Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मोदी@20 विषय पर सेमिनार हुआ सेमिनार▪️ जनसेवाभाव ने बनाया प्रधानमंत्री : राजबहादुर सिंह

मोदी@20 विषय पर सेमिनार हुआ सेमिनार
▪️ जनसेवाभाव ने बनाया प्रधानमंत्री : राजबहादुर सिंह


सागर। कच्छ भुज में 2001 में भयंकर भूकंप आया था जिसमे लाखो लोग घरों से बेघर हो गए थे, कच्छ को फिर से खड़ा करने के लिए मोदी जी ने हजारों राजमिस्त्री और इंजीनियर लगाकर उसे रिकार्ड समय मे खड़ा कर अपनी दृण इच्छाशक्ति का परिचय दिया ।। मगर मुख्यमंत्री बनने के पूर्व भी उस भूकंपग्रस्त क्षेत्र में 3 माह स्वयंसेवक के रूप में रहकर उन्होंने जो जनसेवा की थी, उसी सेवाभाव ने उन्हें आज प्रधानमंत्री पद तक पहुँचाया ।।यह बात सांसद राजबहादुर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पदों पर 20 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में मोदी@20 विषय पर सेमिनार के अवसर पर कही ।। उन्होंने कहा कि मोदी जी के सराहनीय कार्य तो पूरा विश्व देख रहा है , लेकिन महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो उन्होंने महिला पुरुष अनुपात को 812 से 918 पर लाया, धारा 370 हटाई, स्वच्छता के प्रति जनजागरण,भव्य राममंदिर का निर्माण प्रारम्भ हुआ आदि कार्य ऐसे हैं जो केवल 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री ही कर सकता था ।।
इस अवसर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर प्रख्यात हस्तियों द्वारा जो लेख लिखे गए व जो पत्र मोदी जी को लिखे गए उन सभी पत्रों और लेखों का संकलन है किताब मोदी@20, जिसमे उनके संघर्षमय जीवन से प्रधानमंत्री बनने तक कि गाथा है ।। जिसका डिजिटल संकलन का आज विमोचन हुआ और शीघ्र ही यह किताब के रूप में सबको उपलब्ध होगी ।

सेमिनार का संचालन कार्यक्रम के संयोजक निकेश गुप्ता ने किया, आभार राजेश पंडित ने माना ।। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर निगम अध्यक्ष जिलामहामंत्री वृन्दावन अहिरवार,  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर यादव, शैलेष केशरवानी, श्याम तिवारी, लक्ष्मण सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, देवेंद्र कटारे, देवेंद्र फुसकेले, संध्या भार्गव, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ,हरिओम केशरवानी, रामेश्वर नेमा, आनंद पहलवान, जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी, सुषमा यादव,रूबी पटेल,पूनम साहू,
लवप्रीत सिंह गुरोन, चौरसिया, सरिता रैकवार, आकाश उपाध्याय,दशरथ मालवीय,विनीता केशरवानी,रश्मि कुशवाहा, मीरा चौबे, मेघा मिश्रा,उर्मिला सहारे, कैलाश चौरसिया, अनिता जैन , संध्या केशरवानी, अलका केशरवानी, रुकमणी केशरवानी सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे ।।
Share:

‘सब्जीवाले शायर’ का पुस्तक मेला में किया गया सम्मान

‘सब्जीवाले शायर’ का पुस्तक मेला में किया गया सम्मान

वाराणसी। शायरी एक ऐसा इल्म है जिसके लिए मोटी मोटी किताबें पढ़ने और विश्वविद्यालयों में जाने की जरूरत नहीं होती। शायरी का जज्बा तो जज्बात से पैदा होता है। सब्जीवाले शायर के रूप में नई ख्याति अर्जित कर रहे शायर कुंवर सिंह ‘कुंवर’ इसके जीवंत प्रमाण हैं। 
ये बातें बीएचयू के केंद्रीय ग्रंथालय के उपग्रंथालयी डा.संजीव सर्राफ ने शनिवार को कला संकाय के राधाकृष्णनन हॉल में चल रही वाणी प्रकाशन की पुस्तक प्रदर्शनी में कुंवर सिंह ‘कुंवर’ के सम्मान समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि मेयार सनेही जैसे विख्यात शायर की संगत में निखरे ‘कुंवर’ ने स्कूली पढ़ाई नहीं की तो क्या हुआ जिंदगी की पढ़ाई बहुत करीब से की है। उनकी ग़ज़लें इस बात की तस्दीक करती हैं। वाणी प्रकाशन की ओर से  श्रीकांत अवस्थी ने कहा कि हम जब भी किसी शहर में अपनी पुस्तकों की प्रदर्शनी लेकर जाते हैं तो लौटते वक्त यह विचार करते हैं कि हम वहां से पाठकों के लिए क्या लेकर जा रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि इस बार बनारस से हम कुंवर सिंह ‘कुंवर’ (उनकी गजलें) को अपने साथ ले जाएंगे। उप ग्रंथालयी डा. रामकुमार दांगी ने कहा कि परिवार पालने के लिए सब्जीबेचने,रिक्शा चलाने, रंगाई-पोताई करते हुए ‘कुंवर’ने जिस अंदाज की ग़ज़लें कही हैं वह बड़े बड़े इल्मी और अदबी शायरों को भी मयस्सर नहीं है। सम्मान समारोह में राजेश उपाध्याय,वाणी प्रकाश के दिनेश भोयर, शीतल कुमार भी उपस्थित रहे।
Share:

कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी पर की चर्चा▪️ भाजपा सरकार में युवा, किसान,आमजन परेशान: सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी पर की चर्चा

▪️ भाजपा सरकार में युवा, किसान,आमजन परेशान: सुरेन्द्र चौधरी


सागर / केन्द्र की भाजपा सरकार में आसमान छू रही महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा के तत्वाधान में सैकड़ो कांग्रेसियों ने स्थानीय झांसी बस स्टैण्ड के समीप बेरोजगारी - महंगाई पर चर्चा कर भाजपा सरकार खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छू रही महंगाई की मार आमजनों के साथ- साथ अन्न दाता किसान,युवा नोजवान झेल रहा हैं। रसोंई गैस, डीज़ल -पेट्रोल,खाने की चीजों के दामों में लगातार मूल्य व्रद्धि की जा रही हैं और मजदूरों को दी जाने वाली मजदूरी में कोई व्रद्धि नही की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आटा पनीर, दूध जैसी आम जरूरत की चीजों पर जी. एस. टी लगाकर आमजनों को आर्थिक बोझ के तले दवाने का काम किया जा रहा हैं।


 बेरोजगारी महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदौश कुरैशी, देवेन्द्र कुर्मी, रमाकांत यादव, गोवर्धन रैकवार, अनिल कुर्मी, डॉ.वीरेन्द्र सिंह, अभिषेक पाठक, समीर मकरानी, अम्बुज चौहान, जयदीप तिवारी, एम.आई. खान, दीपक कुर्मी आदि ने विचार व्यक्त कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया। अन्त में आभार युवा कांग्रेस विस.अध्यक्ष राजा बुन्देला ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजू राठौर, दुलारे यादव,पं.राम शर्मा, मोतीलाल पटेल, रवि सोनी, पि. वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष शरद राजा सेन, उमर खान, सुरेन्द्र करोसिया, रवि उमाहिया, अबरार सौदागर,संदीप चौधरी, सन्ना भाईजान, रोहित वर्मा, राजेश श्रीवास, नाथूराम चौधरी, अभय सिंह, पंचम लाल, आनंद हेला,वीरेन्द्र चौधरी, राजेश लक्ष्मण, नियाज भाई, कोमल सिंह, पवन जाटव, नरेश सनकत, शैलेश अकेला, रोशन अनुरागी, राकेश अहिरवार, सहजाद निहारिया, बबलू भाई, सलमान खान,दुर्गेश अहिरवार, कल्याण सिंह, शेरू भाईजान, रामावतार सिंह, फाहद कुरैशी,ऐजाज मोंटी,
फैसल कुरैशी,भूपेन्द्र सूर्यवंशी, गंगाराम केमले, अजीम मकरानी, मुह. शकील सहित अनेकों कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

