Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व मंत्री हरनाम सिह राठौर की जन्म जयंती मनाई ,क्षेत्र में लोगो ने किया याद

पूर्व मंत्री हरनाम सिह राठौर  की जन्म जयंती मनाई ,क्षेत्र में लोगो ने किया याद

शाहगढ़। शाहगढ़ में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बण्डा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरनाम सिह राठौर की जन्म जयंती मनाई , स्थानीय राठौर बीड़ी ब्रांच परिसर में आयोजित जन्म जयंती कार्यक्रम में शाहगढ़ भारतीय जनता पार्टी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके राजनैतिक जीवन को याद किया गया।
पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरनाम सिह राठौर के साथ 1985 से विधानसभा चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले गुलाबचंद जैन गोलन जिला पंचायत सदस्य ने आज उनकी जन्म जयंती पर भावविभोर होकर याद किया एवं उनके पुत्र हरवंशसिह राठौर को राजनैतिक क्षेत्र में साथ देने की बात की है , पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरनाम सिह राठौर को जन्म जयंती पर नगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है  ।
Share:

SAGAR: मेयर ने किया समस्याओं को निपटानेmayorhelplinesagar.com पोर्टल शुरू ▪️ पोर्टल पीआर प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निपटाए : महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी

SAGAR: मेयर ने किया समस्याओं को निपटाने
mayorhelplinesagar.com पोर्टल शुरू

 ▪️ पोर्टल पीआर  प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निपटाए :  महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी



सागर।  नगरवासी आसानी से अपनी समस्या को महापौर तक पहुॅचा सकें, ताकि उनका यथोचित निराकरण हो सके और समस्या के निराकरण में तीन दिन से ज्यादा समय लगता है तो इस जानकारी से अवगत कराया जाये। इस प्रकार जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान के लिये महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुशील  तिवारी द्वारा  mayorhelplinesagar.com 
पोर्टल शुरू किया है,।जिसपर नागरिकगण अपनी समस्यायें प्रेशित कर सकते है जिनकों संबंधित विभागों में भेजकर उनका निराकरण कराया जा रहा है।


जन सुविधा से जुडे इस कार्य की समीक्षा और पोर्टल से प्राप्त षिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के लिये विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही की महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी की ओर से महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी ने समस्त विभागों को भेजी गई षिकायतों की समीक्षा करते हुये विभागीय कर्मचारियों से कहा कि जिन विभागों की षिकायतें प्राप्त हो, उसको पूरी गंभीरता से लें और जनता के प्रति नैतिक जिम्मेवारी मानते हुये समय सीमा में निराकरण कराये और उसकी जानकारी से अवगत कराये ताकि संबंधित को अवगत कराया जा सकें।



 उन्होंने कहा कि पोर्टल पर षिकायत प्राप्त होते ही संबंधित विभागीय लिपिक और कम्प्यूटर आपरेटर को भेजी जायेगी वहॉ से वह कार्य के जिम्मेवार अधिकारी को प्रेशित करेंगे तथा कार्य उपरांत संबंधित अधिकारी कम्प्यूटर आपरेटर / विभागीय लिपिक के माध्यम से कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत करायेंगे ताकि षिकायत के निराकरण में जिम्मेवारी और कार्य में निराकरण में तेजी आ सके और अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिये नागरिकों को यहॉ वहॉ ना भटकना पडे़।
Share:

MP : पांचों केंट क्षेत्र के असैन्य क्षेत्रों को समीपवर्ती निकाय मे विलय करने की पहल शुरू▪️रक्षा मंत्रालय ने लिखी चिठ्ठी, सरकार ने कलेक्टरों से मांगी जानकारी

MP  : पांचों केंट क्षेत्र के असैन्य क्षेत्रों को समीपवर्ती निकाय मे विलय करने की पहल शुरू

