नगरीय निकाय चुनाव: छटवे दिन कर्रापुर नगर परिषद में 28, खुरई में सात गढ़ाकोटा में चार नामाकन पत्र हुए दाखिल
सागर 10 सितंबर 2022। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत सागर जिले में कर्रापुर ,खुरई ,गढ़ाकोटा में निर्वाचन आगामी 27 तारीख को संपन्न होगा। निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 5 सितंबर से प्रारंभ हुई है, जिसके छटवे दिवस शनिवार को कर्रापुर नगर परिषद में 28 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये, जिनमें 14 पुरुष एवं 14 महिलाओ ने अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। इस प्रकार कर्रापुर में आज 28 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये।
जबकि खुरई में 7 अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए जिनमें दो महिला पांच पुरुष अभ्यार्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया इस प्रकार कुल 39 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए जबकि गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद में चार अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।
तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर ने बताया कि वार्ड 19 से 8,15,16 से अभ्यर्थी द्वारा नामनिर्देशन जमा किए गए
इस प्रकार आज दिनांक तक कुल 69 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए
सागर 10 सितंबर 2022। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत सागर जिले में कर्रापुर ,खुरई ,गढ़ाकोटा में निर्वाचन आगामी 27 तारीख को संपन्न होगा। निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 5 सितंबर से प्रारंभ हुई है, जिसके छटवे दिवस शनिवार को कर्रापुर नगर परिषद में 28 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये, जिनमें 14 पुरुष एवं 14 महिलाओ ने अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। इस प्रकार कर्रापुर में आज 28 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये।
जबकि खुरई में 7 अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए जिनमें दो महिला पांच पुरुष अभ्यार्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया इस प्रकार कुल 39 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए जबकि गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद में चार अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।
तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर ने बताया कि वार्ड 19 से 8,15,16 से अभ्यर्थी द्वारा नामनिर्देशन जमा किए गए
इस प्रकार आज दिनांक तक कुल 69 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए