सांसद और महापौर प्रतिनिधि ने किया वृक्षारोपण

सांसद और महापौर प्रतिनिधि ने किया वृक्षारोपण


सागर 4 सितंबर 2022। पर्यावरण को बढ़ावा देने एवं नागरिकों और युवाओं को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करने के प्रति प्रेरित करने के लिए सागर के सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में उनके द्वारा एम. एल.बी स्कूल के आसपास के कई स्थानों पर वृक्षारोपण कर युवाओं को इस अभियान से जोड़ा गया कि वे कम से कम एक पौधा लगाएं । साथ ही उसकी देखभाल करके अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण से बचाने के प्रयास में अपना योगदान दें ।


इसी कड़ी में आज  सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने एडिशनल कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सीएमएचओ डा. डी. के. गोस्वामी , श्री मनीष नेमा सहित अन्य अधिकारी, नागरिक और युवाओं के साथ डीईओ ऑफिस के पास ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाजू में रिक्त पड़ी भूमि पर कटहल ,कदम ,जामुन ,आंवला, गुलमोहर, रेड रोज ,चमेली, मोगरा, सहित अन्य प्रजाति के पौधे रोपित कर युवाओं को वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया।


      इस मौके पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने की जिम्मेवारी हर नागरिक की है और इसमें विशेषकर युवा वर्ग आगे आकर इस जिम्मेदा री को निभाए । जहां स्थान मिले वहां वृक्षारोपण अवश्य करें।डॉ.सुशील तिवारी ने कहा कि युवा वर्ग की वृक्षारोपण में बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए वह आगे आकर इस कार्य में योगदान दें ।उन्होंने  कहा कि खेल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात इसके चारों ओर वृक्षारोपण कराया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को शुद्ध वायु और वृक्षारोपण करने के प्रति उन्हें सीख मिलेस                                            इस अवसर पर श्री संतोष दुबे, डॉ सुधीर जैन ,श्री राजेश ठाकुर जोली साबू महादेव सोनी सहित बड़ी संख्या में नागरिक  और छात्र - छात्राएं उपस्थित थी।

                           
Share:

संतुलित भोजन ही स्वास्थ्य का मूल मंत्र :ADM अखिलेश जैन◾ईट राइट मेले का अटल पार्क में हुआ आयोजन



संतुलित भोजन ही स्वास्थ्य का मूल मंत्र :ADM  अखिलेश जैन

◾ईट राइट मेले का अटल पार्क में हुआ आयोजन


 

सागर 4 सितंबर 2022। सही भोजन बेहतर जीवन का आधार है। मानव शरीर भोजन से मुख्यतः दो चीजों को प्राप्त करता है। वे हैं अम्ल और क्षार, इनका संतुलन ही हमारे स्वास्थ्य का मूल मंत्र है। उक्त विचार ईट राइट मेला के मुख्य अतिथि एडीएम श्री अखिलेश जैन ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा की हमारा ब्लड क्षारीय होता है और क्षारीय तत्व हमें फलों एवं सब्जियों व सलाद आदि से मिलता है। इसलिए हमें अपने खाने में सलाद, हरी सब्जियाँ एवं फलों को अधिक मात्रा में शामिल करना चाहिए।

सीएमएचओ श्री डी.क.े गोस्वामी ने बताया की फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थ जैसे फोर्टिफाइड नमक में आयोडीन और आयरन तत्व की पर्याप्त मात्रा होती है जो की गर्भवती महिलाओं को एनीमिया जैसी समस्याओं से बचाता है। ऐसे ही तेल, चीनी, नमक का सही मात्रा में सेवन करने से हम हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं।
समाज सेवी वीनू राणा ने बताया की समय पर व्यायाम और सैयमित व पौष्टिक भोजन  जैसे से अपने आप को स्वस्थ रखा जा सकता है। जंक फ़ूड से दूरी बनाएं और हैल्दी खाद्य पदार्थो को अपनाएं और दीर्घायु हों।


