हार्टफुलनेस संस्था करा रही ध्यान योग ,बेहतर जीवन शैली के लिए

हार्टफुलनेस संस्था करा रही ध्यान योग ,बेहतर जीवन शैली के लिए

सागर।  हार्ट फुलनेस संस्था लोगो की जीवन शैली को सुधारने की दिशा में काम कर रही है। यह संस्था सागर संभाग में अपनी सेवाएं दे रही ही ताकि लोग तनावमुक्त स्वास्थ्य जीवन बिता सके। संस्था की सागर दमोह जोन कोऑर्डीनेटर  श्रीमती प्रतिभा शांडिल्य  टीकमगढ़ जोन कोऑर्डीनेटर  संदीप तिवारी ,
महेश श्रीवास्तव ,के आर साहू ,जगतनारायण शर्मा, प्रशिक्षक ,आर के यादव, प्रशिक्षक और 
के के पाठक ने आज मीडिया के संस्था और कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी दी । इस मौके पर मीडिया कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। 

हार्टफुलनेस संस्था  क्या है

हार्टफुलनेस इन्सटीट्यूट एक अलाभकारी वैश्विक संस्थान है। जिसके हजारों सेवाभावी प्रशिक्षक विश्व के 130 देशों में लाखों लोगों को रिलेक्शेसन और मेडिटेशन सिखा रहे हैं। हार्टफुलनेस का विश्व मुख्यालय कान्हा, वनम हैदराबाद में है। हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड श्री कमलेश पटेल 'दाजी' हैं। जो स्वयं एक फार्मासिस्ट हैं। ध्यान की हार्टफुलनेस पद्धति को अस्तित्व में लाने का श्रेय श्री कमलेश पटेल 'दाजी' को है।


पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ओलंपिक में पदक विजेता पी. व्ही. सिंधु और क्रिकेटर रोहित शर्मा हार्टफुलनेस ध्यान के अभ्यासी हैं। अभी हाल में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री माननीय प्रहलाद पटेल ने हार्टफुलनेस शालि के मुख्यालय कान्हा वनम का भ्रमण किया था। उनके द्वारा हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की बहुत प्रशंशा की गयी और स्वयं भी ध्यान का अनुभव प्राप्त किया। मध्यप्रदेश सरकार ने हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड श्री कमलेश पटेल 'दाजी' को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है।हार्टफुलनेस संस्थान का प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों से उनके केम्पस में ध्यान के सत्र आयोजित करने के लिए एम ओ है। यू निष्पादित हुआ।


हार्टफुलनेस संस्थान सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा एन.जी.ओ. के प्रशासकों, कर्मचारियों और सदस्यों के लिए ध्यान सत्रों और वेबनार का आयोजन करता है जिनमें रिलेक्शेसन और मेडिटेशन के साथ अपने काम को प्रभावी ढंग से करने, निर्णय में स्पष्टता लाने और धैर्य तथा सहनशीलता को विकसित करना सिखाया जाता है। संस्थान द्वारा पर्यावरण, ऑर्गेनिक खेती और वाटर हार्वेस्टिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। युवाओं की प्रतिभा निखारने और उनका कौशल विकास करने का महत्वपूर्ण कार्य संस्थान द्वारा किया जा रहा है।




        ▪️पत्रकारों का हुआ सम्मान



हार्टफुलनेस टीम सागर द्वारा वर्तमान में संचालित कार्यक्रम

1. पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मकरोनिया, पुलिस लाइंस सागर एवं पुलिस लाइंस दमोह में प्रधान आरक्षक और सहायक उपनिरीक्षकों को उनके इंडक्शन कोर्स के दौरान तनाव प्रबंधन के लिए हार्टफुलनेस टीम द्वारा प्रतिदिन रिलेक्सेशन और मेडिटेशन कराया जा रहा है।

