Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ज्योतिष् एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का निधन


ज्योतिष्  एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का निधन

नरसिंहपुर। ज्योतिष् पीठाधीश्वर एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का  आज महाप्रयाण हो गया। उनकी 99 साल की आयु थी। परमहंसी गंगा आश्रम, झोतेश्वर जिला नरसिंहपुर में आज दोपहर 3.30 बजे अंतिम सांस ली। जगदगुरू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पिछले महीने 30 अगस्त को  उनका प्रक्तोत्सव और शताब्दी वर्ष मनाया गया था । उन्होंने आजादी की लड़ाई भी लड़ी। हिंदू धर्म की आस्था के बड़े केंद्र रहे है। राममंदिर के निर्माण की कानूनी लड़ाई भी लम्बे समय तक उन्होंने लडी थी।उनका कल सोमवार को 3.30 बजे अंतिम संस्कार होगा। आश्रम में ही समाधि दिलाई जाएगी।उनके निधन पर देश विदेश के धर्मगुरुओं, राजनेतिक और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। 

30 अगस्त को मनाया गया था शताब्दी वर्ष जन्म प्रवेशोत्सव


श्री स्वरूपानंद जी का 30 अगस्त को हरितालिका तीज पर उनका 99 वा प्रक्तोत्सव मनाया ज्ञात। इसके साथ ही शताब्दी वर्ष प्रवेशोत्सव का आयोजन भी। इसमें अनेक संत और हस्तियां शामिल हुई थी।

सिवनी में हुआ था जन्म

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का जन्म २ सितम्बर १९२४ को मध्य प्रदेश राज्य के सिवनी जिले में जबलपुर के पास दिघोरी गांव में ब्राह्मण परिवार में पिता श्री धनपति उपाध्याय और मां श्रीमती गिरिजा देवी के यहां हुआ। माता-पिता ने इनका नाम पोथीराम उपाध्याय रखा। नौ वर्ष की उम्र में उन्होंने घर छोड़ कर धर्म यात्रायें प्रारम्भ कर दी थीं। इस दौरान वह काशी पहुंचे और यहां उन्होंने ब्रह्मलीन श्री स्वामी करपात्री महाराज वेद-वेदांग, शास्त्रों की शिक्षा ली। यह वह समय था जब भारत को अंग्रेजों से मुक्त करवाने की लड़ाई चल रही थी। जब १९४२ में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा तो वह भी स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े और १९ साल की उम्र में वह 'क्रांतिकारी साधु' के रूप में प्रसिद्ध हुए। 

▪️स्वामी जी के पदारोहण मस्तकभिषेक का ऐतिहासिक चित्र




इसी दौरान उन्होंने वाराणसी की जेल में नौ और मध्यप्रदेश की जेल में छह महीने की सजा भी काटी। वे करपात्री महाराज की राजनीतिक दल राम राज्य परिषद के अध्यक्ष भी थे। १९५० में वे दंडी संन्यासी बनाये गए और १९८१ में शंकराचार्य की उपाधि मिली। १९५० में शारदा पीठ शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती से दण्ड-सन्यास की दीक्षा ली और स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती नाम से जाने जाने लगे।

Share:

17 सितंबर " नो एब्यूस डे " जन जागृति संकल्प दिवस के रूप में मनायें : डॉ वंदना गुप्ता

17 सितंबर " नो एब्यूस डे " जन जागृति संकल्प दिवस के रूप में मनायें : डॉ वंदना गुप्ता