इस अवसर पर श्री शैलेश केशरवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए भारत सरकार द्वारा देशभर में चलाए जा रहे ईट राइट इंडिया अभियान के तहत सागर स्मार्ट सिटी के अटल पार्क में ईट राइट मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दीपप्रज्जवलन कर मेला का सुभारम्भ किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अंबरीश दुबे, श्री राजेश राय श्री आशीष शास्त्री ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मेले में नागरिकों को सही भोजन बेहतर जीवन हेतु जागरूक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न हैल्दी खाद्य पदार्थों के काउंटर लगाएं गए जिसमें देश में जैविक खेती के लिए प्रसिद्ध आकाश चौरसिया ने काउंटर लगा कर प्राकृतिक एवं जैविक पद्धिति से उगाये जा रहे अपने उत्पादों की जानकारी नागरिकों को दी और लोगों ने बड़ी मात्रा में जैविक उत्पाद खरीद कर रासायनिक खाद युक्त पदार्थो से दूरी बनाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य के लिए आवश्यक फल एवं सब्जियों के काउंटर, दुग्ध पदार्थों के काउंटर, खाद्य पदार्थों में फोर्टिफिकेशन का महत्त्व समझाने के लिए काउंटर, मिलेट्स रेसिपी का प्रदर्शन आदि विभिन्न स्टॉल लगा कर किए गए।


सागर वासियों ने ईट राइट मेला में लगाएं गए विभिन्न स्टॉल में मिलने वाले पौष्टिक खाद्य पदार्थों जैसे मिल्क प्रोडक्ट्स, फलों एवं सब्जियों से बने विभिन्न फ्लेवर के जूस, आर्गनिक खाद्य पदार्थ, स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाएं जा रहे खाद्य पदार्थो, मिलेट्स वेस्ड रेसिपी खाद्य पदार्थ क्रमशः मक्के का हलवा, बाजरे व रागी के पदार्थ ढोकला, लड्डू  पॉपकार्न आदि के साथ ही भारतीय परम्परा में पान के महत्त्व और उसके ओषधीय गुण की जानकारी के साथ स्वादिष्ट पोष्टिक खाद्य पदार्थों का लुत्फ़ उठाया। आर्केस्ट्रा, जुम्बा और डांस कार्यक्रमों ने इस मेले में जान डाल दी सभी नागरिकों ने आनंद और उत्साह के साथ मेले में मनोरंजन किया।      
Share:

मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के चुनाव संपन्न , ताराचंद साहू बने अध्यक्ष


मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के चुनाव संपन्न , ताराचंद साहू बने अध्यक्ष


सागर। मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के चुनाव सागर के होटल पैराडाइज में संपन्न हुए जिसमें 2 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था दोनों के नामांकन स्वीकार किए गए चुनाव प्रक्रिया 11:30 से शुरू हुई जो 5:00 बजे तक चली चुनाव में जिसमें 617 मत पड़े 1 मत निरस्त किया गया ।इस चुनाव में मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष श्री ताराचंद साहू जी को 421 मत एवं श्रीमती भावना साहू को 175 मत प्राप्त हुए चुनाव अधिकारी रमेश के साहू एडवोकेट ने चुनाव की घोषणा की एवं ताराचंद साहू जी को 225 वोटों से विजय घोषित किया गया।


 कार्यक्रम का आयोजन सागर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सागर ट्रस्ट कमेटी एवं जिला साहू समाज एवं साहू समाज के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश साहू इंजीनियर द्वारा आयोजित किया गया प्रदेश से पधारे समस्त बंधुओं का सागर जिला साहू समाज महिला मंडल युवा मंडल ट्रस्ट कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।सभी सो जाती बंधुओं ने सागर साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया ।



आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गिरधारी लाल साहू संरक्षक श्री महेश साहू श्री कमलेश साहू श्री कमलेश साहू गढ़ाकोटा जिला अध्यक्ष विजय साहू ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष साहू बालाजी उपाध्यक्ष राजू बाबा जी नगर साहू समाज अध्यक्ष ओंकार साहू जी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शशि साहू श्र उपाध्यक्ष श्री बलराम साहू शैलेंद्र साहू मध्य प्रदेश साहू समाज पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष श्री घासी राम साहू शैलेंद्र साहू गुजराती बाजार शैलेंद्र साहू वेल्डिंग संजय साहू श्री हर लाल साहू मकरोनिया श्री महेंद्र साहू मकरोनिया श्री विजय साहू मकरोनिया और पार्षद अशोक साहू चकिया युवा मंडल अध्यक्ष संदीप साहू नगर युवा मंडल अध्यक्ष सागर साहू एवं समस्त साहू समाज सागर के स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया


--
Govind Sirvya

Share:

जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव अगले माह प्रस्तावित◾पहली बार पंचायत सभा के चुनाव सीधे मतदान से होगा

जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव अगले माह प्रस्तावित
◾पहली बार पंचायत सभा के चुनाव सीधे मतदान से होगा



सागर। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव के संदर्भ में सकल दिगंबर जैन समाज सागर की प्रमुख लोगों की बैठक पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेश बिलहरा की अध्यक्षता में मोराजी में संपन्न हुई। बैठक में शहर में स्थित सभी 56 जैन मंदिरों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर मैं चुनाव मनोनयन के बजाय सीधे मतदान के द्वारा होंगे मतदान में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वोट डालने की पात्रता होंगी। 


इस संदर्भ में अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि दि. जैन पंचायत सभा के चुनाव करवाने हेतु 11 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमे वरिष्ठ समाजसेवी प्रो क्रांत कुमार सराफ मोराजी, ऋषभ जैन रि. इंजी. नेहानगर, महेंद्र जैन रि. बैंक, बालक कांप्लेक्स, सुरेंद्र जैन रि.स्टेट बैंक बालक हिलव्यू , अशर्फीलाल जैन,ऋषभ पंडितजी बाहुबली कॉलोनी, ऋषभ समैया, राजेश जैन सेंट्रल बैंक,  संजय जैन टडा,श्री आदेश आईजीएम, एडवोकेट आकाश गोदरे को सर्वसम्मति से चुनाव समिति में शामिल किया गया है।


 सभी मतदाता और चुनाव लड़ने के दावेदार चुनाव अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए एक निष्पक्ष और मजबूत जैन पंचायत सभा का गठन हो इस हेतु सभी सहयोग करेंगे। चूंकि दशलक्षण पर्व चल रहा है। सभी जैन मंदिरों में सदस्यता फॉर्म 2 सितंबर से उपलब्ध करा दिए गए हैं इन फार्मो में पूरे परिवारों की जानकारी भरकर पंचायत के कार्यालय में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी जमा कराएंगे। जिसकी अंतिम तिथि 10 सितंबर तक है 25 सितंबर तक पूरी लिस्ट कंप्यूटराइज हो जाएगी उसके बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बैठक में महेश बिलहरा, देवेंद्र जैना, राजाभैया जैन, प्रदीप राधेंलिया, चक्रेश सिंघई, मुकेश जैन ढाना, राकेश चच्चा,अशोक पिडरूआ, ऋषभ बांदरी, प्रदीप समैया, इंद्र कुमार नायक, तरुण कोयला, राजकुमार मिनी, डॉ मुकेश जैन, नीलेश चौधरी, मनोज मोहित, विनीत जैन ताले, अजय जैन, सचिन जैन आदि ने अपने विचार रखे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 5 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक@पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 5 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक

@पंडित अनिल पांडेय

संस्कृत का एक श्लोक है :-
काकतालीयवत्प्राप्तं दृष्ट्वापि निधिमग्रतः।
न स्वयं दैवमादत्ते पुरुषार्थमपेक्षते।।
भावार्थ:
भले ही भाग्य से, एक खजाना सामने पड़ा हुआ दिखाई दे, भाग्य इसे हाथ में नहीं देता है, उस खजाने को उठाने के लिए आपको कुछ प्रयास करना पड़ता है ।।
स्पष्ट है कि केवल परिश्रम या केवल भाग्य व्यक्ति की व्यक्ति को संपूर्ण नहीं बना सकते हैं । संपूर्णता के लिए भाग्य और परिश्रम दोनों का मिलन आवश्यक है।
अगर आप सही समय पर सामान्य परिश्रम भी करेंगे तो भी आपको सफलता प्राप्त होगी । इसी प्रकार जब आपका भाग्य कमजोर है उस समय  सफलता अत्यंत अधिक परिश्रम से प्राप्त होगी। 5 सितंबर से 11 सितंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी से अश्वनी माह के कृष्ण पक्ष की परिवा तक के  सप्ताह में कब-कब आपका भाग्य आपको सफलता दिलाएगा यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय प्रयास कर रहा हूं। आप सभी को मेरा नमस्कार ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा धनु राशि में रहेगा उसके उपरांत मकर और कुंभ राशि के गोचर करता हुआ 10 सितंबर को 3:55 रात से मीन राशि  में प्रवेश करेगा। इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में, मंगल वृष राशि में, गुरु मीन राशि में वक्री ,  शनि मकर राशि में वक्री , शुक्र सिंह राशि में और राहु मेष राशि में विचरण  करेंगे। बुध प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 10 तारीख को 7:18 रात से कन्या राशि में ही वक्री हो जाएगा। 
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।



मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आएगा । मात्रा थोड़ा कम या ज्यादा हो सकती है । परंतु धन  अवश्य आयेगा । आपके पुत्र को उन्नति प्राप्त होगी । आपको उससे सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की शिक्षा उत्तम चलेगी । शत्रु शांत रहेंगे । भाग्य के स्थान पर  पुरुषार्थ पर विश्वास करें । कार्यालय में छोटी-मोटी समस्याएं आएंगी । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 11 सितंबर को आप कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिदेव की पूजा करें तथा शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार  है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । बच्चों को प्रमोशन मिल सकता है । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । समाज में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । कार्यालय में भी आपको सम्मान मिलेगा । शत्रु का विनाश होगा । भाग्य पर आश्रित न रहकर परिश्रम कर अपने कार्यों को संपन्न करें । इस सप्ताह   5 ,6 और 11 सितंबर आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से ही करना चाहिए । 9 और 10 सितंबर को आप द्वारा संपादित किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी के पेट में थोड़ा कष्ट हो सकता है । आपके शत्रु का विनाश होगा । गलत रास्ते से धन आने का योग है । भाग्य ठीक है । भाइयों के साथ प्रेम बहार बढ़ेगा ।  बहनों के साथ संबंधों में खटास आ सकती है ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है । आपके साथ छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपके लिए 5 6और 11 सितंबर उत्तम है । 7 और 8 सितंबर को आपको कार्यों को सावधानी पूर्वक ही करना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के अनुसार धन आने का उत्तम योग हैं । भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेगा ।  आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है। भाग्य से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है ।  कार्यालय में आपकी बात को सभी मानने के लिए बाध्य रहेंगे । आपको 5 ,6, 9 और 10 सितंबर को कोई भी कार्य प्रारंभ करने के पहले पूर्ण विचार करना आवश्यक है । 7 और 8 सितंबर को आप द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें तथा गुरुवार को भगवान राम या भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाग्य से कोई लाभ नहीं मिलेगा । शत्रु बने रहेंगे । धन आने का उत्तम योग है । भाई बहनों के साथ संबंध में कटुता आ सकती है । सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । संतान का सहयोग थोड़ा बहुत ही प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 सितंबर तथा 11 सितंबर फलदाई है ।  इन तारीखों में किए जा रहे कार्यों में सफलता की उम्मीद कम रहेगी । इसके विपरीत 9 और 10 सितंबर को किए गए कार्यों में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


कन्या राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । कचहरी के कार्यों में आप को पूर्ण सफलता मिल सकती है । खराब रास्ते से धन आने का योग है । भाग्य  से आपको सामान्य मदद मिलेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाइयों के साथ संबंध उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 सितंबर तथा 11 सितंबर अद्भुत रूप से उत्साह दाई है । 9 और 10 सितंबर को आपको कार्यों को प्रारंभ करने  के पहले पूर्ण विचार करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें तथा भगवान विष्णु के मंदिर में गुरुवार को जाकर पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का  उत्तम योग है । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । सामाजिक प्रतिष्ठा में गिरावट आ सकती है । अपनी संतान से आपको कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है ।  11 तारीख को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझकर प्रारंभ करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का  अभिषेक स्वयं करें या किसी योग्य ब्राह्मण से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको कार्यालय के कई कार्यों में सफलता मिलेगी । अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो उसमें भी आप को सफलता मिल सकती है । बहनों से आपके संबंध में तनाव आ सकता है । धन आने का उत्तम योग है । व्यापार में वृद्धि होगी ।  व्यापार अच्छा चलेगा । आपका स्वयं का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । परंतु जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 सितंबर उत्तम और आनंददायक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह   आपको भाग्य से अच्छी मदद मिलेगी । कचहरी के कार्य में भी सफलता प्राप्त होगी । आपका कार्यालय का समय अच्छा व्यतीत होगा । व्यापार में उन्नति होगी । संतान को कष्ट हो सकता है । संतान का सहयोग आपको प्राप्त नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 सितंबर तथा 11 सितंबर उत्तम और लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।



