श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव मतदान से होंगे

श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव मतदान से होंगे

सागर।  श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव कब हो और कैसे हो इस संदर्भ में सकल दिगंबर जैन समाज सागर की प्रमुख लोगों की बैठक पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेश बिलहरा की अध्यक्षता में मोराजी में संपन्न हुई । बैठक में शहर में स्थित सभी जैन मंदिरों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिगंबर जैन पंचायत सभा मैं चुनाव मनोनयन के बजाय सीधे मतदान के द्वारा होंगे मतदान में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियां वोट डालने के पात्र होंगे ।दशलक्षण पर्व के दौरान सभी जैन मंदिरों में सदस्यता फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे इन फार्मो में पूरे परिवारों की जानकारी भरकर पंचायत के कार्यालय में मंदिर के पदाधिकारी जमा कराएंगे इसी आधार पर वोटर लिस्ट तैयार होगी एवम शीघ्र ही चुनाव संचालन समिति के सदस्यों का चयन होगा और जल्दी ही चुनाव की तिथि की घोषणा होगी ।




बैठक में महेश बिलहरा, देवेंद्र जैना, राजाभैया जैन, प्रदीप राधेंलिया, चक्रेश सिंघई, मुकेश जैन ढाना, ऋषभ बांदरी, ऋषभ जैनप्रदीप समैया, इंद्र कुमार नायक, तरुण कोयला, इंजी  ऋषभ जैन, महेंद्र जैन बैंक,आदेश जैन, नीलेश भूसा, संजय पड़ा, राजकुमार मिनी, अशोक पटवारी, डॉ मुकेश जैन, नीलेश चौधरी, सपन जैन, सुकुमाल जैन, मनोज मोहित, विनीत जैन ताले, अजय जैन, मनोज पठा, अनिल बस, राजकुमार सतभैया, संजीव दिवाकर, संदीप बहेरिया, सचिन जैन आदि ने अपने विचार रखे। मीटिंग का संचालन अनिल जैन नैनधरा ने किया।
Share:

बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी।▪️मोके से विधुत मण्डल के अधिकारियों से की चर्चा।

बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी।
▪️मोके से विधुत मण्डल के अधिकारियों से की चर्चा।


 सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बड़कुआ में  बिजली के अनेकों ट्रांसफार्मर ( डी. पी ) खराब होने के कारण पिछले कई दिनों से अंधेरे में रह कर बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ग्राम बड़कुआ पहुंचे।जहां बिजली की समस्या से जूझ रहे दर्जनों ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी को बताया कि ग्राम के दर्जनों परिवार पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात के मौसम में बिजली न होने और घरों में अंधेरा होने से हमे व हमारे बच्चों को खतरा उत्पन्न हो गया हैं। जिसकी ओर किसी का भी ध्यान नही हैं। ग्रामीणों की समस्या को सुनकर पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने मौके से ही विधुत मण्डल के अधिकारियों को दूरभाष पर ग्रामीणों की बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए तीन दिन में ग्राम बड़कुआ की बिजली की समस्या का हल करने की बात कही। पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने चेतावनी दी हैं कि यदि तीन दिन में बड़कुआ ग्राम की बिजली की समस्या का हल नही किया गया उग्र आंदोलन किया जावेंगा।

 जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विधुत मण्डल का होगा।इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजा सिंह बुन्देला, अनिल कुर्मी, रोहित वर्मा,रोहित अहिरवार, सौरभ कुमार,संदीप चौधरी,एम.आई. खान, किशोर सिंह आदि कांग्रेसजन एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
Share:

अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों को दिया वर्चुअल मार्गदर्शन

अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों को दिया वर्चुअल मार्गदर्शन

 
भोपाल। प्रशिक्षण निदेशालय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पी टी एस सागर द्वारा स्वापक एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम १९८५  पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया । आज प्रशिक्षण कार्यक्रम  बेवीनार का आयोजन  वेबेक्स मीटिंग एप्स के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किया गया।


