www.richhariyagroup.com

विधायक रामबाई की धमकी, किसानों की कुर्की करने गए तो गांव से साबुत वापस नहीं आएंगे अफसर

 विधायक रामबाई की धमकी, किसानों की कुर्की करने गए तो गांव से साबुत वापस नहीं आएंगे अफसर 

" मप्र दबंग विधायक, एमएलए रामबाई
मप्र में पथरिया से बसपा कि दबंग विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उन्होंने कहा है कि अफसर यदि गांवों में कुर्की करने गए तो वे सही साबुत वापस नहीं आ पाएंगे। उन्होंने यह धमकी दमोह कलेक्टोरेट परिसर में दी हैं। वे बाढ़ पीड़ित किसानों की परेशानी और नुकसान को लेकर अधिकारियों से चर्चा करने पहुंची थी। "

सागर, 26 अगस्त। मप्र में दबंग विधायक के रुप में पहचानी जाने वाली विधायक रामबाई ने कहा है कि बारिश और बाढ़ से किसान परेशान हैं। ऐसे में यदि अफसर ऐसे हालात में गांवों में कर्ज वसूली और कुर्की करने के लिए गांवों में पहुंचेंगे तो वे सही-साबुत वापस नहीं आ पाएंगे। एमएलए रामबाई ने खुलेआम कहा कि यह मेरी चेतावनी है। 
मप्र के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई अपने तेज-तर्रार स्वभाव और विवादास्पद बयानबाजी के लिए जारी जाती हैं। गुरुवार शाम को वे अपने विधानसभा क्षेत्र के ढूड़ा गांव के ग्रामीणों की समस्या लेकर कलेक्टोरेट परिसर पहुंची थीं। उन्होंने किसानों को भारी बारिश से हुए नुकसान, बाढ़ से बर्बादी के हालात व समस्या बताते हुए राजस्व विभाग द्वारा की जा रही कुर्की की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है। एमएलए ने बाहर निकलकर कहा कि वे किसानों के साथ खड़ी हैं। किसानों से सख्ती से कर्ज वसूली करने वालों, कुर्की करने वालों को उन्होंने खुलेआम सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे कुर्की करने गांवों में जाएंगे तो साबुत वापस नहीं आएंगे। यह बात उन्होंने सीधे तौर पर धमकी भरे लहजे में कही थी।



 उनका इशारा राजस्व विभाग की टीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों पर था। 

विधायक रामबाई ने किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार के समय किसानों का कर्ज माफ हुआ था। कुछ की कर्ज माफी बाकी रह गई थी। सभी किसान धीरे-धीरे अपना कर्ज चुका रहे हैं। अब अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं, धमका रहे हैं। उनकी कुर्की करने की बात की जा रही है, इसलिए तहसीलदार हो या कोई और अधिकारी यदि वे कुर्की करने गांव जाएंगे तो वे सही-साबुत वापस नहीं आएगा। 



रामबाई ने कहा बांध प्रभावितों को दे मुआवजा 

एमएलए रामबाई ने अपने विधानसभा इलाके के ढूड़ा गांव की समस्या बताते हुए कहा कि सांजली नदी पर बने बांध के कारण यह गांव डूब प्रभावित इलाके में आ गया था। कई दिनों तक पानी से घिरा रहा है। गुरुवार को 8 परिवार बारिश में फंसे हुए थे। उन्होंने गांव से बाहर आने से भी मना कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक फसल और नुकसान की मुआवजा राशि नहीं मिलती वे गांव नहीं छोडे़ंगे। विधायक ग्रामीणों से मिलने पहुंची थी। यही समस्या लेकर वे कलेक्टर के पास पहुंचे थे।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

नेशनल मेडिकल कमीशन के रडार पर रहेंगे सरकारी व निजी काॅलेज के डाॅक्टर▪️मेडिकल काॅलेजों के डाॅक्टर, एक साथ दो जगह नहीं दे सकेंगे सेवाएं ,रोज की हाजिरी दिल्ली में दर्ज होगी

 नेशनल मेडिकल कमीशन के रडार पर रहेंगे सरकारी व निजी काॅलेज के डाॅक्टर

▪️मेडिकल काॅलेजों के डाॅक्टर, एक साथ दो जगह नहीं दे सकेंगे सेवाएं  ,रोज की हाजिरी दिल्ली में दर्ज होगी 


" नेशनल मेडिकल कमीशन के रडार पर देशभर के सरकारी और निजी मेडिकल काॅलेज आ गए हैं। इनमें डाॅक्टरों की रोजाना की हाॅजिरी को एनएमसी के साॅफ्टवेयर से जोड़कर बायोमेट्रिक मशनीनों से कराई जाएगी। सबसे अहम बात कि इस व्यवस्था को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है।"