सागर। राष्ट्रव्यापी वैचारिक स्वच्छता के लिए निरन्तर जनजागृति की और अग्रसारित चतुर्थ नो एब्यूज डे 17 सितंबर 2022 के उपलक्ष्य पर " द एसोसिएशन ऑफ दी क्लब्स ऑफ इंडिया " की 'वैचारिक स्वच्छता अभियान की बहु प्रांतीय चीफ को आर्डनिटर एवं अभियान की संस्थापक डॉ बन्दना गुप्ता ने मीडिया से चर्चा में बताया कि इस अभियान के 3 वर्ष पूर्ण कर चौथे वर्ष में प्रवेश करने पर दस दिवसीय जनजागृति अभियान "मातृ शक्ति सम्मान" के रूप में हम मना रहे है। जिसमें दस दिनों तक निरंतर जनजागृति कार्यक्रम होंगे। आने वाली नवरात्रि में हम समाज में माँ दुर्गा के सभी भक्तों से यह निवेदन करते हैं कि सभी दुर्गा पंडालों में यह संकल्प लगाया जाये कि आज से हम कभी भी माँ बहन बेटी की गालियां जीवन में नहीं देंगे। इस मौके पर एडवोकेट विजय लक्ष्मी गुप्ता, संस्था की पदाधिकारी  जागृति केशरवानी,विनिता केशवानी, संध्या सरवटे,रुकमनी केशरवानी, नम्रता फुसकेले,सीमा केशरवानी, प्रीति केशरवानी और अनिता जैन विद्यासागर आदि मोजूद रही।



सकारात्मक परिणाम निकले है अभियान के 


उन्होंने बताया कि इस जनजागृति अभियान के सतत प्रयास से हमे अब तक समाज में बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिले है जिससे यह बात स्पष्ट है कि जागृति से ही प्रगति है। अब तक तीन वर्षों में अनेकों लोगों ने इस अभियान से प्रेरित होकर "माँ बहन बेटी को अपमानित करने वाले अपशब्दों को न बोलने का संकल्प लिया है और अपने साथ साथ घर परिवार कार्यस्थल व समाज को वैचारिक रूप से स्वच्छ बनाने में जुट चुके है। 


प्रधानमंत्री को भेजी जानकारी

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी को लगातार इस अभियान की जानकारी डॉ चन्दना गुप्ता द्वारा भेजी गयी है।  जिसके फलस्वरूप 15 अगस्त को लाल किले से उन्होंने भी राष्ट्र के नागरिकों को जाने अनजाने महिलाओं को अपमानित करने वाली भाषा के प्रयोग से मुक्ति के संकल्प की बात देशवासियों से कही। देश के अनेक राज्यों में यह संकल्प दिवस मनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नो एब्यूस डे के अवसर पर हम सभी शिक्षण संस्थाओं, प्राइवेट स्कूलों विश्वविद्यालय महाविद्यालयों एवं विभिन्न कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत लोगों से अपील करते हैं कि 17 सितंबर 2022 को अपने कार्यस्थल पर सामूहिक रूप से संकल्प ले कि हम मा बहन-बेटी की गालिया जीवन में कभी भी नहीं देंगे। साथ ही समाज में भी निरन्तर इस जागृति का संकल्प लेते है "। 



इसी श्रृंखला में डॉ वंदना गुप्ता के नेतृत्व में विश्वविद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर एवं पगारा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज, एक्सीलेंस स्कूल कलेक्टर कार्यालय स्मार्ट सिटी कार्यालय आदि अनेक स्थानों पर अलग-अलग दिनांक में संकल्प दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए लगातार सभी से संपर्क किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य से बातचीत की है। सरकारी दफ्तरों में इसको मनाने के संबंध में। 
इस मौके पर  बुजुर्ग अधिवक्ता विजय लक्ष्मी ने इस अभियान से जुड़ी महिलाओं को शुभकामनाए देते हुए कार्यक्रम के निरंतर प्रगति की कामना की। 




Share:

साप्ताहिक राशिफल : 12 सितंबर से 18 सितंबर 2022@पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 12 सितंबर से 18 सितंबर 2022