 जिसमें व्याख्याता के रूप में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने सागर संभाग में पदस्थ पुलिस अधिकारीयो को स्वापक एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम 1985संबंध  महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
Share:

खुरई क्षेत्र की 8 सड़कों के संबंध में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन

खुरई क्षेत्र की 8 सड़कों के संबंध में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन



सागर। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 8 सड़कों के प्रस्ताव पर प्राथमिकता से विचार करने का आश्वासन दिया है। 
ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 8 सड़कों का निर्माण सीआरआईएफ निधि से कराये जाने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से किया था। जिस पर श्री गडकरी ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को भेजे पत्र में सूचित किया है कि सीआरआईएफ अधिनियम के तहत जारी दिशा निर्देश/मानदंडों के तहत मंत्रालय के संबंधित अधिकारी को आपके प्रस्ताव पर प्राथमिकता से विचार करने के लिए राज्य सरकार को अग्रेषित करने के निर्देश दिये गए हैं। 

 मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गत् जुलाई माह में केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से खुरई विधानसभा क्षेत्र की खुरई पठारी मार्ग का उन्नयन, खुरई-रजवांस मार्ग (गोलनी)- नारधा- दुगाहा- झोलसी- बेसरा किशनगढ़ मार्ग, राहतगढ़- खुरई- खिमलासा- मालथौन मार्ग, सिलोधा- चांदपुर- बधैया- खाडाखेड़ी- ऐचनवारा- बरोदिया नौनागिर मार्ग, एनएच-26 का छूटा हुआ मार्ग (बांदरी), एनएच-26 का छूटा हुआ मार्ग (रजवांस), एनएच-26ए के छूटे हुए भाग (खुरई टाउन पोर्सन मार्ग), एनएच-26 का छूटा हुआ मार्ग (बरोदिया) निर्माण सीआरआईएफ निधि से कराने का अनुरोध किया था। 


Share:

मेयर इन काउसिंल की पहली बैठक में नगर विकास से जुड़े विषयों पर हुए निर्णय▪️आपकी महापौर-आपके द्वार कार्यक्रम होगा शुरू

मेयर इन काउसिंल की  पहली बैठक में नगर विकास से जुड़े विषयों पर हुए निर्णय

▪️आपकी महापौर-आपके द्वार कार्यक्रम होगा शुरू



सागर।   मेयर इन काउसिंल की प्रथम बैठक महापौर श्रीमती संगीता तिवारी की अध्यक्षता में  विषेश आंमत्रित सदस्य निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, समस्त एम.आई.सी. सदस्य, निगमायुक्त  चंद्रषेखर षुक्ला एव समस्त विभाग अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें नगर विकास एवं जनहित के विभिन्न विशयों पर चर्चा उपरंात निर्णय लिये गये । जिसमें सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा शोचालय के साथ निर्मित दुकानों के अंतरण के लिये तृतीय ऑनलाईन निविदा आंमत्रित की ग।, जिसमें खुरई रोड बस स्टेण्ड, खेल परिसर ,कृश्णगंज दुकानों की उच्चतम ऑफर को स्वीकृति प्रदान की गई।
लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. कोल्हापुर ठेकेदार सीवेज योजना द्वारा एस.डी. की राषि 10,58,10,108=00 वापिसी हेतु तकनीकी अधिकारियों की टीप अनुसार समान राषि की बैंक गांरटी ली जाकर एफ.डी. राषि की वापिसी एम.आई.सी. की पुश्टि की प्रत्यषा में स्वीकृति प्रदान की गई । जिसकी पुष्टि की गई। म.प्र. षासन वित्त विभाग बल्लभ भवन भोपाल के पत्र 22 अगस्त 2022 के अनुसार षासकीय सेवकों देय मॅहगाई भत्ते की दर अगस्त 2022 से 3 प्रतिषत की वृद्धि की गई है। अतः नगर निगम में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों केा षासन आदेष अनुसार मॅहगाई भत्ता दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

