कांग्रेस सेवादल सागर का मासिक ध्वजवंदन हुआ संपन्न


कांग्रेस सेवादल सागर का मासिक ध्वजवंदन  हुआ संपन्न


सागर। केंद्रीय नेतृत्व की मंशानुरूप शहर कांग्रेस सेवादल परिवार हर माह के अंतिम रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है।
इसी श्रृंखला में इस माह के अंतिम रविवार को आज कीर्ति स्तंभ,नमक मंडी कटरा पर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष इंजी.राहुल चौबे के करकमलों से झंडारोहण एवं झंडावंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू और संभागीय मीडिया प्रभारी डा.संदीप सबलोक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राहुल चौबे ने कहा कि सेवादल के झंडावंदन कार्यक्रम से शहर के हर परिवार को सौहार्द,प्रेम,भाईचारे का संदेश जाता है,और मैं आशा करता हूं कि ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहे ताकि शहर में,देश में नफ़रत खत्म हो कर आपसी भाईचारा कायम हो जिससे देश आगे अग्रसर हो।


 
प्रदेश महासचिव विजय साहू ने कहा कि अब समय आ गया कि देश को जोड़ा जाये ताकि धर्म,जाति के नाम पर भेद भाव ना हो। सेवादल परिवार वास्तव में देश को जोड़ने का कार्य कर रहा है।डा.संदीप सबलोक ने शहर सेवादल परिवार को सलाह देते हुये कहा कि अग्रिम कार्यक्रम शहर की गलियों मे आयोजित करें ताकि देशप्रेम की भावना उन महिलाओं,बच्चों और बुजुर्गो तक भी पहुंचे,जो अधिकांश घरों में ही रहते है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,महेश जाटव,लीलाधर सूर्यवंशी, जितेन्द्र चौधरी,महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान,शैलेंद्र तोमर,अवधेश तोमर,वसीम खान,आनंद हैला,कल्लू पटैल,सागर साहू,महेश अहिरवार,सुनील ठाकुर,अनिल अहिरवार,राजेश उपाध्याय,लल्ला यादव,रिषभ जैन,हेमराज रजक,अंकुर यादव,शफीक भाईजान,चंद्रभान,अन्नू घोषी आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।


Share:

SAGAR: अहिरवार महापंचायत का कार्यकाल एक साल बढ़ा, बैठक में हुए कई निर्णय

SAGAR: अहिरवार महापंचायत का कार्यकाल एक साल बढ़ा, बैठक में हुए कई निर्णय

सागर। अहिरवार महापंचायत जिला सागर की महत्वपूर्ण बैठक कांची रेस्टोरेंट सिविल लाइन सागर में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता  हीरालाल चौधरी जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष अनिल अहिरवार एवं विशेष अतिथि के रुप में नगर पालिका मकरोनिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिहिलाल ठेकेदार जी उपस्थित थे ।
बैठक में उपस्थित सभी समाज एवं वरिष्ठ जन ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी सहमति दी जिसमें सर्वसम्मति से अहिरवार महापंचायत जिला सागर का कार्यकाल आज दिनांक से 1 वर्ष के लिए बढ़ाए जाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इसके अलावा अहिरवार  महापंचायत संपूर्ण सागर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सागर लोकसभा सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने की मांग को लेकर जिला स्तरीय आंदोलन, ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आदि करने की योजना बनाई है इसके अलावा समाज में शराबबंदी नशाबंदी महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों के संबंध में चर्चा हुई जिसमे सर्वसम्मति से समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए भी प्रस्ताव पारित हुए।

ये रहे मोजूद

 बैठक में श्री नाथूराम चौधरी जी डॉ परशुराम,द्वारका चौधरी हरप्रसाद अहिरवार मनोज अहिरवार ,राजू पार्षद भगवान गंज ,वीरेंद्र राजा एडवोकेट, गंगाराम  अहिरवार पूर्व पार्षद, गंगाराम ठेकेदार, देवीलाल, विजयानंद, रघुवीर अहिरवार, एडवोकेट पवन लारिया,टीकाराम  दीवान जी, अरविंद ठक्कर, उधो पेंटर, राजेश चौधरी, वीरेंद्र माते, राहुल रोहित, प्रदीप सचिव भैसा, अनिल बमोरी के  साथ साथ अधिक  संख्या में सामाजिक लोग सम्मिलित थे ।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 29 अगस्त से 4 सितंबर 2022 तक@ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  29 अगस्त से 4 सितंबर 2022 तक

@ पंडित अनिल पांडेय



जय श्री राम
बरसात में दीवार-ओ-दर की सारी तहरीरें मिटीं ।
धोया बहुत मिटता नहीं तक़दीर का लिक्खा हुआ ।।

यह उर्दू का एक शेर है जिसके अनुसार तकदीर का लिखा हुआ कभी नहीं मिलता मिटता है । नमस्कार मैं हूं पंडित अनिल पाण्डेय । 29 अगस्त से 4 सितंबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया से भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह में आपकी तकदीर में कब क्या लिखा है यह बताने के लिए आप सभी से  विमर्श कर रहा हूं ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा  कन्या राशि का रहेगा । फिर तुला और वृश्चिक में गोचर करता हुआ 4 सितंबर को रात्रि 7:38 से धनु राशि का हो जाएगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में ,मंगल वृष राशि में, बुध कन्या राशि में ,और  राहु मेष राशि में रहेंगे ।  गुरु और शनि ग्रह क्रमसः मीन और मकर राशि में वक्री रहेंगे । शुक्र प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा और  3 तारीख के 4:33 शाम से सिंह राशि में प्रवेश करेगा । आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि

इस सप्ताह आप अगर पहले से रोगी हैं तो रोग मुक्त हो सकते हैं । धन आने का सामान्य योग है । स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट हो सकती है । अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे । धन आने में बाधा भी आएगी । अगर आप किसी विभाग में कार्य करते हैं तो आप का स्थानांतरण भी हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 31 अगस्त तथा 1 और 2 सितंबर कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । सप्ताह के 29 और 30 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानीपूर्वक करना चाहिए । 3 और 4 अगस्त को आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार  को शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके सुख के साधनों में वृद्धि हो सकती है । न्यायालयीन कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । स्वयं के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आएगी । भाग्य से पूर्ण सहयोग नहीं प्राप्त होगा । संतान से पूर्ण सुख सुख प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 सितंबर उपयुक्त हैं । इन तारीखों में आप के अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है । 31 अगस्त 1 और 2 सितंबर को आपको कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करना चाहिए । माताजी के कष्टों को दूर करने के लिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप माता जी के साथ शुक्रवार को किसी मंदिर में जाएं और विधि विधान से पूजा कर गरीबों के बीच चावल का दान दें । चावल का यह दान आपको ही देना है। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके अपने भाई से संबंध अच्छे रहेंगे । बहन के साथ संबंधों में थोड़ी खटास आ सकती है । आपके सुखों में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपके पास कार्य की अधिकता रहेगी । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस सप्ताह  29 और 30 अगस्त  कोई भी कार्य करने हेतु उपयुक्त हैं ।  3 और 4 सितंबर को भी आपके कार्य सफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह छोटी-मोटी दुर्घटनाओं से बचने के लिए शनिवार को शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।



कर्क राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेगा । व्यापार में वृद्धि होगी । धन प्राप्ति का योग है । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह  आप अपने कार्यों को 31 अगस्त या 1 और 2 सितंबर को करने का प्रयास करें । इन तिथियों में आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे। इस सप्ताह इस बात की पूरी संभावना है कि आपके संतान को कुछ अच्छा प्राप्त हो । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । यह कार्य आपको दिसंबर तक करना है ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


सिंह राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए  अच्छा होगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे संबंध आएंगे । नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं। नए शत्रु बन सकते हैं ।  कार्यालय में विवाद होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 सितंबर उपयुक्त है। इन दोनों तारीखों में आपके सुख में वृद्धि होगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं ।सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


कन्या राशि 
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । भाग्य थोड़ा कम मदद करेगा । परंतु सुख में वृद्धि होगी । भाइयों से संबंध अच्छा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अगस्त उत्तम और लाभप्रद है  । 29 और 30 को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । 3 और 4 सितंबर को आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने संतान के  सुख हेतु तथा स्वयं को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रूद्राष्टक का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
कचहरी के कार्यों में इस बार आप को सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह धन आएगा । आपके सुख में कमी होगी । पेट में पीड़ा हो सकती है । संतान को कष्ट हो सकता है । संतान से सामान्य रूप से ही सहयोग प्राप्त हो पाएगा । इस सप्ताह  आपके लिए 31 अगस्त तथा 1 और 2 सितंबर कार्यों को करने के लिए हितवर्धक हैं । 3 और 4 सितंबर को आपके पास धन आने की अच्छी संभावना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर पूजा करें । और मंगल के शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणामों के साथ बीतेगा । कार्यालय में कभी आपको अपने वरिष्ठ लोगों से बहुत ज्यादा सहयोग मिलेगा और कभी अपने सहयोगियों से तकरार होगी । धन आने का उत्तम योग है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । आपके जीवन साथी को भी शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 सितंबर महत्वपूर्ण एवं लाभदायक है । 31 अगस्त 1 और 2 सितंबर को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर विद्वान ब्राह्मणों को सफेद कुर्ता एवं धोती दान करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह कभी बहुत अच्छा कार्य करेगा और कभी बिल्कुल साथ नहीं देगा । आपके शत्रु का विनाश निश्चित है । आप का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । लोगों के बीच में आपकी छवि को कष्ट हो सकता है । कार्यालय के कार्यों में आपको पूर्ण सफलता मिलेगी । भाइयों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अगस्त शुभ एवं लाभप्रद है । इस दिन आपके किए हुए अधिकांश कार्य सफल होंगे । 3 और 4 सितंबर को आपको कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें एवं शिव जी का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


मकर राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य उत्तम है ।  छोटे-मोटे कष्ट हो सकते हैं । संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । भाइयों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे । आपके लिए इस सप्ताह 31 अगस्त 1 और 2 सितंबर जिम्मेदारियों को संपन्न करने के लिए उपयुक्त हैं । 3 और 4 सितंबर को धन आने का योग है । आपको चाहिए कि आप इस पूरे सप्ताह शंकर जी का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों  और उनके जीवन साथी को थोड़ा बहुत शारीरिक कष्ट हो सकता है । भाग्य ठीक है । जनता के बीच छवि में अंतर आएगा ।भाइयों के साथ संबंध पहले जैसे ही  रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 सितंबर विभिन्न कार्यों को करने हेतु उपयोगी हैं । 29 और 30 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बहुत सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मीन राशि
मीन राशि के जातकों के जीवनसाथी को इस सप्ताह काफी अच्छे अनुभव होंगे । उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाइयों के साथ संबंध में कड़वाहट आएगी । वाहन चलाने में सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अगस्त विभिन्न कार्यों करने के लिए उपयोगी हैं । 31 अगस्त 1 और 2 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करने की सलाह दी जाती है । 3 और 4 सितंबर को आपका भाग्य थोड़ा अच्छा कार्य करेगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पूरे सप्ताह पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कोरोनावायरस का आतंक पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ था कि मंकीपॉक्स वायरस ने आक्रमण कर दिया है । हमें इस से भी सावधान रहना चाहिए और शासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना  चाहिए । मैं शारदा से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी स्वस्थ सुखी और सानंद रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400 /7566503333
Share:

PANNA : अनारकली के नन्हें हाथी की उछल-कूद से गुलजार जंगल,▪️नन्हा हाथी मां अनारकली के साथ घूमने लगा जंगल

PANNA : अनारकली के नन्हें हाथी की उछल-कूद से गुलजार जंगल,
▪️नन्हा हाथी मां अनारकली के साथ घूमने लगा जंगल

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों नन्हें हाथी की अठखेलियांे से गुलजार हो रहा है। यहां बीते 29 जुलाई को हथिनी अनारकली ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। पीटीआर के जंगलों और हाथी कैंप में नन्हें हाथी की उछलकूद और अठखेलियों का आनंद पूरा हाथी परिवार और महावतों का दल आनंद ले रहा हैं। धीरे-धीरे उसे जंगल का जीवन दिखाया जा रहा है और सुरक्षित रुप से जंगल का जीवन सिखाया जा रहा है। 


मां अनारकली, मौसी और पिता के साथ कर रहा जंगल की सैर

पीटीआर में नन्हा हाथी अब हाथी कैंप से बाहर निकलने लगा है। हाथी दल के सदस्य नन्हें हाथी को हाथियों के साथ जंगल की सैर कराने ले जा रहे हैं। हाथियों के साथ नन्हा हाथी बारिश के मौसम में जंगल के सौंदर्य और चारों तरफ बिखरी हरियाली का आनंद ले रहा हैं।




खतरा देखकर मां और हाथी खुद ही घेरा बना लेता है


पीटीआर में बारिश के सीजन में जगह-जगह बरसाती नाले और पुल-पुलियों से पानी ओवरफ्लो हो रहा है। बारिश में जब अनारकली के बच्चे के साथ हाथी दल जंगल में निकलता है और हाथियों को कहीं यह लगता है कि उनके बच्चे को खतरा हो सकता है तो वे उसके आजू-बाजू में घेरा बना लेते हैं। पीटीआर प्रबंधन की ओर से जारी किए गए एक वीडियों में बरसाती नाले के पुल से पानी बह रहा था, उसे पार करने के पहले अनारकली और अन्य दो हाथियों ने नन्हें हाथी को अपने बीच में करके सुरक्षा घेरा बनाया और सुरक्षित तरीके से नाला पार कराया।


अनाकली का पांचवे प्रसव से जन्मा था यह नन्हा हाथी

पन्ना टाइगर रिजर्व में अनारकली ने 29 जुलाई को इस नन्हें हाथी को जन्म दिया था। अनारकली का यह पांचवा बच्चा था। इसके पहले उसने कुछ साल पहले 2 अक्टूबर को नर हाथी को जन्म दिया था, पीटीआर के महावत दल के सदस्यों ने उसका नाम ‘बापू' रखा था।
केनकली के बच्चे के खत्म होने के एक महीने बाद जन्मा था बच्चा


पीटीआर में दो महीने में बाघ परिवार और हाथी परिवार में नन्हें मेहमान आए थे। बाघिनों ने शावकों को जन्म दिया था, तो मई-जून में हथिनी केनकली ने एक नर बच्चे को जन्म दिया था। इसके पीछे के पैरों में अज्ञात बीमार जन्मजात थी। उसका विशेषज्ञों की देखभाल में इलाज हुआ, लेकिन करीब एक महीने में ही उसने दम तोड दिया था। उसके कुछ समय बाद अनारकली ने 29 जुलाई को इस नन्हें मेहमान को जन्म दिया था।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

एमपी : विधायक रामबाई बना रही बीड़ी, आखिर क्या है माजरा

एमपी : विधायक रामबाई बना रही बीड़ी,  आखिर क्या है माजरा

 
"मप्र की एक दबंग विधायक रामबाई इन दिनों खासी चर्चाओं में हैं। तेज तर्रार विधायक एक घर के सामने महिला के साथ बैठककर बीड़ी बनाती नजर आईं। उन्होंने बीड़ी बनाकर पास ही खड़ी एक महिला को भाभी का संबोधन करते हुए बनाई हुई बीड़ी दिखाते हुए कहा कि देखना ठीक बनी या नहीं।  "

