www.richhariyagroup.com

अंधे कत्लों का सीरियल किलर गिरफ्तार , सागर से लेकर भोपाल तक चार चौकीदारो की हत्या की▪️ मशहूर होने की फितरत में चार हत्याएं, नेगेटिव माइंड सेट है किलर

अंधे कत्लों का सीरियल किलर गिरफ्तार , सागर से लेकर भोपाल तक चार चौकीदारो की हत्या की

▪️ मशहूर होने की  फितरत में चार  हत्याएं, नेगेटिव माइंड सेट है किलर 


सागर। मध्यप्रदेश में चौकीदारों की जान को खतरा बना सीरियल किलर को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। सागर में सिर्फ तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या की। इसके बाद भोपाल जाकर एक चौकीदार की जान ली। सोते हुए लोगो को मारकर फेमस होने की चाहत रखने वाला 19 साल का किलर भोपाल में हत्या करने के कुछ घंटो में ही पकड़ा गया। सागर  झोन के आईजी अनुराग और एसपी तरुण नायक ने मीडिया के सामने पूरी घटना का खुलासा किया। पुलिस ने तीस हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था। फिल्म KGF की  तर्ज पर रॉकी बनकर मशहूर होना चाहता था। पुलिस की इस उपलब्धि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सागर पुलिस को बधाई दी है। 

सागर में की तीन  लगातार हत्याएं चौकीदारों की
सागर में पिछला हफ्ता दहशत में गुजरा। जब एक अज्ञात  युवक लगातार अंधे कत्ल को अंजाम दे रहा था। उसने सिर्फ चौकीदारों की हत्या करके चौकीदारों पर संकट खड़ा कर दिया।

सिविल लाईन थाना क्षेत्र के आर्ट एन्ड कामर्स कालेज में चौकीदारी करते समय शंभू दयाल दुबे की हत्या हुआ।  सुबह कालेज के अन्य चौकीदार जगदीश रैकवार ने फोन करके परिजनो को सूचना दी की  किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोते समय मेरे पिता के सिर पर बड़ा सा पत्थर पटककर उनकी हत्या कर दी है।  सागर शहर में दिनांक 27-28 अगस्त की रात्रि में थाना केन्ट में भैसा बायपास पर स्थित एक ट्रक बाडी रिपेयरिंग की गैरिज में हुई चौकीदार कल्याण सिंह लोधी की हत्या तथा झांसी बस स्टैण्ड स्थित ग्रीन होटल में सो रहे चौकीदार के साथ मारपीट की गई। इसके बाद  दिनांक 30-31.08.22 मोतीनगर थाना क्षेत्र में भोपाल रोड पर रतोना ग्राम सतपाल पेट्रोलपंप के सामने एक निर्माणाधीन मकान के अंदर सो रहे चौकीदार  मंगल अहिरवार की हत्या की वारदात सामने आई। 

आईजी अनुराग के मुताबिक  सागर शहर में हो रही लगातार हत्याओं से शहर में एक भय का वातावरण का निर्माण हो रहा था व लोगो में चर्चा व भय बना हुआ था।  
घटना की गंभीरता को देखते हुये आईजी और डीआईजी विवेक राज सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर को उक्त घटनाओं के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये । 
एसपी तरुण नायक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक प्रवीण अस्थाना , नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में शहर के थाना प्रभारियो एवं कर्मचारियो की एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतारशी हेतु क्षेत्र व शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सक्रिय किया गया। करीब 250पुलिसकर्मी इस अभियान में जुड़े। सीसीटीवी कैमरों, मौके पर साक्ष्यों और तकनीकी जानकारियों के आधार पर पुलिस जुटी। 
सीसीटीवी को खंगाला पुलिस ने
अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान थाना केन्ट के घटना स्थल के सामने गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया, कैमरों में घटना स्थल का मुख्य गेट नजर आ रहा है, थाना सिविल लाईन के घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे एवं मृतक के मोबाईल बंद होने के स्थान, घटना स्थल तक के सभी संभावित स्थानो के सीसीटीवी कैमरे चेक कराये गये है । थाना मोतीनगर के घटना स्थल रतौना के पास भारत पेट्रोलपंप एवं लेहदरानाका के सीसीटीवी कैमरे चेक कराये गये है, तथा शहर एवं आउटर में स्मार्ट सिटी कंट्रोलरूम के सीसीटीवी कैमरे भी चेक कराये गये। थाना मोतीनगर के घटना स्थल ग्राम रतौना के आसपास खेतो, पहाड़ी क्षेत्रो व ग्राम भापेल, हफसिली, अमावनी, रतौना रेल्वे स्टेशन के आसपास सघन सर्चिंग अभियान चलाया जाकर ग्रामीणो की मदद से आरोपी की तलाश एवं पतारशी के प्रयास किये गये । उक्त सभी प्रयासों से उक्त घटनाओ के संदिग्ध की हुलिया के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हुई। जिसके आधार पर संदिग्ध व्यक्ति का स्कैच तैयार कराया गया। जिसे जिले एवं अन्य जिलों में भी प्रसारित किया गया। एवं मुखबिरो को इसकी पतारशी हेतु लगाया गया। तथा शहर एवं उसके आसपास पुलिस की कई टीमें बनाकर आम लोगो एवं विभिन्न संस्थानों के चौकीदारों को जागरुक किया गया एवं अज्ञात आरोपी की संभावित स्थानो पर तलाश जारी रखी गई। 