जल भराव को लेकर हुए निर्णय

 षहर में वर्षा के दौरान जलभराव क्षेत्रों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान निगम आयुक्त ने बताया कि षहर के सभी वार्डो में जिन स्थानों पर जलभराव होता है उन स्थानों को चिहिन्त कर लिया गया है। इस संबंध में जल्दी ही कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जायेगा। जिससे अगले साल किसी वार्ड में जलभराव की स्थिति निर्मित न हो। उन्होने कहा कि जहा जलभराव की समस्या हो रही है वहा के लोगो नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है, उसके बाद सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी, जिससे जलभराव की समस्या न हो। षहर में आवारा रूप से घूम रहे पषुआंे के व्यवस्थापन किये जाने के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि आवारा पषुओं केा पकडने हेतु विषेश अभियान प्रारम्भ किया जायेगा। जिसके तहत आवारा पषुओं को पकडकर गौसेवा केन्द्रो में भेजा जायेगा। राजघाट बंाध पर मछली पालन ठेका एवं हस्तान्तरण करने के संबंध में चर्चा हुई । जिसमें निर्णय लिया गया कि षासन को पत्र लिखकर मछली पालन का ठेका मतस्य विभाग से नगर निगम को हस्तान्तरित किये जाने के मॉग की जाये जिससे ठेके से प्राप्त आय से बांध का संचालन/संधारण किया जा सकें।

 बैठक में निगम आयुक्त ने बताया कि राजघाट बांध की ऊॅचाई बढाने हेतु महापौर की सहमति सें षासन को पत्र भेजा गया है। जिसकी षासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। षहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिया गया कि सफाई व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की आवष्यकता से संबंधित संपूर्ण कार्य योजना बनाकर परिशद् की बैठक में प्रस्तुत की जाये, जिससे षहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु निर्णय लिया जा सके। इसी प्रकार नगर की प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सुधार टीमों की संख्या बढ़ाने एवं अच्छी गुणवत्ता वाली कंपनियों के सामान क्रय करने का निर्णय लिया गया।



आपकी महापौर-आपके द्वारः- बैठक में आम नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण एवं षासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ देने हेतु महापौर द्वारा आपकी महापौर-आपके द्वार कार्यक्रम षीघ्र प्रारम्भ किया जा रहा है । जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में एक-एक दिन षिविर लगाकर महापौर द्वारा नागरिको की समस्या का मौके पर निराकरण कर षासन की योजना का लाभ दिलाया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि मान.महापौर जी द्वारा पूर्व से आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु
 mayorhelplinesagar.com  बेबसाईट प्रारंभ की गई है जिसपर नागरिकगण अपनी समस्यायों की जानकारी दे रहे है।


कार्य के दौरान समस्या आये तो बतायेः- बैठक के अंत में निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने समस्त निगम अधिकारियों को महापौर और परिशद सदस्यों के साथ मिलकर नागरिकों की समस्याओं उपलब्ध संसाधनों  का सही तरीके से उपयोग करते हुये हल करे और कही कोई परेषानी आती है तो बताये क्योकि इस बैठक में जो विशय षामिल किये गये वह सभी जनता की मूलभूत आवष्यकताओं से जुडे है जिन पर सभी अधिकारियों पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें। बैठक में एम.आई.सी. सदस्य  विनोद तिवारी,  अनूप उर्मिल,  धर्मेन्द्र खटीक, श्रीमती रेखा नरेष यादव, श्रीमती कंचन सोमेष जडिया,  रूपेष यादव सहित नगर निगम के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

  



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

नौनिहालों ने बनाई अलग-अलग स्वरूप में प्रथम पूज्य श्री गणेश की मनमोहक प्रतिमायें

नौनिहालों ने बनाई अलग-अलग स्वरूप में प्रथम पूज्य श्री गणेश की मनमोहक प्रतिमायें



सागर। सोहम नारी चेतना समिति एवं लीगल राइट्स काउंसिल-इंडिया के संयुक्त  तत्वाधान में प्रथम पूज्य श्री गणेश मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा मिट्टी, गाय के गोबर एवं पौधों के बीज से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गाे में आयोजित की गई। प्रथम ‘‘अ’’ वर्ग में 5 से 10 वर्ष के आयु के बच्चों को शामिल किया गया। दूसरे ‘‘ब’’ वर्ग में 11 से 16 वर्ष के आयु के बच्चों को शामिल किया गया। दोनों वर्ग में विभिन्न विद्यालयों के कुल 720 बच्चों ने भाग लिया। प्रतिमा निर्माण हेतु बच्चों को मिट्टी, गाय के गोबर एवं पौधों के बीज उपलब्ध कराया गया एवं एक घंटे का समय दिया गया।


