SAGAR: अमृत योजना के तहत नगरीय निकायों में पेयजल के लिए 53 करोड़ की कार्य योजना तैयार

SAGAR: अमृत योजना के तहत नगरीय निकायों में पेयजल के लिए  53 करोड़  की कार्य योजना तैयार


सागर 13 सितंबर 2022
जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में पेयजल के लिए कार्ययोजना तैयार करने, समस्याओं के निराकारण एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल रिव्यू एंड मॉनिटरिंग कमेटी (डीएलआरएमसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 153 करोड रूपये से अधिक की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई। बैठक में मंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, नगर पालिका देवरी की अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन, बीना की अध्यक्ष श्रीमती लता सकवार, बंडा अध्यक्ष वैभवराज कुकरेले, मालथौन अध्यक्ष जंयत सिंह, बांदरी अध्यक्ष श्रीमती सुधा लोधी, सुरखी अध्यक्ष श्रीमती सीता, बरोदिया कला अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी, शाहगढ अध्यक्ष श्रीमती राधा बाबूलाल खटीक, नगर परिषद बिलहरा की अध्यक्ष श्रीमती कमलेष रानी, कार्यपालन यंत्री नगरीय विकास श्री एलएल तिवारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी  स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत, तथा संबंधित नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और यंत्रीगण उपस्थित थे।

बैठक में नगरीय निकायों के पदाधिकारियों से सुझाव एवं चर्चा उपरांत पेयजल की कार्ययोजना अमृत 2.0 तैयार की गई है। जिसमें नगर पालिका देवरी पेयजल योजना 1 करोड़ 84 लाख रू., नगर पालिका बीना 11 करोड़  59 लाख रू.़, नगर परिषद बण्डा 20 करोड़ 23 लाख रू., नगर परिषद सुरखी 31 करोड़  65 लाख रू., नगर परिषद राहतगढ़ 1 करोड़  7 लाख रू., नगर परिषद बिलहरा 27 करोड़  17 लाख़ रू., नगर परिषद शाहगढ़ 12 करोड़  10 लाख़ रू., नगर परिषद बरोदियाकलां 37 करोड़  47 लाख़ रू., सागर केंट 9 करोड़  96 लाख़ रू., इस प्रकार इन निकायों की पेयजल योजना पर कुल 153 करोड 8 लाख की लागत आएगी।
इसी प्रकार तालाबों का सौन्दर्यीकरण की कार्ययोजना भी तैयार की गई। इसके अंतर्गत नगर परिषद बरोदियाकलां 1 करोड़ 15 लाख़ रू., नगर परिषद मालथौन 1 करोड़ 85 लाख़, नगर परिषद बांदरी 89 लाख़ 50 हजार रू. की लागत आएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने पेयजल योजना के व्यावहारिक पहलू और रखरखाव पर विषेष जोर दिया। बैठक के प्रांरभ में कार्यपालन यंत्री नगरीय विकास श्री एलएल तिवारी ने पावर पाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से एक-एक नगरीय निकाय की पेयजल स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Share:

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा

सागर। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिनकी तैयारियों के संदर्भ में धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी श्रीमती माया नारोलिया, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, कार्यक्रम जिला प्रभारी जगन्नाथ गुरैया मुख्य रूप से उपस्थित रहें। 
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, कृत्रिम अंगों और उपकरणों का वितरण, टीबी मुक्त राष्ट्र, वृक्षारोपण कार्यक्रम, टीकाकरण केंद्रों पर स्टॉल लगाना, स्वच्छता अभियान, जल ही जीवन और वोकल फॉर लोकल अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। बैठक में सभी कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक प्रभावी रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की सहमती से प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाएं गए। बैठक का संचालन सागर नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने किया एवं आभार डाॅ. हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने व्यक्त किया।
बैठक में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, कमलेश बघेल, नवीन भट्ट, अनिल ढिमोले, जिला मंत्री सुषमा यादव, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव, जिला सह कोषाध्यक्ष विक्रम केशरवानी, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, मनीष चौबे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री राहुल नामदेव, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक दशरथ मालवीय, जय सोनी, अंकित सनकत, आदर्श मिश्रा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