गौर विवि के फार्मेसी विभाग ने रचा इतिहास, एक मंच से चार शिक्षक सम्मानित

गौर विवि के फार्मेसी विभाग ने रचा इतिहास, एक मंच से चार शिक्षक सम्मानित


सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस से सेवा मुक्त डॉक्टर एनके जैन, कार्यरत प्रो डॉक्टर संजय जैन, डॉक्टर वंदना सोनी एवं फार्मेसी विभाग से उच्च शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर जी डी गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर की 25 वी APTICON 2021 जो कि एसोसिएशन ऑफ फार्मास्यूटिकल फीचर्स ऑफ इंडिया जो  जेएसएस विश्वविद्यालय मैसूर में गोल्डन जुबली के दौरान आयोजित की गई है में यह पहला मौका है जब डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के चार प्रोफेसर को एक साथ राष्ट्रीय मंच पर उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है 
प्रोफ़ेसर डॉक्टर एनके जैन को एपीटीआई श्री भोजराज पंजा मूल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है. डॉक्टर एनके जैन ने सागर विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर रहते हुए डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है 
डॉक्टर संजय कुमार जैन जो फार्मेसी विभाग में बतौर प्रोफेसर हेड ऑफ डिपार्टमेंट, Dean, एवं कई भूमिकाओं में कार्य कर रहे हैं को ए पीटीआई डॉक्टर मंजूश्री मेमोरियल अवॉर्ड फॉर द बेस्ट फार्मा सेट कर साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. डॉ संजय कुमार जैन को को शिक्षा एवं रिसर्च में अहम योगदान के लिए राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.
डॉ वंदना सोनी जो  हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पद पर कार्य कर रही हैं को ए पीटीआई फार्मेसी वुमन ऑफ द ईयर के से सम्मानित किया गया है 
वही डॉक्टर जी डी गुप्ता जो कि बतौर डायरेक्टर ISF कॉलेज ऑफ फार्मेसी मोगा में कार्यरत हैं डॉ गुप्ता ने सागर विश्वविद्यालय से बी फॉर्म एवं एमफार्म फार्मास्यूटिक्स में किया है विगत 25 सालों से कई संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं आईपीआर प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड पाने वाले नॉर्थ इंडिया के  प्रथम प्रोफेसर हैं 
सागर विश्वविद्यालय का डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस लगातार देश में फार्मेसी के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं रिसर्च के लिए जाना जाता है. यहां से पढ़े हुए छात्र फार्मासिस्ट, Hospital, Research Centre, Scientist, शिक्षा जगत रिसर्च के साथ-साथ कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को संचालित कर रहे हैं एवं उच्च पद पर आसीन होकर विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस को गौरवान्वित कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर के मंच पर एक साथ चारों को यह सम्मान महाविद्यालय एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस के लिए बहुत ही गौरव की बात है 
यह सभी अवार्ड श्री सुदर्शन जैन सेक्रेटरी जनरल इंडियन फार्मास्यूटिकल एलाइंस, डॉक्टर मोंटू एम पटेल प्रेसिडेंट फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, श्री एसपी मंजूनाथ सेक्रेटरी जेएसएस मैसूर, एग्जीक्यूटिव सेक्रेट्री जेएसएस, डॉ सुरेश प्रो चांसलर जेएसएस, डॉ मिलिंद उमेकर प्रेसिडेंट ए पीटीआई, डॉ रमन सिंह सचिव पीटीआई के अलावा कई मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किये गए हैं
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी शिक्षकों को बधाई दी है और कहा कि आने वाले समय में डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस शिक्षा एवं रिसर्च में नए कीर्तिमान स्थापित करे और डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय का नाम का रोशन हो, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं.g
Share:

'राम के द्वार' पहुंची सुरखी की 'राम शिलाएं' ▪️ परिवहन मंत्री गोविंद राजपूतके साथ चल समारोह के रूप में अयोध्या पहुंचे राम भक्त

'राम के द्वार' पहुंची सुरखी की 'राम शिलाएं'

 ▪️ परिवहन मंत्री गोविंद राजपूतके साथ चल समारोह के रूप में अयोध्या पहुंचे राम भक्त


सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल समारोह के रूप में निकाली गई राम शिलाओं को लेकर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भगवान श्रीराम के द्वार अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने सैकड़ों सुरखीवासियों तथा परिवार के साथ मिलकर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ के ट्रस्टी व महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को उक्त शिलाएं सौंपी। इस अवसर पर अयोध्या के लोकप्रिय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नेपाली बाबा, नागा बाबा,  सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, युवा नेता आकाश सिंह राजपूत, सागर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत मौजूद थीं। 