2. किशोरों और युवाओं के लिए हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत प्रतियोगिता आयोजित की गयी है, जो दो श्रेणियों में है - श्रेणी 1. (आयु 14 से 18 वर्ष) के लिए निबंध का विषय है: 'कर्म में करुणा ही दयालुता है' श्रेणी 2. (आयु 19 से 25 वर्ष) के लिए निबंध का विषय है: 'दयालुता के साथ बढ़ें
प्रत्येक श्रेणी में 10 विजेता चुने जाएंगे। प्रथम पुरुस्कार रु. 10000/- एवं द्वितीय पुरुस्कार रु. 5000/- होगा। प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2022 है। प्रतियोगिता का पूर्ण विवरण हार्टफुलनेस की बेवसाइट पर उपलब्ध है। 3. हार्टफुलनेस के कार्यक्रम यू-कनेक्ट के माध्यम से विश्वविद्यालयों में, एस कनेक्ट के माध्यम से स्कूलों में और व्ही-कनेक्ट के माध्यम से गाँवों मेंध्यान, शिक्षा और कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 4. प्रत्येक रविवार को सुबह 7:30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया सागर में सामूहिक ध्यान कराया जाता है।


5. प्रत्येक बुधवार को शाम 7:00 बजे हमारे अभ्यासियों में से किसी एक भाई के घर सामूहिक ध्यान कराया जाता है। सभी कार्यक्रम हार्टफुलनेस की सागर दमोह जोन कोऑर्डीनेटर बहिन श्रीमती प्रतिभा शांडिल्य मोबा.नं. 9806978100 और टीकमगढ़ जोन कोऑर्डीनेटर भाई श्री संदीप तिवारी मोबा.नं. 9424450369 के मार्गदर्शन में संचालित किये जा रहे हैं। संस्था के सभी कार्यक्रम निःशुल्क हैं।

पीटीसी में आयोजन

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मकरोनियां एवं पुलिस लाइन सागर व दमोह में पुलिस अधीक्षक सागर एवं दमोह के नेतृत्व में विभाग के प्रधान आरक्षकों एवं सहायक उप निरीक्षकों को हार्टफुलनेश संस्था की सागर दमोह की जोनल को ओर्डिनेटर प्रतिमा शांडिल्य के निर्देशन में स्थानीय टीम के प्रशिक्षकों एवं बॉलिटियर्स द्वारा इण्डक्शन कोर्स में Stress Management (तनाव प्रबंधन) हेतु Relexation (शिथलीकरण) एवं ध्यान कराया जा रहा है।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।संस्था के विस्तृत कार्यक्रम इनकी अधिकृतवेवसाइट www.heartfulness.org पर भी सर्च किये जा सकते है।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


 

Share:

SAGAR : नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

SAGAR : नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

सागर। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश श्री डी.पी. सिंह सिवाच तहसील देवरी जिला सागर के न्यायालय ने नाबालिग के साथ बलात्कर करने के अभियुक्त अनिकेत जाटव पिता पूरनलाल उम्र 20 वर्ष निवासी थाना अंतर्गत देवरी जिला सागर को भादवि की धारा 363 के अपराध के लिए 3 वर्ष का सश्रम कारावास व एक हजार रूपये अर्थदण्ड, भादवि की धारा 376(2)आई के तहत आजीवन कारावास एवं 376(2)एन के तहत आजीवन कारावास व दो दो हजार रूपये के अर्थदण्ड तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के अपराध के लिए 10 वर्ष का कठोर कारावास व चार हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किये जाने का दंडादेश पारित किया। राज्य शासन की ओर से सफल पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी लक्ष्मीप्रसाद कुर्मी द्वारा की गई।