 तय समय सीमा में सभी बच्चों ने पूर्ण श्रद्धा,आत्मविश्वास एवं अनुशासन पूर्वक एक से बढ़कर एक मनमोहन भगवान श्री गणेश की प्रतिमायें तैयार की। कुछ बच्चों ने तय समय से पूर्व ही प्रतिमा तैयार की ली। दोनों वर्गो द्वारा तैयार प्रतिमाओं का निर्णायक मंडल द्वारा अवलोकन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ग 5 से 10 वर्ष आयु में प्रथम पुरूस्कार कु. सौम्या भारद्वाज, द्वितीय पुरूस्कार मा. आयुष कोरी एवं मा. समर्थ यादव, तृतीय पुरूस्कार के तेजस सोनी, कु. अभ्या जैन एवं रूपांशी पटैल।


दूसरे वर्ग 11 से 16 वर्ष आयु में प्रथम पुरूस्कार तेजस सोनी, द्वितीय पुरूस्कार मेघा रैकवार, नारायण कोरी तृतीय पुरूस्कार जयश्री कोष्टी, दिव्यांशी नामदेव, केशव पटैल को पुरूस्कृत किया गया। साथ ही कुशाली साहू एवं रूपांशी पटैल को विशेष पुरूस्कार से एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में श्रीमति तनुश्री भाटिया प्राचार्य एल्कोन हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल, श्रीमति प्रीति सिंह अध्यक्ष आपस वेलफेयर सोसायटी, श्रीमति निवेदिता रत्नाकर रही। 


कार्यक्रम की आयोजक श्रीमति अनुश्री शैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुये कहा कि, मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि, आप सभी बच्चों ने इतनी अधिक संख्या में प्रथम पूज्य श्री गणेश मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया। आप सभी बच्चों ने बड़े उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक काफी सुन्दर मनमोहक प्रथम पूज्य श्री गणेश की प्रतिमायें बनाई है। निश्चित रूप से इस प्रतियोगिता से आप सभी बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हमारे सागर में इतनी कम उम्र के इतने सारे होनहार एवं प्रतिभाशाली बच्चें है। मैं आप सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।  

विधायक शैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुये कहा कि, इस प्रतियोगिता के माध्यम से नौनिहालों ने भगवान श्री गणेश के प्रति अपने भावों को प्रतिमा में अंकित करने का प्रयास किया है। जिसे देखकर हम सभी गदगद है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से नौनिहालों को अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को प्रर्दशित करने का अवसर मिलता है। इसलिये हमने तय किया है कि, समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगितायें आयोजित कर अवसर प्रदान करेगें ताकि वह अपनी प्रतिभा के माध्याम से देश प्रदेश में अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करेगें साथ ही मेरा सभी से आग्रह है कि गणेश उत्सव के पावन पर्व पर हम सभी अपने घरों में मिट्टी से बने श्री गणेश की स्थापना कर उनकी आराधना करें एवं पर्यावरण संरक्षण में भी अपना सहयोग सुनिश्चित करें। 

कार्यक्रम में सोहम नारी चेतना समिति एवं लीगल राइट्स काउंसलि-इंडिया के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा शिक्षक-शिक्षिकायें, अभिभावक एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Share:

कंटेनर से चोरी गये कुल 68 मोबाईल करीब 17 लाख की कीमत के जब्त , तीन आरोपी गिरफ्तार

कंटेनर से चोरी गये कुल 68 मोबाईल करीब 17 लाख की कीमत के जब्त , तीन आरोपी गिरफ्तार 