भाजपा की जिला स्तरीय बैठक 16 को

भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों के संदर्भ में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की अध्यक्षता में धर्मश्री स्थित भाजपा कार्यालय में दोपहर 1ः30 बजे से जिला स्तरीय बैठक की जायेगी।
बैठक में  मंत्रीगण, . सांसद, विधायकगण, मान. महापौर, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सह संयोजक जिला संयोजक एवं मंडल अध्यक्षगण आपेक्षित रहेंगे।
Share:

SAGAR : खेल परिसर और सिटी स्टेडियम का कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी सीईओ के साथ किया निरीक्षण

SAGAR : खेल परिसर और सिटी स्टेडियम का कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी सीईओ के साथ किया निरीक्षण


सागर। 13 सितंबर 2022
इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत बनाए जा रहे सिटी स्टेडियम में इंडोर गेम बिल्डिंग की दीवारों पर विभिन्न खेलों से संबंधित प्रसिद्ध खिलाड़ियों के प्रेरणास्पद चित्रों को लगाकर सुंदर बनाएं। ऐसे प्रेरणास्पद चित्र यहां विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों में उत्साह का संचार करेंगे और अथक प्रयासों के साथ बेहतर प्रशिक्षण पाने व देश-विदेश में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगे। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने दिए। वे स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के साथ मंगलवार को खेल परिसर एवं सिटी स्टेडियम परियोजना के कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सिटी स्टेडियम में सबसे प्रमुख क्रिकेट मैदान है। क्रिकेट ग्राउंड में बारिश के कारण उगी खरपतवार को तत्काल हटाकर पूरे मैदान में नेचुरल घास को व्यवस्थित तरीके से लगवाएं और पिच को साफ कराकर फ़ाइनल लेयर का कार्य शीघ्र कराएं। उन्होंने कहा की फ्लड लाइट लगाने के साथ ही दर्शक दीर्घा को व्यवस्थित बनाएं। ताकि दर्शक आराम से यहां बैठकर खेल का आनंद ले सकें। खिलाड़ियों के साथ-साथ हमें दर्शकों को भी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना हैं। दर्शकों से खिलाड़ियों को बेहतर खेल के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि बेहतर कलर कॉन्बिनेशन के साथ फसाड लाइटिंग आदि से इंडोर गेम्स बिल्डिंग को आकर्षक बनाएं। उन्होंने बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर बने बिलियर्ड्स, स्नूकर, स्क्वैश हॉल सहित विभिन्न फ्लोर पर दी गई खेल सुविधाओं जैसे बेडमिंटन, ताइक्वांडो, टेबिल टेनिस, शूटिंग रेंज, इंडोर क्रिकेट बॉलिंग प्रैक्टिस पिच, जिमनेजियम, बॉक्सिंग रिंग स्पेस आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। 


उन्होंने महिला एवं पुरुषों के लिए दी जाने वाली अलग-अलग टॉयलेट व्यवस्था एवं स्पा रूम आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां लगने वाले खेल उपकरणों की जानकारी ली और विभिन्न उपकरण जैसे जिम उपकरण, बॉलिंग मशीन, वुडन बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य सामग्री को शीघ्रता से इंस्टाल कराने को कहा। 
इसके बाद खेल परिसर मैदान में विकसित की जा रहीं खेल सुविधाओं जैसे हॉकी टर्फ मैदान, सिंथेटिक एथलैटिक ट्रैक, फुटबॉल मैदान, मल्टीपल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट आदि का बारीकी से निरीक्षण कर कार्य में गति लाने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। उन्होंने हॉकी मैदान में बिछाई जा रही टर्फ ग्रास का भी निरीक्षण किया और इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसका स्लोप व्यवस्थित रहे, जिससे खिलाड़ियों को खेलते समय असुविधा न हो। एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल मैदान, वॉलीबॉल मैदान आदि शीघ्रता से तैयार कराएं। इसके साथ ही खेल परिसर में भी दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण करें। खेल परिसर के गेट का निर्माण कर पूरे खेल परिसर को सब ओर से सुरक्षित बनाएं। उन्होंने खेल परिसर एवं सिटी स्टेडियम दोनों परियोजनाओं की क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधियों को गुणवत्ता के साथ सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी एसई श्री गुलशन देशमुख, पीएमसी एक्सपर्ट, इंजीनियर व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: सीएम राइज स्कूल में बाबू को थप्पड़ मारने वाली महिला शिक्षक सस्पेंड