जिला अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा बताया कि दिनांक-09.05.2021 को फरियादी ने देवरी थाना में रिपोर्ट लेख कराई कि नाबालिग अभियोक्त्री दिनांक-08.05.2021 को रात्रि करीब 11.30 बजे कमरे में थी, जब सुबह 6 बजे उठे तो वह कमरे में नहीं मिली आसपास तलाश किया रिश्तेदारी में पता किया लेकिन वह नहीं मिली। थाने में गुमइंसान पंजीबद्ध की गई जिसकी जॉंच के दौरान दिनांक-10.05.2021 को अभियोक्त्री बरामद हुई। अभियोक्त्री ने बताया कि रात्रि के करीब 12 बजे वह बाथरूम करने नहानी में गई थी तब अनिकेत मुंह दबाकर खींचकर खेतों की तरफ ले गया अनिकेत ने उसके साथ गलत काम किया था वह चिल्लाई लेकिन वहॉं कोई सुनने वाला नहीं था। अभियोक्त्री को बलपूर्वक अन्यत्र ले जाकर उसके साथ बलात्संग करने का अपराध घटित पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध किया जाकर पीड़िता एवं आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण तथा परीक्षण में प्राप्त वस्तुओं को एफ.एस.एल. जॉंच हेतु भेजा गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

        न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान साक्ष्य में आए तथ्यों के माध्यम से अभियोजन ने मामले को संदेह से परे यह साबित किया कि आरोपी अनिकेत ने पीड़िता के साथ बलात्संग किया है जिसकी पुष्टि डी.एन.ए. रिपोर्ट से भी हुई। न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा अभियुक्त अनिकेत जाटव को भादवि की धारा 363 के अपराध के लिए 3 वर्ष का सश्रम कारावास, भादवि की धारा 376(2)आई के तहत आजीवन कारावास व 376(2)एन के तहत आजीवन कारावास तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के अपराध के लिए 10 वर्ष का कठोर कारावास का दंडादेश पारित किया
Share:

कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डा.हर्डिकर की पुण्यतिथि मनाई


कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डा.हर्डिकर की पुण्यतिथि मनाई 


सागर।  कांग्रेस सेवादल के संस्थापक स्व. डाॅ. नारायण एस.हार्डिकर की 47वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने श्रद्धापूर्वक मनाई ।
डा.हर्डिकर की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी  कहा कि स्वर्गीय हार्डिकर ने कांग्रेस सेवादल के संगठन का निर्माण किया एवं सेवादल को नई पहचान देकर नये आयाम स्थापित किए। ऐसे महान नेता की जीवनी से प्रेरणा लेकर देश की एकता अखंडता कांग्रेस की मजबूती के लिए सेवादल संगठन के कार्यकर्ताओं को जी तोड़ मेहनत करनी है।सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू ने स्वर्गीय हार्डिकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हार्डिकर जी ने सेवादल जैसे महान संगठन का निर्माण कर अनुकरणीय कार्य किया।


सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि स्व.हर्डिकर जी कठोर अनुशासनकर्ता थे साथ साथ उन्होंने अपना मरणोपरांत देह-दान भी किया उनके बताते मार्ग का प्रसार-प्रचार करना उनके लिखे सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में महेश जाटव,शरद पुरोहित,प्रदीप गुप्ता,लीलाधर सूर्यवंशी,दीनदयाल तिवारी,रजिया खान,नितिन पचौरी,भैय्यन पटैल,कल्लू पटैल,आनंद हैला,बिल्ली रजक,प्रदीप कुल्फी,मान सिंह,अरूण रैकवार,संध्या राजपूत,मनीषा तिवारी,अंकुर यादव,लल्ला यादव,छोटू वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।


Share:

निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में हो ▪️पीएम आवास योजना के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश ▪️डीडी मार्केट दिसंबर तक करें पूर्ण मंत्री श्री सिंह▪️नगर निगम स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में हो 

▪️पीएम आवास योजना के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश 

▪️डीडी मार्केट दिसंबर तक करें पूर्ण मंत्री श्री सिंह

▪️नगर निगम स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

▪️सागर की लाइफ लाइन राजघाट का होगा विस्तार


सागर। सागर को 24 घंटे 365 दिन पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टाटा कंपनी को परियोजना पूर्ण करने के लिए अधिकृत किया गया था किंतु समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर कंपनी पर पेनल्टी लगाते हुए शो कॉज नोटिस जारी किए जाएं। साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ 15 दिवस में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं नया बाजार, बक्सी खाना, में डबल स्टोरी मार्केट तैयार होगा साथ ही दीनदयाल मार्केट का कार्य दिसंबर 2022 तक पूर्ण करें उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए।


इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी श्री राहुल सिंह राजपूत, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, श्री रजत गुप्ता सहित समस्त निर्माण एजेंसियों के इंजीनियर अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे ।


मध्यप्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सागर को 24 घंटे 365 दिन पानी सप्लाई करने के लिए टाटा कंपनी को कार्य दिया गया था किंतु यह कार्य समय सीमा में ना करने पर तत्काल प्रभाव से पेनल्टी लगाएं और शोकाज नोटिस जारी करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे शहर विकास के निर्माण कार्यों के लिए समस्त कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाएं और उन्हें समय सीमा में पूर्ण करें ।मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि गुजराती बाजार स्थित दीनदयाल मार्केट का कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण करें ।


उन्होंने कहा कि भोपाल न्यू मार्केट की तर्ज पर सागर के नया बाजार, बख्शीखाना सहित अन्य मार्केट को जी प्लस टू में बनाएं जिससे ना केवल नगर निगम की आय बढ़ेगी बल्कि रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे एवं दुकानें भी दोगुनी होगी ।उन्होंने कहा कि टाटा कंपनी एवं सीवरेज लाइन कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्य के पश्चात पुनर्निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ करें।


 मंत्री श्री सिंह ने डेयरी विस्थापन का कार्य भी दिसंबर तक करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने लाखा बंजारा झील की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें एवं झील में लगने वाली लाखा बंजारा की मूर्ति हेतु एप्रोच रोड भी तैयार करें उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण का कार्य दिसंबर तक पूर्ण करें ।
मंत्री श्री सिंह ने नगर निगम की समीक्षा करते हुए अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज प्लांट प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की यह योजना ₹299  करोड़ में की जा रही है जिसमें 221 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जाना प्रस्तावित है। योजना के अंतर्गत 325 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाना है जिसमें 60 हजार  से अधिक मकान कनेक्शन किए जाकर 24 घंटे 365 दिन पानी प्रदाय किया जाएगा।

मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कनेरा देव एवं मेन पानी आवासीय स्थलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कनेरा देव आवासी स्थल की कार्यों की प्रगति ना होने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त हितग्राहियों के जिओ टेक का कार्य शीघ्रता से किए जाएं। 8 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जा रही डेरी विस्थापन परियोजना का कार्य की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि दिसंबर तक डेरी विस्थापित कर शहर को पशु मुक्त करें।



उन्होंने नगर निगम द्वारा सागर की 48 वार्डो में मंगल भवन एवं पार्कों के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। मंत्री श्री सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अमावनी में पड़ा कचरे को नगर निगम द्वारा उठाकर हप्सीली  पर शिफ्ट किया जाए। इसमें आने वालली व्यय राशि संबंधित कंपनी से वसूल की जाये। मंत्री श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए एलिवेटेड कॉरिडोर, ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कांप्लेक्स का निर्माण, फायर फाइटिंग स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण, मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निर्माण, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण, हेरीटेज कंजर्वेशन प्रोजेक्ट के तहत प्राचीन बावड़ी एवं कुआं भवनों का जीर्णोद्धार की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। 

मंत्री श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी के द्वारा सागर नगर में तैयार की जा रही समस्त स्मार्ट रोडो का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सागर सिटी स्टेडियम के पुनर्विकास का कार्य, खेल परिसर का निर्माण कार्य, इनक्यूबेशन सेंटर भवन एवं कैंपस का निर्माण कार्य, ड्रेनिज सिस्टम नेटवर्क का निर्माण कार्य, वर्किंग वूमेन हॉस्टल  संजय ड्राइव सड़क, एसआर-2 तिलीतिराहे से सिविललाइन सड़क, एसआर -1 दीनदयाल चौक से तिली तिराहा सड़क एवं एसआर-4 सिविल लाईन से डिग्री कॉलेज सड़क आगामी 3 माह में लोकार्पित किए जायेंगे। जनता को मिलेगी सौगात। उन्होंने कहा की ट्रांसपोर्ट नगर के पास अमावनी में डंप कचरा को नगर निगम स्वयं उठवाकर कचरा प्लांट में पहुंचाये एवं इसका खर्चा वहन अनुबंधित कम्पनी से ले।
Share:

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी सागर स्मार्ट सिटी की परामर्शी समिति में सदस्य नामांकित

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी सागर स्मार्ट सिटी की परामर्शी समिति में सदस्य नामांकित

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर नगरनिगम की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की शहर स्तरीय परामर्शी समिति के सदस्य के रूप में नामांकित किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा।



     सागर स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक के आरंभ में सौंपे गये प्रमाण पत्र में उल्लेख किया गया है कि  भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के लिए जारी गाइड लाइन के अनुसार राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के परिपालन में सागर स्मार्ट सिटी लि. की परामर्शी समिति में वर्तमान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को सदस्य नामांकित किया जाता है। 




मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को इस दायित्व के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य, निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह, डाॅ. सुशील तिवारी सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

छतरपुर के तत्कालीन डीईओ श्री एस.के. शर्मा निलंबित

 छतरपुर के तत्कालीन डीईओ श्री एस.के. शर्मा निलंबित 

सागर 26 अगस्त 2022
सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने छतरपुर के तत्कालीन प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी एवं वर्तमान में षिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. शर्मा को विभिन्न अनियमितताओं के चलते निलंबित किया है।  निलंबन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय संयुक्त संचालक, लोक षिक्षण संभाग सागर किया है।
शिकायकर्ता जिला म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ जिला छतरपुर में अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह कछवाहा ने श्री एस.के. शर्मा के विरूध्द मनमाने, स्वैच्छाचारिता पूर्ण रवैये, दोहरे मापदण्ड, भ्रष्टाचार में लिप्त होने की षिकायत की थी। जिले में प्रगतिषील विकलांग संसार संभाग छतरपुर के कार्यालय द्वारा 21  मोबाइल स्त्रोत सलाहकार की नियुक्ति के उपरांत 21 लोगों का जुलाई से सितंबर 2012 की मानदेय राषि 4 लाख 97 हजार 70 रूपये उपयोगिता प्रमाण-पत्र लगाकर गबन करने, श्री कछवाहा सेवानिवृत प्रधान अध्यापक एवं श्री बी.पी. चंसौरिया से गलत भाषा का प्रयोग  करने, श्री कछवाहा के सेवानिवत्त होने के 3 वर्ष  बाद भी अर्जित अवकाष का पूर्ण भुगतान न करने आदि की षिकायतों की जांच जिला कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं सीईओ द्वारा की गई थी। कमिष्नर श्री शुक्ला ने जांच प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं पाये जाने पर श्री एस.के. शर्मा को सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।            
Share:

जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्टी▪️मीडिया से चर्चा में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा-




जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, 
,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा

▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्टी

▪️मीडिया से चर्चा में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा- 

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में हुए जलभराव क्षेत्र के नालों पर बने अतिक्रमण को पन्द्रह दिवस में हटाने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा जहा भी अतिक्रमण होगा वह हटाया जाएगा। अतिक्रमण विरोधी मुहिम चालू रहेगी। सागर के नया बाजार व बक्शीखाना स्थित मार्केट को जी प्लस-2 के नए माॅडल के साथ बनाने की योजना पर काम करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में नगर निगम और स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की समीक्षा के पश्चात आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है। 

निगम हटाएगा अमावनी का कचरा, पैसा कटेगा कंपनी का

समीक्षा बैठक में हुई चर्चा और लिये गए निर्णयों की जानकारी देते हुए मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सागर नगर निगम क्षेत्र में जो कंपनी कचरा प्रबंधन का काम कर रही है उसे ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माणाधीन क्षेत्र अमावनी में भी कचरा उठाना था लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। इस पर यह निर्णय लिया गया है कि अमावनी के कचरा निष्पादन का कार्य नगर निगम प्रशासन स्वयं कराएगा और इसमें जो भी व्यय होगा वह कचरा उठाने वाली कंपनी के देयक में से काट लिया जाएगा। 

