सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कटिबद्ध रहूंगी: मेयर संगीता सुशील तिवारी
सागर। सागर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का रविवार को उनके गृहस्थल गोपाल गंज में स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा झंडा चौक गोपालगंज में आयोजित भव्य और गरिमामय समारोह में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने भावपूर्ण वक्तव्य में गोपालगंज वासियों का आभार व्यक्त करते हुए सागर नगर और गोपालगंज क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने गोपालगंज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों को उद्धृत करते हुए क्षेत्रवासियों की समस्याओं की सुनवाई हेतु सप्ताह में दो दिन झंडा चौक पर उपलब्ध रहने तथा उनके निराकरण हेतु ठोस कार्यवाही करने की बात कही जिसका खचाखच भरे पंडाल में उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। तिवारी ने अपनी बाल्यावस्था से लेकर विश्वविद्यालयीन छात्र जीवन और राजनीति में सक्रिय भूमिका को भी रेखांकित करते हुए आयोजकों और गोपाल गंज वासियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर गोपालगंज पार्षद रूपेश यादव तथा वृंदावन वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता शैलू तिवारी ने भी अपने उद्बोधन में वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कटिबद्धता दर्शाई। कार्यक्रम में अशोक तिवारी, गणेश सेन पप्पू, बसंत श्रीवास्तव और पूर्व पार्षद डॉ.राजू सेन ने भी अपने विचार रखे।
नागरिक अभिनंदन समिति गोपालगंज द्वारा कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का नागरिक अभिनंदन किया गया। समिति सदस्यों ने विशाल पुष्पहार महापौर व सुशील तिवारी को पहनाया, साथ ही शाॅल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन किया। अभिनंदन पत्र वाचन कपिल बैसाखिया ने किया। पार्षद द्वय रूपेश यादव और संगीता जैन का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सागर सपूत डॉ.हरीसिंह गौर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। प्रसिद्ध बुंदेली लोक गायक शिवरतन यादव ने स्वागत गीत एवं सागर की कुलियें गीत का मधुर गायन किया। कार्यक्रम का व्यवस्थित और सुचारू संचालन समिति संयोजक रमाकांत शास्त्री ने किया और अनिल पांडेय ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में लोग और महिलाएं उपस्थित थे जिनमें उमा कान्त मिश्र, हरी शुक्ला, अकील खान, आनंदमंगल बोहरे, संतोष पाठक, डॉ आशुतोष गोस्वामी, अनिल नैनधरा,पार्षद डब्बू साहू , एमआईसी सोमेश जड़िया,निकेश गुप्ता, पुष्पा शास्त्री, ज्योति चौरसिया, अनीता सैनी, आशा राजेंद्र मिश्रा , संध्या अजय पुरम, शालिनी पांडे,अंजू मिश्रा, ऊषा वाजपेयी, ज्योति दिनेश चौरसिया, अर्चना अन्नू शुक्ला, नरेश चौरसिया, महेश जैन, हेमराज आलू,नत्थे बड़े, चार्ली गौर, वीरेन्द्र जैन, प्रकाश जैन, अतुल श्रीवास्तव,संजू पांडे, रामकरण रावत, सोमेंद्र शुक्ला, उमाशंकर रावत, रामशरण रावत, लव कुश गौर, सुनील जैन मग्गी, संतोष विश्वकर्मा, गणेश सैनी, नरेंद्र चौरसिया, राजेंद्र दुबे, राजेंद्र तिवारी, सुधीर तिवारी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।