Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक संपन्न, आपत्तियों पर की गई सुनवाई

सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक संपन्न, आपत्तियों पर की गई सुनवाई



सागर 6 सितंबर 2022 सागर विकास योजना 2035 की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिस पर आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए सुझाव आमंत्रित किए गए ।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, श्री कमलेश बघेल, श्री प्रकाश चौबे, श्री पुरुषोत्तम चौरसिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, संयुक्त संचालक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग श्री आर. के. पांडे, सहायक संचालक श्री अपूर्वा गंगनाड़े सहित आपत्ति करने वाले प्रतिनिधि मौजूद थे।
सागर विकास योजना 2035 के अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक के अंतर्गत विभिन्न आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा की गई। आपत्ति कर्ताओ के 44 ग्रुप बनाए गए थे, जिनमें 173 आपत्तियां को सुना गया एवं उनका निराकरण किया गया।
सागर विकास योजना 2035 के अंतर्गत 44 ग्रुप में से  ग्रुप एक में 103 आपत्तियों को सुना गया एवं उनका निराकरण किया गया। 103 आपत्तियों में अधिकांश आपत्ति व्यवसाय एवं मिश्रित भूमि उपयोग को आवासीय करने के लिए लगाई गई थी, जिनको सर्वसम्मति के बाद एवं आवश्यक तत्वों सहित आवासीय करने के लिए सहमति बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया गया ।
समीक्षा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन भी किसानों एवं व्यवसायियों की जमीन एनआईसी एवं राज्य सरकार के नक्शो में अलग-अलग है, उनका नक्शा एक ही किया जाएं, जिससे एनआईसी के माध्यम से राजस्व एवं एनआईसी में एक से दिखाई दें।
यह भी निर्णय लिया गया कि सड़कों को विलोपित करने एवं नई सड़कों को बनाने के लिए जो भी आपत्तियां आई ह,ै उनके लिए वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा जाए एवं पुनः परीक्षण किया जाए। सूक्ष्म गलतियों को ठीक करने के लिए भी सहमति ली गई।
Share:

कर्रापुर ,खुरई, गढ़ाकोटा नगरीय निकाय चुनाव- 2022◾ 90 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे 70 जनप्रतिनिधियों को

कर्रापुर ,खुरई, गढ़ाकोटा नगरीय निकाय चुनाव- 2022

◾ 90 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे 70 जनप्रतिनिधियों को


सागर 6 सितंबर 2022। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 27 सितंबर को होने वाले निर्वाचन में जिले के तीन नगरीय निकायों में 90 हजार से अधिक मतदाता 70 जनप्रतिनिधियों को अपना मत देकर निर्वाचित करेंगे। नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत सागर जिले के कर्रापुर में 15 वार्ड प्रतिनिधियों का चुनाव 13,642 मतदाता करेंगे। खुरई के 32 वार्डो में वार्ड पार्षदों को 45,960 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड पार्षदों को चुनेंगे। गढ़ाकोटा के 23 वार्डो के वार्ड पार्षदों के लिए 37,710 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वार्ड पार्षदों को चुनेंगे ।
कर्रापुर नगर परिषद में वार्ड क्रमांक 12 महाराणा प्रताप वार्ड में सर्वाधिक 1064 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कर्रापुर नगर परिषद में 7,219 पुरुष मतदाता 6,422 महिला मतदाता एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
गढ़ाकोटा के 23 वार्डों में 16,982 पुरुष मतदाता, 15,726 महिला मतदाता एवं दो थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
खुरई नगर पालिका परिषद के 32 वार्डों में 23,361 पुरुष मतदाता, 22,595 महिला मतदाता तथा 4 थर्ड जेंडर मतदाता मिलाकर कुल 45,960 मतदाता 32 वार्ड पार्षदों का चुनाव करेंगे।                    
Share:

अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने ग्वालियर संभाग के पुलिस अधिकारियों को को दिया प्रशिक्षण

अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने ग्वालियर संभाग के पुलिस अधिकारियों को को दिया प्रशिक्षण 


 भोपाल। मप्र शासन मानव अधिकार आयोग प्रकरण कृमांक 0775/इंदौर/22पुलिस अभिरक्षा में बंदी गोपाल पचौरी की दिनांक 28/1/21को हुई मृत्यु के संबंध  में पुलिस अधीक्षक महोदय पी टी एस  तिघरा ग्वालियर द्वारा  3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया । 
 प्रशिक्षण कार्यक्रम  बेवीनार का आयोजन  वेबेक्स मीटिंग एप्स के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किया गया। जिसमें व्याख्याता के रूप में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने ग्वालियर संभाग में पदस्थ पुलिस अधिकारीयो को पुलिस हिरासत में मृत्यु के संबंध  महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
Share:

बीएमसी सागर में अगले सत्र से तीन विभागों में पीजी की 17 सीटों पर भर्ती की अनुमति मिली◾मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

बीएमसी सागर में  अगले सत्र से तीन विभागों में पीजी की 17 सीटों पर भर्ती की अनुमति मिली
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया


 सागर। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज सागर के प्राचार्य व डीन को एक आदेश जारी कर यहां  जनरल मेडीसिन, सर्जरी व पैथालॉजी विभागों की पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं वर्ष 2022-23 शैक्षणिक सत्र में शुरू करने के लिए अनुमति जारी कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मंडाविया तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।
  राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा जारी आदेश में बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज सागर को सत्र 2022-23 से एमएस- जनरल सर्जरी की 6 सीटों, एमडी- जनरल मेडिसिन की 9 सीटों तथा एमडी-पैथालाजी की 2 सीटों पर भर्ती की अनुमति जारी की है। आयोग ने पत्र में मप्र शासन के संचालक चिकित्सा शिक्षा को तत्संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कहा है।


