा संबंधित नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और यंत्रीगण उपस्थित थे।

बैठक में नगरीय निकायों के पदाधिकारियों से सुझाव एवं चर्चा उपरांत पेयजल की कार्ययोजना अमृत 2.0 तैयार की गई है। जिसमें नगर पालिका देवरी पेयजल योजना 1 करोड़ 84 लाख रू., नगर पालिका बीना 11 करोड़  59 लाख रू.़, नगर परिषद बण्डा 20 करोड़ 23 लाख रू., नगर परिषद सुरखी 31 करोड़  65 लाख रू., नगर परिषद राहतगढ़ 1 करोड़  7 लाख रू., नगर परिषद बिलहरा 27 करोड़  17 लाख़ रू., नगर परिषद शाहगढ़ 12 करोड़  10 लाख़ रू., नगर परिषद बरोदियाकलां 37 करोड़  47 लाख़ रू., सागर केंट 9 करोड़  96 लाख़ रू., इस प्रकार इन निकायों की पेयजल योजना पर कुल 153 करोड 8 लाख की लागत आएगी।
इसी प्रकार तालाबों का सौन्दर्यीकरण की कार्ययोजना भी तैयार की गई। इसके अंतर्गत नगर परिषद बरोदियाकलां 1 करोड़ 15 लाख़ रू., नगर परिषद मालथौन 1 करोड़ 85 लाख़, नगर परिषद बांदरी 89 लाख़ 50 हजार रू. की लागत आएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने पेयजल योजना के व्यावहारिक पहलू और रखरखाव पर विषेष जोर दिया। बैठक के प्रांरभ में कार्यपालन यंत्री नगरीय विकास श्री एलएल तिवारी ने पावर पाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से एक-एक नगरीय निकाय की पेयजल स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Share:

Archive