पोषण आहार घोटाले पर आप ने हल्ला बोला,सौंपा ज्ञापन ,मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

पोषण आहार घोटाले पर आप ने हल्ला बोला,सौंपा ज्ञापन  ,मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

सागर।  मध्यप्रदेश में दुधमुँहे बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं के लिये आवंटित पोषण आहार में हुए  घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी जिला सागर ने कालीचरण चौराहे पर मध्यप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ हल्ला बोलकर प्रदर्शन किया तथा एक ज्ञापन पत्र माननीय राज्यपाल के नाम से नायाब तहसीलदार सागर को ज्ञापन सौंपा । आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने पुतला छीन लिया।हल्ला बोल प्रदर्शन के दौरान मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की गई।

 आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव एवं ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेंद्र जैन ने बताया कि कैग रिपोर्ट के अनुसार लगभग 111 करोड़ का पोषण आहार घोटाला सामने आया है। उक्त घोटाला भृष्टाचार का अत्यंत घिनोना स्वरूप है क्योंकि दुधमुँहे बच्चों,मासूम बच्चियों , गर्भवती महिलाओं को पोषित करने उन्हें ताक़तवर बनाने हेतु जो पोषण आहार वितरित होना था उसी में घोटाला कर दिया गया । यह सिर्फ राजनीतिक या प्रशासनिक भ्रष्टाचार नहीं है वरन मानवता और नैतिकता के खिलाफ गंभीर अपराध है । इस मामले को सीबीआई को जांच हेतु सौंपा जाना चाहिये साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी को इस्तीफा देना चाहिये ताकि जांच निष्पक्ष हो । 

 इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश संगठन सचिव डॉ धरणेंद्र जैन , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामदास राज , जिला उपाध्यक्ष डी के सिंह , जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार , जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला प्रचारक मंत्री सुरेश गुप्ता , विनय नामदेव , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , पुष्पेंद्र सिंह दांगी , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम प्रभारी एडवोकेट अमर चौधरी , डॉ अरविंद चौधरी , भागीरथ अहिरवार , राजेश पटेल , अभिषेक ठाकुर अभिषेक चौरसिया , सुरेंद्र चौहान , रूपचंद अहिरवार , राधे मिश्रा , हृदेश पाटकर , मनीष रोहिताश , जगदीश , नीलेश अहिरवार , कृष्ण कुमार , मयंक , मोनू  अहिरवार , दीपक चौधरी , बंटी पाराशर , अशोक यादव , सोनू रजक , छोटू ठाकुर , धनीराम गुप्ता , बबलू चौधरी , संजय बिल्थरे , भरत अहिरवार , शशांक चौरसिया सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Share:

स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा भजन कीर्तन एवम महाआरती का आयोजन

स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा भजन कीर्तन एवम महाआरती का आयोजन

सागर। प्रथम पूज्य एवम प्रथम गणेश प्रतिमा स्थापना पर  सागर नगर के सुप्रसिद्ध पार्क अटल पार्क में सागर नगर में सुख शांति समृद्धि हेतु स्वर्णकार नारी शक्ति मंच की ओर से भव्य भजन कीर्तन एवम महाआरती का आयोजन किया गया। 


जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती रोली सोनी, रक्षा सोनी, रैना सोनी, मधु सोनी, आरती सोनी, डाली सोनी, वर्षा सोनी, आस्था सोनी, अलका सोनी, रश्मि सोनी, रानू सोनी एवम लाली सोनी आदि ने भाग लिया।
Share:

SAGAR : जिला पंचायत की स्थाई समितियों के निर्विरोध चुनाव▪️आपसी सामंजस्य और मिलजुल कर करेंगे विकास: हीरा सिंह राजपूत

SAGAR : जिला पंचायत की स्थाई समितियों  के निर्विरोध चुनाव
▪️आपसी सामंजस्य और मिलजुल कर करेंगे विकास: हीरा सिंह राजपूत



सागर। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्देशानुसार जिला पंचायत, सागर के चुनाव संपन्न होने के एक माह के भीतर 6 स्थाई समितियों का गठन करना आवश्यक होता है, जिसके परिपालन में आज दिनांक 07 सितंबर 2022 दिन बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में दोप. 12.00 बजे स्थाई समितियों के गठन हेतु सभी जिला पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाई गई। स्थाई समितियों के गठन की प्रक्रिया कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर अखिलेष जैन द्वारा की गई। सर्वप्रथम उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों को चुनाव प्रकिया के नियमों से अवगत कराया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद सर्वसम्मति से 6 स्थाई समितियों के सभापतियों के चुनाव र्निविरोध संपन्न हुए। चुनाव उपरांत स्थायी सामान्य प्रशासन समिति में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, शिक्षा समिति में उपाध्यक्ष एड.देवेंद्र सिंह केसली, कृषि समिति में संतोष कुर्मी गढ़ाकोटा, संचार एवं संकर्म समिति में अरविंद भोलू बमूरा, सहकारिता एवं उद्योग समिति श्रीमति गंगाबाई राय मालथौन, स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति श्रीमति उर्मिला शैलेंद्र श्रीवास्तव राहतगढ़, वन समिति का श्रीमति उषाबाई प्रमोद पटैल ढकरई जैसीनगर, जैव विविधिता प्रबंधन समिति में श्रीमति गेंदादेवी चंदन यादव रिछोड़ा नरयावली को सभापति नियुक्त किया गया। ज्ञातव्य हो कि एड.देवेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व में र्निविरोध उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए थे, समिति के सदस्यों के चुनाव भी र्निविरोध संपन्न हुए है। 
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सभी निर्वाचित सभापतियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ं विकास में आप सभी का सहयोग व साथ आवश्यक है स्थानीय समिति के र्निविरोध सभापति चुने गये है जो हम सब के आपसी सहयोग सामंजस्य को प्रदर्शित करता है इसी तरह एक दूसरे का साथ विकास की नई परिभाष लिखेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र ंिसह, श्रीमति शारदा खटीक, श्रीमति ज्योति पटैल, सुश्री रानी पटैल, श्रीमति जनकरानी, श्री राव निर्मल सिंह, श्रीमति भारती गौंड़, श्री तुलाराम अहिरवार, श्रीमति सरोज/दीपक अहिरवार, श्रीमति गंगाबाई राय, श्री राजेश राय, श्रीमति महेश कुमारी/इंदर सिंह, श्री खुशीलाल/मुकेश, श्रीमति विमला/पुत्र सुनील जैन, श्रीमति अर्पणा यादव, श्री अजीत सिंह (चीलपहाड़ी), श्री गुलाबचंद गोलन, श्रीमति सुमन देवी/राजाभैया सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थत रहे।
Share:

अवैध रूप से सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर को सजा

अवैध रूप से  सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर को सजा


भोपाल। भोपाल की एक अदालत ने अवैध रूप से सोनोग्राफी करने वाले डाक्टर को एक साल की सजा सुनाई है। जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन  भोपाल संभाग  मनोज त्रिपाठी ने बताया कि  न्यायालय अमर सिंह सिसोदिया, सीजेएम, भोपाल ने आपराधिक प्रकरण क्रमांक 5470/15, कलेक्टर एवं समुचित प्राधिकारी पीसी एण्ड पीएनडीटी, भोपाल के प्रकरण में (आरोपी) डॉ. सचिन गुप्ता पिता स्व. देवेन्द्रक गुप्ता उम्र 41 वर्ष को धारा नियम 3 धारा 23 पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट  में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5 हजार रू का अर्थदण्ड. से दण्डित किया गया। उक्त  प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सुश्री दिव्या  शुक्ला, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा की गयी। 
घटना का विवरण :
 संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 29/04/2015 को दोपहर 12.30 के करीब एस. एस. डायग्‍नोस्टिक सेंटर, प्लाट नंबर 129, निशा टॉवर सिंधी कालोनी बै‍रसिया रोड. भोपाल जिला प्रशासन एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया था, जिसमें उक्त संस्था में सोनोग्राफी मशीन एफ. फॉर्म एवं ए एन सी रजिस्टर अभियुक्त का रजिस्ट्रेशन क्रमांक 11669 एवं डॉं पूर्वा त्रिपाठी का रजिस्ट्रेशन 12697 द्वारा डॉं. सचिन गुप्ता  को सोनोग्राफी करना पाया गया जबकि पंजीयन हेतु आवेदन फॉर्म ए के बिंदू क्रमांक 10 में सोनोग्राफी करने के लिए उक्त सेंटर में डॉं पूर्वा त्रिपाठी को ही स्वीकृति प्रदान की गई थी और अभियुक्‍त उक्त सेंटर का मालिक मात्र के रूप में ही पंजीकृत था, इस प्रकार अनाधिकृत रूप से गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी आरोपी डॉं सचिन गुप्ता द्वारा की जा रही थी। उक्त घटना के संबंध में कलेक्ट्रर एवं समुचित प्राधिकारी पीसी एण्ड  पीएनडीटी द्वारा परिवाद पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । तथा माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को, साक्ष्यों एवं दस्ता्वेजों से सहमत होते हुये आरोपी के द्वारा किये गये अपराध के आरोपों को सिद्ध पाये जाने पर आरोपी को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। 


Share:

भारत जोड़ो पदयात्रा :शहर और ग्रामीण कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने किया गया सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

भारत जोड़ो पदयात्रा :शहर और ग्रामीण कांग्रेस और युवा कांग्रेस  ने किया गया सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

सागर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत पर जिला शहर और ग्रामीण कांग्रेस और  नरयावली आदि क्षेत्रों में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया।


विजय टाकीज चौराहे पर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित प्रार्थना सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम गाकर तथा महिला वर्ग ने यहां विराजमान गणपति भगवान की प्रतिमा के समक्ष नफरत हिंसा और अलगाववाद की राजनीति करने वाली ताकतों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।   
कांग्रेस द्वारा आयोजित भारत जोड़ो प्रार्थना सभा में सुरेंद्र सुहाने जितेंद्र सिंह चावला पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पप्पू गुप्ता डॉ संदीप सबलोक सुरेंद्र चौबे गोवर्धन रैकवार ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी भैयन पटेल नितिन पचौरी फिरदोस कुरेशी नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव नीलोफर चमन अंसारी शशि महेश जाटव रोशनी वसीम खान रिचा अनुज सिंह किरण मिश्रा महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे राजकुमार पचौरी मुकुल पुरोहित अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर जगदीश मिश्रा साजिद राइन इम्तियाज हुसैन जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक रजिया खान महेश अहिरवार प्रदीप जैन कुल्फी चक्रेश सिंघई शौकत अली संजू मिश्रा दिग्विजय सिंह जय रैकवार श्रीदास रैकवार कमलेश तिवारी मोनू यादव दुलीचंद सकवार देव कुमार सोनकर रमाकांत यादव राहुल चौबे जैद खान आनंद अहिरबार सफीक खान प्रभात भंडारी कल्लू पटेल सौरभ खटीक सुनील पावा दीपक रावत वीरू चौधरी पप्पू मिश्र शफीक भाई पुष्पेंद्र सेठ आदिल राईन कमलेश चौधरी संतोष यादव आदि वरिष्ठ नेताओं,  कांग्रेसजनों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए शुरू हो रही भारत जोड़ो पदयात्रा की सफलता के लिए कामना की।     
   
युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा द्वारा भगवान गंज स्थित भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के द्वारा मकरोनिया चौराहे स्थित डॉ. सर हरि सिंह गौर की प्रतिमा के समक्ष तथा ब्लॉक कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में ग्राम मेहर सहित अनेक स्थानों पर में कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में  सर्व धर्म प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया है। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे,जितेन्द्र सिंह चावला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंग,देवेंद्र कुर्मी, प्रदेश के कांग्रेस के सचिव राकेश कुमार राय, सेवादल नेता विजय साहू,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे,कांग्रेस पि. वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, एन. एस. यू. आई के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक गौर, युवा कांग्रेस विस.अध्यक्ष राजा बुन्देला, मुन्ना विश्वकर्मा,अमोल सिंह,आर.आर. पारासर, कलु पटेल, मुल्ले चौधरी, महेश सेन,अजय अहिरवार,रोहित वर्मा,मुकेश खटीक, अनिल कुर्मी, आनंद हेला, उत्तम राव तायड़े, जयदीप तिवारी,सुदीप पटैरिया, रजिया खान, वीरेन्द्र चौधरी, रोशन अनुरागी,समीर मकरानी, बलराम साहू, अशोक कुर्मी, कोमल सिंह, राजेश श्रीवास, पवन कुमार जाटव,उमर खान, अबरार सौदागर, जैद खान,अफजल खान, नाथूराम चौधरी, रामसेवक अहिरवार, कमल जैन, जगन्नाथ विश्वकर्मा, सुधीर तिवारी, महेंद्र साहू, खिलान सिंह, जैद खान,उमेश अहिरवार, आशीष तिवारी, सुनील कुमार,विक्रम अहिरवार, नियाज खान,पंचम लाल, हर्ष कुर्मी,दीपक पटेरिया, ब्रजेश सिंह, कल्लू नायक, अम्बुज चौहान, दुर्गेश अहिरवार, नीलेश कुमार, सुरेश यादव, राजेन्द्र साहनी, शंकर दाऊ, कल्याण सिंह, सत्यम जैन, सुनील चौधरी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद थे।


 जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कार्यालय में अध्यक्ष स्वदेश जैन के नेतृत्व में सभी कांग्रेस जनों ने रघुपति राघव राजा राम भजन  की धुन में गायन किया एवं भगवान से यात्रा यात्रा सफल करने की प्रार्थना की।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया, जिला पंचायत की सदस्य शारदा खटीक, जतिन चोकसे, उत्तमराव तावडे, राम गोपाल खटीक,धन सिंह अहिरवार वीरेंद्र महावते ,गणेश पटेल,गोपाल प्रजापति, अजीत कुर्मी, साजिद राइन, बिल्ली रजक, देवेंद्र पटेरिया  आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज पवार ने किया एवं आभार राकेश सरवैया ने माना।
Share:

विश्व शांति दूत कार्यक्रम के लिए शालिनी जैन बनी स्टेट कोऑर्डिनेटर

विश्व शांति दूत कार्यक्रम के लिए शालिनी जैन बनी स्टेट कोऑर्डिनेटर


सागर 7 सितंबर 2022। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के द्वारा मध्यप्रदेश में मैसेंजर ऑफ पीस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर के लिए प्रदेश की ओर से श्रीमती शालिनी जैन गाइड प्रभारी, ज्ञानोदय विद्यालय, तिली, सागर का चयन किया गया है। विश्व शांति दूत कार्यक्रम विश्व में शांति स्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्काउट गाइड संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है। श्रीमती जैन को 2022 से 2025 तक मध्यप्रदेश में शांति दूत के रूप में गतिविधियों के संचालन हेतु राज्य का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। श्रीमती जैन विगत कई वर्षों से ज्ञानोदय विद्यालय में गाइड प्रभारी के रूप में सक्रिय है। उनके द्वारा संचालित गतिविधियों के फलस्वरूप कई छात्राओं को राष्ट्रपति पुरस्कार और राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके स्टेट कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति पर प्राचार्य ज्ञानोदय विद्यालय श्री अशोक असाटी के साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती कंचन सिंह एवं राज्य मुख्यालय से राज्य मुख्य आयुक्त विधायक श्री पारस जैन, राज्य सचिव श्री राजेश मिश्रा के साथ राज्य संगठन आयुक्त स्काउट गाइड ने शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपेक्षा की कि श्रीमति जैन मध्यप्रदेश राज्य को विश्व शांति के कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका में ले जाने का प्रयास करेंगी
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत और कार्यो में लापरवाही बरतने पर सहायक विकासखंड प्रबंधक की सेवाएं समाप्त


मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत और कार्यो में लापरवाही बरतने पर सहायक विकासखंड प्रबंधक की सेवाएं समाप्त


सागर 7 सितंबर 2022।  जिला कलेक्टर  दीपक आर्य ने कार्यो में लापरवाही बरतने, उदासीनता दिखाने एवं कदाचार में लिप्त रहने पर सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री रजनीश दुबे की संविदा पर ली गई सेवाओं को समाप्त कर दिया है। संयुक्त आयुक्त राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल ने पत्र लिखकर श्री दुबे के कार्यो के प्रति लापरवाह, उदासीन होने के अलावा कदाचार मे भी लिप्त होने का उल्लेख किया था। जिस पर अपर मुख्य सचिव के द्वारा जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारों के अनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया गया था। इस पर श्री दुबे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था तथा 11 जून को प्राप्त प्रतिउत्तर का परीक्षण किया गया, जो कि संतोषप्रद नहीं पाया गया। जाँच मे श्री रजनीश दुबे को कार्यों की प्रति लापरवाह, उदासीन होने के अलावा कदाचार में भी लिप्त होना पाया गया था।
नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा श्री रजनीश दुबे, प्रभारी विकासखंड प्रबंधक मालथौन की शिकायत की गई थी। जिसपर राज्य स्तरीय दल द्वारा जाँच की गई थी। जॉच उपरांत संयुक्त आयुक्त राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के उल्लेखित जाँच प्रतिवेदन में पाया गया कि श्री दुबे द्वारा मालथौन दुग्ध शीतलन केन्द्र चालू कराने मे निरन्तर लापरवाही बरती गई, इस कारण दुग्ध शीतलन केन्द्र उद्घाटन पश्चात भी प्रारंभ नहीं हो सका। श्री दुबे द्वारा 536 महिलांए केन्द्र से लाभान्वित होने की जानकारी बांदरी की बताई गई किन्तु इस संख्या की पुष्टि नहीं हुई। राज्य शासन द्वारा महिलाओं के उत्थान व उनके प्रशिक्षण हेतु आजीविका भवन बनाकर उपलब्ध कराया गया, उक्त भवन मे श्री दुबे द्वारा स्व-सहायता समूहों की कोई भी गतिविधि प्रारंभ नही कराई गई।
 मिशन भवन सिलाई सेंन्टर के भ्रमण पर अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि सभी सिलाई मशीने बंद पाई गई एंव उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा। केन्द्र स्तर पर कितनी महिलाओं द्वारा कितने-कितने वस्त्रों आदि का निर्माण और कितने का विक्रय किया गया, इसके संबंध में श्री दुबे ने कोई जानकारी उपलब्ध नही कराई, मालथौन सिलाई केन्द्र की सभी सिलाई मशीनों का कब किस निधि से व किस प्रक्रिया से उपार्जन किया गया, इसकी जानकारी व दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गये, जिससे आरोप सत्य प्रतीत हुए। श्री दुबे द्वारा केन्द्र में रखी सभी मशीनें किस संगठन की है, उनके स्वामित्व के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए श्री दुबे द्वारा गणवेश निर्माण हेतु बगैर प्रशिक्षित समूह सदस्यों का चयन किया गया, सामग्री उपार्जन प्रक्रिया की जानकारी/प्रशिक्षण समूह स्तर तक नहीं देने, प्राप्त हुए कोटेशनों की दरो का तुलनात्मक पत्रक नहीं पाया गया, सिलाई संबंधी कार्य की राशि का भुगतान किस समूह को कितना किया गया, नहीं पाया गया। ग्राम बंगेला मे 2017 से समूह की बैठक नहीं की गई, उप समितियो आजीविका पंजी व अन्य उप समितियों के बारे में किसी भी समूह को कोई जानकारी नहीं थी, ग्राम बंगेला में 2 दोना पत्तल की मशीनें खरीदी गई तथा खरीद उपरान्त मशीने चालू नहीं कराई गई, मशीने खरीदीमे क्या प्रक्रिया हुई, कितना भुगतान हुआ और किस संस्था को भुगतान किया गया, संबंधी दस्तावेज जांच मे उपलब्ध नही पाए गए थे।
Share:

आवारा पशुओं को पकड़ने शासन ने उपलब्ध कराया हाईड्रोलिक वाहन ,महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आवारा पशुओं को पकड़ने शासन ने उपलब्ध कराया हाईड्रोलिक वाहन ,महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


सागर।  म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम सागर को आवारा पषुओं को पकड़ने के लिये एक हाईड्रोलिक वाहन उपलब्ध कराया है। बुधवार को महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुषील तिवारी ने पार्षदों, निगम अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आवारा पषुओं को हाईड्रोलिक वाहन उपलब्ध कराने के लिये मैं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी का आभार व्यक्त करती हूॅं क्योंकि शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौ-षाला में भेजने के लिये वर्तमान में निगम के पास एक वाहन था लेकिन इस नये वाहन के आने से आवारा पषुओं को पकड़ने में निगम को सुविधा हो जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा आवारा पषुओं को पकडने के लिये विषेष अभियान प्रारंभ किया जायेगा तथा आवारा पषुओं को शहर की विभिन्न गौ-षालाओं में भेजने की व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने अनुरोध किया है कि शहर के ऐसे पषुपालक जो अपने पालतु पषुओं को सड़को पर आवारा रूप से छोड़ देते है वह उन्हें घर पर बांधकर रखें अन्यथा आवारा घूमते हुये पाये जाने पर निगम द्वारा उन्हें गौ-षाला भेज दिया जायेगा।
इस अवसर पर पार्षद श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री धर्मेन्द्र गुड्डा खटीक, श्री रूपेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री शिवशंकर यादव, श्री रीतेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, अब्दुल नईमखान, श्रीमति किसवर बी, श्रीमति सविता जिनेश साहू, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमति सोना कनई पटैल, श्रीमति गीता संजय दुबे, श्रीमति रोमा कैलाश हसानी, श्रीमति रानी अहिरवार, श्रीमति रश्मि नरेश धानक, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति सुमन रामराकेश साहू, श्रीमति रानी घोषी बजाज, श्रीमति पूजा राधेश्याम सोनी, श्री सूरज घोषी, श्री अशोक साहू चकिया, श्री प्रहलाद पटैल, सुश्री याकृति जड़िया, श्रीमति रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमति डॉली जयकुमार सोनी, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, श्री भरत कुमार अहिरवार, श्री नीरज कोरी गोलू, श्री मनोज कुमार चौरसिया, श्री राजकमार पटैल, श्रीमति सरिता विशाल खटीक सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Share:

Archive