SAGAR: अमृत योजना के तहत नगरीय निकायों में पेयजल के लिए 53 करोड़ की कार्य योजना तैयार
सागर 13 सितंबर 2022
जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में पेयजल के लिए कार्ययोजना तैयार करने, समस्याओं के निराकारण एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल रिव्यू एंड मॉनिटरिंग कमेटी (डीएलआरएमसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 153 करोड रूपये से अधिक की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई। बैठक में मंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, नगर पालिका देवरी की अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन, बीना की अध्यक्ष श्रीमती लता सकवार, बंडा अध्यक्ष वैभवराज कुकरेले, मालथौन अध्यक्ष जंयत सिंह, बांदरी अध्यक्ष श्रीमती सुधा लोधी, सुरखी अध्यक्ष श्रीमती सीता, बरोदिया कला अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी, शाहगढ अध्यक्ष श्रीमती राधा बाबूलाल खटीक, नगर परिषद बिलहरा की अध्यक्ष श्रीमती कमलेष रानी, कार्यपालन यंत्री नगरीय विकास श्री एलएल तिवारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत, तथा संबंधित नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और यंत्रीगण उपस्थित थे।
सागर 13 सितंबर 2022
जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में पेयजल के लिए कार्ययोजना तैयार करने, समस्याओं के निराकारण एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल रिव्यू एंड मॉनिटरिंग कमेटी (डीएलआरएमसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 153 करोड रूपये से अधिक की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई। बैठक में मंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, नगर पालिका देवरी की अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन, बीना की अध्यक्ष श्रीमती लता सकवार, बंडा अध्यक्ष वैभवराज कुकरेले, मालथौन अध्यक्ष जंयत सिंह, बांदरी अध्यक्ष श्रीमती सुधा लोधी, सुरखी अध्यक्ष श्रीमती सीता, बरोदिया कला अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी, शाहगढ अध्यक्ष श्रीमती राधा बाबूलाल खटीक, नगर परिषद बिलहरा की अध्यक्ष श्रीमती कमलेष रानी, कार्यपालन यंत्री नगरीय विकास श्री एलएल तिवारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत, तथा संबंधित नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और यंत्रीगण उपस्थित थे।
बैठक में नगरीय निकायों के पदाधिकारियों से सुझाव एवं चर्चा उपरांत पेयजल की कार्ययोजना अमृत 2.0 तैयार की गई है। जिसमें नगर पालिका देवरी पेयजल योजना 1 करोड़ 84 लाख रू., नगर पालिका बीना 11 करोड़ 59 लाख रू.़, नगर परिषद बण्डा 20 करोड़ 23 लाख रू., नगर परिषद सुरखी 31 करोड़ 65 लाख रू., नगर परिषद राहतगढ़ 1 करोड़ 7 लाख रू., नगर परिषद बिलहरा 27 करोड़ 17 लाख़ रू., नगर परिषद शाहगढ़ 12 करोड़ 10 लाख़ रू., नगर परिषद बरोदियाकलां 37 करोड़ 47 लाख़ रू., सागर केंट 9 करोड़ 96 लाख़ रू., इस प्रकार इन निकायों की पेयजल योजना पर कुल 153 करोड 8 लाख की लागत आएगी।
इसी प्रकार तालाबों का सौन्दर्यीकरण की कार्ययोजना भी तैयार की गई। इसके अंतर्गत नगर परिषद बरोदियाकलां 1 करोड़ 15 लाख़ रू., नगर परिषद मालथौन 1 करोड़ 85 लाख़, नगर परिषद बांदरी 89 लाख़ 50 हजार रू. की लागत आएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने पेयजल योजना के व्यावहारिक पहलू और रखरखाव पर विषेष जोर दिया। बैठक के प्रांरभ में कार्यपालन यंत्री नगरीय विकास श्री एलएल तिवारी ने पावर पाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से एक-एक नगरीय निकाय की पेयजल स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसी प्रकार तालाबों का सौन्दर्यीकरण की कार्ययोजना भी तैयार की गई। इसके अंतर्गत नगर परिषद बरोदियाकलां 1 करोड़ 15 लाख़ रू., नगर परिषद मालथौन 1 करोड़ 85 लाख़, नगर परिषद बांदरी 89 लाख़ 50 हजार रू. की लागत आएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने पेयजल योजना के व्यावहारिक पहलू और रखरखाव पर विषेष जोर दिया। बैठक के प्रांरभ में कार्यपालन यंत्री नगरीय विकास श्री एलएल तिवारी ने पावर पाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से एक-एक नगरीय निकाय की पेयजल स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।