सागर।  नेशनल मेडिकल कमीशन ने सरकारी मेडिकल काॅलेजों में ड्यूटी के दौरान डाॅक्टरों की लेट-लतीफी, मनमर्जी से अस्पताल और काॅलेज आने-जाने पर लगाम लगाने, निजी मेडिकल काॅलेजों के डाॅक्टर्स के मान्यता के समय एक से अधिक काॅलेजों में पोस्टिंग दिखाने पर लगाम कस दी है। इसके लिए मप्र सहित देश के तमाम मेडिकल काॅलेजों में बायोमेट्रिक्स मशीन में अंगूठा लगाकर हाजिरी दर्ज कराना होगी। यह मशीनें सीधे एनएमसी के आॅनलाइन साॅफ्टवेयर से 24 घंटे जुड़ी रहेंगी। सबसे अहम बात अटेंडेंस सिस्टम को आधार कार्ड से लिंक किया गया है। 


एनएमसी ने मप्र सहित देश भर के प्रायवेट और सरकारी मेडिकल काॅलेजों की निगरानी खुद करने का फैसला किया है। इसके तहत किस काॅलेज में कौन और कितने फैकल्टी काम कर रहे हैं, वे समय पर काॅलेज और उससे संबंद्ध अस्पताल पहुंच रहे हैं या नहीं इस पर अब नेशनल मेडिकल कमीशन सीधे तौर पर नजर रखेगा। कुल मिलाकर एनएमसी के राडार पर यह 24 घंटे 365 दिन रहेंगे। सबसे अहम बात देश के तमाम मेडिकल काॅलेजों में डाॅक्टरों जिनमें क्लीनिकल और नाॅन क्लीनिकल डाॅक्टर व अन्य महत्वपूर्ण स्टाफ शामिल है, इनकी उपस्थिति अर्थात रोजाना की हाजिरी को आधार नंबर के साथ जोड़ा जा रहा हैं। सबकी अटेंडेंस बायोमेट्रिक्स मशीनों के जरिए कराने को अनिवार्य कर दिया गया है। 


एक फैकल्टी दूसरे काॅलेज में नाम दर्ज नहीं करा पाएंगे 

मेडिकल काॅलेजों को लेकर एनएमसी की इस नई व्यवस्था और निगरानी का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य एक काॅलेज की फैकल्टी का दूसरे काॅलेज में बतौर फैकल्टी के तौर पर नाम दर्ज न करा पाएं, इसे रोकना हैं। दरअसल अभी यह होता रहा है कि प्रायवेट मेडिकल के डाॅक्टर्स अलग-अलग समय पर एक ही शिक्षा सत्र में दो से तीन मेडिकल काॅलेजों में बतौर फैकल्टी शामिल होते रहे हैं। वहीं सरकारी मेडिकल काॅलेजों में शैक्षणिक ड्यूटी, अस्पताल में क्लीनिकल ड्यूटी सहित तैनाती स्थल पर उपस्थिति अनिवार्य और समय पर करने को लेकर यह व्यवस्था दी जा रही हैं। 




बायोमेट्रिक्स मशीन से अटेंडेंस पहले स्वैच्छिक थी, अब अनिवार्य 

एमसीआई के समय सभी मेडिकल काॅलेजों में बायोमेट्रिक मशीनों से हाजिरी लगाने की व्यवस्था की गई थी। इसके किए एमसीआई ने मशीनें उपलब्ध कराई थीं। लेकिन मान्यता के लिए यह अनिवार्य नहीं की गई थीं, लेकिन अब नेशनल मेडिकल कमीशन ने हाजिरी व्यवस्था और फैकल्टी के एक से अधिक काॅलेजों में या पार्ट टाइम फैकल्टी दर्शाने को लेकर आधार बेस अटेंडेंस अनिवार्य कर दी है। 

आदेश आ गए हैं, 10 नई बायोमेट्रिक मशीनें खरीद रहे हैं 

एनएमसी से बीते दिनों फैकल्टी की बायोमेट्रिक मशीनों से अटेंडेंस को अनिवार्य करने, इसे आधार से लिंक करने को लेकर नए आदेश आए हैं। अभी तक यह व्यवस्था कम्पलसरी नहीं थी, लेकिन अब इसे अनिवार्य करते हुए नियम बना दिया गया है। हमने 10 बायोमेट्रिक मशीनें खरीदने आॅर्डर कर दिया है। इन्हें काॅलेज, अस्पताल, ओपीडी व लैब, आईसीयू में लगाया जाएगा। 

- डाॅ. आरएस वर्मा, डीन, बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज, सागर
Share:

योगाचार्य विष्णु आर्य करेंगे आस्ट्रेलिया के एक सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिए चर्चा ▪️" योग से केसे रखे निरोगी काया " पर केंद्रित होगा संवाद आज शुक्रवार को शाम 5:30 बजे

