सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कटिबद्ध रहूंगी: मेयर संगीता सुशील तिवारी

 सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कटिबद्ध रहूंगी: मेयर संगीता सुशील तिवारी


सागर। सागर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का रविवार को उनके गृहस्थल गोपाल गंज में स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा झंडा चौक गोपालगंज में आयोजित भव्य और गरिमामय समारोह में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने भावपूर्ण वक्तव्य में गोपालगंज वासियों का आभार व्यक्त करते हुए सागर नगर और गोपालगंज क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने गोपालगंज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों को उद्धृत करते हुए क्षेत्रवासियों की समस्याओं की सुनवाई हेतु सप्ताह में दो दिन झंडा चौक पर उपलब्ध रहने तथा उनके  निराकरण हेतु ठोस कार्यवाही करने की बात कही जिसका खचाखच भरे पंडाल में उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। तिवारी ने अपनी बाल्यावस्था से लेकर विश्वविद्यालयीन छात्र जीवन और राजनीति में सक्रिय भूमिका को भी रेखांकित करते हुए आयोजकों और गोपाल गंज वासियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर गोपालगंज पार्षद रूपेश यादव तथा वृंदावन वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता शैलू तिवारी ने भी अपने उद्बोधन में वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कटिबद्धता दर्शाई। कार्यक्रम में अशोक तिवारी, गणेश सेन पप्पू, बसंत श्रीवास्तव और पूर्व पार्षद डॉ.राजू सेन ने भी अपने विचार रखे।


नागरिक अभिनंदन समिति गोपालगंज द्वारा कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का नागरिक अभिनंदन किया गया। समिति सदस्यों ने विशाल पुष्पहार महापौर व सुशील तिवारी को पहनाया, साथ ही शाॅल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन किया। अभिनंदन पत्र वाचन कपिल बैसाखिया ने किया। पार्षद द्वय रूपेश यादव और संगीता जैन का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सागर सपूत डॉ.हरीसिंह गौर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। प्रसिद्ध बुंदेली लोक गायक शिवरतन यादव ने स्वागत गीत एवं सागर की कुलियें गीत का मधुर गायन किया। कार्यक्रम का व्यवस्थित और सुचारू संचालन समिति संयोजक रमाकांत शास्त्री ने किया और अनिल पांडेय ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में लोग और महिलाएं उपस्थित थे जिनमें उमा कान्त मिश्र, हरी शुक्ला, अकील खान, आनंदमंगल बोहरे, संतोष पाठक, डॉ आशुतोष गोस्वामी, अनिल नैनधरा,पार्षद डब्बू साहू , एमआईसी सोमेश जड़िया,निकेश गुप्ता, पुष्पा शास्त्री, ज्योति चौरसिया, अनीता सैनी, आशा राजेंद्र मिश्रा , संध्या अजय पुरम, शालिनी पांडे,अंजू मिश्रा, ऊषा वाजपेयी, ज्योति दिनेश चौरसिया, अर्चना अन्नू शुक्ला, नरेश चौरसिया, महेश जैन, हेमराज आलू,नत्थे बड़े, चार्ली गौर, वीरेन्द्र जैन, प्रकाश जैन, अतुल श्रीवास्तव,संजू पांडे, रामकरण रावत, सोमेंद्र शुक्ला, उमाशंकर रावत, रामशरण रावत, लव कुश गौर, सुनील जैन मग्गी, संतोष विश्वकर्मा, गणेश सैनी, नरेंद्र चौरसिया, राजेंद्र दुबे, राजेंद्र तिवारी, सुधीर तिवारी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
Share:

बरोदियाकलां नगर परिषद में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दीं 67.47 करोड़ की सौगातें

बरोदियाकलां नगर परिषद में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया नगर परिषद को दीं 67.47 करोड़ की सौगातें


बरोदियाकलां। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर परिषद बरोदियाकलां के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में विकास कार्याें के लिए 67.47 करोड़ रूपए की सौगातें दी हैं। इसके पूर्व परिषद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। 
बरोदियाकलां में आयोजित, शपथग्रहण समारोह में पहुंचने से पहले रजवांस फोर लाइन पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया और रजवांस से बरोदियाकलां तक विशाल वाहन रैली निकाली। शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 259 परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से 2.59 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही वार्डों में सीसी रोड निर्माण के लिए 3.46 करोड़, नाली निर्माण के लिए 3.82 करोड़, तेरह वार्डों में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2.34 करोड़, शादीघर निर्माण के लिए 4.64 करोड़, बड़े नालों के निर्माण हेतु 4.10 करोड़, पेयजल परियोजना के लिए 46.57 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की। 

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मंच से घोषणा की कि बरोदियाकलां में दो मंजिला जिम बनाया जाएगा। जिसमें निचली मंजिल पर बच्चों और द्वितीय मंजिल पर बच्चियों के लिए जिम रहेगा। उन्होंने कहा कि बरोदियाकलां क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाएगा। सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि बरोदिया और रजवांस में विद्युत सब स्टेशन भी मंजूर करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरोदिया तालाब के सौंदर्यीकरण और गहरीकरण के लिए भी पैसा दे रहे हैं। नगर परिषद् क्षेत्र के जिन गांवों में जगह होगी वहां तालाब बनाये जाएंगे। बरोदियाकलां में अच्छा स्टेडियम भी बनाया जाएगा।


      मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि बरोदियाकलां प्रदेश की ऐसी दूसरी नगर परिषद है जहां सभी पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। यह स्वस्थ परंपरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा में अनेक योग्य कार्यकर्ता हैं। जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया। लेकिन उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जो चुने गये हैं, उनके मन में कोई अभिमान नहीं होना चाहिए। क्योंकि लोगों ने भाजपा और विकास को चुना है। मंत्री श्री सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि वे विनम्रता के साथ सेवाभाव से कार्य करें। सभी को नीति, धर्म और नियत के आधार पर काम करना है। उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि भाजपा जीते। अगर यहां विकास हो रहा है तो प्रदेश में भाजपा सरकार होने के कारण हो रहा है। कांग्रेस की सवा साल की सरकार ने किस तरह विकास अवरूद्ध किया था, इसे आप सब देख चुके हैं। 


मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद हर दिन वार्डों में जायें और जनता की समस्याओं का निराकरण करें। वार्ड में अच्छा काम करेंगे, तभी जनता आपको दूसरी बार मौका देगी। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन एसडीएम को निर्देश दिये कि पांच-सात गावों के बीच जन समस्या निवारण शिविर लगाकर मौके पर ही निराकरण करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अगर जनता के द्वारा अधिकारी, कर्मचारी की शिकायत मिली तो उसे छोड़ेंगे नहीं। निर्माण कार्याें में गुणवत्ता से भी कोई समझौता नहीं होना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने नगर परिषद के सीएमओ को निर्देश दिए कि बरोदियाकलां में पेयजल की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कार्यों की मानीटरिंग की जा रही है, अतः सभी जनसेवा करने पर ही अपना ध्यान दें।


      मंत्री श्री सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि अपने वार्ड में ऐसे परिवारों को चिन्हित करें, जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गये हैं। उनकी सूची बनाकर नगर परिषद में प्रस्तुत करें। ताकि सभी को पीएम  आवास योजना का लाभ मिल सके। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हर परिवार को मकान का पट्टा दिलाने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले, वार्डों में इसकी जिम्मेदारी पार्षदों की है। 

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन, बांदरी और बरोदियाकलां बड़े कस्बे हैं। जहां पहले पंचायतें थीं। हमने इन तीनों को नगर पंचायत का दर्जा दिलाया। पिछड़े हुए यह कस्बे विकास के क्षेत्र में शहर की बराबरी कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह के आगमन पर क्षेत्र के विकास से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी मोटर साइकिल रैली के साथ अगवानी करते हुए मंत्री श्री सिंह को कार्यक्रम स्थल तक ले गये जहां आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, बरोदिया कलां नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता दुबे, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बांदरी नप अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह लोधी, मालथौन जनपद अध्यक्ष बुंदेल सिंह, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तोमर, श्रीमती रति राजा बुंदेला, लखन यादव, पूजा लोधी, रजनी बाई, कोमल यादव, रेखा चौरसिया, बलराम सिंह, खुशाल जैन, सुरेन्द्र जैन, लक्ष्मीबाई, दिलीप अहिरवार, सुरेंद्र आदिवासी, श्रीमती रामसखी, श्रीमती हल्ली बाई, श्रीमती कमलेश कुमारी, एसडीएम मालथौन रोहित बम्होरे, सीएमओ बरोदिया संजय श्रीवास्तव, अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।


Share:

ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत कार्यक्रम स्थल तक

 ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत कार्यक्रम स्थल तक


सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं जिनकी देखरेख करना आप सभी का काम है क्योंकि सुर्खी विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति गोविंद सिंह राजपूत है यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम तोड़ा तरफदार  तथा ढकराइ में आयोजित  लोकार्पण  एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में कहीं श्री राजपूत ने कहा कि सुर्खी क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं पैसे लाने का काम मेरा है इन विकास कार्यों को व्यवस्थित और गुणवत्ता से कराने की जवाबदारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी की है क्योंकि यह कार्य उन्हीं के लिए किए जा रहे हैं इसलिए आप सब की जिम्मेदारी बनती है कि आपके क्षेत्र में कार्य सर्वश्रेष्ठ हो।

20 करोड़  के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम ढकरई तथा ग्राम तोड़ा तरफदार में 20करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण  किया ग्राम ढकरई में सीमेंट कंक्रीट रोड, पंचायत भवन तथा ग्राम तोड़ा तरफदार में सीमेंट कंक्रीट रोड का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात दी इससे पहले 15 करोड़ 90 लाख के विकास कार्य इस क्षेत्र में चल रहे हैं राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  क्षेत्रवासियों  ने विकास कार्यों की सौगात के लिए आभार व्यक्त किया।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सभा स्थल

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ग्राम तोड़ा तरफदार में आयोजित सभा में स्वयं  ट्रैक्टर चला  कर सभा स्थल पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री का भव्य स्वागत किया।

500 युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष ग्राम तोड़ा तरफदार तथा ठाकरे के सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेसी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली श्री राजपूत ने कांग्रेश छोड़कर भाजपा में आए सभी युवाओं का श्री राजपूत ने भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले युवाओं में मुख रुप से विशाल पटेल कैलाश पटेल प्रमोद पटेल हेमराज प्रमोद सिंह प्रकाश सिंह अवधेश रोहित संदीप प्रकार देवराज सुनील कुर्मी राजेंद्र सिंह नरेश आकाश अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों युवाओं ने अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरनाम सिंह ,उपाध्यक्ष सचिन सिंह, बाबूलाल, रामविशाल सिंह, शिवदयाल बडोनिया, सरपंच जगदीश साहूप्रमोद पटेल जिला पंचायत सदस्य, हनुमंत सिंह, रणवीर सिंह संदीप  ठाकुर ,इंद्रराज सिंह पूर्व सरपंच ,बुंदेल सिंह ,सरपंच सावित्री,अशोक सिंह सेवन , हरी राम अहिरवार ,पुरुषोत्तम पटेल ,पुष्पेंद्र ठाकुर ,सोहेल खान गोपाल प्रसाद ,सरपंच रामराज सिंह  ,शानिल सिंह युवा मोर्चा के साथियों के साथ  सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Share:

बाढ़ प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया सांसद एवं बीना विधायक ने

बाढ़ प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया सांसद एवं बीना विधायक ने 


बीना। विगत दिनों प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण अनेक स्थानों पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी । सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बीना विधानसभा में भी अनेक ग्रामों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी जिससे फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह एवं बीना विधायक महेश राय बीना अनुभाग के ग्राम सिरचौपी, लखार,बेसरा एवं ढाना पहुंचे ।


उन्होंने उक्त ग्रामों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम,तहसीलदार,आर.आई. एवं पटवारियों को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदाय किए गए निर्देशों के अनुरूप फसल नुकसान के सर्वे के निर्देश प्रदान किए ।
इस अवसर पर अमर प्रताप सिंह,जनपद उपाध्यक्ष, लोकेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष, कल्याण सिंह,बदन सिंह बेसरा, दिनेश अवस्थी, हेमंत सिंह,सरपंच लखार, राजा भाई सिरचोपी,राम गोपाल सिरचौपी, राजा भाई ढुरूवा, शैलेंद्र सिंह, एसडीएम बीना, संजय वर्मा,तहसीलदार बीना सहित भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
Share:

स्मार्ट सिटी सीईओ ने लिया स्मार्ट रोड फेस-2 के तहत सड़कों का जायजा

स्मार्ट सिटी सीईओ ने लिया स्मार्ट रोड फेस-2 के तहत सड़कों का जायजा

सागर। 28 अगस्त 2022।स्मार्ट रोड परियोजना में चयनित फेस-2 की सड़कों के शार्प मोड़ों को कम करते हुए सड़क को सीधा करने का प्रयास करें ताकि सड़क पर अधिक मोड़ होने की वजह से होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने दिए। वे शनिवार को स्मार्ट रोड फेस-2 में चयनित राजघाट तिराहे से न्यू आरटीओ सड़क का निरीक्षण कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने न्यू आरटीओ से गिरधारी पुरम सड़क एवं फेस-2 की अन्य सड़कों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे खाली स्थलों का आवश्यकतानुसार उपयोग कर व्यवस्थित पार्किंग का निर्माण करें एवं प्लांटेशन कर सुंदर बनाएं। जिससे वाहन चालकों को सुविधा मिले और सड़कें अव्यवस्थित तरीके से खड़े किए जाने वाले वाहनों की समस्या से मुक्त हो सकें। इससे स्थानीय नागरिकों को भी सुविधा होगी। 

स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत 53.50 करोड रुपए की कुल लागत से स्मार्ट रोड फेस-2 के तहत 12 किलोमीटर लंबी 11 सडकों का निर्माण किया जाना है। जिनमें से पीलीकोठी से कगदयाऊ घाटी, डिम्पल पेट्रोल पंप, अप्सरा अंडरब्रिज होकर अंबेडकर तिराहा तक 18 से 24 मीटर तक चौडी सुव्यवस्थित सडक का निर्माण कार्य, पीलीकोठी से दादा दरबार होते हुए एमएलबी स्कूल सड़क का निर्माण कार्य, न्यू आरटीओ से गिरधारी पुरम सड़क, राजघाट तिराहे से न्यू आरटीओ सड़क आदि अन्य सड़कों का निर्माणकार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी असिस्टेंट इंजीनियर राजबाबू सिंह सहित पीएमसी एक्सपर्ट एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

अमृता देवी विश्नोई के बलिदान दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने के प्रयास किए : विधायक शैलेंद्र जैन

अमृता देवी विश्नोई के बलिदान दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने के प्रयास किए : विधायक शैलेंद्र जैन


सागर।भारतीय मजदूर संघ की सागर जिला इकाई द्वारा आज दिनांक 28 अगस्त को मां अमृता देवी विश्नोई बलिदान दिवस को पर्यावरण संरक्षण के रूप में जिला चिकित्सालय  परिसर में वृक्षारोपण का बृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदीश जारोलिया मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक शैलेंद्र जैन  विशेष अतिथि के रुप में आशीष सिंह  प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ डॉ प्रदीप पाठक कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सिविल सर्जन श्रीमती डॉक्टर ज्योति चौहान जी उपस्थित रहे। 
        
भारतीय मजदूर संघ ने ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए तय किया है कि भारत में 28 अगस्त पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेंद्र जी जैन ने कहा कि अमृता देवी विश्नोई के बलिदान दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने के प्रयास किए जावे एवं मैं स्वयं इस हेतु प्रयास करूंगा कि इन बलिदानियों के बलिदान को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण दिवस के रूप में मान्यता मिले, उन्होंने कहा कि यह दिन भारतीयों के लिए ऐतिहासिक गौरव का दिन है हम सभी को इस दिवस को ऐतिहासिक गौरव दिवस के रूप में मनाना चाहिए और इसके लिए आगे संप्रेषित करना चाहिए और ऐसे महापुरुषों को नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहिए पर्यावरण संरक्षण का अमर संदेश को यथार्थ रूप देने के लिए शहर को हरा-भरा करने का संकल्प दिलाकर इसे पूर्ण किया जाए प्रतिदिन कहीं ना कहीं वृक्षारोपण किया जाए इसमें मैं भी यथासंभव उपस्थित रहने की कोशिश करूंगा,। डॉ. प्रदीप पाठक ने स्वागत भाषण दिया।
आशीष सिंह प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ ने मां अमृता देवी विश्नोई के बलिदान दिवस पर विस्तृत रूप से उद्बोधन  देते हुए बताया कि राजस्थान के अतिरिक्त गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के हजा है। जयपुर स्थित विश्व व वीरांगना अमृता देवी की स्मृति में राज्य सरकार द्वारा अमृता देवी उद्यान की स्थापना कर उनकी 275वीं पुण्य तिथि पर जन उपयोग के लिए अर्पित किया गया है। 35 हेक्टेयर में फैले इस वृक्ष उद्यान में दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधे भू-क्षरण को रोकते हैं। अमृता देवी बलिदान दिवस 28 अगस्त को भारत में पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।  इस दिन अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना ही अमर बलिदानी वीरांगना अमृता देवी सहित 363 शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धाञ्जलि होगी।

              इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान पार्षद हेमंत यादव रितेश तिवारी अशोक तिवारी प्रदीप सिंह भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश जारोलिया श्रीमती राजकुमारी ठाकुर राकेश श्रीवास्तव श्रीमती माया चौबे प्रदीप तिवारी विकास उपाध्याय देव कुमार तिवारी राज शेखर सेन रामचरण जाटव कमलेंद्र जाटव राम विवेक गौतम राहुल जैन मनहरण अग्निहोत्री अमित रैकवार उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दीपक मिश्रा ने किया। भारतीय मजदूर संघ के समस्त सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

ग्रेटमेन स्कूल ने जीता प्रथम स्वतंत्रता कप 2022


ग्रेटमेन स्कूल ने जीता प्रथम स्वतंत्रता कप 2022


सागर। ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे स्वतंत्रता कप 2022 का आज समापन समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम चेयरपर्सन श्रीमती पारुल साहू केसरी, आमंत्रित अतिथि श्री विवेक जैन डायरेक्टर पारस विद्या बिहार, श्रीमती ज्योति दुबे प्राचार्या आर्मी पब्लिक स्कूल, श्रीमती वंदना ठाकुर, आॅब्जर्वर श्री मिलिंद वसंतराव देउस्कर का प्राचार्या श्रीमती लिज़ी लुईस द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया। स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के अंकों के आधार पर सर्वाधिक 136 अंक प्राप्त कर ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। 71 अंकों के साथ सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल सागर उपविजेता रहा।विजेता प्रतिभागियों को आमंत्रित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल एवं गिफ्ट प्रदान किए गए।


आज अंतिम दिन बालिका वॉलीबॉल में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल सागर एवं ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। पहला सेट सेंट जोसेफ ने एवं दूसरा सेट ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने जीता। किंतु पुनः सेंट जोसेफ ने वापसी करते हुए 2 सेट से यह मैच जीत लिया। यह मैच बड़ा ही रोचक रहा भले ही ग्रेटमेन बालिका टीम उपविजेता रही किंतु इस टीम की खिलाड़ियों विपक्षी टीम को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
फुटबॉल का फाइनल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल एवं पारस विद्या विहार के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट हाफ में एक भी गोल नहीं होने दिया। सेकेण्ड हाफ में आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से अभय कुमार एवं उत्कर्ष सेन ने शानदार एक-एक गोल दाग कर यह मैच अपने नाम कर लिया।

बालक वॉलीबॉल में दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के बीच हुए मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही। प्रथम उप विजेता केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 एवं द्वितीय विजेता सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंडा एवं वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल टीम रही।


