Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : 29 अगस्त को राजघाट से पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी

SAGAR : 29 अगस्त को राजघाट से पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी



सागर । राजघाट जल आवर्धन परियोजना मैं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा 29 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने के कारण शहर की जल सप्लाई प्रभावित रहेगी मेंटेनेंस प्रभारी श्री अकील खान ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा 29 तारीख को आर्मी के नए पंप हाउस में कनेक्शन करने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है इसलिए 29 तारीख को सुबह 8:00 बजे तक सप्लाई की जाएगी बाकी बचे वार्डों में  पेयजल सप्लाई की30 तारीख को की जाएगी।











तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

देवरी: ग्राम सभा की कार्यवाही में दखल करते हैं सरपंच पति ▪️ महिला पंचों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर जनपद पंचायत सीईओ तक की शिकायत

देवरी:  ग्राम सभा की कार्यवाही में दखल करते हैं सरपंच पति 
▪️ महिला पंचों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर जनपद पंचायत सीईओ तक की शिकायत



देवरी कला। स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50% प्रतिनिधित्व देकर निर्वाचित प्रतिनिधियों के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास में उनकी सक्रिय भूमिका मजबूत बनाने के उद्देश्य मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 28 अप्रैल को जारी किए गए निर्देशों में सरपंच पति के पंचायत की बैठकों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन देवरी विकासखंड में शासन के इस निर्देश की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन से ऐसा ही ताजा मामला प्रकाश में आया है। जिसमें ग्राम पंचायत के उपसरपंच भोजराज, पंच बल्लो कुर्मी ,भूपेंद्र जवाहर, प्रीती ,मोहन हरि बाई, रामवती , पूर्व सरपंच हरगोविंद कुर्मी, कल्याण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त एक शिकायत शनिवार को कलेक्टर सागर जिला पंचायत सीईओ जनपद पंचायत सीईओ देवरी तहसीलदार मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के यहां की है।
जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा 17 अगस्त को आयोजित ग्राम सभा में महिला सरपंच संध्या विश्वकर्मा की जगह उनके पति कृष्णा विश्वकर्मा ग्राम सभा की बैठक में हिस्सा लेकर कार्यवाही में दखल करते हुए देखे गए हैं शिकायत में ऐसा ही एक फोटो भी संलग्न किया गया है। जिसमें ग्राम सभा में महिला सरपंच एवं महिला पंच उपस्थित नहीं थे।
शिकायत में कहा गया है कि सरपंच पति द्वारा ग्राम सभा में महिला पंचों के साथ अफसर अपशब्द बोलकर ग्राम ग्राम सभा में उपस्थित होने से वंचित कर दिया गया है और सरपंच की कुर्सी पर पति ने बैठकर ग्राम सभा की बैठक की कार्रवाई की जो पंचायत राज अधिनियम के नियम विरुद्ध है उन्होंने मांग की है कि ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन में नवनिर्वाचित पंचायत के उपसरपंच और महिला पंचों की उपेक्षा की जा रही है उनकी भागीदारी से वंचित किया जा रहा है जिसे पंचायत के सभी पंचों में रोष व्याप्त है उन्होंने मांग की है कि ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन में सरपंच पति द्वारा पंचायत के कार्यों में दखल देने से रोका जाए ताकि पंचायत का विकास हो सके। इस संबंध में जब सरपंच पति कृष्णा विश्वकर्मा से बात करना चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

इनका कहना है

दो दिवस पूर्व सिंगपुर गंजन पंचायत के पंचों और ग्रामीणों ने मुझे शिकायत दी है जिसकी जांच के लिए बीपीओ को निर्देश दिए हैं वह 7 दिन में जांच कर प्रतिवेदन देंगे ।
-देवेंद्र जैन सीईओ जनपद पंचायत देवरी।
Share:

काला हिरण भागते हुए घर में घुसा

काला हिरण भागते हुए घर में घुसा 

देवरी कला।  नौरादेही अभ्यारण में विचरण करने वाले बनेगी इन दिनों रहवासी इलाकों में देखे जा सकते हैं नगर और आसपास के अंचलों हिरणों के झुंड देखे जा सकते हैं ऐसा ही मामला बीती रात को प्रकाश में आया जब  एक काला हिरण जंगल से भागकर ग्राम पंचायत छीर मैं धनीराम साहू के घर में घुस गया।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई।वन विभाग की टीम उहा पर पहुंची और 
रेस्क्यू ऑपरेशन कर करीब एक घंटे बाद पकड़ा । वन विभाग के अमले ने काले हिरण का रेक्सक्यूं कर जाली में पकड़ कर वन विभाग द्वारा काले हिरण को देवरी  परी क्षेत्र कार्यालय ले जाया गया है ।जहां से पशु चिकित्सक द्वारा काले हिरण का चेकअप कराया गया और स्वास्थ्य पूर्वक सिंगपुर के जंगल में छोड़ दिया गया।
Share:

आईपीएस अवधेश गोस्वामी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी से नवाजा जाएगा▪️सागर का बढ़ा गौरव, दी शुभकामनाएं

आईपीएस अवधेश गोस्वामी को केंद्रीय गृह मंत्रालय  की  यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी से नवाजा जाएगा
▪️सागर का बढ़ा गौरव, दी शुभकामनाएं

सागर। मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स गृह मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पुलिस अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रशिक्षण संचालनालय नई दिल्ली के 52 वें स्थापना दिवस पर वर्ष 2020 के लिए संपूर्ण भारत से पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के 6 चुने हुए संस्थानों के पुलिस प्रमुखों को यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी अवार्ड से नवाजा जा रहा है।  मध्य प्रदेश से पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर का चयन किया गया ।जिसके तत्कालीन समय के निदेशक  आईपीएस  श्री अवधेश गोस्वामी और वर्तमान में  एसपी राजगढ़ ,के द्वारा  पुलिस प्रशिक्षण में किए गए नवचारों एवं कोविड काल में जन सहयोग के माध्यम से लगभग 60 लाखरुपए का निशुल्क भोजन पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज एवं प्रशासन के माध्यम से कराए जाने के कारण उनका चयन इस विशिष्ट पुरस्कार के लिए हुआ है।28 अगस्त को उक्त ट्रॉफी एवं पट्टीका से गृहमंत्री श्री अमित शाह दिल्ली में यह पुरस्कार उन्हें प्रदान करेंगे। 


सागर  में पढ़े लिखे है अवधेश गोस्वामी

उल्लेखनीय है आईपीएस श्री गोस्वामी सागर के मूल निवासी हैं । इनकी शिक्षा दीक्षा सागर के गवर्नमेंट स्कूल एवं सागर विश्वविद्यालय में हुई है उन्होंने भौतिक शास्त्र एवं इतिहास में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की इतिहास में उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था । अवधेश गोस्वामी पूर्व में रेलवे एसपी, एसपी इंदौर ,एसपी शहडोल के रूप में पदस्थ रह चुके हैं। 2016 में उन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से भी नवाजा गया ।उनके पिता स्वर्गीयश्री एसएम गोस्वामी भी केंद्रीय सेवा में अधीक्षक केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क मे थे वर्तमान में उनके बड़े भाई डॉक्टरआशुतोष गोस्वामी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर में सहायकसंचालक के पद पर कार्यरत है   ।


सागर वासियों ने दी शुभकामनाएं

आईपीएस अवधेश गोस्वामी की इस उपलब्धि पर  सांसद राज बहादुर सिंह, योगाचार्य विष्णु आर्य , डॉ वीके मिश्र , डॉक्टर सुशील तिवारी डॉक्टर आनंद मंगल बोहरे ,डॉ अमर कुमार जैन राजाराम सैनी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।



इनको भी मिलेगा सम्मान

भारत के  चुने हुए पुलिस संस्थान जिन्हें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है निम्नानुसार हैं.1 निदेशक नीसा सीआईएसफ सीआईएसफ हैदराबाद तेलंगाना 2. निदेशक आरटीसी सीआरपीएफ पेरीगान केरल 3.निदेशक एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर मनेसर हरियाणा.4.निदेशक एमएसपीटीसी पुणे महाराष्ट्र 5.निदेशक बीपीएसपीए भुवनेश्वर उड़ीसा। 


_____________

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य हमारे पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर रखना : महापौर संगीता तिवारी

वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य हमारे पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर रखना : महापौर संगीता तिवारी 



सागर। शनिवार की शाम को शासकीय बालक छात्रावास में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। शासकीय बालक छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य हमारे पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर रखना है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से पूरे शहर को हरा भरा व स्वच्छ रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी को विसंगतियों से दूर रहना होगा एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना शत प्रतिशत देते हुए पढ़ाई की ओर केंद्रित रहना होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने शासकीय बालक छात्रावास के विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं, इसीलिए वृक्षों से भावनात्मक लगाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी विद्यार्थियों की यह अब जिम्मेदारी है कि परिसर में लगाए गए पौधों का ध्यान रखा जाए। श्री सुशील तिवारी ने वृक्षों को लगाकर उन्हें सहेजने की दिशा में भी लोगो को प्रेरित किया, साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाने की शहरवासियों से अपील की। 

