मनुष्य की आँख ही सबसे बड़ा कैमरा: राजीव श्रीवास्तव▪️विविके पत्रकारिता विभाग मे हुआ छात्र-संवाद कार्यक्रम

मनुष्य की आँख ही सबसे बड़ा कैमरा:  राजीव श्रीवास्तव

▪️विविके पत्रकारिता विभाग मे हुआ छात्र-संवाद कार्यक्रम


सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संचार एवं पत्रकारिता विभाग में छात्र-संवाद का आयोजन किया. विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र तथा फिल्म उद्योग के वरिष्ठ सिनेमैटोग्राफर राजीव श्रीवास्तव ने विभाग के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों से बातचीत की और फिल्म क्षेत्र से जुड़ी बातों को साझा किया. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण का क्षेत्र काफी परिश्रम की मांग करता है. पहले की अपेक्षा आज के समय में सिनेमा के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. 200 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो, 200 से अधिक सीरियल्स और 50 से अधिक फिल्मों सिनेमेटोग्राफी कर चुके श्री श्रीवास्तव ने कैमरे के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे बड़ा कैमरा हमारी आँख है. आँखों से जो दिखाई डेटा है उसी को हम कैमरे के जरिये संग्रहीत करते हैं.

 उन्होंने स्क्रीन प्ले राइटिंग, निर्देशन, स्टोरी बोर्ड जैसे महत्त्वपूर्ण प्रक्रियाओं के बारे में समझाया. इस दौरान विद्यार्थियों ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन और फिल क्षेत्र से जुड़े कई सवाल भी पूछे.।
 विभागाध्यक्ष डॉ. ललित मोहन ने पुष्प गुच्छ, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर ईएमआरसी के निदेशक डॉ पंकज तिवारी, एच आर डी सी निदेशक डॉ. आर टी बेदरे, डॉ. अलीम अहमद खान, डॉ. विवेक जायसवाल एवं विभाग के विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे.
Share:

पूर्ण धार्मिक आराधना भक्ति भाव के साथ होगा गरबा महोत्सव का आयोजन विधायक शैलेन्द्र जैन

पूर्ण धार्मिक आराधना भक्ति भाव के साथ होगा गरबा महोत्सव का आयोजन विधायक शैलेन्द्र जैन


सागर। नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर होने वाले गरबा महोत्सव के आयोजन को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा निज निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, पूरे में गरबा की धूम मची हुई है। गुजरात राज्य से शुरू होकर गरबा आज पूरे देश में पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण चारों दिशाओं में गरबा का आयोजन किया जाता है। हमारे सागर नगर मंे विभिन्न समितियों एवं एंजियों के माध्यम गरबा का आयोजन किया जाता है। इस बार हमने विचार किया इस गरबा महोत्सव को और बड़ा स्वरूप प्रदान कर इसका आयोजन किया जाये। इसी तारतम्य में हमने सिंहस्थ गरबा समिति के साथ मिलकर सामुहिक रूप से भव्य गरबा महोत्सव आयोजित करने का निश्चय किया है। 



इस बार सागर में बड़े उत्साह एवं पूर्ण धार्मिक संस्कृति के आधार पर सात दिवसीय गरबा महोत्स्व का आयोजन किया जायेगा। गरबा के साथ-साथ लोगों को मेले जैसा आयोजन करने की दिशा में कार्य करने की सोच है। जिन प्रतिभागियों ने गरबा महोत्सव में भाग लेने के लिये अपना पंजीयन करा लिया है, उनकी सागर शहर में अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण चल रहा है।