@पंडित अनिल पांडेय



मेरा कहना है कि आप अपने  भाग्य को कभी भी दोषी  ना कहें क्योंकि  यह मानव शरीर आपके बड़े भाग्य से मिला है। तुलसीदास जी ने भी कहा है "बड़े भाग मानुष तन पावा" ।  परंतु यह भी सही है कि कभी भाग्य आपके साथ होता है और कभी नहीं होता है । 12 सितंबर से 18 सितंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के अश्वनी कृष्ण पक्ष की द्वितीया से अश्वनी कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह  में कब-कब आपका भाग्य किन किन कार्यों में आपकी मदद करेगा यह बताने का मैं पंडित अनिल पाण्डेय प्रयास कर रहा हूं । 
इस सप्ताह में चंद्रमा प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा । फिर  मेष और वृष में गोचर करता हुआ 17 तारीख को 3:03 रात अंत से मिथुन राशि का हो जाएगा । सूर्य प्रारंभ में सिंह राशि का रहेगा तथा 17 सितंबर को 10:46 से कन्या राशि में प्रवेश करेगा। बुध गुरु और शनि क्रमशः कन्या मीन और मकर राशि में वक्री रहेंगे । शुक्र सिंह राशि में रहेगा तथा राहु मेष राशि में वक्री रहेगा । आइए अब  राशि वार साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपके संतान के भाग्य में परिवर्तन आ सकता है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । धन आने में कमी आएगी । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । 13, 14 और 15 सितंबर को आप अधिकांश कार्यों में सफल रहेंगे । 12 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप  पूरे सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


वृष राशि 

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । लोगों के बीच में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । भाग्य थोड़ा कम साथ देगा । स्वास्थ्य भी थोड़ा बहुत खराब हो सकता है । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो सकेगा । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 सितंबर फलदाई और लाभदायक है । 13 ,14 और 15 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें और बृहस्पतिवार को किसी को पुस्तक का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


मिथुन राशि
आपका अपने भाइयों से अच्छा संबंध रहेगा । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।
भाग्य साथ देगा । आपके शत्रुओं का पतन होगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 सितंबर अद्भुत और आनंददायक है । 16 और 17 सितंबर को आपको कष्ट हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर किसी ब्राह्मण को कपड़े का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि
धन आने के संभावना है । भाग्य आपका साथ दे सकता है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । भाइयों से बुराई हो सकती है । संतान से सहयोग प्राप्त होगा । शिक्षा उत्तम चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए  13, 14 और 15 सितंबर उत्तम है । 18 सितंबर को आप सावधान रहें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि पूरे सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


सिंह राशि
आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह संबंध आ सकते हैं । धन आने की कम संभावना है । कार्यालय में आपको असहयोग का सामना करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 सितंबर लाभदायक हैं । 12 सितंबर को आपको सोच समझकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि
सरकारी कार्यों में आपको इस सप्ताह सफलता मिलेगी । भाग्य कम साथ देगा । आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके सुख में वृद्धि होगी । आप कोई सामान खरीद सकते हैं । भाइयों से संबंध ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 सितंबर उत्तम और फलदाई है । 13 ,14 और 15 सितंबर को आपको सावधान रहना है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।



तुला राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए । गाड़ी चलाते वक्त आपको अत्यंत सावधान रहना चाहिए । भाइयों के साथ संबंध उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 13, 14 और 15 सितंबर उत्तम और लाभप्रद है । 12 सितंबर तथा 16 और 17 सितंबर को आप को हानि हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपकी शासकीय कार्यालयों में कार्यों की प्रगति अच्छी रहेगी । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपकी कार्यालयीन प्रतिष्ठा बढ़ेगी । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । धन आने की कार्यों में बाधा आएगी  परंतु धन थोड़ा बहुत आएगा । सुख में कमी आएगी । 16 और 17 सितंबर को आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे । 13  ,14 ,15 और 18 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर भिखारियों को चावल का दान दें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


धनु राशि

इस सप्ताह आपका भाग्य तीव्र गति से कार्य करेगा। कार्यालय में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । गलत रास्ते से धन आ सकता है । शत्रु परास्त होंगे । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 12 तथा 18 सितंबर फलदाई है ।  16 और 17 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