मकर राशि
इस सप्ताह भाग्य  अद्भुत रूप से आपका सहयोग करेगा । स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है । आपके  गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । दांत की तकलीफ भी संभव है । सामाजिक प्रतिष्ठा में गिरावट हो सकती है । दुर्घटनाओं से बचकर रहें । आपको अपनी संतान से सहयोग की कम उम्मीद है । इस सप्ताह   आपको 5 और 6 सितंबर को कोई भी कार्य बहुत सोच समझ के साथ करना है । 7 और 8 सितंबर को आपको अधिकांश कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि महाराज का दर्शन करें । तथा शनिवार की शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे   दीपक जलाकर सात परिक्रमा करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
आपके जीवन साथी को इस सप्ताह सफलताएं मिल सकती हैं । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य की स्थिति सामान्य है । सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आएगी । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । गलत रास्ते से धन आने का योग है । इस सप्ताह  7 और 8 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए । 9 और 10 सितंबर को आप द्वारा किए जा रहे  कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मीन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका अच्छा साथ देगा। आपके जीवन साथी का अगर कोई व्यापार है तो इस सप्ताह  अच्छा चलेगा । उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा । आपका  स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । धन प्राप्ति में कुछ बाधाएं आ सकती हैं । शत्रु आपसे डरेंगे । भाइयों के प्रेम में बाधा आएगी ।  इस सप्ताह 5 और 6 सितंबर तथा 11 सितंबर आपके लिए शुभ फलदाई हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रखें । मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करें और तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख समृद्धि और वैभव प्राप्त हो।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400
Share:

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिलाई नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ◾पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने जताई आपत्ति , प्रोटोकाल का नही हुआ पालन◾कलेक्टर ने कहा नगरपालिका अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है शपथ का

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिलाई नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ

◾पूर्व मंत्री  हर्ष यादव ने जताई आपत्ति , प्रोटोकाल का  नही हुआ पालन

◾कलेक्टर ने कहा नगरपालिका अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है शपथ का


सागर। सागर जिले की देवरी नगरपालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और 15 पार्षदों का एक शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया मंच  पर सभी  को शपथ दिलाते नजर आए। अध्यक्ष ने शपथ पढ़ी और सबने उसे दुहराया। इसको लेकर  देवरी विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने आपत्ति जताई और प्रोटोकाल का उलंघन बताया।






देवरी के ऐतिहासिक किला मैदान में आज शनिवार को  नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष और 15 वार्ड पार्षद के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उसमे कई अव्यवस्थाएं भी थी। कार्यक्रम के अतिथि जिला भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भाई और नरसिंहपुर विधायक जालिम सिंह पटेल ,पूर्व विधायक भानू राणा आदि थे। 


जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ पत्र का वाचन करके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । जबकि आमतौर पर शपथ ग्रहण प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा कराया जाता है। इस घटना ने राजनेतिक तूल पकड़ लिया। शपथ के मामले में कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि नगरपालिका अधिनियम में सिर्फ नगर निगम के शपथ के निर्देश है। नगरपालिका और परिषदो को लेकर कोई नियम नही है। 

विधायक ने उठाए सवाल


क्षेत्रीय विधायक  और पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने भी इस पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि उनका भी नाम आमंत्रण कार्ड में बिना पूछे छापा एवं कार्यक्रम मैं विशिष्ट अतिथि भी बनाया और प्रोटोकॉल के अनुसार सीएमओ ने समय से सूचना नहीं दी यहां तक कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दिन ही कुछ घंटे पहले मैसेंजर के माध्यम से उनके कार्यालय में आम आदमी की तरह आमंत्रण कार्ड भेजा गया जो विधायक के विशेषाधिकार का उल्लंघन है । वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई है जबकि यह काम प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से संपन्न कराया जाता है। 

कलेक्टर ने बताए नगरपालिका अधिनियम के प्रावधान


इस मामले में कलेक्टर दीपक आर्य का कहना है कि  जो नगरीय निकाय हैं नगरीय निकाय में निर्वाचन के उपरांत शपथ संबंध में कोई भी प्रावधान नगरीय जो हमारा अधिनियम है नगरपालिका अधिनियम के अंतर्गत नहीं दिया हुआ है सिर्फ नगर निगम का जो नगर निगम के अंतर्गत राज्य सरकार से निर्देशित जारी हुए थे । इसमें कलेक्टर को प्राधिकरण अधिकारी घोषित किया गया था कि कलेक्टर शपथ उसने करवाएंगे विधिवत वह कार्य सागर नगर निगम में पूरा किया गया । उसके बाद जो भी कार्यक्रम नगर पालिका और नगर परिषदों में हो रहे हैं उसमें शपथ की आवश्यकता नहीं होती है