दिसंबर तक होंगी डेयरी विस्थापित और ट्रांसपोर्ट नगर का लोकार्पण

उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर का 80 से 85 प्रतिशत तक काम हो चुका है और दिसम्बर में पूर्ण होकर जनवरी तक ट्रांसपोर्ट नगर वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।  मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डेयरी विस्थापन के स्थल पर इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है और दिसम्बर तक शहर की 300 डेयरियां वहां शिफ्ट की जाएंगी।

न्याबाजार और बख्शी खाना बदलेगा नए मार्केट में
 सागर के नया बाजार और बख्शी खाना मार्केट की हालत बदलेगी। तीन मंजिला मार्केट अब बनेगा।  उन्होंने कहा कि नया बाजार और बक्शीखाना मार्केट में जी प्लस-2 मॉडल के तहत प्रस्ताव काम्प्लेक्स में सबसे पहले उन दुकानदारों को दुकानें मिलेंगी जिनकी वहां दुकाने हैं। अतिरिक्त बनी हुई दुकानें अन्य सभी को दी जाएंगी। यह नया काम्प्लेक्स बनने से दुकानदारों को और ज्यादा स्पेस की पक्की दुकानें, पार्किंग सुविधा सहित मिलेंगी। इनमें बेहतर इलेक्ट्रीफिकेसन, फायर सेफ्टी सिस्टम रहेगा जिससे दुकानदारों को आगजनी जैसे खतरे का सामना नही करना पड़े। 

एलिवेटेड कारीडोर और झील के काम में तेजी

 मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर का काम स्मार्ट सिटी द्वारा आगामी मार्च महीने तक कर लिया जाएगा। इसके 46 गर्डर लॉन्च हो चुके हैं। इसके बन जाने से चकराघाट से सीधे दीनदयाल चौक तक पहुंच आसान हो सकेगी। लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्षा कम होने पर अगले दो महीनें में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कुल 50 किलोमीटर लंबाई के सभी स्मार्ट रोड क्रमशः सितम्बर से लेकर फरवरी माह तक पूर्ण हो जाएंगे। 

कुछ कार्यों  होंगे जल्दी  लोकार्पित

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सिटी स्टेडियम बनकर तैयार है जिसका लोकार्पण सितम्बर में हो जाएगा। खेल परिसर के कार्यों का लोकार्पण 15 अक्टूबर को हो जाएगा। पुराना आरटीओ कार्यालय में बन रहे अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर को 15 अक्टूबर तक लोकार्पित कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही वर्किंग वूमन हास्टल भी लोकार्पित होगा जोकि बनकर तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि बामनखेड़ी में साढ़े तीन एकड़ एरिया में बन रहे बस टर्मिनल का निर्माण कार्य मार्च तक कम्पलीट होगा। 

टाटा और सीवरेज के काम में देरी, होगी कार्यवाई

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर में चल रहे सीवरेज के काम की समय सीमा और टाटा कंपनी के जलप्रदाय के कार्य की समय सीमा तय कर दी गई है और निर्माण कर रही कंपनी पर पेनाल्टी लगाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर इस  संबंध में जांच प्रतिवेदन एक हफ्ते में देंगे । इसके आधार पर कार्यवाए होगी।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 
30 करोड़ की मिली राशि

उन्होंने बताया कि 48 में 22 वार्डों के पार्क बन चुके हैं। शेष का काम दुर्तगति से जारी है। शहर के हेरिटेज प्रोजेक्ट के तहत लिए गए सभी बावड़ी, कुओं आदि का नब्बे प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। स्मार्ट सिटी को आज ही 30 करोड़ की राशि स्थानांतरित की गई है। 2024 तक प्रोजेक्ट को बढ़ाया है तब इसमें जो भी नए प्रोजेक्ट लिए जा सकते हैं उनको लेने का प्रयास किया जा सकेगा। 

