Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : सड़क ढलान की ओर ड्रेन वॉल में वीप होल बनाएं: सीईओ

SAGAR : सड़क ढलान की ओर ड्रेन वॉल में वीप होल बनाएं: सीईओ

सागर। 6 सितम्बर 2022। स्मार्ट रोड किनारे बनी ड्रेन की वॉल में निश्चित दूरी पर ढलान की दिशा में वीप होल बनाएं ताकि बारिश का पानी आसानी से ड्रेन में पहुंचे और सड़क पर जरा भी जलभराव न हो। साथ ही ड्रेन की दीवारों पर पड़ने वाले हाइड्रोस्टेटिक या पानी के दबाव को दूर किया जा सके। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने दिए। वे राजघाट तिराहे से सिविल लाइन सड़क (एसआर-2) का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने एसआर-2 के ड्रेन- डक्ट निर्माण की जानकारी ली एवं शेष बचे कार्य शीघ्र करने के साथ ड्रेन- डक्ट की सफाई कराने को कहा। अंडरग्राउंड बिजली के सभी कार्य समय से पूरे करने के लिए मेनपावर बढ़ाने के निर्देश निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने एसआर-2 के साथ तिली तिराहे से दीनदयाल चौराहा तक बनाई जा रही स्मार्ट रोड ( एसआर-1) का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डिवाइडर के बीच में जहाँ अनावश्यक गैप हैं, उन्हें डिवाइडर बनाकर बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि डिवाइडर पर व्यवस्थित प्लांटेशन कर इन्हें सुंदर बनाएं। ऐसे पौधे लगाएं जो तेजी से विकसित हों और सुंदरता बढ़ाने के साथ ही ध्वनि व वायु प्रदूषण आदि को कम करने में सक्षम हों। साथ ही स्मार्ट रोड किनारे खाली पड़े स्थानों पर भी सुंदर व व्यवस्थित प्लांटेशन करें। इसके बाद सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने ओल्ड आरटीओ कैम्पस में बनाई जा रही इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया और यहां लोगों को टॉप फ्लोर तक सुगमता से आने-जाने के लिए लिफ्ट क्षमता आदि सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ प्रगतिरत कार्यों फ्लोर पर टाइल्स लगाना, फॉल सीलिंग निर्माण, इलेक्ट्रिक फिटिंग, फायर सिस्टम आदि के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओल्ड आरटीओ कैम्पस के डेवलपमेंट के सभी काम तेजी से पूरे करें ताकि नागरिकों की सुविधा के लिए यहाँ की विभिन्न परियोजनाओं को लोकार्पित कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share:

गौ सेवा संघ सागर द्वारा दायर जनहित याचिका में म.प्र. शासन ने कोर्ट द्वारा तय समय में जबाव प्रस्तुत नहीं किया

गौ सेवा संघ सागर द्वारा दायर जनहित याचिका में म.प्र. शासन ने कोर्ट द्वारा तय समय में  जबाव प्रस्तुत नहीं किया 

सागर। गौ सेवा संघ सागर रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट क्रमांक 48 के अध्यक्ष लालचंद घोषी द्वारा एक जनहित याचिका क्र. 14517 माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर की थी जिसे माननीय चीफ जस्टिस, रवि विजय मलिमठ एवं जस्टिस माननीय विजय मिश्रा द्वारा दिनांक 13/7/2022 को स्वीकार की थी । जिसमें म.प्र. शासन की तरफ से प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग डायेरक्टर, स्कूल शिक्षा विभाग कलेक्टर सागर, जिला शिक्षा अधिकारी, सागर एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी सागर तथा अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर सागर को पक्षकार बनाया था जिसमें माननीय न्यायाधीशों द्वारा इस याचिका क्रमांक 14517 के मामले में म.प्र. शासन को दिनांक 24/8/2022 को अपना जबाव प्रस्तुत करना था । शासन की तरफ से 1 से लेकर 5 तक द्वारा तय समय में कोई जबाव प्रस्तुत नहीं किया । केवल सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष द्वारा जबाव दिया गया है। गौ सेवा संघ सागर ने इस जनहित याचिका के माध्यम से  कहा है कि बिना  भवन एवं संसाधन के स्कूल को मान्यता  कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक दी गई है । जनहित याचिका के  माध्यम से चुनौती दी गई है । स्कूल के पास न तो स्वयं का भवन है और अन्‍य  किसी प्रकार के संसाधन हैं । फिर भी मान्यता प्रदान की गई है। जबकि उक्त स्कूल पूर्व से गौ सेवा संघ द्वारा किराये पर दिये गये दो कमरों में संचालित हो रहा है। गौ सेवा संघ ने इस जनहित याचिका में कहा है सरस्वती शिशु मंदिर मोतनगर भगतसिह वार्ड के अध्यक्ष ने वर्ष 14/11/2006  में के.जी. 1 से के.जी. 2 तक स्कूल संचालित करने के लिये 11 माह की अवधि के लिये किराये पर लिये थे। उक्त किरायानामा फिर रिन्यूवल नहीं हुआ है । इसके बाद इस किरायानामा के आधार पर सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर भगतसिह वार्ड सागर ने वर्ष 2011 में कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक स्कूल संचालन के लिये आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी सागर को किया था। जिस पर याचिकाकर्ता की ओर से आपत्ति पेश की थी । स्कूल के पास ना तो भवन है और न ही पर्याप्त संसाधन हैं। यदि ऐसे में कक्षा बढ़ाने के लिये अनुमति दी गई तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय होगा । इसके पश्चात शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल को कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता प्रदान कर दी गई है उक्त स्कूल किराये के भवन में संचालित है ।
पुनः सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को वर्ष 1/4/2017 से 31/3/2020 तक स्कूल संचालित करने के लिये मान्यता प्रदान की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा कक्षा 1 से आठवी तक के लिये  पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अधिंकार मय किया जा रहा है ।