 भगवान के धाम अयोध्या पहुंचने पर श्रीराम के जयकारे के साथ विशाल चल समारोह के रूप में राम शिलाओं को अपने हाथ में लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत, युवा नेता आकाश सिंह राजपूत रामभक्तों के साथ अयोध्या के विभिन्न मार्गों से होकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार पहुंचे। जहां मंदिर के मुख्य पुजारी ने इन राम शिलाओं का विधिवत पूजन किया। वेद मंत्र उच्चारण और आरती के बाद इन राम शिलाओं को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है।इस कार्यक्रम का संचालन प्रमुख रूप से रहे ज्वाला सिंह खटीक, डॉ वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, ओंकार सिंह, शैलेश गुप्ता, राजकुमार बरकोटी ने किया हैं। 

परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने चुनावी वादा किया पूरा 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को भगवान श्रीराम के धाम अयोध्या की यात्रा करा कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपना एक और चुनावी वादा पूरा किया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की आधार शिला रखने के साथ ही जब सारा देश उस समय दिवाली की तरह जश्न मना रहा था तब सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम नाम की अलख जगाने का बीड़ा ऊठाये प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी में रामशिला यात्रा निकाली थी। इस रामशिला यात्रा में सुरखी की जनता ने श्रीराम मंदिर के लिए सामर्थ्य अनुसार योगदान दिया था। साथ ही जगह-जगह रामशिलाओं का भव्य स्वागत और पूजन किया। तभी श्री राजपूत ने सुरखीवासियों की अयोध्या की यात्रा कराने का वादा किया था जो अन्य वादों की तरह पूरा हो गया।

सरयू नदी में किए स्नान

अयोध्या धाम में सुरखी वासियों ने ने सरयू नदी में स्नान कर  गड़ी के हनुमान मंदिर ,दशरथ महल, कनक महल सहित आसपास के तीर्थ स्थानों पर पहुंचकर दर्शन किए तथा धर्म लाभ अर्जित कर मुख्य श्री राम मंदिर के दर्शन किए सभी सुर्खी वासियों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था राजस्व एवं परिवहन मंत्री द्वारा अयोध्या में की गई थी साथ ही शुक्रवार को दर्शन के पश्चात सभी सुरखी वासी श्रद्धालु सागर के लिए प्रस्थान करेंगे जो शनिवार को सागर पहुंच जाएंगे। अयोध्या राम शिलाएं लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं में सुखदेव मिश्रा ,अरुण दुबे, देवेंद्र फुसकेले, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, अनिल पिपरा, अजय राजा राजपूत, चंद्रेश सिंह टीला , अजब सिंह यादव, राहतगढ़ से शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल ,सिहोरा से कमल सिंह महेंद्र गुप्ता, हरि नारायण मिश्रा,  भगवतशरण, कल्याण सिंह, जगदीश साहू ,राकेश दुबे, शोभाराम पटेल ,जैसीनगर से छतर सिंह ,डब्बू आठिया,रामबाबू सिंह ,मोनू सिंह, सुनील सिंह, हेमंत सिंह ,जयदीप बिलहरा से लखन चौबे, मनीष गुरु ,अशोक मिश्रा ,राघव कुसुम गढ़ ,राजा भैया बिलहरा ,मनीष गर्ग ,सुर्खी से अरुण गौतम, महाराज सिंह सरवन सिंह ,दिनेश मिश्रा, राकेश राजपूत, बुंदेल सिंह ,महेंद्र सिंह जालंधर से देशराज यादव ,शैलेंद्र सिंह ,विजय कुर्मी ,मनोज पटेल कमल कुर्मी मंडल अध्यक्ष बाबूलाल ,सुरेंद्र रघुवंशी ,संजय सिंह ,रामकुमार यादव, मर्दानपुर सहित सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया।
Share:

सर्वसमाज के जाती बिरादरी, माते मुखियाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया▪️ समरसता बिगाड़ने वालों पर प्रशासन करे कठोर कार्यवाही

सर्वसमाज के जाती बिरादरी, माते मुखियाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया
▪️ समरसता बिगाड़ने वालों पर प्रशासन करे कठोर कार्यवाही 