सागर। सागर में फोरलेन पर एक कंटेनर से मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क  चुराने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कंटेनर के ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सागर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आसाम और नागालैंड  से चारो को मय मॉल के पकड़ा। एसपी तरुण नायक ने आज मीडिया के सामने पूरी वारदात का खुलासा किया। इस मौके पर ASP विक्रम कुशवाहा और सीएसपी मकरोनिया निकिता गोगुलवार  और सिविल लाईन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर मोजूद रही।


पिछले महीने की है घटना
पुलिस के मुताबिक  11 जुलाई  को फरियादी चंदन एसवी पिता वेंकटाराजू एस नि. सुब्रमन्यम नगर बैंगलोर ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि इसकी विष्णु लाजिस्टिक कंपनी के कंटेनर KA52B2426  के ड्राईवर इमरान हुसैन, जाकिर उर्फ ज्योनल के द्वारा कंटेनर में रखे 120 नग वन प्लस मोबाईल फोन एवं हार्ड डिस्क के आपराधिक षडयंत्र रचकर अमानत में खयानत कर निकाल लिये है। रिपोर्ट पर आरोपी ड्राईवर के विरुद्ध धारा 406,120 बी, 34 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

टीम बनाकर शुरू की तलाश

घटना की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक सागर  तरुण नायक के निर्देशन में ,अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधी. मकरोनिया निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में आरोपियो की पतारशी व माल दस्तयाबी हेतु एक टीम तैयार की गई । विवेचना के दौरान लगातार आरोपियो की पता चला की  दोनो आरोपी ड्राईवर असम राज्य के होजई जिला में रह रहे है ।  सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम को त्वरित कार्यवाही करने हेतु असम राज्य तरफ रवाना किया गया विवेचना के दौरान घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपी ड्राईवर इमरान हुसैन , ज्योनल उर्फ जाकिर हुसैन द्वारा अपने साथी समीम के साथ मिलकर स्वयं  चन्नई से दिल्ली चलाकर ले जा रहे कंटेनर को नागपुर में रोका ।



 एवं उसमें लगे लाक को खोला, जिसमें से कुल 120 नग मोबाईल व कुछ हार्डडिस्क निकालकर अपने पास रखी, एवं कंटेनर को नागपुर से बम्हौरी तिराहा सागर लेकर आये, एवं चोरी किया सामान लेकर कंटेनर को सागर बम्हौरी तिराहा छोड़कर भाग गये।  
जो टीम के द्वारा अथक प्रयास एवं सतत कार्यवाही करते हुये जिला दीमापुर नागालैण्ड से आरोपी हुसैन अहमद के कब्जे 26 नग मोबाईल एवं आरोपी ड्राईवर इमरान हुसैन से 21 नग मोबाईल, आरोपी ड्राईवर ज्योनल उर्फ जाकिर हुसैन से 21 नग मोबाईल जप्त कर गिरफ्तार किया गया। अन्य मोबाईल व घटना में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी है। 


ये है आरोपी आसाम और नागालैंड के

एसपी तरुण नायक ने बताया कि इस मामले में चारो को पकड़ने में आसाम और नागालैंड की पुलिस ने मदद मिली। इन राज्यों में आनाजना भी कठिन था। लेकिन पुलिस ने काफी मेहनत की। 
आरोपीः- 1. इमरान हुसैन पिता युसुफ अली उम्र 23 साल नि. सिंगगांव थाना  लंका जिला होजई असम (कंटेनर ड्राईवर)
2. ज्योनल उर्फ जाकिर हुसैन पिता खलील्लुर रहमान उम्र 26 साल नि. सिंगगांव थाना  लंका जिला होजई असम (कंटेनर ड्राईवर)
3. हुसैन अहमद पिता वसीर अहमद उम्र 29 साल नि मेथा कालोनी, दीमापुर नागालैण्ड

जप्तशुदा मशरूकाः-1- कंटेनर से निकाले गये 68 नग वन प्लस कंपनी के मोबाईल कीमती करीबन 17,00,000 रु.।