▪️रक्षा मंत्रालय ने लिखी चिठ्ठी, सरकार ने  कलेक्टरों से मांगी जानकारी


सागर । आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास, संचालनालय (म.प्र.) भोपाल द्वारा 25 अगस्त 22 को सागर सहित जबलपुर, इन्दौर, ग्वालियर तथा होशंगाबाद जिलों के कलेक्टरों को चिट्ठी के माध्यम से अवलोकन कराया गया हैं कि रक्षा मंत्रालय द्वारा छावनियों में असैन्य क्षेत्रों के छांटने और उनके निकटवर्ती नगर पालिका / नगर निगम में विलय करने का मामला रक्षा मंत्रालय में विचाराधीन है, जिस पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समय सीमा में अभिमत चाहा गया है।

भाजपा प्रदेश मंत्री एवं छावनी परिषद् के नामित सदस्य प्रभुदयाल कुशवाहा ने  बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के समक्ष अनेको बार विभिन्न संगठनों एवं वरिष्ठ लोगों द्वारा छावनियों को समाप्त करने हेतु आग्रह पत्र प्रस्तुत दिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से सागर से छावनी कृषक संघ, ऑल केंट सिटिजन वेलफेयर एसोसियेशन एवं भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा की सोच रखने वाले लोगों द्वारा 2018 में छावनी मुक्त भारत संघ नामक संगठन का भी विशेष योगदान रहा है। छावनी परिषदों को नगरीय निकाय में विलय की प्रक्रिया रक्षा मंत्रालय में अंतिम रूप में आ चुकी है। जिससे संपूर्ण देश में नगरीय निकाय व्यवस्था में एकरूपता आ सके। तथा विश्व स्तर पर जारी होने वाले 'ईज ऑफ लिविंग' इंडेक्स में भारत की रैंक में सुधार हो सके।
मध्यप्रदेश में इस जनहितेषी कार्य के लिए संपूर्ण श्रेय प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह  को जाता है। साथ ही साथ स्थानीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया, महू विधानसभा की विधायक एवं मंत्री  उषा ठाकुर जबलपुर केंट के विधायक श्री अशोक रोहाणी की भी इस प्रकिया में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Share:

SAGAR : दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म , नाबालिग आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

SAGAR : दो साल की मासूम  के साथ दुष्कर्म , नाबालिग आरोपी को आजीवन कारावास की सजा


सागर। विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट/नवम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा सागर के न्यायालय ने अपचारी बालक को नाबालिग अभियोक्त्री के साथ बलात्कार करने का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक/अति. जिला अभियोजन अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह तारन ने की।
मामला इस प्रकार है 
 दिनांक-01.08.2017 को समय 03.45 बजे के लगभग पीड़िता के पिता ने थाना मोतीनगर सागर में देहाती नालसी लेख कराई कि दिनांक-31.07.2017 की रात को वह अपनी पत्नि, बच्चों सहित सोया था, टपरिया के बाहर उसके पिता सो रहे थे, उसकी दो वर्षीय छोटी बच्ची अभियोक्त्री उसकी लड़की के साथ सो रही थी। उसकी दो वर्षीय लड़की अभियोक्त्री को कोई अज्ञात व्यक्ति उठा कर ले गया है। घटना की पड़ताल के दौरान फरियादी के पिता ने बताया कि लाल रंग के कपड़े पहने हुये कोई जाता हुआ दिखाई दिया था। पीड़िता के परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों की मदद से पीड़िता को तलाश किया गया तब पीड़िता पहाड़ी पर मिली जो खून से लथपथ थी। जिसे इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता का मेडीकल परीक्षण कराया गया। पीड़िता के पिता, मां, दादा, बहन व अन्य साक्षीगण के कथन लेखबद्ध किये गये। साक्षीगण के कथन के आधार पर अपचारी बालक को तलाश किया गया जिसे मुखबिर की सूचना व जनता की मदद से गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से जप्त की गई वस्तुओं को परीक्षण हेतु एफएसएल भेजा गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण को चिन्हित एवं जघन्य सनसनीखेज प्रकरण की श्रेणी में रखा गया।

