देवरी : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा

देवरी : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा


सागर। न्यायालय-श्रीमान डीपी सिंह सिवाच अपर सत्र न्यायाधीश, देवरी जिला सागर, के न्यायालय नें आरोपी सोनू पिता रेवाराम आठ्या उम्र 21 वर्ष निवासी जवाहर वार्ड देवरी, जिला सागर म.प्र. को न्यायालय ने धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से पैरवी वरिष्ठ सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी, देवरी ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.08.2020 को अभियोक्त्री ने थाना देवरी में एक लिखित आवेदन पेश किया जिसमें बताया गया कि अभियोक्त्री की उम्र 14 वर्ष एवं वह कक्षा 10 में पढ़ती है। दिनांक 13.02.2020 को आरोपी सोनू आठ्या ने बन रहे खाली मकान में अभियोक्त्री के साथ गलत काम किया था एवं जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। इसी डर के वजह से अभियोक्त्री ने घर वालो को कुछ नहीं बताया एवं आरोपी कई बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। दिनांक 28.07.2020 को रात्रि करीब 12 बजे आरोपी सोनू आठ्या ने अभियोक्त्री को फोन करके पुनः उसी जगह बुलाया एवं नहीं आने पर बदनाम करने की धमकी दी। अभियोक्त्री डर के कारण आरोपी सोनू से मिलने चली गयी। आरोपी सोनू ने पुनः जबरदस्ती गलत काम किया, अभियोक्त्री रोई, चिल्लाई तब भी आरोपी सोनू ने नहीं छोड़ा और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो तुम्हारे परिवार को खत्म कर दूंगा और वहां से भाग गया। अभियोक्त्री ने उक्त घटना के बारे मंे अपने माता-पिता को बताया और उनके साथ थाने में आकर एक लिखित आवेदन पेश किया। उक्त आवेदन के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंतर्गत धारा 376, 506 भादवि, 5/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज की गयी। उक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान अभियोक्त्री का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया, अभियोक्त्री एवं आरोपी का डीएनए परीक्षण सैंपल लिया जाकर एफएसएल भेजा गया। थाना देवरी द्वारा विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया अभियोजन ने विचारण मे अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया जहां न्यायालय ने धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।                                             

  
Share:

गणेशोत्सव :वन,वन्य प्राणी,जैव विविधता, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर किशोरों-बच्चों का ज्ञान वर्धक प्रश्न मंच का आयोजन

गणेशोत्सव :वन,वन्य प्राणी,जैव विविधता, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर किशोरों-बच्चों का ज्ञान वर्धक प्रश्न  मंच का आयोजन

सागर, 7 सितंबर। राजघाट रोड, तिली, स्थित सनराइज रेसीडेंसी में इस वर्ष आयोजित गणेशोत्सव, धर्म संस्कारों के साथ समाजोन्मुख, राष्ट्र और प्रकृति,पर्यावरण  प्रेमी पीढ़ी तैयार करने पर केंद्रित है ।
इसी क्रम में  कल गणेशोत्सव समिति ने मुख्य वन संरक्षक, सागर वृत्त और यहां में सेवारत जैव विविधता विषय से डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त डॉ. रामेंद्र तिवारी जी के सहयोग से वन,वन्य प्राणी,जैव विविधता, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत विषयों पर प्रश्न मंच आयोजित किया गया । साथ ही संयोजक डॉ.  तिवारी द्वारा लद्दाख की जैव विविधता पर आधारित   उत्कृष्ट डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई ।  आयोजन प्रोजेक्टर और स्लाइड्स की मदद से किया गया । प्रश्नोत्तरी के साथ वनों,अभ्यारण्यों,जलवायु क्षेत्रों,विश्व की तुलना में भारत अऔर मध्यप्रदेश में वनों की स्थिति, वन्य जीवों के व्यवहार, उनकी प्राप्यता , क्षेत्रीय धान्यों आदि के विषय में पाठ्य पुस्तकों से बेहतर से भिन्न  जानकारियां दी गईं । 