Share:

शिक्षकों की उच्चतम गरिमा एवं प्रतिष्ठा के साथ प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करेगी नई शिक्षा नीति: रूचि राठौर

शिक्षकों की उच्चतम गरिमा एवं प्रतिष्ठा के साथ प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करेगी नई शिक्षा नीति: रूचि राठौर


सागर। नई शिक्षा नीति युवाओं के भविष्य निर्माण के साथ-साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की एक सीढ़ी का काम करेगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रेडिट सिस्टम प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में खोज परक कार्यों के लिए प्रेरित करने वाली है। यह बात विवि अनुदान आयोग के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय रहली में शिक्षक पर्व के तहत आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में कही। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर आयोजित कार्यशाला में आयोजन प्रभारी श्रीमति रूचि राठौर ने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षकों के उत्साहवर्द्धन के साथ-साथ उनकी गरिमा एवं प्रतिष्ठा का सम्मान बढ़ाने का कार्य करेगी। 
कार्यशाला में प्राचार्य एके जैन ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश को आत्मनिर्भर बनाने का एक ऐसा माध्यम बनने जा रही है जिसमें शिक्षा स्वरोजगारोन्मुखी बनाने के साथ-साथ युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने और उभारने का कार्य करेगी। कार्यशाला में बी.एस. डामोर, डॉ. राजू सेन, श्रीमति सुशमा चौरसिया, साधना अवस्थी ने भी प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति को बढ़ा बदलाव बताया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोज जैन ने किया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा अनेक शिक्षाविद् भी शामिल हुए। 
Share:

सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक संपन्न, आपत्तियों पर की गई सुनवाई

सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक संपन्न, आपत्तियों पर की गई सुनवाई



सागर 6 सितंबर 2022 सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिस पर आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए सुझाव आमंत्रित किए गए ।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, श्री कमलेश बघेल, श्री प्रकाश चौबे, श्री पुरुषोत्तम चौरसिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, संयुक्त संचालक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग श्री आर. के. पांडे, सहायक संचालक श्री अपूर्वा गंगनाड़े सहित आपत्ति करने वाले प्रतिनिधि मौजूद थे।
सागर विकास योजना 2035 के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक के अंतर्गत विभिन्न आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा की गई। आपत्ति कर्ताओ के 44 ग्रुप बनाए गए थे, जिनमें 173 आपत्तियां को सुना गया एवं उनका निराकरण किया गया।
सागर विकास योजना 2035 के अंतर्गत 44 ग्रुप में से  ग्रुप एक में 103 आपत्तियों को सुना गया एवं उनका निराकरण किया गया। 103 आपत्तियों में अधिकांश आपत्ति व्यवसाय एवं मिश्रित भूमि उपयोग को आवासीय करने के लिए लगाई गई थी, जिनको सर्वसम्मति के बाद एवं आवश्यक तत्वों सहित आवासीय करने के लिए सहमति बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया गया ।
समीक्षा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन भी किसानों एवं व्यवसायियों की जमीन एनआईसी एवं राज्य सरकार के नक्शो में अलग-अलग है, उनका नक्शा एक ही किया जाएं, जिससे एनआईसी के माध्यम से राजस्व एवं एनआईसी में एक से दिखाई दें।
यह भी निर्णय लिया गया कि सड़कों को विलोपित करने एवं नई सड़कों को बनाने के लिए जो भी आपत्तियां आई ह,ै उनके लिए वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा जाए एवं पुनः परीक्षण किया जाए। सूक्ष्म गलतियों को ठीक करने के लिए भी सहमति ली गई।
Share:

कर्रापुर ,खुरई, गढ़ाकोटा नगरीय निकाय चुनाव- 2022◾ 90 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे 70 जनप्रतिनिधियों को

कर्रापुर ,खुरई, गढ़ाकोटा नगरीय निकाय चुनाव- 2022

◾ 90 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे 70 जनप्रतिनिधियों को


सागर 6 सितंबर 2022। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 27 सितंबर को होने वाले निर्वाचन में जिले के तीन नगरीय निकायों में 90 हजार से अधिक मतदाता 70 जनप्रतिनिधियों को अपना मत देकर निर्वाचित करेंगे। नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत सागर जिले के कर्रापुर में 15 वार्ड प्रतिनिधियों का चुनाव 13,642 मतदाता करेंगे। खुरई के 32 वार्डो में वार्ड पार्षदों को 45,960 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड पार्षदों को चुनेंगे। गढ़ाकोटा के 23 वार्डो के वार्ड पार्षदों के लिए 37,710 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वार्ड पार्षदों को चुनेंगे ।
कर्रापुर नगर परिषद में वार्ड क्रमांक 12 महाराणा प्रताप वार्ड में सर्वाधिक 1064 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कर्रापुर नगर परिषद में 7,219 पुरुष मतदाता 6,422 महिला मतदाता एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
गढ़ाकोटा के 23 वार्डों में 16,982 पुरुष मतदाता, 15,726 महिला मतदाता एवं दो थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
खुरई नगर पालिका परिषद के 32 वार्डों में 23,361 पुरुष मतदाता, 22,595 महिला मतदाता तथा 4 थर्ड जेंडर मतदाता मिलाकर कुल 45,960 मतदाता 32 वार्ड पार्षदों का चुनाव करेंगे।                    
Share:

अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने ग्वालियर संभाग के पुलिस अधिकारियों को को दिया प्रशिक्षण

अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने ग्वालियर संभाग के पुलिस अधिकारियों को को दिया प्रशिक्षण 


 भोपाल। मप्र शासन मानव अधिकार आयोग प्रकरण कृमांक 0775/इंदौर/22पुलिस अभिरक्षा में बंदी गोपाल पचौरी की दिनांक 28/1/21को हुई मृत्यु के संबंध  में पुलिस अधीक्षक महोदय पी टी एस  तिघरा ग्वालियर द्वारा  3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया । 
 प्रशिक्षण कार्यक्रम  बेवीनार का आयोजन  वेबेक्स मीटिंग एप्स के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किया गया। जिसमें व्याख्याता के रूप में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने ग्वालियर संभाग में पदस्थ पुलिस अधिकारीयो को पुलिस हिरासत में मृत्यु के संबंध  महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
Share:

बीएमसी सागर में अगले सत्र से तीन विभागों में पीजी की 17 सीटों पर भर्ती की अनुमति मिली◾मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

बीएमसी सागर में  अगले सत्र से तीन विभागों में पीजी की 17 सीटों पर भर्ती की अनुमति मिली
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया


 सागर। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज सागर के प्राचार्य व डीन को एक आदेश जारी कर यहां  जनरल मेडीसिन, सर्जरी व पैथालॉजी विभागों की पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं वर्ष 2022-23 शैक्षणिक सत्र में शुरू करने के लिए अनुमति जारी कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मंडाविया तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।
  राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा जारी आदेश में बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज सागर को सत्र 2022-23 से एमएस- जनरल सर्जरी की 6 सीटों, एमडी- जनरल मेडिसिन की 9 सीटों तथा एमडी-पैथालाजी की 2 सीटों पर भर्ती की अनुमति जारी की है। आयोग ने पत्र में मप्र शासन के संचालक चिकित्सा शिक्षा को तत्संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कहा है।


Share:

महिला और बाल विकास विभाग सागर के जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगे बृजेश त्रिपाठी

महिला और बाल विकास विभाग सागर के जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगे बृजेश त्रिपाठी


सागर। महिला और बाल विकास विभाग सागर के जिला कार्यक्रम अधिकारी  बृजेश त्रिपाठी
होंगे। सागर की जिला कार्यक्रम अधिकारी रचना बुधौलिया का टीकमगढ का ट्रांसफर हो गया है। वर्तमान में श्री त्रिपाठी i टीकमगढ़ में पदस्थ है। विभाग की उपसचिंव ने आज ट्रांसफर आदेश जारी किए। 

Share:

Archive