  ▪️गरबा की तैयारी,MLA भी हुए शामिल

उन्होंने बताया कि ऐसे प्रतिभागी या उनके परिवारजन जो इस गरबा महोत्सव में भाग लेना चाहते हैं एवं इस मेले का आनंद लेना चाहते है, परन्तु पंजीयन नहीं कराया है। ऐसे प्रतिभागियों के लिये अलग से एक सर्किल तैयार किया जायेगा। इस तरह दो सर्किल तैयार किये जायेगे। एक सर्किल में पंजीयन वाले प्रतिभागी एवं दूसरे सर्किल मंे बिना पंजीयन वाले सामान्य प्रतिभागी रहेगे। हमने इस प्रतियोगिता के नियम सक्त किये है, ताकि कोई भी देवी के आराधना के पावन पर्व में धार्मिक वायुमंडल को दूषित न कर सके। सभी शहरवासी सपरिवार इस गरबा महोत्सव में उपस्थित हो एवं शांतिपूर्वक गरबा महोत्सव एवं मेले का आनंद ले। हम गरबा को बड़े शहरों एवं महानगरों की भांति शने-शने सागर नगर में स्वरूप प्रदान करेंगे। अभी हमने जैन पब्लिक हाई स्कूल के मैदान को गरबा महोत्सव के तैयार किया है। 
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा  संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,संरक्षक अभिषेक जैन (रोटेरियन),मुकेश साहू , नमन जैन मनुहार सिंहस्थ NGO से आयोजक लकी सराफ, विक्की सराफ, संकल्प जैन, अंशुल गुप्ता, आर्यमन केशरवानी ,अभिषेक पटैल , रचना रैकवार तृप्ति तिवारी ,गोविंद पटैल,राजेन्द्र आठ्या, आशीष सोनी, मुस्कान साहू, सुरभि सोनी,सुशील पटैल,समीर ,हर्षित जैन, सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
Share:

खुरई नपा चुनाव : भाजपा के 12 प्रत्याशियों के सामने नामांकन पत्र दाखिल नहीं, 23 वार्डों में कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिले

खुरई नपा चुनाव :  भाजपा के 12 प्रत्याशियों के सामने नामांकन पत्र दाखिल नहीं, 23 वार्डों में कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिले


खुरई। खुरई नगरपालिका चुनाव के नामांकन दाखिल करने की अवधि समाप्ति के बाद कुल 32 वार्डों में से 12 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के विरोध में किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। इस तरह खुरई नगर पालिका के 12 वार्डों के भाजपा पार्षदों का निर्विरोध निर्वाचन होना सुनिश्चित हो गया। कांग्रेस के भोपाल से नियुक्त प्रभारी और कई महत्वपूर्ण नेता एक हफ्ते से खुरई में डेरा डाल कर भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की तलाश करते रहे लेकिन 32 वार्डों में से  सिर्फ 9 वार्डों में ही कांग्रेस को प्रत्याशी मिल सके शेष 23 वार्डों में कांग्रेस अपने प्रत्याशी ढूंढ़ने में भी असफल रही। 

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए सभी दलों से आग्रह किया था । उन्होंने कहा था कि खुरई की जनता के समक्ष विकास ही मुद्दा है और भाजपा के लिए मतदाताओं के विश्वास को देखते हुए भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी। नामांकन अवधि समाप्ति के बाद जो तस्वीर सामने आई है उससे स्पष्ट हो रहा है कि खुरई नगरपालिका क्षेत्र की जनता ने भाजपा के अलावा सभी प्रत्याशियों को नकार दिया है।

ये है निर्विरोध वाले वार्ड

खुरई नपा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति जिन वार्डों में निर्मित हुई है उन वार्डों व प्रत्याशियों में वार्ड क्र 1 सरदार पटेल वार्ड से सविता हेमंत ठाकुर, वार्ड 3 नेता जी सुभाष वार्ड से सुमन प्रवीण जैन, वार्ड 11 कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड से राजेंद्र यादव, वार्ड 14 मुखर्जी वार्ड से सुनील चंदेल, वार्ड 19 रानी दुर्गावती वार्ड से बलराम यादव, वार्ड 20 बिहारी वार्ड से मोना धर्मेंद्र जैन, वार्ड 21केसी शर्मा वार्ड से श्रीमती कृति चौरसिया, वार्ड 22 संत कबीर वार्ड से विनीता आदिवासी, वार्ड 26 विद्यासागर वार्ड से द्वारका जगत सिंह, वार्ड 30  पं अटल बिहारी वार्ड से निर्मला गणेश कुशवाहा, वार्ड 31 वीर सावरकर वार्ड से रोशनी मदन कुशवाहा, वार्ड 32 विनोबा भावे वार्ड  से श्रीमती नर्बदा जगदीश अहिरवार शामिल हैं। 