 *पकड़े जाने के बाद विक्ट्री का साइन दो      अंगुली दिखाता शिव प्रसाद


भोपाल की मिली लोकेशन
पुलिस के मुताबिक इसी दौरान ऐसे कुछ साक्ष्य प्राप्त हुये जिसके आधार पर संदिग्ध की जानकारी प्राप्त करने हेतु एवं त्वरित कार्यवाही हेतु विशेष टीम के अंतर्गत उनि नेहा सिंह गुर्जर, प्रआर ब्रजेश शर्मा, अमित पटेल, मुकेश, अमित चौबे आर. आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, प्रिंस जोशी, मनीष तिवारी , सायबर सेल से अमित शुक्ला को भोपाल रवाना किया गया। जहां पुलिस टीम द्वारा भोपाल रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, लाज होटल, धर्मशालाओं , आदि संभावित स्थानो पर कई लोगो से हुलिया के आधार पर पूछताछ की गई एवं संभावित स्थानो की सीसीटीवी फुटैज देखकर संदिग्ध की पतारशी की गई। 



पुलिस टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक मुखबिर द्वारा उक्त हुलिया का संदेही कोहेफिजा क्षेत्र में देखा गया है। कोहेफिजा क्षेत्र से भोपाल पुलिस एवं जीआरपी भोपाल की मदद लेते हुये संदेही आरोपी को दस्तयाब किया गया। एवं संदेही आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवप्रसाद पिता नन्हेवीर धुर्वे उम्र 18 साल 8 माह नि. केकरा थाना केसली जिला सागर का होना बताया। 

पूछताछ में स्वीकारी चारो  हत्याएं



▪️भोपाल में गुरुवार की रात को चोकदार की हत्या का सीसीटीवी फुटेज


संदेही आरोपी से पूछताछ करने पर सागर में विभिन्न हत्या जैसे थाना सिविल लाईन में हत्या की घटना, थाना केन्ट क्षेत्र में एक हत्या की घटना , थाना मोतीनगर क्षेत्र एक घटना, एवं हाल ही में आज दिनांक को  थाना खजूरी जिला भोपाल में की गई हत्या की घटना स्वीकार की गई है। शिवप्रसाद ने भोपाल में एक मार्बल दुकान पर चौकीदार कर रहे सोनू वर्मा की डंडे  से मारकर हत्या कर दी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। 


शिव प्रसाद  नेगेटिव माइंड सेट :आईजी

आई जी अनुराग ने  मीडिया को बताया कि आरोपी शिव प्रसाद  नेगेटिव माइंड सेट का है। जिसका उद्देश्य पैसा कमाना था। उसने देश के की हिस्सो महाराष्ट्र, गोवा, चेन्नई,भोपाल, सागर आदि स्थानों पर नौकर के रूप में काम कर चुका है। सोशल मीडिया से आइडिया लेकर उसने तरीका अपनाया है। आईजी के मुताबिक सोते समय वहा मोजूद पत्थर , हथौड़ा फावड़ा आदि को हथियार बनाकर वारदात को अंजाम देता था। वह आठवी तक पढ़ा है। लेकिन अंग्रेजी के शब्दों का भरपूर प्रयोग कर लेता है कई जगहों पर काम करने के कारण लहजा बदला है। शिव प्रसाद शार्टकट  तरीके से पैसा कमाकर प्रसिद्ध होना चाहता था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। जब मीडिया ने पूछा कि किलर का  अगला टारगेट पुलिस थी तो आईजी ने तत्काल जवाब  था कि "अब वह पुलिस के टारगेट में आ गया है। "