SAGAR: सीएम राइज स्कूल में बाबू को थप्पड़ मारने वाली महिला शिक्षक सस्पेंड

सागर। सागर जिले  नरयावली सीएम राइज स्कूल के क्लर्क को थप्पड़ मारने वाली महिला शिक्षिका को घटना की जांच के बाद निलंबित कर दिया गया। डीईओ अखिलेश पाठक ने शिक्षिका नीता विश्वकर्मा को सस्पेंड कर दिया। इस आशय के आदेश जारी किए। घटना का वीडियो भी सामने आया था। 


क्या है मामला
दो सितम्बर को  सीएम राइज स्कूल नरयावली में महिला शिक्षक नीता विश्वकर्मा द्वारा स्कूल के बाबू महेश जाटव को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था। जवाब में बाबू ने भी महिला पर हाथ उठाया हालांकि वीडियो बना रहे शख्स ने बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गालियां देते हुए अपशब्द कहे। स्कूल प्राचार्य और अन्य लोग बीच-बचाव में आए और दोनों को ग्राउंड से अंदर ले गए। इस दौरान स्कूली विद्यार्थी भी यह सब देखते और सुनते रहे। मामले में बाबू महेश जाटव ने स्कूल ने प्राचार्य आशा जैन से शिकायत दर्ज कराई है कि शिक्षक नीता विश्वकर्मा ने मुझे थप्पड़ मारा है।घटना का समय और वीडियो भी उपलब्ध कराते हुए उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी। 





Share:

SAGAR: संदिग्ध हालातो में फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,पूर्व तहसीलदार को बहू है मृतिका

SAGAR: संदिग्ध हालातो में फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



सागर : सागर में नवविवाहिता की मौत का हाइ प्रोफ़ाइल मामला सामने आया है। पूर्व थसीलदार स्व ओपी शर्मा की बहु की संदिग्ध मौत हुई है । मामला गोपालगंज थाना अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी का है विवाहिता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कटनी की रहने वाली प्रतिष्ठा भट्ट (24) पिता विनोद भट्ट की शादी सागर के श्रीराम कॉलोनी निवासी पुनीत शर्मा से 20 जनवरी 2022 को हुई थी। शादी के आठ महीने बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत होने से परिजन सदमे में हैं परिजनों को मौत की खबर रात में मृतका के चाचा ससुर व पटवारी सूरज शर्मा ने दी। जिसके बाद माता-पिता व अन्य रिश्तेदार सागर स्थित बेटी के घर पर पहुंचे। मृतका की मां धर्मिष्ठा भट्ट ने बेटी के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।



 उन्होंने कहा कि पुनीत शराब पीने का आदि है। बेटी के पूरे शरीर पर चोटों को निशान हैं। जैसे उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई हो। उन्होंने रोत हुए कहा कि बेटी से कोई परेशानी थी, तो बता देते मारा क्यों। श्मशान के बाहर बैठी मां और अन्य महिलाएं रोती रहीं। इसके बाद एसपी कार्यालय में परिजनों के बयान दर्ज कराए गए। पूरा मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते प्रथम दृष्टया पुलिस भी कुछ कहने से बच रही है।

मृतिका के चाचा आशीष भट्ट ने बताया कि शादी के एक महीने बाद से ही ससुराल वाले संतान के लिए दबाव बनाने लगे मां धर्मिष्ठा ने बताया कि एक बार तीन महीने का अबॉर्शन भी हुआ है। मेरे पति प्राइवेट जॉब करते हैं में टीचर हूँ। पैतृक संपत्ति बेचकर शान से बेटी की शादी की थी, फिर भी दहेज की मांग करते रहे।


एडिशनल एसपी विक्रम सिंह थाना गोपालगंज अंतर्गत श्री राम कॉलोनी में नवविवाहिता मार्ग का प्रकरण सामने आया है। प्रकरण में पंचनामा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है। मायके पक्ष के कथन भी कराए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कथन और मार्ग की परिस्थितियों के अनुरूप वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मायके पक्ष के द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं, इसमें पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगा कि मृत्यु की वजह क्या है। उसी के बाद समुचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा

Share:

मनुष्य की आँख ही सबसे बड़ा कैमरा: राजीव श्रीवास्तव▪️विविके पत्रकारिता विभाग मे हुआ छात्र-संवाद कार्यक्रम