भाजपा की नीतियों का असर :भूपेंद्र सिंह

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है खुरई नपा चुनाव में सामने आई स्थिति से स्पष्ट है कि भाजपा की विकासपरक नीतियों और सिद्धातों पर मतदाताओं का अटूट विश्वास निर्मित हुआ है। सारे लोभ लालच और प्रलोभन देने के बाद भी  32 में से 23 वार्डों में कांग्रेस को पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशी नहीं मिलने और इसके पूर्व विधानसभा क्षेत्र की तीन नगर परिषदों के 45 वार्डों में से 38 वार्डों में कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिलने से स्पष्ट है कि खुरई  विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस मुक्त हो चुका है। जनता ने यहां कांग्रेस को नकार दिया है। उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्रों के परीक्षण व नाम वापसी के पश्चात निर्विरोध भाजपा पार्षदों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा।


Share:

आकाश बायजूस की स्कॉलरशिप परीक्षा नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा :5 से 13 नवंबर के बीच ◾स्कॉलरशिप के अलावा 5 छात्रों को अपने एक अभिभावक के साथ नासा जाने का भी मोका मिलेगा

आकाश बायजूस की स्कॉलरशिप परीक्षा नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा  :5 से 13 नवंबर के बीच  
◾स्कॉलरशिप के अलावा 5 छात्रों को अपने एक अभिभावक के साथ नासा जाने का भी  मोका  मिलेगा

सागर।  भारत सरकार की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के मौके पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान आकाश बायजूस ने ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए निजी कोचिंग में छात्राओं के सशक्तीकरण एवं समावेशन के लिए बड़ी पहल का एलान किया है। इसके तहत वंचित परिवारों के 7वीं से 12वीं कक्षा के करीब 2000 छात्रों, विशेषरूप से लड़कियों को नीट एवं जेईई की निशुल्क कोचिंग एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के तहत चयनित छात्र आकाश बायजूस के नेशनल टैलेंट हंट एक्जाम – 2022 (एएनटीएचई 2022) में हिस्सा लेंगे। यह संस्थान की फ्लैगशिप स्कॉलरशिप परीक्षा है, जो देशभर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से 5 से 13 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। टॉप 2,000 छात्रों को नीट एवं आईआईटी-जेईई के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय कोचिंग प्रोग्राम में शुमार आकाश बायजूस की निशुल्क कोचिंग का मौका मिलेगा। यह जानकारी आज सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर। प्रवीन गोयल, अकेडमिक हेड इंजीनियरिंग सुमित कुमार,  एरिया बिजनेस हेड विकास रंजन और ब्रांच हेड सागर ऋषि राज ठाकुर ने मीडिया को दी। 
उन्होंने बताया की आकाश बायजूस ने लड़कियों के सशक्तीकरण और समावेशन के लिए लॉन्च किया।  ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ 
अपने फ्लैगशिप नेशनल स्कॉलरशिप एक्जाम एएनटीएचई 2022 के तहत करीब 2,000 वंचित छात्रों और छात्राओं को स्कॉलरशिप और नीट एवं जेईई की निशुल्क कोचिंग देगा। संस्थान छात्रों, विशेषरूप से लड़कियों एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों एवं इकलौती लड़की वाले या सिंगल पैरेंट (मां) वाले परिवार के बच्चों को इस पहल से  लाभ मिलेगा।इस प्रोजेक्ट के तहत चुने गए छात्र  नासा भी भेजा जाएगा। एजुकेशन फॉर ऑल पहल के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप एएनटीएचई के तहत मिलने वाली सामान्य स्कॉलरशिप के अलावा होगी। पहले की ही तरह 13वें संस्करण यानी एएनटीएचई 2022 में सर्वश्रेष्ठ छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। अपनी लॉन्चिंग के समय से अब तक एएनटीएचई के तहत 33 लाख से ज्यादा छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा चुकी है। ज्यादा जानकारी के लिए anthe.aakash.ac.in पर लॉगऑन करें।
उन्होंने बताया की सागर में इसकी शुरुआत है। था 500 बच्चे है। अगले साल था लक्ष्य 800 बच्चो का रहेगा। 