संयोजकों ने अपने स्वागत और आभार संबोधनों में इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के लिये कार्यक्रम संचालक डॉ. रामेंद्र और मुख्य श्रीमती शुक्ला का आभार व्यक्त कर उनका परंपरागत स्वागत-सम्मान किया ।  मुख्य अतिथि और  कार्यक्रम  संचालक  को भरोसा दिलाया कि उनका ये आयोजन बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों में निश्चित ही सुसंस्कार लेकर आएगा । आयोजन को उनका दिया समय सार्थक रहेगा ।
प्रश्न मंच में भाग लेने के लिए  यहाँ के रहवासी परिवारों के स्कूली बच्चों ने गौरी, महादेव और गणेश, टीमें  तैयार की । कॉलोनी के ही  डॉ. रघुवंश मणी सिंह द्वारा कार्यक्रम का प्रभावी सह-संचालन करते हुए  निर्णायक की भूमिका बखूबी निभाई ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, आई.एफ.एस.अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम में आईं और बच्चों के बीच  सरलता और सहजता से घुल -मिल गईं । उन्होंने पन्ना टाइगर रिज़र्व की प्रभारी रहने के दौरान वहाँ के वन्य जीवों के व्यवहार, टाइगर, हाथी, और माता वन्य जीवों के द्वारा अपने शावकों-बच्चों के पालन पोषण के संबंध में निजी अध्ययनों में पाई बहुत ही रोचक और ज्ञान वर्धक जानकारियाँ साझा कीं ।  उन्होंने श्री गणेश पंडाल से आयोजित इस अभिनव कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि   वरिष्ठ  प्रशासनिक अधिकारी,विदुषी श्रीमती  प्रतिभा शुक्ला की एक  सु  गृहणी  की तरह कार्यक्रम में उपस्थिति ने कॉलोनी के उपस्थित  महिला मंडल को बहुत प्रभावित किया । वहीं डॉ. रामेन्द्र तिवारी के विशाल ज्ञान और विषयों के प्रति उनके समर्पण को खूब सराहा गया । 
प्रश्न मंच में सहभागी टीम के बच्चों को सही उत्तर देने पर   मुख्य अतिथि श्रीमती शुक्ला  और  कार्यक्रम   संचालक  डॉ. रामेन्द्र के  हाथों से पुरस्कार वितरित किये गए । बालोपयोगी ज्ञानवर्धक पुस्तकों का वितरण किया गया । वहीं डॉ. रामेन्द्र ने अपनी ओर से  भी भागीदार बच्चों को उपहार-पुरस्कार भिजवाने का वायदा किया । 
कॉलोनी के वरिष्ठ गणेशोत्सव समिति के सदस्य सागर गायत्री परिवार के श्री चंद्र शेखर नामदेव जी ने कहा कि हाल ही में जलवायु परिवर्तन से उपजी जल विभीषिकाओं ने विषय विशेषज्ञों को चिंतित किया है । नई पीढ़ी को इन विषयों में जागरूक और सतर्क रहने की आवश्कयता है ।;इस विचार को लेकर आयोजन समिति के द्वारा इस विषय पर केंद्रित
कार्यक्रम संयोजक कॉलोनी वासी श्री के.पी.सोनी जी ने रहवासी परिवारों और बच्चों का अभिनन्दन करते हुए आयोजित प्रश्न मंच में भाग लेने पर आभार व्यक्त किया ।
Share:

SAGAR: भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ सागर के जिला संयोजक बने मुकेश साहू

SAGAR:  भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ सागर के जिला संयोजक बने मुकेश साहू



सागर। भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी ने पार्टी हाईकमान की सहमति और जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया की अनुशंसा पर मुकेश साहू सागर का जिला संयोजक  नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर सभी ने शुभकामनाए दी है। 

Share:

अबोध भान्‍जी के साथ दुष्‍कर्म करने वाले कलयुगी मामा एवं नाना को आजीवन कारावास की सजा

अबोध भान्‍जी के साथ दुष्‍कर्म करने वाले कलयुगी मामा एवं नाना को आजीवन कारावास की  सजा 



भोपाल। भोपाल की एक अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी कलयुगी मामा और उसके नाना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।  जनसम्‍पर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि  आज  न्‍यायालय श्रीमती पदमा जाटव, विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो, भोपाल  ने अपनी अबोध भांजी के साथ यौन दुष्‍कृत करने वाले मामा एवं नाना को (बच्‍ची की पहचान को गोपनीय रखने की दृष्टि से आरोपीगण के नाम दृष्टिगत नहीं किये जा रहे है। ) धारा 376 (घ,क) भादवि एवं 5 जी,एम,एन/6 पॉक्‍सो एक्‍ट के अंर्तगत शेष प्राकृतिक जीवनकाल तक आजीवन कारावास एवं 50000-50000 रूपये  अर्थदण्‍ड, अर्थदण्‍ड की राशि ना अदा करने पर 2-2 वर्ष का अतिरिक्‍त भुगताये जाने का भी आदेश पारित किया गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री टी पी गौतम, विशेष लोक अभियोजक, श्रीमती सरला कहार सहायक विशेष लोक अभियोजक द्वारा की गयी। 

घटना का विवरण :- 

संक्षिप्‍त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 08/04/2021 को पीडिता एवं उसकी माता-पिता थाना कोलार रोड पर उपस्थित होकर मौखिक रिपार्ट लिखवाई कि काम करके जब अपने घर वापस आने पर उनकी 6 वर्ष बेटी बाहर से आकर अपने बाथरूम की जगह को दिखाने लगी उसकी माता द्वारा जॉच करने पर पाया गया कि बच्‍ची के पेशाब करने की जगह पर सूजन है और सफेद पानी जैसा निकाल रहा है तथा खून निकलने के भी लक्ष्‍ण है बच्‍ची ने बताया कि काफी खुजली हो रही है बच्‍ची से इसका कारण पुछने से पहले तो डर के कारण उसने कुछ नही बताया लेकिन कॉफी प्‍यार से पुछने पर बताया कि आज से 7-8 दिन पहले शाम को आरोपी मामा मुझे और भैय्यू को समोसा दिलाने का कह कर अपने बडे पापा के घर ले जाकर कमरे की कुण्‍डी लगा कर आरोपी मामा एवं आरोपी नाना ने जमीन पर लेटाकर दुष्कर्म किया। मुझे 20 रूपये देकर बोला था कि किसी को बताया तो जान से मार दूँगा डर के कारण मैने आपको नहीं बताया था ।उक्‍त सूचना के आधार पर थाना कोलार द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना उपरान्‍त डी.एन.ए. रिपोर्ट पोजिटिव होने पर अभियोग पत्र न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत करने के बाद विचारण उपरान्‍त माननीय न्‍यायालय द्वारा कठोर दण्‍ड से दण्डित किया।  
 

Share:

सागर जैन समाज की जनगणना जारी, जैन पंचायत के चुनाव के लिए

सागर जैन समाज की जनगणना जारी, जैन पंचायत के चुनाव के लिए


सागर/ सकल दिगंबर जैन समाज सागर की जनगणना का कार्य 2 सितंबर से सागर नगर के सभी 56 जैन मंदिरों में  कमेटियों के पदाधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है। पूज्य निर्यापक मुनि श्री सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से सागर जैन पंचायत सभा के चुनाव जनगणना के बाद संपन्न होने की संभावना है। दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर का निर्देशक मंडल बन चुका है और चुनाव समिति भी बन गई है जनगणना में जैन समाज के सभी परिवारों को सदस्यता फार्म मंदिर से प्राप्त हो गए हैं और जिन लोगों को सदस्यता फार्म प्राप्त नहीं हुए हैं बे मंदिर से फॉर्म लेकर के 10 सितंबर तक फार्म जमा करा सकते हैं इसके बाद पूरी लिस्ट कंप्यूटराइज होगी तब जाकर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी निर्देशक मंडल के सभी 15 सदस्यों ने जैन समाज की सभी लोगों से अपना नाम सदस्यता सूची में दर्ज कराने का आग्रह किया है ताकि सबको भविष्य में सीधे मतदान से होने वाले चुनाव में वोट डालने का अधिकार मिल सके।
Share:

सागर जिले को शत्-प्रतिशत साक्षर बनाने की शपथ दिलाई सांसद ने

 सागर जिले को शत्-प्रतिशत साक्षर बनाने की शपथ दिलाई सांसद ने 


सागर,8 सितंबर 2022              
विश्व साक्षरता दिवस पर आज जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रैली निकाली गई। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति  के प्रावधानों के अन्तर्गत जिलें में शत्-प्रतिशत साक्षर करने हेतु रैली आयोजित की गई, जिसमें सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने जिले को शत्-प्रतिशत साक्षरता हासिल करने के लिए जनसमूह को शपथ दिलाई। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने निरक्षरता को समाज का कलंक बताया। रैली के प्रारंभ में कालीचरण चौराहे पर स्थित शहीद कालीचरण की मूर्ति पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। रैली कालीचरण चौराहे से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहे से होते हुए वापिस कालीचरण चौराहे पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी सागर श्री अखिलेश पाठक, एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य श्री आर.के. वैद्य तथा जिला परियोजना समन्वयक सागर श्री एच.पी. कुर्मी ने साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला।
 

