गौर विवि : यूपीएससी की निःशुल्क कोचिंग प्रवेश परीक्षा 28 को▪️डॉ उत्सव आनंद शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी निदेशक नियुक्त

गौर विवि : यूपीएससी की निःशुल्क कोचिंग प्रवेश परीक्षा 28 को

▪️डॉ उत्सव आनंद शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी निदेशक नियुक्त


सागर, 25 अगस्त, डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में UPSC कोचिंग की प्रवेश परीक्षा दिनांक 28 अगस्त 2022  को आयोजित होने के संबंध में  डॉ अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र ( Dr. Ambedkar Centre of Excellence ) की समन्वयक प्रो चंदा बैन ने बताया कि निःशुल्क यू.पी.एस.सी कोचिंग की प्रवेश परीक्षा कणाद भवन (रसायन विज्ञान विभाग के पीछे) डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय , सागर में दिनांक 28.08.2022 दिन रविवार दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाना है । प्रत्येक पंजीकृत अभ्यर्थी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ।

डॉ उत्सव आनंद शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी निदेशक नियुक्त

डॉ हरीसिंह गौर वि.वि. सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने डॉ. उत्सव आनंद को विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया है ।
डॉ उत्सव आनंद ने प्रभारी  निदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण कर उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभाग की जानकारी ली। उन्होंने विभाग की आगामी गतिविधियों की भी चर्चा की। इस अवसर पर डॉ केशव टेकाम, डॉ सुमन पटेल, महेंद्र कुमार, विनय शुक्ला, अनवर खान, रंजन मोहन्ती, डी एस शर्मा, अनिल, जगदीश, जय प्रकाश एवं हिम्मत उपस्थित थे ।
Share:

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह 26अगस्त को नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की करेंगे समीक्षा

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह 26अगस्त को नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की करेंगे समीक्षा 

सागर ,25 अगस्त 2022 । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह शुक्रवार 26 अगस्त  को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे ।
इस अवसर पर  सांसद  राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह  सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं  निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
Share:

सीएम राइज स्कूल के संबंध में विधायक शैलेंद्र ने स्कूल शिक्षा मंत्री से की मुलाकात▪️एमएलबी स्कूल में पड़ेगी सिर्फ छात्राएं, छात्रों के लिए बनेगा एक नया सीएम राइज स्कूल

सीएम राइज स्कूल के संबंध में विधायक शैलेंद्र ने स्कूल शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

▪️एमएलबी स्कूल में पड़ेगी सिर्फ छात्राएं, छात्रों के लिए बनेगा एक नया सीएम राइज स्कूल


सागर। शहर के एम एल बी स्कूल को सीएम राइज  बनाए जाने के विषय पर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल में मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से भेंट की और उन्हें सागर शहर के अभिभावकों की भावनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि एमएलबी स्कूल सागर का काफी पुराना विद्यालय है जहां पर बड़ी संख्या में छात्राएं अध्ययन करती हैं और यहां पर प्रवेश के बाद बच्चियों के अभिभावक अपने आपको निश्चिंत महसूस करते हैं और इस विद्यालय में सुरक्षा का वातावरण रहता है सीएम राइज में चयन होने के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं ।



अब इस विद्यालय को को-ऐड कर दिया जाएगा और यहां पर छात्र-छात्राएं दोनों अध्ययन करेंगे, क्योंकि सागर में सिर्फ एक मात्र एमएलबी कन्या विद्यालय हैं अतः सीएम राइज  रहते हुए एमएलबी स्कूल को कन्या विद्यालय के रूप में ही विकसित किया जाए,।


 स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधायक जैन को आश्वस्त किया कि एमएलबी स्कूल को कन्या विद्यालय ही रखा जाएगा और अभी जिन बच्चों ने प्रवेश लिया है उनके लिए 2 वर्ष के अंदर एक नया स्कूल विकसित किया जाएगा इस तरह से सागर में 2 सी एम राइस स्कूल हो जाएंगे जिसके अंतर्गत एमएलबी स्कूल कन्या विद्यालय के रूप में विकसित होगा तथा एक अन्य सीएम राइज स्कूल हो जाएंगा।
Share:

कलेक्टर और एसपी ने रात में सम्हाला मोर्चा , अनेक परिवारों को किया गया रेस्क्यू▪️गर्भवती माताओं को नाव से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया

कलेक्टर और एसपी ने रात में सम्हाला मोर्चा , अनेक परिवारों को किया गया रेस्क्यू

▪️गर्भवती माताओं को नाव  से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया

सागर, 24 अगस्त 2022

कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के निर्देशन में एसडीएम श्री शैलेंद्र सिंह एवं तहसीलदार श्री सतीश वर्मा की टीम ने बीना तहसील के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ में फसे हुए नागरिकों का एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त दलों द्वारा रात्रि में रेस्क्यू किया गया।
बीना में बारिश थमने के बाद बेतवा नदी में जलस्तर बढ़ने से किनारे के ग्रामो में बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौके पर विधायक श्री महेश राय व प्रशासनिक अमला पहुंचा और दो परिवारों का रेस्क्यू किया।
 कलेक्टर श्री आर्य व एसपी श्री तरुण नायक मौके पर पहुंचे और ग्राम हासल खेड़ी व ढिमरोली में रात्रि रुककर जायजा लिया। स्थिति सामान्य होने तक समस्त जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ रुककर सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।


कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बीना में स्वंय जाकर मोर्चा संभाले रखा। बीना के अनेक ग्रामों से नागरिकों को रेस्क्यू कर नजदीकी राहत केन्द्रों में पहुँचाया गया।
जिले में रविवार और सोमवार को हुई वर्षा एवं बेतवा नदी से पानी छोड़े जाने के कारण से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आम जनता को राहत पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस का अमला लगातार बचाव और राहत कार्य कर रहा है।  
एसडीएम बीना श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि, बीना के ग्राम हासलखेड़ी ,तिमरोली में भी  नागरिकों का रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित स्थान पर उन्हें रुकवाया गया। इसके साथ ही खाद्यान्न-पानी आदि की व्यवस्थाएं भी की गई। 

 गर्भवती माताओं को नाव के माध्यम से बाहर निकाल कर कराया गया
अस्पताल में भर्ती


सागर जिले के बीना विकासखंड में विगत दिनों हुई भारी बारिश से अनेक ग्रामों का बाढ़ के कारण आवागमन बंद  हो गया था । ग्रामवासी अपने  गांव में ही कैद होकर रह गए थे ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .डी.के. गोस्वामी को निर्देश दिए कि गर्भवती माताओं को सर्वप्रथम  नाव  द्वारा बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से बीना के अस्पताल में भर्ती कराया जाए।
  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बाढ़ग्रस्त हांसलखेड़ी ,गाँव  टपरा  में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नाव से प्रसूताओं को सुरक्षित निकालकर बीना अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Share:

संकट से पार लगाकर ले जाऊंगा इसलिए मामा आया है..बाढ़ पीड़ित किसानों से बोले सीएम शिवराज सिंह▪️बाढ़ का पानी कम होने पर नुकसान का सर्वे करवाकर राहत दिलाने का काम होगा- मुख्यमंत्री▪️बीना और कुरवाई में सीएम ने किया दौरा

संकट से पार लगाकर ले जाऊंगा इसलिए मामा आया है..बाढ़ पीड़ित किसानों से बोले सीएम शिवराज सिंह

▪️बाढ़ का पानी कम होने पर नुकसान का सर्वे करवाकर राहत दिलाने का काम  होगा- मुख्यमंत्री
▪️बीना और कुरवाई में सीएम ने किया दौरा


सागर , 24 अगस्त 2022। सागर जिले के आगासोद स्थित बीना रिफाइनरी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पहुंचने पर उनसे मिलने पहुंचे बाढ़ पीड़ित किसानों से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि, जैसे ही बाढ़ का पानी उतरेगा, वैसे ही नुकसान का सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे करवाकर राहत दिलाने का काम भी कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के बाद आगासोद स्थित बीना रिफाइनरी हेलीपैड पर पहुंचे थे। श्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ित किसानों से कहा कि, भारी बारिश के कारण खेतों में फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि वे लगातार दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।


 उन्होंने किसानों और अन्य बाढ़ प्रभावितों से कहा कि वे चिंता न करें, नुकसान का पूरा सर्वे करवाया जाएगा। राहत राशि दी जाएगी। और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पैसा भी दिलवाया जायेगा। उन्होंने बाढ़ पीड़ित किसानों को आश्वस्त किया कि इस संकट के पार आप सभी को ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिंता नही की किसानों को इस संकट से पार लगाकर ले जायेंगे इसलिए मामा आया है।


हेलीपैड पर पीड़ित किसानों को संबोधित करने के बाद वे कुरवाई के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बीना से कुरवाई जाते समय ग्राम लायरा में ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी, बिल्कुल निराश न हो। यदि मकान गिरा हुआ तो मकान की राशि, फसल क्षतिग्रस्त हुई तो फसल की राशि, पशु हानि हुई होगी तो पशु हानि की राशि भी दी जाएगी।


इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान के हेलीपैड पहुंचने पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह,  विधायक श्री महेश राय, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, पूर्व विधायक श्री वीर सिंह पवार, सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी पुलिस श्री अनुराग, जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल,श्री गौरव सिरोठिया, अनुविभागीय अधिकारी बीना श्री शैलेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी कुरवाई श्रीमती अंजलि शाह और अन्य जनप्रतिनिधियों  ने अगवानी की।