आकाश बायजूस के 285 सेंटर

पूरे भारत में आकाश बायजूस के करीब 285 से ज्यादा सेंटर हैं और यह देश के किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट की सर्वाधिक शाखाएं हैं। हर सेंटर पर औसतन 9 क्लासेज होती हैं। 
‘एजुकेशन फॉर ऑल’ पहल को लेकर आकाश बायजूस के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आकाश चौधरी  के अनुसार   ‘इस इंडस्ट्री में इतने समय से कार्य करते हुए हमने अनुभव किया कि हमारे देश में लगातार मेडिकल एवं इंजीनियरिंग को लेकर महत्वाकांक्षा बढ़ रही है। हमारे युवा इन दोनों क्षेत्रों में स्वयं के विकास एवं सामाजिक योगदान को लेकर मौजूद संभावनाओं और अवसरों को समझ रहे हैं। हालांकि ऐसे लाखों छात्र हैं जिनके लिए निजी कोचिंग संस्थानों में जाना संभव नहीं होता है, जबकि ऐसी कोचिंग प्रवेश परीक्षा पास करने की उनकी संभावना को बढ़ा सकती है। लड़कियों के मामले में मुश्किल और भी बढ़ जाती है, क्योंकि बहुत से परिवार लड़कियों की शिक्षा पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं। इस कारण से वंचित समुदाय के छात्रों, विशेषरूप से लड़कियों के लिए मौके और भी कम हो जाते हैं। ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ के माध्यम से हम ऐसे छात्रों के लिए प्रोफेशनल कोर्सेज की कोचिंग के अवसर को बढ़ाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं।‘ 
उन्होंने जोर देकर कहा कि इन छात्रों की कोचिंग की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘इस पहल के पीछे हमारा विचार है कि आकाश बायजूस के प्रत्येक केंद्र को केवल कोचिंग के मामले में ही नहीं, बल्कि समावेशन एवं महिला सशक्तीकरण के मामले में भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का सबसे तेजी से बढ़ता नेटवर्क बनाया जाए। हमें भरोसा है कि इस पहल को गरीब परिवारों, इकलौती बेटी वाले परिवारों एवं सिंगल पैरेंट (मां) की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।‘ 
एजुकेशन फॉर ऑल पहल के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप एएनटीएचई स्कॉलरशिप के अलावा होगी। पहले की ही तरह 13वें संस्करण यानी एएनटीएचई 2022 के तहत मेरिट वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इनके अतिरिक्त 5 छात्रों को अपने एक अभिभावक के साथ नासा जाने का मौका भी मिलेगा। अपनी लॉन्चिंग से अब तक एएनटीएचई ने 33 लाख से ज्यादा छात्रों को स्कॉलरशिप दी है। 

एएनटीएचई एक घंटे की परीक्षा 

एएनटीएचई ऑनलाइन का आयोजन परीक्षा के सभी दिनों में आकाश बायजूस के सभी 285 से ज्यादा सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होगा और ऑफलाइन परीक्षा 6 और 13 नवंबर को दो शिफ्ट में सुबह 10:30 से 11:30 और शाम 4:00 से 5:00 बजे होगी। छात्र अपने हिसाब से कोई स्लॉट चुन सकते हैं। 
एएनटीएचई में कुल 90 अंक होते हैं। इसमें 35 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होते हैं, जो छात्र की कक्षा एवं स्ट्रीम के हिसाब से होते हैं। सातवीं से नौवीं कक्षा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ और मेंटल एबिलिटी के प्रश्न होते हैं। कक्षा 10 के छात्रों के लिए मेडिकल की तैयारी करने वालों की परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं मेंटल एबिलिटी के प्रश्न होते हैं, जबकि इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और मेंटल एबिलिटी के प्रश्न होते हैं। नीट की तैयारी कर रहे 11वीं एवं 12वीं के छात्रों की परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बोटनी और जूलोजी के प्रश्न आते हैं तथा इंजीनियरिंग के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के प्रश्न आते हैं।