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में  महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि श्री शैलेश जैन, पार्षद श्री रूपेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, पार्षद श्री अशोक साहू सहित श्री आर. के. वैद्य, श्री नीकेश गुप्ता, श्री राजाराम सैनी, श्री आकाश शुक्ला, श्री बंटी पाठक, श्री टिंकल सैनी, श्री आनंद सोनी, श्री बंटी रैकवार, श्री प्रकाश जैन, श्री बंटी सेन, श्री आशीष शर्मा, श्री मनीष नेमा, श्री संजय राजपूत, श्री भानु राजपूत, श्री प्रज्जवल भारद्वाज, श्री शुभम नामदेव, श्री सपन ताम्रकार, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री आकाश श्रीवास्तव, श्री योगेश शर्मा, श्री गोलू साहू, श्री पप्पू गर्ग, श्री मन्नू कक्का, श्री कविंद्र राय एवं छात्रगण उपस्थित रहे।


Share:

सहोदया अन्तर्विद्यालयीन लोक नृत्य प्रतियोगिता का सेन्ट जोसफ कान्वेंट में आयोजन

सहोदया अन्तर्विद्यालयीन लोक नृत्य प्रतियोगिता का  सेन्ट जोसफ कान्वेंट में आयोजन

सागर। सहोदया अन्तर्विद्यालयीन लोक नृत्य प्रतियोगिता 2022 2023 आज  मेजबान सेन्ट जोसफ कान्वेंट सी. से. स्कूल की हरियाली और पुष्पवाटिका से सजी, आशीष प्राप्त धरा पर "सहोदया अन्तर्विद्यालयीन लोक नृत्य प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।
मेजबान संत जोसफ कान्वेंट सी. से. विद्यालय के सुन्दर, सुसज्जित सभागार में सहोदया ग्रुप की अध्यक्ष प्राचार्य सिस्टर मोली थामस द्वारा भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि "पं. श्री रामसहाय पाण्डे" जिन्हें महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा "पद्मश्री' जैसे उच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है, का सम्मान पगड़ी बांधकर तथा श्रीफल प्रदानकर किया गया। मैंनेजर सिस्टर फ्लेविया द्वारा निर्णायक मंडल तथा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस "सहोदया अन्तर्विद्यालयीन लोक नृत्य प्रतियोगिता" में लगभग 16 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पृथक-पृथक प्रदेशों के लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों • अनुकरणीय संदेशों को दे रहीं है। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में अलग-अलग विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य द्वार से रंगयात्रा के तहत नृत्य करते हुए प्रवेश कराया गया।

द्वितीय चरण में विद्यालयों के जूनियर तथा सीनियर ग्रुप द्वारा अपने विद्यालय को पुरुस्कार दिलाने के लिए अलग-अलग लोकनृत्यों के आधार पर उचित संदेश देते हुए प्रशंसनीय प्रस्तुतियाँ दी गई। निर्णायक मण्डल के द्वारा जो अंक प्रदान किये गये उन विद्यालयों को निम्नलिखित पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया।

प्रथम चरण प्रतियोगिता रंगयात्रा पुरूस्कार

1. प्रथम स्थान - क्राइस कान्वेंट स्कूल, रहली
2. द्वितीय स्थान-  सेन्ट मेरी सी. से. स्कूल, सागर
3. तृतीय स्थान- सेन्ट जोसफ कान्वेंट सी. से. स्कूल, सागर

 द्वितीय चरण लोक नृत्य प्रतियोगिता जूनियर ग्रुपः

1. प्रथम स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल, मकरोनिया
2.द्वितीय स्थान- लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल, सागर 
3.  तृतीय स्थान- क्राइस कान्वेंट स्कूल, रहली

4. सांत्वना पुरूस्कार- वात्सल्य सी. से. स्कूल, सागर



तृतीय चरण लोक नृत्य प्रतियोगिता सीनियर ग्रुपः

1. प्रथम स्थान- लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल, सागर
2. द्वितीय स्थान- दिल्ली पब्लिक स्कूल, सागर
3. तृतीय स्थान- होली फैमली कान्वेंट स्कूल, खुरई
4. सांत्वना पुरूस्कार- सेन्ट जोसफ कान्वेंट सी. से. स्कूल, सागर
मुख्य अतिथि पं. श्री रामसहाय पाण्डे जी एवं श्री प्रदीप राय जी ने अपने उद्बोधन में संदेश दिया कि भारतीय संस्कृति में बुन्देलखण्ड का राई नृत्य अनूठी पहचान रखता है। आज संपूर्ण भारत की कलायें इस एक मंच पर एक रूप में दिखाई दे रही है। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बालिकाओं को स्थान दिलाने के लिए मैं सदा प्रयास करता रहूँगा।