मकर राशि
इस सप्ताह आपको कोई भी फल की प्राप्ति परिश्रम के कारण ही होगी परिश्रम के बगैर इस सप्ताह आपको सफलता नहीं मिलेगा मिलेगी वाहन चलाते समय सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपके लिए 13, 14 और 15 सितंबर उत्तम है 18 सितंबर को आपको सचेत रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करवाएं और प्रतिदिन स्वयं भी अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कुंभ राशि
आपके जीवन साथी को सफलता का योग है । आपका भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । व्यापार में कमी आएगी। धन आने का सामान्य योग है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 सितंबर लाभकारी हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार का व्रत करें तथा मंदिर में जाकर पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मीन राशि
आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । भाइयों के साथ संबंध खराब होंगे । भाग्य आपका साथ देगा ।  नए शत्रु बनेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 सितंबर शुभ और लाभकारी है। 13, 14 और 15 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें उसी दिन शनिदेव की पूजा भी करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

देश का राजनीतिक परिदृश्य बहुत गर्म हो रहा है । आप सभी से अनुरोध है कि इस संबंध में अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं कोई भविष्यफल जानना चाहते हैं तो कृपया मेरे मोबाइल नंबर 8959 594400 पर व्हाट्सएप करके बता दें । मैं गणना करके  फल आपको बताने का प्रयास करूंगा ।
मैं शारदा से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी स्वस्थ सुखी और सानंद रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400






तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : भतीजे ने चाचा की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या, उम्रकैद की सजा

SAGAR : भतीजे ने चाचा की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या, उम्रकैद की सजा


सागर। हत्या के एक मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। चतुर्थ अपर जा रहे थे। सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने आरोपी आशीष सिंह दांगी निवासी ग्राम करैया को आजीवन कारावास और 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। मामला जैसीनगर थाना क्षेत्र का है।
प्रकरण में पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक राजेंद्र कुमार नामदेव ने बताया कि 8 अप्रैल 2020 को अनीता सिंह निवासी करैया ने थाने में शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि पति तारन सिंह और जेठ लखन व उसके लड़के आशीष ठाकुर के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। घटना के एक दिन पहले 7 अप्रैल 2020 को शाम करीब 6 बजे उसके पति तारन ट्रैक्टर-ट्रॉली में खेत से गेहूं लेकर आए थे। घर के बाहर आशीष ठाकुर के गेहूं डले थे। उनके पति ने आशीष से गेहूं उठाने का बोला तो उसने मना कर दिया। जिस पर पति तारन ने ट्रैक्टर ट्रॉली आशीष के गेहूं के ऊपर से निकाल दी। इसी बात पर आशीष रंजिश रखे था। 8 अप्रैल 2020 की सुबह करीब 9 बजे वह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। पति तारन गेहूं कटाई के पैसे देने के लिए वे कड़ोरी विश्वकर्मा के घर के पास तिगड्डा पर पहुंचे तो आशीष ठाकुर कुल्हाड़ी लेकर दौड़कर गया और पीछे से पति तारन के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। सिर में कुल्हाड़ी लगने से तारन जमीन पर गिर गया, तभी आशीष ने गर्दन पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया। खून से लथपथ तारन सड़क पर तड़पने लगे और आशीष मौके से भाग गया। इलाज के दौरान तारन की मौत हो गई थी। पुलिस ने अनीता की शिकायत पर आरोपी आशीष के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। जांच के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने प्रकरण में सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुना। अभियोजन ने मामले से जुड़े सबूत और दलीलें कोर्ट में पेश की। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपी आशीष को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।


Share:

एमपी में तीसरे राजनैतिक विकल्प के हालात : पूर्व IAS वरद मूर्ति मिश्रा◾बुंदेलखंड अंचल आज भी उपेक्षित