Share:

संघ का मुख्य लक्ष्य समाज को एक सूत्र मैं जोड़ने का कार्य : श्री अनिरुद्ध जी, सह प्रांत कार्यवाह महाकौशल प्रांत◾ प्रबोधन एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ

संघ का मुख्य लक्ष्य समाज को एक सूत्र मैं जोड़ने का कार्य : श्री अनिरुद्ध जी, सह प्रांत कार्यवाह महाकौशल प्रांत
◾ प्रबोधन एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ


सागर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सागर द्वारा प्रबोधन एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम बस स्टैंड स्थित आदर्श संगीत महाविद्यालय में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर महेंद्र कुमार पाल कार्यक्रम मैं विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार श्रीवास्तव और कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री अनिरुद्ध जी काउरवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के सह कार्यवाह ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गौरी शंकर चौबे विभाग संघचालक ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया ।पश्चात समस्त अतिथियों ने संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुनील जी अंबेडकर द्वारा लिखित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वर्णिम भारत दिशा सूत्र पुस्तक का विमोचन  किया।

 कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाकौशल प्रांत के सह कार्यवाह श्री अनिरुद्ध जी काउरवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र पुस्तक मैं उल्लेख विषयों की जानकारी देते हुए समाज के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वर्णिम भारत के जैसा सूत्र पुस्तक का विमोचन किया गया है ।यह पुस्तक समाज के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी ।उन्होंने कहा कि पुस्तक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना से लेकर आगामी वर्तमान मैं और आगामी विश्व 45 में संघ की आज  में क्या भूमिका होगी  का उल्लेख किया गया है ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति निर्माण एवं समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने विभिन्न संगठनों में अपने श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को भेजकर समाज में फैली कुप्रथा को दूर कर समाज को एक सूत्र में पिरोकर और भारत माता को परम वैभव पर ले जाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक निरंतर कार्य कर रहे हैं । उन्होंने देते हुए उदाहरण देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दूध मैं शक्कर जैसा भूल कर घुलकर एकरूपता आ जाती है ।वैसे ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के बीच में घुलकर समाज में फैली विकृतियों को दूर कर समाज में समरसता का भाव जगा कर समाज को एक सूत्र में पिरोकर भारत माता को परम वैभव पर ले जाने के लिए संकल्पबद्ध है ।कार्यक्रम का संचालन अंजली दुबे ने ,कार्यक्रम की प्रस्तावना केएस पित्रे ने रखी।अतिथियों का परिचय संदीप जैन,ने और कार्यक्रम का आभार श्री अनिल अवस्थी, ने व्यक्त किया।
Share:

ज्योतिष् एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का निधन


ज्योतिष्  एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का निधन

नरसिंहपुर। ज्योतिष् पीठाधीश्वर एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का  आज महाप्रयाण हो गया। उनकी 99 साल की आयु थी। परमहंसी गंगा आश्रम, झोतेश्वर जिला नरसिंहपुर में आज दोपहर 3.30 बजे अंतिम सांस ली। जगदगुरू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पिछले महीने 30 अगस्त को  उनका प्रक्तोत्सव और शताब्दी वर्ष मनाया गया था । उन्होंने आजादी की लड़ाई भी लड़ी। हिंदू धर्म की आस्था के बड़े केंद्र रहे है। राममंदिर के निर्माण की कानूनी लड़ाई भी लम्बे समय तक उन्होंने लडी थी।उनका कल सोमवार को 3.30 बजे अंतिम संस्कार होगा। आश्रम में ही समाधि दिलाई जाएगी।उनके निधन पर देश विदेश के धर्मगुरुओं, राजनेतिक और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। 