Share:

केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने प्रयास करूंगा : मंत्रीभूपेंद्र सिंह


केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने प्रयास करूंगा : मंत्रीभूपेंद्र सिंह
 
                    
सागर।   केसरवानी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एवं समाज के संरक्षक राजकमल केसरवानी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  शैलेश केशरवानी की उपस्थिति में केशरवानी समाज के सदस्यों ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को केशरवानी समाज को पिछड़े वर्ग की जाति में शामिल किए जाने को लेकर ज्ञापन सौपकर साथ ही समाज की परेशानियों अवगत कराया।

ज्ञापन सौपते हुये अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा मध्यप्रदेश में निवासरत केसरवानी जाति अन्य जातिओं  की तुलना में पिछड़ी हुई है। काका कालेलकर समिति ने केशरवानी जाति को पिछड़ी जाती माना था। और 1994 में बिहार सरकार और राज्य विभाजन के पश्चात झारखंड सरकार ने 2012 में केसरवानी को अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण प्रदान किया है।
 केशरवानी समाज प्रशासनिक समिति  के प्रदेश संयोजक शैलेष केशरवानी ने  कहा कि केसरवानी समाज की संख्या पूरे भारतवर्ष में लगभग एक करोड़ है। इस समाज के लोग आज भी बहुत पिछड़े हैं। इनके उत्थान के लिए सरकारी सहयोग की जरूरत है। यह जाति शैक्षणिक, सामाजिक राजनैतिक रूप से अत्यंत पिछड़ी जाति है, और आर्थिक रुप से केसरवानी जाति की स्थिति अत्यंत दयनीय है । इस समाज के लोगों का विधायिका, न्यायपालिका एवं कार्यपालिका समेत प्रशासन में प्रतिनिधित्व लगभग नगण्य है। लगभग आधा प्रतिशत से भी कम लोग केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में नौकरियों में है। साथ ही केशरवानी समाज हमेशा भाजपा की हितैषी रही है। अगर भाजपा सरकार द्वारा केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाता है तो यह समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी और समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को योजनाओं के साथ-साथ आरक्षण भी प्राप्त होगा

इस अवसर पर उपस्थित संरक्षक राजकमल केशरवानी ने कहा केसरवानी समाज के अधिकांश लोग चाट बेचने, चाय बेचने, फेरी करने, छोटी परचून की दुकान करने, ठेला लगाने, सब्जी बेचने, आदि छोटे-मोटे कार्य करके अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन अपने अपने बच्चों का भविष्य तय नहीं कर पाते  हमें विश्वास है जनहितेषी शिवराज सरकार हमारी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करेंगी । जिससे समाज के एक बहुत बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि मैं केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग जाति में शामिल कराने का हर संभव प्रयास करूंगा और जल्द ही एक प्रतिनिधित्व मंडल के साथ स्वयं मुख्यमंत्री जी से केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग जाति में शामिल कराने का आग्रह करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केशरवानी समाज हमेशा भाजपा के साथ खड़ा रहा है मैं भी आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा और जो भी कार्य आप मुझे सौंपेंगे वह करने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।

ये रहे मोजूद

ज्ञापन देने वालो में  समाज के प्रह्लाद केशरवानी,विकास केशरवानी,गणेश केशरवानी,सौरभ केशरवानी, डॉ.रविन्द्र केशरवानी,नवीन केशरवानी, नारायण दास केसरवानी,अजय केसरवानी करेली,अनिल केशरवानी छोटू, टिंकू केसरवानी,सुरेश केशरवानी, टोनी केसरवानी, प्रवीण केसरवानी,ध्रुव केसरवानी,अखिलेश केसरवानी, दीपांशु केसरवानी, संजू केसरवानी, अभय केसरवानी, हर्ष केसरवानी, पवन केसरवानी, गौरव केसरवानी,रजत केसरवानी, अतुल केशरवानी, आनंद केसरवानी,राहुल केसरवानी,राम केसरवानी,सुभाष आडतिया, कल्लू केशरवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।


Share:

Archive