योगाचार्य विष्णु आर्य करेंगे आस्ट्रेलिया के एक सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिए  चर्चा 
▪️" योग से केसे रखे निरोगी काया " पर केंद्रित होगा संवाद आज शुक्रवार को शाम 5:30 बजे

सागर। जाने माने योगाचार्य श्री विष्णु आर्य द्वारा भारतीय संस्कृति योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार  सक्रिय है। कई पुरस्कारों से सम्मानित योगाचार्य विष्णु आर्य कोरोणा काल से सोशल मीडिया प्लेटफार्म से योग की जीवन शैली पर चर्चा के रहे है। 


ऑस्ट्रेलिया से सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर देखे 

भारत मूल के अजीत सिंह बिसेन। आस्ट्रेलिया में आयकर विभाग में अधिकारी है। वे भारतीय संस्कृति और जीवन शैली पर केंद्रित चैनल होलिस्टिक लाइफस्टाइल  के जरिए लाइव शो कर रहे है। इसमें योग और अन्य विषय के  जानकारों से सीधी चर्चा युटुब के  माध्यम से  कर रहे है। 



पिछले एक महीने से हरेक शुक्रवार की शाम को  योगाचार्य श्री विष्णु आर्य से यूट्यूब पर  लाइव चर्चा कर रहे है। आज चौथा शुक्रवार है। आज शाम को 5:30 बजे से अजीत सिंह बिसेन चर्चा करेंगे । 


https://youtu.be/MEDXJ20TF-U

आपको बता दे अजीत सिंह  पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से फाइनेंस में मास्टर डिग्री की है और भारत में एक बैंक में प्रबंधक रहे।  वर्तमान में आस्ट्रेलिया में आयकर विभाग में कार्यरत है।  पिछले डेढ़ साल से सोसल मीडिया पर जीवन शेल को केसे बेहतर बनाए इसको लेकर काम कर रहे है।

पिछले लाइव शो देखने क्लिक करे

https://youtube.com/shorts/W6llOlhvtHM?feature=share



---------------


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई को दी 3 अरब से अधिक की सौगातें▪️खुरई में विशाल कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई को दी 3 अरब से अधिक की सौगातें

▪️खुरई में विशाल कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया


 खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में प्रधानमंत्री आवास योजना के 527 परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से 5 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही नगर में डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने 327.28 करोड़ के 15 नये कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। 

 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूवार को महाकाली शेड में आयोजित कार्यक्रम से पहले भगवान परशुराम मंदिर में दर्शन किये तथा 10 लाख रूपए लागत से मंदिर जीर्णाेंद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विप्र समाज ने मंत्री श्री सिंह का स्वागत किया। मंत्री श्री सिंह ने महाकाली शेड में प्रधानमंत्री आवास योजना के 527 परिवारों के खातों में 5 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। उन्होंने महावीर वार्ड में 10 लाख रूपए लागत के सीसी रोड का लोकार्पण किया। तदोपरांत मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 21.50 लाख लागत के बीटी रोड का लोकार्पण, तथा 26 लाख लागत के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन इन्द्रप्रस्थ कालोनी में किया। 

     इसके बाद मंत्री श्री सिंह महाराणा प्रताप वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने 10 लाख रूपए लागत के बाल्मीकि समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने अमर फैक्टरी चैराहे के निकट कुशवाहा समाज के 15 लाख रूपए लागत के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। साथ ही भगवान लव-कुश का सुंदर मंदिर बनाये जाने की घोषणा की। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पालीटेक्निक तिराहे के पास 58 लाख रूपए लागत ट्रेक पार्क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया तथा तिराहे पर हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिये।

     महाकाली शेड में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में 15 नये विकास कार्यों के लिए 327.28 करोड़ रूपए स्वीकृति किये जाने की घोषणा की। जिनमें 175 करोड़ रूपए लागत की सीवरेज योजना, शिक्षक कालोनी के पास 10 करोड़ लागत से स्वीमिंग पूल, पार्क एवं पार्किंग, बस स्टेण्ड के पास 7.50 लागत का नगर पालिका भवन निर्माण, गल्ला मंडी के पास 2 करोड़ लागत से हाट बाजार और सब्जी बाजार, परसा चैराहे के पास 2 करोड़ लागत से पार्किंग और शौचालय निर्माण, 15 करोड़ रूपए लागत की रेटल हाउसिंग योजना, 15 करोड़ लागत से एलईडी लाइट और पोल स्थापना, पायलट योजना अन्तर्गत 25 करोड़ लागत से ग्रीन एनर्जी सोलर और बायो गैस सिस्टम, नये थाने से वायपास तक 15.55 करोड़ लागत से बीटी रोड, नाली और स्ट्रीट लाइट, हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र में 8.63 करोड़ लागत से सीसी पहुंच मार्ग, नाली और स्ट्रीट लाइट, केके पैलेस