30 अगस्त को मनाया गया था शताब्दी वर्ष जन्म प्रवेशोत्सव


श्री स्वरूपानंद जी का 30 अगस्त को हरितालिका तीज पर उनका 99 वा प्रक्तोत्सव मनाया ज्ञात। इसके साथ ही शताब्दी वर्ष प्रवेशोत्सव का आयोजन भी। इसमें अनेक संत और हस्तियां शामिल हुई थी।

सिवनी में हुआ था जन्म

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का जन्म २ सितम्बर १९२४ को मध्य प्रदेश राज्य के सिवनी जिले में जबलपुर के पास दिघोरी गांव में ब्राह्मण परिवार में पिता श्री धनपति उपाध्याय और मां श्रीमती गिरिजा देवी के यहां हुआ। माता-पिता ने इनका नाम पोथीराम उपाध्याय रखा। नौ वर्ष की उम्र में उन्होंने घर छोड़ कर धर्म यात्रायें प्रारम्भ कर दी थीं। इस दौरान वह काशी पहुंचे और यहां उन्होंने ब्रह्मलीन श्री स्वामी करपात्री महाराज वेद-वेदांग, शास्त्रों की शिक्षा ली। यह वह समय था जब भारत को अंग्रेजों से मुक्त करवाने की लड़ाई चल रही थी। जब १९४२ में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा तो वह भी स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े और १९ साल की उम्र में वह 'क्रांतिकारी साधु' के रूप में प्रसिद्ध हुए। 

▪️स्वामी जी के पदारोहण मस्तकभिषेक का ऐतिहासिक चित्र




इसी दौरान उन्होंने वाराणसी की जेल में नौ और मध्यप्रदेश की जेल में छह महीने की सजा भी काटी। वे करपात्री महाराज की राजनीतिक दल राम राज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे। १९५० में वे दंडी संन्यासी बनाये गए और १९८१ में शंकराचार्य की उपाधि मिली। १९५० में शारदा पीठ शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती से दण्ड-सन्यास की दीक्षा ली और स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती नाम से जाने जाने लगे।

Share:

17 सितंबर " नो एब्यूस डे " जन जागृति संकल्प दिवस के रूप में मनायें : डॉ वंदना गुप्ता

17 सितंबर " नो एब्यूस डे " जन जागृति संकल्प दिवस के रूप में मनायें : डॉ वंदना गुप्ता

सागर। राष्ट्रव्यापी वैचारिक स्वच्छता के लिए निरन्तर जनजागृति की और अग्रसारित चतुर्थ नो एब्यूज डे 17 सितंबर 2022 के उपलक्ष्य पर " द एसोसिएशन ऑफ दी क्लब्स ऑफ इंडिया " की 'वैचारिक स्वच्छता अभियान की बहु प्रांतीय चीफ को आर्डनिटर एवं अभियान की संस्थापक डॉ बन्दना गुप्ता ने मीडिया से चर्चा में बताया कि इस अभियान के 3 वर्ष पूर्ण कर चौथे वर्ष में प्रवेश करने पर दस दिवसीय जनजागृति अभियान "मातृ शक्ति सम्मान" के रूप में हम मना रहे है। जिसमें दस दिनों तक निरंतर जनजागृति कार्यक्रम होंगे। आने वाली नवरात्रि में हम समाज में माँ दुर्गा के सभी भक्तों से यह निवेदन करते हैं कि सभी दुर्गा पंडालों में यह संकल्प लगाया जाये कि आज से हम कभी भी माँ बहन बेटी की गालियां जीवन में नहीं देंगे। इस मौके पर एडवोकेट विजय लक्ष्मी गुप्ता, संस्था की पदाधिकारी  जागृति केशरवानी,विनिता केशवानी, संध्या सरवटे,रुकमनी केशरवानी, नम्रता फुसकेले,सीमा केशरवानी, प्रीति केशरवानी और अनिता जैन विद्यासागर आदि मोजूद रही।