सागर । बंडा में घटित घटना को राजनीतिक रंग देकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले संगठन एवं लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज सागर में सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया की बंडा तहसील के अंतर्गत दिनांक 12 अगस्त 2022 को एक बालिका के साथ जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है शासन द्वारा घटना घटित करने वाले व्यक्ति/अपराधी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख बंद कर दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी के विरुद्ध अति शीघ्र कार्यवाही की जा चुकी है। हम संपूर्ण समाज पीड़िता एवं पीड़ित परिवार के साथ हैं। उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कुछ स्वार्थी लोग राजनीतिक लाभ के लिए उक्त दुर्घटना को समाज के सामने इस रूप में रखना चाहते हैं कि हम ही इनके हितेषी हैं। पीड़ित बालिका पूरे समाज की बेटी है। लेकिन कुछ स्वार्थी लोग इस घटना को राजनैतिक और जातिगत रंग देकर समाज में वैमनस्यता फैलाना चाहते हैं। ऐसे संगठनों और व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किया जाना समाज हित मे नितांत आवश्यक है। ऐसे स्वार्थी लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए पीड़िता के हितेषी बन रहे हैं। लेकिन पीड़ित परिवार के साथ पूरा समाज साथ है। प्रत्येक व्यक्ति इस घटना का विरोध कर रहा है तथा पीड़ित परिवार के साथ हैं। सर्व समाज की और से शासन से अनुरोध है कि ऐसे स्वार्थी व्यक्ति एवं संगठनों जो समाज मे विद्वेषपूर्ण वातावरण पैदा कर रहे है इन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए।


 आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व समाज में प्रमुख रूप से मुकेश साहू- कोषाध्यक्ष साहू समाज, कल्याण सिंह दांगी- विधि सलाहकार ,अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ मध्य प्रदेश श्री दिनकर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ब्राह्मण श्री सरवन जी करोसिया प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज, श्री देवी सिंह जी पटेल कुर्मी समाज, श्री काशीराम बंसल जिला संयोजक बुंदेलखंड बंसल समाज, श्री लक्ष्मण प्रजापति प्रजापति समाज युवा प्रमुख, श्री अनिल रजक- रजक समाज, श्री बालकृष्ण सेन- सेन समाज, डॉ मनोज सैनी सैनी मनोज जाटव सुनील कोरी, बुंदेलखंड युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री भरत तिवारी, उमाशंकर विनोदिये सहित प्रमुख समाजों के प्रमुख लोग ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले को राजनीतिक रंग देखकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
Share:

खनिज विभाग की समीक्षा बैठक ली उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने

 खनिज विभाग की समीक्षा बैठक ली उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने 


भोपाल । भोपाल में खनिज विकास निगम के राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने खनिज विकास निगम के कार्यालय में निगम की संचालक बैठक में सम्मलित होकर बोर्ड के दिए गए प्रस्ताबो एवम सुझाबो पर समीक्षा बैठक ली , एवम संबंधित अधिकारियों को बोर्ड के माध्यम से विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने के निर्देश दिए । 
साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र के माध्यम से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोकलपुर के हाई स्कूल को सीएम राइजिंग स्कूल का दर्जा देने दिलाने हेतु आग्रह किया ।
Share:

शासकीय राशन दुकान विदवास के संचालक पर फिर दर्ज

शासकीय राशन दुकान विदवास के संचालक पर  फिर दर्ज

सागर 2 सितंबर 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के  सुदृढीकरण एवं पात्र उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण के तहत आवश्यक वस्तुओं का सुगमता से उपलब्धता हेतु जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सागर विकासखंड की शासकीय उचित मूल्य दुकान विदवास की जॉंच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन के द्वारा की गई जिसमें कलेक्टर श्री आर्य, के निर्देश पर विक्रेता के विरूद् सुरखी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।
शासकीय उचित मूल्य दुकान विदवास के विक्रेता बृजभूषण कारौलिया के द्वारा हितग्राहियों को राशन ना देकर पीओएस मशीन पर केवल अंगूठे लगवाये गये साथ ही दस लाख बारह हजार नौ सौ चालीस रूपये के राशन का अपयोजन भी किया गया जिस पर सुरखी थाने में धारा 406,409 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिले में उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा।     
Share:

Archive