न्यायालय में विचारण के दौरान अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किये जिनसे अपचारी बालक द्वारा अभियोक्त्री के साथ बलात्कर करना प्रमाणित पाया गया। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए मामले को संदेह से परे प्रमाणित पाये जाने पर माननीय न्यायालय द्वारा अपचारी बालक को भादवि की धारा 366 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपये का अर्थदण्ड तथा भादवि की धारा 376(2) के तहत आजीवन कारावास व 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित करने का दंडादेश पारित किया। अपचारी बालक की उम्र 16 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम है।


Share:

रामशिलायें लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत▪️दो साल पहले निकाली थी रामशिला पूजन यात्रा

रामशिलायें लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत

▪️दो साल पहले निकाली थी रामशिला पूजन यात्रा

सागर।  राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत आज सपरिवार और सुरखी क्षेत्र के श्रद्धालुओ के साथ चांदी की रामशिलाओ की पूजा अर्चनाकर सागर से अयोध्या के लिए जयश्री राम के जयघोष के साथ रवाना हुए। दो सितम्बर को धर्ममय माहोल में श्री राममंदिर  में राम शिलाए और अंशदान समर्पित करेंगे। 
इन राम शिलाओं को दो साल पहले उपचुनाव के पूर्व राममंदिर की आधारशिला के रखे जाने के वक्त सुरखी क्षेत्र में यात्रा निकली गई थी। जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु  जुटे थे। उस समय इनको अयोध्या ले जाने की घोषणा हुई थी। लेकिन कोरोना काल के चलते संभव नही हो सका था।
 
बढ़चढ़ कर शामिल हुए थे सुरखी वासी

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया से चर्चा में बताया कि  देश के अन्य हिस्सों की तरह सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भी जनता ने बढ़चढ़ कर राम मंदिर के लिए अपना योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिलाएं चल समारोह के माध्यम से पहुंचाई थीं,। जिसमें क्षेत्र वासियों ने अपने अपने सामर्थ्य अनुसार दान दिया था। साथ ही जगह-जगह रामशिलाओं का भव्य स्वागत और पूजन किया।  




श्री राजपूत ने कहा कि अब यह रामशिलाएं सुरखी विधानसभा क्षेत्र वासियों की ओर से राम मंदिर के लिए अर्पित की जा रही है। इन राम शिलाओं के रूप में हमारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र वासियों की श्रद्धा, पूजा, भगवान प्रभु राम के चरणों तक पहुंचेगी साथ ही रामशिलाओं को अर्पित करने के लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र से 400 श्रद्धालु बसों के माध्यम से अयोध्या के लिये प्रस्थान किया। श्री राजपूत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मिलने का समय दिया है। अयोध्या के विधायक एवं महापौर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी खुशी और गर्व महसूस होता है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर घर से राम मंदिर के लिए अंशदान पहुंच रहा है।




2 सितंबर को अर्पित करेंगे अयोध्या मंदिर में शिलाये 


राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि चांदी की 3 शिलायें 2 सितंबर को अयोध्या पहुंचकर समस्त सुरखी वासियों कि ओर से अयोध्या मंदिर में प्रभु श्री राम के लिये अर्पित की जायेंगी। अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय को  3 शिलाओं सहित सुरखी विधानसभा क्षेत्रवासियों द्वारा दिये गये दान के रूप में अंशदान को को सुपुर्द किया जायेगा ताकि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर घर से मंदिर निर्माण का अंशदान पहुंच सके। 2 सितंबर को अयोध्या के महापौर, विधायक सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

राम शिलाओं की हुई पूजा अर्चना


आज गणेश चतुर्थी पर किलाकोठी के पास बने मंदिर में तीनों रामशिलाओं की मंत्री गोविंद राजपूत, पत्नी सविता सिंह और बेटे आकाश सिंह ने पूजा अर्चना की। सभी लोग बाजे गाजे के साथ भक्तिमय माहौल में इनको लेकर बसों तक आए। इस दौरान महिलाए सिर पीआर कलश लिए थी। भगवान श्री राम के जयघोष के साथ सभी चल रहे थे। लोगो ने फूल बरसाकर इनका स्वागत किया। 