मनुष्य की आँख ही सबसे बड़ा कैमरा:  राजीव श्रीवास्तव

▪️विविके पत्रकारिता विभाग मे हुआ छात्र-संवाद कार्यक्रम


सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संचार एवं पत्रकारिता विभाग में छात्र-संवाद का आयोजन किया. विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र तथा फिल्म उद्योग के वरिष्ठ सिनेमैटोग्राफर राजीव श्रीवास्तव ने विभाग के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों से बातचीत की और फिल्म क्षेत्र से जुड़ी बातों को साझा किया. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण का क्षेत्र काफी परिश्रम की मांग करता है. पहले की अपेक्षा आज के समय में सिनेमा के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. 200 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो, 200 से अधिक सीरियल्स और 50 से अधिक फिल्मों सिनेमेटोग्राफी कर चुके श्री श्रीवास्तव ने कैमरे के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे बड़ा कैमरा हमारी आँख है. आँखों से जो दिखाई डेटा है उसी को हम कैमरे के जरिये संग्रहीत करते हैं.

 उन्होंने स्क्रीन प्ले राइटिंग, निर्देशन, स्टोरी बोर्ड जैसे महत्त्वपूर्ण प्रक्रियाओं के बारे में समझाया. इस दौरान विद्यार्थियों ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन और फिल क्षेत्र से जुड़े कई सवाल भी पूछे.।
 विभागाध्यक्ष डॉ. ललित मोहन ने पुष्प गुच्छ, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर ईएमआरसी के निदेशक डॉ पंकज तिवारी, एच आर डी सी निदेशक डॉ. आर टी बेदरे, डॉ. अलीम अहमद खान, डॉ. विवेक जायसवाल एवं विभाग के विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे.
Share:

पूर्ण धार्मिक आराधना भक्ति भाव के साथ होगा गरबा महोत्सव का आयोजन विधायक शैलेन्द्र जैन

पूर्ण धार्मिक आराधना भक्ति भाव के साथ होगा गरबा महोत्सव का आयोजन विधायक शैलेन्द्र जैन


सागर। नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर होने वाले गरबा महोत्सव के आयोजन को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा निज निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, पूरे में गरबा की धूम मची हुई है। गुजरात राज्य से शुरू होकर गरबा आज पूरे देश में पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण चारों दिशाओं में गरबा का आयोजन किया जाता है। हमारे सागर नगर मंे विभिन्न समितियों एवं एंजियों के माध्यम गरबा का आयोजन किया जाता है। इस बार हमने विचार किया इस गरबा महोत्सव को और बड़ा स्वरूप प्रदान कर इसका आयोजन किया जाये। इसी तारतम्य में हमने सिंहस्थ गरबा समिति के साथ मिलकर सामुहिक रूप से भव्य गरबा महोत्सव आयोजित करने का निश्चय किया है। 



इस बार सागर में बड़े उत्साह एवं पूर्ण धार्मिक संस्कृति के आधार पर सात दिवसीय गरबा महोत्स्व का आयोजन किया जायेगा। गरबा के साथ-साथ लोगों को मेले जैसा आयोजन करने की दिशा में कार्य करने की सोच है। जिन प्रतिभागियों ने गरबा महोत्सव में भाग लेने के लिये अपना पंजीयन करा लिया है, उनकी सागर शहर में अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण चल रहा है।

  ▪️गरबा की तैयारी,MLA भी हुए शामिल

उन्होंने बताया कि ऐसे प्रतिभागी या उनके परिवारजन जो इस गरबा महोत्सव में भाग लेना चाहते हैं एवं इस मेले का आनंद लेना चाहते है, परन्तु पंजीयन नहीं कराया है। ऐसे प्रतिभागियों के लिये अलग से एक सर्किल तैयार किया जायेगा। इस तरह दो सर्किल तैयार किये जायेगे। एक सर्किल में पंजीयन वाले प्रतिभागी एवं दूसरे सर्किल मंे बिना पंजीयन वाले सामान्य प्रतिभागी रहेगे। हमने इस प्रतियोगिता के नियम सक्त किये है, ताकि कोई भी देवी के आराधना के पावन पर्व में धार्मिक वायुमंडल को दूषित न कर सके। सभी शहरवासी सपरिवार इस गरबा महोत्सव में उपस्थित हो एवं शांतिपूर्वक गरबा महोत्सव एवं मेले का आनंद ले। हम गरबा को बड़े शहरों एवं महानगरों की भांति शने-शने सागर नगर में स्वरूप प्रदान करेंगे। अभी हमने जैन पब्लिक हाई स्कूल के मैदान को गरबा महोत्सव के तैयार किया है। 
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा  संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,संरक्षक अभिषेक जैन (रोटेरियन),मुकेश साहू , नमन जैन मनुहार सिंहस्थ NGO से आयोजक लकी सराफ, विक्की सराफ, संकल्प जैन, अंशुल गुप्ता, आर्यमन केशरवानी ,अभिषेक पटैल , रचना रैकवार तृप्ति तिवारी ,गोविंद पटैल,राजेन्द्र आठ्या, आशीष सोनी, मुस्कान साहू, सुरभि सोनी,सुशील पटैल,समीर ,हर्षित जैन, सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
Share:

खुरई नपा चुनाव : भाजपा के 12 प्रत्याशियों के सामने नामांकन पत्र दाखिल नहीं, 23 वार्डों में कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिले

खुरई नपा चुनाव :  भाजपा के 12 प्रत्याशियों के सामने नामांकन पत्र दाखिल नहीं, 23 वार्डों में कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिले


खुरई। खुरई नगरपालिका चुनाव के नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्ति के बाद कुल 32 वार्डों में से 12 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के विरोध में किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। इस तरह खुरई नगर पालिका के 12 वार्डों के भाजपा पार्षदों का निर्विरोध निर्वाचन होना सुनिश्चित हो गया। कांग्रेस के भोपाल से नियुक्त प्रभारी और कई महत्वपूर्ण नेता एक हफ्ते से खुरई में डेरा डाल कर भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की तलाश करते रहे लेकिन 32 वार्डों में से  सिर्फ 9 वार्डों में ही कांग्रेस को प्रत्याशी मिल सके शेष 23 वार्डों में कांग्रेस अपने प्रत्याशी ढूंढ़ने में भी असफल रही। 

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए सभी दलों से आग्रह किया था । उन्होंने कहा था कि खुरई की जनता के समक्ष विकास ही मुद्दा है और भाजपा के लिए मतदाताओं के विश्वास को देखते हुए भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी। नामांकन अवधि समाप्ति के बाद जो तस्वीर सामने आई है उससे स्पष्ट हो रहा है कि खुरई नगरपालिका क्षेत्र की जनता ने भाजपा के अलावा सभी प्रत्याशियों को नकार दिया है।

ये है निर्विरोध वाले वार्ड

खुरई नपा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति जिन वार्डों में निर्मित हुई है उन वार्डों व प्रत्याशियों में वार्ड क्र 1 सरदार पटेल वार्ड से सविता हेमंत ठाकुर, वार्ड 3 नेता जी सुभाष वार्ड से सुमन प्रवीण जैन, वार्ड 11 कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड से राजेंद्र यादव, वार्ड 14 मुखर्जी वार्ड से सुनील चंदेल, वार्ड 19 रानी दुर्गावती वार्ड से बलराम यादव, वार्ड 20 बिहारी वार्ड से मोना धर्मेंद्र जैन, वार्ड 21केसी शर्मा वार्ड से श्रीमती कृति चौरसिया, वार्ड 22 संत कबीर वार्ड से विनीता आदिवासी, वार्ड 26 विद्यासागर वार्ड से द्वारका जगत सिंह, वार्ड 30  पं अटल बिहारी वार्ड से निर्मला गणेश कुशवाहा, वार्ड 31 वीर सावरकर वार्ड से रोशनी मदन कुशवाहा, वार्ड 32 विनोबा भावे वार्ड  से श्रीमती नर्बदा जगदीश अहिरवार शामिल हैं। 

भाजपा की नीतियों का असर :भूपेंद्र सिंह

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है खुरई नपा चुनाव में सामने आई स्थिति से स्पष्ट है कि भाजपा की विकासपरक नीतियों और सिद्धातों पर मतदाताओं का अटूट विश्वास निर्मित हुआ है। सारे लोभ लालच और प्रलोभन देने के बाद भी  32 में से 23 वार्डों में कांग्रेस को पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशी नहीं मिलने और इसके पूर्व विधानसभा क्षेत्र की तीन नगर परिषदों के 45 वार्डों में से 38 वार्डों में कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिलने से स्पष्ट है कि खुरई  विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस मुक्त हो चुका है। जनता ने यहां कांग्रेस को नकार दिया है। उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्रों के परीक्षण व नाम वापसी के पश्चात निर्विरोध भाजपा पार्षदों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा।


Share:

Archive