एमपी में तीसरे राजनैतिक विकल्प के हालात : पूर्व IAS वरद मूर्ति मिश्रा

◾बुंदेलखंड अंचल आज भी उपेक्षित


सागर। पूर्व आईएएस वरदमूर्ति मिश्रा का मानना है की मध्यप्रदेश में तीसरे राजनैतिक विकल्प की जनता को तलाश है। इसे हालात बने हुए है। उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लडेगी। अभी पार्टी के गठन की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश के पुराने ब्यूरोक्रेट्स और कुछ अच्छे लोग उनके संपर्क में है। आने वाले समय उनकी रणनीति सामने होगी। 
भोपाल में पिछले दिनों मीडिया के सामने नई पार्टी बनाकर राजनेतिक मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके आईएएस वरदमूर्ति मिश्रा ने 
हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है वे मध्यप्रदेश के रहने वाले है और गौर विवि सागर के पूर्व छात्र रहे है। उन्होंने आज सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि पूरे प्रदेश का अभी दौरा कर रहा हू। अभी तक 11 जिलों में मीडिया के जरिए संवाद किया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अंचल के लोग स्वाभिमानी और मेहनती है लेकिन विकास की दृष्टि से अभी पिछड़े इलाको में गिना जाता है। 


उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया की मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य ,शिक्षा ,रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं को लेकर हालत बदतर है। भाजपा पिछले कई सालों से शासन कर रही है, लेकिन आज भी किसान बदहाल है। स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा की स्थिति भी ठीक नहीं है।
मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर 3.12 लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है। जबकि सरकार का कुल बजट ही 2.90 लाख करोड़ है। प्रदेश पर अपने बजट से ज्यादा कर्ज है। सरकार वर्तमान में जो कर्जा ले रही है, उससे केवल ब्याज ही चुकाया जा सकता है। इससे बड़ी सरकार की कोई नाकाम नहीं हो सकती है। प्रदेश में बेरोजगारी के सरकारी आंकड़ा देखे तो 30 लाख का है। अन्य रिपोर्टों के आधार पर ज्यादा है। बेरोजगारी के चलते 70 लाख परिवारों पर आजीविका का संकट बना हुआ है । जबकि एक लाख शिक्षक के पद खाली ही।  45 फीसदी निचले स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों के और  डाक्टर 82 फीसदी पद खाली पड़े है।  इस तरह की कई क्षेत्रों में हालत है। सरकार की मंशा ही  नहीं दिखती ।


उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में राजनैतिक परिस्थितियां बहुत ही निराशाजनक हो चुकी है। सत्ता में शीर्ष पर बैठे लोगों की प्रशासनिक समझ में कमी और दूरदर्शिता के अभाव के कारण आज पूरे मध्य प्रदेश का विकास बाधित हो रहा है। उनकी कमजोर सोच और प्राणासनिक अक्षमता की वजह से मध्य प्रदेश की जनता को सजा भुगतनी पड़ रही है। वर्ष 2000 के उपरांत अपने पुनर्गठन के बाद से मध्य प्रदेश की किसी भी सरकार ने जनता से जुड़े मूल मुद्दों पर काम नहीं किया। वर्तमान सरकार तो हर मोर्चे पर विफल है। मध्य प्रदेश के किसान संकट में है। शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है। मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। प्रति व्यक्ति आय में प्रदेश सबसे कम आय वाले राज्य में शामिल है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। जनता आज पेयजल व बिजली संकट से जूझ रही है। मध्य प्रदेश में आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या के भी प्रतिदिन मामले सामने आ रहे हैं। सामूहिक आत्महत्या जैसी घटनाएं भी सामने आ रही है। कुपोषण से हर रोज बच्चे मर रहे हैं। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। आज प्रदेश में संचालित की जा रही छोटी से लेकर बड़ी सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। प्रतियोगी परीक्षाओं व नौकरियों में भी भ्रष्टाचार के अनेको मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नागरिक सुरक्षा नागरिक सुविधाएं, नागरिक सम्मान, महिला सुरक्षा, जनजागृति नागरिक समझ विकसित करना, नागरिक अधिकार संपन्नता, वैयक्तिक सम्मान जैसे बुनियादी मुद्दों पर ठोस और गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हुआ। जनता के लिए विधि के शासन की जगह प्रदेश मे आज नेताओं और अफसरों के गठजोड़ का शासन स्थापित हो चुका है।


उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान लगातार मौते हो रही थी, उस दौरान भी सरकार की कोई कार्ययोजना नजर नहीं आई। सरकार की नाकामियों की वजह से मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश की वित्तीय स्थिति भी असंतुलित हो चुकी है। सालाना बजट से भी ज्यादा के ऋणभार का बोझ आज जनता के ऊपर है।
प्रदेश के समग्र विकास हेतु अब तक राज करती आई पिछली सभी सरकारों की ना तो नियत दिखी ना ही कोई प्रभावी नीति। वास्तव में आज की सरकार विकास के किसी भी मानक पर खरा उतरते नहीं दिख रही है। मध्य प्रदेश के लोगों की अपनी पहचान संस्कृति पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं। यहां आज विकास एवं नागरिकों को मजबूत करने वाले बदलाव की सख्त जरूरत है। मध्य प्रदेश के अन्दर एक ऐसी व्यवस्था की जरुरत है जहाँ सभी के सपने पूरे हों, जहाँ समरसता हो और जहाँ कानून सबके लिए एक जैसा हो। एक ऐसा समाज जो संविधान में वर्णित कल्याणकारी राज्य के मानकों पर खरा उतरे।

नए बदलाव की जरूरत 

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सियासत में नए विचारों, नीतियों और एक नई विचारधारा की जरूरत है। मध्य प्रदेश को एक नए व प्रभावी विकल्प की तत्काल आवश्यकता है जो मध्य प्रदेश के अंदर से ही आना चाहिए क्योंकि मध्य प्रदेश की अस्मिता, स्वाभिमान व सम्मान को केवल मध्य प्रदेश का व्यक्ति ही भलीभांति समझ सकता है, कोई बाहरी नहीं। विकल्प का स्थानीय होना भी आवश्यक है ताकि जनता मौका आने पर संकल्पित विकल्प से आमने-सामने होकर बात कर सके, प्रश्न पूछ सके और मीडिया के साथ सीधा संवाद स्थापित कर सके। मिश्रा ने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम



Share:

एक्सिस बैंक शाखा खुलने से बैंकिंग सुविधाओं में होगी वृद्धिः मंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️बांदरी में एक्सिस बैंक का शुभारंभ

एक्सिस बैंक शाखा खुलने से बैंकिंग सुविधाओं में होगी वृद्धिः मंत्री भूपेन्द्र सिंह
▪️बांदरी में एक्सिस बैंक का शुभारंभ


बांदरी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी में एक्सिस बैंक की नई शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगर परिषद बनने और द्रुत गति से हो रहे विकास के कारण इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि हो रही है जिसके चलते बैंकिंग सुविधाओं में भी वृद्धि हुई है।
मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने एक्सिस बैंक के प्रबंधन से चर्चा करके बांदरी क्षेत्र में शाखा खोलने का अनुरोध किया था। इसको बैंक प्रबंधन ने स्वीकार करके शाखा आरंभ की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में बरोदिया कलां में भी एक्सिस बैंक की शाखा खोले जाने की संभावना है।


एक्सिस बैंक प्रबंधन भोपाल की ओर से आए सर्किल हेड भास्कर कोटियां ने भी अपने संबोधन में बरोदिया कलां में ब्रांच खोलने का प्रस्ताव विचाराधीन होने की पुष्टि की।
उद्घाटन कार्यक्रम में बांदरी नगर पालिका सीएमओ, डाॅ. सुधा सिंह, डा. सोलंकी, एक्सिस बैंक से चैतन्य परवाकर, ब्रांच हेड चन्द्रविजय ठाकुर, आशीष सोनी असिस्टेंट मैनेजर, श्रृद्वा ठाकुर असिस्टेंट मैनेजर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं भाजपा के नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


Share:

खुरई के अभूतपूर्व विकास पर भाजपा लड़ेगी नपा चुनाव, सभी 32 वार्ड जीतेंगे- मंत्री भूपेंद्र सिंह