क्षतिग्रस्त घर, गृहस्थी के सामान और अनाज के लिए भी बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी पूरी मदद


सागर,24 अगस्त 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के बाद जिन खेतों, घरों में पानी घुसा, फसलें बर्बाद हुई तथा कच्चे घरों और सामान का नुकसान हुआ है, उन्हें राहत राशि दिलवाई जाएगी। मुख्य मंत्री श्री चौहान आज बीना रिफाइनरी हेलीपैड पर पहुंचने के बाद विदिशा जिले के कुरवाई स्थित बाढ़ आपदा केंद्र में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बाढ़ का पानी जैसे ही उतरेगा, उसके तत्काल बाद हुए नुकसान का सर्वे करवाया जाएगा।इस अवसर पर सागर के सांसद श्री राज बहादुर सिंह विधायक सर्वश्री महेश राय और कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे,पूर्व विधायक श्री वीर सिंह पवार, सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनुराग,  सागर कलेक्टर श्री  दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, श्री गौरव सिरोठिया, अनुविभागीय अधिकारी बीना श्री शैलेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी कुरवाई श्रीमती अंजलि शाह, तहसीलदार श्री सतीश वर्मा, तथा जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाढ़ प्रभावितों से कहा कि जिनके घर गिर गए हैं, उनके घर के निर्माण के लिए भी राशि दिलाई जाएगी।  जिनके घर - गृहस्थी का सामान बह गया तथा अनाज का नुकसान हुआ है,उन्हें भी पूरी मदद दिलाई जाएगी ।मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि वे चिंता न करें बाढ़ पीड़ितों को संकट के पार निकालकर उनकी हर संभव मदद की जाएगी ।श्री चौहान ने  कहा कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे होगा। सर्वे की सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करवाई जाएगी। किसी को आपत्ति होने पर उसकी सुनवाई भी होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपदा में कोई मतभेद या भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी को मिलकर विषम परिस्थिति का सामना करना चाहिए। श्री चौहान ने युवा मोर्चा, सामाजिक संस्थाओ और जनप्रतिनिधियों का सहयोग देने के लिए आभार भी माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुरवाई वासियों से कहा कि आप लोग यहां निश्चिंत होकर रहे ।आपके साथ आपका मुख्यमंत्री खड़ा है आपकी हर संभव मदद की जाएगी ।उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ राहत केंद्र में आवश्यक समस्त व्यवस्था सुनिश्चित की जावे एवं प्रभावितों को भोजन, चाय- नाश्ता , पेयजल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि इसके बाद जब आप घर पहुंचेंगे तब भी आपको  राशन उपलब्ध कराया जाएगा।


  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुरवाई में वार्ड क्रमांक 3 ,पटेल ढाबा, बिजली ऑफिस व अन्य स्थानों का जायजा लिया एवं वहां रह रहे बाढ़ पीड़ितों को सांत्वना दी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कुरवाई के बाद बीना रिफायनरी हेलीपैड पहुंचे ,जहां से वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।         

Share:

नगर परिषद राहतगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत


नगर परिषद राहतगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत



सागर, दिनांक 24 अगस्त 2022। राहतगढ़ नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पहुंच कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें क्षेत्र का विकास करना है, चुनाव 4 दिन के होते हैं जिसमें किसी से भी बिना व्यक्तिगत द्वेष भाव रखते हुए सभी लोगों का काम करना है यह जिम्मेदारी बड़ी है जिसे आप सभी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सहित पार्षदों को पद की शपथ दिलाई गई। राहतगढ़ नगर परिषद की नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में श्रीमति प्रियंका गोलू राय ने अध्यक्ष पद की शपथ ली तो वही उपाध्यक्ष पद की शपथ श्रीमति सितारा बी जहीर कुरैशी ने ली। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नव निर्वाचित वार्ड पार्षद श्री राजू अहिरवार,श्री राहुल रामकुमार (पप्पू) तिवारी,श्री दीपक जैन डेनी,श्रीमति सुमन/नेकीराम खटीक,श्री नईम, श्रीमति प्रियंका/गोलू राय,श्रीमति नीलू/अनिल ताम्रकार,श्रीमति शिल्पा/अमित राय, श्रीमति जरीना/लालमिंया, श्रीमति अफसरी/रूस्तम, श्रीमतिसितारा बी/जहीर कुरैशी, श्रीमति शाहजंहा/अब्दुल सलाम,श्री पुष्पेन्द्र मीणा,श्री प्रवीण गोस्वामी,श्रीमति सीता/नंदकिशोर भारती को शपथ दिलाई गई। 


 शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज शर्मा, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र श्रीवास्तव भाजपा नेता विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, गोविंद बटयावदा, भगवान सिंह सीहोरा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।
Share:

SAGAR: गांजे का अवैध परिवहन करने के आरोपीगण को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 लाख का जुर्माना

SAGAR: गांजे का अवैध परिवहन करने के आरोपीगण को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 लाख का जुर्माना

सागर। विशेष न्यायाधीश(एनडीपीएस एक्ट)/ षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश श्री संजय अग्रवाल सागर के न्यायालय ने अवैध मादक पदार्थ गांजे का परिवहन करते हुए वाणिज्यिक मात्रा में 32 किलो 200 ग्राम गांजा का अवैध आधिपत्य का दोषी पाये जाने पर आरोपी अमरदीप उर्फ अन्नू एवं पिंटू यादव दोनों निवासी निवासी ग्राम टड़ा शाहपुर जिला सागर को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत दोषसिद्ध पाते हुए दोनों आरोपीगण को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास से तथा 1-1 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किये जाने का दंडादेश पारित किया। राज्य शासन की ओर से सफल पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पारस मित्तल द्वारा की गई।
जिला अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक-14.11.2017 को पुलिस थाना गोपालगंज में पदस्थ उपनिरीक्षक रूपेश शर्मा को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग मोटरसाईकिल से गांजा की अवैध तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस मेनपानी तिराहा पहुंची। जहां पर मेनपानी की ओर से आने वाली गाड़ियों की चैकिंग करने पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 34 बी 8422 पर आते दिखाई दिए जिसमें मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम अमरदीप व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू बताया। दोनों व्यक्तियों के बीच में दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी हुईं थीं जिन्हें खोलकर एवं तौलकर देखने पर एक बोरी में 15 किलो 800 ग्राम व दूसरी बोरी में 16 किलो 400 ग्राम इस प्रकार कुल 32 किलो 200 ग्राम गांजा मिला जिसके लायसेंस बावत् कोई संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दिए जाने पर मौके पर ही जब्ती संबंधी समस्त कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
        न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान अभियोजन की ओर कुल 15 साक्षी परीक्षित कराये गये और साक्ष्य में आए तथ्यों के माध्यम से अभियोजन ने संदेह से परे यह साबित किया कि दोनों आरोपीगण से वाणिज्यिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते जब्त किया गया था। बचाव पक्ष की ओर से यह तर्क लिया गया था कि न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत साक्षियों के कथनों में विरोधाभास है और पुलिस कर्मचारियों की साक्ष्य पर विष्वास नहीं किया जा सकता। अभियोजन की ओर से तर्क के दौरान विभिन्न न्याय दृष्टांत प्रस्तुत कर प्रकरण संदेह से परे साबित किये जाने का निवेदन किया। न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा अभियुक्त अमरदीप उर्फ अन्नू पिता गुड्डा यादव एवं पिंटू यादव पिता कल्लू यादव को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत दोषसिद्ध पाते हुए दोनों आरोपीगण को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास से तथा 1-1 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किये जाने और अर्थदण्ड अदा न किये जाने की दशा में 1-1 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताया जाने का दंडादेश पारित किया।



Share:

SAGAR : चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

SAGAR : चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 

@बृजेंद्र रैकवार
सागर जिले के जैसीनगर  के सेठ मोहल्ला में रहने वाले मुन्ना डोरीलाल के घर में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में अचानक भीषण आग लग गई जिससे घर में हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद मुन्ना डोरीलाल ने जैसे-तैसे गैस सिलेंडर को घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया लेकिन गैस सिलेंडर से ऊंची-ऊंची आग की लपटें निकलता देख मोहल्ले वाले भी दहशत में आ गए, मुन्ना डोरीलाल और मोहल्ले वालों ने सिलेंडर पर कंबल और रेता डालने का प्रयास किया लेकिन सिलेंडर से आग की लपटें बंद नहीं हुई।


 सूचना मिलने पर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य कमलेश कोरी, जितेंद्र पटेल और इंडेन गैस एजेंसी में काम करने वाले संतोष पटेल मौके पर पहुंचे और कमलेश कोरी ने छड़ की मदद से सिलेंडर को सीधा किया और जिसके बाद जितेंद्र पटेल और संतोष पटेल ने सिलेंडर पर गीला कपड़ा डाला लेकिन आग नहीं बुझी इसके बाद जितेंद्र पटेल ने सिलेंडर पर खाली बाल्टी ढक दी जिससे आग बुझ गई और तुरंत ही रेगुलेटर को अलग कर दिया।

, जिससे आग पूरी तरह बुझ गई और इस तरह से एक बड़ा हादसा टला और मोहल्ला वासियों ने राहत की सांस ली हालांकि आग बुझाने के दौरान डोरीलाल के हाथ जल गए हैं,।वही इस तरह ग्राम रक्षा समिति के जितेंद्र पटेल कमलेश कोरी और गैस एजेंसी के कर्मचारी संतोष पटेल की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया


Share:

Archive