सागर, 27 अगस्त। मप्र के सागर जिले में पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की दबंग विधायक रामबाई इन दिनों खासी चर्चा में हैं। शनिवार को वे एक बीड़ी बनाती नजर आई हैं। एक वीडियों में वे गांव की महिला के साथ बैठकर बीड़ी बना रही थीं। बता दें कि विधायक रामबाई अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के कारण हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। बीते रोज ही अफसरों को कुर्की के मामले में साबुत वापस नहीं आने देने के बयान को लेकर खासी चर्चा में रही थीं। 


जेरठ गांव में एक घर के सामने बीड़ी बना रही थीं 
बसपा की विधायक रामबाई बीते रोज अपने विधानसभा क्षेत्र पथरिया में जेरठ गांव गई हुई थीं। वे यहां एक घर के सामने चबूतरे पर बैठकर सूपे में बीड़ी बना रही महिला के पास बैठ गई और उससे बातचीत करते हुए खुद भी बीड़ी बनाने लगीं। 



बीड़ी बनाकर पास खड़ी महिला को देकर बोलीं-देखना ठीक बनी है न 


पथरिया विधायक रामबाई ने महिला के साथ बीड़ी बनाकर पास ही खड़ी दूसरी महिला को भाभी का संबोधन कर कहा कि भाभी देखना यह ठीक बनी है या नहीं। महिला ने बीड़ी ली तो विधायक ने चंद सेकंड बाद दूसरी बीड़ी देकर कहा यह भी देखें। हास-परिहास के बीच महिला ने कहा कि आपने तो बहुत अच्छे तरीके से बीड़ी बनाई है। 


विधायक बचपन में बीड़ी बनाती रही हैं 
दबंग विधायक ने अपने पैतृक घर में बचपन में बीड़ी बनाई हैं। वीडियो वे एमएलए रामबाई खुद यह कहते हुए दिख रही हैं कि मैने बचपन में काफी बीड़ी बनाई हैं। इसलिए उन्हें बहुत अच्छे से बीड़ी बनाना आता है। वे विवाह के पहले सामान्य और गरीब परिवार में पली-बढ़ी हैं। 


अधिकारियों को दिए निर्देश, फसलों का जल्द सर्वेक्षण कर मुआवजा दिलाएं 

पथरिया विधायक रामबाई जेरठ गांव में अपने साथ अधिकारियों को लेकर पहुंची थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों सहित बारिश से किसानों को हुए नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे कराएं और किसानों को मुआवजा दिलावाएं। 


बयानबाजी और तेज-तर्रार स्वभाव के कारण चर्चाओं में रहती हैं 

मप्र में पथरिया से बसपा कि विधायक रामबाई परिहार अपनी तेज तर्रार कार्यशैली, बयानबाजी और दबंगई के लिए प्रदेश में पहचानी और जानी जाती हैं। वे जब-तब बयानबाजी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने किसानों की समस्या को लेकर और उनके इलाके में किसानों की कुर्की की कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को धमकाते हुए कहा था कि यदि अधिकारी कुर्की करने गांव में गए तो सही-साबुत वापस नहीं आएंगें।









तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : 29 अगस्त को राजघाट से पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी

SAGAR : 29 अगस्त को राजघाट से पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी



सागर । राजघाट जल आवर्धन परियोजना मैं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा 29 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने के कारण शहर की जल सप्लाई प्रभावित रहेगी मेंटेनेंस प्रभारी श्री अकील खान ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा 29 तारीख को आर्मी के नए पंप हाउस में कनेक्शन करने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है इसलिए 29 तारीख को सुबह 8:00 बजे तक सप्लाई की जाएगी बाकी बचे वार्डों में  पेयजल सप्लाई की30 तारीख को की जाएगी।











तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

देवरी: ग्राम सभा की कार्यवाही में दखल करते हैं सरपंच पति ▪️ महिला पंचों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर जनपद पंचायत सीईओ तक की शिकायत

देवरी:  ग्राम सभा की कार्यवाही में दखल करते हैं सरपंच पति 
▪️ महिला पंचों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर जनपद पंचायत सीईओ तक की शिकायत