Share:

महिला और बाल विकास विभाग सागर के जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगे बृजेश त्रिपाठी

महिला और बाल विकास विभाग सागर के जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगे बृजेश त्रिपाठी


सागर। महिला और बाल विकास विभाग सागर के जिला कार्यक्रम अधिकारी  बृजेश त्रिपाठी
होंगे। सागर की जिला कार्यक्रम अधिकारी रचना बुधौलिया का टीकमगढ का ट्रांसफर हो गया है। वर्तमान में श्री त्रिपाठी i टीकमगढ़ में पदस्थ है। विभाग की उपसचिंव ने आज ट्रांसफर आदेश जारी किए। 

Share:

कामयाब होना भाग्य है,शिक्षक होना सौभाग्य है: सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे


कामयाब होना भाग्य है,शिक्षक होना सौभाग्य है: सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे


सागर।शिक्षक दिवस पर कांग्रेस सेवादल ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि उन्होंने संसार के सामने भारतीय संस्कृति, अध्यात्म व दर्शन की व्याख्या कर देश के गौरव में वृद्घि की और अपना जीवन देशसेवा में समर्पित किया,कटारे ने शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुये यह भी कहा कि कामयाब होना भाग्य है पर शिक्षक होना सौभाग्य की बात होती है।
ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी ने कहा कि हमें सफलता का रास्ता दिखाने वाले सभी शिक्षकों को नमन करते हैं,और उस महापुरुष की महानता को शत् शत् नमन करते है जिन्होने अपना जन्मदिन ही शिक्षकों को समर्पित कर दिया। सेवादल परिवार ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।इस अवसर पर लल्ला यादव, कीर्ति राजपूत,डा.के डी शुक्ला,रवि जैन,अन्नू घोषी,राहुल सेन,राहुल ताम्रकार,मोंटी सेन,फहीम अंसारी आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

BHU : पुरातन संस्कृति को संरक्षित करे - डॉ वीरेंद्र जायसवाल

BHU : पुरातन संस्कृति को संरक्षित करे - डॉ वीरेंद्र जायसवाल

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्विद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र में राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद के तत्त्वाधान में एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलोपमेन्ट कार्यक्रम का सुभारम्भ डॉ वीरेंद्र जायसवाल के मुख्य अतिथ्य में हुआ।
आपने कहा भारत की गौरवशाली पुरातन संस्कृति को संरक्षित करना हमारा धर्म है क्योंकि हमारे अंदर परमेश्वर का अंश विद्यमान है। हम सबके लिए कोई न कोई भूमिका निर्धारित है इसका हम ध्यान रखे क्योकि जहाँ से हम चले है, हमे उसी सत्ता मे विलीन होना है। हमने जिससे कुछ प्राप्त किया है हमे उसके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। आपने भाभा शाह के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए और मानवीय मूल्यों, गुणों और राष्ट्र विकास के प्रति समर्पित होना चाहिए। परिषद के डॉ अनिल कुमार  और केंद्र के डॉ एस के तिवारी ने अपने संस्था का परिचय दिया। अद्यक्षता केंद्र के निदेशक प्रो प्रवेश श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षित नेतृत्व के माध्यम से समूह की प्रतिभागिता से ही ग्राम विकास हो सकता है। भारत का इतिहास वसुदेव कुटिम्बकम का रहा है और विकास का मूल मंत्र यही हैं। संचालन डॉ संजीव सराफ ओर आभार डॉ रामकुमार दांगी ने किया। इस अवसर पर प्रो विनय सिंह, डॉ ज्ञानप्रकाश मिश्र, डॉ सत्यपाल शर्मा, डॉ विवेकानंद तिवारी, डॉ मुकेश, एग्रोटेक के पी शेखर पांडेय, डॉ अरूण गुप्ता, आर एस वर्मा, महेश भावसिंहक, का योगदान रहा।
Share:

पुलिस आरक्षक से मारपीट करने वाले आरोपीयो को सजा

 पुलिस आरक्षक से मारपीट करने वाले आरोपीयो को सजा

टीकमगढ़। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि अभियोगी मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवाली टीकमगढ़ में आरक्षक के पद पर पदस्‍थ था। दिनांक 07.08.2014 को वह रात को 09:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक ड्यूटी पर था। रात करीब 10:00 बजे उपनिरीक्षक आई.बी. सिंह परिहार थाना कोतवाली टीकमगढ़ में सट्टा की कार्यवाही कर रहे थे, उसी समय शैलेन्‍द्र उर्फ लल्‍लू एवं अमित साहू थाने पर आये और परिहार साहब से कहने लगे जीतू का सट्टा क्‍यों पकड़ा है, वह उनका आदमी है तब परिहार साहब ने दोनों को समझाया और वहां से जाने के लिये कहा लेकिन दोनों आरोपीगण नहीं माने और वापस थाने में आकर सूचनाकर्ता के साथ झूमाझपटी की और शासकीय कार्य में बाधा डाली। अभियोगी द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण अन्‍वेषण में लिया गया। आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण अन्‍वेषण कार्यवाही उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध धारा 186, 332 भादवि के तहत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। माननीय न्‍यायालय द्वारा उक्‍त दां०प्र०क्र० 1965/2014 में संपूर्ण विचारण पश्‍चात् पारित अपने निर्णयानुसार *शासकीय कर्तव्‍य पर तैनात पुलिस आरक्षक से मारपीट करने वाले आरोपीगण शैलेन्‍द्र अवस्‍थी एवं अमित साहू को धारा 332 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुए 06-06 माह के सश्रम कारावास एवं 1000-1000/-(एक-एक हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड*  से दण्डित किया गया है। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री बृजेश कुमार असाटी, एडीपीओ द्वारा की गई।
Share:

Archive