फेमस होना चाहता था सीरियल किलर :  एसपी तरुण नायक


एसपी तरुण नायक ने बताया कि  पुलिस की  मेहनत सफल हो गई। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों और टेक्निकल जानकारी  सायबर सेल के सहारे किलर को भोपाल से पकड़ा है। उसने सागर में तीन और भोपाल में एक हत्या की है। शिव प्रसाद सोशल मीडिया से प्रभावित होकर फेमस होना चाहता था। इसलिए उसने इन वारदाते को अंजाम दिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी से मिले दो मोबाइल फोन
पुलिस को  मौके पर ही थाना सिविल लाईन में मृतक शंभुदयाल दुबे का लुटा हुआ मोबाईल एवं एक अन्य मोबाईल जो कि थाना खजुरी कोहेफिजा में हुई हत्या की घटना से संबंधित है, बरामद किया गया बाद जप्त किया गया। 
आरोपी पूर्व में भी महाराष्ट्र में इसी प्रकार के मामले में जेल जा चुका है । और वर्तमान में जमानत पर है। एवं आरोपी के अन्य आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

सीएम और गृहमंत्री ने सागर पुलिस को दी बधाई इस सफलता पर

मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सागर पुलिस को मिली स्फल्ता पर सोसल मीडिया के जरिए बधाईयां दी है। 
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि 

सागर पुलिस ने इस खतरनाक अपराधी को पकड़कर सुरक्षित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि की दिशा में एक और सफलता प्राप्त की है। इस सफलता के लिए सागर पुलिस का अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1565609328673161216?t=FnMS3i4DHiKSyTBTMn760w&s=19

गृहमंत्री ने ट्वीट किया कि 

गृह मंत्री @drnarottammisra ने बताया कि सागर के सीरियल किलर को पकड़ना एक चुनौती थी। अपराधी को सफलतापूर्वक पकड़ने के लिए सागर पुलिस को बधाई। 

https://twitter.com/mohdept/status/1565580260900569088?t=4jeECNS8RyUF1T1iJPWkLw&s=19

किलर के परिजनो हिसाब से लड़ाकू प्रवृत्ति का है शिव

                 पिता नन्हेवीर गौड़ 
 केसली क्षेत्र में सीरियल किलर शिव प्रसाद की  कई कहानियां घूम रही है। गाववाले  इन हत्याओं को सुनकर घबरा जाते है वही आश्चर्य भी कर रहे है ।वह गांव में बचपन से ही मारपीट करता था।किलर के पिता नन्हे वीर बताते हैं कि वह रक्षाबंधन पर आया था। कभी कुछ बताता नही था। कुछ सालो से आनाजाणा कम ही था। नन्हे वीर की डेढ़ एकड़ की किसानी है। इस घटना से उसकी मां सीताबाई सहित पूरा परिवार दुखी है। 


टीम का सराहनीय योगदान 
एसपी तरुण नायक ने सराहनीय काम करने वालो से हाथ मिलाकर बधाई दी और तारीफ की। इस अभियान में थाना प्रभारी केन्ट श्री अजय कुमार सनकत,थाना प्रभारी कोतवाली मानस द्विवेदी थाना प्रभारी मोतीनगर श्री सतीश सिंह, थाना प्रभारी गोपालगंज श्री कमल सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी मकरोनिया निरी महेन्द्र सिंह जगेत, थाना सिविल लाईन सुश्री नेहा सिंह गुर्जर, रक्षित केन्द्र से उनि गौरव तिवारी, कंट्रोल रूम प्रभारी उनि आर.के. एस चौहान 


▪️एसपी तरुण नायक ने पुलिस कर्मियों को दी शाबाशी हाथ मिलकर

सहयोगी टीमः- 
थाना सिविल लाईनः- उनि आर एन मिश्रा, अजय एक्का, कमल किशोर मौर्य, सउनि ममता सिंह, प्रआर ब्रजेश शर्मा,प्रआर अमित पटेल, आर. प्रिंस जोशी, आर कौस्तुभ मणि पाठक, महेन्द्र सेन, अजय रजक, अमन, प्रकाश यादव, 

 थाना मोतीनगरः- प्रआर मुकेश, प्रआर अमित चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, नीलेश चौधरी, हेमन्त  ठाकुर, जय सिंह
थाना केन्टः-     आऱ. मनीष तिवारी , लखन गंधर्व, अभिषेक गौतम
थाना कोतवालीः-  आर. पवन सिंह, 
थाना गोपालगंजः- आर. सचित गुप्ता 
थाना मकरोनियाः- आर. लवकुश सिंह
सायबर सेलः- आर.विजय शुक्ला, प्रदीप यादव ,अमित शुक्ला, अमर तिवारी, सौरभ रैकवार, अरुण सिंह, हेमेन्द्र सिंह।