देवरी कला। स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50% प्रतिनिधित्व देकर निर्वाचित प्रतिनिधियों के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास में उनकी सक्रिय भूमिका मजबूत बनाने के उद्देश्य मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 28 अप्रैल को जारी किए गए निर्देशों में सरपंच पति के पंचायत की बैठकों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन देवरी विकासखंड में शासन के इस निर्देश की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन से ऐसा ही ताजा मामला प्रकाश में आया है। जिसमें ग्राम पंचायत के उपसरपंच भोजराज, पंच बल्लो कुर्मी ,भूपेंद्र जवाहर, प्रीती ,मोहन हरि बाई, रामवती , पूर्व सरपंच हरगोविंद कुर्मी, कल्याण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त एक शिकायत शनिवार को कलेक्टर सागर जिला पंचायत सीईओ जनपद पंचायत सीईओ देवरी तहसीलदार मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के यहां की है।
जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा 17 अगस्त को आयोजित ग्राम सभा में महिला सरपंच संध्या विश्वकर्मा की जगह उनके पति कृष्णा विश्वकर्मा ग्राम सभा की बैठक में हिस्सा लेकर कार्यवाही में दखल करते हुए देखे गए हैं शिकायत में ऐसा ही एक फोटो भी संलग्न किया गया है। जिसमें ग्राम सभा में महिला सरपंच एवं महिला पंच उपस्थित नहीं थे।
शिकायत में कहा गया है कि सरपंच पति द्वारा ग्राम सभा में महिला पंचों के साथ अफसर अपशब्द बोलकर ग्राम ग्राम सभा में उपस्थित होने से वंचित कर दिया गया है और सरपंच की कुर्सी पर पति ने बैठकर ग्राम सभा की बैठक की कार्रवाई की जो पंचायत राज अधिनियम के नियम विरुद्ध है उन्होंने मांग की है कि ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन में नवनिर्वाचित पंचायत के उपसरपंच और महिला पंचों की उपेक्षा की जा रही है उनकी भागीदारी से वंचित किया जा रहा है जिसे पंचायत के सभी पंचों में रोष व्याप्त है उन्होंने मांग की है कि ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन में सरपंच पति द्वारा पंचायत के कार्यों में दखल देने से रोका जाए ताकि पंचायत का विकास हो सके। इस संबंध में जब सरपंच पति कृष्णा विश्वकर्मा से बात करना चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

इनका कहना है

दो दिवस पूर्व सिंगपुर गंजन पंचायत के पंचों और ग्रामीणों ने मुझे शिकायत दी है जिसकी जांच के लिए बीपीओ को निर्देश दिए हैं वह 7 दिन में जांच कर प्रतिवेदन देंगे ।
-देवेंद्र जैन सीईओ जनपद पंचायत देवरी।
Share:

काला हिरण भागते हुए घर में घुसा

काला हिरण भागते हुए घर में घुसा 

देवरी कला।  नौरादेही अभ्यारण में विचरण करने वाले बनेगी इन दिनों रहवासी इलाकों में देखे जा सकते हैं नगर और आसपास के अंचलों हिरणों के झुंड देखे जा सकते हैं ऐसा ही मामला बीती रात को प्रकाश में आया जब  एक काला हिरण जंगल से भागकर ग्राम पंचायत छीर मैं धनीराम साहू के घर में घुस गया।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई।वन विभाग की टीम उहा पर पहुंची और 
रेस्क्यू ऑपरेशन कर करीब एक घंटे बाद पकड़ा । वन विभाग के अमले ने काले हिरण का रेक्सक्यूं कर जाली में पकड़ कर वन विभाग द्वारा काले हिरण को देवरी  परी क्षेत्र कार्यालय ले जाया गया है ।जहां से पशु चिकित्सक द्वारा काले हिरण का चेकअप कराया गया और स्वास्थ्य पूर्वक सिंगपुर के जंगल में छोड़ दिया गया।
Share:

Archive