सकारात्मक परिणाम निकले है अभियान के 


उन्होंने बताया कि इस जनजागृति अभियान के सतत प्रयास से हमे अब तक समाज में बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिले है जिससे यह बात स्पष्ट है कि जागृति से ही प्रगति है। अब तक तीन वर्षों में अनेकों लोगों ने इस अभियान से प्रेरित होकर "माँ बहन बेटी को अपमानित करने वाले अपशब्दों को न बोलने का संकल्प लिया है और अपने साथ साथ घर परिवार कार्यस्थल व समाज को वैचारिक रूप से स्वच्छ बनाने में जुट चुके है। 


प्रधानमंत्री को भेजी जानकारी

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी को लगातार इस अभियान की जानकारी डॉ चन्दना गुप्ता द्वारा भेजी गयी है।  जिसके फलस्वरूप 15 अगस्त को लाल किले से उन्होंने भी राष्ट्र के नागरिकों को जाने अनजाने महिलाओं को अपमानित करने वाली भाषा के प्रयोग से मुक्ति के संकल्प की बात देशवासियों से कही। देश के अनेक राज्यों में यह संकल्प दिवस मनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नो एब्यूस डे के अवसर पर हम सभी शिक्षण संस्थाओं, प्राइवेट स्कूलों विश्वविद्यालय महाविद्यालयों एवं विभिन्न कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत लोगों से अपील करते हैं कि 17 सितंबर 2022 को अपने कार्यस्थल पर सामूहिक रूप से संकल्प ले कि हम मा बहन-बेटी की गालिया जीवन में कभी भी नहीं देंगे। साथ ही समाज में भी निरन्तर इस जागृति का संकल्प लेते है "। 



इसी श्रृंखला में डॉ वंदना गुप्ता के नेतृत्व में विश्वविद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर एवं पगारा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज, एक्सीलेंस स्कूल कलेक्टर कार्यालय स्मार्ट सिटी कार्यालय आदि अनेक स्थानों पर अलग-अलग दिनांक में संकल्प दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए लगातार सभी से संपर्क किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य से बातचीत की है। सरकारी दफ्तरों में इसको मनाने के संबंध में। 
इस मौके पर  बुजुर्ग अधिवक्ता विजय लक्ष्मी ने इस अभियान से जुड़ी महिलाओं को शुभकामनाए देते हुए कार्यक्रम के निरंतर प्रगति की कामना की। 




Share:

साप्ताहिक राशिफल : 12 सितंबर से 18 सितंबर 2022@पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 12 सितंबर से 18 सितंबर 2022

@पंडित अनिल पांडेय



मेरा कहना है कि आप अपने  भाग्य को कभी भी दोषी  ना कहें क्योंकि  यह मानव शरीर आपके बड़े भाग्य से मिला है। तुलसीदास जी ने भी कहा है "बड़े भाग मानुष तन पावा" ।  परंतु यह भी सही है कि कभी भाग्य आपके साथ होता है और कभी नहीं होता है । 12 सितंबर से 18 सितंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के अश्वनी कृष्ण पक्ष की द्वितीया से अश्वनी कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह  में कब-कब आपका भाग्य किन किन कार्यों में आपकी मदद करेगा यह बताने का मैं पंडित अनिल पाण्डेय प्रयास कर रहा हूं । 
इस सप्ताह में चंद्रमा प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा । फिर  मेष और वृष में गोचर करता हुआ 17 तारीख को 3:03 रात अंत से मिथुन राशि का हो जाएगा । सूर्य प्रारंभ में सिंह राशि का रहेगा तथा 17 सितंबर को 10:46 से कन्या राशि में प्रवेश करेगा। बुध गुरु और शनि क्रमशः कन्या मीन और मकर राशि में वक्री रहेंगे । शुक्र सिंह राशि में रहेगा तथा राहु मेष राशि में वक्री रहेगा । आइए अब  राशि वार साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपके संतान के भाग्य में परिवर्तन आ सकता है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । धन आने में कमी आएगी । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । 13, 14 और 15 सितंबर को आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे । 12 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप  पूरे सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