टीम का सराहनीय योगदान :
चोरी को पकड़ने में  उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन,  उनि भूपेन्द्र विश्वकर्मा, प्रआर. मुकेश कुमार जानकी मिश्रा,  आरक्षक  कौस्तुभ मणि पाठक,  आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, पवन सिंह , मनीष तिवारी, सायबर सेल से अमित शुक्ला, अमर तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Share:

सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कटिबद्ध रहूंगी: मेयर संगीता सुशील तिवारी

 सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कटिबद्ध रहूंगी: मेयर संगीता सुशील तिवारी


सागर। सागर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का रविवार को उनके गृहस्थल गोपाल गंज में स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा झंडा चौक गोपालगंज में आयोजित भव्य और गरिमामय समारोह में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने भावपूर्ण वक्तव्य में गोपालगंज वासियों का आभार व्यक्त करते हुए सागर नगर और गोपालगंज क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने गोपालगंज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों को उद्धृत करते हुए क्षेत्रवासियों की समस्याओं की सुनवाई हेतु सप्ताह में दो दिन झंडा चौक पर उपलब्ध रहने तथा उनके  निराकरण हेतु ठोस कार्यवाही करने की बात कही जिसका खचाखच भरे पंडाल में उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। तिवारी ने अपनी बाल्यावस्था से लेकर विश्वविद्यालयीन छात्र जीवन और राजनीति में सक्रिय भूमिका को भी रेखांकित करते हुए आयोजकों और गोपाल गंज वासियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर गोपालगंज पार्षद रूपेश यादव तथा वृंदावन वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता शैलू तिवारी ने भी अपने उद्बोधन में वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कटिबद्धता दर्शाई। कार्यक्रम में अशोक तिवारी, गणेश सेन पप्पू, बसंत श्रीवास्तव और पूर्व पार्षद डॉ.राजू सेन ने भी अपने विचार रखे।


नागरिक अभिनंदन समिति गोपालगंज द्वारा कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का नागरिक अभिनंदन किया गया। समिति सदस्यों ने विशाल पुष्पहार महापौर व सुशील तिवारी को पहनाया, साथ ही शाॅल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन किया। अभिनंदन पत्र वाचन कपिल बैसाखिया ने किया। पार्षद द्वय रूपेश यादव और संगीता जैन का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सागर सपूत डॉ.हरीसिंह गौर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। प्रसिद्ध बुंदेली लोक गायक शिवरतन यादव ने स्वागत गीत एवं सागर की कुलियें गीत का मधुर गायन किया। कार्यक्रम का व्यवस्थित और सुचारू संचालन समिति संयोजक रमाकांत शास्त्री ने किया और अनिल पांडेय ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में लोग और महिलाएं उपस्थित थे जिनमें उमा कान्त मिश्र, हरी शुक्ला, अकील खान, आनंदमंगल बोहरे, संतोष पाठक, डॉ आशुतोष गोस्वामी, अनिल नैनधरा,पार्षद डब्बू साहू , एमआईसी सोमेश जड़िया,निकेश गुप्ता, पुष्पा शास्त्री, ज्योति चौरसिया, अनीता सैनी, आशा राजेंद्र मिश्रा , संध्या अजय पुरम, शालिनी पांडे,अंजू मिश्रा, ऊषा वाजपेयी, ज्योति दिनेश चौरसिया, अर्चना अन्नू शुक्ला, नरेश चौरसिया, महेश जैन, हेमराज आलू,नत्थे बड़े, चार्ली गौर, वीरेन्द्र जैन, प्रकाश जैन, अतुल श्रीवास्तव,संजू पांडे, रामकरण रावत, सोमेंद्र शुक्ला, उमाशंकर रावत, रामशरण रावत, लव कुश गौर, सुनील जैन मग्गी, संतोष विश्वकर्मा, गणेश सैनी, नरेंद्र चौरसिया, राजेंद्र दुबे, राजेंद्र तिवारी, सुधीर तिवारी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
Share:

Archive