5 एसी बसों से पहुंचेगें 400 श्रद्धालु अयोध्या :


योध्या के लिये  5 एसी बसों में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 400 श्रद्धालु रामलला की जन्मभूमि के लिये रवाना हुए।  जो मकरोनिया तक डीजे एवं गाजे-बाजे के साथ चल समारोह के रूप में पहुंचे, जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा राम शिलाओं का तथा श्रद्धालुओं का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। मकरोनिया के बाद बसों में बैठकर सभी श्रद्धालु छतरपुर होते हुये अयोध्या पहुंचेगे। 



ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में  जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेन्द्र जैन, पृथ्वीसिंह सागर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, पूर्व जिला ,गुलाब सिंह राजपूत,  डा वीरेंद्र पाठक, भाजपा उपाध्यक्ष कमलेश बघेल, देवेंद्र फुस्केले, भाजपा नेता अनिल तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भाजपा नेता सुखदेव मिश्रा, नेवी जैन, अनुराग प्यासी, अरविंद तोमर, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू, पार्षद शिवशंकर यादव,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल सहित भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

सस्ता ,सुलभ ,सुगम एवं शीघ्र न्याय दिलाने के लिए न्यायपालिका संकल्पित-मुख्य न्यायमूर्ति श्री मालिमठअत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त न्यायालय भवन होगा तैयार - मंत्री गोपाल भार्गव

सस्ता ,सुलभ ,सुगम एवं शीघ्र न्याय दिलाने के लिए न्यायपालिका  संकल्पित-
मुख्य न्यायमूर्ति श्री मालिमठ

अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त न्यायालय भवन होगा तैयार - मंत्री गोपाल भार्गव



सागर,31अगस्त 2022
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमठ ने कहा है कि सस्ता,सुलभ, सुगम एवं शीघ्र न्याय दिलाने के लिए न्यायपालिका  संकल्पित है। मुख्य न्यायमूर्ति श्री रवि मालिमठ आज गढ़ाकोटा में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन न्यायालय भवन  के निर्माण का शिलान्यास  कर रहे थे ।इस अवसर पर  श्रीमती नंदिता दुबे पोर्टफोलियो न्यायाधिपति  उच्च न्यायालय , रजिस्टार जनरल श्री राम कुमार चौबे, ओएसडी श्री अभिषेक गौर ,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरुण कुमार सिंह , श्री गोपाल भार्गव  मंत्री लोक निर्माण , कुटीर एवं ग्रामोद्योग  , कलेकटर  श्री दीपक आर्य , पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार श्री राज कुमार त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी  श्री जितेंद्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, समस्त न्यायाधीश, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे सहित अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


  मुख्य न्यायमूर्ति श्री रवि मालिमठ ने कहा कि आज बड़ा सौभाग्य का दिन है कि जब प्रथम पूज्य श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर न्याय के मंदिर बनाने हेतु शिलान्यास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को न्याय मिल सके, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए न्यायाधीशों की कमी एवं न्यायालयों में स्टाफ की कमी को दूर किया जा रहा है। इसके साथ ही न्यायालय भवन भी तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही न्यायालय भवन के साथ न्यायाधीशों के लिए आवास भी तैयार किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि भवन निर्माण गुणवत्तायुक्त एवं समय - सीमा में हो। श्री मालिमठ ने आशा व्यक्त की  कि अगले वर्ष गणेश चतुर्थी पर न्यायालय भवन का लोकार्पण कार्य किया जाए।


  मुख्य न्यायमूर्ति श्री मालिमठ ने कहा कि समस्त अधिवक्ताओं के साथ न्यायाधीशों का कर्तव्य है कि शीघ्र ,सुगम, सुलभ एवं सस्ता न्याय देने के लिए कार्य करें , जिससे न्यायालयों के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र व गति से किया जा सके।

 इस अवसर श्रीमती नंदिता दुबे पोर्टफोलियो न्यायाधिपति , उच्च न्यायालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए न्यायाधीशों के  साथ ही अधिवक्ताओं का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता यदि पूरे समन्वय के साथ कार्य करें और अनावश्यक पेशी न बढ़ाएं एवं पक्षकारों के साथ पूरा तालमेल बनाकर कार्य करें तो प्रकरणों का निराकरण शीघ्र एवं गति से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पक्षकार, अधिवक्ता एवं न्यायाधीश न्यायालयीन प्रक्रिया का एक परिवार है और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए विश्वास एवं सहयोग आवश्यक है ।श्रीमती दुबे ने कहा कि न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले आदेशों पर अनावश्यक शिकायतें न करें। अपील कर  उनका निराकरण कराएं और आवश्यक हो तो जिला न्यायाधीशों से संपर्क करें । इसके बाद भी यदि संतुष्ट न हो तब उच्च न्यायालय में आकर अपील करें ।


श्रीमती दुबे ने कहा कि आज गढ़ाकोटा न्यायालय में ही 1600  से अधिक प्रकरण लंबित हैं, जिसमें 90 से अधिक प्रकरण सिविल प्रक्रिया  एवं 1400 से अधिक प्रकरण अपराध प्रक्रिया के है ।
इस अवसर पर प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आज अत्यंत महत्वपूर्ण  दिन है, जब एक तहसील स्तर की न्यायालय भवन का शिलान्यास मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा किया जा रहा है तथा आज गणेश चतुर्थी का शुभ अवसर भी है ।उन्होंने पुराने प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिवक्ताओं से सहयोग करने के लिए कहा ।श्री सिंह ने गढ़ाकोटा में बन रहे नवीन न्यायालय भवन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।
  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में न्यायालय भवन के साथ न्यायाधीशों की आवास भी बनाए जाएंगे ।इसके लिए शीघ्र ही शासन के द्वारा आदेश जारी होगा। उन्होंने कहा कि गढ़ाकोटा का न्यायालय भवन सर्व सुविधायुक्त, अत्याधुनिक बनेगा। उन्होंने कहा कि न्यायालय भवन बनने से अब लंबित प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्र होगा।मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने विधि एवं विधायी कार्य विभाग का आवंटन भी बढ़ाया है, जिससे प्रदेश में न्यायालय भवनों का कार्य किया जा रहा है।
  मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि  देश की आबादी निरंतर बढ़ रही है और अपराध भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ने का मुख्य कारण मोबाइल फोन एवं टीवी है, जिससे महिला अपराध की संख्या बढ़ रही है। इससे न्यायालयों में केसों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र एवं सच्चा न्याय मिल सके ,इसके लिए संसाधन पूरे करने होंगे।
  
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि न्यायाधीशों की कमी के कारण भी देश के न्यायालयों में प्रकरणों की संख्या अधिक हो रही है। इस अवसर पर सागर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गढ़ाकोटा में नवीन न्यायालय भवन 999. 95 लाख की लागत से तैयार किया जाएगा। गढ़ाकोटा न्यायालय भवन में तीन कोर्ट  तैयार होंगी ।


इसी के साथ भूतल पर  22 कक्षों का निर्माण होगा, जबकि प्रथम तल पर 27 कक्षों का निर्माण होगा । इसी तरह 13 व्यक्ति क्षमता की दो लिफ्ट भी लगाई जाएंगी । न्यायालय भवन की बेसमेंट में पार्किंग भी तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में आभार गढ़ाकोटा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री जमील कुरैशी ने माना।
Share:

आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संपन्न



आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संपन्न 


सागर। आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम सागर शहर के राहतगढ़ बस स्टैंड स्थित साहू धर्मशाला में संपन्न हुआ । जिसमें सागर जिले के सभी पदाधिकारियों सहित जिले की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । 
         कार्यक्रम में सागर जिले के कोऑर्डिनेटर प्रदेश प्रवक्ता श्री कमल विश्वकर्मा ने वॉलिंटियर मैपिंग की प्रक्रिया को पूरा किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण और निर्देश दिए । प्रदेश संगठन सचिव डॉ धरनेद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वालंटियर मैपिंग कार्यक्रम मिशन 2023 की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है अतः हमें इसे पूरी गंभीरता से पूरा करना है । स्वागत भाषण देते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामदास राज ने सभी पदाधिकारियों और कार्यक्रम में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ।मंच संचालन शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने किया तथा धन्यवाद एवं आभार प्रकट ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने किया । 

          कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री सनमान सिंह राजपूत , सागर विधानसभा के प्रभारी एड अमर चौधरी , जिला उपाध्यक्ष और सागर विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन , जिला उपाध्यक्ष और रहली विधानसभा प्रभारी अमित सोनी , बंडा विधानसभा प्रभारी अमित अहिरवार , जिला उपाध्यक्ष और देवरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश जैन , जिला उपाध्यक्ष और बीना विधानसभा प्रभारी नीलेश पवार , महिला विंग की जिला अध्यक्ष शाहीन शेख , महिला विंग की कोषाध्यक्ष प्रिया जैन , रश्मि पाटकर , आरती अहिरवार , पूर्व सागर महापौर प्रत्याशी सावित्री पटेल , जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद अहिरवार , जिला उपाध्यक्ष रामनिवास लोधी , किसान विंग के अध्यक्ष धनीराम गुप्ता , ऑटो यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज पटेल , शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रहलाद अहिरवार , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी अभिषेक ठाकुर , जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला सचिव चेतन कौशकिया , जिला प्रचार मंत्री सुरेश गुप्ता , जिला प्रचार सह मंत्री बदन अहिरवार , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , राधे मिश्रा , पुष्पेंद्र सिंह दांगी , शैलेंद्र यादव , हृदेश पाटकर , राजेश पटेल , बबलू चौधरी , राजू नागर , एस के खत्री , भगवानदास , अमित साहू , निर्मल रैकवार सहित सभी विधानसभाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 


Share:

मूंग खरीदी में फर्जीबाड़ा: छिरारी केंद्र संचालक का रुपयों की मांग करते बीडियो वायरल

मूंग खरीदी में फर्जीबाड़ा: छिरारी केंद्र संचालक का रुपयों की मांग करते बीडियो वायरल





सागर।  शासन के द्वारा किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने एवं किसानों की आय को बढाने के लिए शासन के द्वारा चलाई जा रही समर्थन मूल्य पर विभिन्न जिंसों की खरीदी किसानों के लिए लाभकारी होने की जगह केंद्र संचालकों और दलालो के लिए कमाई का जरिया साबित हो रही है।सागर जिले के रहली में समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र संचालकों की मनमानी के लिए चर्चित है।पिछले दिनों चना खरीदी के दौरान चांदपुर खरीदी केंद्र संचालक का किसान से रुपयों की मांग करता बीडियो वायरल हुआ था।
 रहली में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी में फर्जीबाड़े की चर्चाओ के बीच ग्राम छिरारी में संचालित समर्थन मूल्य केंद्र पर मूंग की खरीदी कर रहे केंद्र संचालक विजय जैन का मूंग तुलाई के एवज में 200 रु किवंटल की मांग करते हुए बीडियो वायरल हुआ है।वायरल बीडियो में किसान से केंद्र संचालक द्वारा 200 रु प्रत्ति किवंटल की मांग की जा रही है।हालांकि इस मामले  केंद्र संचालक विजय जैन ने फोन पर सफाई देते हुए कहा कि किसानों से किसी प्रकार के पैसे नही लिए जा रहे है जिन किसानों की मूंग को छानने का कार्य किया जा उनसे छनाई के पैसे लिए जा रहे है।
इनका कहना है

वायरल बीडियो के मामले में खाद्य आपूर्ति अधिकारी निशांत पांडेय का कहना है कि वीडियो की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।हरेक केंद्र केलिए नोडल अधिकारी बनाए गए। इनसे जांच कराई जा रही ही। 
बाईट - निशांत पाण्डेय,खाद्य अधिकारी
Share:

Archive