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से इंजी एस.आर. सिंह अध्यक्ष रोटरी क्लब डॉ. दीपक सिंह सचिव रोटरी क्लब श्री वीनू राणा जिला को-ऑर्डिनेटर के साथ-साथ विचार संस्था ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में एन.सी.सी., एन.एस.एस., एक्सीलेंस स्कूल सागर, सागर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रौढ़ शिक्षा विभाग के युवकों ने भागीदारी की। लगभग 350 जनसमूह इस रैली का हिस्सा बना। जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय से सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री श्रीराम दुबे, श्री गोविंद ठाकुर, श्री अरविन्द सोनी एवं श्री अभिनंदन सेन की सक्रिय सहभागिता रही। उक्त कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सागर, विश्वविद्यालय सागर, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र/छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। दोपहर 2 बजे से शासकीय कन्या पी.जी. महाविद्यालय सागर में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा ने उपस्थित एन.सी.सी. कैडेट्स को साक्षर साथी बनने के लिए प्रेरित किया तथा कम से कम एक निरक्षर को साक्षर करने की शपथ दिलाई।
Share:

पोषण आहार घोटाले पर आप ने हल्ला बोला,सौंपा ज्ञापन ,मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

पोषण आहार घोटाले पर आप ने हल्ला बोला,सौंपा ज्ञापन  ,मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

सागर।  मध्यप्रदेश में दुधमुँहे बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं के लिये आवंटित पोषण आहार में हुए  घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी जिला सागर ने कालीचरण चौराहे पर मध्यप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ हल्ला बोलकर प्रदर्शन किया तथा एक ज्ञापन पत्र माननीय राज्यपाल के नाम से नायाब तहसीलदार सागर को ज्ञापन सौंपा । आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने पुतला छीन लिया।हल्ला बोल प्रदर्शन के दौरान मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की गई।

 आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव एवं ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेंद्र जैन ने बताया कि कैग रिपोर्ट के अनुसार लगभग 111 करोड़ का पोषण आहार घोटाला सामने आया है। उक्त घोटाला भृष्टाचार का अत्यंत घिनोना स्वरूप है क्योंकि दुधमुँहे बच्चों,मासूम बच्चियों , गर्भवती महिलाओं को पोषित करने उन्हें ताक़तवर बनाने हेतु जो पोषण आहार वितरित होना था उसी में घोटाला कर दिया गया । यह सिर्फ राजनीतिक या प्रशासनिक भ्रष्टाचार नहीं है वरन मानवता और नैतिकता के खिलाफ गंभीर अपराध है । इस मामले को सीबीआई को जांच हेतु सौंपा जाना चाहिये साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी को इस्तीफा देना चाहिये ताकि जांच निष्पक्ष हो । 

 इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश संगठन सचिव डॉ धरणेंद्र जैन , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामदास राज , जिला उपाध्यक्ष डी के सिंह , जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार , जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला प्रचारक मंत्री सुरेश गुप्ता , विनय नामदेव , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , पुष्पेंद्र सिंह दांगी , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम प्रभारी एडवोकेट अमर चौधरी , डॉ अरविंद चौधरी , भागीरथ अहिरवार , राजेश पटेल , अभिषेक ठाकुर अभिषेक चौरसिया , सुरेंद्र चौहान , रूपचंद अहिरवार , राधे मिश्रा , हृदेश पाटकर , मनीष रोहिताश , जगदीश , नीलेश अहिरवार , कृष्ण कुमार , मयंक , मोनू  अहिरवार , दीपक चौधरी , बंटी पाराशर , अशोक यादव , सोनू रजक , छोटू ठाकुर , धनीराम गुप्ता , बबलू चौधरी , संजय बिल्थरे , भरत अहिरवार , शशांक चौरसिया सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Share:

स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा भजन कीर्तन एवम महाआरती का आयोजन

स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा भजन कीर्तन एवम महाआरती का आयोजन

सागर। प्रथम पूज्य एवम प्रथम गणेश प्रतिमा स्थापना पर  सागर नगर के सुप्रसिद्ध पार्क अटल पार्क में सागर नगर में सुख शांति समृद्धि हेतु स्वर्णकार नारी शक्ति मंच की ओर से भव्य भजन कीर्तन एवम महाआरती का आयोजन किया गया। 


जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती रोली सोनी, रक्षा सोनी, रैना सोनी, मधु सोनी, आरती सोनी, डाली सोनी, वर्षा सोनी, आस्था सोनी, अलका सोनी, रश्मि सोनी, रानू सोनी एवम लाली सोनी आदि ने भाग लिया।
Share:

Archive