 से बीना बायपास तक 25.60 करोड़ लागत से सीसी रोड, बीटी रोड, डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट निर्माण, सागर नाका से राहतगढ़ वायपास चैराहे तक 15 करोड़ की लागत से सीसी रोड निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही जगदीशपुरा से हनौता, सतनाई से हरदुआ और सतनाई से आलखेड़ी तक सीसी रोड निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई है। खुरई में मंत्री भूपेन्द्र सिंह के व्यस्त कार्यक्रमों में स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।  

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में विशाल कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया*

1180 प्रशिक्षुओं को एक साथ मिलेगा कौशल प्रशिक्षण


 खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज यहां राष्ट्रीय शहरी विकास मिशन के अंतर्गत 1180 प्रशिक्षुओं की क्षमता वाले कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिंह ने इसके साथ ही यह घोषणा भी की है कि शीघ्र ही इस प्रशिक्षण केंद्र की क्षमता बढ़ा कर 5000 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने योग्य कर दी जाएगी और इसके लिए कौशल प्रशिक्षण केंद्र का संपूर्ण संसाधनों से लैस पृथक भवन भी बनाया जाएगा। 
     इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यहां विभिन्न ट्रेड में तीन चार महीने की अवधि के प्रशिक्षण लेकर पंद्रह बीस हजार रुपए प्रतिमाह के रोजगार आसानी से प्रशिक्षुओं को मिल सकेंगे। प्लेसमेंट के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि भी यहां बुलाए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह युग कौशल और हुनर सीखने का है और इसी में रोजगार की वास्तविक संभावनाएं हैं। कुछ वर्षों में ही क्षेत्र की एक भी बहिन बेटी बेरोजगार नहीं रहेगी यह हमारा लक्ष्य है। 

     मंत्री श्री सिंह ने बताया कि एनयूएलएम के तहत यहां के लिए दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा रही है। यह पहली नगर पालिका है जहां इतना बड़ा कौशल विकास केन्द्र शुरू किया गया है। यहां तीन सामुदायिक भवनों में यह कौशल प्रशिक्षण आरंभ किए गए हैं। विभिन्न ट्रेड के 1180 प्रशिक्षुओं से आरंभ हो रहे इस प्रशिक्षण केंद्र में शीघ्र ही और ज्यादा ट्रेड जुड़ेंगे और प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ाकर पांच हजार कर दी जाएगी। पांच हजार की क्षमता वाले भवन के निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यहां से प्रशिक्षण लेकर बहिनें स्वसहायता समूह बना कर स्वयं के काम भी आरंभ कर सकती हैं जिसके लिए सरकार आसान ऋण दे रही है और उत्पादों की बिक्री में भी सहायता करती है। इस अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विभिन्न महिला स्वसहायता समूहों को उनकी इकाईयों के लिए बैंक लिकेंज की कुल 32 लाख 50 हजार रुपए की राशि के चेक वितरित किए। इनमें से जय भीम स्वसहायता समूह जरवांस के लिए 5 लाख, श्रीकृष्णा स्वसहायता समूह जरवांस के लिए 5 लाख, रविदास स्वसहायता समूह जरवांस के लिए 5 लाख, लक्ष्मी स्वसहायता समूह जरवांस के लिए 5 लाख, वंदना स्व सहायता समूह निर्मला के लिए 3 लाख, जय गुरुदेव स्व सहायता समूह जगदीश पुरा के लिए 2 लाख, राधेश्याम स्व सहायता समूह जगदीश पुरा के लिए 2 लाख, गेंदा व राम जी राम स्व सहायता समूहों होता के लिए एक-एक लाख रूपए, जूही स्व सहायता समूह जगदीश पुरा के लिए एक लाख रुपए राशि के चेक शामिल हैं। इसके अलावा मंत्री श्री सिंह ने 20 स्वसहायता समूहों को आवर्ती निधि राशि के रूप में दस-दस हजार रुपए की राशि भी प्रदान की है। 

     मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महिला स्वसहायता समूहों के अधिक से अधिक गठन को प्रोत्साहन देने की अपील क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से की है। खुरई नगर पालिका क्षेत्र में में अब तक पीएम स्वनिधि योजना के 1130 हितग्राहियों को दस हजार रुपए के मान से 113 लाख रूपए तथा 131 हितग्राहियों को बीस हजार रुपए मान से 26.20 लाख रूपए वितरित किए जा चुके हैं। स्वरोजगार योजना अंतर्गत 23 हितग्राहियों को 30.90 लाख रूपए की राशि का वितरण हो चुका है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवतियों व महिलाओं सहित गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