एन.सी.सी., बैण्ड समूह, समस्त एस. जे.सी. परिवार के सदस्यों द्वारा निर्देशित कार्य को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया गया। इस भव्य सहोदया लोकनृत्य प्रतियोगिता को सफलता की ऊँचाई पर पहुँचाने का श्रेष्ठ कार्य एस.जे.सी. की कुशल संचालिका प्राचार्या सिस्टर मोली थामस को जाता है। जिन्होंने हर एक पहलू को बारीकियों से देखकर निष्पक्ष भाव से उचित मार्गदर्शन देकर उच्चतम प्रशंसनीय योगदान प्रदान किया है। 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

भारतीय जनता युवा मोर्चा की संभागीय बैठक संपन्न, आगामी कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा

भारतीय जनता युवा मोर्चा की संभागीय बैठक संपन्न, आगामी कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा

सागर.।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम तिवारी व राम पटेल जी की उपस्थिति में संभागीय बैठक का आयोजन भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में िकया गया। इसमें प्रदेश स्तर से आगामी महीने में आयोजित होने वाले युवा मोर्चा के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि संगठन द्वारा तय किया गया है कि युवा मोर्चा प्रत्येक वार्ड और पंचायत स्तर पर 11 सदस्यीय समिति का गठन करेगी। इस दौरान शनिवार को वार्ड एवं पंचायत गठन कार्यक्रम के तहत डॉ. हरीसिंह गौर मंडल के वार्ड क्रमांक 4 मधुकर शाह वार्ड में समिति का गठन किया गया।
संभागीय बैठक में सागर युवा मोर्चा के वृहद पौधारोपण अभियान के संदर्भ शामिल होकर कार्यक्रम के रणनीति के बारे में बताया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम तिवारी और राम पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में प्रदेश सह कार्यालय प्रभारी व जिला प्रभारी देव रजोरिया समेत सागर भाजयुमो अध्यक्ष यश अग्रवाल समेत सभी जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

पीड़ित प्रतिकर योजना की दी गई जानकारी एवं नेशनल लोक अदालत की सफलता पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह


पीड़ित प्रतिकर योजना की दी गई जानकारी एवं नेशनल लोक अदालत की सफलता पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह

सागर। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के ए0डी0 आर0 भवन के सभाकक्ष में एसिड हमलों के पीड़ितों हेतु विधिक सेवा योजना, 2016 एवं मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, 2015 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । साथ ही दिनांक 13 अगस्त, 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायाधीशगण, जिला अभिभाषक संघ, अभियोजन विभाग बीमा कंपनियों, बैंक, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल एवं प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम का शुभारंभ उपरांत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मनीष भट्ट द्वारा उपरोक्त नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों की जानकारी से अवगत कराते हुए प्रिंट मीडिया व  इलेक्ट्रानिक मीडिया सहित सभी संबंधितों को धन्यवाद ज्ञापित कर आगामी अवसरों पर आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों में भी इसी प्रकार सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री आलोक मिश्रा द्वारा मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, 2015 एवं जिला न्यायाधीश श्री अब्बदुल्लाह अहमद द्वारा एसिड हमलों के पीड़ितों हेतु विधिक सेवा योजना, 2016 से संबंधित प्रावधानों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया तथा बताया कि पीड़ित अब अकेले नहीं अपितु शासन उनके पुर्नवास के लिये प्रतिकर राशि की व्यवस्था करती है।

अपने उद्बोधन में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक व्यक्तियों के लिये विधिक सेवा उपलब्ध होती है तथा धरातल इस बात के प्रयास किये जाते हैं कि कोई भी न्याय से वंचित नहीं हो। 

▪️ जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरणश्री अरूण कुमार सिंह ने एबीपी न्यूज  और आकाशवाणी के रिपोर्टर और तीनबत्ती न्यूज.काम के एडिटर विनोद आर्य को सम्मानित किया

श्री अरूण कुमार सिंह, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  द्वारा  द्वारा विभिन्न उद्धरण द्वारा यह बताया कि किसी कार्य को करने के लिये भाव शुद्ध हो तो सफलता सुनिश्चित होती है तथा शुद्ध भाव से किया गया एक छोटा सा कार्य भी अपना बहुत बड़ा महत्व रखता है।

 लोक अदालत के माध्यम से दोनो पक्षों में सोहार्द स्थापित होने से सुख एवं प्रसन्नता का माहोल निर्मित होता है जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति राजीनामा से अपना प्रकरण निराकरण कराने के लिये प्रोत्साहित होतें है सुख बांटने से सुख बढ़ता है एवं सुख बढ़ाने में लोक अदालत की विशेष भूमिका होती है।
उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हर्ष वर्धन धाकड़ एवं सुश्री आयुषि उपाध्याय द्वारा किया गया एवं आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल द्वारा किया गया।
Share:

Archive