वृष राशि 

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । लोगों के बीच में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । भाग्य थोड़ा कम साथ देगा । स्वास्थ्य भी थोड़ा बहुत खराब हो सकता है । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो सकेगा । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 सितंबर फलदाई और लाभदायक है । 13 ,14 और 15 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें और बृहस्पतिवार को किसी को पुस्तक का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


मिथुन राशि
आपका अपने भाइयों से अच्छा संबंध रहेगा । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।
भाग्य साथ देगा । आपके शत्रुओं का पतन होगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 सितंबर अद्भुत और आनंददायक है । 16 और 17 सितंबर को आपको कष्ट हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर किसी ब्राह्मण को कपड़े का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि
धन आने के संभावना है । भाग्य आपका साथ दे सकता है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । भाइयों से बुराई हो सकती है । संतान से सहयोग प्राप्त होगा । शिक्षा उत्तम चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए  13, 14 और 15 सितंबर उत्तम है । 18 सितंबर को आप सावधान रहें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि पूरे सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


सिंह राशि
आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह संबंध आ सकते हैं । धन आने की कम संभावना है । कार्यालय में आपको असहयोग का सामना करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 सितंबर लाभदायक हैं । 12 सितंबर को आपको सोच समझकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि
सरकारी कार्यों में आपको इस सप्ताह सफलता मिलेगी । भाग्य कम साथ देगा । आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके सुख में वृद्धि होगी । आप कोई सामान खरीद सकते हैं । भाइयों से संबंध ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 सितंबर उत्तम और फलदाई है । 13 ,14 और 15 सितंबर को आपको सावधान रहना है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।



तुला राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए । गाड़ी चलाते वक्त आपको अत्यंत सावधान रहना चाहिए । भाइयों के साथ संबंध उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 13, 14 और 15 सितंबर उत्तम और लाभप्रद है । 12 सितंबर तथा 16 और 17 सितंबर को आप को हानि हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपकी शासकीय कार्यालयों में कार्यों की प्रगति अच्छी रहेगी । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपकी कार्यालयीन प्रतिष्ठा बढ़ेगी । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । धन आने की कार्यों में बाधा आएगी  परंतु धन थोड़ा बहुत आएगा । सुख में कमी आएगी । 16 और 17 सितंबर को आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे । 13  ,14 ,15 और 18 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर भिखारियों को चावल का दान दें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


धनु राशि

इस सप्ताह आपका भाग्य तीव्र गति से कार्य करेगा। कार्यालय में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । गलत रास्ते से धन आ सकता है । शत्रु परास्त होंगे । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 तथा 18 सितंबर फलदाई है ।  16 और 17 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


मकर राशि
इस सप्ताह आपको कोई भी फल की प्राप्ति परिश्रम के कारण ही होगी परिश्रम के बगैर इस सप्ताह आपको सफलता नहीं मिलेगा मिलेगी वाहन चलाते समय सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपके लिए 13, 14 और 15 सितंबर उत्तम है 18 सितंबर को आपको सचेत रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करवाएं और प्रतिदिन स्वयं भी अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कुंभ राशि
आपके जीवन साथी को सफलता का योग है । आपका भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । व्यापार में कमी आएगी। धन आने का सामान्य योग है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 सितंबर लाभकारी हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार का व्रत करें तथा मंदिर में जाकर पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मीन राशि
आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । भाइयों के साथ संबंध खराब होंगे । भाग्य आपका साथ देगा ।  नए शत्रु बनेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 सितंबर शुभ और लाभकारी है। 13, 14 और 15 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें उसी दिन शनिदेव की पूजा भी करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

देश का राजनीतिक परिदृश्य बहुत गर्म हो रहा है । आप सभी से अनुरोध है कि इस संबंध में अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं कोई भविष्यफल जानना चाहते हैं तो कृपया मेरे मोबाइल नंबर 8959 594400 पर व्हाट्सएप करके बता दें । मैं गणना करके  फल आपको बताने का प्रयास करूंगा ।
मैं शारदा से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी स्वस्थ सुखी और सानंद रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400






तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Archive