कलेक्टर – एसपी से पूछे सवाल गर्ल्स डिग्री कालेज की छात्राओं ने सवाल...केसे बने आईएएस /आईपीएस▪️दीक्षारंभ कार्यक्रम में

कलेक्टर – एसपी से पूछे सवाल गर्ल्स डिग्री कालेज की  छात्राओं ने सवाल...केसे बने आईएएस /आईपीएस
▪️दीक्षारंभ कार्यक्रम में


सागर, 25 अगस्त 2022।शिक्षक की नौकरी ही समाज को सही दिशा और दशा प्रदान करती है। शिक्षक से अच्छी कोई नौकरी नहीं। उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक आर्य शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय की दीक्षारंभ कार्यक्रम में बोलते हुए व्यक्त किए।
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, संभागीय अपर आयुक्त श्रीमती शीतला पटले, संस्था की प्राचार्य डॉ. ईला तिवारी, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. आनंद तिवारी, डॉ. प्रतिभा खरे, श्री अरविंद बोहरे, सहित महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद थी।
 कलेक्टर श्री आर्य ने दीक्षारंभ कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए नव प्रवेशी छात्राओं से कहा कि शिक्षक की नौकरी ऐसी नौकरी है जो कि संपूर्ण समाज को नई दिशा एवं दशा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समय एवं समय सारणी के अनुसार अपने कार्य को सुनिश्चित करता है उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में आकर मुझे अलग से ही आनंद प्राप्त हो रहा है और जब आप मुझसे सवाल-जवाब कर रही हैं तो मानो मैं ही स्वयं शिक्षक बन गया हूं।


 पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोशल मीडिया छोड़ किताबी ज्ञान के माध्यम से अध्ययन किया जाए तो आईएएस, आईपीएस आसानी से बना जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अवश्य ही नई जानकारी प्रदान करता है किंतु जो किताबों में अध्ययन करने से जानकारी प्राप्त होती है, वह अत्यंत लाभदायक होती है ।


संभागीय अपर आयुक्त श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि नारी सशक्तिकरण में छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि आज की छात्राएं कल कहीं शिक्षक कहीं कलेक्टर, कहीं पुलिस अधीक्षक बनेगी। उन्होंने कहा कि छात्राएं पूरा ध्यान लगाकर अपना अध्ययन कार्य करें एवं आगे बढ़े ।


 छात्राओं के प्रश्न पूछने पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अपर आयुक्त ने उत्तर दिये

महाविद्यालय की अधिकांश छात्राओं ने पूछा आईएएस, आईपीएस बनने के लिए क्या करना चाहिए -

उत्तर- आईएएस, आईपीएस बनने के लिए सर्वप्रथम आप सभी यह सोचें कि आईएएस आईपीएस क्यों बनना है। पहले इस पर अपना मंथन करें उसके बाद जब आपका मन बोले तब पूरे दृढ़ निश्चय के साथ आईएएस, आईपीएस बनने की तैयारी प्रारंभ करें। संबंधित विषय के साथ-साथ जनरल नॉलेज ,समाचार पत्र ,कक्षा 1 से लेकर 12  तक की पुस्तकों का गहराई से अध्ययन से करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्राओं को  सोशल मीडिया से दूर रहना होगा और किताबी अध्ययन करना होगा।

छात्राओं ने पूछा आईएएस, आईपीएस एवं शिक्षक की नौकरी में क्या अंतर है


 उत्तर- आईएएस, आईपीएस की नौकरी की कोई समय-सीमा नहीं होती और वह हमेशा सिर्फ काम के लिए कार्य करता रहता है। आईएएस आईपीएस शासन की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित कराकर समाज को लाभान्वित करने का कार्य करता है, जबकि शिक्षक अपने परिवार के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के अलावा समाज को नई दिशा एवं दशा प्रदान करता है शिक्षक की दिनचर्या निश्चित होती है और उसी समय-सारणी के अनुसार  अपना जीवन व्यतीत करता है ।


छात्राओं द्वारा पूछा गया कि जब हमें लगने लगे कि हमारी हार हो रही है तो हमें क्या करना चाहिए

 उत्तर- हार कभी नहीं होती, हार सिर्फ दिमाग से होती है। हमें प्रयास करते रहना चाहिए। जो हो गया उसके पीछे नहीं जाना है। हमें आगे की सोचकर कार्य करते रहना है और अपनी मंजिल को पाना है। उन्होंने बताया कि आपको कार्यों में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आप उन चुनौतियों का सामना करने से पूर्व से परिपक्व होते हैं और अपनी मंजिल प्राप्त करते हैं ।