खुरई के अभूतपूर्व विकास पर भाजपा लड़ेगी नपा चुनाव, सभी 32 वार्ड जीतेंगे- मंत्री भूपेंद्र सिंह
खुरई। खुरई नगरपालिका क्षेत्र में हुआ अभूतपूर्व विकास ही यहां के नगरीय निकाय चुनाव का मुद्दा है जिसको लेकर भाजपा चुनाव में जाएगी। भाजपा खुरई के सभी 32 वार्डों में चुनाव जीतेगी। भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी और चुनाव चिन्ह कमल के लिए काम करेंगे। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में व्यक्त किए। 
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भारी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि साफ स्वच्छ छवि, पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण और जीतने की क्षमता ही नपा चुनाव में टिकट का आधार हैं। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी मिल कर टिकट चयन के लिए राय मशविरा कर रहे हैं। 12 सितंबर तक भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के नाम तय करके बता दिए जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि  भाजपा का टिकट सिर्फ 32  अभ्यर्थियों को ही मिलना संभव है परंतु टिकट के योग्य दावेदार प्रत्येक वार्ड में कई हैं। 

 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जिसे टिकट मिले उसे इस भ्रम में नहीं रहना है कि सिर्फ वही योग्य था और उसका सबसे पहला काम यह हो कि वार्ड में टिकट से वंचित रह गए अभ्यर्थियों के पास जाकर विनम्रता से सहयोग मांगें । सभी कार्यकर्ताओं के कामों, मान सम्मान का ध्यान रखें और उनसे कहें कि यह आपका चुनाव है। 


     मंत्री श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव के दौरान जातिवाद की बात सामने नहीं लाई जाना चाहिए। समृद्धि सिर्फ विकास से आती है।  मंत्री श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जल्दी ही पार्टी की ओर से खुरई में हुए एतिहासिक विकास कार्यों की बुकलेट सार्वजनिक की जाएगी। सभी कार्यकर्ता वोटरलिस्ट को चिन्हित करने, की-वोटर्स की सूची बनाने से लेकर बूथ स्तर तक की तैयारियां करें। विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हुए हितग्राहियों के सम्मेलन करके उनसे व्यक्तिगत संपर्क करें और पार्टी व सरकार के योगदान का स्मरण कराएं। वार्ड में हुए विकास कार्यों की जानकारी  मतदाताओं तक पहुंचाएं। 


मंत्री श्री सिंह ने कांग्रेस को खत्म होती पार्टी बताते हुए कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मालथौन, बरोदिया कलां और बांदरी नगर परिषदों के सभी 45 वार्डों की सीटें और निर्विरोध तीनों अध्यक्ष जिता कर  इन परिषदों को कांग्रेस मुक्त कर दिया है। वहां कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिले थे। जिन सात जगहों पर प्रत्याशी सामने आए उनकी बुरी तरह जमानत जब्त हुई। इसी तरह खुरई नगरपालिका क्षेत्र भी कांग्रेस मुक्त हो गया है। यहां विकास के प्रति आम जनता की ललक और आशीर्वाद इतना है कि जो भी भाजपा प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ेगा उसकी जमानत जब्त होना तय है। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद  के बोझ तले खुद ही दम तोड़ रही है। यह वही पार्टी है जिसने नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव नहीं होने देने और ओबीसी आरक्षण पर रोक लगवाने की सारी साजिशें की लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संकल्प शक्ति के आगे उसका हर दांव फेल हो गया। 




     कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, रामनिवास माहेश्वरी, वीरसींग दाऊ, हमेचन्द्र बजाज, कैलास मोदी, मूरत सिंह राजपूत, विजय जैन, चन्द्रप्रताप सिंह ठाकुर, सुनील गढ़ौला, जमना प्रसाद अहिरवार, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, जंगबहादुर सिंह, लखन सिंह ठाकुर, सौभाग्य सिंह ठाकुर, मनोज दुबे, रीमती मीना कुशवाहा, श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती ऊषा ठाकुर, एमएस ठाकुर, रमेश सोनी, माधवी कुर्मी, अर्चना जैन,  हरिशंकर कुशवाहा, प्रवीण जैन गढ़ौला सहित सैकड़ों की तादाद में भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 18 वर्ष पूर्ण कर पहली बार मतदान करने का अवसर लेने वाले नवमतदाताओं का भाजपा का पटका पहना कर स्वागत किया।

कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए स्थानीय नेता व कार्यकर्ता

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में हो रहे विकास से प्रभावित होकर खुरई ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कुशवाहा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण गोपाल प्यासी ने मंत्री श्री सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। मंत्री श्री सिंह ने भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में दोनों वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम के मंच से भिजपा की सदस्यता लेने वालों में कोमल प्रसाद कुशवाहा, अमान सिंह कुशवाहा, नारायण प्रसाद कुशवाहा, रामगुलाम घोरट, दुर्गाप्रसाद घोरट, मुकेश कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा, प्रताप कुशवाहा, रगवीर कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, नवलकिशोर, मेहमान

कुशवाहा, रामप्रसाद कुशवाहा, हरिनारायण कुशवाहा, मनोहरलाल कुशवाहा, चिन्तामन कुशवाहा, गनपत कुशवाहा, अभिलाष कुशवाहा, प्रीतम बरोदा, उदयभान सिंह, नरेन्द्र कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, किशन कुशवाहा, नीलू कुशवाहा, श्यामलाल, तुलसीराम कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, देवीसिंह कुशवाहा, दामोदर कुशवाहा, दीपेश कुशवाहा, देवेन्द्र कुशवाहा, हेमंत कुशवाहा, मलखान कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, प्रशांत कुशवाहा, रामकिशन कुशवाहा, महेश कुशवाहा, गौरीशंकर कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, लक्ष्मीप्रसाद कुशवाहा, अमरसिंह, नोनीतराम पड़रई, महेन्द्र कुशवाहा, भावसींग, लखन पटैल, अनिल पटैल, नरेन्द्र कुशवाहा, अभिलाष कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, कनई कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, रामसींग कुशवाहा, प्यारेलाल कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा एवं सुनील कुशवाहा शामिल रहे।


Share:

7वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

7वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सागर। शहर के स्वीडिश मिशन स्कूल के ऑडिटोरियम में शनिवार को मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 22 जिलों के 392 खिलाड़ियों ने स्तरीय और लगभग 40 खिलाड़ियों ने ऑफिशियली भागीदारी की। 
सातवीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वीडिश मिशन स्कूल के ऑडिटोरियम में सागर डीआईजी  विवेक कुमार कुकरेले के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता विधायक और कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के चेयरमैन  शैलेंद्र जैन  ने की। साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, वीनू राणा, डॉ राजेंद्र यादव उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद ऐजाज खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 22 जिलों के 392 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जबकि प्रतियोगिता का विधिवत संचालन एसोसिएशन के लगभग 40 क्वालिफाइड रैफरी जज करेंगे। आज इस उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों ने कूडो मिक्स मार्शल आर्ट्स की फाईट्स का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 इस दौरान मुख्य अतिथि डीआईजी विवेक कुमार कुकरेले ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही सेल्फ डिफेंस के लिए इस बहुआयामी मार्शल आर्ट में बालिकाओं की इतनी बड़ी संख्या में पार्टिसिपेशन के लिए कोच और माता पिता के प्रयासों को भी सराहा। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं नगर विधायक  शैलेंद्र जैन ने सागर जिला कूडो एसोसिएशन को अब तक 4 राष्ट्रीय प्रतियोगिता और 7 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की शानदार मेजबानी करने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि पहले अवधारणा थी कि खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह अवधारणा पूरी तरह से बदल चुकी है। अब खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब यह चरितार्थ हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने भी कूडो खेल को मान्यता प्रदान की है। अब केंद्र की सरकारी नौकरियों में कूडो के खिलाड़ियों को भी खेल कोटा मिलेगा। जो हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रतियोगिता में आज सागर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है।
Share:

Archive