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन,  कलेक्टर दीपक आर्य, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, निगमायुक्त चन्द्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह, डाॅ. सुशील तिवारी सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।



Share:

विधायक रामबाई की धमकी, किसानों की कुर्की करने गए तो गांव से साबुत वापस नहीं आएंगे अफसर

 विधायक रामबाई की धमकी, किसानों की कुर्की करने गए तो गांव से साबुत वापस नहीं आएंगे अफसर 

" मप्र दबंग विधायक, एमएलए रामबाई
मप्र में पथरिया से बसपा कि दबंग विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उन्होंने कहा है कि अफसर यदि गांवों में कुर्की करने गए तो वे सही साबुत वापस नहीं आ पाएंगे। उन्होंने यह धमकी दमोह कलेक्टोरेट परिसर में दी हैं। वे बाढ़ पीड़ित किसानों की परेशानी और नुकसान को लेकर अधिकारियों से चर्चा करने पहुंची थी। "

सागर, 26 अगस्त। मप्र में दबंग विधायक के रुप में पहचानी जाने वाली विधायक रामबाई ने कहा है कि बारिश और बाढ़ से किसान परेशान हैं। ऐसे में यदि अफसर ऐसे हालात में गांवों में कर्ज वसूली और कुर्की करने के लिए गांवों में पहुंचेंगे तो वे सही-साबुत वापस नहीं आ पाएंगे। एमएलए रामबाई ने खुलेआम कहा कि यह मेरी चेतावनी है। 
मप्र के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई अपने तेज-तर्रार स्वभाव और विवादास्पद बयानबाजी के लिए जारी जाती हैं। गुरुवार शाम को वे अपने विधानसभा क्षेत्र के ढूड़ा गांव के ग्रामीणों की समस्या लेकर कलेक्टोरेट परिसर पहुंची थीं। उन्होंने किसानों को भारी बारिश से हुए नुकसान, बाढ़ से बर्बादी के हालात व समस्या बताते हुए राजस्व विभाग द्वारा की जा रही कुर्की की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है। एमएलए ने बाहर निकलकर कहा कि वे किसानों के साथ खड़ी हैं। किसानों से सख्ती से कर्ज वसूली करने वालों, कुर्की करने वालों को उन्होंने खुलेआम सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे कुर्की करने गांवों में जाएंगे तो साबुत वापस नहीं आएंगे। यह बात उन्होंने सीधे तौर पर धमकी भरे लहजे में कही थी।



 उनका इशारा राजस्व विभाग की टीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों पर था। 

विधायक रामबाई ने किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार के समय किसानों का कर्ज माफ हुआ था। कुछ की कर्ज माफी बाकी रह गई थी। सभी किसान धीरे-धीरे अपना कर्ज चुका रहे हैं। अब अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं, धमका रहे हैं। उनकी कुर्की करने की बात की जा रही है, इसलिए तहसीलदार हो या कोई और अधिकारी यदि वे कुर्की करने गांव जाएंगे तो वे सही-साबुत वापस नहीं आएगा। 



रामबाई ने कहा बांध प्रभावितों को दे मुआवजा 

एमएलए रामबाई ने अपने विधानसभा इलाके के ढूड़ा गांव की समस्या बताते हुए कहा कि सांजली नदी पर बने बांध के कारण यह गांव डूब प्रभावित इलाके में आ गया था। कई दिनों तक पानी से घिरा रहा है। गुरुवार को 8 परिवार बारिश में फंसे हुए थे। उन्होंने गांव से बाहर आने से भी मना कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक फसल और नुकसान की मुआवजा राशि नहीं मिलती वे गांव नहीं छोडे़ंगे। विधायक ग्रामीणों से मिलने पहुंची थी। यही समस्या लेकर वे कलेक्टर के पास पहुंचे थे।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Archive