Share:

बुंदेलीवुड को बढ़ाने करेंगे शार्ट फिल्मों से शुरुआत, सागर में होगी वर्कशाप: विनोद जयवंत

बुंदेलीवुड को बढ़ाने करेंगे शार्ट फिल्मों से शुरुआत, सागर में होगी वर्कशाप: विनोद जयवंत


सागर। मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बुंदेलखंड अंचल से जुड़े फिल्मज्गत और रंगमंच से जुड़े  लोग प्रयासरत है। वीजे फिल्म्स प्रोडक्शन भी इस दिशा में काम कर रहा है। इससे जुड़े फिल्म डायरेक्टर विनोद जयवंत, बिशना चौहान, रंगकर्मी लेखक शेख उस्मान, गगन सिंह और वीनू राणा ने आज मीडिया के  समक्ष  इनसे जुड़े विषयों पर चर्चा की। 
 फिल्म डायरेक्टर और कलाकार विनोद जयवंत फिल्म कलाकार विनोद  जयवंत ने बताया कि बुंदेलखंड अंचल की प्रतिभा फिल्मी दुनिया में स्थापित है। रंगमंच पर भी प्रभावी उपस्थिति है। हमारा उद्देश्य बुंदेलखंड में बिखरी प्रतिभाओं को जोड़कर आगे बढ़ाने का है।  उनकी बनाई  शार्ट फिल्म और बायोपिक इंदु को अच्छा रिस्पांस आया। इंदु अब फिल्म फेस्टिवल में भी जाने वाली है। 


उन्होंने बताया की बुंदेलखंड अंचल के  कथानक "गढ़कुंडार का पत्र " नामक शार्ट फिल्म बना रहे है। इसमें  वालीवुड के साथ ही इस अंचल के कलाकारों को अवसर देंगे। इसके लिए सितम्बर माह से एक। चालीस दिन की  वर्कशाप करके पहले नाटक का मंचन करेंगे फिर फिल्म की शूटिंग। इससे जुड़े सारे लोग फिल्म में शामिल होंगे। इसकी थीम कामेडी है। 

रंगकर्मी शेख उस्मान बताते है कि  इसमें हास्य और ट्रेजड़ी दोनो है। दरअसल  जितना अच्छा कंटेंट होगा उतनी अच्छी सफलता मिलती है।छोटे से बजट के साथ मंच दिलाने का काम कर रहे है।  थियेटर से लेकर फिल्म टीके जुड़ी बिशना चौहान कहती है कि  हम लोग बुंदेलखंड से निकलकर फिल्मी दुनिया तक आ गए। लेकिन अभी के मन में रहता था की अपने अंचल में जाकर कुछ किया जाए। यह हमारा धर्म और फर्ज दोनो है।  एमपी प्रतिभायो के मामले में काफी रिच है। इस ग्रुप के मार्गदर्शक वीनू राणा ने बताया कि मेरा उद्देश्य  बुंदेलखंड अंचल को आगे बढ़ाना है। यह काम में करता रहता हू। 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR: गांव का निवासी नही फिर भी दिलाया पीएम आवास योजना का लाभ ,ग्राम पंचायत सचिव निलंबित,रोजगार सहायक को नोटिस

SAGAR: गांव का निवासी नही फिर भी दिलाया पीएम आवास योजना का लाभ ,
ग्राम पंचायत सचिव निलंबित,रोजगार सहायक को नोटिस


सागर 3 सितंबर 2022। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत केसली  से प्राप्त प्रतिवेदन पर श्री नरेन्द्र पाल सचिव ग्राम पंचायत भुसौरा जनपद पंचायत केसली को श्री रामशंकर पाठक एवं श्री गौरीशंकर पाठक के ग्राम में निवासरत् न होने के वावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने और  प्रथम किश्त की राशि प्रदान कराये जाने एवंअन्य 7 हितग्राहियों के जियो टेग नहीं करवाये जाने का दोषी पाया गया है। श्री नरेन्द्र पाल का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के साथ-साथ शासन से धोखाधड़ी कर, शासकीय राशि के दुरूपयोग की श्रेणी में पाया गया। जिस पर उसे म0प्र0 पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम  एवं पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्तें) नियम  के प्रावधानों के अनुसार  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही संबंधित ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध संविदा सेवा समाप्ति का नोटिस दिया जाकर, कार्यवाही की जा रही है।
Share:

Archive