छात्राओं द्वारा पूछा गया कि परिवार, समाज सपोर्ट नहीं करता तो क्या करना चाहिए

उत्तर- संघर्ष के साथ आगे बढ़े कल आपका 
अवश्य सुनहरा होगा। आपकी मंजिलों में परिवार समाज कभी कभी बाधा अवश्य बनेगा किंतु जब आपके संघर्ष को देखा जाएगा तो आपके साथ एक दिन समाज व परिवार खड़ा रहेगा। आपको अपने उद्देश्य से नहीं भटकना है। उद्देश्य को केंद्र बिंदु मानकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है.।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, अपर आयुक्त श्रीमती शीतला पटले, ने महाविद्यालय की छात्राओं के अनेक प्रश्नों के उत्तर दिए। अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी सहित समस्त छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 58 वा स्थापना दिवस

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 58 वा स्थापना दिवस



सागर।  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सागर में गुरुवार को सरस्वती वाचनालय में 58 वा स्थापना दिवस मनाया जिसमें सागर के माननीय जिलाध्यक्ष श्री अजय दुबे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। सागर के प्रतिष्ठित संत श्री बृजेश जी महाराज ने सभी से किसी भी परिस्थिति में धर्म के मार्ग पर चलने का आवाहन किया।
गुरुद्वारा सागर से पधारे ज्ञानी श्री रंजीत सिंह जी ने धर्म संस्कृति और सभ्यता का महत्व बताया एवं उसके पालन करने का आग्रह किया। सागर के प्रतिष्ठित योगाचार्य एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विष्णु जी आर्य ने हिंदू वेदिक विज्ञान योग एवं प्रकृति के साथ समाजश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष  भास्कर जी चौबे ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना उसके कार्य एवं उपलब्धियों के बारे में बताया तथा बदलते समय के साथ आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान के उपाय भी बताए।

इसी तारतम्य में शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं जिन्होंने सागर का गौरव बढ़ाया ऐसे सम्मानीय जनों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया
 जिसमें योग के माध्यम से सागर शहर का नाम रोशन करने वाले एवं योगाचार्य के नाम से जाने वाले श्री विष्णु आर्य जी, बुंदेली नृत्य एवं लोक संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले तथा राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित श्री रामसहाय जी पांडे, अपनत्व सेवा समिति के माध्यम से शहर के गरीब एवं निर्धन लोगों को अंतिम संस्कार आदि में सहयोग प्रदान करने वाले श्री राम शर्मा जी, गौ सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले श्री वासु चौबे जी, समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले एवं कोरोना काल में असहायों की सहायता करने वाले श्री भरत तिवारी जी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अखाड़ा के माध्यम से युवाओं को उचित मार्गदर्शन देने वाले उस्ताद श्री राजकुमार सिंह बुंदेला जी महिलाओं एवं गरीब असहायों की सेवा में सदैव तत्पर सुश्री मनोरमा गौर जी, चिकित्सा के माध्यम से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सदैव सेवारत एवं कोरोना काल में असहायों की सेवा करने वाले डॉक्टर श्री उमेश पटेल
जी आदि का तिलक साॅल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन एवं सम्मान किया गया।
 कार्यक्रम का आभार विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री कृष्ण कुमार अहिरवार जी ने व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री बृजेश जी महाराज ने की मुख्य वक्ता श्री भास्कर जी चौबे रहे, मुख्य अतिथि श्री विष्णु आर्य जी, विशिष्ट अतिथि श्री उमेश पटेल जी, ज्ञानी श्री रंजीत सिंह जी, श्री राम सहाय पांडे जी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जी चौहान, प्रांत अर्चक पुरोहित प्रमुख श्री मनीष जी पाठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्म प्रसार के प्रांत सह संयोजक श्री बसंत जी श्रीवास्तव विभाग विशेष संपर्क प्रमुख प्रेम शंकर जी दुबे दुर्गा वाहिनी की विभाग सह संयोजिका कुमारी संगीता जी कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष श्री महेश जी नेमा एवं श्रीमती सुमन जी विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अनिल जी भट्ट, जिला मंत्री श्री लाल सिंह जी चढ़ार, जिला सह मंत्री कृष्ण कुमार जी अहिरवार, जिला संयोजक श्री कल्याण सिंह जी लोधी, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका कुमारी नंदिनी जी विश्वकर्मा, जिला गोरक्षा प्रमुख श्री नीलेश जी राजपूत, नगर अध्यक्ष श्री कपिल स्वामी जी, अटल जी सोनी, कमलेश जी प्रजापति, विवेक जी सेन, लखन जी रजक, विकास जी कोष्ठी, धर्मेंद्र जी आठया, केशव प्रसाद जी पांडे, हिमांशु जी साहू सहित सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे। आभार अनिल तिवारी ने व्यक्त किया अनुज जी संगठन मंत्री का सम्मान हुआ


-

Share:

विधानसभा चुनाव में मात्र 13 माह बचे हैं, सभी कमर कस मैदान में जुट जायें : कमलनाथ▪️ जिला अध्यक्षों, प्रभारी-सह प्रभारियों और विधायकों की संयुक्त बैठक