सीरियल किलर के शिकार बने लोगों के परिजन को सरकार मुआवजा दे : निधि जैन



सागर I सागर और भोपाल में चौकीदार की हत्या के आरोपी का पकड़ा जाना अच्छी खबर है। लेकिन हत्याओं के बाद गिरफ्त में आना पुलिस - प्रशासन की गंभीर चूक को भी जाहिर करता है। इसलिए राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह मृतकों के परिजन को 10 -10 लाख रुपए का मुआवजा दे । यह मांग कांग्रेस नेत्री एवं महापौर प्रत्याशी रहीं निधि सुनील जैन ने राज्य शासन से की है। श्रीमती जैन व पूर्व विधायक देवरी सुनील जैन शुक्रवार को चौकीदार स्व. मंगल अहिरवार के उदासी मोहल्ला स्थित घर गए थे । यहां नेताद्वय ने मृतक मंगल की पत्नी हेमा व उसके दोनों बच्चों का हाल जाना । उन्हें कुछ आर्थिक मदद भी दी । 
Share:

SAGAR: नेस्ले मिल्कमेड पर अपर कलेक्टर ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

SAGAR: नेस्ले मिल्कमेड पर अपर कलेक्टर ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

      
             ADM अखिलेश जैन

सागर 1 सितंबर 2022।
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री अखिलेश जैन द्वारा खाद्य सामग्री दूषित पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत दोषी पाये जाने पर अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।श्री राजेश कुमार राय , खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा 27 सितंबर 2021 को सुरेश कुमार टिलवानी द्वारा संचालित फर्म विकास एजेन्सी, सुभाषनगर खुरई रोड सागर का निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान मिल्कमेड ब्रांड नेस्ले का सेम्पल लेकर खाद्य प्रयोगशाला इन्दौर भेजा गया था। 


प्रयोगशाला की रिपोर्ट अनुसार सेम्पल अवमानक स्तर का पाया गया जिस पर प्रकरण गठित कर अपर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया था उक्त प्रकरण में पूर्ण सुनवाई उपरांत 30 अगस्त को आदेश पारित करते हुए सुरेश टिलवानी पिता दयालदास टिलवानी संचालक विकास एजेन्सी , सुभाषनगर खुरई रोड सागर के विरूद्ध 25,000 / रूपये एवं नेस्ले कंपनी के विरूद्ध 5,00,000 / - रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया ।



Share:

चौकीदारों पर ही संकट, तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या▪️ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा जल्दी पकड़ा जाएगा आरोपी ,संदिग्ध आरोपी का स्केच जारी ▪️एसपी ने घोषित किया 30 हजार का इनाम, किलर को तलाशने में जुटी

चौकीदारों पर ही संकट, तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या

▪️ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा जल्दी पकड़ा जाएगा आरोपी ,संदिग्ध आरोपी का स्केच जारी 

▪️एसपी ने घोषित किया 30 हजार का इनाम,  किलर को तलाशने में जुटी

सागर। सागर जिले में चौकीदारों की जान खतरे में है। पिछले तीन दिन में तीन चौकीदार मौत के घाट उतार दिए गए। चार महीने पहले भी एक चौकीदार की हत्या हुई थी। जिसके आरोपियों को अभी तक नही पकड़ा जा सका है । सागर शहर के तीन अलग अलग इलाको में हुए इन अंधे कत्ल से दहशत बनी है। वही प चौकीदारों की हत्या की वारदातो पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा  ने भी संज्ञान लिया है। पुलिस वारदात के समय मिले साक्ष्य और सूचनातंत्र के सहारे  हत्यारे को तलाशने में जुटी है। संदिग्ध आरोपी का स्केच भी जारी किया है। सागर एसपी तरुण नायक ने आज मीडिया के सामने पूरी ब्रीफिंग की और अज्ञात हत्यारो पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। 


तीन दिन में तीन चौकीदारों की कत्ल, चार महीने पहले भी हुई थी एक चौकीदार की हत्या

सागर शहर के कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में एक कारखाने में सो रहे चौकीदार कल्याण सिंह लोधी  के सिर पर हथौड़ा मारकर और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शासकीय आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शम्भुद्याल दुबे के सिर पर पत्थर पटककर हत्या के बाद  मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में  एक निर्माणाधीन मकान के मैगल पिता मोतीलाल चौकीदार के सिर में फावड़ा मारकर हत्या की गई थी। जिनके आरोपियों की तलाश में पूरा पुलिसबल लगा हुआ है। एक मई को मकरोनिया थाना क्षेत्र में उत्तम रजक नामक चौकीदार की हत्या हुई थी । जिसके आरोपियों की भी तलाश जारी है। 


गृहमंत्री ने लिया संज्ञान 





लगातार तीन हत्याओं के बाद  पूरी पुलिस अलर्ट पर है। होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने मामला संज्ञान में लिया। उन्होंने कहा कि सागर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। सागर एसपी से चर्चा हुई है। पुलिस जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लेगी।

एसपी तरुण नायक ने की 30 हजार के इनाम की घोषणा

एसपी तरुण नायक ने मीडिया को बताया कि तीनों मामलों में पुलिस साक्ष्यो के आधार पर  तलाश में जुटी है। तीनो घटनाओं मे आरोपी के बारे मे जानकारी देने वाले को 10-10 हजार रू कुल 30 हजार रू का घोषित किया गया है।
 एसपी के मुताबिक इनको सीरियल किलर के रूप में  नही देखा जा सकता है। सभी में अलग अलग हालत देखने मिले है। एक समानता जरूर है की तीनों की सोते हुए अवस्था में हत्या की गई है। 

एसपी तरुण नायक ने बताया कि  नगर पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में विभिन्न विशेष टीमों का गठन किया गया है। थाना मोतीनगर, केन्ट, एवं सिविल लाईन की अलग-अलग टीम बनाई गई है।  रात्रि मे वर्दी एवं सिविल ड्रेस मे पुलिस पार्टियां लगाई गई है। शहर के सभी थाना प्रभारियों को संभावित आरोपी की गिरप्तारी हेतु लगाया गया है।,सीसीटीव्ही की टीम बनाई गई है जो घटनास्थल के सामने एवं घटनास्थल तक पहुंचने के संभावित रास्तों के प्राइवेट, स्मार्ट सिटी एवं पुलिस के कैमरों के माध्यम से फुटेज चैक कर आरोपी की तलाश हेतु प्रयासरत है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों  और नगर रक्षा स्मितियो से भी संपर्क किया है। चारो तरफ सर्चिंग की जा रही है। इन घटनाओं की जानकारी देने दो फोन नंबर भी जारी किए है। इसके साथ ही जहा भी चौकीदार है या सुरक्षा में लोग लगे है उनको सतर्क किया जा रहा है। 

स्केच जारी किया


पुलिस को इन सभी वारदातों में उसी सिरफिरे पर संदेह है।सीसीटीवी कैमरे में वह सफेद शर्ट व हॉफ हीने में पेंट पहने दिखा है। पुलिस ने संदिग्ध का एक एक स्केच जारी किया है। वह सिरफिरा ऑफिस, कॉलेज, कारखाने में चौकीदारी करने वालों  और घर के बाहर सोने वालों को मौत की नींद सुला रहा है। उसका मकसद लूटपाट नहीं है। आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की हत्या के बाद रुपए व सामान सलामत मिला था। 


पुलिस ने की एडवाइजरी जारी, दो फोन नंबर भी दिए

तीन अंधे कत्ल और सिर्फ चोकादारो की ही होने से एसपी ने आमजन से भी मदद मांगी और एक एडवाइजरी जारी की। 
एडवाइजरी के अनुसार किसी भी शासकीय/ प्राइवेट कार्यालय/स्थान, स्कूल, कॉलेज, एटीएम, बैंक क्रेसर, निर्माणाधीन भवन एवं अन्य व्यवसायिक स्थल आदि स्थानों पर कार्यरत चौकीदार, गार्ड आदि जो रात्रि में खुले कमरे/स्थान पर रहते हो उन्हे सागर पुलिस द्वारा सचेत किया जाता है कि रात्रि ड्यूटी के दौरान न सोये एवं सतर्क रहे। किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत होता है तो पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479997610, 7587600051 पर तत्काल रूप से संपर्क कर सूचित करें।


Share:

स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवार्ड 2022 समारोह का हुआ आयोजन,▪️ सागर स्मार्ट सिटी को मिला अवार्ड

स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवार्ड 2022 समारोह का हुआ आयोजन,

▪️ सागर स्मार्ट सिटी को मिला अवार्ड


सागर 1 सितंबर 2022।  मंत्री आवास एवं शहरी विकास विभाग, पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस विभाग, भारत सरकार  हरदीप सिंह पुरी के मुख्य आतिथ्य में यूनाइटेड नेशंस इंडिया, एनआईयूए, नीति आयोग और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवॉर्ड 2022 समारोह का आयोजन 1 सितंबर दिन गुरुवार को नई दिल्ली में किया गया।
इस समारोह में मिशन डायरेक्टर, अटल इन्नोवेशन मिशन नीति आयोग श्री चिंतन वैष्णव, ज्वाइंट सेक्रेट्री  आवास एवं शहरी विकास विभाग भारत सरकार श्री कुणाल कुमार, भारत में यू एन रेसिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री शॉम्बी शार्प, सेक्रेटरी आवास एवं शहरी विकास विभाग श्री मनोज जोशी ने एड्रेस किया एवं स्वागत उद्बोधन डायरेक्टर एनआईयूए श्री हितेश वैद्य ने दिया। इस समारोह के दौरान सागर स्मार्ट सिटी में स्मार्ट प्रौद्योगिकीय सॉल्यूशंस को अपना कर किए गए नवाचारों के लिए सागर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक श्री चंद्र शेखर शुक्ला एवं सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत को स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवार्ड 2022 प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

उल्लेखनीय है की यूनाइटेड नेशंस इंडिया, एनआईयूए, नीति आयोग और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवॉर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सागर स्मार्ट सिटी का भी चयन हुआ था। यूनाइटेड नेशन एवं यूएन हैबिटेट के प्रतिनिधियों ने पाया की सागर स्मार्ट सिटी एवं बेलगावी स्मार्ट सिटी में जेंडर एंड डिसेबिलिटी समावेशन के सभी आवश्यक मापदंडों पर बेहतर कार्य किया गया है। देश की 100 स्मार्ट सिटीज में से सागर सहित 2 स्मार्ट सिटीज द्वारा जेंडर एंड डिसेबिलिटी समावेशन पर किए गए कार्यों की सराहना कर पुरस्कृत किया गया। इसके तहत भारतीय शहरों को अधिक सुलभ और सभी के लिए समावेशी बनाने के लिए तकनीकी समाधानों को अपनाकर विशेषतः विकलांग व्यक्तियों, महिलाओं, लड़कियों और बुजुर्गों के लिए समावेशी, सुलभ, सुरक्षित और बेहतर शहर विकसित करने के लिए स्मार्ट नवाचारों, विचारों, तकनीकी समाधानों आदि को समाहित कर किए गए कार्यों को पुरस्कृत किया गया। 

ये थे प्रतियोगिता के प्रमुख विषय क्षेत्र:

पॉलिसी एंड गवर्नेंस, मोबिलिटी एंड ट्रांसपोर्टेशन, हेल्थ एंड सेनिटेशन, डिजास्टर रिस्क रिडक्शन, डिसएग्रीगेटेड डाटा कलेक्शन/ डाटा मैनेजमेंट आदि।
सागर स्मार्ट सिटी ने पॉलिसी एंड गवर्नेंस सहित उक्त विषयों के तहत शहर विकास के लिए किए गए विभिन्न इनोवेटिव कार्यों के आधार पर इस अवार्ड में सहभागिता की थी। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष विजेताओं को अवार्ड से नवाजा गया और इन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने कार्यों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। साथ ही विशेषज्ञों (व्यक्तियों और संगठनों) द्वारा परामर्श और तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाएगी।
Share:

टीकमगढ़ : नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को बलात्‍कार 20 साल की सजा

 टीकमगढ़ : नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को बलात्‍कार  20 साल की सजा

 

टीकमगढ़।   श्रीमती ज्‍योति राजपूत, विशेष न्‍यायाधीश, पॉक्‍सो एक्‍ट, ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाने एवं उसके साथ बलात्‍कार करने के मामले मेंं  आरोपी पी को 20 साल का कठोर कारावास एवं 20000/-(बीस हजार) रूपये का जुर्माना  की सजा सुनाई है।इस मामले की पैरवी श्रीमती नर्मदांजलि दुबे, विशेष लोक अभियोजक (पॉक्‍सो एक्‍ट), ने की।
विशेष न्‍यायाधीश, पॉक्‍सो एक्‍ट, टीकमगढ़ द्वारा आज पारित निर्णय में  नाबालिग बालिका से शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने एवं उससे  बलात्‍संग के आरोपी इरशाद उर्फ बोसू खान आयु - 25 वर्ष को भा.दं.सं. की धारा 363 के अपराध में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 3 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से, धारा 366 के अपराध में 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से तथा धारा 6 पॉक्‍सो एक्‍ट के अपराध में 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 20,000/- (बीस हजार रूपये) के अर्थदण्‍ड  से दण्डित किया गया।

घटना का संक्षिप्‍त विवरण :- शासन की ओर से पैरवीकर्ता विशेष लोक अभियोजक (पॉक्‍सो एक्‍ट) श्रीमती नर्मदांजलि दुबे ने घटना के संबंध में  बताया कि दिनांक 24.01.2020 को नाबालिग बालिका के पिता ने थाना बल्‍देवगढ़ में इस आशय का लिखित आवेदन दिया था कि उसकी नाबालिग लड़की जिसे उसने बस स्‍टैण्‍ड पर गुलगंज जाने के लिये बस में बैठाया था, फिर उसकी लड़की का कोई पता नहीं चला। लड़की के गुमशुदा होने पर चौकी देवरदा में पदस्‍थ उपनिरीक्षक आकाश रूसिया द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट लेख कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की। विवेचना के दौरान आज दिनांक 30.01.2020 उपनिरीक्षक रिंकी कोरी द्वारा रातीबड़ भोपाल से पीडि़ता को दस्‍तयाब किया जहां उसके साथ आरोपी इरशाद उर्फ बोसू खान भी था। पुलिस आरोपी एवं पीडि़ता को साथ थाना बल्‍देवगढ़ आ गई। जहां पीडि़ता के बताए अनुसार उसके कथन लेखबद्ध किये गये। पीडि़ता ने अपने कथन में बताया कि दिनांक 24.01.2020 को इरशाद उर्फ बोसू खान उसे अपने साथ शादी करने की कहकर ले गया था और उसके साथ कई बार गलत काम (बलात्‍कार) किया है। अनुसंधान के दौरान पीडि़ता एवं आरोपी का मेडीकल परीक्षण करवाकर प्राप्‍त स्‍त्रोतों डीएनए मिलान हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्‍यम से ड्राफ्ट तैयार कर एफ.एस.एल सागर भेजा गया। जांच उपरांत डीएनए रिपोर्ट सागर से प्राप्‍त हुई, जिससे प्राप्‍त निष्‍कर्ष से भी यह तथ्‍य साबित हुआ कि पीडि़ता के साथ आरोपी द्वारा बलात्‍संग की घटना कारित की गई है। प्रकरण में अभियोजन द्वारा कुल 17 साक्षीगण को न्‍यायालय के समक्ष परिक्षित कराया गया एवं कुल 31 दस्‍तावेजों को भी प्रदर्शित एवं प्रमाणित किया गया। इस प्रकार अभिलेख पर आयी सम्‍पूर्ण साक्ष्‍य के आधार पर आज दिनांक 01/09/2022 को माननीय विशेष न्‍यायाधीश पॉक्‍सो एक्‍ट टीकमगढ़ द्वारा आरोपी इरशाद उर्फ बोसू खान को नाबालिग बालिका से शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने एवं उससे  बलात्‍संग के आरोपी इरशाद उर्फ बोसू खान आयु - 25 वर्ष को भा.दं.सं. की धारा 363 के अपराध में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 3 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से, धारा 366 के अपराध में 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से तथा धारा 6 पॉक्‍सो एक्‍ट के अपराध में 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 20,000/- (बीस हजार रूपये) के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया।

Share:

पूर्व मंत्री हरनाम सिह राठौर की जन्म जयंती मनाई ,क्षेत्र में लोगो ने किया याद

पूर्व मंत्री हरनाम सिह राठौर  की जन्म जयंती मनाई ,क्षेत्र में लोगो ने किया याद

शाहगढ़। शाहगढ़ में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बण्डा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरनाम सिह राठौर की जन्म जयंती मनाई , स्थानीय राठौर बीड़ी ब्रांच परिसर में आयोजित जन्म जयंती कार्यक्रम में शाहगढ़ भारतीय जनता पार्टी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके राजनैतिक जीवन को याद किया गया।
पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरनाम सिह राठौर के साथ 1985 से विधानसभा चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले गुलाबचंद जैन गोलन जिला पंचायत सदस्य ने आज उनकी जन्म जयंती पर भावविभोर होकर याद किया एवं उनके पुत्र हरवंशसिह राठौर को राजनैतिक क्षेत्र में साथ देने की बात की है , पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरनाम सिह राठौर को जन्म जयंती पर नगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है  ।
Share:

SAGAR: मेयर ने किया समस्याओं को निपटानेmayorhelplinesagar.com पोर्टल शुरू ▪️ पोर्टल पीआर प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निपटाए : महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी

SAGAR: मेयर ने किया समस्याओं को निपटाने
mayorhelplinesagar.com पोर्टल शुरू

 ▪️ पोर्टल पीआर  प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निपटाए :  महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी



सागर।  नगरवासी आसानी से अपनी समस्या को महापौर तक पहुॅचा सकें, ताकि उनका यथोचित निराकरण हो सके और समस्या के निराकरण में तीन दिन से ज्यादा समय लगता है तो इस जानकारी से अवगत कराया जाये। इस प्रकार जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान के लिये महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुशील  तिवारी द्वारा  mayorhelplinesagar.com 
पोर्टल शुरू किया है,।जिसपर नागरिकगण अपनी समस्यायें प्रेशित कर सकते है जिनकों संबंधित विभागों में भेजकर उनका निराकरण कराया जा रहा है।


जन सुविधा से जुडे इस कार्य की समीक्षा और पोर्टल से प्राप्त षिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के लिये विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही की महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी की ओर से महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी ने समस्त विभागों को भेजी गई षिकायतों की समीक्षा करते हुये विभागीय कर्मचारियों से कहा कि जिन विभागों की षिकायतें प्राप्त हो, उसको पूरी गंभीरता से लें और जनता के प्रति नैतिक जिम्मेवारी मानते हुये समय सीमा में निराकरण कराये और उसकी जानकारी से अवगत कराये ताकि संबंधित को अवगत कराया जा सकें।



 उन्होंने कहा कि पोर्टल पर षिकायत प्राप्त होते ही संबंधित विभागीय लिपिक और कम्प्यूटर आपरेटर को भेजी जायेगी वहॉ से वह कार्य के जिम्मेवार अधिकारी को प्रेशित करेंगे तथा कार्य उपरांत संबंधित अधिकारी कम्प्यूटर आपरेटर / विभागीय लिपिक के माध्यम से कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत करायेंगे ताकि षिकायत के निराकरण में जिम्मेवारी और कार्य में निराकरण में तेजी आ सके और अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिये नागरिकों को यहॉ वहॉ ना भटकना पडे़।
Share:

MP : पांचों केंट क्षेत्र के असैन्य क्षेत्रों को समीपवर्ती निकाय मे विलय करने की पहल शुरू▪️रक्षा मंत्रालय ने लिखी चिठ्ठी, सरकार ने कलेक्टरों से मांगी जानकारी

MP  : पांचों केंट क्षेत्र के असैन्य क्षेत्रों को समीपवर्ती निकाय मे विलय करने की पहल शुरू

▪️रक्षा मंत्रालय ने लिखी चिठ्ठी, सरकार ने  कलेक्टरों से मांगी जानकारी


सागर । आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास, संचालनालय (म.प्र.) भोपाल द्वारा 25 अगस्त 22 को सागर सहित जबलपुर, इन्दौर, ग्वालियर तथा होशंगाबाद जिलों के कलेक्टरों को चिट्ठी के माध्यम से अवलोकन कराया गया हैं कि रक्षा मंत्रालय द्वारा छावनियों में असैन्य क्षेत्रों के छांटने और उनके निकटवर्ती नगर पालिका / नगर निगम में विलय करने का मामला रक्षा मंत्रालय में विचाराधीन है, जिस पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समय सीमा में अभिमत चाहा गया है।

भाजपा प्रदेश मंत्री एवं छावनी परिषद् के नामित सदस्य प्रभुदयाल कुशवाहा ने  बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के समक्ष अनेको बार विभिन्न संगठनों एवं वरिष्ठ लोगों द्वारा छावनियों को समाप्त करने हेतु आग्रह पत्र प्रस्तुत दिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से सागर से छावनी कृषक संघ, ऑल केंट सिटिजन वेलफेयर एसोसियेशन एवं भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा की सोच रखने वाले लोगों द्वारा 2018 में छावनी मुक्त भारत संघ नामक संगठन का भी विशेष योगदान रहा है। छावनी परिषदों को नगरीय निकाय में विलय की प्रक्रिया रक्षा मंत्रालय में अंतिम रूप में आ चुकी है। जिससे संपूर्ण देश में नगरीय निकाय व्यवस्था में एकरूपता आ सके। तथा विश्व स्तर पर जारी होने वाले 'ईज ऑफ लिविंग' इंडेक्स में भारत की रैंक में सुधार हो सके।
मध्यप्रदेश में इस जनहितेषी कार्य के लिए संपूर्ण श्रेय प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह  को जाता है। साथ ही साथ स्थानीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया, महू विधानसभा की विधायक एवं मंत्री  उषा ठाकुर जबलपुर केंट के विधायक श्री अशोक रोहाणी की भी इस प्रकिया में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Share:

Archive