विधानसभा चुनाव में मात्र 13 माह बचे हैं, सभी  कमर कस मैदान में जुट जायें :  कमलनाथ

▪️ जिला अध्यक्षों, प्रभारी-सह प्रभारियों और विधायकों की संयुक्त बैठक


भोपाल, 25 अगस्त 2022। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जिला/ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, कांग्रेस द्वारा नियुक्त जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों और कांग्रेस विधायकों की संयुक्त महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभ चुनाव 2023 के चुनाव के लिए मात्र 13 माह बचे हैं। हम सभी आज से कमर कस लें और मैदान में उतर जायें। आज की राजनीति में परिवर्तन आ गया है, आज की राजनीति स्थानीय हो चुकी हैं।    
श्री नाथ ने कहा कि आगामी 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के विरोध में कांग्रेस की महारैली आयोजित की गई है, उसकी तैयारी के लिए सभी जुट जायें और ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसजन दिल्ली की इस महारैली में शामिल हों। अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही 3500 किलोमीटर की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि यह यात्रा मप्र के कई हिस्सों से होकर गुजरेगी, उसे लेकर भी हमें व्यापक तैयारी करना है। 
श्री नाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी और सहप्रभारी बनाये गये हैं जो अपने प्रभार वाले क्षेत्र में जाकर सभी कांग्रेसजनों से समन्वयक बनाकर मण्डलम, सेक्टर, बूथ कमेटियां, पन्ना प्रभारी बनाये, आने वाले 13 माह अग्नि परीक्षा का समय है। सभी अपने 11 महीने के कार्यक्रम बना कर मैदान में उतर जायंे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पर भी फोकस करें, ज्यादा से ज्यादा नाम जुड़वायें, कोई नाम बाकी न रहे।  

गांधी जयंती से लगेगी गांधी चोपाल

श्री नाथ ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर, गांधी जयंती से ग्रामीण क्षेत्रांे में गांधी चौपाल आयोजित की जा रही हैं जो 30 जनवरी तक चलेगी उसमें भी ग्रामीणजनों के साथ समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपनी बात रखें। भाजपा के पुलिस, पैसा और प्रशासन के दुरूपयोग के बावजूद नगरीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव में हमें व्यापक जनसमर्थन मिला है, उसी उत्साह को हमें 2023 तक कायम रखना है। 

श्री नाथ ने कहा कि 31 साल बाद रेगांव और कई वर्षों बाद दमोह में कांग्रेस की जीत हुई है, यह संगठन की मजबूती के चलते ही संभव हो सका है। मप्र में बाल कांग्रेस का गठन भी किया गया है, बाल कांग्रेस के उत्साह से हमें ताकत व ऊर्जा मिल रही हैं। आगामी समय में हम हर जिले की अलग से बैठकें करेंगे, पार्षदों और सभी निर्वाचित जनपद व पंचायत सदस्यों के साथ बैठकर संवाद करेंगे। आप सभी लोग मोदी-शिवराज सरकार की विफलताओं को जनता के बीच में ले जाएं। मोदी जी ने 2014 और 2019 के चुनाव के समय किसानों, युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन वे आज सब भूल गये है और अब राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को भ्रमित करने में लगे हैं।
डेढ़ सो सीट जीतेगी कांग्रेस : दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने राहुल गांधी जी द्वारा की जा रही 3500 किलोमीटर की भारत जोड़ों यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा पूरे भारत में निकाली जायेगी, जिसमें मप्र का हिस्सा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कमलनाथ जी के नेतृत्व में संगठन की गतिविधियां चल रही है, उससे मैं विश्वास से कह सकता हूं कि हम आने वाले विधानसभा चुनाव में 150 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतेंगे और निश्चित तौर पर प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व मंे कांग्रेस की सरकार बनेगी। राहुल गांधी जी की यात्रा के लिए सभी जिलों में समन्वयक बनाये गये हैं। यह यात्रा जनसंपर्क अभियान और जन जागरण यात्रा का ही हिस्सा हैं।

महारैली में होगी बडी भागेदारी : डा गोविंद सिंह

मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि दिल्ली में आगामी 4 सितम्बर को आयोजित महारैली में मप्र से अधिक से अधिक कांग्रेसजन शामिल होकर कांग्रेस को मजबूत करें और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पहुंचेंगे। 
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने कहा प्रदेश कांग्रेस ने 34 प्रकोष्ठ बनाये हैं, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। 
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह, अभा कांग्रेस के सचिवगण संजय कपूर, सीपी मित्तल, सुधांशु त्रिपाठी, कुलदीप इंदौरा, सेवादल के अध्यक्ष रजनीश सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया आदि मंचासीन थे। 
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजीव सिंह ने बैठक का संचालन किया और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त किया। 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से डाले 10 करोड़▪️अपनी शपथ की लाज रखें, जनता का काम करेंःगोविंद सिंह राजपूत▪️सुरखी नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह

हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से डाले 10 करोड़

▪️अपनी शपथ की लाज रखें, जनता का काम करेंःगोविंद सिंह राजपूत

▪️सुरखी नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह


सागर । नगर परिषद सुरखी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए जहां उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता को साक्षी मानकर जो आप लोगों ने शपथ ली है उसकी लाज रखना ,हर व्यक्ति का काम बिना भेदभाव करना आपका दायित्व है श्री राजपूत ने कहा कि विशेष रुप से गरीबों के लिए आने वाली योजनाओं में हर पात्र हितग्राही को शामिल करना उनकी मूलभूत आवश्यकताएं राशन पर्ची,प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड आदि में नाम जोड़ना आप सभी का दायित्व है सुर्खी नगर परिषद का हर एक वार्ड मुझे उतना ही प्रिय है जितना सुरखी विधानसभा क्षेत्र का हर एक गांव है ,नगर परिषद के नगर परिषद के 15 वार्डों में समान रूप से विकास कार्य किए जाएं विकास के लिए आई राशि सभी वार्डों में एक समान खर्च की जाए पुल, पुलिया ,निर्माण सीसी रोड से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक में सभी वार्डों का ध्यान रखा जाए नगर परिषद के विकास में कोई कमी नहीं आनी चाहिए जो काम आपके स्तर के हैं वह आप करें जो नहीं हो सकता उसके लिए हमसे संपर्क करें लेकिन जनता के काम रुकने नहीं चाहिए।

इन्होंने ली शपथ

सुरखी नगर परिषद की अध्यक्ष के रूप में सीता ओंकार सिंह ने शपथ ली उपाध्यक्ष के पद की शपथ श्रीमती ममता बहादुर सिंह लोधी ने ली इसके साथ वार्ड के समस्त पार्षदों जिसमें श्रीमति प्रभाबाई पति मोहन अहिरवार,श्रीमति विजयरानी पति प्रहलाद यादव, श्रीमति सुनीता पति अरविंद लोधी, रागनी हरिशंकर वाल्मिकी,श्रीमति सुषमा पति महाराज ंिसह ठाकुर,गनेश ठाकुर,श्रीमति कविता पति अरविद मोठी, श्रीमति ममता गौड़ पति नर्मदा गौंड़,रामस्वरूप पिता दीपे वासुदेव,सुरेंद्र सौंर,श्रीमति परमाबाई पति गुड्डू पटैल,श्रीमति प्रवेशरानी पति उमेद लोधी,प्रभा/अरविंद सिंह लोधीको तहसीलदार दुर्गेश तिवारी ने पद की शपथ दिलाई गई।
10 करोड़ की राशि हितग्राहियों के खाते में डाली

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुर्खी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सुखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 1000 हितग्राहियों के खातों में 10 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली श्री राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि सुर्खी विधानसभा क्षेत्र में हर एक पात्र हितग्राही का पक्का मकान होगा।
6.50 करोड़ की लागत से बनेगी सुरखी की मुख्य सड़क
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने सुरखी वासियों को बड़ी सौगात के रूप में 6.50 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की सौगात दी। यह सड़क फोरलाईन से लेकर सुरखी से होते हुई फोरलाईन पर समाप्त होगी। श्री राजपूत ने कहा कि फोरलाईन बनने के कारण सुरखी का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त तथा कम उपयोग होने लगा था, लोग सीधे ही फोरलाईन से निकल जाते थे, जिससे सुरखी के व्यापारियों का भी नुकसान होना रहा था, जिसको देखते हुए मुख्य मार्ग को सुंदर व व्यवस्थित बनाया जायेगा, जिससे स्थानीय व्यापारियों एवं आमजन को फायदा पहुंचेेगा। साथ ही श्री राजपूत ने सुरखी में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले सुव्यवस्थित बस स्टैंड की घोषणा की और कहा कि जल्द ही इनका भूमिपूजन करके इनका जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। 

ये रहे मोजूद

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह,भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण गौतम,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव, सरमन राजपूत, नर्मदा सिंह,महाराज सिंह, ओंकार सिंह राजपूत, बहादुर सिंह लोधी, कमलेश पांडे, सत्येंद्र सिंह, जगदीश लोधी, मंडल अध्यक्ष, दिनेश मिश्रा, राकेश तिवारी, दिनेश तिवारी बिलहरा, डेलन सिंह, अरविंद सिंह, मेहताब सिंह, राजकुमार पांडे, दीपक जैन, अनिल जैन, तुलसीराम नामदेव, राघव कुसुमगढ़, अतुल भार्गव, तथा नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Archive